National News
  • Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

    नई दिल्ली : Manish Sisodia : दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे हुए आरोप काफी गंभीर हैं.

     

    CBI ने इस वजह से किया था सिसोदिया को गिरफ्तार

    सीबीआई ने आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का दिल्ली उच्च न्यायालय में विरोध किया और कहा कि वह सत्ता में थे और उनका राजनीतिक प्रभाव था। सीबीआई ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता ने आबकारी सहित विभिन्न विभागों को नियंत्रित किया और दावा किया कि जिस दिन वर्तमान मामला उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई को भेजा गया, उस दिन उन्होंने जानबूझकर सबूत और मोबाइल फोन को नष्ट कर दिया था।
  • कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ईडी का छापा...ब्लैक मनी से जुड़े हैं तार..!!

    Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची में चार और देवघर और आसपास के इलाकों सहित पूरे झारखंड में 12 स्थानों पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की. मामला प्रदीप यादव और अन्य पर आयकर कार्रवाई से जुड़ा है. आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले छापेमारी की थी और प्राथमिकी दर्ज की थी. ईडी पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रहा है. नवंबर 2022 में आईटी ने सबसे पहले प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर रेड की थी, जंहा से आईटी विभाग को कई दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद आईटी की टीम ने इसे ईडी को रेफर किया था.भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा दो अलग-अलग मामलों को लेकर आज झारखंड की राजधानी रांची सहित गोड्डा जिले में एक साथ दबिश दी गई. पहली कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा झारखंड कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के रांची के डोरंडा स्थित सरकारी आवास के साथ-साथ गोंडा जिले के पोड़ैयाहाट स्थित उनके पैतृक आवास सहित उनके करीबियों के आवास पर हुई.

    बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर 2022 को इनकम टैक्स की टीम के द्वारा कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के घर हुए छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के आधार पर सौंपी गई रिपोर्ट के बाद ईडी के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से मामला जुड़ा हुआ है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबी ठेकेदार, उनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित के घर पर भी ईडी की दबिश जारी है.

    पिछले साल नवंबर में भी ED ने मारा था छापा

    पिछले वर्ष 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस के दो विधायकों की आवास पर एक साथ छापेमारी हुई थी, जिसमें झारखंड कांग्रेस के बेरमो विधानसभा सीट से विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह और पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव शामिल थे. प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई बेनामी संपत्तियों के साथ-साथ पारिवारिक और करीबी मित्रों के नाम से विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में निवेश करने से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन और पूछताछ कर रही है.

    IAS छवि रंजन सहित 8 लोग जेल में बंद

    वहीं दूसरी कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजधानी रांची के विभिन्न अंचलों में हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन घोटाला मामले में की है, जिसमें रांची के बिल्डर शिव शंकर यादव और उनके करीबियों के आवास पर छापेमारी की गई है. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित आठ लोग जेल में बंद हैं.

  • Chanakya Niti: ऐसे लोगों के हाथ में नहीं टिकता पैसा...जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति..!!

    Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के जीवनस्तर में सुधार आता है। चाणक्य नीति में उन्होंने कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी बताया है जिनके हाथ में पैसा नहीं टिकता। आइए जानते हैं कि आचार्य चाणक्य के अनुसार, वह लोग कौन हैं।

    किसकी जेब में नहीं रुकता पैसा

    चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता या गंदा रहता रहता है, मैले कपड़े पहनता है उसके पास कभी भी धन नहीं रहता। अगर कोई इंसान अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता या फिर जिसके दांतो पर हमेशा गंदगी रहती है। ऐसा व्यक्ति भी पैसे की समस्या से जूझता है। क्योंकि मां लक्ष्मी भी स्वच्छ स्थान पर ही वास करना पसंद करती हैं। 

    कौन-सी आदतें बनाती हैं गरीब

    आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में यह भी कहा कि जो व्यक्ति भुक्खड़ स्वभाव का होता है, अर्थात जिसका पूरा ध्यान केवल खाने पर रहता है ऐसा व्यक्ति भी धन की कमी से जूझता रहता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति सूर्य निकलने से पहले अपने बिस्तर से नहीं उठता तो उसके हाथ में भी ज्यादा देर तक धन नहीं रुकता है। इसलिए अपनी ये आदतें आज ही बदल डालें।

