National News
  • आईपीएल 2023: मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला 9 को
    मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लीग स्टेज का 54वां मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। मुंबई के खिलाफ इस मैदान पर बेंगलुरु की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में इस मैच में उसकी कोशिश हार के क्रम को तोड़ने की होगी। इस मैदान पर उसे पिछली जीत 2015 में मिली थी। वानखेड़े पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इनमें मुंबई को 5 में जीत मिली। वहीं, बेंगलुरु सिर्फ तीन ही मैच जीत पाई है मुंबई को इस सीजन में अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर हो सकते हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ी दमदार खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब जीता है। वहीं बेंगलुरु को अब तक सफलता नहीं मिली है। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें मुंबई को 17 और बेंगलुरु को 14 बार जीत मिली है। दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान। इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड। इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप और अनुज रावत।
  • Petrol Price Today : वृद्धि या गिरावट: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, क्या आपके शहर में बदले दाम?
    देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट्स (Petrol Diesel Rates) को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है. आज की बात करें तो मंगलवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए गए हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमत की बात करें तो इसमें आज गिरावट देखी जा रही है इन शहरों में तेल की कीमत शहर पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए) दिल्ली 96.72 89.62 चेन्नई 102.63 94.24 कोलकाता 106.03 92.76 बेंगलुरु 101.94 87.89 लखनऊ 96.57 89.76 नोएडा 96.79 89.96 गुरुग्राम 97.18 90.05 चंडीगढ़ 96.20 84.26 पटना 107.24 94.04 यूपी के पूरे जिलों में मंगलवार को पेट्रोल डीजल के भाव में कुछ पैसों की कमी आई इंडियल ऑयल के मुताबिक, माल ढुलाई व अन्य वजहों में आई कमी की वजह से यूपी के पूरे जिलों में मंगलवार को पेट्रोल डीजल के भाव में कुछ पैसों की कमी आई है। इस कमी के साथ लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये बिक रहा है, जबकि डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर आ गया है। इसके अलावा कानपुर नगर सहित कई महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल डीजल के भाव कम हुए हैं। इसके बाद कानपुर नगर और कानपुर देहात में मंगलवार को पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपये पर है।
  • Aaj Ka Panchang: आज 09 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग- 9 मई 2023 विक्रम संवत- 2080, अनला शक सम्वत- 1945, शोभकृत पूर्णिमांत- ज्येष्ठ अमांत- बैशाख तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्थी - मई 08 06:18 PM – मई 09 04:08 PM नक्षत्र मूल - मई 08 07:10 PM – मई 09 05:45 PM योग सिद्ध - मई 09 12:10 AM – मई 09 09:16 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 05:36 ए एम सूर्यास्त- 07:01 पी एम चन्द्रोदय- 11:07 पी एम चन्द्रास्त- 08:16 ए एम अशुभ काल राहुकाल- 03:39 पी एम से 05:20 पी एम यम गण्ड- 08:56 ए एम से 10:37 ए एम गुलिक- 12:18 पी एम से 01:59 पी एम दुर्मुहूर्त- 08:16 ए एम से 09:10 ए एम, 11:14 पी एम से 11:56 पी एम वर्ज्यम्- 04:15 पी एम से 05:45 पी एम शुभ काल अभिजीत मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:44 पी एम अमृत काल- 11:44 ए एम से 01:14 पी एम ब्रह्म मुहूर्त- 04:11 ए एम से 04:54 ए एम
  • Horoscope 9 May 2023 : इन राशियों को मिल सकती है बुरी खबर,धनु राशि वालों को मिलेगा अचानक से धन लाभ, पढ़े आज का राशिफल
