National News
  • बड़ी खबर : शरद पवार ने NCP चीफ के पद से दिया इस्तीफा, कहा- जिम्मेदारी कोई और संभाले…
    शरद पवार ने NCP अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा दे दिया है। शरद पवार ने कहा, ‘मैं एनसीपी से राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा दे रहा हूं।’  82 साल के एनसीपी अध्‍यक्ष ने पद छोड़ने का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब पिछले दिनों  ही पार्टी में फूट की खबरें सामने आई थी। पवार ने कहा कि अब मैं चाहता हूं कि एनसीपी की जिम्मेदारी कोई और संभाले। मैंने कई साल तक पार्टी की जिम्मेदारी संभाली है और अब पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे, लेकिन पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायर होना चाहते हैं।  खबरें थीं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ बीजेपी सरकार में शामिल हो सकते हैं। शरद पवार के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ता हैरान हैं। वो शरद पवार से इस्‍तीफा वापस लेने के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।   शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। पवार ने यह भी कहा कि मैंने कई साल तक पार्टी का नेतृत्व किया है। लेकिन अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहना है। अब पार्टी के नेताओं को आगे तय करना है कि अब उनका नेतृत्व कौन करेगा। पवार देश के शीर्ष विपक्षी नेताओं में से एक हैं और महाराष्ट्र में महा विकास अघडी सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच एक साथ गठबंधन करने में उनकी बड़ी भूमिका थी। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ता ये बात सुनने के साथ ही शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। पवार ने हालांकि स्पष्ट किया कि वह राजनीति से पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथियों, भले ही मैं अध्यक्ष पद से हट रहा हूं, लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्त नहीं हो रहा हूं। पवार का कहना है कि पार्टी प्रमुख के पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए, यह तय करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। जैसे ही दिग्गज नेता ने अपने फैसले की घोषणा की, सभागार में राकांपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पवार अपना फैसला वापस लें, जब तक वे ऐसा नहीं करते, वे सभागार से बाहर नहीं जाएंगे।
  • प्रयागराज में गरजे CM योगी, बोले- सबका हिसाब बराबर करता है प्रयागराज
    उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। अतीक अहमद की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही माफियाओं को अपना संदेश दिया। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रयागराज तो पापाचार का शिकार बना दिया था, यह प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। लेकिन प्रयागराज न्याय की धरती है। जो जैसा करता है वैसा ही भरता है। पीएम की नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठता बढ़ी है। लोकतंत्र में राजा हो या रंक सभी को वोट का समान अधिकार है। आज भारत का सम्मान होता है, दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल चुका है।” युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं. आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा। ” उन्होंने कहा, “का मतलब सबका साथ, विकास और विश्वास है। हमारी सरकार में 4 करोड़ गरीबों को एक एक आवास मिल रहा है। लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। हमने किसी के साथ मत और मतभेद के आधार पर नहीं बांटा है।” भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ वाली पार्टी- CM योगी सीएम योगी ने कहा कि जब लोग बोलते हैं कि पता नहीं फलानी जाति का वोट भाजपा को मिलेगा या नहीं तो मुझे लगता है कि इन लोगों ने भाजपा को समझा ही नहीं है। भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ वाली पार्टी है। हमने मजहब के नाम पर कभी भेदभाव नहीं किया। जो तुष्टिकरण करते थे, वो ही भेदभाव करते थे, बंटवारा करते थे। हमने तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण का काम किया है। UP में कर्फ्यू नहीं दंगा नहीं, सब ओर चंगा ही चंगा सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी परिवारवादी दलों की मानसिकता से उबर चुका है और विकास की नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही यूपी था, जहां पर्व और त्योहारों पर लोग कांपते थे. आज पर्व और त्योहारों पर लोगों के घरों में खुशहाली आती है। सीएम योगी ने कहा कि, “आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं दंगा नहीं, सब ओर चंगा ही चंगा है”। यह सब इसलिए है, क्योंकि सरकार की कोशिश जीरो टॉलरेंस की है। जो पहले रंगदारी मांगते थे, आज गले में तख्तियां लगाने को मजबूर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जो पहले रंगदारी मांगते थे, आज वो गले में तख्तियां लगाने को मजबूर हुए हैं। आज रंगदारी नहीं, बल्कि व्यापारियों को यूपी में 10 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा मिलता है। आज युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं हैं, क्योंकि उनको पता है कि इसकी कीमत क्या होती है और इसके परिणाम क्या होते हैं। आज उनके हाथ में तमंचे नहीं टैबलेट हैं। UP में 35 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 35 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव का सीधा मतलब है एक करोड़ नौकरियां। एक करोड़ लोगों को ग्लोबल इनवेस्टर समिट नौकरी की गारंटी देता है, लेकिन इसके लिए स्किल विकसित करनी होगी। सीएम योगी ने कहा कि 2025 का कुंभ ऐतिहासिक कुंभ हो, दिव्य हो, भव्य हो, दुनिया के सबसे सुरक्षित आयोजकों का मॉडल बने, इसलिए अच्छे बोर्ड की जरूरत है। इसलिए 100 पार्षदों में से मेजोरिटी में कमल का फूल खिलाएं। माफियाओं की कब्जाई जमीन पर गरीबों के लिए बन रहे घर सीएम योगी ने कहा कि यहां पर केशव जी कैंप कर रहे हैं, नंदी जी कैंप कर रहे हैं, स्वतंत्र देव जी, सिद्धार्थ नाथ जी समेत कई वरिष्ठ नेता कैंप कर रहे हैं। इन सबके साथ आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। हम लोगों ने माफियाओं की जमीन पर जो घर बनाए हैं, वहां आवंटन शुरू करवाएंगे। जो माफिया गरीबों की संपत्ति लूटेगा, उनकी जमीन पर गरीबों को आवंटन देने का काम सरकार करेगी।
  • Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट का तलाक को लेकर अहम फैसला, पति-पत्नी को अब नहीं करना होगा 6 महीने का इंतजार

