National News
  • Big Breaking : CM को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज कर शख्स ने लिखा- मार दूंगा, अलर्ट मोड में पुलिस

    लखनऊ। Big Breaking : UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने दी है । धमकी ‘डायल 112’ (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर) पर मैसेज के माध्यम से मिली।

    “मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा”

    धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि “मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा”। धमकी मिलने के बाद ‘112’ के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • Water Metro : बदलता भारत: पीएम मोदी आज देश की पहली वॉटर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या होगा रूट और कितना लगेगा किराया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM modi)आज केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा PM मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क का इनॉगरेशन भी करेंगे।

    यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 11 जिलों को कवर करेगी। वहीं कोच्चि वाटर मेट्रो के अलावा प्रधानमंत्री डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ सेक्शन का रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का उद्घाटन भी करेंगे।

    डिजिटल ( digital)तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं

    इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल्स से व्याटिला-कक्कनाड टर्मिनल्स तक सर्विस शुरू की जाएगी। यात्री ‘कोच्चि-1’ कार्ड का यूज करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा वे डिजिटल तरीके से टिकट बुक भी कर सकते हैं।

    मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार

    केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार है। यह कोच्चि में और उसके आसपास के 10 टापुओं को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं, जिसकी लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ऑफ केरल (GoK) और KfW ने फंड किया है।’

  • Chanakya Niti: इन महिलाओं की इच्छा हमेशा रहती है अधूरी, पहचान करके आप कर सकते हैं पूरी

    Chanakya Niti for Women : जैसा कि आप जानते हैं, आचार्य चाणक्य को एक महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ माना जाता है। नीति शास्त्र में बताई गई नीतियों का लाभ सामान्य जीवन में भी उठाया जा सकता है। 

    आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के बारे में भी कुछ बातें कहीं हैं। उन्होंने एक महिला को पत्नी के रूप में चुनने से पहले उसके व्यवहार, शैली और ज्ञान के बारे में ध्यान से जांचने की सलाह दी है।

    उन्होंने महिलाओं को अधिकतर सम्मान दिया था और उन्हें शिक्षा, स्वतंत्रता और समानता के लिए उत्साहित किया था। आचार्य चाणक्य ने महिलाओं को भी व्यापक रूप से समाज में उन्नति के लिए सहयोग देने की सलाह दी थी।

    आचार्य चाणक्य कहते हैं कि परिवार की स्त्री या पत्नी को पुरुष के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। कई शास्त्रों में यह भी सलाह दी गई है कि स्त्री को किसी और के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए।

    ऐसा करने से उसका अपना अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है और उसकी सारी इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं।

    तमाम क्षमताओं के बावजूद ऐसी महिलाएं कभी भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती हैं, जिसकी वे हकदार होती हैं।

    दरअसल आचार्य चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को शिक्षित और मजबूत बनाएं। इसे आत्मनिर्भर बनाएं।

    जब वह खुद पैसा कमाएगा तो उसे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

  • Aaj Ka Panchang 25 April 2023 : आज मंगलवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

    Aaj Ka Panchang 25 April 2023 : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हिन्दू पंचांग महत्वपूर्ण है. जिसके अनुसार आज मंगलवार का दिन है. आज वैशाख मास के शुल्क पक्ष पंचमी तिथि है, जो  09:41:46 तक रहेगी और आर्द्रा नक्षत्र है जो 28:20:56 तक रहेगा.

    25 अप्रैल 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 25 April 2023)
    विक्रमी संवत्:  2080
    मास पूर्णिमांतः वैशाख
    पक्ष:  शुक्ल
    दिन: मंगलवार
    ऋतु: वसंत
    तिथि:  पंचमी - 09:41:46 तक
    नक्षत्र:  आर्द्रा - 28:20:56 तक
    करण:  बालव - 09:41:46 तक, कौलव - 22:31:55 तक
    योग: अतिगंड - 07:43:38 तक
    सूर्योदय:  05:46:15 AM
    सूर्यास्त:  18:52:29 PM
    चन्द्रमा:  मिथुन राशि
     
    शुभ मुहूर्त का समय
    अभिजीत मुहूर्त:11:53:10 से 12:45:34 तक
    दिशा शूल: उत्तर

    अशुभ मुहूर्त का समय

    राहुकाल: 15:35:55 से 17:14:12 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) 
    दुष्टमुहूर्त:  08:23:30 से 09:15:55 तक
    कुलिक:  13:37:59 से 14:30:24 तक
    कंटक:  06:38:40 से 07:31:05 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 08:23:30 से 09:15:55 तक
    यमघण्ट:  10:08:20 से 11:00:45 तक
    यमगण्ड:  09:02:49 से 10:41:05 तक
    गुलिक काल:  12:19:22 से 13:57:39 तक
     
    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।
    त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
  • Horoscope Today 25 April 2023: वृषभ, कर्क, मकर राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा खास, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 25 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 25 अप्रैल 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 09:41 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन आद्र्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.

    चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा साहस. अतिगंड, लक्ष्मी और बुधादित्य योग के बनने से ब्यूटी प्रोडक्ट बिज़नेस में आपकी भागदौड़ और मेहनत से आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा. बेरोजगारों के लिए टाइम अच्छा रहेगा, जॉब के लिए दिए गए इंटरव्यू में उन्हें सफलता मिलेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर की गई बेटर प्लानिंग आपके मान-सम्मान को बढ़ाएगा. सेहत को लेकर आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करें. फैमिली में सब घूल-मिलकर रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के मध्य रिश्तो में मधुरता आएगी. स्टूडेंट्स अपने दृढ़ संकल्प और काम के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित होंगे.

    वृषभ राशि (Taurus)-
    चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. बिज़नेस में कुछ बदलाव करके आप नई जिम्मेदारी को अपने हाथों में लेंगे. वर्कप्लेस पर समय से पूर्व आप अपना पेपर वर्क समय से पूरे करके आप अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर फील करेंगे. राजनीतिक स्तर पर पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा आपके कार्यों की प्रशंसा की जाएंगी. स्टूडेंट्स को स्टडी के लिए एक्स्ट्रा टाइम निकालने की जरूरत है. फैमिली में किसी डिसिशन पर सभी मेंबर का साथ मिलेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ एन्जॉय करेंगे. हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. फ़ूड और डेली नीड्स प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट में पहचाने दिलाने में आप सफल होंगे. साथ ही आप किसी नए प्रोडक्ट का ऐड शूट करवाने के बारे में प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें. कार्यस्थल पर आप प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे. सोशलिस्ट और पॉलिटिशियन को एक्सपेरिएंस्ड पर्सन की एडवाइस लेने से फायदा होगा. सेहत को लेकर सतर्क रहे ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. फैमिली में नए सदस्य के आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें होगी. स्टूडेंट्स को अपने अथक प्रयासों और एकाग्रता से बेटर रिजल्ट प्राप्त हो सकते है.

    कर्क राशि (Cancer)-
    चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से समस्या आ सकती है. पार्टनरशिप बिज़नेस में कोई अपना ही आपको बड़ा धोखा दे सकता है. ऑफिस में छोटे से कार्य को करने में आपके पसीने छूट जाएंगे. वर्क प्रेशर के चलते आप लव और लाइफ पार्टनर को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. हेल्थ की दृष्टि से दिन आपके लिए बेहतर नहीं रहेगा. फैमिली में किसी के लिए आपके मन में गलतफहमी हो सकती है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके द्वारा बनाई गई किसी प्लानिंग पर पानी फिर सकता है. स्टूडेंट्स को स्टडी में कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा.

    सिंह राशि (Leo)-
    चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करे. मास मीडिया और कम्युनिकेशन बिजनेसमैन के लिए टाइम बेटर रहेगा, उन्हें कुछ नए टेंडर प्राप्त हो सकते है. कार्यस्थल पर कार्य समय से करने का आप पर प्रेशर रहेगा, जिसे आप कर पाने में सफल होंगे. बेहतर सैलरी पैकेजेस आपको जॉब चेंज करने के लिए उकसायेगा. सोशल लेवल पर पॉलिटिशियन सपोर्ट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे. हेल्थ को लेकर अवेयर हो जाएं बाजार की वस्तुएं और जंक फ़ूड खाने से बचें. फैमिली में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. लव और लाइफ पार्टनर की किसी कार्य में आपको हेल्प करनी पड़ेगी. स्टूडेंट्स को अगर सक्सेस होना है, तो हार्ड वर्क को अपनी जीवन शैली में ऐड करना ही होगा.

