National News
  • BIG NEWS : शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, कई घायल

    नई दिल्ली। BIG NEWS : अमेरिका के टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है। जिसमें 9 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं सात लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया गोलीबारी की घटना टेक्सास के एलेन में एलेन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेने हुए एक शूटर को मौत के घाट उतार दिया।

    US Shootout: Mass firing in Texas mall, nine people injured-Texas Mall Firing: अब टेक्सास के मॉल में गोलीबारी, कम से कम 9 लोगों को लगी गोली | दुनिया News, Times Now

    एक अमेरिकीय मीडिया रिपोर्ट ने टेक्सास मॉल शूटिंग मामला में जानकारी दी है कि पुलिस गोलीबारी की घटना को लेकर बता रही है कि इस वारदात में बच्चों सहित कई पीड़ित हैं। एक संदिग्ध के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है और दूसरे संदिग्ध की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में लोगों को अगले किसी भी आदेश तक क्षेत्र से हटने को कहा गया है।

    एलेन पुलिस विभाग ने आधिकारिक ट्विटर से कहा गया है कि लोगों से इस इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है। शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉल में कुछ पीड़ित हैं। हालफिलहाल उनकी स्थिति की जानकारी नहीं हैं।

    अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ट्वीट कर कहा कि आज एलेन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की दुखद खबर से हम परेशान हो गए हैं। हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों प्रति संवेदना है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक विकट परिस्थिति है, लेकिन घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण है। पुलिस अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को घरों में रहने के लिए कहा गया है।

    अमेरिकी सांसद कीथ सेल्फ ट्वीट कर कहा कि आज एलेन प्रीमियम आउटलेट्स में हुई गोलीबारी की दुखद खबर से हम परेशान हो गए हैं। हमारी प्रार्थना पीड़ितों और उनके परिवारों प्रति संवेदना है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक विकट परिस्थिति है, लेकिन घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण है। पुलिस अधिकारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को घरों में रहने के लिए कहा गया है।

  • कांग्रेस जो कहती है, वह करती है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव में मतदान की तारीख समीप आते ही कांग्रेस और भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक दे रही हैं. प्रचार की गहमागहमी के बीच बेंगलुरु पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मतदाताओं से वायदों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है. बेंगलुरु के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए पांच वादों का जिक्र किया. उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने की जिक्र करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 400 यूनिट बिजली पर हाफ रेट किया गया है. इसमें 2 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन में 3200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है. वहीं ‘अन्न भाग्या’ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो तक चावल मुफ्त में दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार पहले ही प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल प्रत्येक माह मुफ्त में दे रही है. इसके तहत 5000 रुपए करोड़ की सब्सिडी दी गई है. इसी तरह घोषणा पत्र में युवा निधि के तहत बेरोजगार को भत्ता दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवाओं को जिनका दो साल से रजिस्ट्रेशन है, उन्हें भत्ता दिया जा रहा है. वे अभी छत्तीसगढ़ में 17 हजार युवाओं के खाते में 70 करोड़ रुपए की राशि डालकर आए हैं. इन वायदों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में राहुल गांधी ने जो वादा किया था, उसे हमने पूरा किया. चाहे वह किसानों की ऋण माफी हो या फिर 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो. सरकार बनने के चंद घंटों में उसे पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि जो वो कहते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने विदेश से काला धन लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया. अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए कैसे गए, इसके बारे में कोई जांच नहीं होती. यहां विधायक के घर से छह करोड़ पकड़ा जाता है, लेकिन यहां ईडी और आईटी नहीं है. भ्रष्टाचार मुक्त की बात करने वाली पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश नहीं बिकने दूंगा का नारा दिया था, लेकिन आज स्थिति क्या है. जहां नौ रत्न है, जो बिक गए, या बिकने के कगार पर हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जिस तरह से धमकी दे रहे हैं. किस शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, कर्नाटक की जनता देख रही है, समझ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री बन गए हैं. जिस तरह से नार्थ ईस्ट जल रहा है, सीमा में जवान शहीद हो रहे हैं, उनके लिए एक शब्द नहीं है. प्रचार में कर्नाटक में जनता के हित में क्या करेंगे, उसकी कोई चर्चा नहीं है. केवल अपनी बात कह रहे हैं.
  • World Laughter Day 2023 : जाने कैसे हुई विश्व हास्य दिवस की शुरुआत, क्या है इसका इतिहास

