National News
  • यहां पानी नहीं बल्कि मिट्टी से धोए जाते हैं बर्तन, VIDEO देख चकरा जाएगा आपका भी माथा, देखें

    Wash Plates With Mud: बर्तन धोने के लिए अक्सर लोग साबुन की टिकिया का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को मिट्टी से थाली साफ करते हुए देखा है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में लोगों के एक समूह को मिट्टी से प्लेट साफ करते हुए देखा जा सकता है.

    Wash Plates With Mud: ट्विटर यूजर @IniAlalalannn ने लिखा, “पहली बार किसी पार्टी के दौरान इस तरह बर्तन धोते हुए देखा है. लेकिन यह काम करता है. इससे बर्तन में जमे तेल को निकालना आसान है.” उन्होंने जो वीडियो शेयर किए, उनमें आप लोगों के एक समूह को मिट्टी से प्लेट साफ करते हुए देख सकते हैं.

  • शर्मनाक: शिक्षा के मंदिर में कलंक- स्कूल में 3 शिक्षक करते थे 13 छात्राओं का यौन शोषण, राज खुला तो मच गई सनसनी, देखें VIDEO

    शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से शिक्षकों की घिनौनी करतूत सामने आई है. यहाँ सरकारी स्कूल में 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण का पर्दाफाश हुआ है. मामले में स्कूल की टीचर ने अभिभावकों के साथ थाने पर शिकायत की तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

    पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते ही 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी टीचर मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर 13 बच्चियों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया है.

    मिली जानकारी के अनुसार, थाना तिलहर के रायखुर्द का यह मामला है. 13 बच्चियों के अभिभावक और स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया है कि स्कूल के ही 3 टीचर मोहम्मद अली और शाजियां खान बच्चों का ना केवल ब्रेन बांस कर रहे थे, बल्कि आरोपी मोहम्मद अली बच्चियों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ भी करता था. छात्राओं के घरवालों ने स्कूल के बाथरूम से कंडोम भी बरामद कराए हैं. इस मामले में पुलिस ने 3 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है.

    शाहजहांपुर में सरकारी स्कूल की 13 छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में बीएसए ने स्कूल के दो टीचर अनिल,शाजिया को सस्पेंड कर दिया है और वहीं, मुख्य आरोपी मोहम्मद अली की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूरे मामले की जांच समिति गठित की गई है. बीएसए ने स्कूल में जाकर जांच के बाद की कार्यवाही की है. तीनों टीचरों पर 354,352 120B, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ है.

  • BREAKING NEWS : मल्लिकार्जुन खड़गे को बजरंग दल पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, जाने कोर्ट ने क्या कहा

    Karnataka: पंजाब की संगरूर कोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मानहानि के एक मामले में समन जारी किया है। खड़गे को यह समन हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक और संगरूर निवासी हितेश भारद्वाज द्वारा दायर याचिका पर जारी किया गया है।

    हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक ने कर्नाटक चुनावों के दौरान बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में खड़गे के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मामला दायर किया था। जिसको लेकर संगरूर कोर्ट के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रमनदीप कौर की कोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 10 जुलाई को तलब किया है।

    हितेश ने दावा किया कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से की और कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का भी वादा किया। भारद्वाज ने कहा, ‘जब मैंने देखा कि घोषणापत्र के पेज नंबर 10 पर कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देशद्रोही संगठनों से की है और चुनाव जीतने पर इसे प्रतिबंधित करने का वादा किया है। इसके बाद मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

  • Aaj Ka Panchang 15 May 2023: एकादशी व्रत आज, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और आज का राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 15 May 2023: पंचांग के अनुसार  15 मई 2023, सोमवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा आज कुंभ राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार  15 मई 2023, को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि है. इसके बाद ज्येष्ठ मास की द्वादशी की तिथि आरंभ होगी. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज सोमवार का दिन शंकर जी को समर्पित है. 

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    15 मई 2023 को पंचांग के अनुसार शतभिषा नक्षत्र रहेगा. आकाश गंगा का ये 25वां नक्षत्र है. गुरु का नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद का अंतिम चरण मीन राशि में आता है.पूर्वाभाद्रपद का अर्थ होता है, शुभ पद यानी भाग्यशाली पावों वाला नक्षत्र.पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे लोग धार्मिक व आशावादी होते हैं.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार  15 मई 2023, सोमवार को राहुकाल प्रात: 7 बजकर 12 मिनट से प्रात: 8 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.   

