National News
  • कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार : 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

    कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार का शपथ ग्रहण समारोह आज हुआ । इस के दौरान कांग्रेस नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा ने कर्नाटक के मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ ही 22 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली ।कर्नाटक के मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस ने अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।कांग्रेस हाईकमान की ओर से जारी किए गए नामों में जातीय समीकरणों से लेकर क्षेत्रीय पसंद का ख्याल रखने से स्पष्ट है कि कांग्रेस का गेम प्लान केवल कर्नाटक तक ही सीमित नहीं है. कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में पड़ोसी राज्यों में भी अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए कमर कस ली है।


    शपथ लेने वाले 24 मंत्रियों की लिस्ट
    कर्नाटक कांग्रेस के 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इन नेताओं में दिनेश गुंडुराव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगदगी शिवराज संगप्पा, डॉक्टर एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, डॉक्टर शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं।


    किस जाति से कितने मंत्री?
    नामधारी रेड्डी समुदाया से एक, वोक्कालिगा समुदाय से चार, अनुसूचित जाति (राइट) से एक, बनजिगा वीरशैव लिंगायत समुदाय से एक, अनुसूचित जनजाति से दो, ब्राह्मण समुदाय से एक, रेड्डी लिंगायत समुदाय से एक, पंचमशाली लिंगायत समुदाय से दो, अनुसूचित जाति (लेफ्ट) से एक, सदर लिंगायत समुदाय से एक, अनुसूचित जाति भोवी समुदाय से एक, आदि बनजिगा लिंगायत समदुया से एक, मोगावीरा (पिछड़ा वर्ग) से एक, मुस्लिम समुदाय से एक, जैन समुदाय से एक, मराठा (पिछड़ा वर्ग) से एक, राजू (पिछड़ा वर्ग) से एक, कुरुबा (पिछड़ा वर्ग) से एक, एडिगा (पिछड़ा वर्ग) से एक मंत्री बनाया गया है ।

  • सभी सांसदों को नये संसद भवन का स्वागत करना चाहिए : गुलाम नबी आजाद

    श्रीनगर। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सभी सांसदों को नये संसद भवन के निर्माण का स्वागत करना चाहिए। हालांकि, कांग्रेस के पूर्व नेता आजाद ने यह भी कहा कि नये संसद भवन के निर्माण का विचार सबसे पहले पी वी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार के समय में रखा गया था, लेकिन बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

    आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नये संसद भवन का निर्माण अच्छी बात है। यह एक अच्छी संसद है। नरसिम्हा राव सरकार के दौरान भी ऐसा प्रस्ताव था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। अब जब इसका निर्माण हो गया है, तो सभी सांसदों को इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीएम केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज

    नई दिल्ली। देश में नए संसद भवन बन कर तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को इसका उद्घाटन किया जाएगा। लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले सत्तापक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर राजनीतक संग्राम छिड़ गया है।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नए विवाद में फंस गए हैं। इन दोनों नेताओं और अन्य के खिलाफ आज एक शिकायत दर्ज की गई है। इन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र कर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगे हैं।


    दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि केजरीवाल-खरगे और अन्य खिलाफ समुदायों/समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से नए संसद भवन के उद्घाटन के आयोजन के संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारत सरकार के लिए अविश्वास पैदा करना जो धारा 121,153ए, 505 और 34 आईपीसी के तहत एक अपराध है।


    खरगे का बयान
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इनवाइंट नहीं करने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। खरगे ने कहा था कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है।

    खरगे ने कहा कि जब शिलान्यास हुआ था तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था। अब नए संसद भवन के कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं किया गया है।
    खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक हैं। वह अकेले सरकार और विपक्ष के साथ ही हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करतीं तो ये लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सरकार के कमिटमेंट का प्रतीक होता है।


    जानें क्या बोले थे केजरीवाल
    वहीं, अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि दलित समाज पूछ रहा है कि क्या उन्हें अशुभ मानते हैं, इसलिए नहीं बुलाते? केजरीवाल ने मोदी सरकार पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अपमान का आरोप भी लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा थाकि राम मंदिर के शिलान्यास पर भी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था और न ही नए संसद के शिलान्यास कार्यक्रम में बुलाया गया है। 

  • भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार...आज मिले सिर्फ इतने मरीज

    नयी दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है जो काफी राहत देने वाली खबर है। केंद्रीय स्वास्थ् मंत्रालय की ओर से जारी की गई ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए हैं जो बीते दिनों की तुलना में काफी कम है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,707 से घटकर 5,259 रह गई है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शिनवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,859 हो गयी है। इन तीन लोगों में वह एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है।

    मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गयी।आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,52,223 हो गयी है और मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

  • वैन और ट्रॉली की हुई भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

    मध्य प्रदेश। नीमच जिले की मनासा तहसील में शनिवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रुपावास के पास एक वैन खड़ी ट्राली में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए।

    जानकारी अनुसार मनासा क्षेत्र में शनिवार तड़के 4:30 बजे मारुति वैन में सवार 7 लोग उज्जैन से नीमच जिले के मनासा के देवरी-खवासा आ रहे थे। इसी बीच रुपावास के समीप खड़ी ट्रॉली में जा टकराई। हादसे में संदीप पिता बंसीलाल पाटीदार (35 साल), सुशीला बाई पति बंशीलाल पाटीदार (65 साल), जयंती बाई (32 साल) की मौत हो गई।

    जबक घायलों की पहचान चेतना (12 साल), नयन (8 साल), पप्पू पाटीदार (35 साल), कमला बाई (55 साल) को रूप में की गई है। जिन्हें गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

  • पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव ने कहा-बृजभूषण सिंह को सलाखों के पीछे होने चाहिए
    नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर कई हफ्तों से जारी पहलवानों के प्रदर्शन के समर्थन में अब योग गुरु स्वामी रामदेव उतर आए हैं। स्वामी रामदेव ने कहा है कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। रामदेव ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की तरफ से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप बेहद शर्मनाक हैं। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके तुरंत सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. वो आए दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में बकवास करता है। यह अत्यंत निंदनीय है।स्वामी रामदेव का राजस्थान के भीलवाड़ा में तीन दिन का योग शिविर है। जब स्वामी रामदेव से बृजभूषण सिंह और जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये बात कही। जब रामदेव से ये पूछा गया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसके जवाब में रामदेव ने कहा कि मैं केवल बयान दे सकता हूं मैं उसे जेल में तो नहीं डाल सकता। स्वामी रामदेव ने आगे कहा कि मैं राजनीतिक तौर पर सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम हूं। मैं मानसिक या बौद्धिक तौर पर विकलांग नहीं हूं, मेरे पास देश के लिए एक विजन है। रामदेव ने ये भी कहा कि जब मैं राजनीतिक दृष्टिकोण से बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उलटा हो जाता है और तूफान आ जाता है।
  • खुशखबरी : सरकार ने किया बड़ा ऐलान! अब राशन की दुकानों पर राशन के साथ ये सामान भी होंगे उपलब्ध

    यूपी सरकार (UP government )ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसे सुनकर आप भी खुश (happy )हो जाएंगे. प्रदेश की सरकार ने ऐलान किया है कि अब राशन की दुकानों पर सिर्फ राशन नहीं मिलेगा बल्कि जरूरत के 35 और सामान भी यहां पर उपलब्ध होंगे. राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनक, गुड़, घी, नमकीन, पैक मेवे, मिठाई, दूध का पाउडर, छोटे बच्चों के कपड़े(dresses ) भी मिलेंगे

    हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर, बेबी केयर, डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन जैसे जरूरी सामान भी मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दुकानों को ग्राम सचिवालय के नजदीक बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन ग्राम सभा से ली जाएगी. सरकार के इस पहल से आम जनता को बहुत राहत होगी और जरूरत की ज्यादातर चीजें(things ) एक जगह पर मिल जाएंगी. अभी अन्नपूर्णा मॉडल की दुकानों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल के 52 जगहों पर चलाया जा रहा है