    दिल्ली। Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने आज तलाक को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा है कि अगर पति-पत्नी के रिश्ते टूट चुके हों और सुलह की गुंजाइश ही न बची हो, तो वह भारत के संविधान के आर्टिकल 142 के तहत बिना फैमिली कोर्ट भेजे तलाक को मंजूरी दे सकता है। इसके लिए 6 महीने का इंतजार अनिवार्य नहीं होगा।

    तलाक के 5 मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी। जिसके तहत जून 2016 को सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने मामले को विचार के लिए संविधान पीठ को भेजा था। संविधान पीठ को इस बात पर फैसला लेना था कि क्या सहमति से तलाक लेने के लिए जरूरी प्रतीक्षा समय यानी वेटिंग पीरियड के रूप में बिताई जाने वाली 6 माह के समय में छूट दी जा सकती है। लगभग 6 साल से ज्यादा चली सुनवाई के बाद 29 सितंबर 2022 को पांच सदस्य संविधान पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसे आज सार्वजनिक किया गया।

    पति-पत्नी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

    अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित करते हुए कहा था कि सामाजिक बदलाव में थोड़ा समय लगता है और कभी-कभी कानून लाना आसान होता है। लेकिन समाज को इसके साथ बदलने के लिए राजी करना मुश्किल होता है। अदालत में सुनवाई के दौरान भारत में विवाह में एक परिवार की बड़ी भूमिका निभाने की बात स्वीकार की थी। आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि वह अनुच्छेद 142 के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए शादी के अपरिवर्तनीय टूटने के आधार पर विवाह को तुरंत भंग कर सकता है। कोर्ट ने यह व्यवस्था दी कि वह जीवन साथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर किसी शादी को खत्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल कर सकता है। जिन शादियों के बचने की कोई गुंजाइश ना हो उनमें 6 माह का समय बिताए जाना सही नहीं है। आपसी सहमति से तलाक के इच्छुक पति पत्नी को बिना फैमिली कोर्ट भेजे ही तलाक के लिए इजाजत दी जा सकती है।