    कन्या राशि (Virgo)-
    चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे आप में काम करने का नशा रहेगा. अतिगंड, बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से ज्वैलरी बिजनेस में धातु के भावों में बढ़ोतरी होने से आपके हाथ अच्छा मुनाफा लगेगा. कार्यस्थल पर हाई पोस्ट मिलेगी जो अपकी मेहनत का फल होगा साथ ही आप उसके हकदार भी होंगे. अगामी चुनाव को देखते हुए आप जनता के मध्य अपनी अमिट छाप छोड़ने में सफल होंगे जिसका फायदा यह होगा कि आप पार्टी के झंडे के नीचे अपना परचम फहराने में सफल होंगे. बैकबोन में पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में बातों-बातों में आपके मुंह से ऐसी कोई बात निकल जाएगी जिससे सभी के चेहरे पर हंसी फुट जाएगी. लव और लाइफ पार्टनर से लंबी टेलीफोनिक चलेगी. स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य से भटक सकते है. जिसका खामियाजा उन्हें भविष्य में भुगतना पड़ेगा.

    तुला राशि (Libra)
    चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लाइफ रहेगी अच्छी. टेक्सटाइल और क्लोथ बिजनेस में आप पर ऑर्डर को टाइमली पार्टी तक पहुंचाने का प्रेशर रहेगा जिसमें आप सफल होंगे. वर्कप्लेस पर पॉजिटिव एनर्जी दूसरे पर्सन को आपकी और आकृर्षित करेगी. बुधादित्य, अतिगंड और लक्ष्मी योग के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कानूनी मामले में फसे हुए थे तो उसमें फैसला आपके हित में होगा. मेंटल और हेल्थी रूप से फिट रहेंगे. फैमिली में किसी बात में आपका इंटरफेयर सभी का दिल जीत लेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे. स्पोर्ट्स पर्सन के जो भी ड्रीम्स हैं उन्हें पाने के लिए किए गए उनके एफर्ट्स में वो सफल होंगे.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है. एनीमेशन फिल्म मेकिंग और वीएफएक्स बिजनेस में अप्स डाउन की स्थिति आपकी चिंता बढ़ाएगी आपके विरोधी आपकी टीम में सेंध लगा सकते है, सतर्क रहें. कार्यस्थल पर कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा. आप जो भी कार्य करें सतर्क रहकर करें. सोशल लेवल पर आपको अपने लेवल पर बैटर और राइट वे में प्रयास करना होगा. स्टूडेंट्स स्टडी के समय ऑनलाइन गेमिंग और सोशल साइट्स से दूरियां बनाकर रखें. फैमिली में आपको कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशन में किसी गलतफहमी को लेकर कुछ दरारे आ सकती है. मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं.

    धनु राशि (Sagittarius)
    चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ. पार्टनरशिप मे कंस्ट्रक्शन बिजनेस कर रहें हैं, तो आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. बुधादित्य, लक्ष्मी और अतिगंड योग के बनने से आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए अन्य कंपनी से आपको बड़ा पैकेजेस ऑफर किया जा सकता है. चुनाव डेट्स आने से पॉलिटिशियन ट्रेवलिंग के कारण व्यस्त रहेंगे. फैमिली में किसी बड़े बुजुर्ग की सेहत में सुधार आप द्वारा की गई सेवा का फल होगा. लव और लाइफ पार्टनर की हेल्प आपको लाइफ के हर मोड पर मिलती रहेगी. स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क करने की जरूरत है तब ही वो बेहतर रिजल्ट लाकर जीवन में सफल होंगे. पर्सनल ट्रेवलिंग कैंसल होने से आप व्यथित रहेंगे.

    मकर राशि (Capricorn)
    चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. अतिगंड, बुधादित्य और लक्ष्मी योग के बनने से स्क्रैप, आयरन और बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस में अदर कंट्री का कोई बड़ा टेंडर आपके हाथ लग सकता है. कार्यस्थल पर मेहनत के अनुरूप फल मिलेगा. सोशल लेवल पर आपको हर एक काम में सफलता मिलेगी. सीने में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. फैमिली के साथ मूवीज और शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर आप चिंतत हो सकते है. स्टूडेंट्स को स्टडी में पेरेंट्स और टीचर्स की मदद मिलेगी.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स पढाई के तरिके में बदलाव करे. फूड, होटल, मोटेल, की और रेस्टोरेंट बिजनेस में अचानक से ऑर्डर बढ़ेंगे. हार्ड वर्क का फल आपको वर्कस्पेस पर मिलेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने कार्य निकालने में सफल होंगे. हेल्थ रिलेटेड किसी गंभीर समस्या से कुछ राहत महसूस हो सकती है. फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड डिसीजन आपके पक्ष में आएगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती के मुड में रहेंगे. कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एकाग्र के साथ अपनी कोशिशों को निरंतर जारी रखना होगा तब ही सक्सेस मिलेगा.