    क्या काम कभी नहीं करना चाहिए

    व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। लेकिन जब उसके पास पैसा आ जाता है तो वह अपने बुरे दिन भूल जाता है। ऐसा करने पर मेहनत से कमाया धन नष्ट हो जाता है। चाणक्य के अनुसार, पैसों का घमंड न सिर्फ मां लक्ष्मी को नाराज करता है बल्कि अच्छे रिश्तों में भी दरार ला देता है। अहंकार व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट कर देता है और सारा धन का नाश हो जाता है।

  • आज का पंचांग, 30 MAY 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त...आज है गंगा दशहरा और रवि योग और भद्रा

    Aaj Ka Panchang, 30 MAY 2023: आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और दिन मंगलवार है. आज गंगा दशहरा है. आज भी रवि योग जैसा शुभ योग है, लेकिन भद्रा और विडाल योग जैसे अशुभ योग भी हैं.

    पंचांग में सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रम्‍ह मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, गोधूलि मुहूर्त, अमृतकाल, निशिता मूहूर्त जैसे शुभ योग पर विचार करके सभी महत्‍वपूर्ण कार्य करने का समय सुनिश्‍च‍ित करना चाहिए.

    सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग और रवियोग, पुष्‍कर योग विशेष शुभ योग माने जाते हैं. महत्‍वपर्ण कार्यों को तय करते समय राहुकाल, आडल योग, विडाल योग, गुलिक काल, वर्ज्‍य, यमगंड, दुर्मुहूर्त और भद्रा आदि जैसे अशुभ योगों को पहले से देखकर इनसे बचना चाहिए. भद्रा भी विशेष अशुभ माना जाता है.

    आज के पंचांग में आप शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat) अशुभ मुहूर्त जान सकते हैं.

    30 मई 2023- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang, 30 मई 2023)

    शक संवत: 1945
    विक्रम संवत: 2080
    गुजराती संवत: 2079

    आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

    सूर्योदय : 05:24 ए एम
    सूर्यास्त : 07:13 पी एम
    चंद्रोदय : 02:32 पी एम
    चंद्रास्त : 02:39 ए एम, मई 31

    पक्ष : शुक्ल पक्ष
    तिथि: दशमी – 01:07 पी एम तक
    : एकादशी
    आज का वार : मंगलवार
    नक्षत्र : हस्त – पूर्ण रात्रि तक

    आज का योग: सिद्धि – 08:55 पी एम तक
    : व्यतीपात
    करण : गर – 01:07 पी एम तक
      :वणिज – 01:32 ए एम, मई 31 तक

    चंद्रमास : ज्येष्ठ – पूर्णिमान्त
    : ज्येष्ठ – अमान्त

    आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

    ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04:03 ए एम से 04:43 ए एम
    प्रात: संध्‍या: 04:23 ए एम से 05:24 ए एम
    संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 07:13 पी एम से 08:14 पी एम
    गोधूलि मुहूर्त: 07:12 पी एम से 07:32 पी एम

    अभिजीत मुहूर्त: 11:51 ए एम से 12:46 पी एम
    विजय महूर्त: 02:37 पी एम से 03:32 पी एम
    निशिता मुहूर्त: 11:58 पी एम से 12:39 ए एम, मई 31
    अमृत काल : 11:37 पी एम से 01:19 ए एम, मई 31

    सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग:

    रवि योग: संपूर्ण दिन

    आज के अशुभ योग ( Todays Ashubh yog)

    राहुकाल : 03:46 पी एम से 05:30 पी एम
    यमगंड: 08:51 ए एम से 10:35 ए एम
    गुलिक काल: 12:19 पी एम से 02:02 पी एम

    आडल योग :

