National News
  • Aaj Ka Panchang: आज 29 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 29 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - बैशाख

    तिथि

    नवमी - 06:22 पी एम तक

    नक्षत्र

    अश्लेशा - 12:47 पी एम तक

    योग

    गण्ड - 10:32 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय -05:42 ए एम
    सूर्यास्त - 06:55 पी एम
    चन्द्रोदय - 01:05 पी एम
    चन्द्रास्त - 02:45 ए एम, अप्रैल 30

    अशुभ काल
    राहुकाल- 09:01 ए एम से 10:40 ए एम
    यम गण्ड - 01:58 पी एम से 03:37 पी एम
    गुलिक काल- 05:42 ए एम से 07:22 ए एम
    दुर्मुहूर्त - 05:42 ए एम से 09:14 ए एम,
    06:35 ए एम से 07:28 ए एम
    वर्ज्यम् - 02:09 ए एम, अप्रैल 30 से 03:56 ए एम, अप्रैल 30

    शुभ काल
    अभिजित मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:16 ए एम से 05:00 ए एम
    अमृत काल- 11:00 ए एम से 12:47 पी एम

    योग
    रवि योग - 12:47 पी एम से 05:42 ए एम

  • Horoscope Today 29 April 2023: मिथुन, कन्या, तुला राशि वाले स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 29 April 2023: ज्योतिष के अनुसार 29 अप्रैल 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. धनु राशि वाले कार्यक्षेत्र में किसी के भी कहे में आकर कोई लड़ाई झगड़ा ना करें, नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप अपने से ज्यादा औरों के कामों का ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं. यदि माता जी आपको कुछ जिम्मेदारी दे, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं. छोटे बच्चे के साथ आप  मौज मस्ती करते भी नजर आएंगे. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.

    वृषभ राशि (Taurus)-
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है. आपको अपनी उर्जा को सही कामों में लगाना होगा. आपका कोई मित्र  आपका शत्रु बन सकता है, जिससे आपको सावधानी बरतनी होगी.  आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. संतान के विवाह की बात पक्की होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में  कोई गलती होने के कारण आप परेशान रहेंगे. आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा. यदि परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आपस में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

    कर्क राशि (Cancer)- 
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझाने लेकर आने वाला है. आज आपको कार्यक्षेत्र में अपनी आंखों में कान खुले रखकर काम करना बेहतर रहेगा. आप व्यापार में किसी को साझेदार बनाने से बचे. जीवन साथी को तरक्की करते देख  आपको खुशी होगी. आपके मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकते हैं, जिसमें आप बहुत ही सावधानी बरते.

    सिंह राशि (Leo)-
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आप घर के मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो घर की बात बाहर जा सकती है. परिवार में  किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे.

    कन्या राशि (Virgo)-
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपका कोई पुराना  कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो आज उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी. यदि आपने कार्य क्षेत्र में किसी से धन उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश करते हैं, उनके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है.

    तुला राशि (Libra)-
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आपने ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया, तो इससे आपके आपसी रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है. गृहस्थ जीवन जी रहे इन लोगों के लिए दिन आनंदमय रहेगा. आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)-
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में अच्छा रहने वाला है.  यदि आपने पहले किसी निर्वेश में धन को लगाया था, तो उससे उन्हे अच्छा लाभ मिल सकता है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग  किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी. जीवन साथी की सेहत के प्रति सचेत रहें. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से  आपको खुशी होगी.

    धनु राशि (Sagittarius)-
    धनु राशि के जातको के दिन उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा, जिससे आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय भी प्राप्त होगी, लेकिन आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं. संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें.  जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. परिवार में यदि आप किसी सदस्य  को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे.

    मकर राशि (Capricorn)-
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार में खुशियां बनी रहेंगी. कार्य क्षेत्र में  आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आपको  किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है.

    कुंभ राशि (Aquarius)-
    कुंभ राशि के जातकों को आज अपने मन की बात जीवनसाथी से कहने का मौका मिलेगा, जिससे उन दोनों के बीच यदि कुछ दूरी आ गई थी, तो वह भी दूर होंगी. मित्रों के साथ  आप कुछ दिन मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. व्यापार कर रहे लोगों को  किसी रुकी हुई डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोग  अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरते, नहीं तो वह उनकी कोई चुगली लगा सकते हैं.

