National News
  • महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी...

    नई दिल्ली । पिछले लंबे समय केन्द्रीय कर्मचारी 4 फीसदी महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे थे। इनके लिए अब अच्छी खबर आ रही है। बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर सहमति बन गई है।

    मोदी सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते अब बढ़कर 42% हो गया है। AICPI-IW  के आंकड़ों के आधार पर महंगाई की कैलकुलेशन करके कर्मचारियों को भत्ता दिया जाता है। इसे हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है। 

    4% डीए को मंजूरी

    मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की, लेकिन औपचारिक मंजूरी का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। इसे बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनाई जानी है।

    नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा शुरू हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मार्च की सैलरी के साथ ही नए महंगाई भत्ते का भुगतान होना तय है। हालांकि, कुछ कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ होगा।

    वित्त मंत्रालय जब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को नोटिफाई करता है तब से भुगतान शुरू हो जाता है। माना जा रहा है मार्च की सैलरी में इसका भुगतान होगा। लेकिन, 4% की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ते को जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। इस स्थिति में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा। पे-बैंड तीन पर कुल बढ़ोतरी 720 रुपए प्रति महीना होनी है। मतलब जनवरी और फरवरी का 720X2=1440 रुपए का एरियर भी उनको मिलेगा। ये बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर होगी।

    कैसे की गई महंगाई भत्ते की गणना?

    कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो करता है। इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक  के आधार पर कैलकुलेशन की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है। पिछले साल जुलाई 2022 में 4% का DA Hike किया गया था। अब एक बार फिर 4% का इजाफा किया गया है। 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़े से ये तय था कि महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी होगी। लेकिन, इसे राउंड फिगर में किया जाता है इसलिए ये 4% की गई है।

    पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में भी इजाफा

    देश के लाखों पेंशनर्स को भी सरकार ने होली गिफ्ट दिया है। महंगाई भत्ते  के साथ महंगाई राहत में भी 4% का इजाफा हुआ है। मतलब पेंशनर्स को भी 42% की दर से अब महंगाई राहत का भुगतान होगा।

  • दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव देख मकान मालिक की हार्टअटैक से मौत

    राजस्थान। धौलपुर में दसवीं कक्षा के छात्र ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मकान मालिक ने छात्र का शव लटका देखा तो उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। पतिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक को दिल का दौरा पड़ा था। मामला धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके का है।

    धौलपुर जिले के दिहौली थाना इलाके के रहसैना गांव निवासी पुष्पेंद्र राजपूत (17) पुत्र लीलाधर धौलपुर शहर में माधवानंद कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहता था और यहां एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। छात्र की गुरुवार से राजस्थान शिक्षा बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली थी। इसके लिए वह बुधवार सुबह ही अपने गांव से लौटा था। बुधवार रात को उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक के परिवार की महिला रात करीब 11 बजे छत पर कपड़े लेने गई तो उसको खिड़की से छात्र फंदे पर लटका नजर आया। महिला ने शोर मचाया तो परिवार के बाकी लोग भी छत पर पहुंचे।

    मकान मालिक बहादुर सिंह(65) ने छात्र को फंदे पर लटका देखा तो अचानक उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की हार्ट अटैक आने की वजह से हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। स्टूडेंट के परिजनों को सूचना दी गई। गुरुवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।

  • तीन पिल्‍लों को 10वीं-मंजिल से फेंका नीचे, पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में

    उत्तरप्रदेश। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के हाउसिंग सोसाइटी गौर सिटी में 10वीं मंजिल से एक शख्स ने तीन पिल्‍लों को फेंक दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों पिल्‍लों के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक व्‍यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित गौर सिटी 1 सोसाइटी के 6वें एवेन्‍यू में जी टावर से तीन कुत्ते के पिल्ले को ऊंचाई से फेंककर हत्‍या कर दी गई। माना जा रहा है कि तीनों पिल्‍लों को सोसाइटी के ही एक व्‍यक्ति ने 10वीं मंजिल से नीचे गिराया है। सोसाइटी के लोगों ने तीनों पिल्‍लों के शवों को टावर के नीचे लगे टीनशेड पर पड़ा हुआ देखा। उनके ऊपर एक बोरी जैसा कपड़ा भी पड़ा हुआ था। सोसाइटी वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोसाइटी में ही 10वीं मंजिल पर रहने वाले एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सोसाइटी में मृत पाए गए पिल्‍ले उन्‍हीं के हैं। उनके पास अभी भी फीमेल डॉगी और कुछ पिल्‍ले हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ में हिरासत में लिए गए व्‍यक्ति ने बताया कि पिल्‍ले बालकनी में खेल रहे थे। तभी तीनों पिल्‍ले बालकनी से नीचे गिर गए।

  • Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में जानिए कैसे करें मां दुर्गा की आराधना? इस दौरान भूलकर भी न करें ये गलती, फटाफट नोट कर लें शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ

    Chaitra Navratri 2023: हिन्दू धर्म में त्योहारों व पर्वों का विशेष महत्व होता है। वहीँ चैत्र नवरात्र के साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से आरम्भ हो रही है. चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से वासंतिक या चैत्र नवरात्रि आरंभ हो जाती है।

    Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि स्थापना से लेकर रामनवमी तक का समय अत्यंत पवित्रता, उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। आदिशक्ति की उपासना के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाती है।

    Chaitra Navratri 2023: देवी मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों को शक्ति, स्फूर्ति और विनम्रता प्रदान करती हैं। सभी को अपना ममतामयी आशीर्वाद देती हैं। नवरात्रि पूजा के इन पावन दिनों में यदि श्रद्धा भक्ति के साथ-साथ कुछ वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर मां दुर्गा की उपासना की जाए तो इससे पूजा में ध्यान भी लगता है और पूजा के फल में वृद्धि होती है।

    सही दिशा में हो पूजन
    Chaitra Navratri 2023: मानसिक स्पष्टता और प्रज्ञा का दिशा क्षेत्र उत्तर-पूर्व पूजा करने के लिए आदर्श स्थान हैं। यहां पूजा करने से अच्छा प्रभाव मिलता हैं, शुभ फलों में वृद्धि होती है एवं आपको हमेशा ईश्वर का मार्गदर्शन मिलता रहता है।

    सात्विक रंगों का प्रयोग
    Chaitra Navratri 2023: ध्यान रहे कि जिस कमरे में आप माता का पूजन कर रहे हैं वह कक्ष साफ़-सुथरा हो, उसकी दीवारें हल्के पीले, गुलाबी ,हरे या बैंगनी जैसे सात्विक रंग की हो तो अच्छा है, क्योंकि ये रंग आध्यात्मिक ऊर्जा के स्तर को बढ़ाते है। काले, नीले और भूरे जैसे तामसिक रंगों का प्रयोग पूजा कक्ष की दीवारों पर नहीं होना चाहिए क्योंकि ये रंग सुस्ती एवं आलस्य को बढ़ाते हैं।

    इस दिशा में रखें कलश
    Chaitra Navratri 2023: धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश में सभी ग्रह,नक्षत्रों एवं तीर्थों का वास होता है। इनके अलावा ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र,सभी नदियों, सागरों, सरोवरों एवं तैतीस कोटि देवी-देवता कलश में विराजमान होते हैं। वास्तु के अनुसार ईशान कोण(उत्तर-पूर्व)जल एवं ईश्वर का स्थान माना गया है और यहां सर्वाधिक सकारात्मक ऊर्जा रहती है। इसलिए पूजा करते समय माता की प्रतिमा या कलश की स्थापना इसी दिशा में करनी चाहिए।

    शुभ रहेगी यह दिशा
    Chaitra Navratri 2023: देवी मां का क्षेत्र दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा माना गया है इसलिए यह ध्यान रहे कि पूजा करते समय आराधक का मुख दक्षिण या पूर्व में ही रहे। शक्ति और समृद्धि का प्रतीक मानी जाने वाली पूर्व दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से हमारी प्रज्ञा जागृत होती है एवं दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से आराधक को शांति अनुभव होती है।

    प्रवेशद्वार पर बंदनवार
    Chaitra Navratri 2023: देवी मां की पूजा-अनुष्ठान के दौरान घर के प्रवेशद्वार पर आम या अशोक के ताजे हरे पत्तों की बंदनवार लगाईं जाती है। ऐसा करने के पीछे मान्यता यह है कि इससे घर में नकारात्मक या बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करतीं। माना जाता है कि देवी मां की पूजा के दौरान देवी के साथ तामसिक शक्तियां भी घर में प्रवेश करती हैं, लेकिन मुख्यद्वार पर बंदनवार लगी होने के कारण तामसिक शक्तियां घर के बाहर ही रहती हैं।

    चीन के लोगों को कभी भी जोड़ों का दर्द नहीं होता क्योंकि

    वजन घटाने की विधि: आप 7 दिनों में 14 किलो जलाएंगे

     
  • फिर इतिहास रचने को तैयार ISRO, मिशन गगनयान को लेकर सरकार की तरफ से आया ये बड़ा बयान…

    नई दिल्ली : भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए परीक्षण वाहनों या परीक्षण रॉकेटों का उपयोग करने वाले चार अबॉर्ट मिशनों में से पहला – ‘गगनयान’ मिशन की शुरुआत मई 2023 में योजनाबद्ध है। संसद को यह जानकारी बुधवार को दी गई। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मानव अंतरिक्ष मिशन की स्थिति के बारे में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया, “पहला टेस्ट व्हीकल मिशन, टीवी-डी1, मई 2023 में प्लान किया गया है, इसके बाद दूसरा टेस्ट व्हीकल टीवी-डी2 मिशन और 2024 की पहली तिमाही में गगनयान (एलवीएम3-जी1) का पहला अनक्रूड मिशन है।”

