National News
  • Airtel Unlimited 5G Data: एयरटेल ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब यूजर्स को मिलेगा Unlimited 5G Data, ऐसे उठाएं फायदा

    Airtel Unlimited 5G Data: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने Jio 5G Welcome Offer को टक्कर देने के लिए अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है. अब Airtel Offer के तहत कंपनी अपने यूजर्स को बिना एक्स्ट्रा खर्च के अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर करेगी.

    Airtel 5G Unlimited Data Offer

    Airtel Prepaid या फिर Airtel Postpaid यूजर इस एयरटेल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर उठाया जा सकता है. जिस तरह से Jio का अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर को कंपनी के माय जियो ऐप पर जाकर क्लैम किया जा सकता है

     

    • सबसे पहले तो अगर आप एयरटेल के Unlimited 5G Data ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपने प्रीपेड या फिर पोस्टपेड नंबर को 239 रुपये से रीचार्ज करना होगा.
    • दूसरा आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना है, ऐप के होमस्क्रीन पर बैनर नजर आएगा जिसपर लिखा होगा क्लैम अनलिमिटेड 5जी डेटा.
    • बैनर पर टैप करने के बाद आपको अगले स्टेप में स्क्रीन पर लिखा नजर आएगा, Unlimited 5G Data और स्क्रीन पर नीचे की तरफ आपको Claim बटन दिखाई देगा.
    • क्लैम बटन दबाने के बाद आपको आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि आपके नंबर पर अनलिमटिडे 5जी डेटा ऑफर को एक्टिवेट कर दिया गया है.

    नोट: एयरेटल का ये ऑफर उन क्षेत्रों के लिए ही है जहां कंपनी की 5जी सर्विस उपलब्ध है. साथ ही जिन लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन्स हैं वही यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि ये कंपनी का इंटरोडक्टरी ऑफर है.

  • Aaj Ka Panchang 18 March 2023: एकादशी व्रत आज, पंचांग अनुसार जानें नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 18 March 2023: पंचांग के अनुसार 18 मार्च 2023, शनिवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज एकादशी की तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-
     
    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार 18 मार्च 2023, शनिवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि है. जो प्रात: 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चैत्र माह की द्वादशी की तिथि प्रारंभ होगी. चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    18 मार्च 2023 को पंचांग के अनुसार श्रवण नक्षत्र रहेगा. श्रवण नक्षत्र आकाश मंडल का 22वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी शनि ग्रह है. विशेष बात ये है कि शनि का गोचर कुंभ राशि में हो रहा है. जो उनकी ही राशि मानी जाती है. क्योंकि कुंभ राशि के स्वामी शनि देव ही हैं. शनि देव को शास्त्रों में कर्मफलदाता कहा गया है. आज शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना गया है. इसलिए कह सकते हैं. आज का दिन शनि पूजा के लिए भी उत्तम है.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार 18 मार्च 2023, शनिवार को राहुकाल प्रात: 9 बजकर 28 मिनट से प्रात: 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

    शनि देव (Shani Dev)
    शनिवार का दिन शनि की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. आज शनि देव की पूजा का विशेष संयोग भी बना है. इसके साथ ही आज विष्णु पूजा का भी योग बना है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन पूजा और व्रत करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम । 
    उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात ।।

    18 मार्च 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 18 March 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत:  चैत्र
    पक्ष: कृष्ण
    दिन: शनिवार
    ऋतु:  वसंत
    तिथि: एकादशी - 11:16:56 तक
    नक्षत्र: श्रवण - 24:30:22 तक
    करण: बालव - 11:16:56 तक, कौलव - 21:44:46 तक
    योग: शिव - 23:52:41 तक
    सूर्योदय: 06:28:09 AM
    सूर्यास्त: 18:31:00 PM
    चन्द्रमा: मकर राशि
    राहुकाल:  09:28:52 से 10:59:14 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 12:05:29 से 12:53:41 तक
    दिशा शूल: पूर्व