    ज्योतिष गणना के अनुसार 09 मई 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. मिथुन राशि वाले कहीं घूमने जाने की भी योजना बनाएंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. सीनियरों से बात करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाएं रखें. परिवार का सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले. कल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है वृषभ राशि (Tauras) – वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपका मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. व्यापार कर रहे जातक व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपके लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. कर्क राशि (Cancer) – कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपके लिए सुखद रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा. किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी. जो आपकी आय को बढ़ाने में काफी सहायता करेंगे सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपके लिए ओर दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको को उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत है. घर से ऑनलाइन कार्य कर रहे जातकों को थोड़ा सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. पिताजी आपके व्यापार में कुछ धन खर्च करेंगे तुला राशि (Libra)- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे आप अपने आप को काफी अच्छा महसूस करेंगे. तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करना जरूरी है. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपका मिलाजुला रहने वाला है. सरकारी क्षेत्रों से आपको लाभ मिलने के संकेत हैं. अगर आपका कोई कानूनी कार्य चल रहा था, वह भी समाप्त होगा. भाई, बहन के विवाह में आ रही अड़चनें किसी मित्र के द्वारा समाप्त होंगी धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो आपका बढ़िया रहने वाला है. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे. परिवार की भलाई के लिए कल कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना होगा, जिसके लिए आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपका ओर दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. बेरोजगार लोगों को कल अच्छा रोजगार मिल सकता है. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपका मिश्रित फलदायक रहने वाला है. कल आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है. आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे. सुबह की सैर, योगा व ध्यान को शामिल करेंगे मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो  आपके लिए बेहद सुखद रहने वाला है. परिवार वालों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे. आस-पड़ोस में हो रहे भजन, कीर्तन में आप सम्मिलित होंगे. आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा. सभी लोग आप की अच्छी खासी तारीफ कर सकते हैं
  • Chanakya Niti : मुश्किल समय में अपनाएं आचार्य चाणक्य की कही ये 5 बातें, संकट से जल्द निकल पाएंगे बाहर…
    Chanakya Niti: हर व्यक्ति के जीवन में एक ना एक बार उसे संकटों का सामना जरुर करना पड़ता है। वो बात अलग है कि हर व्यक्ति अपने हिसाब से संकटों से निपटता है। कई लोग इसे बहुत ही सरलता से हैंडल करते हैं तो कई घबरा जाते हैं। लेकिन जो लोग संकटकाल में खुद को संभाल नहीं पाते और खुद को इससे निपटने के लिए असमर्थ समझते हैं उनके लिए आचार्य चाणक्य की पांच बातों को जानना बहुत जरुरी हो जाता है। जी हां, जीवन के मुश्किल समय में ज्यादातर लोगों का विवेक काम नहीं करता है। इसी कारण व्यक्ति को कई तरह की हानि का सामना करना पड़ता है। वहीं आचार्य चाणक्य ने हर व्यक्ति के कठिन समय में काम आने वाली कई बातों को बताया है कि विपत्ति के समय व्यक्ति को क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो बातें- बनाएं ठोस रणनीति कोई भी व्यक्ति जब संकटों से घिरता है तो उसे एक ठोस रणनीति बनाने की जरुरत होती है। क्योंकि जब आपके पास संकट से बाहर निकलने के लिए एक रणनीति तैयार होती है तो वह समय बहुत ही सरलता से निपट जाता है। साथ ही व्यक्ति एक चरणबद्ध तरीके से कार्य भी करता है। पहले से तैयार रहें सावधान आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब किसी व्यक्ति पर मुसीबतें आती हैं तो उसे बहुत सावधान रहने की जरुरत होती है, क्योंकि संकट के समय उसके पास ना तो पर्याप्त अवसर होते हैं औ ना ही चुनौतियों से निपटने के लिए कोई साधन। इसलिए अपने आप को पहले से ही तैयार रखना चाहिए। क्योंकि जरा सी चूक बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए पहले से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है। धैर्य से काम लें चाणक्य नीति के अनुसार, किसी भी मनुष्य को अपने विपरीत परिस्थिति में कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए और हमेशा अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात की जैसी भी परिस्थिति हो उस समय धैर्य ना खोएं और शांति से अपने अच्छे समय के आए का इंतजार करें। परिवार के सदस्यों की करें सुरक्षा चाणक्य नीति के अनुसार संकट के समय परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाना इंसान का पहला कर्तव्य होना चाहिए। इसलिए जब भी परिस्थिति विपरीत हो सबसे पहले अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। संकट के समय अपने परिजनों का साथ निभाना चाहिए। धन की बचत का रखें ध्यान व्यक्ति को हमेशा धन की बचत करनी चाहिए। कहा जाता है कि संकट के समय आपका सबसे बडा साथी धन ही होता है। जिस व्यक्ति के पास संकट के समय धन का अभाव होता है उसके लिए संकट से निकल पाना बहुत कठिन हो जाता है।