    उन्होंने कहा, “रोबोटिक पेलोड के साथ टेस्ट व्हीकल मिशन (टीवी-डी3 और डी4) और एलवीएम3-जी2 मिशन की अगली श्रृंखला की योजना बनाई गई है। सफल परीक्षण वाहन और अनक्रूड मिशन के परिणाम के आधार पर 2024 के अंत तक क्रू मिशन की योजना बनाई गई है।”उनके मुताबिक, 30 अक्टूबर 2022 तक गगनयान कार्यक्रम के लिए कुल 3,040 करोड़ रुपये का खर्च आया है। गगनयान परियोजना की वर्तमान स्थिति पर सिंह ने कहा : “सभी डिजाइन गतिविधियां पूरी हो चुकी हैं, सभी प्रणालियों के लिए प्रोटो मॉडल का परीक्षण शुरू हो गया है। सभी प्रणालियों का निर्माण शुरू कर दिया गया है और प्रगति पर है।”

    उन्होंने कहा कि ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल सिस्टम (एचएलवीएम3) का परीक्षण और योग्यता प्रमाणित है। उच्च मार्जिन के लिए सभी प्रणोदन प्रणालियों का परीक्षण पूरा हुआ। क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन के लिए टेस्ट व्हीकल टीवी-डी1 मिशन को डिजाइन किया गया और पहली उड़ान के लिए मंच तैयार किया गया। टीवी-डी1 मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल संरचना प्रदान की गई है। सभी क्रू एस्केप सिस्टम मोटरों के स्थैतिक परीक्षण पूरे कर लिए गए हैं। बैच टेस्टिंग चल रही है।

    उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण का पहला सेमेस्टर पूरा हो चुका है। क्रू मूल्यांकन और मूल्यांकन गतिविधियां भी पूरी कर ली गई हैं। सिंह ने कहा, “अनक्रूड जी1 (गगनयान 1) मिशन प्राप्ति के लिए कक्षीय मॉड्यूल प्रगति पर है। ग्राउंड और एयर ड्रॉप परीक्षणों के माध्यम से पैराशूट और पाइरोस की योग्यता के लिए चल रहा है। जल जीवन रक्षा परीक्षण सुविधा (डब्ल्यूएसटीएफ), भारतीय नौसेना, कोच्चि में समुद्र से चालक दल मॉड्यूल का पुनप्र्राप्ति परीक्षण शुरू किया गया है।”

    इस बात पर सहमति जताते हुए कि गगनयान के पहले चालक दल के मिशन को लॉन्च करने का लक्ष्य 2022 था, सिंह ने कहा कि देरी कोविड-19 लॉकडाउन, विदेशी स्रोतों से कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान और उद्योगों से हार्डवेयर की प्राप्ति में देरी के कारण हुई और इसलिए कार्यक्रम को संशोधित किया गया है।

    सिंह ने कहा, “इसके अलावा, गगनयान सलाहकार परिषद ने क्रू मिशन के साथ आगे बढ़ने से पहले टेस्ट व्हीकल (टीवी) और इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट का उपयोग करके चार अबॉर्ट मिशन के माध्यम से क्रू एस्केप सिस्टम और डेक्लेरेशन सिस्टम के परीक्षण की सिफारिश की है। यह पहले से नियोजित दो अनक्रूड मिशन के अलावा है।”

     
  • उपार्जन कार्य की जरूरी तैयारियाँ पूरी करें -मुख्यमंत्री चौहान

    -मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
    भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में रबी उपार्जन कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रदेश में रबी उपार्जन कार्य के लिए की गई तैयारियों संबंधी बैठक में यह निर्देश दिए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
    बताया गया कि प्रदेश में इस वर्ष उपार्जन के लिये करीब 15 लाख किसान पंजीयन करवा चुके हैं। गत वर्ष हुए पंजीयन की तुलना में तीन चौथाई पंजीयन हो चुके हैं। लगभग 20 लाख पंजीयन होने की संभावना है। अनाज के भण्डारण एवं परिवहन के लिए आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।
    प्रदेश में 25 मार्च से गेहूँ उपार्जन शुरू होगा। संभागवार तिथियाँ निर्धारित की गईं हैं। भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में 25 मार्च से उपार्जन प्रारंभ होगा। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में एक अप्रैल से उपार्जन कार्य प्रारंभ होगा। प्रदेश में 4 हजार 223 उपार्जन केंद्र कार्य करेंगे। बारदाना व्यवस्था में करीब 3 लाख गठान की अनुमानित आवश्यकता के अनुसार प्रबंध हो चुका है। वर्तमान में उपलब्ध बारदानों से लगभग 70 लाख मीट्रिक टन उपार्जन संभव है। भण्डारण के लिए भारतीय खाद्य निगम, अधिग्रहित गोदाम, ओपन केप, सायलो बैग सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय एजेंसियों के गोदाम उपलब्ध हैं।