    World Laughter Day 2023 : हंसना हर व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक होता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताने वाले है कि विश्व हास्य दिवस की शुरुआत कब से हुई और इसको मनाने के पीछे का उद्देश्य क्या है। हमें हमेशा से बताया गया है कि हंसने से हमारी सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। यह एक कारगर दवा मानी जाती है।

    वर्ल्ड लाफ्टर डे की कब हुई थी शुरुआत

    विश्व हास्य दिवस को मनाने की शुरुआत 10 जनवरी 1998 से हुई। जिसको प्रारंभ करने का पूरा क्रेडिट फेमस ‘गुरु ऑफ गिगलिंग’ डॉ. मदन कटारिया को जाता है। जो के लाफ्टर योगा मूवमेंट के संस्थापक भी है। इस दिन लोग अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों को चुटकुले मैसेज और वीडियोज भेजकर हंसाने की कोशिश किया करते है। सबसे पहले वर्ल्ड लाफ्टर डे को मुंबई में मनाया गया। आपको बता दें , यह दिवस हर वर्ष मई के महीने में पड़ने वाले पहले रविवार को मनाया जाता है।

    इस डे को मानाने का क्या उद्देश्य है

    यदि हमें नकारत्मक ऊर्जा को दूर रखना है और सकारात्मकता को हमारे जीवन में फैलाना चाहते है, तो बहुत जरुरी है हंसना और हंसाना। इसे हमारे जीवन के सभी तनावों को हम भूल जाते है और चिंतामुक्त रह पाते है। इस दिन को मनाने के पीछे का एक अहम कारण वसुधैव कुटुंबकम के विचार को बढ़ावा देना। हंसना हमारे लिए एक अच्छी और फायदेमंद एक्सरसाइज के साथ-साथ एक कला भी मानी जाती है। साथ ही रक्त के संचार की गति भी बढ़ जाती है और पाचन तंत्र भी अच्छा होता है।

    कैसे करें सेलीब्रेट और क्या है लाभ

    इस दिन को मनाने के लिए आप लाफ्टर क्लब में जा सकते है। यह इस दिन को मनाने के लिए एक अच्छा उपाय है। यहां आपकी कई कॉमेडियन से मुलाकात होगी, साथ ही एक दूसरे को मजेदार चुटकुले सुनाए और जॉक्स शेयर करें। यह हमारी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद करता है।साथ ही ब्लड प्रेशर को काबू में रखने का कार्य करता है। दिल की सेहत के साथ अच्छी नींद देने में भी मददगार होता है हंसना।

  • विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

    कर्नाटक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव-प्रचार कर रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान हैदर अली नदफ के रूप में की गई है। मृतक हैदर अली विजयपुरा में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था।

    जानकारी के मुताबिक, हैदर अली जब चुनाव-प्रचार कर रहा था, तभी हत्यारे एक कार में आए और उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए। नदफ की पत्नी निशात विजयपुरा नगर निगम की सदस्य हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    10 मई को होना है मतदान

    बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को मतगणना होगी।

  • Chanakya Niti: व्यक्ति के साथ हुई ये घटनाएं जीवन में ला सकती हैं बड़ा बदलाव, जानें क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य

    भारतीय दार्शनिक और अर्थशास्त्री चाणक्य (Chanakya Niti) ने जीवन से जुड़ी कई नीतियों (Chanakya Niti) के बारे में बताया है. चाणक्य (Chanakya Niti) की बताई इन नीतियों में व्यक्ति के सफल जीवन के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. चाणक्य (Chanakya Niti) ने कई ऐसे नीतियों के बारे में बताया है जिन्हें जीवन में अपनाने से सुखी जीवन जी सकते हैं. आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) के अनुसार जीवन में कई ऐसी घटनाओं के बारे में भी बताया गया है जो जीवन में किसी बड़े संकेत से कम नहीं हैं. तो चलिए आज आपको इन घटनाओं के बारे में बताते हैं.