    बच्चों का पति पत्नी के बीच बराबरी का आधार तय करने वाले भी मानक तय किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए वरिष्ठ वकीलों को न्याय मित्र भी नियुक्त किया था। जिसमें इंदिरा जयसिंह, कपिल सिब्बल, वी गिरी, दुष्यंत दवे व मीनाक्षी अरोड़ा जैसे देश के दिग्गज वकील शामिल थे। कपिल सिब्बल ने तर्क दिया था कि कस्टडी और गुजारा भत्ता तय करने की प्रक्रिया को तलाक की प्रक्रिया से इतर रखा जाना चाहिए। ताकि बिना मर्जी लंबे समय तक साथ रह कर मानसिक रूप से परेशान होकर महिला और पुरुषों को आत्महत्या से बचाया जा सके। अधिवक्ता वी गिरी ने कहा कि पूरी तरह टूट चुके शादियों के बाद भी एक साथ रहने को मानसिक क्रूरता माना जा सकता है। इंदिरा जयसिंह ने तर्क दिया कि पूरी तरह टूट चुके शादियों को बिना 6 महीना का वेटिंग पीरियड बिताये खत्म किया जा सकता है।

    इंदिरा जयसिंह के तर्कों पर अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने तर्क दिया कि जब संसद ने पति पत्नी के तलाक का आधार इन सब को नहीं माना है तो सुप्रीम कोर्ट को भी इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए। जिस का विरोध करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि धारा 142 का उपयोग करते ही सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक दायरों से बाहर आ जाता है।

    सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की अध्यक्षता जस्टिस संजय किशन कौल कर रहे थे। जिसमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एएस ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी भी शामिल थे। बेंच ने अपने फैसले में कहा कि हमने व्यवस्था दी है कि इस अदालत के लिए किसी शादीशुदा रिश्ते में आई दरार के भर नहीं पाने के आधार पर उसे खत्म करना संभव है। संविधान पीठ ने व्यवस्था दी कि हमने अपने निष्कर्षों के अनुरूप व्यवस्था दी है कि इस अदालत के लिए किसी शादीशुदा रिश्ते में आई दरार के भर नहीं पाने के आधार पर उसे खत्म करना संभव है। यह सरकारी नीति के विशिष्ट या बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन नहीं होगा।

  • Karnataka Election : PM मोदी आज से कर्नाटक में शुरू करेंगे धुआंधार प्रचार, दो दिन में 7 रैलियां

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( prime minister narendra modi) आज फिर दो दिन (2 और 3 मई) के कर्नाटक दौरे पर आ रहे हैं। इन दो दिनों में पीएम राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए 7 रैलियां करेंगे।

    बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने के बाद पीएम की यह पहली यात्रा है। सोमवार को बेंगलुरु में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया था। जिसमें पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही BPL परिवारों को रोज आधा किलो नंदिनी दूध और युगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली पर 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है।

    8 बार कर्नाटक( karnataka) का दौरा कर चुके हैं पीएम

    इस साल पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार से पहले कर्नाटक का आठ बार दौरा कर चुके हैं। आखिरी बार उन्होंने 9 अप्रैल को यहां का दौरा किया था। उससे पहले वह 25 मार्च को बीजेपी की राज्यव्यापी ‘विजय संकल्प यात्रा’ के समापन के मौके पर कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे थे और एक रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 13 मई को आएंगे।

  • Petrol Price Today:कच्चे तेल के भाव में आया उछाल, पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी, जानें- अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

    क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। आज क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल आया है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.08 फीसदी के उछाल के साथ 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेट क्रूड ऑयल के दाम कमोडिटी मार्केट में 0.05 फीसदी चढ़कर 79.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

    मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

    देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ

    आज यानी मंगलवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने 2 मई 2023 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 345वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 02 मई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 02 मई 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - बैशाख