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  06:28:09 से 07:16:21 तक, 07:16:21 से 08:04:32 तक
    कुलिक:  07:16:21 से 08:04:32 तक
    कंटक:  12:05:29 से 12:53:41 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम:  13:41:52 से 14:30:03 तक
    यमघण्ट: 15:18:15 से 16:06:26 तक
    यमगण्ड:  13:59:56 से 15:30:18 तक
    गुलिक काल:
    1. 06:28:09 से 07:58:31 तक 
  • Horoscope 18 March 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें अपना राशिफल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- मन प्रसन्न रहेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। माता का सानिध्य मिलेगा। भाग-दौड़ अधिक रहेगी। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।

    वृष राशि- मन परेशान रहेगा। आत्मसंयत रहें। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है। आय में भी वृद्धि होगी। वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे। भाइयों से मनमुटाव की स्थिति रहेगी।

    मिथुन राशि- आत्मसंयत रहें। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। परिश्रम अधिक रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

    कर्क राशि- मन प्रसन्न रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन होगा। विदेश जाना भी हो सकता है। ऑफिस में उच्चाधिकारियों का सहयोग रहेगा।

    सिंह राशि- मन परेशान रहेगा। संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। किसी पैतृक सम्पत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। मित्रों के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे।

    कन्या राशि- मन प्रसन्न तो रहेगा। फिर भी मानसिक शान्ती बनाये रखने के प्रयास करें। परिवार का साथ मिलेगा। कुछ पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी। भाइयों का सहयोग रहेगा।

    तुला राशि- आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कारोबार में कठिनाई आ सकती है। सचेत रहें। शैक्षिक कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं।

    वृश्चिक राशि- मन परेशान रहेगा। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन के रख-रखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार की शुरुआत होगी।

    धनु राशि- वाणी में मधुरता रहेगी। फिर भी संयत भी रहें। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। कार्यभार में भी वृद्धि होगी। धनलाभ के अवसर मिलेंगे।

    मकर राशि- मन शान्त रहेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। नौकरी में विदेश जाना हो सकता है। वाहन सुख में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र के सिलसिले में विदेश जाना हो सकता है।

    कुंभ राशि- संयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। मन परेशान हो सकता है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं, परन्तु स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें। संतान को लेकर चिंता रह सकती हैं।

    मीन राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा, परन्तु संयत रहें। परिवार में शान्ति बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। खर्च भी बढ़ेंगे। विवाद की स्थितियां बन सकती हैं।

  • Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, फटाफट यहाँ से चेक करें ताजा भाव

    नई  दिल्ली : Gold Silver Price Today : शादियों का सीजन शुरू हो गया है, अगर आप भी शादी के लिए सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका है. सोने की खरीदारी करने से पहले सोने-चांदी के ताजा रेट्स के बारे में जान लीजिए.

    देश में आज 24 कैरेट सोने (Gold-Silver) की कीमत 180 रुपये यानी 0.31% घटकर 58,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 53,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी (Gold-Silver) की कीमत भी 0.59% यानी 400 रुपये कम हो गई है, इसकी कीमत आज 66,900 रुपये प्रतिकिलो के करीब है.

    Gold Silver Price Today : देश के महानगरों में आज सोने का रेट

    • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 58,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 53,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
    • मुंबई में 24 कैरेट सोना 58,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
    • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
    • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 58,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • Bhojpuri Actress: भोजपुरी फिल्मों में साउथ की इन हसीनाओं का चलता था सिक्का, एकाएक हो गईं लापता! वजह बनीं ये

    नई दिल्ली: मनोरंजन जगत के कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपनी किस्मत आजमाने के लिए अक्सर हॉलीवुड या रीजनल सिनेमा का रुख करते हैं। साउथ सुपरस्टार बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं,जो हॉलीवुड और बॉलीवुड को छोड़कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं। जी हां, ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाई। आइए जानते हैं इन हसीनाओं के बारे में…

    मधु शर्मा
    Bhojpuri Actress: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस मधु शर्मा का आता है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘गुरुगु पारवाई’ से की थी। इस फिल्म में मधु ने दमदार एक्टिंग की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में कीं। 15 साल तक साउथ सिनेमा में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

