National News
  • BYJU के CEO के ठिकानों पर ED की दबिश, आपत्तिजनक दस्तावेज और डेटा जब्त
    ED’s raid on BYJU :ईडी ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन बायजू (BYJU) और उनकी कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ के बेंगलुरु स्थित 3 परिसरों पर रेड मारी है. ईडी को इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा मिले है, जिन्हे जब्त कर लिए हैं.
     
    ED’s raid on BYJU : समन की अनदेखी

    ईडी ने निजी लोगों द्वारा शिकायतों’ के आधार पर छापेमारी की यह कार्रवाई की है. आरोप लगाया गया कि रवींद्रन बायजू को “कई” समन जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने ईडी के समन की अनदेखी की और कभी भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

    ED’s raid on BYJU : BYJU’S की सफाई

    ED की इस छापेमारी पर BYJUS ने बयान जारी कर कहा है कि, हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उन्हें उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी प्रदान की है. हमारे पास अपनी सत्यनिष्ठा के अलावा कुछ और नहीं है. हम अनुपालन और नैतिकता के उच्चतम मानकों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

  • Big News : मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई 10 की सजा, 16 साल पुराने मामले में दोषी करार

    उत्तरप्रदेश। Big News : मुख्तार अंसारी को कृष्णानंद राय हत्याकांड में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अदालत ने उन्हें 10 साल की सजा का ऐलान किया है. अदालत ने उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है.

    इस दौरान उसके भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी के मामले में अभी कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं सुनाया है. बताया जा रहा है कि अदालत उनके खिलाफ 2 बजे तक फैसला सुना सकती है. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में नवंबर 2005 को उस समय के भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी

    इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.

  • NEW RULE : इस दिन से बदल जायेंगे ATM और GST सहित कई नियम, जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा

    अप्रैल का महीना समाप्त होने में दो ही दिन शेष रह गए हैं। इसके बाद मई का महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की शुरुआत से कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता है। इन बदलवों का असर सीधे तौर पर आपकी जेब पर होता है। ऐसे में आपको इन नियमों को जान लेना जरूरी है, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में…

    GST नियमों में बदलाव

    मई की शुरुआत से कारोबारियों के लिए gst में बड़ा बदलाव होने वाला है। नए नियम के मुताबिक, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा समय में इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।

    म्यूचुअल फंड में केवाईसी अनिवार्य

    बाजार नियामक सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें। यह एक मई से लागू हो जाएगा। इसके बाद निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं।

    एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम

    हर महीने की शुरुआत में सरकार एलपीजी, सीएनसी-पीएनजी के नए दाम जारी करती है। पिछले महीने सरकार ने 19 किलो वाले commercial cyclinder के दामों में 91.50 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर घटकर 2,028 रुपये हो गया था। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी बदलाव हो सकता है।

    PNB ATM से लेनदेन

    अगर आप pnb  के ग्राहक हैं तो ये बदलाव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाती है।

  • Central Bank of India में हुआ करोड़ों का फ्रॉड, ब्रांच मैनेजर फरार …

    Central Bank of India कहते हैं कि बैंक में अगर आपका पैसा है तो वह सुरक्षित है और तरह निगरानी में है। लेकिन जब इसकी निगरानी करने वाले ही आपके पैसों का हेर फेर करने लग जाएं तब कौन आपके पैसों की सुरक्षा करेगा ? ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों र रुपए का हेर फेर हुआ है। पूरा मामला यूपी के अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से आया है।

    खाताधारकों ने जब आरोप लगाया कि उनके पैसों का हेर फेर हुआ है तो इसकी जांच की गई और मालूम चला कि बैंक के लेखा-जोखा में 30 लाख रुपये कम है। इसके बाद ब्रांच मैनेजर और हेड कैशियर को निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ पूरे मामले की जांच आईटी की दूसरी टीम का दी गई है।