    मीन राशि (Pisces)-
    मीन राशि के जातक अपने व्यापार में चल रही मंदी को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए वह अपने भाइयों से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं. आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें  आपको जीत अवश्य मिलेगी. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. यदि आपको जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे. आप अपने घर किसी नए वाहन को भी लेकर आ सकते हैं.

  • राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत एक मई को मंत्रालय के पटेल पार्क में होगा
    भोपाल। मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गान "जन गण मन" एवं राष्ट्र-गीत "वन्दे मातरम्" का गायन माह के प्रथम कार्य दिवस एक मई को सुबह 11 बजे होगा।
  • Breaking News: ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, अलास्का में आर्मी के 2 हेलिकॉप्टर क्रैश

    अमेरिका के अलास्का में गुरुवार देर रात US आर्मी के दो हेलिकॉप्टर क्रैश हो गए। इस साल अमेरिका में सैन्य हेलिकॉप्टर से जुड़ी यह दूसरी घटना है।

    अमेरिकी सेना अलास्का के प्रवक्ता जॉन पेनेल ने कहा- हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ। दोनों हेलिकॉप्टर में कुल 4 लोग सवार थे।

    AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर फेयरबैंक्स के पास स्थित फोर्ट वेनराइट के थे

    अमेरिकी सेना अलास्का के एक बयान में कहा गया है कि हेली, अलास्का के पास दुर्घटनास्थल पर पहले उत्तरदाता घटनास्थल पर थे।AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर फेयरबैंक्स के पास स्थित फोर्ट वेनराइट के थे।अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अधिक विवरण उपलब्ध होने पर जारी किया जाएगा।

  • FM Radio : PM मोदी 18 राज्यों में फैले 91 FM ट्रांसमीटर्स का करेंगे उद्घाटन, इन राज्यों को मिलेगा फायदा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM modi) आज यानी शुक्रवार को देश में रेडियो कनेक्टविटी बढ़ाने के लिए 100 वॉट कैपेसिटी के 91 FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

    जानकारी के मुताबिक 91 FM रेडियो स्टेशन बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शुरू होंगे।

    इन FM ट्रांसमीटर्स के जरिए दो करोड़ लोगों को कवर( cover) किया जाएगा

    आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अब इन FM ट्रांसमीटर्स के जरिए दो करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा। इससे देश में FM कनेक्टिविटी का दायरा 35,000 वर्ग किमी बढ़ेगा। 30 अप्रैल को पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 100वां एपिसोड है। इससे दो दिन पहले देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

  • Petrol Diesel Prices :आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

    ग्‍लोबल मार्केट ( global market)में क्रूड की कीमतों में लगातार नरमी बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 78 डॉलर( dollar) के आसपास पहुंच गया है. इस बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी आज कई जगह बदलाव दिख रहा

    कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 78.39 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी ग्‍लोबल मार्केट में गिरकर 74.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया है

    (नोएडा) में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 96.64 रुपये लीटर हो गया

    सरकारी तेल कंपनियों( oil companies)के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 96.64 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 26 पैसे टूटा और 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है. हालांकि, गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 30 पैसे बढ़त के साथ 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर हो गया है

  • चाणक्य निति: जानिए कैसे लोगो से दूर रहने में ही होती व्यक्ति की भलाई!

    Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्त्र के अलावा मानव जीवन के हित के लिए कई अन्य रचनाएं की हैं। चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव को एक नीति शास्त्र में पिरोया, जिसका नाम चाणक्य नीति है। चाणक्य की इस नीति में मनुष्य के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं। ऐसा माना जाता है यदि आज भी इन नीतियों का पालन अपने जीवन में सही तरीके से किया जाए, तो व्यक्ति कई समस्याओं से बच सकता है। (चाणक्य निति )इसके अलावा चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में कुछ ऐसे लोगों के बारे में भी जिक्र किया है, जिनसे हमेशा दूर रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग कभी किसी का दुख नहीं समझते। चाणक्य नीति के अनुसार चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से लोग हैं जिनसे दूर रहने में ही व्यक्ति की भलाई है...   

