National News
  • Aaj Ka Panchang: आज 14 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 14 मई 

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - ज्येष्ठ
    अमांत - बैशाख

    तिथि
    कृष्ण पक्ष दशमी-  मई 14 04:43 AM-  मई 15 02:46 AM
    कृष्ण पक्ष एकादशी-  मई 15 02:46 AM-  मई 16 01:03 AM

    नक्षत्र
    शतभिषा - मई 13 11:35 AM-  मई 14 10:16 AM
    पूर्वभाद्रपदा - मई 14 10:16 AM-  मई 15 09:08 AM

    योग
    इन्द्र - मई 13 09:22 AM-  मई 14 06:35 AM
    वैधृति - मई 14 06:35 AM-  मई 15 03:56 AM
    विष्कुम्भ - मई 15 03:56 AM-  मई 16 01:29 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 5:35 AM
    सूर्यास्त - 6:59 PM
    चन्द्रोदय - मई 14 2:13 AM
    चन्द्रास्त - मई 14 1:49 PM

    अशुभ काल
    राहू - 5:19 PM-  6:59 PM
    यम गण्ड - 12:17 PM-  1:58 PM
    कुलिक - 3:38 PM-  5:19 PM
    दुर्मुहूर्त - 05:12 PM-  06:05 PM
    वर्ज्यम् - 04:22 PM-  05:53 PM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:50 AM-  12:44 PM
    अमृत काल - 01:31 AM-  03:02 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 03:59 AM-  04:47 AM

  • Aaj Ka Rashifal 14 May 2023: आज इन 4 राशि वालों के खुलेंगे नसीब, धन लाभ और प्रमोशन का बन रहा प्रबल योग

    Aaj Ka Rashifal 14 May 2023: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और रविवार का दिन है। आज देर रात 3 बजकर 56 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पृथ्वी लोक की भद्रा यानि अशुभ भद्रा रहेगी।  आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 14 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आप किसी काम को आसान करने के लिए किसी से सलाह लेंगे। पिछले समय से चली आ रही समस्याओं से आज आपको राहत मिलेगी। किसी बुजुर्ग की मदद से आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिससे मन का बोझ भी हल्का होगा। व्यापारियों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे लेकिन किसी को उधार देने से बचें। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन कामयाबी का दिन है। घर परिवार की शांति के लिए शांत रहे, छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें तो वैवाहिक जीवन में सौहार्द और ताल-मेल बना रहेगा। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 6

    वृष राशि

    आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आप किसी के साथ घूमने का प्लान बनायेंगे।  आप किसी व्यक्ति से कुछ नया सीखेंगे। नौकरी व कारोबार को लेकर पहले बनाई गई योजना लाभदायक होगी। संतान की तरफ से सुखद समाचार मिल सकता है। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन शुभ है, मनचाहा रिश्ता आ सकता है।  आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। वहां किसी सेलिब्रिटी से मुलाकात हो सकती है।  आपकी सेहत में अच्छे बदलाव नजर आएंगे।  

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर- 6

    मिथुन राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है।  आप किसी के साथ घूमने की प्लानिंग करेंगे। आपकी कुछ जरूरी आवश्यकतायें पूरी हो सकती है। आपको आकस्मिक धन लाभ होने की प्रबल संभावना है।  सोचा हुआ कार्य पूरा होने से आपके अन्दर जबरदस्त उत्साह रहेगा।  ख़ास बात यह है कि आज आपको घर और कार्यालय दोनों जगह लोगों का पूरा साथ मिलेगा। महिलाओं के लिए आज का दिन बड़ी सफलता या कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा समाज और घर में उनका मान सम्मान बढ़ेगा। जीवनसाथी से व्यापार में सहयोग मिलेगा। 

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 1

    कर्क राशि

    आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है।  आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहें हैं। धन संबंधी कोई बड़ा फैसला करते समय अपने बड़ों की सलाह अवश्य लें।  यदि आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आज आपको प्रमोशन मिल सकता है आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपने सभी विचारों को खुल कर व्यक्त कर सकते हैं। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 1