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    विशुद्धज्ञानदेहाय त्रिवेदीदिव्यचक्षुषे।
    श्रेय:प्राप्तिनिमित्ताय नम: सोमाद्र्धधारिणे।।

    15 मई 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 May 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत: ज्येष्ठ
    पक्ष:  कृष्ण
    दिन:  सोमवार
    ऋतु:  ज्येष्ठ
    तिथि:  एकादशी - 25:04:53 तक
    नक्षत्र:  पूर्वाभाद्रपद - 09:08:39 तक
    करण:  बव - 13:54:39 तक, बालव - 25:04:53 तक
    योग:  विश्कुम्भ - 25:28:40 तक
    सूर्योदय:  05:30:37 AM
    सूर्यास्त: 19:04:33 PM
    चन्द्रमा:  मीन राशि
    राहुकाल:  07:12:22 से 08:54:06 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 11:50:27 से 12:44:43 तक
    दिशा शूल: पूर्व

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  12:44:43 से 13:38:58 तक, 15:27:30 से 16:21:45 तक
    कुलिक:  15:27:30 से 16:21:45 तक
    कंटक:  10:01:56 से 10:56:11 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 11:50:27 से 12:44:43 तक
    यमघण्ट:  10:35:51 से 12:17:35 तक
    यमगण्ड:  13:59:19 से 15:41:04 तक
    गुलिक काल:  15:40:46 से 17:22:21 तक
  • Aaj Ka Rashifal 15 May 2023: शिवजी की कृपा से इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा लाभ, जानें क्या कहती है आपकी राशि

    Aaj Ka Rashifal 15 May 2023: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और सोमवार का दिन है। आज सुबह 9 बजकर 8 मिनट से देर रात 1 बजकर 4 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 8 मिनट तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज अचला एकादशी व्रत है। आज दोपहर पहले 11 बजकर 45 मिनट पर सूर्य देव वृष राशि में प्रवेश करेंगे।  आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 15 मई का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आपका सोचा हुआ काम, आज पूरा हो जायेगा। साझेदारी के व्यापार में आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होने वाला है। साथ ही खुले मन से काम करने पर अच्छे लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर के लिए भी आज का दिन बेहतर रहेगा। समाज में आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आपको लोग अच्छे उदहारण के तौर पर देखेंगे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाने में आप सीजनल फ्रूट शामिल करेंगे, आपको लाभ मिलेगा। 

    • लकी रंग - मैजेंटा 
    • लकी नंबर- 3

    वृष राशि

    आज का दिन जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा। आप किसी प्रोजेक्ट का नेतृत्व करेंगे जिसमें अन्य लोगों का भी सहयोग रहेगा। साथ ही किसी इम्पोर्टेंट टॉपिक पर बातचीत भी होगी, अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, आपके विचारों को महत्व मिलेगा।  कुछ नया सीखने को मिलेगा जो आगे चलकर भविष्य में काम आएगा। इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते है, आज का दिन उनके लिए अच्छा हैं, परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा, आपके सभी काम पूरे हो जायेंगे।  

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 7

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है।  संतान की सफलता आपको खुश करेगी, आपके घर लोग बधाई देने आएंगे। घर पर छोटी पार्टी का आयोजन करने से आपका पैसा खर्च होगा, खर्च का ब्यौरा तैयार करना अच्छा रहेगा। नए काम करने की सोच से आपको धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। लोग आपकी योजना पर काम करने के लिए आपसे सलाह भी लेंगे, आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। छात्रों का अनुशासन उनको जल्द सफलता दिलाएगा, पढ़ाई व काम में बैलेंस भी बना रहेगा। 

    • लकी रंग - लाल
    • लकी नंबर- 6

    कर्क राशि 

    आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। मेहनत का परिणाम आपके फेवर में होगा, आपको मनमुताबिक परिणाम मिलेगा।  खुद पर ध्यान देंगे। विरोधियों से आज आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी काम में अपनों की मदद मिलने से आपका उत्साह बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, आपके रिश्तें में मजबूती आएगी।  शाम का समय आप अपने परिवार के साथ बिताएंगे, भविष्य की प्लानिंग पर विचार विमर्श भी करेंगे। आप मैडिटेशन सेंटर ओपन करेंगे, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे। 