    भविष्य में नई मॉडल(new model ) की दुकानें भी बनाई जाएंगी

    अलावा यहां पर दूध, ब्रेड, मसाले और ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मौजूद होंगे. पोछा, ताला, रेनकोट, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा और झाड़ू की खरीदारी के लिए भी आप यहां आ सकते हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार ने बुधवार को अपने इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी किया था. सरकार के इस फैसले से राशन के दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही पुराने ढर्रे में भी बदलाव आएगा. इसके अलावा भविष्य में नई मॉडल की दुकानें भी बनाई जाएंगी

  •  BREAKING NEWS : नीति आयोग की बैठक आज...सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

    मुख्यमंत्री बघेल( CM baghel) आज  दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है।

    दिनभर चलने वाली इस बैठक के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। नीति आयोग की यह बैठक करीब करीब साल भर में एक बार ही होती है । इसमें राज्य अपनी पिछले वर्ष की उपलब्धियों के साथ अगले (23-24) वर्ष की प्लानिंग, और केंद्र में लंबित योजनाओं कि मंजूरी, राजस्व की मांग करते हैं। इस पर राज्यों के सीएम अपनी रिपोर्ट( report) रखते हैं। बघेल, पांचवे नंबर पर अपना संबोधन देंगे। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,वित्त सचिव अंकित आनंद भी शामिल होंगे।

  • आज सिद्धारमैया सरकार के 24 मंत्री लेंगे शपथ...जातीय समीकरण का रखा गया ध्यान

    कर्नाटक सरकार के 24 विधायक शनिवार यानी 27 मई को मंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार और अन्य नेताओं ने नाम तय कर लिए हैं।

    सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे समेत 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई थी।

    अहमद खान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

    कर्नाटक में डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

    24 MLA लेगें शपथ

    जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उनके नाम हैं, एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगोडा, एन चेलुवरयास्वामी, के वेंकटेश, एच सी महादेवप्पा, ईश्वर खांदरे, एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, एस दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल, रमप्पा बलप्पा, एस मलिकार्जुन, शिवराज संगप्पा, रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, आर हेबलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एन एस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगरप्पा, एमएस सुधाकर, बी नागेंद्र।

    मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

    20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे समेत 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई थी।

  • Aaj Ka Panchang: आज 27 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल...आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 27 मई 2023 

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - ज्येष्ठ
    अमांत - ज्येष्ठ

    तिथि
    शुक्ल पक्ष सप्तमी- मई 26 05:19 AM- मई 27 07:43 AM

    नक्षत्र
    मघा - मई 26 08:50 PM- मई 27 11:50 PM

    योग
    व्याघात - मई 26 07:04 PM- मई 27 07:58 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 5:30 AM
    सूर्यास्त - 7:12 PM
    चन्द्रोदय - 11:50 AM
    चन्द्रास्त - 12:10 AM

    अशुभ काल
    राहू - 08:52 AM से 10:35 AM
    यम गण्ड - 02:02 PM से 03:45 PM
    गुलिक - 05:25 AM से 07:08 AM
    दुर्मुहूर्त - 05:25 AM- 06:20 AM, 06:20 AM- 07:15 AM 

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:51 AM से 12:46 PM
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:03 AM से 04:44 AM
    अमृत काल - 09:02 PM से 10:50 PM

  • Aaj Ka Rashifal 27 May 2023: आज इन 5 राशियों पर शनिदेव की रहेगी टेढ़ी नजर...रहना होगा बेहद सावधान

    Aaj Ka Rashifal 27 May 2023: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी और शनिवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 43 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। आज रात 11 बजकर 43 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। आज रात 8 बजकर 50 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 27 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे जिससे पूरा दिन आपके अंदर पॉजिटिविटी बनी रहेगी।  आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे वह समय से पूरा हो जाएगा। किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने का मौका मिलने की संभावना है। साथ ही अपने नजदीकी रिश्तों को सुधारने की कोशिश करेंगे, जिसमें सफलता भी होंगे। आपके कार्यों की आज ऑफिस में तारीफ होगी। संतान के करियर को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे, आप अपने संतान के करियर के लिए उसके गुरु से बातचीत कर सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। 