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है।  आप ऑफिस के काम को जल्दी करने के लिए कलीग की सहायता लेंगे।  सकारात्मक विचारों के साथ आप अपने दिन की शुरुआत करेंगे। साथ ही किसी नयी योजना की भी शुरुआत होगी।  यात्रा के योग भी बन रहें हैं।  यदि आप सपरिवार किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा की योजना बनाएं तो अवश्य ही पूरा होगा। किसी जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आएंगे। इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों को आज कुछ विशेष रचनात्मक कार्यों के लिए अध्यापकों से प्रशंसा मिलेगी। प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भी आज का दिन अच्छा है। अच्छी खबर मिल सकती है। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 7

    कन्या राशि

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी। आप घर के किसी सदस्य को उसकी जरूरत का सामान दे सकते हैं इससे आपको ख़ुशी मिलेगी। आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहने से किसी भी काम को परफेक्ट तरीके से पूरा करने में सफल होंगे। कार्यस्थल पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप काम करने के नए तरीकों पर विचार करेंगे। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा, आपकी पार्टी आपको कोई बड़ा पद भी दे सकती है साथ ही साथ जनता के बीच आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा। 

    • लकी रंग - पिंक
    • लकी नंबर- 8

    तुला राशि

     
    आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आप माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मन बनायेंगे। जो छात्र कॉम्पिटिटिव एग्जाम  की तैयारी करते हैं वो आज पढ़ने के तरीकों में चेंजेस करेंगे। छात्रों का पढ़ाई में ध्यान लगा रहेगा, जल्द ही आपकी सफलता के अच्छे योग बन रहे हैं।  आप किसी मित्र के साथ भविष्य की योजना पर विचार-विमर्श करेंगे। किसी बड़े व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। आने वाले समय में वह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। जो लोग टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस से जुडे हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। बिजनेस से जुड़े लोगों को कुछ बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 4

    वृश्चिक राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की ऑफिसियल काम के लिए लम्बी यात्रा संभव है। यात्रा सुखदायी रहेगी। लवमेट्स आज अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए साथ में अच्छा समय बिताएंगे। अगर आपको काफी दिनों से किसी बात को लेकर टेंशन है उसका आज सोल्युशन मिल जायेगा। परिवार और बिजनेस में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम रहेंगे। आप कोई व्यक्तिगत निर्णय ले सकते हैं ऐसा करना आपके लिए बढ़िया हो सकता है, माता-पिता या मित्रों से सलाह भी ले सकते हैं। 

    • लकी रंग - सिल्वर
    • लकी नंबर- 7

    धनु राशि

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। कई दिनों से घर में चल रही समस्या आज सुलझ जाएगी। आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे। आप कोई पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं। धैर्य और संयम बनाकर रखें। कारोबार में पैसों का मामला कहीं उलझ सकता है। हर मामले पर आपको बारीकी से ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आप निरंतर प्रयास करेंगे। आपका काफी दिनों से रुका धन वापस मिलेगा, बैंक बैलेंस मजबूत होगा। इस राशि के जो लोग जॉब के लिए अप्लाई किए थे उनको आज किसी अच्छी कंपनी से कॉल आ सकती है। 

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 5

    मकर राशि

    आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है। आप अपनों की मदद के लिए तैयार रहेंगे।आपका वैवाहिक जीवन बेहतर बना रहेगा। इस राशि के बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे। इस राशि के स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं। किसी काम में माता-पिता की सलाह फायदेमंद रहेगी। अपने करियर के बारे में सोच-विचार करेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने का प्लान बनायेंगे, इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। 

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 9

    कुंभ राशि

    आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। मित्रों के साथ घूमने का प्लान पोसपोंड करना पड़ सकता है। लेकिन आपकी दोस्ती मजबूत बनी रहेगी। परिवार के कुछ खास मामलों में आज आपको अनदेखी करने से बचना चाहिए। घर में भाई-बहन की मदद करने से आपको अच्छा महसूस होगा। आप करियर में नए आयाम स्थापित करने पर विचार करेंगे। अधिकारियों से कोई रिक्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। लोगों के प्रति आपका अच्छा रवैया आपको लोगों का प्रिय बना देगा। बड़े– बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। 