    • लकी रंग - काला
    • लकी नंबर-  8

    सिंह राशि

    आज आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है।  आप वर्किंग प्लेस पर खूब मेहनत करेंगे। अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा।  आपको कई जिम्मेदारियां मिलेंगी, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभायेंगे। इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा, आपकी क्रिएटिव फील्ड मजबूत होगी। रियल स्टेट बिजनेस के लोग, नया हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच कर सकते हैं।  घर के बड़े बुजुर्गों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा।

    • लकी रंग - ब्राउन
    • लकी नंबर- 2

    कन्या राशि

    आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है, जिससे आप कॉन्फिडेंस फील करेंगे। किसी जरूरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिलेगा। समय का पूरा सदुपयोग करें। दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा, इसलिए जो भी करें पहले सोच समझ लें। आप कोई रचनात्मक कार्य कर सकते हैं। काम की वजह से आप फैमिली को समय नहीं दे पाएंगे। माईग्रेन की समस्या से आज आपको काफी राहत मिलेगी , फालतू की बातों पर ध्यान न दें।  

    • लकी रंग - पर्पल
    • लकी नंबर- 1

    तुला राशि

    आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे, जहां आप कुछ गरीबों की मदद भी करेंगे। हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे, आपका काम सफल होगा। किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है। आप किसी योजना की शुरुआत कर सकते हैं। संभव हो तो कार्य शाम होने से पहले ही संपन्न कर लें। पूरी मेहनत से काम करेंगे तो सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं। 

    • लकी रंग - सफेद
    • लकी नंबर- 6

    वृश्चिक राशि

    आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। अधिकारी वर्ग का सहयोग पाने में आसानी होगी, बिगड़ते काम बनेंगे। बच्चों के प्रति आपका प्रेम आपको उनका प्रिय बना देगा। आप अपनी गलतियों से कुछ सीखेंगे। अगर आप कोई बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं, तो आप कोई पार्टी रख सकते हैं। आप गौ सेवा करने के लिए गौशाला जाएंगे, जहां आप अन्य लोगों से भी मिलेंगे। आप कुछ क्रिएटिव वर्क कर सकते हैं, लोगों को आपके काम करने का तरीका पसंद आएगा।

    • लकी रंग - ब्लू
    • लकी नंबर- 6

    धनु राशि

    आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा।  किसी पुराने दोस्त से मिलने उसके घर जाएंगे, पुरानी यादें ताज़ा होगी।  यात्रा करने से बचने की कोशिश करें। आपको थकान और उलझन महसूस हो सकता है, अच्छी डाईट आपको फिट रखने में मदद करेंगी। बच्चों के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। प्राइवेट शिक्षक आज बच्चों को पढ़ाई के नए तरीके सिखायेंगे, छात्रों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। अगर जीवनसाथी के साथ अनबन चल रही है तो आज इसे सुलझाने के लिए दिन अच्छा है। ग्राफिक डीजाइनिंग के स्टूडेंट आज कुछ क्रिएटिव कर सकते हैं।

    • लकी रंग - गोल्डन
    • लकी नंबर- 9

    मकर राशि 

    आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। पुराने लेन-देन के मामलों में गड़बड़ी होने से आपकी टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है, इससे निजात पाने के लिए जीवनसाथी का सहयोग लें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। अपने खास रिश्तेदार के घर जायेंगे जहां ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना है।  किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकता है।  फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। आप कोई अच्छी बुक पढ़ेंगे।

    • लकी रंग - पीच
    • लकी नंबर- 2

    कुंभ राशि 

    आज आपके दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ होने वाली है। पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।  आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। साथ ही आपको अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखना चाहिए। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है, कम्प्यूटर से रिलेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं।  आप कोई पसंदीदा काम करेंगे। पिछले दिनों ऑफिस के रुके हुये कार्य आज समय से पूरा करने में सफल होंगे। 

