National News
  • Gold Silver Price Today : सोना-चांदी के भाव में गिरावटजानिए आज का ताजा रेट...!

    Gold Silver Price Today. सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज 18 मई को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम की कीमत 57,650 रुपये और 24 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत 60,530 रुपये तय की गई है. जबकि चांदी 78,200 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी.

    सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. चांदी प्रति किलो के रेट में आज 600 रुपये की कमी आई है. चांदी आज 78,200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी. वहीं, कल (बुधवार) शाम तक चांदी 78,800 रुपये के भाव पर बिक चुकी है.

    सोने की कीमतें गिरीं

     

    22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 450 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. बीती शाम 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,100 रुपये में बिका. आज इसकी कीमत 57,650 रुपये तय की गई है.

    यानी कीमत में 450 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना 61,010 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 60,530 रुपये तय की गई है. यानी कीमत में 480 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

    ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता

    आपको बता दें कि अब आप घर बैठे भी सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, इसके लिए सरकार ने ‘बीआईएस केयर ऐप’ नाम से एक ऐप बनाया है. इस ऐप की मदद से ग्राहक घर बैठे सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. वहीं अगर ग्राहक को कोई शिकायत है तो वह भी इस ऐप की मदद से कर सकता है.

  • Big Breaking : बड़ा फेरबदल : किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाया गया...इन्हें मिली जिम्मेदारी

    Big Breaking : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार( modi government) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मेघवाल को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान  की जिम्मेदारी दी गई है।

    मेरठ से अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे

    केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आगामी 30 मई को 9 साल पूरे हो जाएंगे. लेकिन 9 साल का जश्न मनाने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से कमर कस ली है. पीएम मोदी जून से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर देंगे. संभावना है कि वह मेरठ से अपनी चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे।

    कानून और न्याय मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई

    अब तक राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रहे अर्जुन राम मेघावाल को कानून और न्याय मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उनके पास पहले से जो जिम्मेदारियां हैं उनका वहन भी वह करते रहेंगे

  • Petrol Diesel Price: घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल के रेट्स भी हुए कम, जानें नया अपडेट

    भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सरकारी तेल कंपनियों ( oil companies)द्वारा जारी किया जाता है. चार महानगरों में फ्यूल रेट्स स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. नोएडा में आज पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है.वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 76.74 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 72.61 डॉलर प्रति बैरल पर है।

    पेट्रोल-डीजल( petrol) के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही

    गुरुग्राम में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त दर्ज की जा रही है. पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये और 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में आज पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये और डीजल 36 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 96.36 रुपये और 89.56 रुपये लीटर बिक रहा है।

    शहर का नाम पेट्रोल रु.लीटर डीजल रु.लीटर
    दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
    नोएडा 96.76 रुपये 90.14 रुपये
    गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
    गुरुग्राम 97.18 रुपये 89.96 रुपय

    महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट( rate) 

    दिल्ली में आज (गुरुवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है.

  • Aaj Ka Panchang 18 May 2023: गुरुवार को विष्णु जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 18 May 2023: पंचांग के अनुसार  18 मई 2023, गुरुवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज मेष राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार  18 मई 2023, को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. जो रात 9 बजकर 44 तक रहेगी. इसके बाद ज्येष्ठ मास की अमावस्या की तिथि आरंभ होगी. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. आज ही प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    18 मई 2023 को पंचांग के अनुसार अश्विनी नक्षत्र रहेगा. अश्विनी नक्षत्र तीन तारों से मिलकर बना है. अश्विनी नक्षत्र की आकृति अश्वमुख की भांति है. अश्विनी नक्षत्र आकाश मंडल में प्रथम नक्षत्र है. अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वालों की राशि मेष तथा नक्षत्र स्वामी केतु होता है. अश्विनी नक्षत्र जातक में जन्मे बालक तेज दिमाग के होते हैं.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार  18 मई 2023, गुरुवार को राहुकाल दोपहर: 1 बजकर 59 मिनट से शाम: 3 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

    18 मई 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 18 May 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत:  ज्येष्ठ
    पक्ष:  कृष्ण
    दिन:  गुरुवार
    ऋतु:  ग्रीष्म
    तिथि:  चतुर्दशी - 21:44:36 तक
    नक्षत्र:  अश्विनी - 07:22:48 तक
    करण:  विष्टि - 10:04:24 तक, शकुन - 21:44:36 तक
    योग:  सौभाग्य - 19:35:58 तक
    सूर्योदय:  05:28:57 AM
    सूर्यास्त: 19:06:20 PM
    चन्द्रमा:  मेष राशि
    राहुकाल: 13:59:49 से 15:42:00 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त:  11:50:24 से 12:44:53 तक
    दिशा शूल: दक्षिण