    विडाल योग: पूरे दिन

    दुर्मुहूर्त: 08:10 ए एम से 09:05 ए एम
    : 11:18 पी एम से 11:58 पी एम

    वर्ज्य :01:25 पी एम से 03:07 पी एम

    गंड मूल:
    भद्रा: 01:32 ए एम, मई 31 से 05:24 ए एम, मई 31
    पंचक:
    विंछुड़ो:
    दिशाशूल: उत्तर

  • Aaj Ka Rashifal 30 May 2023: हनुमान जी की कृपा से खुलेगा इन 5 राशियों का भाग्य...जानें आपके लिए कितना शुभ है आज का दिन

    Aaj Ka Rashifal 30 May 2023: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दशमी और मंगलवार का दिन है। आज के दिन को श्री गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजे तक हस्त नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज रात 8 बजकर 54 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा। आज श्री बटुक भैरव की जयंती भी है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 30 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। 

    मेष राशि

    आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। कृषकों के लिए दिन बेहतर रहेगा। कृषि कार्यों में प्रगति होगी।  अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी। प्रतियोगी क्षेत्र में आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। जमीन जायदाद से जुड़े काम आज पूरा कर लेंगे। इससे आपको हार्दिक ख़ुशी होगी। स्वास्थ्य के नजरिये से आपका दिन अच्छा रहेगा।

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 5

    वृष राशि

    आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। ऑफिस में आपके प्रमोशन होने की खुशखबरी मिलेगी। घरवालों के साथ ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।  किसी बात पर अधिक गौर न करें अन्यथा आपको उलझने होंगी। आपका स्वास्थ फिट रहेगा। काम में आपका मन लगेगा।  आपका चल रहा कोई लोन पूरा होने की सम्भावना है। सिविल इंजिनियर आज किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 6

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे।  परिवार के लोग आपकी सराहना करेंगे। राजकीय क्षेत्र में लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना कर रखें। लोग आपका समर्थन करेंगे। लवमेट की पहले से चली आ रही अनबन आज ख़त्म होगी। एक दूसरे को और बेहतर समझेंगे।  आय में वृद्धि के कई स्रोत मिलेंगे। आपका स्वास्थ चुस्त दुरुस्त बना रहेगा। 

    • लकी रंग - मैरून 
    • लकी नंबर- 3

    कर्क राशि

    आज आपके लिए दिन लाभदायक रहेगा।  बड़ों की राय मानना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत जल्द रंग लाएगी। इस राशि के इलेक्ट्रीशियन के कारोबारियों को व्यापार में अधिक लाभ मिलेगा।  सामाजिक क्षेत्र में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। लोग आपके सज्जन स्वभाव की तारीफ करेंगे। संतान पक्ष से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कई दिनों से चल रही किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज छुटकारा मिलेगा।

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 1

    सिंह राशि

    आज आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है। इस राशि के एम.टेक के छात्र किसी टॉपिक में उलझ सकते हैं।  बेहतर रहेगा आप किसी से राय ले लें। आपके मन में शुभ विचारों का उदय होगा। आपको कुछ नया करने की उत्सुकता बढ़ेगी।  आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। मनचाही वस्तु आप ले सकते हैं। ऑफिस में अपनी छवि और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन शानदार बना रहेगा। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 9

    कन्या राशि

    आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। अनावश्यक विवाद करने से बचें आपकी उलझने बढ़ सकती है।  दोस्तों का भरपूर सहयोग आपको मिलेगा।  कार्यक्षेत्र में कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। उनसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। जीवनसाथी से मन की बात शेयर कर सकते हैं। परिवार से दूर रहकर जॉब कर रहे लोगों को घरवालों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा।

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 1

    तुला राशि

    आज आपका दिन अच्छा जाने वाला है। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की सैलरी में इंक्रीमेंट होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पारिवारिक सुख समृद्धि में वृद्धि होगी।  किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। अपनी जरूरत का सामान रखना न भूलें। आपके निर्णय में परिवार का भरपूर सपोर्ट मिलेगा। स्वास्थ्य के नजरिये से दिन ऊर्जा से भरा रहेगा। घर की जरुरी सामग्री लेने मार्किट जा सकते हैं। वहां किसी दोस्त से मुलाकात होगी। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 7