    कारोबारी मुकेश कुमार व सुमित के मुताबिक, जब हमने बैंक पहुंचकर ब्रांच मैनेजर से कहा कि आप हमें हमारी खाते की जानकारी नहीं दे पा रहे, इसलिए हम अपना पैसा दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर रहे हैं। इसके बाद शाम को फर्म के खातों से लिमिट के पैसे के अलावा बैंक में जमा पैसे को खाते में शून्य रकम दिखने लगी। इसके बाद जब वे बैंक गए तो यहां से ब्रांच मैनेजर और सौरव गुप्ता गायब मिले। वहीँ कई अन्य ग्राहकों के खाते से भी रकम गायब थी।

    आला-अधिकारियों ने जब मौके पर जाकर पड़ताल की तो 30 लाख रूपए लेखा-जोखा में कम पाए गए। बैंक के कंप्यूटरों पर कमांड नहीं हो पा रहा है। आईटी कि दूसरी टीम बैंक में आकर जांच करेगी। उसके बाद ही बैंक के रुपये के लेखा-जोखा की जानकारी हो सकेगी।

  • Vastu Tips: मनी प्लांट चोरी करके लगाना शुभ या अशुभ? जान लीजिए इसके परिणाम, वरना बाद में पड़ सकते हैं लेने के देने!

    Vastu Tips Tor Money: वास्तु शाश्त्र में कई ऐसे टिप्स बताए गए हैं, जो व्यक्ति के जीवन के लिए बेहद फलदायी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे कुछ पौधों को सुख-समृद्धि, खुशहाली और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इन्हीं पौधों में से एक है मनी प्लांट। ये एक ऐसा पौधा है जो अधिकतर घरों में लगा होता है। मनी प्लांट को लोग ज्यादातर घर या ऑफिस में लगाते हैं। पौधे न केवल आपके घर को सुशोभित करते हैं बल्कि लगाने में भी आसान होते हैं।

    Vastu Tips Tor Money:इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसे आप किसी भी बोतल या गमले में रख सकते हैं। वास्तु के अनुसार वृक्षारोपण आपके घर में समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है। मनी प्लांट को लेकर लोगों के बीच कई भ्रांतिया फैली हुई है जैसे कि चोरी का मनी प्लांट लगाना शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट रखना समृद्धि और प्रचुरता प्राप्त करने में सहायक होता है। आइए जानते हैं मनी प्लांट लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Vastu Tips Tor Money:जमीन में कोई भी पौधा लगाने से उसकी वृद्धि तेजी से होती है लेकिन जमीन से उसे हर तरह के पोषक तत्व मिल जाता है। मगर इसके विपरीत वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को जमीन में लगाने के बजाय गमले में लगाना चाहिए क्योंकि इसे जमीन में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

    Vastu Tips Tor Money:ऐसी मान्यता है कि किसी के घर से चोरी करके मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से सुख-समृद्धि आती है। इसके विपरीत वास्तु शास्त्र कहता है कि मनी प्लांट कभी भी चोरी करके नहीं लगाना चाहिए। अपने पैसों से खरीद कर लगाना से आपको पूर्ण फल की प्राप्ति होगी।

    Vastu Tips Tor Money:मनी प्लांट की बेल जमीन से बिल्कुल नहीं छूनी चाहिए। जमीन पर मणि प्लांट की लता छूने से नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है। इसके साथ ही मनी प्लांट का संबंध माता लक्ष्मी से होता है। ऐसे में जमीन में छुने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है।

    Vastu Tips Tor Money:वास्तु के अनुसार मनी प्लांट का पौधा हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में भगवान गणेश का वास होता है। इसके साथ ही प्रतिनिधि शुक्र ग्रह है। मनी प्लांट को ईशान कोण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। इस दिशा में लगाने से धन हानि होती है।

  • Petrol – Diesel Today : पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी,जानें आपके शहर की कीमतें

    सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल( petrol diesel) की कीमतों में राहत जारी है। शनिवार को इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

    नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम (gurugram) पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये।

    16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर

    देश के 16 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए के ऊपर बिक रहा है। वहीं डीजल भी ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से ऊपर है।