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  10:01:24 से 10:55:54 तक, 15:28:22 से 16:22:52 तक
    कुलिक: 10:01:24 से 10:55:54 तक
    कंटक: 15:28:22 से 16:22:52 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 17:17:21 से 18:11:51 तक
    यमघण्ट: 06:23:26 से 07:17:56 तक
    यमगण्ड: 05:28:57 से 07:11:07 तक
    गुलिक काल: 08:53:18 से 10:35:28 तक
  • Horoscope 18 May 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- शैक्षिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति‍ हो सकती है। किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। धन की प्राप्ति‍ होगी। परिश्रम अधिक होगा। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। पिता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन सम्भव है।

    वृष राशि- मानसिक शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। कारोबार के विस्तार में भाई-बहन का सहयोग मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी और खर्चों में कमी आ सकती है। सेहत का ध्यान रखें। बातचीत में संयत रहें। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी। मित्रों से मतभेद हो सकते हैं। पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। कारोबार में सुधार होगा।

    मिथुन राशि- मानसिक शान्ति‍ के लिए प्रयास करें। कारोबार के विस्तार में भाई-बहन का सहयोग मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी और खर्चों में कमी आ सकती है। सेहत का ध्यान रखें। बातचीत में संयत रहें। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बढ़ेगी। मित्रों से मतभेद हो सकते हैं। पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। कारोबार में सुधार होगा।

    कर्क राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। खर्च अधिक रहेंगे। स्वास्थ्‍य के प्रति सतर्क रहें। मानसिक शान्ति रहेगी, लेकिन बातचीत में संयत रहें। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत भी रहें। आय में कठिनाइयां आ सकती हैं। शैक्ष‍िक कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं।

    सिंह राशि- संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। मान-सम्मान की प्राप्ति‍ भी होगी। धन की प्राप्ति‍ होगी। मन अशान्त रहेगा। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।

    कन्या राशि- कारोबार में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। फिलहाल आय में कमी एवं खर्च की स्थिति हो सकती है। रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। मन में नकारात्मकता का प्रभाव रहेगा। घर-परिवार में धार्मिक कर्म हो सकते हैं। मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते 

    तुला राशि- धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि के साथ स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। किसी राजनेता से भेंट हो सकती है। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। मानसिक शान्ति रहेगी, लेकिन अपनी भावनाओं को वश में रखें। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितयों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें।

    वृश्चिक राशि- मन परेशान हो सकता है। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें। कारोबार में भाग-दौड़ बढ़ सकती है। पिता का साथ मिलेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है। संयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। जीवनसाथी को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। परिवार में आपसी मतभेद रहेंगे। खर्चों की अधिकता रहेगी। खर्च बढ़ेंगे। रुके हुए धन की प्राप्‍त‍ि होगी।

    धनु राशि- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इच्छाविरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। मन अशान्त रहेगा। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा। अति उत्साही होने से बचें। क्रोध के अतिरेक से बचें। नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं। माता-पिता का साथ मिलेगा।

    मकर राशि- संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। माता-पिता का साथ मिलेगा। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। नौकरी में यात्रा पर जा सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव हो सकता है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। वस्त्रों एवं गहनों के प्रति रुझान बढ़ेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखे।

    कुंभ राशि- आत्मसंयत रहें। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। उच्च पद की प्राप्ति‍ हो सकती है। मन अशान्त रहेगा। पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार की शुरुआत हो सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। तरक्की के अवसर मिल सकते है। वाहन सुख में कमी आएगी। तनाव से बचकर रहें।

    मीन राशि- शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। मान-सम्मान की प्राप्ति‍ होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सन्तान के स्वास्थ्‍य को लेकर चिन्तित रहेंगे। कार्यों में व्यवधान आएंगे। पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा। बातचीत में सन्तुलित रहें। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा। यात्रा के योग हैं।

  • TECHNOLOGY : इंटाग्राम में कमेंट करने के लिए आया ये नया फीचर

    technology : यूजर्स के अनुभव को और रचनात्मक और मज़ेदार बनाने के लिए इन्स्टाग्राम ये फंक्शन लाया है। साथ ही GIFS यूजर को ज्यादा इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। जीआईएफ का उपयोग यूजर्स बातचीत में हास्य जोड़ने, पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने या अपनी टिप्पणियों को अधिक ध्यान देने योग्य बनाने के लिए कर सकते हैं।