     

    नशेबाज लोगों से रहें दूर
    चाणक्य नीति के अनुसार, जिन लोगों को नशे की लत होती है, ऐसे लोगों से हमेशा दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग हमेशा पैसों की जुगाड़ में लगे रहते हैं। पैसों के लिए ये लोग चोरी, डकैती और हत्या जैसे जुर्म करने को भी तैयार हो जाते हैं। (चाणक्य निति )नशे के आगे इन्हें और कोई दिखाई नहीं देता। ऐसे लोगों के साथ रहकर या तो हम भी वैसे ही हो जाते हैं या फिर उसके किए गए गलत कामों का हर्जाना हमें देना पड़ सकता है। 

    स्वार्थी लोग 
    आचार्य चाणक्य के अनुसार, स्वार्थी व्यक्ति हमेशा अपने बारे में सोचता है। ऐसा व्यक्ति अपने स्वार्थ के आगे कभी किसी का दर्द नहीं समझता।(चाणक्य निति ) इसलिए हमेशा ऐसे लोगों से दूर ही रहना चाहिए।   

    चोर 
    चाणक्य नीति के अनुसार, जिनकी नियत ही चोरी करने की होती है ऐसे लोगों से दूर रहना चाहना चाहिए।  चोर कभी किसी के दुख और दर्द को नहीं समझते हैं। वे ये नहीं समझते हैं कि इस चोरी के बाद किसी का कितना नुकसान होगा। वे सिर्फ अपनी चोरी पर ध्यान देते हैं। चोर प्रवृत्ति के व्यक्ति को किसी की परिस्थिति या दुख से उन्हें कोई मतलब नहीं होता है। (चाणक्य निति )

  • Aaj Ka Panchang: आज 28 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 28 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - बैशाख

    तिथि

    अष्टमी - 04:01 पी एम तक

    नक्षत्र

    पुष्य - 09:53 ए एम तक

    योग

    शूल - 09:39 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय -05:43 ए एम
    सूर्यास्त - 06:54 पी एम
    चन्द्रोदय - 12:09 पी एम
    चन्द्रास्त - 02:12 ए एम, अप्रैल 29

    अशुभ काल
    राहुकाल- 10:40 ए एम से 12:18 पी एम

    यम गण्ड - 03:36 पी एम से 05:15 पी एम
    गुलिक काल- 07:22 ए एम से 09:01 ए एम
    दुर्मुहूर्त - 08:21 ए एम से 09:14 ए एम
    12:45 पी एम से 01:37 पी एम
    वर्ज्यम् - 12:14 ए एम, अप्रैल 29 से 02:02 ए एम, अप्रैल 29

    शुभ काल
    अभिजित मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:16 ए एम से 05:00 ए एम

  • Aaj Ka Rashifal 28 April 2023: मेष, वृष सहित इन राशियों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, होगा बंपर लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

    Aaj Ka Rashifal 28 April 2023: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज शाम 4 बजकर 1 मिनट तक रहेगी।  आज सुबह 9 बजकर 53 मिनट तक स्थायीजय योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 53 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा, उसके बाद आश्लेषा नक्षत्र लग जायेगा। आज श्री बगलामुखी जयंती है। आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत भी है। आपके लिए 28 अप्रैल का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है।  आप लक्ष्य को पाने के लिए एक्टिव रहेंगे ताकि कोई भी मौका चूक न जाए। जो लोग व्यापार करते हैं या जो नौकरी करते हैं, उनके करियर में उत्तम परिणाम मिलने के योग हैं। आपको जो भी काम मिलेगा, उसे आप अच्छी तरह, तय समय पर पूरा कर दिखाएंगे। जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी और यह आपके व्यवसाय और नौकरी दोनों में अच्छे परिणाम देने वाला साबित हो सकता है। यदि आप राजनीति से जुड़े हुए है, तो सामाजिक स्तर पर अच्छे कामों के लिए सम्मान मिल सकता है। शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए परीक्षा में सफलता के योग हैं।

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 8

    वृष राशि

    आज का दिन आपको लाभ दिलाने वाला है। कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं से निपटने का रास्ता ढूंढ लेंगे और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। आपके कारोबार में बढ़ोतरी के योग हैं। व्यापार अच्छा चलेगा। लवमेट्स के रिश्ते में मजबूती आएगी। नौकरी या किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कोई शुभ समाचार मिल सकता है साथ ही आपको स्वास्थ्य के मामले में सचेत भी रहना चाहिए। किसी भी तरह के संक्रमण से अपना बचाव करें और पौष्टिक आहार का सेवन करें। 