    • लकी रंग - सैफरन
    • लकी नंबर- 5

    मीन राशि

    आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। इस राशि के जो लोग बेकरी बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। कला व साहित्य के लोगों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा।  इस राशि के स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर चिंतित होंगे। बेहतर हैं, अपने गुरु से परामर्श लें। माताएं अपने बच्चों को कुछ नया सिखाएंगी, जिससे बच्चों में नए विचार आएंगे। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। 

    • लकी रंग - हरा
    • लकी नंबर- 4
  • शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी- अब भारत के इस राज्य में कर्मचारी काम के साथ पी सकेंगे मदिरा, सामने आई फैसले की ये वजह

    Liquor in Office: शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा की नई राज्य शराब नीति के तहत गुरुग्राम या किसी अन्य इलाके के कॉर्पोरेट कार्यालयों में शराब परोसने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, कॉर्पोरेट कार्यालयों में केवल कम मात्रा वाले अल्कोहल पेय जैसे वाइन और बीयर ही परोसे जा सकते हैं.

    Liquor in Office: नई शराब नीति के तहत कॉरपोरेट दफ्तरों में कम से कम 2,000 वर्ग फुट का कैंटीन या भोजनालय होना जरूरी होगा. हरियाणा कैबिनेट ने मंगलवार को नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दी थी, जिसके तहत खुदरा परमिट शुल्क लगाया गया है और सरकार का लक्ष्य पर्यावरण और पशु कल्याण कोष के लिए 400 करोड़ रुपये जुटाना है.

    Liquor in Office: देशी शराब और आईएमएफएल पर उत्पाद शुल्क की दरों में भी मामूली वृद्धि की गई है. सरकार ने कहा कि उसका लक्ष्य पर्यावरण और पशु कल्याण के लिए 400 करोड़ रुपये एकत्र करना है.

    हरियाणा की नई शराब नीति

    -नई नीति में देशी शराब, भारत में बनी विदेशी शराब और आयातित विदेशी शराब के मूल कोटे में बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही देशी शराब और आईएमएफएल पर उत्पाद शुल्क की दरों में भी मामूली वृद्धि की गई है. बयान में कहा गया है कि वृद्धि का उद्देश्य उत्पाद शुल्क राजस्व को बढ़ावा देना है.

    -नई नीति में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जिला स्तर पर आईएफएल (बीआईओ) के लेबल का भी नवीनीकरण किया जाएगा. साथ ही, एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए छोटी (क्राफ्ट) ब्रुअरीज की लाइसेंस फीस कम कर दी गई है.

    -राज्य में वाइनरी को बढ़ावा देने के लिए वाइनरी के पर्यवेक्षी शुल्क को कम कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि यह निर्णय लिया गया है कि पंचकूला में श्री माता मनसा देवी मंदिर के आसपास अधिसूचित पवित्र क्षेत्रों और उन गांवों में जहां ‘गुरुकुल’ चल रहे हैं, शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे.

    -अल्कोहल की कम मात्रा वाले पेय पदार्थों को बढ़ावा देने के लिए, रेडी-टू-ड्रिंक पेय पदार्थों और बीयर पर माइल्ड और सुपर माइल्ड श्रेणियों के तहत उत्पाद शुल्क घटा दिया गया है.

    Liquor in Office: -पब कैटेगरी (एल-10ई) के लिए लाइसेंस शुल्क, जो केवल बीयर और वाइन के उपभोग के लिए है, को और कम कर दिया गया है.

  • भारत में जल्द होगी 6G की एंट्री, पीएम मोदी ने Cisco को सौंपी जिम्मेदारी

    नई दिल्ली : भारत में 5G के बाद अब 6G की एंट्री होने वाली है। देश में 5जी के बढ़ते कवरेज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6जी की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने नेटवर्किंग की विश्व स्तरीय कंपनी सिस्को से अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) शुरू करने के लिए कहा है ताकि लाखों लोगों को और सशक्त बनाया जा सके। कंपनी की मुख्य संचालन अधिकारी मारिया मार्टिनेज ने यह जानकारी दी। मार्टिनेज ने उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी तथा कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों की बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे ये प्रौद्योगिकियां नवाचार और निर्माण में देश की मदद कर सकती हैं।