    इंस्टाग्राम पर GIF वैसे ही काम करेगा जैसे की फेसबुक में होता है। यूजर्स या तो GIF लाइब्रेरी को ब्राउज़ कर सकते हैं या किसी पर्टिकुलर Giphy को खोज सकते हैं। जीआईएफ को आप इनस्टग्राम में कमेंट बॉक्स में ही यूज कर पाएंगे जैसा की जब आप कमेंट लिखते हैं तब करते हैं।

    Giphy में ट्रेंडिंग GIF दिखाई देते हैं, और अन्य GIF को भी ब्राउज़ किया सकता है। मोसेरी ने आगे कहा कि इंस्टाग्राम रील्स में लिरिक्स नाम की एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है।

  • PM Kisan 14th Installment : क्या आपने किया है ये काम, तो मिलेगा पीएम-किसान योजना का पैसा नहीं तो होगा नुकसान

    PM Kisan 14th Installment: यदि आप पीएम-किसान योजना के लाभार्थी हैं और आप चाहते हैं कि बिना किसी दिक्क्त के आपको पैसा मिलता रहे तो आप कुछ जरूरी काम तुरंत कर लें। सरकार इस बार योजना के लाभार्थियों को लेकर कई तरह के वेरिफिकेशन कर रही है।

    इसके बाद केवल पात्र लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि सरकार ने 13वीं किस्त जारी करने के बाद पीएम किसान वेबसाइट पर नाम अपडेट करने का विकल्प खोल दिया है।

    अगर आप चाहते हैं कि आपको निर्बाध रूप से पीएम किसान पैसा  मिलता रहे तो आपको कुछ जरूरी काम कर लेना चाहिए। सबसे पहले तो आप ये जांच लें कि आप का नाम योजना में लिस्ट है या नहीं। इसके लिए आपको ये जरूरी स्टेप फलो करने होंगे-

    • प्रधानमंत्री किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • पोर्टल के होम पेज पर ‘किसान कॉर्नर’ अनुभाग के तहत ‘आधार के अनुसार लाभार्थी का नाम बदलें’ का विकल्प ढूंढें और आधार संख्या दर्ज करें।
    • डेटाबेस से सबमिट किए गए आधार नंबर को वेरिफाई किया जाएगा।
    • यदि आपका आधार नंबर पहले से उपयोग में है, तो पुष्टि करें (हां/नहीं) कि क्या आप अपना नाम बदलना चाहते हैं।

    यदि आधार संख्या डेटाबेस में नहीं मिलती है, तो अधिक जानकारी के लिए जिला/ग्राम स्तर के अधिकारी से संपर्क करना होगा।

    अगर नहीं है आपका नाम तो क्या करें

    • यदि आप अपना नाम बदलने का विकल्प चुनते हैं तो निम्नलिखित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी: पंजीकरण संख्या, किसान का नाम, मोबाइल नंबर, जिला, गांव, आधार संख्या आदि।
    • आपको ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करना होगा और ई-केवाईसी पूरा करना होगा।
    • केवाईसी के बाद आधार से प्राप्त किसान की जानकारी के साथ पीएम किसान डेटाबेस को अपडेट किया जाएगा।
    • डेटाबेस को जनसांख्यिकीय डेटा जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता, आधार संख्या और पिता या पति के नाम के साथ अपडेट किया जाएगा।
  •  BIG BREAKING : कर्नाटक के नए CM का ऐलान, सिद्धारमैया होंगे राज्य के अगले मुख्यमंत्री

    BIG BREAKING : कर्नाटक के अगले CM सिद्धारमैया होंगे। इसका ऐलान राहुल गांधी दोपहर एक बजे करेंगे। डीके शिवकुमार के पास डिप्टी CM के साथ, दो ऊर्जा और सिंचाई मंत्रालय और प्रदेश अध्यक्ष का पद रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होगा। दोनों नेता 10 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।

    CM पद को लेकर पिछले चार दिनों से बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक कई बैठकें हुईं। सिद्धारमैया रेस में सबसे आगे चल रहे थे। इससे पहले रविवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी MLA ने नेता चुनने के लिए खड़गे को अधिकृत किया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ऑब्जर्वर्स से सभी विधायकों से वन-टु-वन बात करने को कहा था। इनमें 80 से ज्यादा विधायकों ने सिद्धारमैया के फेवर में वोट किया था।

