National News
  • मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही भाजपा- कांग्रेस

    बेंगलुरु। कनार्टक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि आने में कुछ ही दिन शेष है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार आमसभाएं की जा रही है इस दौरान विवादित बयानबाजी के साथ एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं । इस बीच कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जान पर खतरा होने का बड़ा दावा किया है।

    उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के चित्तापुर से उम्मीदवार, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पसंदीदा हैं। उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से साजिश की बात साफ है। सुरजेवाला ने कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप भी बजाई और दावा किया कि चित्तापुर से भाजपा विधायक मणिकांत राठौड़ ने खरगे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

    साथ ही खरगे और उनके परिवार को मारने की बात भी करते सुने गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस बात पर चुप रहेंगे। कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग भी इस पर मौन धारण कर लेंगे। लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं बैठेंगे और इसका करारा जवाब देंगे।

  • Ration Card : खुशखबरी! अब मई महीने में कार्डधारकों को मिलेगा डबल राशन, सरकार ने जारी किए निर्देश

    राशन लेने (Ration Cardholder) वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन का फायदा ले रहे हैं तो अब मई महीने में आपको डबल फायदा (Double Ration) मिलने वाला है।

    राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, जिन भी लाभार्थियों को अप्रैल महीने में राशन का फायदा नहीं मिला है उन्हें डबल राशन मिलेगा. वहीं, राशन डिपो पर अप्रैल महीने का राशन स्टॉक भी पहुंच गया है।

    अभी तक गरीब परिवारों को अप्रैल महीने का राशन नहीं दिया गया

    हरियाणा सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक गरीब परिवारों को अप्रैल महीने का राशन नहीं दिया गया है. इस वजह से गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने मई महीने में अप्रैल और मई 2 महीनों का राशन देने का फैसला लिया है।

    खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिले

    आपको बता दें राशन न मिलने की वजह से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिपो होल्डर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग की तरफ से राशन न मिल पाने की वजह से कार्डधारकों को वितरण नहीं किया जा सकता है. बीते सप्ताह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मिले थे और उन्हें ज्ञापन सौंप कर राशन वितरण की अवधि बढ़ाने की मांग की थी.

  • 14वीं शताब्दी का सिंहासन: आज ब्रिटेन को मिलेगा नया राजा, एक हजार करोड़ खर्च का अनुमान,

    ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की शनिवार को वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में दोपहर 3:30 बजे(भारतीय समय के मुताबिक) ताजपोशी होगी।

    पिछले साल 8 सितंबर को क्वीन एलिजाबेथ का निधन हो गया था। तब वो 96 साल की थीं। उनकी मौत के बाद चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराज घोषित किया गया था। हालांकि उनकी ताजपोशी अब होगी। एलिजाबेथ को भी उनके पिता किंग एल्बर्ट की मौत के बाद महारानी घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी ताजपोशी सोलह महीने बाद जून 1953 में हुई थी।

    एक हजार करोड़ रुपए का खर्च आया

    किंग चार्ल्स की ताजपोशी में £100 मिलियन पाउंड यानी करीब एक हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है। ये पैसा ब्रिटेन के टैक्सपेयर्स की ही जेब से लिया गया है। इसमें रॉयल खजाने का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इसे देखते हुए ब्रिटेन में कई लोग ताजपोशी समारोह का विरोध भी कर रहे हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, किंग चार्ल्स के पास सैंड्रिंघम में 75 मिलियन पाउंड यानी 771 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

    ताजपोशी के दौरान ज्यादातर रीति-रिवाज पहले जैसे ही

    ताजपोशी के दौरान ज्यादातर रीति-रिवाज पहले जैसे ही होंगे, लेकिन अब इसके मायने बदल गए हैं। टाइम के एक पोल के मुताबिक, जब एलिजाबेथ क्वीन थीं तब 2012 में ब्रिटेन के करीब 80% लोग राजशाही के पक्ष में थे। हालांकि 2022 में उनकी मौत के बाद ये आंकड़ा 68% पर लुढ़क गया।

  • Petrol price Today : कच्चे तेल की कीमत में आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्या है आज का भाव

    शनिवार यानी 6 मई 2023 को इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price) के दाम में जबरदस्त तेजी देखी गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) आज 4.05 फीसदी की तेजी के साथ 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज, 6 मई को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में मई 2022 से कोई बदलाव नहीं

    राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में मई 2022 से कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है

  • Aaj Ka Panchang: आज 06 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 6 मई 2023

    विक्रम संवत-  2080, अनला
    शक सम्वत-  1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत-  बैशाख
    अमांत-  बैशाख

    तिथि

    कृष्ण पक्ष प्रतिपदा-  मई 05 11:03 PM – मई 06 09:52 PM

    नक्षत्र

    विशाखा-  मई 05 09:39 PM – मई 06 09:13 PM

    योग

    व्यातीपात-  मई 05 09:16 AM – मई 06 07:30 AM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय-  05:36 ए एम
    सूर्यास्त-  06:59 पी एम
    चन्द्रोदय-  07:49 पी एम
    चन्द्रास्त-  05:47 ए एम

    अशुभ काल
    राहुकाल- 08:57 ए एम से 10:37 ए एम
    यम गण्ड-  01:58 पी एम से 03:38 पी एम
    गुलिक-  05:36 ए एम से 07:17 ए एम    
    दुर्मुहूर्त-  05:36 ए एम से 06:30 ए एम, 06:30 ए एम से 07:23 ए एम
    वर्ज्यम्-  01:05 ए एम, मई 07 से 02:37 ए एम, मई 07    

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त-  11:51 ए एम से 12:44 पी एम    
    अमृत काल-  12:35 पी एम से 02:09 पी एम    
    ब्रह्म मुहूर्त-  04:11 ए एम से 04:54 ए एम    

  • Aaj Ka Rashifal 6 May 2023: आज का दिन इन 5 राशियों के लिए है बेहद खास, हनुमान जी और शनिदेव की एक साथ बरसेगी कृपा

    Aaj Ka Rashifal 6 May 2023:  आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज रात 9 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 20 मिनट तक वरियान योग रहेगा। आज रात 9 बजकर 13 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 6 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। काफी दिनों से मैथ टॉपिक में उलझे स्टूडेंट्स आज अच्छे से क्लियर कर पाएंगे। डायबिटीज की समस्या से आपको आराम मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज किसी उच्च अधिकारी से मिल सकते हैं। कपड़े का जल्द नया व्यापार शुरू किए लोगों का काम अच्छा चलने लगेगा। अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करने के लिए सही समय है। आप कोई नया हुनर सीख सकते हैं। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 3

    वृष राशि

    आज आपका दिन नई उमंगों के साथ शुरू होगा। कास्मेटिक का कारोबार कर रहे लोग अपने प्रोडक्ट का प्रचार ऑनलाइन तरीको से भी करेंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगों की तलाश पूरी होगी, अच्छी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव आएगा। कान से सम्बंधित समस्या के लिए आज किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने का विचार करेंगे। नए कामों में आपका मन लगेगा। रिश्तों में हो रही गलतफहमियां आज ख़त्म होंगी, जिससे आपके रिश्ते में मीठास बढ़ेगी। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 2

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। अपने ईगो को छोड़कर दूसरों की बात सुनने से आपको फायदा हो सकता है। बिसनेसमैन के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा, आज किसी डील को फाइनल करेंगे। BBA परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत जल्द अच्छे रंग लाएगी।  ऑफिस में रुके हुए काम को समय से पूरा कर लेंगे।  धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी रुचि रहेगी।  समाज में आपके अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 6

    कर्क राशि

    आज आपका दिन जीवन में नई उन्नति लेकर आएगा। काफी समय से एक ही जगह पर कार्य कर रहे लोगों की सैलरी में इन्क्रीमेंट होगा। किसी ख़ास रिश्तेदार के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रॉपर्टी डीलर को आज किसी कस्टमर से अच्छा मुनाफा होगा। आप नई डिश बनाने कामन बना सकते हैं। आप कहीं घूमने जा सकते हैं।  आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। 

    • लकी रंग - पिंक
    • लकी नंबर- 5

    सिंह राशि 

    आज आपका दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। समाज मे आप को आज मान सम्मान मिलेगा।  आप घर में नया सामान लाने का विचार करेंगे। बिसनेसमैन आज आप किसी बड़े प्रोडक्ट की फ्रेचाइजी लेने का मन बनायेंगे। आप खुद को फिट महसूस करेंगे। दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा। जॉब के लिए प्रयासरत लोगों को आज जॉब का ऑफर आ सकता है।  दोस्तों के साथ कोई गेम खेल सकते हैं। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 9