    प्रधानमंत्री ने 6जी पर काम करने के लिए कहा

    मार्टिनेज ने कहा, विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए भारत को वैश्विक विनिर्माण और निर्यात केंद्र बनाने की उनकी महान प्रतिबद्धता को देखने के लिए प्रधानमंत्री और अन्य शीर्ष नेताओं से मिलना बहुत रोमांचक था। 5जी हमारे लिए और अधिक करने का एक बड़ा अवसर है-न केवल निजी के लिए क्षेत्र बल्कि बड़े पैमाने पर सभी आकार के उद्यमों के लिए भी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे 6जी पर काम करने के लिए कहा क्योंकि 5जी के बाद प्रधानमंत्री पहले से ही इसका खाका तैयार कर रहे हैं।

    भारत की योजनाओं का विवरण दिया गया

    मार्टिनेज ने बताया, हमने 6जी को लेकर भी संयुक्त आरएंडडी के बारे में बात की। हम भारत सहित विश्व स्तर पर 5जी रोल-आउट देखकर बहुत उत्साहित हैं। हम 6जी को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं। पीएम मोदी पहले ही इस बात पर जोर दे चुके हैं कि 6जी पहल इनोवेटर्स, इंडस्ट्रीज और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर पैदा करेगी। मार्च में उन्होंने एक विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था जिसमें कुछ वर्षों में 6जी दूरसंचार सेवाओं को विकसित करने और लॉन्च करने की भारत की योजनाओं का विवरण दिया गया है।

  • कैसे कम ब्याज पर मिलेगा Home Loan, इन बातों का रखें ख्याल

    घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। लोग इसके लिए बचत भी काफी करते हैं। महंगाई के कारण घर की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही है, जिस कारण होम लोन एक जरूरत बन गया है। इस आर्टिकल के लिए जानें कि कैसे कम ब्याज दर पर आपको होम लोन मिल सकता है।

    होम लोन क्या है

    होम लोन बैंक की ओर से आपको घर खरीदने के लिए ब्याज पर दी जाने वाली राशि है, जो कि आपको एक तय समय सीमा के अंदर चुकानी होती है। इसके बदले बैंक आपके द्वारा लिए गए घर को गिरवी रखता है। होम लोन किसी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी की ओर से दिया जाता है।

    होम लोन की पात्रता

    होम लोन कोई भी व्यक्ति ले सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा उस व्यक्ति को पूरा करना होता है।

    आयु: जितनी कम आयु पर होम लोन के लिए आवेदन करेंगे, उतनी जल्दी क्लियर होने के संभावना अधिक रहती है। बैंक अक्सर 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को लोन देने से बचते हैं।

    आय: ये किसी भी होम लोन में सबसे महत्वपूर्ण मानक होता है। अगर बैंक को विश्वास हो जाता है कि आपकी आय होम लोन आवेदन में मांगी गई राशि को चुकाने के लिए पर्याप्त है तो आसानी से होम लोन मिल जाता है।

    क्रेडिट स्कोर: अच्छा क्रेडिट स्कोर लोन दिलाने में आपकी मदद करता है। 750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है।

    अधिकतम कितना होम मिलता है?

    बैंक की ओर से आपकी घर की वैल्यू का 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाता है, लेकिन आपको उतना ही होम लोन लेना चाहिए, जितने की आवश्यकता है। अन्यथा आप लोन के कुचक्र में फंस सकते हैं।

    किन चीजों के लिए मिलता है होम लोन?

    होम लोन घर खरीदने के साथ जमीन, घर का रिनोवेशन, एक्सटेंशन और किसी सुधार के लिए भी बैंक की ओर से दिया जाता है।

    होम लेने के फायदे

    • होम लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है और इस पर ब्याज पर्सनल लोन की तुलना में काफी कम होती है।
    • होम पर इनकम टैक्स की धारा 80C और 24(b) के तहत छूट मिलती है।
    • टैक्स ऑथोरिटीज की नजर में आपकी साख अच्छी बनती है।

    कैसे कम ब्याज दर पर मिलता है होम लोन?