  • फ्री राशन लेने वालों की बल्ले- बल्ले, अब ये सामान भी मिलेगा मुफ्त

    राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card Update) का इस्तेमाल करते हैं तो पीएमजीकेएवाई के लाभार्थियों को फ्री राशन मिलना शुरू हो गया है।अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को जुलाई-अगस्त-सितम्बर की 3 किलो चीनी 18 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटी जा रही है तो आप दिवाली से पहले सस्ते में चीनी ले सकते हैं. इसके साथ ही फ्री राशन भी ले सकते हैं।

    केंद्र सरकार ने भी दिसंबर तक फ्री राशन देने की सुविधा

    केंद्र सरकार ने भी दिसंबर तक फ्री राशन देने की सुविधा को बढ़ा दिया है. केंद्र के अलावा राज्य सरकार कार्डधारकों को बड़ा फायदा दे रहा है. कोरोना काल सरकार की ओर से यह सुविधा शुरू की गई थी।

    दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला

    दिवाली के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के राशनकार्ड धारकों को दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया. इस सौ रुपये के पैकेट में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल होगी. मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है कि राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है

  • Shraddha Murder Case:35 टुकड़े और इंसाफ : आफताब को मिलेगी फांसी या जेल? क्या अब पिता विकास कर सकेंगे अपने बेटी की ‘अंत्येष्टि’

    श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। 15 अप्रैल को कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने का फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    विकास ने बताया था कि मेरी बेटी की शरीर के टुकड़े केस खत्म होने के बाद भी उन्हें सौंपे जाएंगे, लेकिन मुकदमा कब खत्म होगा और कब मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कब कर सकूंगा यह अभी भी एक सवाल है। उधर, दिल्ली के जिस घर में श्रद्धा की हत्या की गई थी। उस घर के मालिक ने कोर्ट से घर पर लगी सील हटाने की मांग की थी।

    मार्च 2023 में कहा था कि मेरी बेटी की हत्या को मई में एक साल पूरा हो जाएगा

    विकास ने श्रद्धा को न्याय न मिलने तक उसका अंतिम संस्कार न करने की शपथ ली थी। उन्होंने मार्च 2023 में कहा था कि मेरी बेटी की हत्या को मई में एक साल पूरा हो जाएगा, लेकिन मैंने अब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया है। आफताब को मौत की सजा मिलने के बाद ही मैं श्रद्धा का अंतिम संस्कार करूंगा।

    मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या

    आफताब पर आरोप है कि उसने मई 2022 में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की। बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। फिर उन्हें जंगल में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को उसे गिरफ्तार किया था।

  • Chanakya Niti: सफलता के साथ सम्मान भी पाते हैं ऐसे लोग, बस छोड़ दें ये 4 आदतें

    Chanakya Niti: अपनी मेहनत से व्यक्ति सफल तो हो ही जाता है लेकिन सम्मान पाना इतना आसान नहीं. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो व्यक्ति को सफलता के साथ सम्मान का पात्र भी बनाती है.

     
  • Aaj Ka Panchang: आज 29 अप्रैल 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 29 अप्रैल 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - बैशाख
    अमांत - बैशाख

    तिथि

    नवमी - 06:22 पी एम तक

    नक्षत्र

    अश्लेशा - 12:47 पी एम तक

    योग

    गण्ड - 10:32 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय -05:42 ए एम
    सूर्यास्त - 06:55 पी एम
    चन्द्रोदय - 01:05 पी एम
    चन्द्रास्त - 02:45 ए एम, अप्रैल 30

    अशुभ काल
    राहुकाल- 09:01 ए एम से 10:40 ए एम
    यम गण्ड - 01:58 पी एम से 03:37 पी एम
    गुलिक काल- 05:42 ए एम से 07:22 ए एम
    दुर्मुहूर्त - 05:42 ए एम से 09:14 ए एम,
    06:35 ए एम से 07:28 ए एम
    वर्ज्यम् - 02:09 ए एम, अप्रैल 30 से 03:56 ए एम, अप्रैल 30

    शुभ काल
    अभिजित मुहूर्त - 11:52 ए एम से 12:45 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:16 ए एम से 05:00 ए एम
    अमृत काल- 11:00 ए एम से 12:47 पी एम