  • Chanakya Niti : मुश्किल समय में अपनाएं आचार्य चाणक्य की कही ये 5 बातें, संकट से जल्द निकल पाएंगे बाहर…
    Chanakya Niti: हर व्यक्ति के जीवन में एक ना एक बार उसे संकटों का सामना जरुर करना पड़ता है। वो बात अलग है कि हर व्यक्ति अपने हिसाब से संकटों से निपटता है। कई लोग इसे बहुत ही सरलता से हैंडल करते हैं तो कई घबरा जाते हैं। लेकिन जो लोग संकटकाल में खुद को संभाल नहीं पाते और खुद को इससे निपटने के लिए असमर्थ समझते हैं उनके लिए आचार्य चाणक्य की पांच बातों को जानना बहुत जरुरी हो जाता है। जी हां, जीवन के मुश्किल समय में ज्यादातर लोगों का विवेक काम नहीं करता है। इसी कारण व्यक्ति को कई तरह की हानि का सामना करना पड़ता है। वहीं आचार्य चाणक्य ने हर व्यक्ति के कठिन समय में काम आने वाली कई बातों को बताया है कि विपत्ति के समय व्यक्ति को क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो बातें- बनाएं ठोस रणनीति कोई भी व्यक्ति जब संकटों से घिरता है तो उसे एक ठोस रणनीति बनाने की जरुरत होती है। क्योंकि जब आपके पास संकट से बाहर निकलने के लिए एक रणनीति तैयार होती है तो वह समय बहुत ही सरलता से निपट जाता है। साथ ही व्यक्ति एक चरणबद्ध तरीके से कार्य भी करता है। पहले से तैयार रहें सावधान आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब किसी व्यक्ति पर मुसीबतें आती हैं तो उसे बहुत सावधान रहने की जरुरत होती है, क्योंकि संकट के समय उसके पास ना तो पर्याप्त अवसर होते हैं औ ना ही चुनौतियों से निपटने के लिए कोई साधन। इसलिए अपने आप को पहले से ही तैयार रखना चाहिए। क्योंकि जरा सी चूक बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए पहले से सावधान रहना बहुत ही जरूरी है। धैर्य से काम लें चाणक्य नीति के अनुसार, किसी भी मनुष्य को अपने विपरीत परिस्थिति में कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए और हमेशा अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात की जैसी भी परिस्थिति हो उस समय धैर्य ना खोएं और शांति से अपने अच्छे समय के आए का इंतजार करें। परिवार के सदस्यों की करें सुरक्षा चाणक्य नीति के अनुसार संकट के समय परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाना इंसान का पहला कर्तव्य होना चाहिए। इसलिए जब भी परिस्थिति विपरीत हो सबसे पहले अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। संकट के समय अपने परिजनों का साथ निभाना चाहिए। धन की बचत का रखें ध्यान व्यक्ति को हमेशा धन की बचत करनी चाहिए। कहा जाता है कि संकट के समय आपका सबसे बडा साथी धन ही होता है। जिस व्यक्ति के पास संकट के समय धन का अभाव होता है उसके लिए संकट से निकल पाना बहुत कठिन हो जाता है।
  • Aaj ka Panchang 8 May 2023: ये रहा कल सोमवार का पंचांग, जान लें शुभ-अशुभ योग से अभिजीत मुहूर्त और राहुकाल तक
    8 मई 2023 को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और सोमवार है. तृतीया तिथि 8 मई को शाम 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. 8 मई को रात 12 बजकर 9 मिनट तक शिव योग रहेगा. साथ ही 8 मई को शाम 7 बजकर 10 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज जेष्ठ संकष्ट चतुर्थी का व्रत भी रखा जाना है. चलिए पंडित दिव्यांक शास्त्री से आज का पंचांग विस्तार से जानें. आज का पंचांग (8 मई 2023 दिन सोमवार)  • तिथि (Tithi): तृतीया - 18:20:51 तक  • नक्षत्र (Nakshatra): ज्येष्ठा - 19:10:39 तक  • करण (Karna): वणिज - 07:21:14 तक, विष्टि - 18:20:51 तक  • पक्ष (Paksha): कृष्ण • योग (Yoga): शिव - 24:08:28 तक   • दिन (Day): सोमवार  सूर्य और चंद्रमा की गणना (8 मई 2023 दिन सोमवार)  • सूर्योदय (Sun Rise): 05:35:17  • सूर्यास्त (Sun Set): 19:00:18  • चन्द्र राशि (Moon Sign): वृश्चिक - 19:10:39 तक  • चंद्रोदय (Moon Rise): 22:03:59  • चंद्रास्त (Moon Set): 07:16:59   • ऋतु (Season): ग्रीष्म  हिंदू महीना और साल (8 मई 2023 दिन सोमवार)  • शक संवत (Shaka Samvat): 1945 शुभकृत  • विक्रम संवत (Vikram Samvat): 2080  • काली संवत (Kali Samvat): 5124  • प्रविष्ट/द्वार (Pravishte / Gate): 24  • मास पूर्णिमांत (Month Purnimanta): ज्येष्ठ  • मास अमांत (Month Amanta): वैशाख   • दिन की अवधि (Day Duration): 13:25:00  आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurt, Monday, 8 May 2023)  • दुष्ट मुहूर्त (Dusht Muhurat): 12:44:37 से 13:38:17 तक, 15:25:37 से 16:19:17 तक  • कुलिक (Kulika): 15:25:37 से 16:19:17 तक  • कंटक (Kantaka/Mrityu): 08:16:17 से 09:09:57 तक  • राहु काल (Rahu Kaal): 07:15:55 से 08:56:33 तक  • कालवेला / अर्द्धयाम (Kalavela / Ardhayaam): 10:03:37 से 10:57:17 तक  • यमघण्ट (Yamaghanta): 11:50:57 से 12:44:37 तक  • यमगंड (Yamaganda): 10:37:10 से 12:17:48 तक  • गुलिक काल (Gulika Kaal): 13:58:25 से 15:39:03 तक  आज 8 मई 2023 दिन सोमवार का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurt)   अभिजीत (Abhijit): 11:50:57 से 12:44:37 तक  आज का दिशा शूला (Disha Shoola) : पूर्व
  • Horoscope 8 May 2023 : इन राशि वालों के कारोबारी कार्यों में बढ़ेगी व्यस्तता, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल… मेष राशि- मन प्रसन्न रहेगा। धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। फिर भी बातचीत में सन्तुलित रहें। माता का सानिध्य मिलेगा। कारोबार विस्तार के लिए पिता से धन मिल सकता है। माता से धन की प्राप्ति होगी। धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। वृष राशि- आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परन्तु मन परेशान हो सकता है। कारोबारी कार्यों में कुछ परेशानी आ सकती है। सचेत रहें। परिवार का साथ मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें। लंबी यात्रा पर जाना हो सकता है। मिथुन राशि- मन शान्त तो रहेगा, परन्तु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। कारोबार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति भी हो सकती है। क्रोध पर नियंत्रण बनाकर रखें। कर्क राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु मन कुछ परेशान भी हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। नौकरी में विदेश जा सकते हैं। लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने के योग हैं। सिंह राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, परन्तु मन कुछ परेशान भी हो सकता है। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। सेहत का ध्यान रखें। आय के नए स्रोत विकसित होंगे। सुखद समाचार मिलेगा। कन्या राशि- आत्मश्विास भरपूर रहेगा। कारोबारी कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। परिश्रम अधिक रहेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी मि मन प्रसन्न रहेगा। धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। फिर भी बातचीत में सन्तुलित रहें। माता का सानिध्य मिलेगा। कारोबार विस्तार के लिए पिता से धन मिल सकता है। माता से धन की प्राप्ति होगी। धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे।त्र के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। तुला राशि- आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं। बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि होगी। स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। अनावश्यक खर्चों में वृद्धि से चिंता बढ़ सकती हैं। वृश्चिक राशि- शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनु राशि- मन प्रसन्न रहेगा। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी मित्र के सहयोग से आय के साधन बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। उच्चाधिकारियों का सहयेाग रहेगा। मकर राशि- मन अशान्त रहेगा। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। सम्पत्ति में निवेश एवं भवन सामग्री के कारोबार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं। किसी नई संपत्ति में निवेश के अवसर मिलेंगे। कुंभ राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे। आलस्य की अधिकता रहेगी। नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन भी हो सकता है, परन्तु आय में वृद्धि होगी। विदेश यात्रा पर जाना हो सकता है। मीन राशि- कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। कारोबार में वृद्धि तो होगी, परन्तु यथोचित लाभ नहीं होगा। यद्यपि भागदौड़ भी अधिक रहेगी। खर्च भी अधिक रहेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। तनाव बढ़ सकता है।
  • CG ACCIDENT NEWS : सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, शरीर के उड़े चीथड़े, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

    CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंद दिया है। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं ट्रक चालक फरार है। पुलिस CCTC फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बुजुर्ग की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर में बोधघाट थाना के नजदीक एक युवक सड़क पार कर रहा था। इसी बीच जगदलपुर-रायपुर सड़क मार्ग पर टर्निंग पॉइंट में है एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। बुजुर्ग के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी बोधघाट थाना के जवानों को दी।

    मौके पर पहुंच जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। ट्रक चालक फरार है। बुजुर्ग की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।

  • BIG NEWS : शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, कई घायल

    नई दिल्ली। BIG NEWS : अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है। जिसमें 9 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं सात लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया गोलीबारी की घटना टेक्सास के एलेन में एलेन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेने हुए एक शूटर को मौत के घाट उतार दिया।

    US Shootout: Mass firing in Texas mall, nine people injured-Texas Mall Firing: अब टेक्सास के मॉल में गोलीबारी, कम से कम 9 लोगों को लगी गोली | दुनिया News, Times Now

    एक अमेरिकीय मीडिया रिपोर्ट ने टेक्सास मॉल शूटिंग मामला में जानकारी दी है कि पुलिस गोलीबारी की घटना को लेकर बता रही है कि इस वारदात में बच्चों सहित कई पीड़ित हैं। एक संदिग्ध के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है और दूसरे संदिग्ध की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में लोगों को अगले किसी भी आदेश तक क्षेत्र से हटने को कहा गया है।

    एलेन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर से कहा गया है कि लोगों से इस इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में कुछ पीड़ित हैं। हालफिलहाल उनकी स्थिति की जानकारी नहीं हैं।

    अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ट्वीट कर कहा कि आज एलेन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की दुखद खबर से हम परेशान हो गए हैं। हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों प्रति संवेदना है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक विकट परिस्थिति है, लेकिन घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण है। पुलिस अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को घरों में रहने के लिए कहा गया है।

    अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ट्वीट कर कहा कि आज एलेन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की दुखद खबर से हम परेशान हो गए हैं। हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों प्रति संवेदना है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक विकट परिस्थिति है, लेकिन घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण है। पुलिस अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को घरों में रहने के लिए कहा गया है।