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 2

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप माता-पिता के साथ कहीं जाने का प्लान बनायेंगे। सरकारी मामलों में लापरवाही आपकी परेशानी का कारण बन सकती है अतः काम में सटीकता और ईमानदारी रखें। दिन भर के बिज़ी शेड्यूल के बाद परिवारवालों के साथ समय बिताने से आपको रिलैक्स फील होगा।  आप माता-पिता के साथ कहीं जाने का प्लान बनायेंगे। सरकारी मामलों में लापरवाही आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। अतः काम में सटीकता और ईमानदारी रखें।  दिन भर के बिज़ी शेड्यूल के बाद परिवारवालों के साथ समय बिताने से आपको रिलैक्स फील होगा। 

    • लकी रंग - पर्पल
  • RBI ने केनरा बैंक पर लगाया 2.92 करोड़ का जुर्माना

    मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों की अनदेखी करने पर बैंकों पर अलग-अलग कार्रवाई करता रहा है। हाल ही में बैंक ने देश के पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक केनरा बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है और उस पर करोड़ों का जुर्माना लगाया है। बैंक पर आरबीआई ने 2.92 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। रिजर्व बैंक ने बताया कि ब्याज दरों को रेपो रेट जैसे एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक करने और अयोग्य लोगों के सेविंग खाता खोलने के कारण बैंक पर यह कार्रवाई की गई है।

    एक अन्य बैंक की ओर से बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2020 में जांच की थी। जांच के बाद पाया गया कि बैंक ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित खुदरा ऋण और एमएसएमई को दिए गए ऋण पर ब्याज को बाह्य मानक से नहीं जोड़ पाया। साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मंजूर और नवीनीकृत ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित रुपए के कर्ज पर ब्याज को अपनी कोष की सीमांत लागत  से भी नहीं जोड़ सका।

    आरबीआई ने कहा कि बैंक ने अपात्र इकाइयों के नाम पर कई बचत जमा खाते खोल दिए, कई क्रेडिट कार्ड खातों में फर्जी मोबाइल नंबर डाले गए और दैनिक जमा योजना के अंतर्गत जमा और खाता खोलने के 24 महीनों के अंदर समय से पहले रुपए निकालने पर पर ब्याज नहीं दिया गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक ने ग्राहकों से एसएमएस सेवा का शुल्क ले लिया, जो उसके वास्तविक उपयोग के आधार पर नहीं था। बैंक लेन-देन के आधार पर ग्राहकों की जांच पड़ताल करने में भी विफल रहा। आरबीआई ने कहा, “इसके बाद बैंक को नोटिस भेजते हुए उसे कारण बताने के लिए कहा गया कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए।” इसके बाद बैंक के लिखित एवं मौखिक जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की है। 

  • Karnataka Election Result 2023 : चुनाव में इन मुद्दों ने किया कमाल, कांग्रेस को मिली बहुमत

    Karnataka Election issue 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है और रुझानों में मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस की बढ़त के बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि किन मुद्दों ने कमाल किया और कौन से मुद्दे फेल हो गए. तो चलिए आपको बताते हैं कि कर्नाटक में क्या चला और क्या नहीं चला? बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुए थे और 73.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे.

    कर्नाटक में क्या चला?

    भ्रष्टाचार का मुद्दा- कांग्रेस ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और पार्टी ने शुरुआत से ही बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार घेरती रही. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने कर्नाटक में बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों को जमकर उछाला और लगातार निशाना साधा.

    पीएम पर सीधा अटैक- कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर सीधा हमला बोला और इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिला. कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े 113 सीट को पीछे छोड़ दिया है और 121 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

    अमूल vs नंदिनी- कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान अमूल vs नंदिनी का मुद्दा छाया रहा. बता दें कि इस साल 5 अप्रैल को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कर्नाटक में अमूल के प्रोडक्ट उतारने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद राज्य में यह मुद्दा शुरू हो गया और कर्नाटक के कई नेताओं और लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.