  • पेट की गर्मी को बाहर निकालकर बॉडी को ठंडक पहुंचाती हैं ये हरी पत्तियां, लू लगने से बचा रहेगा शरीर

    पुदीना, विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स जैसे गुणों से भरपूर होता है। पुदीने में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिसके सेवन से आपको तुरंत ताजगी भरा महसूस होता है। पुदीने का इस्तेमाल अमूमन गर्मियों में इसलिए किया जाता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। छाछ हो या आम पन्ना इसका इस्तेमाल इन दोनों में किया जाता है।

    इसके अलावा ये कैंडीज टूथपेस्ट से लेकर माउथ फ्रेशनर्स में इस्तेमाल किया जाता है। पुदीना बेहतर पाचन को बढ़ावा देता है, मितली को रोकता है, सांस की समस्याओं, अवसाद-थकान को दूर करने में मदद करता है। वहीं पुदीने में मेन्थॉल, मेन्थोन और लिमोनेन जैसे कई एसेंशियल ऑयल पाए जाते हैं जो आपके खराब पेट को सही करने में मददगार साबित होते हैं। क्या कभी आपने पुदीने की चाय ट्राई की है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पेपरमिंट टी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। पेपरमिंट टी चाय टेस्टी और हेल्दी होती है। इसके सेवन से आपके शरीर से गर्मी को बाहर निकालने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं पेपरमिंट टी कैसे बनाएं।

    पेपरमिंट टी बनाने के लिए इंग्रीडिएंट्स

    पानी 2 कप
    पुदीने के पत्ते 15 ताजे
    शहद 1 बड़ा चम्मच
    आइस क्यूब्स 4-5

     

    इसके चाय से ये बीमारियां होंगी कंट्रोल

    संक्रमण का जोखिम होता है कम
    माइग्रेन में पा सकते हैं आराम
    नींद में होता है सुधार
    पेट कम करने के लिए बेहद फायदेमंद

    पेपरमिंट टी कैसे बनाएं?

    पेपरमिंट टी बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें। फिर आप इसमें पानी डालें और 1 उबाल आने तक पकाएं। इसके बाद आप इसमें पुदीने के पत्ते डालें। फिर आप इसको धीमी आंच पर करीब 4-5 मिनट तक पकाएं। इसके बाद आप गैस को बंद करके इसको थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें। फिर आप एक गिलास में आइस क्यूब्स और पेपरमिंट टी डालें। इसके बाद आप इसमें शहद और नींबू का रस डालकर मिला लें। अब आपकी हेल्दी पेपरमिंट टी बनकर तैयार हो चुका है।

    (ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

  • Chanakya Niti: महिलाओं की सबसे बड़ी ताकत होती है ये चीज,किसी को भी कर सकती है...

    Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के महानतम अर्थशास्‍त्री, राजनीतिज्ञ और कूटनीतिक में होती है. महानतम ज्ञानी और विद्वान महात्मा चाणक्य का नीति शास्त्र मौजूदा दौर में भी काफी लोकप्रिय है.  चाणक्य नीति महात्मा चाणक्य की नीतियों का अद्भुत संग्रह है, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना ये लिखने समय था. इन नीतियों का अमल करने से मानव जीवन को सही दिशा मिलती है. महात्मा चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए स्त्री का विश्लेक्षण किया है, इस श्लोक से स्त्री की सबसे बड़ी शक्ति क्या होती इसका  पता चलता है. इस श्लोक में चाणक्य ने महिलाओं के साथ-साथ ब्राह्मण, राजा (नेता/लीडर) की शक्ति का भी वर्णन किया है.

    बाहुवीर्यबलं राज्ञो ब्राह्मणो ब्रह्मविद् बली।

    रूप यौवन माधुर्यं स्त्रीणां बलमनुत्तमम्।।

    इसका मतलब ये है कि राजाओं का बल बाहुबल, ब्राह्मण का बल ज्ञान और विद्या जबकि स्त्रियों का बल मधुर वाणी, रूप, शीलता और यौवन है.

    स्त्री की शक्ति

    चाणक्य ने स्त्री की शक्ति की विवेचना करने के बाद ये साफ किया किया है कि मधुर वाणी स्त्री की सबसे बड़ी ताकत होती है. अपनी मधुर वाणी से स्त्री किसी को भी कभी भी अपने प्रति मंत्र-मुग्ध करने की शक्ति रखती हैं.