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 3

    वृष राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है।  आप माता को कुछ गिफ्ट दे सकते हैं आपकी माता को ख़ुशी होगी।  आपको किसी भी व्यक्ति को उधार देने से बचना चाहिए। यह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका रुका हुआ काम पूरा होगा। आप बोलने के बजाए सुनने पर ज्यादा ध्यान दें। इससे आपको कोई जरूरी बात पता चल सकती हैं। कुछ नए लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे। इस राशि के जो लोग कवि है आज उनकी किसी पुरानी  कविता की तारीफ हो सकती है। जिससे आपका मन खुशनुमा रहेगा। साथ ही आज आपका खर्चा बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है।  

    • लकी रंग - सिल्वर
    • लकी नंबर- 4

    मिथुन राशि

    आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपको दूरसंचार से कोई शुभ सूचना मिलेगी इससे आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बन जायेगा। बच्चों से आपको कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है। आर्टस के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। उनके मन में आज नए विचार आयेंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज जॉब मिल सकता है। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपके व्यापार में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। संगीत के क्षेत्र में रुझान रखने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर भी आ सकता है। लवमेट के साथ आज मूवी देखने का प्लान बन सकता है।

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 7

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आपसे कोई मित्र आर्थिक मदद मांग सकता है जिसे आप निराश नहीं करेंगे। आपको पिछले कुछ समय से अपने करियर और निजी जीवन संबंधी किए गए प्रयासों का फल मिलने का समय है। आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। हो सकता है कि घर पर छोटी-सी पार्टी भी करें। इस राशि के जो लोग आर्किटेक के क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उन्हें ऑफिस में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा।

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 8

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी काम को करने के नए तरीके पर विचार करेंगे इससे काम समय से व आसानी से पूरा हो जाएगा।  शाम को आप किसी बर्थडे पार्टी में जाने का प्लान बनायेंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी क्रिएटिव फील्ड मजबूत होगी। बिल्डर्स के लिए आज का दिन अच्छा है, नये कॉन्ट्रैक्ट से बड़ा मुनाफा होगा। किसी सामाजिक समारोह में आपकी भागीदारी होगी। अपने घर को फेस्टिवल के अकोर्डिंग डेकोरेट करवा सकते हैं, घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।  कोई दोस्त आपसे मिलने घर आएगा जिससे अपनी पर्सनल बातें डिस्कस करेंगे। 

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 6

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आप बिजनेस में लाभ लेने के लिए आपको किसी की मदद लेनी पड़ेगी। आपको वाद-विवाद से दूर रहना होगा ताकि आप अपना मन काम में लगा सके। आपको अपनी काबिलियत दिखने का मौका मिलेगा। व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, कॉलेज में नए दोस्त बनेंगे। आर्थिक रूप से आज आपको सफलता मिलेगी। आपका काम बेहतर ढंग से पूरा होगा। 

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 2

    तुला राशि

    आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। काम जितना भी कठिन हो आपको एकाग्रता बनाए रखना है। ऑफिस में आज आपको नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे पूरा करने में कलीग आपकी सहायता भी प्राप्त होगी। संतान पक्ष से आपको सुख प्राप्त होगा। पिता का आशिर्वाद आप पर बना रहेगा। अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल करेंगे बस अपनी काबिलियत पर भरोसा करें। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से आसानी से मदद मिल जाएगी। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। मेडिटेशन करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। 

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 5

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आप ज्यादा समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे। आपकी बनाई गयी कोई योजना आपके बिजनेस के लिए अच्छी साबित होगी। कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते हैं।  इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस कर रही हैं उनका दिन व्यस्तता से भरा होगा, लेकिन शाम का समय अपनी फैमिली के साथ बिताएंगी। ऑफिस के उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, बिगड़े काम भी बन जाएंगे। आप कुछ नए विचारों पर भी काम करेंगे।  

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 4

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है।  कोई ख़ास काम बन जाने से आपका मनोबल बढ़ेगा।  किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करते समय अपने बजट का ध्यान रखें। इस राशि के जो लोग जॉब करते हैं उनकी तरक्की के योग बन रहे हैं इसके साथ ही आपका ट्रांसफर भी हो सकता है। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपको अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे, समाज में आपका सम्मान होगा। 