    वृश्चिक राशि

    आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आपके मनोबल में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत सफलता दिलाएगी। व्यापार में उतार-चढ़ाव से आज आपको राहत मिलेगी। आपकी सेल्स में बढ़ोतरी होगी। दोस्तों के साथ आज छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।  आपके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। अगर आप वाहन लेना चाहते हैं तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके सभी प्रयत्न सफल होंगे। लवमेट्स से कोई मनपसंद उपहार मिलेगा। 

    • लकी रंग - पिंक 
    • लकी नंबर- 1

    धनु राशि 

    आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। पारिवारिक सुख-समृद्धि बढ़ेगा। स्वजनों से लगाव बना रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत बनेगा। घर बनवा रहे लोगों का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। नई-नई चीजों की ओर आपका ध्यान आकर्षित होगा। वेब डिजाइनिंग सीख रहे लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।  

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 7

    मकर राशि

    आज आपका दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा। मनपसंद वाहन लेने की ओर आपका ध्यान आकर्षित होगा। बेटी का किसी मनचाहे फील्ड में सिलेक्शन होने के योग बन रहे हैं। जल्दबाजी के चक्कर में कोई काम गलत हो सकता है। ध्यान से काम करने की अवश्यकता है। आपकी जीवनशैली में पहले से अनुकूल परिवर्तन आएगा।  मैकेनिकल इंजीनियर्स पुराना टारगेट पूरा करके नए टारगेट की जिम्मेदारी पा सकते हैं। 

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 4

    कुंभ राशि

    आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। ऑयली खानपान से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। राजनीति में आज आपके कार्यभार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। बड़ों की बात ध्यान से सुनें, बात को बीच में न काटें। इस राशि के लवमेट शाम को शॉपिंग पर जाएंगे। दिन मनोरंजन से भरपूर रहेगा।  आपके व्यापार में पहले से बेहतर अनुकूलता रहेगी। ग्राहकों के प्रति अपने व्यवहार को मधुर बनाना चाहिए।  

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 5

    मीन राशि

    आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है।  सबके प्रति स्नेहपूर्वक रहेआज समझदारी से बातों को समझेंगे। आपके लिए आय के नए मार्ग प्रदर्शित होंगे। विद्यार्थियों की आज लेखन कार्य में रुचि बढ़ेगी। आप किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। हार्डवेयर के कारोबारियों का काम अच्छा चलेगा।  कुछ जानकार लोगों से आपकी जान पहचान बढ़ेगी। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा।  

    • लकी रंग - सिल्वर
    • लकी नंबर- 3
  • किसानों के लिए खुशखबरी : इस दिन जारी होगी सम्मान निधि की अगली किस्त, यहाँ चेक करें
    नई दिल्ली : PM Kisan 14th Installment : प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी किसानों को इस योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंताजर है। पीएम मोदी ने इसी साल 27 फरवरी को 13वीं किस्त किसानों के बैंक खातें में भेजे थे। केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को एस साल में 6000 रुपये उनके खाते में डालती है। इस दिन जारी हो सकती है 4वीं किस्त पीएम किसान योजना के तहत 6000 रुपये को 2-2 हजार रुपये कर तीन बार में किसानों के खातें में डाला जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14वीं किस्त 31 मई, 2023 से पहले जारी होने की संभावना है। हालांकि, 14वीं किस्त जारी करने के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। PM Kisan 14th Installment : e-KYC जरूरी 14वीं किस्त लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो जरूर करा लें। ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको या तो आप खुद से ही ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर जा कर भी कर सकते हैं। PM Kisan 14th Installment : यहां चेक करें किसान निधि की स्थिति इस योजना के तहत किसान अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक कर Beneficiary Status के ऑप्शन का चयन करना होगा। अगले स्टेप में अपना आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर डालना होगा इसके बाद आपके स्क्रीन पर स्टेटस शो हो जाएगा। जल्द जारी होगी लाभार्थी की सूची योजना की आधिकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जल्द ही 14वीं किस्त के लाभार्थीयों की सूची गावों के हिसाब से जारी की जाएगी।अगर इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस योजना की आधिकारीक वेबसाइट या फिर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261/1800115526 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।
  • दिल दहलाने वाली वारदात: लड़की पर चाकू से किए 30 वार, फिर पत्थर से कुचलकर मार डाला