    वहीं उनका शारीरिक सौंदर्य उनकी दूसरी बड़ी शक्ति होती है. हांलाकि चाणक्य का कहना है कि स्त्री की शारीरिक सुंदरता से ज्यादा महत्व उनकी वाणी की मधुरता होती है, क्योंकि जिस स्त्री की वाणी मधुर हो वो कम सुंदर होकर भी किसी को भी अपना प्रशंसक बना सकती है. अपनी इस शक्ति के दम पर घर हो या बाहर स्त्रीसभी जगह प्रशंसा हासिल कर सकती है.

    ब्राह्मण की शक्ति

    चाणक्य ने ब्राह्मण के लिए कहा है कि उनकी सबसे बड़ी शक्ति है उनका ज्ञान है. अपनी इसी शक्ति के आधार पर ब्राह्मण समाज में खास सम्मान हासिल कर पाता है. अपने ज्ञान से ब्राह्मण किसी भी व्यक्ति की शक्ति के द्विगुणित कर सकता है.

    राजा (नेता) की शक्ति

    चाणक्य नीति के अनुसार किसी राजा का सबसे ज्यादा समय तक सत्ता पर काबिज रहना उसके बाहुबल अथवा उसके शक्तिशाली सैन्य शक्ति पर निर्भर करता है, क्योंकि राजा अथवा नेता अगर कमजोर है तो वह शासन को कभी भी सही तरीके से नहीं चला सकता है.

  • Aaj Ka Panchang 16 March 2023: भगवान विष्णु का दिन और नवमी की तिथि, पंचांग अनुसार जानें  शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, आज का राहुकाल

    Today Panchang, Aaj Ka Panchang 16 March 2023: पंचांग के अनुसार 16 मार्च 2023, गुरुवार का दिन धर्म-कर्म की दृष्टि से विशेष है. आज नवमी की तिथि है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति महत्वपूर्ण है. चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का पंचांग (Panchang in Hindi)-

    आज की तिथि (Aaj Ki Tithi)
    आज के पंचांग के अनुसार 16 मार्च 2023, गुरुवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि है. जो दोपहर 4 बजकर 42 मिनट तक रहेगी. इसके बाद चैत्र माह की नवमी की दशमी प्रारंभ होगी. 

    आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra)
    16 मार्च 2023 को पंचांग के अनुसार पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आकाश मंडल का 20वां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्में जातक संवेदनशील और कोमल ह्रदय के होते हैं. ये दूसरों की सहायता करने वाले होते हैं. इस नक्षत्र में जन्में व्यक्ति बात की खाल निकालने में माहिर होते हैं. ये अधिक तर्कसंगत होते हैं.  

    आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
    पंचांग के अनुसार 16 मार्च 2023, गुरुवार को राहुकाल दोपहर: 4 बजकर 01 मिनट से दोपहर: 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

    आज का मंत्र (Mantra in Hindi)
    ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।

    16 मार्च 2023 पंचांग (Aaj Ka Panchang 16 March 2023)

     

    विक्रमी संवत्: 2080
    मास पूर्णिमांत: चैत्र
    पक्ष: कृष्ण
    दिन: गुरुवार
    ऋतु: वसंत
    तिथि: नवमी - 16:42:26 तक
    नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा - 28:47:48 तक
    करण: गर - 16:42:26 तक, वणिज - 27:29:13 तक
    योग: योग:  व्यतीपात - 10:05:53 तक
    सूर्योदय: 06:30:28 AM
    सूर्यास्त: 18:29:51 PM
    चन्द्रमा: धनु राशि
    राहुकाल:  14:00:05 से 16:30:00 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
    शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त: 12:06:11 से 12:54:08 तक
    दिशा शूल:  दक्षिण

     

    अशुभ मुहूर्त का समय

     

    दुष्टमुहूर्त:  10:30:16 से 11:18:13 तक, 16:18:01 से 16:05:59 तक
    कुलिक:  10:30:16 से 11:18:13 तक
    कंटक: 16:18:01 से 16:05:59 तक
    कालवेला / अर्द्धयाम: 16:53:56 से 17:41:54 तक
    यमघण्ट:  07:18:25 से 08:06:23 तक
    यमगण्ड: 06:30:28 से 08:00:23 तक
    गुलिक काल: 09:30:18 से 11:00:14 तक
  • Aaj Ka Rashifal 16 March 2023: मेष, वृष, कुंभ, मीन राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा, जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

    Horoscope Today, Daily Horoscope Rashifal, Aaj Ka Rashifal, 16 March 2023: ज्योतिष गणना के अनुसार 16 मार्च 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. गुरुवार के दिन मकर और मीन राशि वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा कल का दिन. कर्क, वृश्चिक, धनु राशि के जातकों के लिए विशेष होने जा रहा है. वहीं कुछ राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मेष से मीन राशि तक के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहेगा, आपके किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)-
    मेष राशि वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में अपनी रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. मित्रों का भी सहयोग मिलेगा. नए व्यापार को करने की भी योजना बनाएंगे. धैर्य बनाए रखें क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता जरुर दिलाएंगे. करीबी रिश्तेदार के घर जाना कल आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है.

    जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद ले सकते हैं. अवसाद से बचाएगा. साथ ही यह समझदारी भरा फैसला लेने में आपकी मदद करेगा. काम के दबाव के चलते मानसिक तनाव भी देखने को मिल सकता है. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, जिसके कारण आप अपने तनाव से बाहर आ पाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. कल आपके मित्र आपसे मिलने आपके घर आएंगे, आप मित्रों के साथ अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे. माता जी से आप अपने मन की बात को साझा करेंगे.

    नौकरी कर रहे जातकों को अपनी पुरानी नौकरी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा. आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार होता हुआ नजर आएगा. आपके जीवनसाथी की सूची आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है. आप आराम करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि आप कुछ दोस्तों के साथ फोन पर वार्तालाप करने में व्यस्त रहेंगे, जिससे आप अपने आप को तरोताजा भी महसूस करेंगे. 

    वृषभ राशि (Taurus)-
    वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना कल आपके लिए घातक हो सकता है, जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें. कल के दिन बिना कुछ खास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. कल आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय निकालेंगे, जिसमें कुछ रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ेंगे  आपका जीवनसाथी आपको ज्यादा खास वक्त देने वाला है.

    छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं, इससे आप आप दोनों के रिश्ते में मजबूती आएगी. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में कुछ बदलाव करने की योजना बनाएंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है. पिताजी के पैर छूकर आशीर्वाद ले. घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा.

    नौकरी कर रहे जातक कल अपने कार्य क्षेत्र में सीनियर से शाबाशी पाएंगे. अधिकारियों के द्वारा पद में बढ़ोतरी की भी शुभ सूचना मिलेगी, जिससे काफी खुश नजर आएंगे. विद्यार्थी जातक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी.

    मिथुन राशि (Gemini)- 
    मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. आप अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. आप को खुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच कल आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और आप अपने मन पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे. जीवनसाथी के खराब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है.

     स्वयं को भागदौड़ के लिए बाध्य ना करें. कल खास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कहेंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. आप अपने परिवार वालों व मित्रों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे.

    कल आपका घर मेहमानों से भरा रहेगा. आय के काफी अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए खूब मेहनत करते हुए नजर आएंगे. कुछ समस्या होने पर अपने गुरुजनों से भी मदद ले सकते हैं.

    कर्क राशि (Cancer)- 
    कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. कल आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है, इससे आपको काफी खुशी होगी. कल आपको ऐसे विवादों और बहस करने से बचना होगा, जो आपके और प्रिय जनों के बीच दूरियां पैदा कर सकते हैं. कल आपका साथी कोई बड़ी खूबसूरती से कुछ खास करके आपको खुश कर सकता है  यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी.

    नए नए लोगों से संपर्क स्थापित होगा. छोटे कारोबारी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए कल पार्टी दे सकते हैं. कल खेलकूद में हिस्सा लेंगे, जिससे आप अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखें. परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिसमें सभी लोग एक साथ मिलजुल कर कार्य करते हुए नजर आएंगे. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं.

    पैतृक संपत्ति से धन लाभ के योग बन रहे हैं. कल आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर आपको पुरानी यादें ताजा होंगी. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. आपको विदेशों से शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी.

    सिंह राशि (Leo)-
    सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. वरिष्ठ सदस्य आपके व्यवसाय में धन खर्च करेंगे. दोस्तों का रूख सहयोगी रहेगा और वे आपको खुश रखेंगे. भविष्य में अगर आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनना है, तो कल से ही धन की बचत करें.

    छोटे भाई, बहन आप से राय मांग सकते हैं. सिर्फ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपने साथी को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं है, उन पर कल अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं. आपके वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सता सकती हैं. संतान के द्वारा मान सम्मान की प्राप्ति होगी.

    राजनीति में सफलता के लिए समय बढ़िया है. आपको नेताओं से मिलने का भी अवसर प्राप्त होगा. छोटे बच्चे कल आपसे कुछ फरमाइशें करेंगे, जिन्हें आपको अवश्य करना होगा नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. विद्यार्थी जातकों की बात करें तो कल कुछ विषयों में समस्या के लिए अपने माता-पिता से बातचीत करेंगे, जिसके लिए उन्हें अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जाएगा. ऐसे मित्रों से कल आप दूर रहे जो आपका समय खराब करते हैं.

    कन्या राशि (Virgo)- 
    कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती बनेगी. कल आपको अपने मित्रों के द्वारा आय के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे. आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल होंगे. सेहत में पहले से सुधार होगा.