    तिथि

    द्वादशी - 11:17 पी एम तक

    नक्षत्र

    उत्तराफाल्गुनी - 07:41 पी एम तक

    योग

    व्याघात - 11:50 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय -05:42 ए एम
    सूर्यास्त - 06:55 पी एम
    चन्द्रोदय - 02:55 पी एम
    चन्द्रास्त - 04:11 ए एम, मई 03

    अशुभ काल
    राहुकाल- 03:37 पी एम से 05:17 पी एम
    यम गण्ड - 08:59 ए एम से 10:39 ए एम
    गुलिक काल- 12:18 पी एम से 01:58 पी एम
    दुर्मुहूर्त - 05:10 पी एम से 06:03 पी एम, 11:14 पी एम से 11:56 पी एम
    वर्ज्यम् - 04:32 ए एम, मई 03 से 06:13 ए एम, मई 03

    शुभ काल
    अभिजित मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:16 ए एम से 05:00 ए एम
    अमृत काल - 11:56 ए एम से 01:40 पी एम

    योग
    त्रिपुष्कर योग - 05:41 ए एम से 07:41 पी एम

  • Horoscope Today 2 May 2023: मिथुन, कन्या, मकर राशि वालों का खुलेगा भाग्य, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 02 May 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 02 मई 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज रात्रि 11:18 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज शाम 07:42 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे.

    आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में कस्टमर की भीड़ के चलते आपको सांस लेने का भी टाइम नहीं मिलेगा. वर्कस्पेस पर दिन आपके फेवर में रहेगा, विरोधी भी शांत रहेंगे लेकिन फिर भी आप सतर्क रहकर कार्य करें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यां को उम्मीदों के पंख लग सकते है, आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर अपने कंपीटीटर को करारा जवाब देने के लिए पसीना बहाने में लगे रहेंगे. “जो वक्त पर पसीना नहीं बहाते वें बाद में जीवन भर आंसू बहाते है.” वर्कप्लेस पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली के साथ की खरीददारी में व्यस्त रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ शॉर्ट ट्रिप  की प्लानिंग बन सकती है.

    वृषभ राशि (Taurus)-
    चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा. कंस्ट्रक्शन बिजनेस में लंबें समय से रुके हुए प्रोजेक्ट आपकी कोशिश से पूरे होंगे. “कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप मिल जाएगा.” वर्कप्लेस पर सीनियर्स का एक्सपिरियंस आपके लिए फायदेमंद रहेगा. फैमिली में बड़ों की हेल्थ में सुधार आएगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी रोमांच और रोमांटिक दिन गुजरेगा. अगामी चुनाव को देखते हुए चहुं और आपके ही कार्यों की प्रंशसा होगी. स्टूडेंट्स को अगर सफल होना हैं, तो स्टडी में लिए गए फैंसलों पर कायम रहें.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां दुर्गा को याद करे. बिजनेस में मैन पावर की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऑफिस में विरोधियों के द्वारा बिछाए जाल में आप फंस सकते है. घर में साजों समान पर ज्यादा खर्चा होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने ही धोखा दे सकते है. लव आईआर शादी-शुदा जिंदगी में आपकी कोई गलत हरकत पार्टनर को आप पर शक करने के लिए मजबुर कर सकती है. स्टूडेंट्स का कॉन्फिडेंस लेवल डाउन  हो सकता है. ट्रेवलिंग के दौरान आप अपने समान को लेकर सतर्क रहें चोरी हो सकता है.

    कर्क राशि (Cancer)-
    चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेगे मदद. बिजनसमैन मुनाफा और फायदा बाजार बिजनस में बिना रिसर्च किए इन्वेस्टमेंट न करें. कार्यस्थल पर एक्सपीरियंस की कमी के चलते आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सोशल लेवल पर आपका फ्रेंडली रवैया होने से आप दूसरों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. फैमिली के साथ हाउसहोल्ड आइटम की खरीददारी में व्यस्त रहेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में प्यार भरे पल बितेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें योग प्रणायाम करें. “योग इंसान को स्वास्थ्य और निराकार बनाता है.” स्टूडेंट्स को अपने माइंड को ब्रोड रखना होगा, तब ही वो सफलता का स्वाद चखेंगे.