    लाइफ पार्टनर का साथ छूटना
    व्यक्ति का किसी भी वजह से अपने पार्टनर से साथ छूट जाना जीवन में बहुत बड़ी घटना होती है. शादी के बाद इंसान की जिंदगी में जीवनसाथी का बहुत ही अधिक महत्व होता है. ऐसे में अचानक से उसका साथ छूट जाने से व्यक्ति बर्बाद तक हो सकता है. दांपत्य जीवन में लड़ाई झगड़ों के बढ़ जाने की वजह से यदि कोई भी दंपत्ति अलग होता है तो लोग अक्सर इस गम के साथ आगे बढ़ जाते हैं. हालांकि कई लोगों को यह घटना लंबे समय तक परेशान कर सकती है.

    जमा पूंजी के लुट जाने से कंगाली आना
    लोग भविष्य के लिए पैसों की बचत करके रखते हैं. हालांकि कई बार लोगों को जमा पूंजी के लुट जाने की वजह से आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. व्यक्ति की जमा पूंजी खत्म हो जाए तो उसे कई समस्याों का सामना करना पड़ता है. यह जीवन में एक बड़ी घटना होती है.

    माता पिता से अलग रहने की मजबूरी
    अक्सर लोग पैसे कमाने के लिए घरों से दूर जाकर रहने लगते हैं. ऐसे में वह अपने माता-पिता से अलग हो जाते हैं. माता पिता से अलग हो जाने की वजह से यह ऐसे लोग कभी भी माता पिता का कर्ज नहीं उतार पाते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि माता पिता से अलग रहने की मजबूरी आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है.

  • Aaj Ka Panchang 7 May 2023: आज ज्येष्ठ मास शुरू हो रहा, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और आज का राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 7 May 2023: पंचांग के अनुसार 7 मई 2023, रविवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार 7 मई 2023, को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया की तिथि है. जो रात 8 बजकर 17 मिनट तक रहेगी. इसके बाद ज्येष्ठ मास की द्वितीया की तिथि आरंभ होगी. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. 

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    7 मई 2023 को पंचांग के अनुसार अनुराधा नक्षत्र रहेगा. अनुराधा नक्षत्र 17वां है. अनुराधा नक्षत्र का संबंध देवी राधा से है. अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग अवसर आने पर उसका पूर्ण लाभ उठाते हैं.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार 7 मई 2023, सूर्य देव को राहुकाल प्रात: 8 बजकर 57 मिनट से प्रात: 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. अनुराधा नक्षत्र का स्वामी शनि है. इस नक्षत्र में जिन लोगों का जन्म होता है उनके देवता मित्र देव हैं जो बारह आदित्यों में से एक माने जाते हैं.

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    ॐ भास्कराय विद्महे महादुत्याथिकाराय धीमहि तमो आदित्य प्रचोदयात ।।

    7 मई 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 7 May 2023)

     

    विक्रमी संवत्:  2080
    मास पूर्णिमांत:  ज्येष्ठ
    पक्ष: कृष्ण
    दिन:  रविवार
    ऋतु:  ज्येष्ठ
    तिथि: द्वितीया - 20:17:25 तक
    नक्षत्र:  अनुराधा - 20:21:57 तक
    करण:  तैतिल - 09:08:39 तक, गर - 20:17:25 तक
    योग:  परिघ - 26:51:36 तक
    सूर्योदय: 05:36:01 AM
    सूर्यास्त: 18:59:41 PM
    चन्द्रमा:  वृश्चिक राशि
    राहुकाल:  17:19:14 से 18:59:42 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:51:04 से 12:44:39 तक
    दिशा शूल:  पश्चिम

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  17:12:32 से 18:06:07 तक
    कुलिक: 17:12:32 से 18:06:07 तक
    कंटक: 10:03:55 से 10:57:30 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 11:51:04 से 12:44:39 तक
    यमघण्ट:  13:38:14 से 14:31:48 तक
    यमगण्ड: 12:17:52 से 13:58:19 तक
    गुलिक काल:  15:38:47 से 17:19:14 तक
  • Aaj Ka Rashifal 7 May 2023: आज इन 3 राशियों की खुल जाएगी सोई किस्मत, इनके जीवन में आने वाली हैं अपार खुशियां