    आपको आपकी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे  संतान की पढ़ाई में आप उनकी मदद करेंगे और कुछ समय व्यतीत करेंगे. शारीरिक व्यायाम और वजन घटाने की कोशिश आपके रंग-रूप को निकालने में फायदेमंद साबित होंगे. लंबे समय से अटके मुआवजा और खर्च आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे.

    एक खुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. कल के दिन आप अपने प्रिय से कोई गलत बात ना करें. जीवन साथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा. आपके प्रेम को देखकर कल आपका मन काफी प्रसन्न हो जाएगा. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. कल कोई उलझन आपको दिनभर तंग कर सकती है. इस उलझन को दूर करने के लिए आपको अपने घर वालों से बात करनी होगी.

    तुला राशि (Libra)-
    तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे थे, उन्हें कामयाबी मिलेगी. परिचितों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा, जिससे आपने अगर किसी से उधार लिया हुआ है तो वह भी आप समय पर देने में कामयाब रहेंगे.

    मकान, प्लाट, दुकान आदि को खरीदने की जो योजना बना रहे थे, उसमें कामयाबी मिलेगी. अगर आप कोई निवेश करने का सोच रहे हैं, तो वह भी आप कर पाएंगे. आर्थिक जीवन में कल खुशहाली रहेगी, इसके साथ ही आप कजो से भी मुक्त हो सकते हैं. अपने स्वभाव को अस्थिर ना होने दें, खासतौर पर अपने जीवनसाथी के साथ नहीं तो घर की शांति पर असर डाल सकता है.

    रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप के बीच झगड़ा देखने को मिल सकता है. जीवन की आपाधापी के बीच कल आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे, उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरूरी पल गवा दिए है. आप महसूस कर सकते हैं, कि जीवनसाथी का प्यार सारे दु:ख दर्द भुला देता है. घर का कोई वरिष्ठ कल आपको कोई ज्ञान की बात बता सकता है, उनकी बातें आपको अच्छी लगेगी और आप उन पर अमल भी करेंगे.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)-
    वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. कल आप परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे. व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. मानसिक शांति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें.

    घर के जरूरी सामान पर धन खर्च करके, आपको आर्थिक परेशानी तो कल जरूर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे. शाम के समय आप अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना खाने व घूमने भी जाएंगे, जो आपको सुकून देंगे और खुशमिजाज बनाए रखेगा. कल आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको खुद अपनी जिंदगी से ज्यादा चाहता होगा.

    घर के कामों को पूरा करने के बाद आप अपना कुछ समय अपने मित्रों से फोन पर बात करने में व्यतीत करेंगे. कल आपका वैवाहिक जीवन हंसी खुशी प्यार और उल्लास का केंद्र बन सकता है. उन लोगों की बातों का बुरा ना माने, जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. खेल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. 

    धनु राशि (Sagittarius)-
    धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका काफी अच्छा रहने वाला है. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं, कल उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अपने आस पड़ोस में हो रहे हो वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे, हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बेहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है.

    नया रूप रंग, नए कपड़े, नये यार-दोस्त जो कल का दिन खास बनाएंगे. कल प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचे. रात को ऑफिस से घर आते वक्त कल आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं, सावधानी बरतें. आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है.

    बिना किसी को बताए कल आप घर में छोटी मोटी पार्टी रख सकते हैं. जीवनसाथी के द्वारा कोई खास उपहार मिल सकता है. संतान की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. विद्यार्थी एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जा सकते हैं. कल आप परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे और यह सीखेंगे कि धन को कैसे संचय किया जाता है, जो भविष्य में आपके काम आएगा.

    मकर राशि (Capricorn)- 
    मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. किसी अच्छे व्यक्ति की सहायता से आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त होगा. जो कानूनी कार्य चल रहे थे, वह भी समाप्त होंगे. नए वाहन को भी खरीदने की योजना बनाएंगे. जमीन में निवेश करने के लिए समय अच्छा है. अगर आपने कोई पहले निवेश किया हुआ है, तो उसका भी पूरा पूरा फायदा मिलेगा.

    नौकरी में तरक्की पाकर काफी खुश नजर आएंगे. आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी खराबी से बचाएगा, जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है, उन्हें कल किसी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर होगी. घर में उल्लास का माहौल आपके तनाव को कम कर देगा.

    आप भी इसमें पूरी सहभागिता करेंगे और आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के काबिल बनाया है. शहर से बाहर यात्रा ज्यादा आराम से नहीं रहेगी,लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिए फायदेमंद साबित होगी. मुमकिन है कि माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा. अगर कल कुछ अधिक करने को नहीं है, तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

    कुंभ राशि (Aquarius)-
    कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातको को व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो यात्रा आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी. नौकरी कर रहे जातक अपने दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फंसने से बचे रहेंगे.