    सिंह राशि (Leo)-
    चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से मार्केट में आपका नेटवर्क बढे़गा जिससे बिजनेस की नेट वर्थ बढ़ेगी. कार्यस्थल पर विरोधी चाहते हुए भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे. सोशल लेवल पर आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे. “कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है.” लव और शादी-शुदा जिंदगी में पीस व हार्मनी बढ़ेगी. फैमिली के साथ सुकून भरे पल काफी दिनों के बाद बिताएंगे. सेहत को लेकर आप सतर्क रहें आपकी लापरवाही आपके और आपके परिवार के लिए भारी पड़ सकती है. स्पोर्ट्स पर्सन अपने फिल्ड में बेहतर परफॉर्म करेंगे.

    कन्या राशि (Virgo)-
    चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. बिजनेस में रेवेंन्यू ग्राफ बढ़ने से आपकी चिंता में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपका कंसंट्रेट आपको आगे ले जाएगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर जितना आप चाहेंगे उससे अधिक आपके कार्य होंगे. फैमिली के साथ को देखते हुए किसी बड़े कार्य की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ दिन का भरपूर आनंद लेंगे. सेहत के मामले में पेट दर्द, सरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. “पहले रखों स्वास्थ्य का ध्यान फिर करों सारे काम.” कंपीटीटिव स्टूडेंट्स रिवीजन को लेकर अवेंयर हो जाएं. उन्हें समय पर कंप्लीट करें.

    तुला राशि (Libra)
    चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान. पार्टनरशिप बिजनेस में सुधार लाने के प्रयास में लापरवाही बरतने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कप्लेस पर आप स्किल्स को डेवलप करने पर ध्यान देंने में लगे रहेंगे. जल्दबाजी में पारिवारिक फैसले लेने से बचें. घरेलू समान पर धनखर्च ज्यादा होगा. सामाजिक स्तर पर आपके वर्क में तब ही सुधार आएगा जब आप पहले से अच्छा परफॉर्म करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपके संबंध बिगड़ सकते है इसलिए आप थोड़ा धैर्य रखें. “विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता ही सच्चे पुरुष के लक्षण है.” स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो सकते है. हेल्थ रिलेटेड कुछ प्रोब्लम आपकी परेशानियों को बढ़ा सकती है. 

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ. बिजनेस में कुछ चैजेंज लाने के लिए स्किल्ड टीम को हायर करेंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम से आपके हाथ सफलता लगेगी. “कड़ी मेहनत झुरियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है.” फैमिली में किसी के साथ हो रही कड़वाहट दूर होगी उनके साथ खरीददारी की प्लानिंग बन सकती है. सेहत को लेकर आप अर्लट हो जाएं अपने डेली रूटिन में योगा व मेडिटेशन को एड करें. लव और शादी-शुदा जिंदगी में हुई मिसंडरस्टैंडिग दूर होने से रिलेशन स्ट्रॉन्ग होंगे. स्पोर्ट्स पर्सन ट्रैक पर जमकर प्रैक्टिस करेंगे. चुनावी रैली को देखते हुए पॉलिटिशियन की ट्रेवल ट्रिप बन सकती है.

    धनु राशि (Sagittarius)
    चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. बिजनेस मे फाइनेंस मैनेजमेंट को आप ईजीली हैंडल करते हुए अपने बिजनस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिल सकता है. खरीददारी पर हो रहे खर्चें में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ाएगी. “चिंता करोगे तो भटक जाओंगे, चिंतन करोंगे तो भटके हुए को रास्ता दिखलाओंगे.” लव और शादी-शुदा जिंदगी  में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हेल्थ के मामले में अर्लट रहना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा. स्टूडेंट्स का अपनी स्टडी से ध्यान भटक सकता है. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.