    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी वारदात घटना स्थल पर लगे CCTV में कैद हो गई।

    आरोपी युवक जिसका नाम साहिल बताया जा रहा है वह लड़की को बीच सड़क लोगों के सामने ही बड़ी बेरहमी के साथ चाकुओ से गोद रहा था। युवक की हैवानियत देख लोग उसे रोकने की भी हिम्मत नहीं कर सके। युवक ने कई बार लड़की को चाकूओं से गोदा और फिर भारी-भरकम पत्थर उठाकर उसे मारा।

    पुलिस के मुताबिक, आरोपी और लड़की की दोस्ती थी, लेकिन उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लड़की जब अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन में जा रही थी, इसी बीच साहिल ने उसको रास्ते मे रोका और उस पर कई बार चाकू से हमला किया और फिर पत्थर से हमला किया। फिलहाल फरार आरोपी साहिल की तलाश की जा रही है।

  • इसरो ने लॉन्च किया नेविगेशन सैटेलाइट GSLV-F12 और NVS-01
    नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को आज बड़ी कामयाबी मिली है। इसरो ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से नेविगेशन सैटेलाइट को सुबह 10:42 बजे लॉन्च कर दिया। इस सैटेलाइट का नाम NVS-01 है, जिसे GSLV-F12 रॉकेट के जरिए लॉन्च पैड-2 से छोड़ा या है।
  • पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी...जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम?

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट आज (सोमवार), 29 मई 2023 को भी 77 डॉलर प्रति बैरल के पार हैं. वहीं, भारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 75.58 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price) 71.55 डॉलर प्रति बैरल है. देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में आज (रविवार), 21 मई को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

    ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार

    लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार है. जबकिभारतीय बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं. हालांकि, विभिन्न राज्यों में तेल की कीमतों में मामूली परिवर्तन देखा जा सकता है

    अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

    पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर लखनऊ: पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर नोएडा: पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम: पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर जयपुर: पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर भुवनेश्वर: पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

  • मणिपुर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी...अब तक 40 आतंकी ढेर

    मणिपुर पुलिस के कमांडो और उपद्रवियों के बीच राज्य के कई इलाकों में गोलीबारी हो रही है। पिछले 8 घंटों से दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया है कि कि उन्हें रिपोर्ट दी गई है कि अब तक “40 आतंकवादी” मारे गए हैं। आम नागरिकों के खिलाफ ये आतंकी एम-16 और एके-47 असॉल्ट राइफलों व स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे कई गांवों में घरों को जलाने के लिए आए थे। हमने सेना और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से उनके खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    सीएम बीरेन सिंह ने दावा किया है कि आतंकवादी निहत्थे आम नागरिकों पर गोलियां चला रहे हैं। यह लड़ाई मणिपुर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हथियारबंद आतंकवादियों और केंद्र की मदद से चलने वाली राज्य सरकार के बीच है।

    विद्रोहियों ने 5 इलाकों पर किया हमला
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोहियों ने बीती रात दो बजे इंफाल घाटी और उसके आसपास के पांच इलाकों में एक साथ हमला किया। इनमें सेकमाई, सुगनू, कुम्बी, फायेंग और सेरौ क्षेत्र शामिल हैं। कई और इलाकों में गोलीबारी और सड़कों पर लावारिस लाशें पड़े होने की सूचना सामने आ रही है।

    कहा जा रहा है कि सेकमाई में मुठभेड़ खत्म हो गई है। जानकारी के अनुसार इंफाल में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के डॉक्टरों का कहना है कि फायेंग में हुई मुठभेड़ में 10 लोग घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचे हैं। वहीं, बिशनपुर के चांदोनपोकपी में कई गोलियां लगने के बाद 27 वर्षीय किसान खुमानथेम कैनेडी की मौत हो गई है। उनके शव को रिम्स पहुंचाया गया है और कई लोगों की मौत होने की आशंका है। कैनेडी के परिवार में उनकी पत्नी और नवजात बेटा शामिल है।