    साल 2013 में आई भोजपुरी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में वह नजर आईं। इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार्स पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल यादव के साथ कई हिट फिल्में कीं। मधु अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं।

    हर्षिका पूनाचा

    Bhojpuri Actress: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म ‘पीयूसी’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। एक्ट्रेस ने 13 साल तक साउथ में काम किया और फिर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया। अपनी भोजपुरी डेब्यू फिल्म में उन्होंने पवन सिंह के साथ काम किया, लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

    राय लक्ष्मी

    Bhojpuri Actress: साउथ इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा राय लक्ष्मी ने भी भोजपुरी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की। इसके अलावा उन्होंने पवन सिंह के साथ हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘करंट’ में भी काम किया। फिलहाल अभिनेत्री लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं।

  • Vikramshila Express blast : विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री का मोबाइल हुआ विस्फोट, कई यात्री घायल, मची अफरा- तफरी

    जमालपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला ट्रेन में विस्फोट (blast in Train at Jamalpur station) हुआ है. जब घटना हुई उस वक्त ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी थी।

    संदीप ने बताया कि आनंद विहार जाने के लिए बरियारपुर से एस-9 बोगी में चढ़े थे. ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गेट पर ही खड़ा था. जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर ट्रेन रुकी. ट्रेन रुकते ही अचानक एक महिला के बैग से धुंआ निकलने लगा और जबरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई।

    मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची

    स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने ट्रेन से उसे उतारते हुए प्लेटफार्म पर लिटाया. इस बीच ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद खुल गई. घायल युवक ने यह भी बताया कि उसके अलावा ट्रेन में कई अन्य यात्री भी विस्फोट में मामूली रूप से घायल हुए थे, लेकिन दिल्ली जाने के कारण वे ट्रेन से नहीं उतरे. घायल यात्री का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची. इस बीच घायल यात्री दर्द से छटपटा रहा था. घायल युवक का रेल अस्पताल जमालपुर में इलाज किया जा रहा है।

  • fire broke out in Complex : कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 4 लड़कियों सहित 6 की मौत,7 को बचाया गया

    तेलंगाना के सिकंदराबाद के स्वप्नलोक परिसर में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. नॉर्थ जोन के डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि सात लोगों को रेस्क्यू भी किया है. आग लगने के दौरान ये सभी लोग स्वप्नलोक परिसर में थे. जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    एडिशनल डीसीपी सैयद रफीक के मुताबिक, शाम 7:30 बजे के आसपास आग लगी. आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया. आग पर अब काबू पा लिया गया है।

  • Chanakya Niti: करियर में बुलंदियों पर पहुंचना है तो न करें ये 5 गलती, मंजिल पाना होगा आसान

    Chanakya Niti: करियर में आसमान की ऊंचाईयों को छूना है तो चाणक्य की ये 4 बातें कभी न भूलें, क्योंकि एक गलती व्यक्ति की सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है.

  • Aaj Ka Panchang 17 March 2023: आज एकादशी की तिथि कब से लगेगी? पंचांग अनुसार जानें नक्षत्र और आज का राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 17 March 2023: पंचांग के अनुसार 17 मार्च 2023, शुक्रवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज दशमी की तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार 17 मार्च 2023, शुक्रवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है. जो दोपहर 2 बजकर 10 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चैत्र माह की एकादशी की तिथि प्रारंभ होगी. चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी भी कहा जाता है. एकादशी का व्रत सभी व्रतों में कठिन बेहद पुण्य फल प्रदान करने वाला माना गया है.

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    17 मार्च 2023 को पंचांग के अनुसार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र आकाश मंडल का 21वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी सूर्य ग्रह है. इस नक्षत्र में जन्मे लोग तीक्ष्ण बुद्धि और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं. यह कठिन कार्य को भी आसानी से करने में महारत रखते हैं. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति के भीतर अछूते क्षेत्रों पर शोध करने की अद्भुत क्षमता होती है. इस नक्षत्र में जन्मे लोग समाज कल्याण के बारे में भी विचार रखते हैं.