    मकर राशि (Capricorn)
    चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से एनीमेशन और मल्टीमीडिया बिजनेस  में आपको नए एड बनाने का कार्य मिल सकता है. कार्यस्थल पर आपकी कोशिशों से कंपनी को बड़ी डील मिल सकती है. खरीददारी में किसी प्रोडक्ट को लेकर आपके डिसीजन सटिक रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर का दिल आप अपनी बातों से जितने में सफल होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई पोस्ट आपके फॉलोवर्स बढ़ाएगी. सेहत के मामले में किसी बात को लेकर हेडेक, चक्कर की समस्या हो सकती है. “हर मनुष्य अपने स्वास्थ्य का खुद ही लेखक होता है.” स्टूडेंट्स को अपने फिल्ड पर फोकस करने की ज्यादा जरूरत है.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में गवर्नमेंट पेपर वर्क इनकंप्ली होने से टेंडर आपके हाथ से निकल सकता है. वर्कप्लेस पर सावधान रहें विरोधी आपकी गलतियों की ताक में बैठे है. कार्य की अधिकता के चलते होने के कारण भी आप अपनी फैमिली के साथ समय स्पेंड नहीं कर पाएंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके रुड बिहेवियर से आपको कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. “व्यवहार अच्छा रखिए वही साथ जाएगा, पैसों का क्या है, 8 बजे था, 8.15 बजे नहीं रहा.” लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स स्टडी मे आ रहे तनाव को दुर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में योग व मेडिटेशन ऐड करें. सेहत को लेकर शॉर्ट ट्रिप ट्रैवल हो सकती है.

    मीन राशि (Pisces)
    चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे.  वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से फैशन, गारमेंट्स से रिलेटेड बिजनेस में प्रॉफिट हाथ लगेगा. ऑफिस में सहकर्मी और सिनियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमण्ड को अपने से दूर रखें. “घमण्ड किसी का नहीं रहा. टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसीके है.” राजनीतिक स्तर पर पॉलिटिशियन को पब्लिक का पूरा सर्पोट मिलेगा. जोइंट पेन से आप परेशान रहेंगे. शॉपिंग में आप फैमिली के साथ व्यस्त रहेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में सिचुएशन धीरे-धीरे सामान्य होगी. स्टूडेंट्स का ध्यान अपने रिजल्ट को बेहतर बनाने की कोशिश पर रहेगा.

  • Sariya Cement price : सीमेंट और सरिया के दामों में आई भारी गिरावट यहां देखें ताजा रेट…

    Sariya Cement price :पिछले कुछ दिनों से सरिया सीमेंट के भाव मे बदलाव देखने मिल रहा है. नए साल 2023 में घर बनाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है, दरअसल, सरिया सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है। हर इंसान का अपना घर होना एक सपना होता है। हर ऐसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है। अभी इस समय सरिया सीमेंट के दामों में काफी गिरावट हुई है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है ज लोग अपना सपनों जैसा घर बनाने की सोच रहे हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि वह इस सुनहरे मौके को न गवायें और मौका को देखकर घर, भवन का निर्माण कार्य लगा दें।

    Sariya Cement price :सरिया सीमेंट हुआ सस्ता

    Sariya Cement price :जानकारी के मुताबिक बता दें कि भवन निर्माण की सामग्री में दिन प्रतिदिन उतार चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में जो भी व्यक्ति घर मकान का निर्माण कराने की सोच रहा है वह पहले न्यूज के माध्यम से सरिया सीमेंट के दामों के बारे में जानकारी कर लें, जैसे ही इन भवन सामग्री की चीजों के दामों में गिरावट होती है, तुरंत व्यक्ति समय को देखते हुये घर, मकान निर्माण का कार्य लगा सकते हैं। अगर जरा सा भी रेट में लाभ मिले तो उतने में भी बड़ा फायदा होता है।

    Sariya Cement price :यहां जानें ताजा रेट

    Sariya Cement New Rate : सरिया सीमेंट के रेट की बात करें तो वर्तमान समय में अभी सरिया सीमेंट के दाम काफी मददे चल रहे हैं। ऐसे में वह लोग बेहिचक तरह से अपने मकान का कार्य लगा सकते हैं। सरिया के दामों की बात करें तो अभी सरिया का ताजा रेट 75000 रूपये प्रति टन के नीचे चल रहा है। जोकि इससे पहले काफी ऊपर सरिया के रेट चल रहे थे। सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट अभी 400 रूपये से नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है। इससे पहले सीमेंट का रेट काफी ज्यादा चल रहा था।

  • Weather Update: मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी, इन राज्यों में हो सकती है जमकर बारिश…

    नई दिल्ली। Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार अलगे तीन दिनों में चंडीगढ़, दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर, समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है. मीडिया से बातचीत में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी दी. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार यदि अगले तीन दिन तक इन राज्यों में बारिश हुई तो मई के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को निजात मिल सकती है.