  • कांग्रेस जो कहती है, वह करती है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में मतदान की तारीख समीप आते ही कांग्रेस और भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक दे रही हैं. प्रचार की गहमागहमी के बीच बेंगलुरु पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मतदाताओं से वायदों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है. बेंगलुरु के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए पांच वादों का जिक्र किया. उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने की जिक्र करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 400 यूनिट बिजली पर हाफ रेट किया गया है. इसमें 2 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन में 3200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है. वहीं ‘अन्न भाग्या’ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो तक चावल मुफ्त में दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार पहले ही प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल प्रत्येक माह मुफ्त में दे रही है. इसके तहत 5000 रुपए करोड़ की सब्सिडी दी गई है. इसी तरह घोषणा पत्र में युवा निधि के तहत बेरोजगार को भत्ता दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवाओं को जिनका दो साल से रजिस्ट्रेशन है, उन्हें भत्ता दिया जा रहा है. वे अभी छत्तीसगढ़ में 17 हजार युवाओं के खाते में 70 करोड़ रुपए की राशि डालकर आए हैं. इन वायदों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में राहुल गांधी ने जो वादा किया था, उसे हमने पूरा किया. चाहे वह किसानों की ऋण माफी हो या फिर 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो. सरकार बनने के चंद घंटों में उसे पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि जो वो कहते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने विदेश से काला धन लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया. अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए कैसे गए, इसके बारे में कोई जांच नहीं होती. यहां विधायक के घर से छह करोड़ पकड़ा जाता है, लेकिन यहां ईडी और आईटी नहीं है. भ्रष्टाचार मुक्त की बात करने वाली पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश नहीं बिकने दूंगा का नारा दिया था, लेकिन आज स्थिति क्या है. जहां नौ रत्न है, जो बिक गए, या बिकने के कगार पर हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जिस तरह से धमकी दे रहे हैं. किस शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, कर्नाटक की जनता देख रही है, समझ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री बन गए हैं. जिस तरह से नार्थ ईस्ट जल रहा है, सीमा में जवान शहीद हो रहे हैं, उनके लिए एक शब्द नहीं है. प्रचार में कर्नाटक में जनता के हित में क्या करेंगे, उसकी कोई चर्चा नहीं है. केवल अपनी बात कह रहे हैं.
  • World Laughter Day 2023 : जाने कैसे हुई विश्व हास्य दिवस की शुरुआत, क्या है इसका इतिहास

    World Laughter Day 2023 : हंसना हर व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक होता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताने वाले है कि विश्व हास्य दिवस की शुरुआत कब से हुई और इसको मनाने के पीछे का उद्देश्य क्या है। हमें हमेशा से बताया गया है कि हंसने से हमारी सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। यह एक कारगर दवा मानी जाती है।

    वर्ल्ड लाफ्टर डे की कब हुई थी शुरुआत

    विश्व हास्य दिवस को मनाने की शुरुआत 10 जनवरी 1998 से हुई। जिसको प्रारंभ करने का पूरा क्रेडिट फेमस ‘गुरु ऑफ गिगलिंग’ डॉ. मदन कटारिया को जाता है। जो के लाफ्टर योगा मूवमेंट के संस्थापक भी है। इस दिन लोग अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों को चुटकुले मैसेज और वीडियोज भेजकर हंसाने की कोशिश किया करते है। सबसे पहले वर्ल्ड लाफ्टर डे को मुंबई में मनाया गया। आपको बता दें , यह दिवस हर वर्ष मई के महीने में पड़ने वाले पहले रविवार को मनाया जाता है।

    इस डे को मानाने का क्या उद्देश्य है

    यदि हमें नकारत्मक ऊर्जा को दूर रखना है और सकारात्मकता को हमारे जीवन में फैलाना चाहते है, तो बहुत जरुरी है हंसना और हंसाना। इसे हमारे जीवन के सभी तनावों को हम भूल जाते है और चिंतामुक्त रह पाते है। इस दिन को मनाने के पीछे का एक अहम कारण वसुधैव कुटुंबकम के विचार को बढ़ावा देना। हंसना हमारे लिए एक अच्छी और फायदेमंद एक्सरसाइज के साथ-साथ एक कला भी मानी जाती है। साथ ही रक्त के संचार की गति भी बढ़ जाती है और पाचन तंत्र भी अच्छा होता है।

    कैसे करें सेलीब्रेट और क्या है लाभ

    इस दिन को मनाने के लिए आप लाफ्टर क्लब में जा सकते है। यह इस दिन को मनाने के लिए एक अच्छा उपाय है। यहां आपकी कई कॉमेडियन से मुलाकात होगी, साथ ही एक दूसरे को मजेदार चुटकुले सुनाए और जॉक्स शेयर करें। यह हमारी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।साथ ही ब्लड प्रेशर को काबू में रखने का कार्य करता है। दिल की सेहत के साथ अच्छी नींद देने में भी मददगार होता है हंसना।