    40 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा- कांग्रेस ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौान सबसे बड़ा नारा 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार का दिया. चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर और रैलियों में इस मुद्दे का खूब जिक्र भी हुआ. बता दें कि बेलगावी में एक ठेकेदार ने बीजेपी के मंत्री 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था और खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद कई ठेकेदार सामने आए थे और कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

    कर्नाटक चुनाव में क्या नहीं चला?

    बजरंगबली का मुद्दा- कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने बजरंगबली का मुद्दा उठाया था और इसके जरिए चुनाव में जीत हासिल करना चाहती थी. दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की थी, जिसके बाद बीजेपी ने इसे बजरंगबली से जोड़ दिया था

  • मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना- पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था: डी.के. शिवकुमार

    मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है... मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार, बेंगलुरु

    /span>

  • Karnataka Election Result : हाथ के साथ: कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, 118 सीटों पर आगे, बीजेपी 76 पर आगे

    कांग्रेस कर्नाटक ( congress)में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है।अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली( bajrang bali) को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई।

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद हो रही मतगणना के शुरूआती रुझानों के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में आ रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लोगों ने भाजपा, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नकारात्मक’ अभियान को खारिज कर दिया है। खेड़ा ने दावा किया, हम राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने आईएएनएस से कहा, हमने अपनी गलतियों से सीखा है।

    कांग्रेस-25, बीजेपी-12 सीटों पर आगे

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के नंबर भी आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग के मुताब‍िक, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) 2 सीट पर आगे है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है।

    कर्नाटक में दिलचस्प रुझान

    बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। बीजेपी कभी आगे हो रही हो तो कभी कांग्रेस आगे निकल रही है। कर्नाटक में फिलहाल लगातार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। काउंटिंग शुरू हुए 1 घंटा बीत गया है और इस दौरान बेहद दिलचस्प रुझान देखने को मिल रहे हैं।

    राज्य में 38 साल से सत्ता रिपीट( repeat) नहीं हुई

    राज्य में 38 साल से सत्ता रिपीट नहीं हुई है। आखिरी बार 1985 में रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व वाली जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए चुनाव जीता था। वहीं, पिछले पांच चुनाव (1999, 2004, 2008, 2013 और 2018) में से सिर्फ दो बार (1999, 2013) सिंगल पार्टी को बहुमत मिला। भाजपा 2004, 2008, 2018 में सबसे बड़ी पार्टी बनी। उसने बाहरी सपोर्ट से सरकार बनाई।

  • घर में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले, सास-ससुर और बहू की दर्दनाक मौत

    बिहार। मुजफ्फरपुर जिले में कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक घर में आग लगने से परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। आग से परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गए हैं। आग की लपटें देख लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीब 11 बजे दिन में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग लगी। इसके बाद परिजन जान बचाकर भागने लगे। घर से सामान निकालने के दौरान सभी लोग आग की चपेट में आ गए। आग की लपेट तेज होने के कारण कुछ ही समय में सभी सामान जलकर राख हो गया। वहीं तीन लोग फिजा मियां, उसकी पत्नी और बहू की मौत हो गई।

  • Whatsapp App: UPI एप ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप से भी चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, एक क्लिक में जानें आसान तरीका

    Whatsapp App: आजकल लोगों की निर्भरता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है. वहीँ देखा जाए तो इस दौर में लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। कोई अपने मनोरंजन के लिए, तो कोई अपने काम के लिए और अब तो लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी कमाई भी कर पा रहे हैं। इसी कड़ी में बात अगर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की करें, तो इसका इस्तेमाल भी काफी ज्यादा संख्या में लोग करते हैं।

    Whatsapp App: एक-दूसरे से मैसेज में बात करते हैं, वॉयस कॉल करते हैं और साथ ही वीडियो कॉल भी कर पाते हैं। पर आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि आप व्हाट्सएप के जरिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं? यानी आप यूपीआई एप के अलावा व्हाट्सएप से भी ये काम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे कर सकते हैं…