    योग
    रवि योग - 12:47 पी एम से 05:42 ए एम

  • Horoscope Today 29 April 2023: मिथुन, कन्या, तुला राशि वाले स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 29 April 2023: ज्योतिष के अनुसार 29 अप्रैल 2023, शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है. धनु राशि वाले कार्यक्षेत्र में किसी के भी कहे में आकर कोई लड़ाई झगड़ा ना करें, नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. अन्य राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप अपने से ज्यादा औरों के कामों का ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं. यदि माता जी आपको कुछ जिम्मेदारी दे, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं. छोटे बच्चे के साथ आप  मौज मस्ती करते भी नजर आएंगे. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.

    वृषभ राशि (Taurus)-
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है. आपको अपनी उर्जा को सही कामों में लगाना होगा. आपका कोई मित्र  आपका शत्रु बन सकता है, जिससे आपको सावधानी बरतनी होगी.  आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. संतान के विवाह की बात पक्की होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में  कोई गलती होने के कारण आप परेशान रहेंगे. आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा. यदि परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो आपस में दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

    कर्क राशि (Cancer)- 
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझाने लेकर आने वाला है. आज आपको कार्यक्षेत्र में अपनी आंखों में कान खुले रखकर काम करना बेहतर रहेगा. आप व्यापार में किसी को साझेदार बनाने से बचे. जीवन साथी को तरक्की करते देख  आपको खुशी होगी. आपके मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकते हैं, जिसमें आप बहुत ही सावधानी बरते.

    सिंह राशि (Leo)-
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आप घर के मामले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो घर की बात बाहर जा सकती है. परिवार में  किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे.

    कन्या राशि (Virgo)-
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपका कोई पुराना  कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो आज उसमें आपको सावधानी बरतनी होगी. यदि आपने कार्य क्षेत्र में किसी से धन उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश करते हैं, उनके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है.

    तुला राशि (Libra)-
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा. आपने ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया, तो इससे आपके आपसी रिश्तो में कड़वाहट आ सकती है. गृहस्थ जीवन जी रहे इन लोगों के लिए दिन आनंदमय रहेगा. आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)-
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में अच्छा रहने वाला है.  यदि आपने पहले किसी निर्वेश में धन को लगाया था, तो उससे उन्हे अच्छा लाभ मिल सकता है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग  किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी. जीवन साथी की सेहत के प्रति सचेत रहें. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से  आपको खुशी होगी.

    धनु राशि (Sagittarius)-
    धनु राशि के जातको के दिन उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा, जिससे आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय भी प्राप्त होगी, लेकिन आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं. संतान की संगति की ओर आप विशेष ध्यान दें.  जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. परिवार में यदि आप किसी सदस्य  को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे.

    मकर राशि (Capricorn)-
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार में खुशियां बनी रहेंगी. कार्य क्षेत्र में  आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आपको  किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है.

    कुंभ राशि (Aquarius)-
    कुंभ राशि के जातकों को आज अपने मन की बात जीवनसाथी से कहने का मौका मिलेगा, जिससे उन दोनों के बीच यदि कुछ दूरी आ गई थी, तो वह भी दूर होंगी. मित्रों के साथ  आप कुछ दिन मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. व्यापार कर रहे लोगों को  किसी रुकी हुई डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोग  अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरते, नहीं तो वह उनकी कोई चुगली लगा सकते हैं.

    मीन राशि (Pisces)-
    मीन राशि के जातक अपने व्यापार में चल रही मंदी को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए वह अपने भाइयों से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं. आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें  आपको जीत अवश्य मिलेगी. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. यदि आपको जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे. आप अपने घर किसी नए वाहन को भी लेकर आ सकते हैं.

  • राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत एक मई को मंत्रालय के पटेल पार्क में होगा
    भोपाल। मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र -गान "जन गण मन" एवं राष्ट्र-गीत "वन्दे मातरम्" का गायन माह के प्रथम कार्य दिवस एक मई को सुबह 11 बजे होगा।