    होम लोन दो प्रकार की ब्याज दरों पर दिए जाते हैं।

    फिक्स्ड रेट होम लोन: इसमें होम लोन पर ली जाने वाली ब्याज दर पूरी अवधि तक फिक्स रहती है। ब्याज दर में बदलाव का इस पर कोई असर नहीं पड़ता है।

    फ्लोटिंग रेट होम लोन: इसमें होम लोन लेने पर ब्याज दर में बदलाव आता रहता है। बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर पर ही लोन का भुगतान करना होता है

    आमतौर पर फिक्स्ड रेट होम लोन की ब्याज दर अधिक होती है, जबकि फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दर बाजार के मुताबिक होती है। इस कारण फ्लोरिंट रेट होम लोन पर ठीक माना जाता है।

    कम ब्याज दर पर होम लोन के लिए क्या करें?

    • क्रेडिट स्कोर को 750 से ऊपर रखें।
    • एक बार में एक ही लोन के लिए आवेदन करें।
    • नया लोन लेने से पहले बकाया किसी लोन को पूरा चुका दें।
    • अगर घर में दो कमाने वाले हैं तो फिर जॉइंट होम लोन के लिए आवेदन करें।
    • प्रतिवर्ष अपना इनकम टैक्स भरें।
    • लोन लेते समय अपनी आय से जुड़े सभी दस्तावेज प्रस्तुत करें।

    होम लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

    • जरूरत से अधिक लोन न लें।
    • बैंकों की ब्याज दर की तुलना कर लोन लें।
    • होम लोन की अवधि कम रखें।
    • लोन के नियम और शर्तें जान लें।

    होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • सैलरी स्लिप
    • आईटीआर
    • बैंक स्टेटमेंट
    • निवास प्रमाण पत्र
    • प्रॉपर्टी के पेपर
    • बिजनेस एड्रेस प्रूफ
    • एंप्लॉयर आईडी कार्ड
  • IPS प्रवीण सूद CBI के नए डायरेक्टर नियुक्त, 25 मई से संभालेंगे कार्यभार, आदेश जारी

    नई दिल्ली । BREAKING NEWS : IPS प्रवीण सूद को भारत सरकार ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया है। प्रवीण अभी कर्नाटक के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) थे।  प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था।मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होगा।

     

    हालांकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम के आगे अपने विरोध का नोट भी दर्ज किया था, क्योंकि वो उन अधिकारियों के पैनल में शामिल नहीं थे जिन्हें पहले सीबीआई निदेशक के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। प्रवीण सूद के नाम को अंतिम समय में शामिल किया गया है।

    प्रवीण सूद, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और जनवरी 2020 में कर्नाटक के डीजीपी बने थे। वहीं सुधीर कुमार सक्सेना, 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मार्च 2022 में मध्य प्रदेश के डीजीपी बने थे। ताज हसन एजीएमयूटी काडर के 1987 बैच के अधिकारी हैं. वो जुलाई 2021 में डीजी फ़ायर सर्विस नियुक्त हुए थे. CBI डायरेक्टर का सिलेक्शन एक हाईलेवल कमेटी के जरिए किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री, भारत के चीफ जस्टिस और लोकसभा के विपक्ष के नेता शामिल होते हैं। इसमें दो साल का निश्चित कार्यकाल होता है, लेकिन इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।

  • Bank Holidays : इस महीने 8 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा ले जरुरी काम

    Bank Holidays 2023: अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द से जल्द पूरा कर लीजिए, क्योंकि आज 14 मई से 28 मई के बीच 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। इससे आपके चेक बुक पास बुक समेत सभी बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

    कस्टमर्स की सुविधा के लिए कुछ काम आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है। पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।

    जानिए मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

    – Bank Holidays 2023: 14 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
    – 16 मई 2023 स्टेट डे गंगटोक
    – 20 मई 2023 चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद
    – Bank Holidays 2023: 21 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद
    – 22 मई 2023 सोमवार है,लेकिन महाराणा प्रताप गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे।
    – 24 मई को काजी नजरूल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
    – Bank Holidays 2023: 27 मई, 2023- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
    – 28 मई, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक में अवकाश रहेगा।

  • TECHNOLOGY NEWS : अब अपने वॉट्सऐप को करें और भी सिक्योर, अपनाये ये आसान तरीका

    Whatsapp update : वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत ही नहीं दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स द्वारा किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेाल बेहद आसान है यही वजह है कि टेक्नोलॉजी की जानकारी रखने वाले यूजर के साथ-साथ यहां कम पढ़-लिखे यूजर भी होते हैं।