    • लकी रंग - ग्रे
    • लकी नंबर- 8

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन उमंगों के साथ शुरू होगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही आपके निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी। आपको नौकरी में पदोन्नति के साथ ट्रांसफर होने की संभावना है। जो नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिलने के योग हैं।  व्यापार में लाभ के संकेत हैं, आमदनी बढ़ेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार में कोई शुभ कार्य सम्पन्न होने से घर का माहौल उल्लास से भरा रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां मिलेगी पर अपने कौशल तथा मेहनत से सामना करने में सफल होंगे, सफलता मिलने के साथ ही तरक्की के मार्ग खुलेंगे। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 3

    कर्क राशि

    आज आपको अपने मनचाहे काम में सफलता मिल सकती है। नौकरी में आज संभव है, आपको किसी अच्छी जगह ट्रांसफर मिल जाए जहां जाने की आप लंबे समय से उम्मीद कर रहे थे। व्यवसाय कर रहे लोगों को कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे। आर्थिक लाभ भी मिलेगा। पारिवारिक स्तर पर तालमेल बना कर रखना चाहिए जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा और दाम्पत्य जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे। संतान संबंधी मामलों में कोई अच्छी खबर मिलेगी जिससे तरक्की के अवसर मिलेंगे। अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए आप प्रतिदिन व्यायाम करेंगे इससे आप स्वास्थ्य और ऊर्जावान रहेंगे। 

    • लकी रंग - पिंक
    • लकी नंबर- 1

    सिंह राशि

    आज आपका झुकाव अध्यात्म की ओर रहेगा।  किसी धार्मिक समारोह में हिस्सा लेंगे और ज्यादा लोगों से आपके संपर्क जुड़ेंगे, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध हो सकता है और आपके व्यवसाय के लिए भी फायदेमंद रहेगा जिससे आपकी स्थिति में सुधार होगा। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट के लिए यात्रा हो सकती है।  अपना पूरा ध्यान काम पर लगाएंगे। परिवार में कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी का माहौल होगा, बच्चों में उत्साह बढ़ेगा परन्तु पढ़ाई को लेकर थोड़े चिंतित भी हो सकते हैं।  किसी काम में घर के बड़े सदस्यों के सहयोग से आपको राहत मिलेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  

    • लकी रंग - मजेंटा
    • लकी नंबर- 2

    कन्या राशि

    आज आपको किसी तरह के कानूनी मामलों में दोस्तों की मदद मिलेगी और आपकी समस्याओं का समाधान होगा। आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी, जो आपको किसी तोहफे की तरह महसूस करा सकता है। नौकरी में आपकी कार्यक्षमता के लिए अधिकारियों से पुरस्कार भी मिल सकता है। आपका उत्साह बढ़ेगा और दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। व्यावसायिक कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं। आर्थिक लाभ होंगे पर कुछ खर्चे भी बढ़ सकते हैं। इस राशि के छात्रों का प्रदर्शन परीक्षा में बेहतर रहेगा और आपको संतान की ओर से कोई अच्छा समाचार मिलने की संभावना है। 

    • लकी रंग - ऑरेंज
    • लकी नंबर- 1

    तुला राशि

    आज आपका मन शांत रहेगा और मन में नए-नए विचारों का समावेश होगा। यदि आंख या गले की कोई समस्या लग रही है तो लापरवाही न करें, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं तथा नित्य ठंडे पानी से आंखों को धोने की आदत डालें, लाभ मिलेगा। व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन शुभ समाचार लेकर आ सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं तो टीम के सदस्यों से किसी प्रकार की सहयता प्राप्त होगी। इस राशि के जो जातक परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा जीवन साथी को आज कुछ स्पेशल फील कराने की कोशिश कामयाब होगी।

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 8

    वृश्चिक राशि

    आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा।  आपको नौकरी में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ेगी। इस तरह आप अपनी स्थिति मजबूत कर पायेंगे और आपके प्रमोशन की बात पक्की हो सकती है। बिजनेस की गति सामान्य रहेगी, विदेशी संपर्कों से लाभ मिलेगा। लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतें। अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा है रिश्ते मजबूत होंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करने की हैबिट डालें। 