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार 17 मार्च 2023, शुक्रवार को राहुकाल प्रात: 10 बजकर 59 मिनट से दोपहर: 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

    लक्ष्मी जी की पूजा (Lakshmi Ji Puja)
    आज शुक्रवार है. धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. इस दिन सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ माना गया है. इस दिन कन्याओं को उपहार देने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

    17 मार्च 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 17 March 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत:  चैत्र
    पक्ष: कृष्ण
    दिन:  शुक्रवार
    ऋतु: वसंत
    तिथि: दशमी - 14:10:03 तक
    नक्षत्र:  उत्तराषाढ़ा - 26:47:23 तक
    करण:  विष्टि - 14:10:03 तक, बव - 24:45:41 तक
    योग:  वरियान - 06:58:17 तक, परिघ - 27:32:11 तक
    सूर्योदय:  06:29:18 AM
    सूर्यास्त:  18:30:27 PM 
    चन्द्रमा:  धनु राशि- 10:19:38 तक
    राहुकाल: 10:59:44 से 12:29:52 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 12:05:50 से 12:53:55 तक
    दिशा शूल:  पश्चिम

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  08:53:32 से 09:41:37 तक, 12:53:55 से 13:41:59 तक
    कुलिक:  08:53:32 से 09:41:37 तक
    कंटक: 13:41:59 से 14:30:04 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 15:18:08 से 16:06:13 तक
    यमघण्ट:  16:54:17 से 17:42:22 तक
    यमगण्ड:  15:30:09 से 17:00:18 तक
    गुलिक काल: 07:59:27 से 09:29:35 तक
  • Horoscope Today 17 March 2023: मेष, वृषभ, कुंभ राशि वाले धन के मामले में बरतें सावधानी, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 17 March 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 17 मार्च 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 02:06 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग, परिध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 10:18 के बाद मकर राशि में रहेगे.

    आज के शुभ समय दो है. सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी. बुधादित्य, परिध, वासी और वरियान योग के बनने से मेडिकल और फार्मेसी बिजनेस में कुछ बदलाव करने के प्रयास में आप सफलता प्राप्त करेंगे. ऑफिस में आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स आपको बहुत आगे ले जाएगी. सेहत के मामले में नई बीमारी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आप करवा सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आप एक-दूसरें पर विश्वास करेंगे तब ही आपकी लाइफ बेहतर चलेगी. कंपीटीटीव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स अपने नोट्स संभालकर रखें. एग्जाम की डेट्स कभी भी डिक्लेयर हो सकती है. खिलाड़ियों को हार्ड वर्क का अच्छा प्राइज मिलेगा

    वृषभ राशि (Taurus)-
    चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे नॉलेज बढेगा. बिजनेस में अकाउंट मैनेजमैन को लेकर आप कुछ बदलाव करने के बारे विचार कर सकते है. वर्कस्पेस पर आपकी कार्यशैली की दूसरे कॉपी करेंगे. समाजिक स्तर पर रिटायर्ड पर्सन का आपके कार्यों में सहयोग मिलेगा. सेहत के मामले में ओवरवेट को लेकर आप परेशान रहेंगे. फैमिली में किसी नए मेंबर की एंट्री आपके चेहरे पर खुशी लाएगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में नजदिकिया बढ़ने से रिलेशन बेहतर रहेंगे. स्टूडेंट्स कुछ सेमेस्टर में कम मार्क्स आने पर पूरी ताकत के साथ अच्छे मार्क्स लाने के लिए लग जाएं.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. बिजनेस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके दूसरे पहलू के बारे में जानने के बाद ही निवेश करें. कार्यस्थल पर फालतू की बातों और बैक बाइटिंग से दूरियां बनाएं रखें. सामाजिक स्तर पर कोई आपका मोरल डाउन करने की फिराक में रहेगा. बिजनेस और वर्क प्रेशर के चलते आप अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे. लव और लाइफ पार्टनर की किसी गलती को माफ करने से ही रिलेशन में सुधार आएगा. डायबिटीज़ के मरीजों के समस्या बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स अपनी क्रिएटिव स्किल्स पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