    Aaj Ka Rashifal 7 May 2023:  आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 2 बजकर 52 मिनट तक परिघ योग रहेगा। साथ ही आज रात 8 बजकर 21 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा।  आज के दिन देवर्षि नारद की जयंती भी है। कहते हैं नारद मुनि ब्रह्मा जी के सात मानस पुत्रों में से एक हैं।  आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 7 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि 

    आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। पारिवारिक मसलों को सुलझाने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है। पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं। आपकी व्यवसायिक इच्छाएं पूरी होंगी। आप मनपसंद व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस दौरान आपको अपने खर्चे पर नजर रखने की जरूरत है। आप अपने काम पर फोकस रखते हुए अपने खान-पान पर भी ध्यान देंगे। लवमेट्स के साथ आप की आपसी समझ बेहतर होगी। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 6

    वृष राशि

    आपके लिए आज का दिन फेवरेबल है। आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलेंगे। अपनी जीवन शैली में बदलाव करेंगे। कठिन समय में सही निर्णय लेने की कोशिश करेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में लोग आपसे प्रभावित होंगे।  आई चुनौतियों से अपनी सूझबूझ और समझदारी से निपटने का प्रयास करेंगे। आप जीवनसाथी के साथ डिनर पर जाएंगे। नवविवाहित दम्पति आज कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है।  

    • लकी रंग - गुलाबी
    • लकी नंबर- 4

    मिथुन राशि

    आज दिन आपके लिए आशा जनक रहेगा। विशेषकर आपके निजी जीवन में आप समृद्ध रहेंगे। आपका दांपत्य जीवन सकारात्मक रहेगा। बात-चीत के दौरान कुछ भी कहने से पहले शब्दों पर ध्यान दें। इस राशि के जातकों को उनके व्यवसाय में काफी लाभ मिलेगा लेकिन कोई व्यावसायिक निर्णय लेते समय सतर्क रहें। साझेदारी में व्यापार करने से बचें।  परिवार में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपके आस-पास मौजूद हर व्यक्ति भले ही आपका दोस्त हो उस पर निर्भर नहीं होना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं है।  हर काम खुद करने का प्रयास करेंगे। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 9

    कर्क राशि 

    आज आपको कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे। आप कार्यक्षेत्र में नई योजनाएं बनाएंगे, उसके अनुसार काम करेंगे।  कुछ लोग आपके लिए समस्याएं खड़ी करने का प्रयास करेंगे। आप उस पर ध्यान देने के बजाय अपने काम पर फोकस करेंगे।  जो लोग बहुत दिनों से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा है, कोई अच्छी खबर मिलेगी। आप अगर अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी कुछ दिन रुक कर बनाएं। आप अपने व्यक्तिगत, और पारिवारिक जरूरतों का ख्याल रखेंगे। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 5

    सिंह राशि 

    आपका दिन आज अच्छा बीतेगा। आपका वैवाहिक जीवन सुनहरा रहेगा।  आपको घूमने-फिरने और खुद पर खर्च करने में काफी अच्छा महसूस होगा। व्यवसाय के विस्तार में सफलता मिलेगी। रोजगार या व्यवसाय संबंधित कोई अतिरिक्त योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको सभी का सहयोग मिलने के योग हैं।  धन लाभ के स्त्रोत मिलेंगे।  बच्चों के किसी प्रोजेक्ट पर काफी पैसे खर्च करेंगे। यह खर्चा आपको अच्छा लगेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भोजन में पौष्टिक चीजें शामिल करें। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 2

    कन्या राशि 

    आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा। आप व्यवसाय में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं तो आपके लिए समय अच्छा है। जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं उन्हें आज अचानक धन लाभ के योग बने हुए है। आपकी मेहनत से आय में वृद्धि होगी।  बेवजह के विवादों से बचने की कोशिश करें। पहले किए गए किसी निवेश से आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। आपको परिवार का सहयोग मिलेगा। आप दोस्तों के साथ आज पार्टी इंजॉय करेंगे। आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव करें।  