    • लकी रंग - मैरून
    • लकी नंबर- 7

    धनु राशि

    आज आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे आपको खुशी मिलेगी और आप कहीं यात्रा का प्लान बनाएंगे।  नौकरी में बदलाव के लिए सोच सकते हैं यह आपके लिए अच्छा रहेगा सैलरी में बढ़ोतरी होगी। व्यापार को आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे, नये लोगों के संपर्क से लाभ मिलेगा और आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। आपको अपने वैवाहिक रिश्ते में मधुरता बनाएं रखने के लिए वाणी और व्यवहार में संयम रखना चाहिए। इस राशि के विद्यार्थी मन को एकाग्र करने के लिए मेडिटेशन करें तो पढ़ने में मन लगेगा। 

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 4

    मकर राशि

    आज का दिन आपके करियर में बदलाव लेकर आ सकता है। आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। नौकरी के लिए प्रयास करेंगे और सफल होंगे। व्यापार से जुड़े लोगों को बिजनेस बढ़ाने के मौके मिल सकते हैं। आमदनी बढ़ेगी और आप धन संचय करने में कामयाब रहेंगे लेकिन स्वास्थ्य पर कुछ खर्चे हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो परिणाम अच्छे रहेंगे। आपके विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। 

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर-  7

    कुंभ राशि

    आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। नौकरी में अपनी मेहनत से धन कमाने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में लाभ की संभावना है आमदनी बढ़ सकती है आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा है आपसी सूझ-बूझ से रिश्ते को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खुशखबरी दिलाने वाला साबित होगा, पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे, बच्चों की मेहनत सफल होगी और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।  इस राशि के जातकों पर स्वास्थ्य संबंधी कुछ खर्चे हो सकते हैं, आपको इससे बचना चाहिए और अच्छी दिनचर्या तथा पौष्टिक खानपान का पालन करना चाहिए । 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 5

    मीन राशि

    आज आपका दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको आपकी मेहनत से नौकरी में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे आपकी सराहना होगी और पदोन्नति का मौका मिल सकता है। आपके निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। बिजनेस में तरक्की होगी, आपको समाज के वरिष्ठ अनुभवी लोगों से आज सहयोग मिल सकता है जो आपके कैरियर के लिए लाभकारी होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है। कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे आगे की पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं। इस राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहकर एक व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। 

    • लकी रंग - क्रिम
    • लकी नंबर- 3
  • Shirdi Sai Temple : साई बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खबर, एक मई से मंदिर हो जाएगा बंद, नहीं मिलेंगे दर्शन

    शिर्डी शहर 1 मई से बंद रहेगा। दरअसल, शिंदे सरकार ने शिर्डी के साईं बाबा मंदिर की सुरक्षा में CISF की तैनाती की है। इससे मंदिर प्रशासन नाराज है।

    महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक छोटा सा शहर शिर्डी है, जहां साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है। इसका पूरा मैनेजमेंट श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट करता है। सरकार ने मंदिर की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती कर दी है।ये तैनाती मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए की गई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन और ग्रामीण CISF की तैनाती से खुश नहीं हैं।

    2018 में CISF ने शिर्डी एयरपोर्ट की सुरक्षा का भी जिम्मा संभाला था

    लिहाजा मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बुधवार को मीटिंग करके 1 मई से शहर को बेमियादी बंद करने का ऐलान किया है। प्रशासन का कहना है कि जब मंदिर की सुरक्षा से CISF को हटाया जाएगा, तभी वह हड़ताल खत्म करेंगे। बता दें कि 2018 में CISF ने शिर्डी एयरपोर्ट की सुरक्षा का भी जिम्मा संभाला था।