    कर्क राशि (Cancer)-
    चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध अच्छे रहेंगे. बुधादित्य, वासी, परिध और वरियान योग के बनने से बिजनेस के लिए कोई बड़ा लोन लेना चाहते हैं तो वो क्लियर हो सकता है. वर्कप्लेक पर आपके प्रोजेक्ट आपको अलग ही पहचान दिलाएंगे. फैमिली में सभी के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर का बदला व्यवहार आपको चिंतित कर सकता है. हेल्थ के मामले में आप स्वयं को एनर्जेटिक फीलकरेंगे. ऑफिशियल ट्रेवलिंग को लेकर दौड़-भाग हो सकती है. हायर एजुकेशन के लिए किये गये अटेंप्ट्स में उन्हें सफलता मिलेगी.

    सिंह राशि (Leo)-
    चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शारिरिक तनाव होगा. बिजनेस में आपका कॉन्फिडेंस टॉप लेवल पर रहेगा जिसका फायदा आपको आपके बिजनेस में प्रॉफिट के रूप में प्राप्त होगा. बेहतर पैकेजेस का ऑफर मिलने से आपका मन जॉब चेंज करने का सकता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पोस्ट आपको चर्चा में रखेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी कार्यक्रम की प्लानिंग बन सकती है. फैमिली के घरेलु कार्यों के लिए आपके पास समय नहीं होगा. ज्वाइंट पैन से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स को ज्यादा कोशिशे करने से ही लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे.

    कन्या राशि (Virgo)-
    चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेँगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आऐगा. इंडस्ट्रियल बिजनेस अन्य जगह शिफ्ट करने का गवर्नमेंट से ऑर्डर आ सकता है. बुधादित्य, वरियान, परिध और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर टाइम आपके पक्ष मे रहेगा. जिसका आप उचित फायदा उठाएंगे. स्मार्ट वर्क से आप कार्यस्थल पर सब आपकी ही चर्चा करेंगे. और कुछ तो आपसे सलाह भी लेने आ सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ खर्चें बढ़ सकते है. सामाजिक स्तर पर की गई भागदौड आपके लिए फायदेमंद रहेगी. आपके मेहनत रंग लाएगी. फैमिली के साथ वक्त बिताने का समय मिलेगा. टेक्निकल स्टूडेंट्स समय की महत्ता को समझे.

    तुला राशि (Libra)-
    चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में कुछ निर्णय आपके पक्ष में न होने से आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते है. ऑफिस में आपका व्यवहार आपके लिए हानिकारक हो सकता है. आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा. फैमिली में सभी को साथ रखने के प्रयास में आपको असफलता हाथ लगेगी. लेकिन आप कोशिश जारी रखें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ वार्तालाप करते समय आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों में कानुनी अड़चने आ सकती है. स्टूडेंट्स को स्कूल का काम पूरा ना होने के कारण टीचर से डांट सुननी पड़ेगी. नियमित व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)-
    चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस में आ रही कुछ प्रोब्लम को आप विवके से हल कर लेंगे. और वापस बिजनेस को पहले वाली स्थिति में ले आएंगे. बुधादित्य, परिध, वासी और वरियान योग के बनने से कार्यस्थल पर सैलरी को लेकर चल रही बात आगे बढ़ सकती है. सोशल लेवल पर एक्सपेंडिचर में कमी लाने से आपके अन्य कार्य उस बचत से कंप्लीट होंगे. आपकी मध्यस्तता ही फैमिली के विवाद को सुलझाएगी. हेल्थ के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कंपीटीटीव एग्जाम में सफलता पाने के लिए स्टूडेंट्स को अपना सारा ध्यान एग्जाम पर देना होगा.