    ऐसे में वॉट्सऐप एक बडे़ यूजर ग्रुप के साथ हमेशा ही स्कैमर्स के निशाने पर रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप  को लेकर इंटरनेशनल कॉलिंग स्कैम की खबर सामने आई थी। अगर आप भी मेटा के पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।

    वॉट्सऐप पर मिलता है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर

    दरअसल मेटा के इस प्लेटफॉर्म पर यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कई फीचर्स की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार कुछ यूजर्स को इन फीचर्स की जानकारी नहीं होती।

    क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर

    टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक तरह से यूजर के लिए ऐप में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल यूजर ही करे इसके लिए एक सीक्रेट पिन के जरिए वॉट्सऐप अकाउंट पर सुरक्षा का पक्का ताला लगा सकते हैं।

    इस फीचर को ऑन करने के बाद जब भी किसी दूसरे डिवाइस में अकाउंट को एक्सेस किया जाता है तो सीक्रेट पिन शेयर करने की जरूरत होती है। यह फीचर यूजर की सिक्योरिटी में एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह काम करता है।

    वॉट्सऐप पर ऐसे ऑन करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • ऐप ओपन करने के साथ ही टॉप राइट साइड पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
    • यहां Settings पर टैप करना होगा।
    • यहां Account पर टैप करना होगा।
    • यहां Two Step Verification पर टैप करना होगा।
    • Two Step Verification को टर्न ऑन करना होगा।
    • अपना 6 डिजिट वाला पिन सेट करना होगा।
    • सेटिंग को कन्फर्म कर एंड में डन पर टैप करना होगा
  • यात्रियों के लिए जरुरी खबर, जान ले ये पांच नियम, कभी नहीं होंगे परेशान

    भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। रेलवे से सफर सड़क की अपेक्षा काफी आरामदायक होता है और सस्ता होता है। इस कारण लंबी दूरी की यात्रा लोग ट्रेंन से करना पसंद करते हैं। रेलवे के अपने नियम और कानून है, जिनका पालन हर यात्री को करना जरूरी है। आज हम आपको उन पांच नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको यात्रा के दौरान पता होने चाहिए

    टू-स्टॉप रूल

    अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आपको चिंता करने जरूरत नहीं है। रेलवे के नियम के मुताबिक, टीसी अगले दो स्टेशन तक या कम से कम एक घंटे तक वह आपकी सीट को किसी अन्य यात्री को आंवटित नहीं कर सकता है। ऐसे में यात्रा करते समय इस नियम को अवश्य याद रखें।

    तत्काल टिकट पर रिफंड

    बहुत से लोगों को इस बात के बारे में जानकारी नहीं है कि तत्काल टिकट पर भी रिफंड की सुविधा दी जाती है। हालांकि, रिफंड ट्रेन के तीन घंटे से अधिक लेट होने पर ही दिया जाता है।

    टिकट पर रिफंड

    आप रेलवे से यात्रा कर रहे हैं और किसी कारण से आपकी ट्रेंन गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाती है और बीच में ही रुक जाती है। साथ ही रेलवे आपको अन्य ट्रेंन नहीं मुहैया करा पा रहा है, तो फिर आप पूरी टिकट पर रिफंड रेलवे के मांग सकते हैं। अगर बाकी बची यात्रा के लिए रेलवे किसी अन्य गाड़ी का प्रबंध कर देता है और आप उससे नहीं यात्रा पूरी करना चाहते हैं। फिर बाकी बची यात्रा के लिए आप रिफंड क्लेम  कर सकते हैं।

    टिकट वेरिफिकेशन

    रेलवे के नियम के मुताबिक 10 बजे के बाद टीटीई आपको टिकट की मांग नहीं कर सकता है। वहीं, अन्य रेलवे स्टाफ के लिए भी कुछ ऐसे ही नियम बनाए गए हैं।

    मेडिकल हेल्प

    अगर आप ट्रेंन यात्रा के दौरान ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं तो आप किसी भी रेलवे कर्मचारी जैसे टीसी आदि मेडिकल हेल्प मांग सकते हैं। फर्स्ट ऐड के साथ मेडिकल इमरजेंसी आदि रेलवे की ओर से दी जाती है।