    अमित शाह कल जाएंगे मणिपुर
    गृह मंत्री अमित शाह कल मणिपुर का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने और सामान्य स्थिति लाने के लिए काम करने की अपील की है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए कल दो दिवसीय दौरे पर राज्य गए थे। इंफाल घाटी और उसके आसपास रहने वाले मैतेई लोगों और पहाड़ियों में बसे कूकी जनजाति के बीच जातीय हिंसा जारी है। मैतेई लोगों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग है। इसको लेकर कुकी समुदाय से हिंसक झड़पें होती रही हैं। अब तक 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. टकराव 3 मई से शुरू हुआ था।

  • Aaj Ka Panchang: आज 29 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल...आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 29 मई 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - ज्येष्ठ
    अमांत - ज्येष्ठ

    तिथि
    शुक्ल पक्ष नवमी - मई 28 09:07 PM- मई 29 11:49 AM 

    नक्षत्र
    उत्तराफाल्गुनी -  मई 29 02:20 AM - मई 30 04:29 AM

    योग
    वज्र - मई 28 08:40 PM - मई 29 09:01 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 5:25 AM
    सूर्यास्त - 7:12 PM
    चन्द्रोदय - 01:38 PM
    चन्द्रास्त - 02:11 AM

    अशुभ काल
    राहू - 07:08 AM से 08:52 AM
    यम गण्ड - 10:35 AM से 12:19 PM
    गुलिक - 02:02 PM से 03:56 PM
    दुर्मुहूर्त - 12:46 PM- 01:41 PM, 03:32 PM- 04:27 PM 

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:51 AM से 12:46 PM
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:03 AM से 04:44 AM
    अमृत काल - 08:38 PM से 10:23 PM

    शुभ योग
    रवि योग - पूरे दिन

  • आज का राशिफल : 29 May 2023

    Aaj Ka Rashifal 29 May 2023: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और सोमवार का दिन है। आज रात 9 बजे तक वज्र योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन, पूरी रात रवि योग रहने वाला है।  इसके अलावा आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र भी रहेगा। कल यानि 30 मई की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 29 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा। 

    मेष राशि

    आज आपका दिन आनन्द से भरा रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा बना रहेगा। आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। पार्टनरशिप के बिजनेस में आपको सफलता मिलेगी। आपके बिजनेस का विस्तार होगा। अचानक धन लाभ की संभावना बनेगी, आपका मनपसंद विषयों को पढ़ने में मन लगेगा।  आप फास्ट फूड खाने से बचें। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज साथ में कोई पार्टी अटैन्ड करेंगे।  

    • लकी रंग - मैरून 
    • लकी नंबर- 4

    वृष राशि

    आज आपका दिन पॉजिटिव रहेगा। आपके घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है। आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप मेहनत से अपनी पहचान बनाएंगे। आपके कार्यों की सराहना होगी। आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। कहीं से अचानक धन लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।  आपको व्यापार में अनुभवी लोंगो का पूरा सहयोग मिलने के योग हैं। 

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 4

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आप अपनी कड़ी मेहनत से कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रभावित करेंगे। बड़े स्तर पर आपको धन लाभ की संभावना है। नौकरी में आपको पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मिलने के योग हैं। इस दौरान आप किसी पर अत्यधिक भरोसा करने से बचें। परिवार में किसी बात को लेकर आपस में चर्चा करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है। 

    • लकी रंग - पिंक
    • लकी नंबर- 9

    कर्क राशि

    आज आपका दिन रोज से बेहतर रहेगा। आप अपनी मेहनत से सभी समस्याओं का समाधान निकालेंगे। कार्यक्षेत्र में चीजें आपके अनुकुल होगी। बिजनेस में लिए गए फैसले अपने तक ही रखें, अन्यथा विरोधी रुकावट डाल सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी।  आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है।  जिससे आपको अपनी योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। आर्थिक लाभ की संभावना बढ़ेगी। 