    धनु राशि (Sagittarius)-
    चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. बिजनेस में कोई नया इक्विपमेंट्स खरीदने की प्लानिंग बना रहें है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 बजे के मध्य करें. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस की हेल्प से नई ऑपर्च्युनिटी आपके हाथ लगेगी. कंधों के दर्द से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में हो रहे किसी मांगलिक कार्य की सारी भागदौड़ आपके कंधें पर रहेगी. लव और लाइफ पार्टनर के सहयोग से लाइफ में आ रही प्रोब्लम को आप आसानी से दूर कर पाएंगे. यूपीएससी, एसपीएसवी, बैंक और एसएससी एग्जाम के स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता को बनाएं रखना होगा. ट्रेवलिंग पर किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात आपकी लाइफ में नया टर्निंग प्वाइंट लाएगा.

    मकर राशि (Capricorn)-
    चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में वृद्धि होगी. बुधादित्य, परिध, वरियान और सुनफा योग के बनने से मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए पैसे से अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त होगा जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. ऑफिस में टीमवर्क से ही आप अपने प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट कर पाएंगे. सामाजिक  स्तर पर आप अपनी वाणी से सभी को मोहित करेंगे. फैमिली में इंगेजमेंट सेरेमनी को लेकर आप व्यस्त रहेंगे. स्टूडेंट्स के हाथ सफलता लग सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. सेहत को लेकर दिन अच्छा रहेगा.

    कुंभ राशि (Aquarius)-
    चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. होटल, मोटेल रेस्टोरेंट और इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में घाटा लग सकता है. वर्कस्पेस पर आपके प्रोजेक्ट इनकंप्लीट होने से आपकी परेशानियां बढे़गी. सोशल लेवल पर आलस्य आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा, जो आपके लिए लाइफ में प्रोब्लम क्रिएट कर सकता है. फैमिली में किसी की कही गई बात आपको हिट कर सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के फालतु के खर्चें आपको कर्जदार बना सकते है, समय पर सचेत हो जाएं. ब्लड प्रेशर उपर नीचे हो सकता है, मेडिसिन हमेशा अपने पास रखें. कंपीटीटीव स्टूडेंट्स को कुछ प्रबल फेस करनी पड़ेगी.

    मीन राशि (Pisces)-
    चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से खुशखबरी मिलेगी. ग्लास रीसाइकिल बिजनेस में आप अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे. वरियान, परिध और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के लिए किए गए प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी. सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा. फिर भी सेहत को लेकर अलर्ट रहें. फैमिली में लग्जरियस लाइफ में बढ़ोतरी हो सकती है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में किसी बात पर आप क्रोधित न हो. मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल फील्ड से जुडे़ स्टूडेंट्स स्टडी में निरतंरता बनाएं रखने से सफलता को प्राप्त करेंगे.

  • थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

    अरुणाचल प्रदेश। थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हो गया। बताया गया है कि यह हादसा मंडाला हिल्स के पास हुआ है। इस घटना के बाद पायलट घटनास्थल से लापता है। उसकी तलाश के लिए सेना ने राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

    अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे ATC से संपर्क टूटने की जानकारी मिली थी। अब उस हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च पार्टियां घटनास्थल पर भेज दी गई हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है।

  • फिर से चलेंगे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट, आरबीआई ने कही ये बात...

    दिल्ली।  देशभर में हुई नोटबंटी  के बाद में 500 और 1000 रुपये नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।  अगर आपने भी उस समय पर 500 और 1000 रुपये के नोटों को नहीं बदला था तो अब आपके पास में एक और मौका है।

    आरबीआई की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. क्या आपके पास अभी भी घर पर पुराने वाले नोट रखे हुए हैं. अगर हां तो आइए जानिए सरकार ने क्या बात की है-

    इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें जानकारी दी जा रही है कि विदेशी नागरिकों के लिए 500-1000 के पुराने नोट की एक्सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ा दिया गया है।  इस पोस्ट को देखने के बाद में लोगों में खलबली मच गई है।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इस मामले की जांच-पड़ताल की और इसकी सच्चाई सामने लाई।

    पीआईबी ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है।  बता दें फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है।

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था।
    इसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 रुपये नोट का चलन देश में बैन हो गया हालांकि, इसके बाद लोगों को बैंक से नोट बदलने की इजाजत दी गई थी।