Rajdhani
  • रायपुर: नर्सिंग में कार्य कर रहे लोगो के उत्थान के लिए प्रदेश नर्सिंग संघ का गठन आज...

    रायपुर: प्रदेश नर्सिंग संघ का गठन और नर्सिंग में कार्य कर रहे लोगो के उत्थान के लिए आज रायपुर स्तंभ चौक होटल मयूरा में नई नर्सिंग समिति का गठन किया गया है।

  • मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान...एक्सप्रेस वे के निमार्ण में भ्रष्टाचार करने वालों...पूर्व मंत्री, निर्माण एजेंसी, ठेकेदार और अफसरों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई...

    रायपुर। प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि रायपुर एक्सप्रेस वे निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत और गड़बड़ी पहले भी उजागर हो चुकी है। इस मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए गए व्यक्ति और अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रायपुर स्टेशन से केंद्री तक एक्सप्रेस वे का ​निर्माण कार्य अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने लगी हैं। एक्सप्रेस वे का अभी लोकार्पण भी नहीं किया गया है बावजूद इसके यहां गाड़ियों की आवाजाही देखी जा सकती है। एक्सप्रेस वे में दरार पड़ने से अभी हाल ही में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसे लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व की सरकार पर इसके निमार्ण में जमकर भ्रष्टाचार करने की बात कह रहे हैं।

  • तेज कार चलाना पड़ा भारी...कार पलटी...1 की मौत...एक युवती दो युवक घायल...

    रायपुर। नेशनल हाईवे में छेरीखेड़ी के पास तेज रफ्तार कार पलटने एक बड़ा हादसा हुआ है। कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं अन्य तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थी। जिसमें से एक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया है वहीं 3 का इलाज चल रहा है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है।  घायलों का इलाज रामकृष्ण हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों घायल युवक समता कॉलोनी के बताए जा रहे हैं। वहीं युवती कांकेर जिले की थी जो कि रायपुर से पीएचडी कर रही थी। 

  • रायपुर: 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म...आरोपी गिरफ्तार...मामला सुंदर नगर इलाका का...

     रायपुर। सुंदर नगर के पास अमरपुरी क्षेत्र में 8 साल के बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक बच्ची के परिजन महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं, मामले को सज्ञान में लेते हुए पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

     
  • रायपुर : राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया...

    रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मिश्र लोकप्रिय राजनेता थे और वे आम जनता से सीधा संवाद रखते थे। राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।  

  • रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया...

    रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री  बघेल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।  

  • रायपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों ने देखी छायाचित्र-प्रदर्शनी...

    रायपुर। राजधानी के टाउन हॉल में आयोजित ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘ छायाचित्र प्रदर्शनी में आज स्वतंत्रता संग्र्राम सेनानियों के परिवारजन प्रदर्शनी देखकर भाव विभोर  हुए। सेनानियों के परिवारजनों के आंखों में तब आंसू भर आए जब छायाचित्र प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लगाए गए छायाचित्र को देखा। ग्राम पथरी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुर्गा सिंह सिरमौर के परपौत्र डॉ. हेमन्त सिरमौर (ग्राम पथरी निवासी) ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में समर्पित ऐसे महान विभूतियों के छायाचित्रों को प्रदर्शनी में जगह देना वास्तव में सराहनीय कदम है। इससे आने वाली पीढ़ी को ऐसे महान शख्सियतों के बारे में जानकारी मिलेगी और ऐसे विभूतियों से प्रेरणा लेकर समाज और देश सेवा में नई पीढ़ी सामने आएंगी। डॉ. हेमन्त सिरमौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक उत्कृष्ट कार्याें पर ब्लॉक और जिला स्तर तथा स्कूलों और कॉलेजों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। इससे बरसों से दबे हुए छत्तीसगढ़ के इतिहास के बारे में लोग जान सकेंगे। 
    ग्राम पथरी के ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान समाज सेवक डॉ. खूबचन्द्र बघेल के परिवार के  योगेश कुमार बघेल ने भी छायाचित्र प्रदर्शनी में लगे परिवार के सदस्यों के चित्र देेख कर गर्व महसूस किया। उन्होंने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और प्रेरणादायक इतिहास की झलक मिलती है और छत्तीसगढ़ के पुराने स्मरणीय तथ्यों तथा ज्ञानवर्धक बातों के बारे में पता चला, जिन्हें जानकर हम गौरवांवित हैं। योगेश बघेल ने नम आंखों से कहा कि समाज में ऐसे महान विभूति बहुत कम ही सामने आते है। वर्तमान में लोग भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए अपने जीवन को व्यर्थ ही गंवा देते है। सही मायने में आज पढ़े लिखे युवाओं को समाज को सही दिशा देने के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्यौयारों जैसे हरेली, विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन के लिए बधाई दी है। योगेश ने कहा कि अतीत को बचाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपरा की शिक्षा दी जानी चाहिए। इससे छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया में छत्तीसगढ़ के अपने पुरातन इतिहास से परिचित हो सके।   
    उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर रायपुर स्थित टाउल हॉल में प्रदेश के इतिहास, राज्य सरकार द्वारा समावेशी विकास के लिए किए जा रहे प्रयास और विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ते छत्तीसगढ़ को जानने समझने के लिए छायाचित्र-प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी देखने आ रहे दर्शकों द्वारा छायाचित्र-प्रदर्शनी को काफी सराहना मिल रही है। साथ ही विद्वजनों , छात्र-छात्राओं और दर्शकों द्वारा सुझाव भी दिए जा रहे है। यह प्रदर्शनी 21 अगस्त तक चलेगी।

  • रायपुर :राजधानी में मर्डर से सनसनी...चाकू से गोदकर युवक की हत्या…

    रायपुर । राजधानी में अज्ञात आरोपी ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। युवक का नाम कमल नारायण साहू बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।कबीर नगर टीआई शिवानंद तिवारी के मुताबिक, घटना रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच की है. मृतक कमल नारायण साहू गुढ़ियारी का निगरानी बदमाश है. सीतानगर में रहने वाले युवक के गले पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से वार किया है, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रही है.