    कन्या राशि

    आज आपका दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा। छात्रों को अपने करियर चुनाव करने का सही समय है। स्टेशनरी का कारोबार कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा। ऑफिस में आपके बॉस काम से खुश होकर आपको कोई जरूरतमंद सामान गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपने रिश्ते की एक नयी शुरुआत करेंगे। पेट की समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। फिजूल खर्चों को बंद करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।  रुके कार्यों को पूरा करने का सही समय है। 

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 8

    तुला राशि

    आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी। डॉक्टर्स के लिए आज का दिन ऊर्जा से भरा रहेगा। किसी करीबी दोस्त की सहायता से आपको अच्छी जॉब मिलेगी।  घर में बेटी की तरक्की से परिवार का माहौल ख़ुशी से भरा रहेगा। फार्मिंग का कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। आप कहीं बाहर घूमने जा सकते है जहाँ आप अच्छा समय बिताएंगे।  आपके अन्दर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आप बच्चों के साथ डिनर पर जायेंगे। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 4

    वृश्चिक राशि 

    आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको अपने बड़ों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। बिजनेसमैन आज किसी प्रोडक्ट को मार्केट में लांच कर सकते हैं।  फिजूल की शॉपिंग करने से बचें। जॉइंट पेन से परेशान लोग आज किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करेंगे। छात्रों को मेहनत से जल्द सफलता हासिल होगी। आपको पैतृक संपत्ति हासिल हो सकती है।  आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। मानसिक उलझन कम करने के लिए किसी शांत जगह पर जा सकते हैं।

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 2

    धनु राशि 

    आज आपके दिन की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ होगी। अस्थमा की समस्या से आपको आज काफी हद तक आराम मिलेगा। प्रॉपर्टी लेने का विचार बना रहे लोग आज किसी प्रॉपर्टी डीलर से मुलाकात करेंगे। आपके बड़े भाई आज आपके साथ बातें शेयर करेंगे और कुछ समय आपके साथ बिताएंगे। छात्रों को अपनी पढाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है।  व्यापार में अपनी सूझबूझ से कार्य को अच्छे से आगे बढ़ाएंगे। भाई बहन का रिश्ता मधुर बनेगा। 

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 5

    मकर राशि 

    आज आपका दिन आपके परिवार के अच्छा रहने वाला है। दोस्त की वजह से आपको अच्छी जॉब मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को सफलता जल्द हासिल होगी। नए बिसनेस की शुरुआत करने का विचार कर रहे लोग आज अपना सपना साकार कर सकते हैं। जीवन में चल रही परेशानियां आज ख़त्म होंगी। लवमेट्स के रिश्ते में नयापन आएगा। घर में नन्हे मेहमान आने के योग बने हुये है। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 2

    कुंभ राशि

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। नयी कार्य योजनाओं को पूरा करने में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। अपने परिवारजनों के साथ किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाएंगे।  आपका मन शांत रहेगा। ऑफिस में आपके कार्यों की बॉस तारीफ़ करेंगे। हैंडी क्राफ्ट का बिज़नस कर रहे लोगो को आज फायदा हो सकता है। ऑफिस में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं।  

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 6

    मीन राशि 

    आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आपके जीवनसाथी आपसे कोई जरुरी बात को शेयर करेंगे। ऑफिस में स्टाफ के साथ अच्छे व्यवहार बना कर रखें, जिससे कार्य में आपको मदद मिलेगी। परिवार में किसी नन्हे मेहमान के आने से ख़ुशी का माहौल बनेगा।  विज्ञान जगत से जुड़े लोगों को आज सम्मान मिल सकता है। आपके घर पर रिश्ते वाले आ सकते हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको रहत मिलेगा।  

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 3
  • Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के दाम आज भी बढ़ें, फटाफट यहाँ से चेक करें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

    Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने-चाँदी के कीमतों ने आम आदमी के बड़ा झटका दिया है. सोने के दाम में कल ऐतिहासिक ऊंचाई देखने को मिली थी, जिसके बाद आज भी सोना थोड़ा उछलकर कारोबार कर रहा है. चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख बरकरार है.