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर- 9

    मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। किसी काम में दूसरों की बातों को सर्वोपरि न रखकर अपने आप पर विश्वास करें तो लाभ अवश्य मिलेगा।  आप किसी मित्र को पैसा उधार देंगे इसके साथ ही सम्बंधित लिखित कार्यवाई भी जरूरी है। किसी इम्पोर्टेन्ट काम में आपके जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है, जिनसे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा, घर में उत्सव का माहौल बना रहेगा। इस राशि की जिन महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना है उनके लिए आज अच्छे योग बन रहे हैं | आपका काफी दिनों से सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। 

    • लकी रंग - पिंक
    • लकी नंबर- 1

    कुंभ राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। लवमेट्स आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मन बनायेंगे। आपके घर कोई मेहमान आएगा जिससे आपको दिन भर के शेड्यूल में चेंजेस करने पड़ सकते हैं। माताएं अपने बच्चों को मोरल स्टोरी सुनाएंगी।  आपकी भौतिक सुख सुविधाएं बनी रहेगी। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस करती हैं उनके लिए लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। थोड़ा टाइम भगवान की भक्ति में लगायें जिससे मन शांत रहेगा। 

    • लकी रंग -  लाल
    • लकी नंबर- 7

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आप पिछली गलतियों से कुछ नया सीखकर आगे बढ़ेंगे।  आपका दिन कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से व्यस्त रहेगा। नए कार्यों को लेकर आपकी उत्सुकता बढ़ेगी। आपको आज धैर्य से काम लेने की जरूरत है और इसका लाभ आप आने वाले समय में देखेंगे। आपको कोई मनचाही वस्तु मिलेगी जिससे आपका दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। अपने कार्य व व्यवसाय के प्रति निष्ठावान रहें जिससे सुख व संतोष की वृद्धि होगी। कानूनी मामले में आज स्थिति विवादास्पद रह सकती है।

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 4
  • सिर्फ 87 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस...बाजार में भारी डिमांड,4.97 लाख रुपये का मुनाफा

    प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी प्लेट्स और ग्लास आपने इस्तेमाल किए होंगे, लेकिन यह इको-फ्रेंडली नहीं होते. इसके बदले अब बाजार में अच्छा विकल्प आया है. बाजार में आया यह नया विकल्प अलग होने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली है. यानी इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता. बाजार में सुपारी के पत्तों की बनी हुई कप और प्लेट्स की बहुत डिमांड है

    रिपोर्ट के अनुसार, सुपारी के पत्तों की प्लेट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आपको अपनी जेब से सिर्फ 87 हजार रुपये खर्च करने होंगे. बाकी रकम आप फाइनेंस करवा सकते हैं. 4.91 रुपये का टर्म लोन ले सकते हैं. वर्किंग कैप के लिए 2.92 लाख रुपये की जरूरत होगी, जो आप फाइनेंस करा सकते हैं

    आप 100 फीसदी क्षमता के साथ सुपारी के पत्तों की प्लेट्स बनाते है

    खाद्य पदार्थों को परोसने के लिए रेस्तरां द्वारा डिस्पोजेबल प्लेट्स, कप, ट्र, कटोरे और अन्य चीजों का तेजी से उपयोग किया जा रहा है. केवीआईसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप 100 फीसदी क्षमता के साथ सुपारी के पत्तों की प्लेट्स बनाते है तो आप साल में 75.73 ला रुपये की बिक्री कर सकते हैं. पहले वर्ष 50.75 लाख रुपये, दूसरे वर्ष 57.81 लाख, तीसरे वर्ष 63.47 लाख रुपये, चौथे वर्ष 69.84 लाख और पांचवें वर्ष 75.73 लाख रुपये की बिक्री होगी

    4.97 लाख रुपये का मुनाफा होगा

    रिपोर्ट तैयार की है, उसके मुताबिक सारे खर्च घटाकर पहले साल आपको 2.59 लाख रुपये का मुनाफा होगा. हर साल आपका मुनाफा बढ़ता जाएगा. दूसरे साल आपकी कमाई 3.26 लाख रुपये, तीसरे वर्ष 3.74 लाख, चौथे वर्ष 4.29 लाख और पांचवें वर्ष 4.97 लाख रुपये का मुनाफा होगा