    • लकी रंग - हरा 
    • लकी नंबर- 5

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है।  आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद जीवन का अनुभव करेंगे।  घर-परिवार में प्रेम, सौहार्द बना रहेगा। व्यापारियों के लिए बेहतरीन समय है। बड़े आर्डर मिलने से आपके व्यापार में तरक्की होगी। आप किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। विरोधियों से सतर्क रहें। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। किसी सामाजिक कार्य में आज आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। 

    • लकी रंग - ब्राउन 
    • लकी नंबर- 5

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।  कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपके नये लोगों से संपर्क बढ़ेंगे। नई-नई जानकारियां पाएंगे। कुछ नया करने के लिए उत्साहित रहेंगे। एक्टिंग म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे।  आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आप अपने बच्चों और जीवनसाथी को खुश करने के लिए कहीं घूमने जाएंगे। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 4

    तुला राशि

    आज आपके दिन की शुरुआत सकारात्मक विचारों के साथ होगी।  आप नई नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। आपकी कार्यक्षमता कार्यस्थल पर लोगों को प्रभावित करेगी। आपको सबका सपोर्ट मिलेगा। आप किसी बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। घरेलू सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी।  आप अपने दोस्त के लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे। व्यापारी वर्ग को किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से फायदा होगा।  

    • लकी रंग - सिल्वर
    • लकी नंबर- 4

    वृश्चिक राशि

    आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपके घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। आप आनंदित महसूस करेंगे। आपको मानसिक शांति मिलेगी। आप कहीं घूमने या तीर्थ यात्रा पर भी जाने का प्लान बना सकते हैं। आप कोई नवीन योजना बनाने में सफल रहेंगे। आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके किसी निर्णय से लोग असहमत हो सकते हैं, उलझनें बढ़ेंगी। आप अपने मनोबल से सब ठीक कर लेंगे। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर मिलेगी। 

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 7

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा।  हर कार्य में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे।  आपकी आर्थिक दशा अनुकूल रहेगी। आकस्मिक यात्रा के योग हैं। भागदौड़ के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। सरकारी सेवा से जुड़े लोग कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। बातों को नजरअंदाज ना करें। अपने व्यवहार को मधुर बनाएं।

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 2

    मकर राशि

    आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। अचानक कहीं से धन लाभ होगा।  कोई बड़ी चीज खरीदने का मन बना सकते हैं। आपका मन अध्यात्म में लगेगा। जिससे आपको शांति मिलेगी। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। छात्रों के लिए बेहतर समय है। करियर में अनुकूल अवसर मिलने की संभावना है। आपसी सहयोग से व्यापार में लाभ मिलेगा आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप किसी अच्छे कार्य के लिए डोनेशन देंगे। 

    • लकी रंग - काला 
    • लकी नंबर- 7

    कुंभ राशि

    आज आप ऊर्जावान रहेंगे। आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। इसका प्रभाव आपके जीवन पर सकारात्मक रहेगा। आप पहले से ज्यादा स्वस्थ्य महसूस करेंगे। आप अपने मनचाहे क्षेत्र में बढियां प्रदर्शन भी करेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर मिलेंगे। लेखन तथा कला से जुडे लोगों को नए अवसर मिलने के योग हैं। जिससे आपको लाभ मिलेगा। अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। दोस्तों के साथ समय बिताने से रिश्ते सुधरेंगे।

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 5

    मीन राशि

    आज आपका दिन सुखद रहेगा। आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। आपकी प्रोफेशनल लाइफ में सुधार आएगा। नौकरी में मनचाही जगह पर ट्रांसपर होने के योग हैं। आपको ऑफिस में अपने काम के प्रति सम्मान मिलेगा। आपका मनोबल बढ़ेगा। संतान के लिए कोई शुभ समाचार मिलेगा। संतान की तरक्की से समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। सेहत सम्बन्धी समस्या का डॉक्टर से सलाह लेंगे। मेडिटेशन और योग करने से फिट एंड फाइन रहेंगे।  

    • लकी रंग - सैफरन 
    • लकी नंबर- 3