    MCX पर क्या है सोने का रेट

    आज सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. सोना 28 रुपये या 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. सोना आज 61521 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. इसमें नीचे की तरफ 61412 रुपये और ऊपर की तरफ 61629 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार देखा गया था.

    MCX पर क्या हैं चांदी के रेट

    आज चांदी भी उछाल के साथ कारोबार कर रही है. चांदी आज 196 रुपये या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 78234 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. चांदी में आज 78074 रुपये के निचले स्तर देखे गए हैं और ऊपर की तरफ ये 78292 रुपये प्रति किलो तक गई थी.

  • WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी! इंटरनेशनल नंबर से आ रहे Call कर सकते हैं आपको कंगाल

    WhatsApp अब स्पैम और मार्केटिंग मेसेज के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफार्म बन गया है। यही कारण है कि व्हाट्सऐप पर धोखाधड़ी के ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। लाखों लोग व्हाट्सऐप पर अलग-अलग तरह के फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। अब WhatsApp पर एक नए तरह का स्कैम सामने आया है जो व्हाट्सऐप पर कॉल कर किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस फ्रॉड के बारे में सबकुछ और कैसे आप इससे बच सकते हैं:

    इन नंबर्स से कॉल आना हो सकता है खतरा 
    हाल में कई सारे WhatsApp यूजर्स के पास अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से अनवांटेड कॉल और वीडियो कॉल आ रही हैं, जो इंटरनेशनल नंबर से की जा रही हैं जैसे की +84 (वियतनाम), +62 (इंडोनेशिया) और +223 (माली)। ज्यादातर लोग जाहिर तौर पर इन देशों से कॉल देखकर घबरा जाते हैं और उन्हें इस बात की भी चिंता होती है कि इन स्कैमर्स को उनका नंबर कैसे मिला। जैसा कि आप जानते होंगे, व्हाट्सऐप वीओआईपी नेटवर्क के माध्यम से काम करता है, इसलिए ये लोग किसी भी देश से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कॉल कर सकते हैं। यही वजह है कि इस तरह के घोटाले बढ़ रहे हैं और लोगों के पैसे या पर्सनल डेटा खोने का कारण बन रहे हैं।

    ऐसे फंसाया जा रहा लोगों को  
    एक ट्विटर यूजर ने अपना अनुभव शेयर किया। उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से एक मेसेज मिला। भेजने वाले ने खुद को वियतनाम से नौकरी देने वाला बताया। उसने उस व्यक्ति को YouTube वीडियो पर ‘Like’ बटन प्रेस करने की जॉब दी। बता दें कि यह एक पॉपुलर  घोटाला है जो महीनों से चल रहा है। स्कैमर्स ने पीड़ित को एक malicious ऐप इंस्टॉल करने या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें स्टॉक और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए कहा।

  • Sharad Pawar बने रहेंगे NCP के अध्यक्ष, कमेटी ने नामंजूर किया इस्तीफा

    Sharad Pawar News: शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. एनसीपी के नए अध्यक्ष के चयन के लिए जो समिति बनी थी उसने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया. समिति की आज बैठक बुलाई गई थी. शरद पवार के अध्यक्ष पद पर बने रहने के बाद मुंबई स्थित एनसीपी के ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी किए.

    प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा?

    एनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद कहा, शरद पवार ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की. आज हमने समिति की बैठक की.

    NCP की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. कमेटी के प्रस्ताव पर शरद पवार फैसला लेंगे. शरद पवार ने मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ के अद्यतन संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी पर फैसला लेने के लिए पार्टी की एक समिति भी गठित की थी, जिसमें अजित पवार, सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल शामिल हैं.

    शरद पवार ने गुरुवार को कहा था कि एनसीपी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का उनका फैसला पार्टी के भविष्य और नया नेतृत्व तैयार करने के लिए है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किए जाने के बीच यह टिप्पणी की थी.

    शरद पवार ने क्या कहा था?

    सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दे उठाने की वजह से कांग्रेस द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद शरद पवार ने एनसीपी का गठन किया था. एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पवार की घोषणा के बाद राज्य में कुछ जगहों पर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि वे (पवार के) फैसले पर पुनर्विचार की मांग को लेकर अपने पद छोड़ रहे हैं.