  • INTERESTING NEWS : 6 पत्नियों के संग एकसाथ सोना चाहता था पति, बनवाया 80 लाख से ज्यादा का बेड, बोला – हर पत्नी को स्पेशल फील करवाना चाहता है
    INTERESTING NEWS : अगर किसी आम इंसान से शादी का एक्सपीरियंस पूछा जाए तो वो शादी ना करने की सलाह देगा. एक ही शादी से लोग इतना त्रस्त हो जाते हैं कि उसके बाद दुबारा शादी करने की किसी में हिम्मत ही नहीं होती. लेकिन ब्राजील के रहने वाले आर्थर की हिम्मत की दाद देनी चाहिए. इस शख्स ने एक दो नहीं, बल्कि साथ में ही नौ महिलाओं से शादी कर सनसनी मचा दी थी. ये सारी शादियां एक ही मंडप में हुई थी. वैसे तो आर्थर की शादी गैरकानूनी थी. लेकिन इसके बाद भी उसकी शादी ने काफी चर्चा बटोरी थी. नौ पत्नियों को आर्थर संभाल नहीं पाया. आज की डेट में चार पत्नियों ने उसे तलाक दे दिया है. हाल ही में आर्थर ने 51 की एक महिला से शादी कर अपनी पत्नियों की संख्या को 6 कर लिया है. आर्थर अपनी हर पत्नी को बराबर प्यार देना चाहता है. किसी के भी साथ नाइंसाफी ना हो, इसके लिए उसने एक बड़ा सा पलंग बनवाया है. वो अपनी सारी पत्नियों के साथ इसी पलंग पर सोएगा. उसे डर था कि कहीं उसकी किसी पत्नी को ये ना लगे कि वो किसी एक से ज्यादा प्यार करता है. इस कारण उसने सबके साथ सोने की के लिए ये पलंग बनवाया है. बनाने में खर्च किये लाखों आर्थर ने 6 पत्नियों के साथ सोने के लिए बीस फ़ीट का पलंग बनवाया है. ये पलंग बीस बाई सात फ़ीट का है. इसे बनाने में करीब 82 लाख रुपए खर्च किये गए हैं. ये बेड इतना बड़ा है कि इसे बेडरुम में असेम्बल करने में ही आर्थर को 15 महीने का समय लगा. साथ ही इसे बनाने में बारह लोगों की मेहनत लगी. पलंग टूटे नहीं इसके लिए पलंग में करीब साढ़े नौ सौ स्क्रू लगाए गए हैं. पलंग की मजबूती का ख़ास ध्यान रखा गया है. आर्थर ने बताया कि कई बार उसे सोफा पर पत्नियों के साथ सोना पड़ता था. लेकिन अब सभी एक साथ एक पलंग पर सोएंगे. रखता है हर पत्नी का ख्याल इंस्टाग्राम पर करीब दो लाख फॉलोवर्स वाला आर्थर अपनी हर पत्नी को खास मानता है. उसने बताया कि वो हर पत्नी को स्पेशल फील करवाना चाहता है. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार है. बता दें कि आर्थर और उसकी पहली पत्नी लियाना ने 2021 में कई शादियों के आइडिया के बारे में सोचा था. इसके बाद उन्होंने एक चर्च में नौ महिलाओं से शादी की थी. इसकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी. लेकिन धीरे-धीरे उसकी पत्नियों में जलन की भावना आती गई. इसके बाद चार ने उसे तलाक दे दिया.
  • BIG NEWS : कुएं में तैरती मिली 3 बहनों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, मां की तलाश जारी

    BIG NEWS : मध्य प्रदेश के धार जिले में दो से छह साल की उम्र की तीन बहनों की लाश एक कुएं में मिली है, जबकी बच्चों की मां लापता है। पूरे जिले में लाशों के मिलने के बाद से हड़कंप मचा है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तीनों लड़कियों की लाश श्यामपुरा गांव में एक कुएं में मिली है।

    मध्य प्रदेश के धार जिले में सरदारपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा ठाकुर गांव में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के किनारे एक कुएं में मंगलवार को 6 से 2 साल की उम्र की तीन सगी बहनों के शव बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने शवों को देखा, कुएं से तीनों शवों को बाहर निकाला और इसके बाद सरदारपुर थाना को सूचित किया।

    स्थानीय लोगों ने जीवन को बताया कि उन्होंने उसकी पत्नी एवं उसकी तीनों बेटियों को गांव के बाहर आम तोड़ते देखा था। आसपास खोज के चलते जीवन की 4 वर्षीय बेटी का शव एक कुएं में मिला, फिर उसकी 2 और 6 वर्ष की दो बेटियों के शव भी उसी कुंए में मिले। अफसर ने बताया कि जीवन की पत्नी की तलाश की जा रही है।

    वही धार जिले की 3 बहनों की कूएं में लाश मिलने के पश्चात् मामला गरमा गया है। तीनों लड़कियों का पिता जीवन बामनिया ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत में जीवन ने बताया कि वह घर से बाहर था। जब वह घर पहुंचा तो बच्चियां घर पर नहीं थीं। इस के चलते जीवन ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी भी घर से गायब थी। शिकायत दर्ज कराने के पश्चात् पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।