    व्हाट्सएप से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का ये है तरीका:-

    स्टेप 1
    अगर आप भी अपना बैंक बैलेंस व्हाट्सएप एप के जरिए चेक करना चाहते हैं, तो ये हो सकता है
    इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप एप पर जाना है
    एप को अपडेट जरूर कर लें
    फिर यहां पर आपको मेन्यू वाले विकल्प पर जाना है

    स्टेप 2
    अब आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
    इसके बाद आपको अपने बैंक खाते को यहां जोड़ना है
    फिर आपको पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना है

    स्टेप 3
    Whatsapp App: इसके बाद आप देखेंगे, तो आपको यहां पर अपना बैंक नजर आएगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है
    फिर आपके सामने ‘View Account’ वाला ऑप्शन आएगा
    आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

    स्टेप 4
    Whatsapp App: अब आपको अपना यूपीआई पिन यहां दर्ज करना है
    इसके बाद आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का कुल बैलेंस आ जाएगा।

  • Karnataka Election Results : कर्नाटक में बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस, 113 सीटों पर आगे, देखें कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट

    113 सीटों पर कांग्रेस आगे

    भटकल और बेंगलुरू दक्षिण में बीजेपी आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में चामराजनगर और चामराजपेट विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस आगे चल रही है। दोनों पार्टियों के बीच आगे-पीछे का मुकाबला चल रहा है। कांग्रेस दो बार बहुमत का आंकड़ा छू चुकी है। कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस काफी पीछे चल रही है। सभी 224 सीटों के रुझान आ गए हैं। बीजेपी 84 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 113 सीटों पर आगे हैं। वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है।
  • Karnataka Election Result 2023 : कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पहली बार आगे...पढ़िए पल-पल की अपडेट

    बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है. भाजपा दूसरे स्थान पर है. जेडीएस भी इतनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है कि अगर वह जीती तो ​हंग असेंबली होने की स्थिति में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि राज्य भर के 36 केंद्रों में वोटों की गिनती जारी है. चुनाव अधिकारियों को कर्नाटक चुनाव परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है. कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं और बहुमत का आकड़ा 113 है. शीर्ष नेताओं – राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बसवराज बोम्मई शिग्गांव, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया वरुणा, डीके शिवकुमार कनकपुरा सहित कई अन्य नेताओं की जीत-हार का पता भी आज चलेगा.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र आगे चल रहे हैं

    शिकारपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र आगे चल रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. भाजपा दूसरे स्थान पर है. जेडीएस भी दो दर्जन सीटों पर आगे चल रही है.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को हल्की बढ़त, भाजपा दे रही है कड़ी टक्कर

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को हल्की बढ़त मिलती हुई दिख रही है. भाजपा उसे कड़ी टक्कर दे रही है. जेडीएस हालांकि इन दोनों दलों की तुलना में काफी पीछे है, लेकिन इतनी सीटों पर आगे है कि अगर जीती को किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: अब तक 185 सीटों के रुझान आए हैं, बीजेपी को कांग्रेस पर बढ़त

    कर्नाटक के सभी 224 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अब तक 185 सीटों के रुझान आए हैं, भाजपा 88 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस को 76 सीटों पर बढ़त है, जेडीएस भी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 1 सीट पर निर्दलीय आगे है.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: कर्नाटक चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

    कर्नाटक चुनाव परिणमों में अब तक 179 सीटों के रुझान आए हैं, भाजपा 86 और कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस भी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, 1 सीट पर अन्य आगे हैं.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा- कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए

    कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे…कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: बॉम्बे कर्नाटक की 31 सीटों में से 15 पर बीजेपी और 15 पर कांग्रेस आगे

    बॉम्बे कर्नाटक की 31 सीटों में से 15 पर बीजेपी और 15 पर कांग्रेस आगे. वहीं, 1 सीट पर जेडीएस आगे है. अब तक 169 सीटों के रुझान आए हैं. भाजपा 79 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है, 17 सीटों पर जेडीएस और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: अब तक 119 सीटों के रुझान में भाजपा 55, कांग्रेस 50 और जेडीएस 13 सीटों पर आगे