    कार्यक्रम के पश्चात शरद पवार के घर चले जाने के बाद भी अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल छोड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी थी. वहीं, एक कार्यकर्ता तो यहां तक धमकी देते देखा गया कि यदि शरद पवार अपना फैसला वापस नहीं लेते तो वह आत्महत्या कर लेगा. इस्तीफा देते हुए पवार ने कहा था कि उनकी राजनीतिक यात्रा एक मई, 1960 को शुरू हुई थी और पिछले 63 वर्ष से अनवरत जारी है. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए महाराष्ट्र और देश की सेवा की है.

  • पुरानी रंजिश के चलते खूनी खेल, गोली मारकर 6 लोगों की हत्या, कुछ अन्य घायल
    मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगाें ने एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और अन्य तीन से चार लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सिहोनिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों पर लाठियों और हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से संघर्ष हुआ। संघर्ष में गोली लगने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी और तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूत्रों ने कहा कि संघर्ष की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर रवाना हो गए हैं। लेपा गांव के पास ही एक अन्य गांव स्थित है, जो एक समय चंबल के बीहड़ों के कुख्यात दस्यु सरगना के गांव से जुड़ा हुआ बताया गया है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुराना विवाद था और इस मामले में कम से कम तीन हत्याएं पहले भी हो चुकी हैं। आज जिस पक्ष पर हमला किया गया, उन्हीं पर इन हत्याओं का आरोप है। गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
  • Petrol – Diesel Price Today : कच्‍चे तेल का बढ़ गया भाव, बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम,जानें आज का रेट

    भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) सरकारी तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं. यह कीमत राज्य और शहर के हिसाब से तय किए जाते हैं. शुक्रवार के दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी (Crude Oil Price Today) जा रही है।

    शहर पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए)

    मुंबई 106.31, 94.27

    दिल्ली 96.72 ,89.62

    चेन्नई 102.63,94.24

    कोलकाता 106.03 ,92.76

    बेंगलुरु 101.94,87.89

    लखनऊ 96.57, 89.76

    नोएडा 96.79 ,89.96

    गुरुग्राम 97.18,90.05

    चंडीगढ़ 96.20 ,84.26

    पटना 107.24 ,94.04

    22 मई के बाद से कोई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

    आपको दें कि देश में 22 मई के बाद से कोई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आप मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई समेत अपने-अपने शहरों के ताजा दाम की जानकारी ले सकते हैं.

    बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है

    कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 1 डॉलर बढ़कर 72.70 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज बढ़त के साथ 68.77 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.

  • Vastu Tips: पाना चाहते हैं मनचाही नौकरी, तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, करियर की गाड़ी में फुल स्पीड न लग जाए तो कहना!

    Vastu Tips: नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाए बताए गए हैं, जिसे आत्मसार कर व्यक्ति करियर में सफलता पा सकता है. कुंडली में दशम भाव के स्वामी अगर शुभ नहीं हो और उसी भाव में कोई पाप ग्रह बैठा हो तो जातक को मनचाही नौकरी नहीं मिलती। इसके अलावा बुध और शनि जब बिगड़ जाते है तो भी जातक को नौकरी में उच्च पद नहीं मिलता। आज इस लेख में आपको ऐसे उपाय बताने वाले है जिनको करने से आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है।

    1 – अगर सालों से आपको नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा है तो आपको किसी मंदिर में जाकर नवग्रह अभिषेक करवाना चाहिए। इससे ना सिर्फ राहु केतु के दोष खत्म होंगे बल्कि नकारात्मक ऊर्जा से भी आपको मुक्ति मिलेगी।

    2 – रोज सूर्य के उगने से पहले आपको उठना है और जल्दी नहाकर सूर्य देव को प्रणाम करें। इसके बाद अक्षत यानी चावल ले और शिवलिंग पर जल के अभिषेक के बाद इन अक्षत को चढ़ा दे। इससे आपको धन वृद्धि और तरक्की का सुख मिलेगा।

    3 – ऑफिस में आप कोशिश करें की दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर बैठे। इसके अलावा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी के सामने लौंग और सुपारी रखे और ऑफिस में जाते समय इस लौंग और सुपारी को अपने पास रखें।