    पहले 2 फॉर्मूला पर चर्चा चल रही थी

    • पहला: सिद्धारमैया को पहले ढाई साल तक CM बना दीजिए। फिर ढाई साल बाद कुर्सी डीके को दी जाए, लेकिन दोनों इस पर सहमत नहीं है।
    • दूसरा: सिद्धारमैया को CM बना दिया जाए। डीके को PCC के चीफ के अलावा दो बड़े मंत्रालय दिए जाएं। इस पर कोई राय अब तक नहीं बनी है।
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे सिद्धारमैया, , जल्द ऐलान संभव: सूत्र

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार को बनाया जाएगा डिप्टी सीएम, जल्द ऐलान संभव: सूत्र

  • Petrol Diesel Price Today :उछाल या गिरावट : तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, घर से निकलने से पहले जरूर करें चेक

    कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों की ओर से बुधवार(wednesday ) को सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल- डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।

    राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल(petrol ) और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है।

    देश के महानगरों में ये है Petrol Diesel Price Today का भाव

    फिलहाल दिल्ली में96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता(kolkata ) में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
    • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
    • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
    • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए अंतिम  फैसला आज

    बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम दोनों इस बार कांग्रेस के पक्ष में आए है और उसके साथ ही वहां अब सरकार बनने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान चार दिन से यह तय नहीं कर पा रहा है की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाया। ऐसे में उम्मीद है की आज बेंगलुरू में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

    सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद की रेस में बने हुए है, और दोनो ही आलाकमान की पसंद भी है। ऐसे में अब यह तय नहीं हो पा रहा है की किसको सीएम बनाया जाए। वहीं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हटना चाहते है। ऐसे में संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

    लेकिन इससे पहले बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद कर्नाटक के सीएम के नाम की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं अगर कोई फैसला नहीं हो पाता है तो आलाकमान किसी ऐसे नेता का नाम आगे बढ़ा सकती है जिसका कोई भी विरोध नहीं कर सकें। 

  • Aaj Ka Panchang 17 May 2023: बुध प्रदोष व्रत आज, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 17 May 2023: पंचांग के अनुसार 17 मई 2023, बुधवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज मीन राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार  17 मई 2023, को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. जो रात 10 बजकर 30 तक रहेगी. इसके बाद ज्येष्ठ मास की त्रयोदशी की तिथि आरंभ होगी. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. आज ही प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    17 मई 2023 को पंचांग के अनुसार रेवती नक्षत्र रहेगा. आकाश गंगा का ये अंतिम नक्षत्र है. रेवती नक्षत्र का स्वामी बुध है.ज्योतिष शास्त्र में रेवती नक्षत्र को भाग्यशाली और शुभ माना गया है. इस राशि के लोग अत्यधिक भरोसेमंद होते हैं. ज्योतिष के अनुसार रेवती नक्षत्र 32 तारों का समूह से मिलकर बना है, जो दिखने में एक मृदंग की आकृति जैसा है. 

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार  17 मई 2023, बुधवार को राहुकाल दोपहर: 12 बजकर 17 मिनट से शाम: 3 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    ॐ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: श्रीन्महागणधिपतये नम:। ॐ विघ्नेश्वराय नम:।
    गजाननं भूतगणादि सेवितं, कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम्। 
    उमासुतं शोक विनाशकारणं, नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्।

    17 मई 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 17 May 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत:  ज्येष्ठ
    पक्ष:  कृष्ण
    दिन:  बुधवार
    ऋतु:  ज्येष्ठ
    तिथि:  त्रयोदशी - 22:30:08 तक
    नक्षत्र:  रेवती - 07:39:00 तक
    करण: गर - 11:01:27 तक, वणिज - 22:30:08 तक
    योग:  आयुष्मान - 21:16:30 तक
    सूर्योदय:  05:29:28 AM
    सूर्यास्त:  19:05:44 PM
    चन्द्रमा:  मीन राशि- 07:39:00 तक
    राहुकाल: 12:17:36 से 13:59:38 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त:  कोई नहीं
    दिशा शूल:  उत्तर

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  11:50:24 से 12:44:49 तक
    कुलिक: 11:50:24 से 12:44:49 तक
    कंटक: 17:16:54 से 18:11:19 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम:  06:23:54 से 07:18:19 तक
    यमघण्ट:  08:12:44 से 09:07:09 तक
    यमगण्ड: 07:11:30 से 08:53:32 तक
    गुलिक काल:  10:35:34 से 12:17:36 तक