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 2

    तुला राशि

    आपके लिए आज का दिन उम्मीदों से भरा रहेगा। आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। आपकी पदोन्नति या नई नौकरी मिलने के योग हैं। आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी । आप किसी बड़ी कम्पनी में निवेश करने का मन बनायेंगे। आपको आलस्य से बचना चाहिए नहीं तो आपके कार्यों को पूरा होने में देरी हो सकती है। आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। आपके बीच सामंजस्य बढ़ेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। 

    • लकी रंग - ग्रे
    • लकी नंबर- 7

    वृश्चिक राशि

    आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप आज आशावादी बने रहेंगे। सोशल मीडिया पर आपके किसी पोस्ट को ज्यादा पसंद किया जायेगा।  दूसरों के साथ बातचीत करने के कौशल में भी सुधार होगा। आप किसी सही जगह निवेश करेंगे, तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा। जो नौकरी पाने के इच्छुक हैं उन्हें सफलता मिलेगी।  तकनीकी से जुड़े हुए लोगों को नये अवसर मिलेंगे। इस राशि के प्रतियोगी परीक्षा देने वाले जातकों को नए अवसर मिलेंगे। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 9

    धनु राशि

    आज आपका दिन खास रहेगा।  आप कुछ नया सिखने का प्रयास करेंगे । सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छा समय है,सफलता मिलाने के योग बने हुये है। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। जो लोग सिंगल है, उन्हें मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा।  आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा।  आप अपने कार्यों को पूरा करने में मन लगायेंगे। आपको लग्जरी चीजों का लाभ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा। आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन बेहतर बना रहेगा। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 9

    मकर राशि 

    आज आपका दिन रोज से बेहतर रहेगा। आप जीवनसाथी के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनाएंगे।  यह आपके रिश्ते को संजोए रखने के लिए आवश्यक कदम होगा। पारिवारिक जीवन खुशहाल रखने के लिए कम्युनिकेशन गैप न होनें दें । सबसे बातचीत अवश्य करें। व्यापार में मनचाहा लाभ मिलाने से आपके चेहरे पर प्रसन्नता दिखेगी। आप की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप अपने सेहत का ख्याल रखें समय पर रूटीन चेकअप कराते रहें। लवमेट्स से उपहार मिलेगा, जिससे रिश्ते में और नयापन आएगा। 

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 3

    कुंभ राशि

    आपका दिन खुशहाल रहेगा। आप अपने परिवारवालों के साथ समय व्यतीत करेंगे।  आपको जीवन बदलाव सम्बन्धी कुछ नए अवसर मिलेंगे।  व्यापार में चल रही समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे। अभी आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाना बेहतर रहेगा।  आपकी बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। 

    • लकी रंग - पीला
    • लकी नंबर- 3

    मीन राशि

    आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नई रणनीति बनाएंगे। इससे आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके किसी प्रोजेक्ट की प्रशंसा भी होगी। जो लोग काफी दिनों से नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए दिन शुभ है। कोई अच्छी खबर मिलेगी। व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कहीं की यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी। इस दौरान आपको अतिरिक्त खर्चों से बचना चाहिए।

    • लकी रंग - सैफरन
    • लकी नंबर- 3
  • मचाएगा कोहराम, दो दिन के भीतर इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

    नई दिल्ली: cyclone mocha live tracking अप्रेल मई में भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी का मौसम रहता है, लेकिन इन दिनो मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। गर्मी के मौसम में देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते किसान ही नहीं आम जनता भी परेशान है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने फिर से चिंता बढ़ाने वाली खबर दे दी है। IMD ने कहा कि ‘8 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है।’ चक्रवाती तूफान का नाम मोचा (Cyclone Mocha) है।

    cyclone mocha live tracking इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा भी प्रभावित होंगे। IMD के अनुसार रविवार से बुधवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने बताया कि चक्रवात के दौरान आसपास के इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा की गति भी 70 को पार कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और 10 मई से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

    ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर 18 तटीय और आसपास के जिलों के कलेक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है। मौसम कार्यालय ने कहा कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में इसके और तेज होने की संभावना है। इसके बाद इसके बंगाल की मध्य खाड़ी की ओर लगभग उत्तर की ओर और तेज होने की संभावना है। (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि ‘रविवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद सिस्टम की गति और अन्य मापदंडों का मार्ग प्रदान किया जा सकता है।’

    बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी सहित ओडिशा के कई जिलों के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश की येलो चेतावनी जारी की गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने जिलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया कि वे मौसम पर नजर रखें और आंधी के दौरान सुरक्षित आश्रय लें, और शहरी क्षेत्रों में यातायात सलाह का पालन करें।

  • प्रेमी संग बंद कमरे में रंगरेलियां मना रही थी महिला कांस्टेबल, पुलिस वाले पति ने खुद बनाया वीडियो फिर…

    कानपुर। कानपुर पुलिस लाइन में बने आवास में महिला कांस्टेबल अपने वकील दोस्त के साथ बंद कमरे में रंगरेलिया मना रही थी, जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरपीएफ में तैनात सिपाही पति ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया और रूम पर पहुंचा। पति महिला कांस्टेबल और उसके दोस्त वकील का वीडियो बनाने लगा, इसी दौरान जब उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो उसका सिपाही पति बोला कि मुझसे क्या शर्माना, मैं तो तुम्हारा पति हूं।

    ये हाई वोल्टेज ड्रामा कानपुर में हुआ, पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल ने अपने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में वकील दोस्त को बुला लिया जिसकी जानकारी उसके आरपीएफ में तैनात सिपाही पति को मिल गई। फिर क्या था, पति ने 112 डायल किया और सिपाहियों के साथ पुलिस लाइन स्थित आवास के रूम में पहुंच गया। दरवाजा खुलने पर वकील दोस्त और पत्नी महिला कांस्टेबल आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दिए तो पति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच जब पत्नी ने विरोध किया तो सिपाही पति ने कहा मुझसे क्या शर्माना मैं तो तुम्हारा पति हूं।

    Kanpur Policeman Wife High Voltage Drama रूम से पुलिस महिला कांस्टेबल और वकील दोस्त को शहर कोतवाली ले गए जहां पुलिस ने पूछताछ करके दोनों को छोड़ दिया। बताया जा रहा है आरपीएफ में तैनात सिपाही पति इटावा का रहने वाला है, महिला कांस्टेबल से 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन विवाद के बाद दोनों अलग रहने लगे। महिला कांस्टेबल ने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बताया यह भी जा रहा है कि पति-पत्नी के विवाद का कारण भी महिला सिपाही का संदिग्ध चरित्र ही है, इसके बाद महिला कांस्टेबल ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पति के खिलाफ दर्ज कराया था।

     