  • आईसीसी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर दौरे पर...

    रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया सोमवार शाम को नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद 20 अगस्त मंगलवार को भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। 21 अगस्त बुधवार को सुबह 8.55 बजे विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

  •  त्रिपुरा की तारीफ़ करते हुए  कहा- बने लगत हे. तहूं मन ला बुलाहूं : राज्यपाल रमेश बैस

    रायपुर। गर्वनर का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने त्रिपुरा की जमकर तारीफ़ की। त्रिपुरा से रायपुर आये रमेश बैस ने त्रिपुरा के घने जंगलों से घिरा बेहद ख़ूबसूरत और शांत प्रदेश बताया। गर्वनर रमेश बैस से जब पूछा गया कि कईसे लगत हे.. कईसन हे त्रिपुरा-मुस्कुराते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा- बने लगत हे. तहूं मन ला बुलाहूं। त्रिपुरा की तारीफ़ करते हुए राज्यपाल बैस ने वहां के राज्य सरकार की भी तारीफ़ की। त्रिपुरा के प्रशासन की तारीफ़ कर रहे हैं आप.. कुछ छत्तीसगढ़ की सरकार को कहना चाहेंगे, बैस जवाब में केवल मुस्कुराए। राज्यपाल बैस का रायपुर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। बैस ने कहा कि त्रिपुरा छत्तीसगढ़ जैसा ही है। केवल खानपान और बोली अलग है। त्रिपुरा एक खूबसूरत और शांत प्रदेश है। उन्होंने कहा कि वहां के सीएम से उनका बेहतर तालमेल है। वहीं आरक्षण के सवाल पर उन्होंने किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए इस विषय पर मेरा बोलना ठीक नहीं है। बता दें कि बैस यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सोमवार शाम 4 बजे बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 20 अगस्त को चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से भिलाई में उनका अभिनंदन किया जायेगा। 21 अगस्त को वे वापस त्रिपुरा लौटेंगे।

  • कांग्रेस अपनी विफलता स्वीकार नहीं कर पा रही : भाजपा सुंदरानी...

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर बदलापुर की राजनीति करने पर जमकर निशाना साधा है। सुंदरानी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध पर आमादा प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने तेवर और धारदार करके कांग्रेस व प्रदेश सरकार के राजनीतिक चरित्र को बेनकाब करेगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर भाजपा के युवा गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ झूठी एफआईआर करके भाजपा की आवाज को दबाने के लिए पार्टी नेताओं  व कार्यकर्ताओं के साथ बदलापुर की दुराग्रही कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास प्रदेश सरकार की विफलताओं और कामकाज के तौर-तरीकों की तीखी आलोचना कर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, जो कांग्रेस और प्रदेश सरकार को सहन नहीं हो रहा है। इसीलिए प्रदेश सरकार के इशारों पर झूठे आरोपों पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। अपनी आलोचना के प्रति प्रदेश सरकार की यह असहिष्णुता अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है। भाजपा प्रवक्ता  सुंदरानी ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस ने सत्ता संभाली है वह राजनीतिक प्रतिशोध के एकमात्र एजेंडे पर काम कर रही है। भाजपा इसकी कड़ी निन्दा करती है।

  • कांग्रेस अपनी विफलता स्वीकार नहीं कर पा रही : भाजपा कांग्रेस सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कार्यवाही कर रही
    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर बदलापुर की राजनीति करने पर जमकर निशाना साधा है। श्री सुन्दरानी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध पर आमादा प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने तेवर और धारदार करके कांग्रेस व प्रदेश सरकार के राजनीतिक चरित्र को बेनकाब करेगी।
    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर भाजपा के युवा गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ झूठी एफआईआर करके भाजपा की आवाज को दबाने के लिए पार्टी नेताओं  व कार्यकर्ताओं के साथ बदलापुर की दुराग्रही कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास प्रदेश सरकार की विफलताओं और कामकाज के तौर-तरीकों की तीखी आलोचना कर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं जो कांग्रेस और प्रदेश सरकार को सहन नहीं हो रहा है। इसीलिये प्रदेश सरकार के इशारों पर झूठे आरोपों पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। अपनी आलोचना के प्रति प्रदेश सरकार की यह असहिष्णुता अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है।
     भाजपा प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस ने सत्ता सम्हाली है वह राजनीतिक प्रतिशोध के एकमात्र एजेण्डे पर काम कर रही है ।भाजपा इसकी कड़ी निन्दा करती है। हमारी पार्टी अपने विरोध को धारदार बनाकर जरूरत पड़ने पर सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी। श्री सुन्दरानी ने श्री श्रीवास के खिलाफ राजनीतिक दुराग्रह के चलते की गई एफआईआर तुरन्त  वापस लेने की मांग की है।