    मीन राशि (Pisces)
    चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी. लेदर और मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में पुरानी भरपाई करने के प्रयास में आप लगे रहेंगे, कोशिश करते रहिए सफलता आपको अवश्य ही मिलेगी. वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क से ही मनचाहे रिजल्ट प्राप्त कर सकते है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. बदलते मौसम का ध्यान रखें स्किन रिलेटेड किसी बीमारी से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में घरेलू विवादों से दूरियां बनाकर रखें. स्पोर्ट्स पर्सन के ट्रैक पर मांसपेशियों में खिचाव के कारण परेशानियां बढ़ सकती है. सेहत को लेकर धार्मिक यात्रा की प्लानिंग कैंसल हो सकती है.

  • करोड़ों किसानों का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन हितग्राहियों के खाते में आएगी 14वीं किस्त, जानें डिटेल्स…
    नई दिल्ली। PM Kisan 14th Installment Update 2023 : पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के हितग्राही करोड़ो किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इससे क‍िसानों को काफी फायदा म‍िल रहा है। अब तक सरकार की तरफ से 13 क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं। अब क‍िसान 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं। बता दे कि पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि मई-जून तक 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। इससे पहले पिछली किस्त 26 फरवरी को जारी हुई थी, जिसमें 8 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 भेजे गए थे। सरकार सालाना योजना के लाभार्थी क‍िसानों को 6 हजार रुपये देती है। इसके अलावा योजना में रज‍िस्‍टर्ड क‍िसानों के ल‍िए सरकार की तरफ से क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड को जरूरी बनाया जा रहा है। इसका मकसद भी क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाना है। 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में 26 फरवरी को ट्रांसफर की गई थी।
  • UP Board Result 2023 : बोर्ड ने किया एलान, कल इस समय जारी होगी 10-12 वीं का परीक्षा परिणाम, इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

    UP Board Result 2023 : UP माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं  बोर्ड का रिजल्ट रिलीज (UP Board Result 2023) की तारीख जारी कर दी है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिजल्ट कल दोपहर 1:30 बजे घोषित किया जाएगा. इस साल 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी है.  विद्यार्थी अपना परिणाम उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – upresults.nic.in. से चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही इस वेबसाइट पर भी परिणाम चेक किए जा सकते हैं – results.upmsp.edu.in.

     

    • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर.
    • इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.
    • जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह.
    • डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
    • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.
    • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
     
  • कर्नाटक चुनाव में सीपीआई ने कांग्रेस को दिया समर्थन, लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का दिया हवाला…

    बेंगलुरु। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. चुनाव मैदान में अपने स्वयं के सात उम्मीदवारों को उतारने के बावजूद सीपीआई ने हा कि वह ‘लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा’ के हित में बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस का समर्थन करेगी.

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीजेपी राज्य सरकार एक भ्रष्ट और नैतिक रूप से निंदनीय प्रशासन साबित हुई है, जो अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के वास्तविक मुद्दों की अनदेखी करते हुए केवल सांप्रदायिक वैमनस्य के बीज बोने में रुचि रखती है.

    पार्टी ने कहा कि ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराना हमारा कर्तव्य है. ऐसी स्थिति में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से बचना भी महत्वपूर्ण है, जिसमें आईटी और ईडी विभागों के माध्यम से भाजपा द्वारा एक बार फिर से खरीद-फरोख्त के लिए धन और बाहुबल का इस्तेमाल किया जाएगा. लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए भाकपा ने यह कदम उठाया है.

     
     
  • Punjab CM Mann ने 409 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे, कहा… अब तक 28,873 नौकरियां दी जा चुकी

    चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नगर भवन चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 409 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे.

    उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि अब तक 28,873 नौकरियां दी जा चुकी हैं.उन्होंने कहा कि नौकरी और काम छोटा-बड़ा नहीं होता और आपका नजरिया छोटा या बड़ा हो सकता है.

    उन्होंने कहा कि पता नहीं किसके हस्ताक्षर से किस की किस्मत बदल जानी है और ड्यूटी ही ब्यूटी है. उन्होंने नवनियुक्त युवकों से कहा कि जो भी काम दिया जाए अपने कर्म को जानकर करो.

    काम में किसी भी तरह की कोई कमी न छोड़ें.उन्होंने पंजाब सरकार का हिस्सा बनने जा रहे  नवनियुक्त नौजवानों को बधाई दी.उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी हमारे पास कई नियुक्ति पत्र तैयार पड़े हैं, लेकिन हम नई नियुक्तियों के लिए कानूनी रास्ता साफ करने के बाद ही नियुक्ति पत्र बांटते हैं, जबकि पिछली सरकारों के समय ऐसा नहीं था.उन्होंने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अढ़ाई साल तक पंजाब की जेल में रखा गया, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए. इसका पंजाब के खजाने पर भारा पड़ा.

    उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कोर्ट जाएगी.उन्होंने कहा कि उनके सिस्टम में कई खामियां हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.उन्होंने नवनियुक्त क्लर्कों से कहा कि जरूरी नहीं  कि इसी नौकरी से निवृत्त होना आवश्यक है बल्कि आगे भी पढ़ाई करो और बड़े पद प्राप्त करो.पंजाब के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और पंजाबियों ने पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाई है.पंजाबी ऊंचाइयों से नहीं डरते.

     

     
     
     
     
  • पत्नी का दोस्त से था अवैध संबंध, बौखलाएं पति ने उतारा मौत के घाट, पहचान छिपाने सुनसान जगह पर फेंका शव…

    मुजफ्फरनगर : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र में एक शख्स को अवैध संबंध के कारण अपने 25 वर्षीय दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अजय सैनी के रूप में हुई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि राहुल के अपने दोस्त अजय की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते झगड़े होने शुरू हो गए। जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके शव को जट्ट मझेड़ा में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था।

    अधिकारी ने कहा कि 15 अप्रैल को पुलिस को नई मंडी थाना इलाके के गांव जट्ट मझेड़ा में एक शव मिलने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। पीसीआर कॉल मिलने के बाद एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम को एक पुरुष का शव मिला। ने बताया कि बाद में मृतक की पहचान गांव भंडूरा निवासी राहुल (25) के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की। टीम ने इलाके के कई लोगों से बात की। जांच के दौरान, अजय का नाम सामने आया, क्योंकि मृतक को युवक के साथ देखा गया था। पुलिस ने छापेमारी कर अजय (24) को गिरफ्तार कर लिया।

    एएसपी ने कहा कि आरोपी अजय ने पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके बार-बार समझाने के बाद भी राहुल नहीं मान रहा था, इसलिए उसकी हत्या की। एएसपी ने कहा, आरोपी अजय के खिलाफ नई मंडी थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। और हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी को बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

  • पीएम मोदी ने 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, एमपी में कई रेल परियोजनाओं का किया शुभारंभ
    रीवा । एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेम और ई ग्राम स्वराज के एकीकृत पोर्टल का शुभारंभ किया, समावेशी विकास के पोर्टल, तीन नई रेलगाडिय़ों की शुरुआत के साथ 2300 करोड़ की नई रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शुभारंभ किया। चार लाख 11 हजार ग्रामीण आवासों में प्रधानमंत्री ने गृह प्रवेश कराया। रीवा, सीधी और सतना जिले के 436 गांवों में समूह जल प्रदाय योजनाओं का भी शुभारंभ किया। सिंगरौली की सीता और सूरज साकेत को स्वामित्व अधिकार अभिलेख सौंपा। प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने प्रोटोकाल तोड़कर मंच के किनारे खड़े होकर लघु नाटिका धरती कहे पुकार के देखी। फिर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर आसीन हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। सुपारी से बनी कलाकृति से पीएम का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री बोले - प्रधानमंत्री गांव, किसान और खेती के लिए चिंतित हैं। मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई। प्रदेश की पिछली सरकार ने पाप किया। किसानों को पैसा नहीं दिया। आवास का पैसा नहीं दिया। जलजीवन मिशन का पैसा नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने सबसे पांच संकल्प कराए, 1. बिजली बचाएंगे 2. पानी बचाएंगे 3. पेड़ लगाएंगे 4. प्राकृतिक खेती करेंगे व 5. स्वच्छता रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान किए। इसके साथ ही रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश की धरा रीवा पधारे हैं। प्रधानमंत्री जी अनेकों सौगातें मध्य प्रदेश के लिए लेकर आए हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। प्रधानमंत्री मोदी मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचकर सबसे पहले विभिन्न विभागों की लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत के बाद समारोह में केन्द्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन हुआ। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया तथा 4 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से ही रीवा इतवारी ट्रेन को हरी झंंडी दिखाई तथा रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • Petrol Today : कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट,फटाफट देखें आज का रेट

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानी 24अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

    देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़( chhattisgarh) और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।

    इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया

    इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल( petrol)और डीजल पर हुए पुराने नुकसान की भरपाई कर दी है। पेट्रोल-डीजल की रिटेल बिक्री पर उन्हें अब फायदा हो रहा है। ऐसे में आने वाने दिनों में इनके दामों में कमी आ सकती है।