  • Petrol – Diesel Price Today : 1 मई को क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, गाड़ी में तेल भरवाने से पहले यहां चेक करें रेट

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI क्रूड 0.52 डॉलर या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 76.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.53 डॉलर या 0.66 फीसदी टूटकर 79.80 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

    अधिकांश राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. हालांकि, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में ईंधन की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 39 पैसे सस्ता हो गया है. पंजाब में भी पेट्रोल 26 और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 25 पैसे की गिरावट है।

    दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

    दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

    इन शहरों में भी नए भाव जारी

    – नोएडा में पेट्रोल 96. रु58पये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है

  • रसोई गैस की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बड़ी राहत, जानें आपके महानगर में कितने हुए दाम

    आज नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। वहीँ आज कई चीजों में बदलाव कर दिया गया है। आज से अनचाहे कॉल्स और मैसेज से आपको छुटकारा मिल जाएगा वहीँ PNB ने अपने ATM ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव कर दिया है। जानें आज से जुड़े सभी बदलाव के बारे में

    आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बदल गई हैं। 1 मई से सिलेंडर 171.50 रूपए सस्ता हो गया है। दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है। कोलकाता में दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में ये 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिल रहा है।

    वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम वाला) के दाम 1103 रुपए पर बने हुए हैं। मार्च के महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने को मिला था। तब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू LPG के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया था। रायपुर में घरेलु गैस सिलेंडर 1174 रूपए हो गया है।

    अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये बदलाव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाएगी।

    1 मई से आपको अनचाहे मैसेज और कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा। नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा लिए हैं। कंपनियों का दावा है कि AI की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल्स नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे। अगर आपको कोई स्पैम कॉल्स आएँगे तो कंपनी उसे पहले से ही कंपनी ब्लॉक कर देगी।

    आज से टाटा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गई। टाटा मोटर्स ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी की है।

    अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो निवेशकों का KYC पूरा होना बेहद जरुरु है। सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो।

  • Changes from 1 May: कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता, स्पैम कॉल और SMS से राहत, आज से हो रहे ये 6 बड़े बदलाव

    1 मई से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई चीजें बदल गई हैं। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। स्पैम कॉल से भी छुटकारा मिलने जा रहा है।

    दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है। कोलकाता में दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं। मुंबई में ये 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है। चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिल रहा है।ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी।

    टाटा की गाड़ियां खरीदना महंगा

    टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में औसतन 0.6% की बढ़ोतरी की है। 2023 में यह दूसरी बार है जब टाटा ने कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले बढ़ती इनपुट लागत के कारण जनवरी में कीमत 1.2% बढ़ा दी थी।

    म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो

    सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों से कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि निवेशक, उसी ई-वॉलेट का इस्तेमाल म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए करें, जिसका KYC पूरा हो। यानी अब निवेशक KYC वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। KYC के लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक की डिटेल्स देनी होती हैं। डिटेल्स के साथ केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होता है।

    साइकिल में अधिकतम 5000 रुपए कैशबैक मिलेगा

    SBI क्रेडिट कार्ड पर अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में अधिकतम 5000 रुपए कैशबैक मिलेगा। पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक मिलता था। इसके अलावा कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा अब नहीं मिलेगी। पहले कार्ड होल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार फ्री एक्सेस दिया जाता था।

    अनचाहे कॉल-मैसेज( call msg) अब नहीं आएंगे

    देश की तीनों प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा लिए हैं।