    कर्नाटक में अब तक आधे से अधिक सीटों के रुझान आ गए हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच लगभग बराबर की लड़ाई चल रही है. अब तक 119 सीटों के रुझान में भाजपा 55 और कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है. जेडीएस 13 सीटों पर और 1 सीट पर अन्य आगे हैं.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: अब तक 72 सीटों के रुझान में भाजपा 33, कांग्रेस 29 और जेडीएस 10 सीटों पर आगे

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. जेडीएस ने भी रफ्तार पकड़ी है. अभी 72 सीटों के रुझान आए हैं. भाजपा 33 और कांग्रेस 29 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस ने भी 10 सीटों पर बढ़त बना ली है.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: शिग्गांव सीट से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आगे चल रहे हैं

    शिग्गांव सीट से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है. जेडीएस काफी पीछे छूटती हुई दिख रही है.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: कर्नाटक में अब तक 21 सीटों के रुझानों में 9 पर बीजेपी, 11 पर कांग्रेस आगे

    कर्नाटक में अब तक 21 सीटों के रुझान आए हैंत्र भाजपा 9 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. 1 सीट पर जेडीएस आगे है. अभी पोस्टल बैलट के वोटों की गिनती हो रही है.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: पहले रुझानों में भाजपा 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती शुरू हो गई है, पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया है. भाजपा 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. जेडीएस को खाता खोलना बाकी है. पहले पोस्टल बैलट के वोटों की गिनती हो रही है. कुछ देर में ईवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू होगी.

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती शुरू हो गई है

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य के 36 केंद्रों में मतगणना हो रही है. चुनाव अधिकारियों का मानना है कि दोपहर तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: डीके शिवकुमार ने जद (एस) कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का आह्वान किया

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी के गठबंधन सरकार की संभावना वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि कुमारस्वामी ने क्या कहा. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी ने पहले दावा किया था कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, जो संभवतः उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में विश्वास जगाने के लिए था. शिवकुमार ने जद (एस) के कार्यकर्ताओं से ‘अपना करियर बर्बाद नहीं करने’ और इसके बजाय कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि जब तक वह जीवित और स्वस्थ हैं, तब तक वे लड़ते रहेंगे और लोगों के साथ रहेंगे.

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: एचडी देवेगौड़ा ने जेडीएस के जीतने योग्य उम्मीदवारों से फोन पर बात की, जानिए क्यों

    जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कथित तौर पर पार्टी के नेताओं और विधानसभा चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों से फोन पर संपर्क किया और उन्हें पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति वफादार रहने और अन्य दलों द्वारा प्रलोभनों का शिकार नहीं होने के लिए कहा.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर अपनी निराशा व्यक्त करने के बाद भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए. शेट्टार 6 बार के विधायक हैं और उत्तरी कर्नाटक के एक प्रभावशाली लिंगायत नेता हैं, जो हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के महेश तेंगिनाकाई और जद (एस) के उम्मीदवार सिद्दालिंगेशगौड़ा ओडेयार से है..

    Karnataka Election Results 2023 LIVE: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार जीत के प्रति आश्वस्त

    कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना को खारिज करते हुए पार्टी के 141 सीटें जीतने और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, ‘हर घर के लोग यहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे और उन्होंने चुनाव लड़ा.’ शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपने मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

    Karnataka Chunav Results 2023 LIVE: बसवराज बोम्मई शिगांव से लगातार चौथी जीत को लेकर आश्वस्त, जानें उनका राजनीतिक सफर

    अपने राजनीतिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहने के बाद, बसवराज बोम्मई ने 2021 में कर्नाटक के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में बीएस येदियुरप्पा की जगह ली. बोम्मई शिगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का लगातार चौथी बार प्रतिनिधित्व करने के लिए आश्वस्त हैं. कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान और जेडीएस के शशिधर चन्नबसप्पा यालीगर उनके खिलाफ यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

    Karnataka Chunav Result Live: एचडी कुमार स्वामी का दावा, जेडी(एस) बनेगी किंगमेकर?