  • भाषण दे रहीं थीं राष्ट्रपति, बिजली हो गई गुल...
    भुवनेश्वर  ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के दौरान बिजली गुल होने का मामला सामने आया है। राष्ट्रपति महाराजा रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं, तभी बिजली चली गई। जिसके बाद राष्ट्रपति ने अंधेरे में ही अपना भाषण जारी रखा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संबोधन के दौरान 9 मिनट तक बिजली गुल होने की अब हर कोई निंदा कर रहा है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान शनिवार सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.05 बजे तक नौ मिनट के लिए बिजली चली गई। बिजली नहीं होने के कारण पूरे सभागार में अंधेरा छा गया। हालांकि, इस अंधेरे के बीच राष्ट्रपति ने अपना उद्बोधन जारी रखा। जानकारी के अनुसार बिजली गुल होने पर भी द्रौपदी मुर्मु ने छात्रों को संबोधित करना बंद नहीं किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि लगता है आज के इस कार्यक्रम को देखकर बिजली को भी हमसे ईर्ष्या होने लगी है। हम अंधकार में बैठे हैं लेकिन हम अंधकार और प्रकाश दोनों को समान रूप से लेंगे। इधर, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल होने पर बिजली विभाग ने अपनी गलती पर खेद जताया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने भी गलती को स्वीकार की है। बता दें कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर गणेशी लाल, मंत्री प्रदीप कुमार अमात और कुलपति संतोष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। वहीं, आम लोग इस तरह की बिजली कटौती को आसानी से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। वे घटना की निंदा कर रहे हैं कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भी बिजली गुल हो गई। इस घटना के बाद मयूरभंज जिलाधीश ने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है।
  • चुनाव से पहले आईटी का छापा : 15 करोड़ कैश व ज्वेलरी जब्त
    बेंगलुरु  कर्नाटक चुनाव से पहले आयकर विभाग ने राज्य में बड़े पैमाने पर नकदी और ज्वेलरी जब्त की है। आयकर विभाग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को धन मुहैया कराने के लिए कथित रूप से संसाधन जुटाने वाले कुछ फाइनेंसरों पर छापा मारा है। आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूरु में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद 15 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि इसका उपयोग चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना था। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट में छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाई में कई गुप्त स्थानों से बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। बता दें कि कर्नाटक चुनाव से पहले राज्य में बड़े स्तर पर एजेंसियां ऐसे गतिविधियों पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है। इससे पहले भी राज्य में चुनाव से जुड़े पैसे जब्त किए जा चुके हैं। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुट गई हैं।
  • गुरु के उदित होने के बाद मई और जून में फिर गूंजेगी शहनाई, जानिए किस महीने में कितने मुहूर्त ?

    देव गुरु बृहस्पति के उदित होने के बाद से 2 मई से एक बार फिर विवाह कार्य शुरू हो गया है. जो करीब 26 जून तक रहेगा. विवाह मुहूर्त निकालना विवाह में होने वाली महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. ऐसा माना जाता है कि बिना विवाह मुहूर्त निकाले विवाह किए जाने का असर नकारात्मक हो सकता है. पंचांग के अनुसार मई में कुल विवाह के 13 शुभ मुहूर्त हैं. इसी तरह, जून में कुल 11 मुहूर्त हैं.

    6 मई 2023 : मुहूर्त- रात्रि 09:13- प्रातः 05:44 तक

    8 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि12:49- प्रातः 05:43 तक

    9 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:43- प्रातः 05:45 तक

    10 मई 2023: मुहूर्त- सायं 04:12- प्रातः 05:42 तक

    11 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:42- प्रातः 11:27 तक

    15 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि 01:30- प्रातः 05:39 तक

    16 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:39- रात्रि 01:48

    20 मई 2023: मुहूर्त- सायं 05:18- प्रातः 05:37

    21 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:37- अगले दिन 05:36 तक

    22 मई 2023:मुहूर्त- प्रातः 05:36 – प्रातः 10:37 तक

    27 मई 2023: मुहूर्त- रात्रि 08:51 – रात्रि 11:43 तक

    29 मई 2023: मुहूर्त – रात्रि 09:01 – 20 मई प्रातः 05:34 तक

    30 मई 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:34- रात्रि 08:55 तक

    जून 2023 विवाह के मुहूर्त

    1 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 06:48 से सायं 07:00 बजे तक

    3 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 06:16 से 11:16 पूर्वाह्न तक

    5 जून 2023: मुहूर्त-6 जून को प्रातः 08:53 से 01:30 बजे तक

    6 जून 2023: मुहूर्त- रात्रि 12:50 से 7 जून प्रातः 05:23 तक

    7 जून 2023: मुहूर्त-प्रातः 05:30 से रात्रि 09:02 तक

    11 जून 2023: मुहूर्त-दोपहर 02:32 से 12 जून प्रातः 05:23 तक

    12 जून 2023: मुहूर्त-प्रातः 05:23 से प्रातः 09:58 तक

    23 जून 2023: मुहूर्त-प्रातः 11:03 से 24 जून प्रातः 05:24 तक

    24 जून 2023: मुहूर्त- प्रातः 05:24 से रात्रि 11:16 तक

    26 जून 2023: मुहूर्त- दोपहर 01:19 से प्रातः 05:25 तक

    27 जून2023 : मुहूर्त- प्रातः 09:50 से दोपहर 04:30 तक