    अगर आप लंबे वक्त के लिए निवेश करें तो आप अच्छा खासा लाभ हासिल कर सकते हैं. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज्यादा मददगार साबित होगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. लंबी यात्रा के लिहाज से अपनी सेहत और ऊर्जा स्तर में जो सुधार किए हैं, वह काफी फायदेमंद रहेंगे. आप परिवार वालों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल मिलाप होगा.

    परिवार वालों के साथ शॉपिंग मॉल व पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां सभी खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. कल आप अपने मन की शांति के लिए कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे. संतान के द्वारा सुखद समाचार की प्राप्ति होगी,जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिन से लाभ कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएंगे.

    मीन राशि (Pisces)-
    मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है. कल अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ नया काम करने की क्षमता देगा, यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो पैसा सोच समझकर खर्च करें. धन हानि हो सकती है, अगर आप सामाजिक जलसा और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों में इजाफा कर सकते हैं.

    कल का दिन आपका काफी रोमांचक रहने वाला है. आपका प्रिय आपको कोई उपहार दे सकता है. आप अपने प्रिय को अपने मन की बात कहेंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. आपके घर किसी दूर के रिश्तेदार का आगमन होगा, जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है. आपको खुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफी कोशिश कर सकता है. आपका कोई दोस्त कल आप की जमकर तारीफ कर सकता है.

    राजनीति में सफलता प्राप्त होगी. नेताओं से मिलने के अवसर प्राप्त होंगे. संतान के उत्तरदायित्वों की पूर्ति होगी. मकान, प्लॉट, फलैट को खरीदने की इच्छा कल पूरी होगी. भाई, बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्य कल आपके व्यवसाय में धन खर्च करेंगे. माताजी का पैर छूकर आशीर्वाद ले तो आपके सभी कार्य पूरे होंगे. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आएगा. 

     
     

     

  • BIG ACCIDENT NEWS : भीषण सड़क हादसा : तेज रफ़्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार

    बालाघाट : BIG ACCIDENT NEWS : MP के बालाघाट जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया, इस हादसे में मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। यह हादसा लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लवादा गांव के पास हुआ है।

    मिली जानकारी अनुसार, विजेंद्र पिता दुर्गाजी नगपुरे उम्र 31 वर्ष निवासी मुरझड़ कौड़िया अपनी मां सतवंती नगपुरे का इलाज कराने बाइक से बालाघाट जा रहा था, इस दौरान लवादा गांव के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मां सतवंती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त  उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।स परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

    घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

  • ड्राइवर की हत्‍या कर डॉक्टर ने शव के 70 टुकड़े कर एसिड से भरे ड्रम में डाला, मिली उम्रकैद की सजा

    मध्‍य प्रदेश। नर्मदापुरम में ड्राइवर की बेरहमी से हत्या करने वाले डॉक्टर को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। डॉक्टर ने ब्लैकमेलिंग और वसूली से परेशान होकर ड्राइवर के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद एसिड से भरे ड्रम में गलाने के लिए डाल दिए थे। नर्मदापुरम न्यायालय में द्वितीय अपर सेशन न्यायाधीश हिमांशु कौशल ने 97 पेज का फैसला सुनाया। कोर्ट ने आरोपी पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

    ड्राइवर की जघन्य हत्या के मामले में न्यायालय ने आरोपी डॉक्टर सुनील मंत्री को दोषी पाते हुए सेकेंड एडीजे हिमांशु कौशल ने फैसला सुनाते हुए आरोपी डॉक्टर सुनील मंत्री को आईपीसी की धारा 302 के तहत दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इटारसी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर सुनील मंत्री ने 4 फरवरी 2019 को अपने ही ड्राइवर की पैसों के लेनदेन के चलते बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी। डॉक्टर ने ड्राइवर की हत्या करने के लिए पहले ड्राइवर वीरू को बेहोशी का इंजेक्शन दिया था। उसके बाद डॉक्टर ने ड्राइवर का गला काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया था।

    डॉक्‍टर सुनील मंत्री ने ड्राइवर की हत्‍या करने के बाद लकड़ी काटने वाली आरी से उसके शव के 70 से भी ज्‍यादा टुकड़े कर डाले थे। सबूत मिटाने और हत्‍याकांड को छुपाने की नीयत से डॉक्‍टर ने ड्राइवर के शव के टुकड़ों को गलाने के लिए एसिड से भरे ड्रम में डाल दिया था। डॉक्टर के कुछ पड़ोसियों ने एसिड की दुर्गंध आने की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का खुलासा किया था। चार साल तक इस मामले की सुनवाई चलती रही। अब जाकर कोर्ट ने डॉक्‍टर सुनील मंत्री को हत्‍या के मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।