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में जद(एस) एक बार फिर अहम भूमिका निभा सकता है. चुनाव परिणामों से पहले जनता दल सेक्युलर के एक नेता ने कहा, ‘निश्चित रूप से त्रिशंकु जनादेश की संभावना से इनकार नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में जद (एस) गठबंधन सरकार में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. परिणाम औपचारिक रूप से सामने आने दें; एक के बाद एक चीजें सामने आएंगी कि कौन क्या भूमिका निभाएगा.’

    Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था?

    कर्नाटक में साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कांग्रेस 80 सीटों के साथ दूसरे और जद (एस) 37 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी. इसके अतिरिक्त, एक निर्दलीय सदस्य था, जबकि बसपा और कर्नाटक प्रज्ञावंता जनता पार्टी (केपीजेपी) ने 1-1 सीटें जीती थीं. किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होने के कारण, कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन ने सरकार बनाई, जिसके मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी थे. मगर 14 महीनों में ही यह सरकार गिर गई, क्योंकि 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई. दो साल पहले भाजपा ने येदियुरप्पा के स्थान पर बसवराज बोम्मई को सीएम बनाया.

  • Panchang: आज 13 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 13 मई 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - ज्येष्ठ
    अमांत - बैशाख

    तिथि
    अष्टमी - 06:50 ए एम तक

    नक्षत्र
    धनिष्ठा - 11:35 ए एम तक

    योग
    ब्रह्म - 09:23 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 05:32 ए एम
    सूर्यास्त - 07:03 पी एम
    चन्द्रोदय - 02:13 ए एम
    चन्द्रास्त - 12:44 पी एम

    अशुभ काल
    राहुकाल- 08:54 ए एम से 10:36 ए एम
    यमगण्ड- 01:59 पी एम से 03:40 पी एम

    गुलिक काल- 05:32 ए एम से 07:13 ए एम
    दुर्मुहूर्त - 05:32 ए एम से 06:26 ए एम
    06:26 ए एम से 07:20 ए एम
     
    वर्ज्यम् - 06:23 पी एम से 07:54 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:50 ए एम से 12:44 पी एम

    अमृत काल - 03:28 ए एम, मई 14 से 04:58 ए एम, मई 14
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:08 ए एम से 04:50 ए एम

  • Horoscope 13 May 2023 : इन राशि वालों को नौकरी में अफसरों से मिलेगा सहयोग, जानें क्या कहते है आपके सितारें

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। कारोबार के लिए विदेश यात्रा लाभप्रद रहेगी। तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।

    वृष राशि- आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परन्तु संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। भाइयों का सहयोग रहेगा।

    मिथुन राशि- मन परेशान रहेगा। संयत रहें। क्रोध से बचें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि के साधन बन सकते हैं। तरक्की के योग बन रहे हैं।

    कर्क राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेगें। परन्तु अति उत्साही होने से बचें। संयत रहें। माता का साथ मिलेगा। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है। आय भी बढ़ेगी। संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं।

    सिंह राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के अवसर मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। खर्चों की अधिकता हो सकती है।

    कन्या राशि- मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाग-दौड़ अधिक रहेगी। यात्रा के योग हैं।

    तुला राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है। कार्यस्थल पर व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। लंबे समय से रुके हुए कार्यों के पूरा होने के योग बन रहे हैं।

    वृश्चिक राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परन्तु धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

    धनु राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। तरक्की भी हो सकती है। आय बढ़ेगी। किसी नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं।

    मकर राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। वाणी में मधुरता रहेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती है। परिश्रम भी अधिक रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्चों की अधिकता रहेगी। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे।

    कुंभ राशि- संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध से बचें। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। किसी मित्र से वस्त्र उपहार में प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। माता से धन की प्राप्ति होगी।

    मीन राशि- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता के सानिध्य मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी।