National News
  • Aaj Ka Panchang: आज 4 मार्च 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 4 मार्च 2023

    विक्रम संवत - 2079, राक्षस
    शक सम्वत - 1944, शुभकृत्
    पूर्णिमांत - फाल्गुन
    अमांत - फाल्गुन

    तिथि

    शुक्ल पक्ष द्वादशी - मार्च 03 09:11 AM - मार्च 04 11:43 AM
    शुक्ल पक्ष त्रयोदशी - मार्च 04 11:43 AM - मार्च 05 02:07 PM

    नक्षत्र

    पुष्य - मार्च 03 03:43 PM - मार्च 04 06:41 PM
    अश्लेशा - मार्च 04 06:41 PM - मार्च 05 09:30 PM

    योग

    शोभन - मार्च 03 06:45 PM  - मार्च 04 07:37 PM 
    अतिगण्ड - मार्च 04 07:37 PM  - मार्च 05 08:21 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय

    सूर्योदय - 06:45 AM
    सूर्यास्त - 06:23 PM
    चन्द्रोदय - 03:33 PM
    चन्द्रास्त - 05:40 AM

    अशुभ काल

    राहू - 09:38 AM - 11:06 AM
    यम गण्ड - 02:00 PM –  03:28 PM
    गुलिक - 06:44 AM - 08:11 AM
    दुर्मुहूर्त - 06: 44 AM - 07:30 AM, 07:30 AM - 08:17 AM

  • Horoscope Today 4 March 2023: वृष, कन्या, मकर राशि वाले शनिवार को न करें ये गलती मिल सकता है दंड, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 4 March 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: आज सुबह 11:43 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी. आज शाम 06:40 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शोभन योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे.

    आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.  

    मेष राशि (Aries)-
    चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करेंगे. पार्टनरशिप के बिजंनेस में कुछ कानुनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर विरोधियों से सतर्क रहें वो घात लगाकर बैठे है. वीकेंड पर फैमिली में आपकी एक्टिविटी सभी को परेशानी में डाल सकती हैं. फेस्टिवल सीजन को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपको कोई कार्य आपको परेशानी में डाल सकता है. अतः जो भी करें सोच-समझकर ही करें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमी होने से विवाद की स्थितियां बन सकती है. स्टूडेंट्स को अपने फील्ड में ज्यादा प्रयास करने से ही सफलता हाथ लगेगी. फैमिली में किसी की सेहत को लेकर आप डिप्रेशन में रहेंगे. 

    वृषभ राशि (Taurus)-
    चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटे भाई से खुशखबरी मिलेगी. फेस्टिवल सीजन पर बिजनेस में आपकी कोशिशों से आने वाली प्रोब्लम को दूर करने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर आपके बेहतर आइडिया ही आपको सबसे आगे रखेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के लिए वीकेंड पर महंगा गिफ्ट ले जा सकते हैं. फैमिली में आपकी एडवाइस सभी के काम आएगी. पॉलिटिशियन को किसी कार्य को लेकर उत्साहजनक रिज़ल्ट प्राप्त होंगे. सेहत के मामले में अलर्ट रहने की जरूरत है. मेडिकल फील्ड से जुडें स्टूडेंट्स अपने फील्ड में कुछ नया करने में सफल होंगे.

    मिथुन राशि (Gemini)-
    चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी अपनाने से आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कर्स पर आप अपने कार्य से सभी को प्रसन्न करने में सफल रहेंगे. फैमिली में हो रही प्रोब्लम को चुटकियों में सॉल्व कर देंगे. वाहन चलाते समय फैमिली का ध्यान रखते हुए वाहन लिमिट में चलाएं. लव और शादी-शुदा जिंदगी में इस वीकेंड आपकी नज़दिकिया बढ़ेंगी. अगामी चुनावों को देखते हुए बड़े नेता पॉलिटिशियन की बातों को फॉलो करेंगे, क्योंकि आपकी वाणी उन्हें बांधें रखेंगी. स्टूडेंट्स के लिए नए रास्ते खुलेंगे.

    कर्क राशि (Cancer)- 
    चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित. बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से आपके प्रोड्यूसी की मार्केट में डिमांड ज्यादा होगी जिससे आपका टर्न-ओवर बढ़ेगा. वर्कस्पेस पर पुराने जॉब को स्विच ऑफ करने की प्लानिंग बना सकते है. समाजिक स्तर किसी प्रियजन का सपोर्ट आपको मिलेगा. फैमिली में हो रहे कुछ बदलाव आपके पक्ष में रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आप मन हल्का महसूस करेंगे. सेहत को लेकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स के ट्रैवल प्लान में कुछ चेंजेज हो सकते हैं. 

    सिंह राशि (Leo)-
    चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझाने के लिए प्रयास करे. इलेक्ट्रिकल बिजनेस में किए गए चेंजेज आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी करेंगे. वर्कर्स पर आपका ध्यान भंग करने के लिए विरोधी आपके कार्य में नुक्स निकाल सकते है. आंखों में एलर्जी की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आप किसी के बहकावें में आकर वीकेंड को बर्बाद न करें. समाजिक स्तर पर कुछ तनाव भरी स्थितियां बन सकती है. फैमिली में किसी मतभेद के साथ मनभेद हो सकते है. आलस्य के चलते स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स डिले हो सकते है. 

    कन्या राशि (Virgo)-
    चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आय में होगी वृद्धि. बिज़नेस से प्राप्त मुनाफा इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग बन सकती है. वर्कस्पेस पर आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. सीने में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे. फैमिली के साथ लंबे समय के बाद साथ बैठकर टाइम स्पेंड करेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में वीकेंड पर आपकी बॉन्डिंग बेहतर रहेगी. सोशल लेवल पर पॉलिटिकल लिंक आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स पर काम करें आपको निश्चित ही अच्छे अवसर हाथ लगेंगे.  

    तुला राशि (Libra)-
    चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे राजनीति में आऐगा परिवर्तन. बिज़नेस में स्मार्ट वर्क की वजह से पुरानी हानि की भरपाई करने में आप सफल होंगे. वर्कस्पेस पर दिन बहुत अच्छा जाएगा सक्सेस के नए रास्ते मिलेंगे. फैमिली के किसी कार्य में परिवार के सभी सदस्यों का साथ मिलेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ वीकेंड का दिन मौज-मस्ती मे गुजरेगा. समाजिक स्तर पर पर आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे. बाहर के खान-पान से बचें पेट दर्द की प्रोब्लम हो सकती है. स्टूडेंट्स को करियर के अच्छे ऑप्शन हाथ लगेंगे.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)-
    चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. फेस्टिवल सीजन पर हैंड प्रिंटेड गारमेंट्स बिज़नेस में आपके बिज़नेस की ग्रोथ बढे़गी. वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको अधिकारियों की नज़र में ला सकते है. राजनीतिक और समाजिक स्तर पर आपके कार्य प्रगती पर रहेंगे. फैमिली में प्रॉपर्टी से संबंधित मामलें सुलझेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में पुरानी बातें याद कर स्वयं को तरोताज़ा करेंगे. कब्ज व उल्टी की समस्या रह सकती है. स्टूडेंट्स अपनी लगन से आगे बढ़ेंगे. 

    धनु राशि (Sagittarius)-
    चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस में कोई टेंडर वीकेंड और आंतरिक गतिविधियों के कारण आपके हाथ से निकल सकता है. वर्कस्पेस पर सचेत रहें, सहकर्मी आपके साथ धोखा कर सकते है. वीकेंड होने के बावजुद भी फैमिली के साथ जाने का शॉर्ट ट्रिप प्लान फैमिली प्रोब्लम के चलते कैंसिल करना पड़ सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के फैंसले से आप खुश नहीं होंगे. बॉडी पेन की समस्या हो सकती है. खिलाड़ियों को ट्रैक पर कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. 

    मकर राशि (Capricorn)- 
    चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिज़नेस पार्टनर से बहस हो सकती है. बिज़नेस में कंपटीशन बढ़ने से आप थोड़ चिंतित रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपके हाथ कुछ अच्छे प्रोजेक्ट लग सकते है. लव और लाइफ पार्टनर की हेल्प से आ रही परेशानियों का मिलकर सामना करेंगे. फैमिली में क्षमा कर रिश्तों में आ रही खटास को कम करने में आप सफल होंगे और वीकेंड का एंजॉय करेंगे. बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से समाजिक स्तर पर फाइनेंशियली प्रोब्लम कम होने से कुछ राहत महसूस होगी. मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को कुछ नया सिखने को मिलेगा. 

    कुंभ राशि (Aquarius)- 
    चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. ज्वेलरी मेकिंग बिज़नेस में आपके कुछ परेशानियों को पार पाते हुए आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. वर्कस्पेस पर किसी प्रोजेक्ट में फाइनल डिसीजन आपका ही होगा. वीकेंड को लेकर फिजिकल वर्कआउट का असर आपकी सेहत पर दिखेगा. समाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि के संकेत मिल रहें है. फैमिली में कुछ चेंजेज की प्लानिंग आप बना सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में समय देखकर अपने मन की बात करेंगे. स्टूडेंट्स के स्टडी में आ रहे कन्फ्यूजन दूर होंगे.

    मीन राशि (Pisces)-
    चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक धनलाभ होगा. बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस में बड़े ऑर्डर आपके हाथ लगेंगे. वर्कस्पेस पर आपका व्यवहार ही आपकी परेशानियों को दूर करने में सहायक होगा. फैमिली में सभी की सलाह से स्पिरिचुअल प्रोग्राम की प्लानिंग बना सकते है. वीकेंड को देखते हुए लव और लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा. खिलाड़ी ट्रैक पर अपना पसीना बहाएंगे. समाजिक स्तर पर किसी बड़े नेता के साथ मंच सांझा करना आपके लिए बोहत ही फायदेमंद साबित होगा. सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा.

       

  • BREAKING NEWS : सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या को बड़ा झटका,आर्थिक अपराधी किया घोषित

    सुप्रीम कोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को आज झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने माल्या की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मुंबई की एक अदालत में माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही को चुनौती दी गई थी।

    वकील बोले- माल्या से अब कोई निर्देश नहीं मिल रहा

    माल्या का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन्हें इस मामले में याचिकाकर्ता से कोई निर्देश नहीं मिल रहा है, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने मुकदमा न चलाने की याचिका खारिज कर दी। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि याचिकाकर्ता कोई निर्देश नहीं दे रहा है। इस बयान के मद्देनजर, जस्टिस अभय एस ओका और राजेश बिंदल की पीठ ने गैर-अभियोजन के चलते याचिका खारिज कर दी।

    ईडी को भी मामले में नोटिस हुआ था जारी

    शीर्ष अदालत ने इससे पहले 7 दिसंबर 2018 को माल्या की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया था, जिसमें उसने मुंबई में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष जांच एजेंसी की याचिका पर कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

    मुंबई की अदालत ने घोषित किया था ‘भगोड़ा’

    बता दें कि 5 जनवरी 2019 को मुंबई की विशेष अदालत ने अधिनियम के तहत माल्या को ‘भगोड़ा’ घोषित किया था। अधिनियम के प्रावधानों के तहत, एक बार किसी व्यक्ति को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने के बाद, अभियोजन एजेंसी के पास उसकी संपत्ति को जब्त करने की शक्तियां होती हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत में दायर की जमानत याचिका

    नई दिल्ली। मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के जमानत देने से मना करने के बाद निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना गलत परंपरा है। ऐसे में अब सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं।

    सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को कुछ दिन पहले आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उनहें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जब सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया तो उनकी पांच दिन की सीबीआई कस्टडी दी गई थी। अब वो कस्टडी खत्म हो रही है, शनिवार को तय हो जाएगा कि सिसोदिया को राहत मिलती है या नहीं।

  • BIG BREAKING: 2 राज्य के मुख्यमंत्रियों ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जानिए दोनों CM ने क्यों किया रिजाइन ?

    नई दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने भी इस्तीफा दे दिया है. चुनाव परिणाम के दूसरे दिन दोनों मुख्यमंत्रियों ने राज्यपालों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

    दरअसल, सीएम साहा ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. राजभवन से निकलने के बाद साहा ने बताया कि आज मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. राज्यपाल ने मुझे नई सरकार बनने तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए कहा है. शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होने की संभावना है.

    त्रिपुरा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, 60 में से 32 सीटें जीतीं

    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. राज्य की 60 में से 32 विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के बाद भी साहा ने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद तय की जाएगी.त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटें, टिपरा मोथा पार्टी ने 13, इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा ने 1, कांग्रेस ने 3 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 11 सीटें जीती हैं.

     

    मेघालय के मुख्यमंत्री का इस्तीफा

    इधर मेघालय विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने मेघालय के राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, हमारे पास 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में 32 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ स्पष्ट बहुमत है.

    मालूम हो कोनराड के पिता पीए संगमा लोकसभा के स्पीकर रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से अलग होकर NPP का गठन किया. उनका साल 2016 में दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था. गुरुवार को घोषित चुनाव परिणामों में 59 में से 26 सीटें जीतकर एनपीपी मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. बीजेपी सिर्फ दो सीटें जीत सकी थी.

  •  BREAKING NEWS : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ​तबियत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती…

    नई दिल्ली। BREAKING NEWS : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ​तबियत बिगड़ी, उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए जानकारी दी कि सोनिया गांधी का इलाज चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम कर रही है। दो मार्च को बुखार की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज लगातार चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

  • BIG ACCIDENT : बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 8 की मौके पर मौत

    हरियाणा। अंबाला के शहजादपुर में एक बस के ट्रेलर से टकरा जाने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में अन्य चार लोग घालय हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी। घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कक्कड़ माजरा गांव के पास हुई। बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के लिए निकली थी। बस को बद्दी जाना था। बस के तीन यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, तभी ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। बस में सवार अधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • BREAKING NEWS : भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने से अधिक मामले

    दु्निया लगभग बीते तीन सालों से कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। जिसने अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान में भी कोविड वायरस बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह 8 बजे कोरोना के नए आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 2,525 के पास पहुंच गए है।

    बीते दिनों में लगातार हो रहा है इजाफा

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बीते दिन के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2,439 थी, जबकि 01 मार्च को इनकी संख्या 2,335 दर्ज की गई थी। तो वहीं सक्रिय मामले आज बढ़ कर 2,525 के पास पहुंच गए है। जबकि 1 मार्च को 268 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 फरवरी को 240 नए मामले मिले थे। इन आकंड़ो से यह स्पष्ट हो रहा है कि कोविड के मामले में फिर से इजाफा होने लगा है।

    कोविड के कुल एक्टिव केस 5 लाख 30 हजार 772

    कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 लाख 30 हजार 772 के आसपास पहुंच गई है। तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड के कुल मामले की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,87,162) दर्ज की गई है। तो वहीं राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। साथ ही बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,865 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    देश में 220.63 करोड़ लग चुके हैं टीके

    देश भर में कोरोना से लड़ने के लिए और इसे खत्म करने के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया गया था। हालांकि वह कहीं हद तक सफल भी हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश भर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

  • बजट सत्र का तीसरा दिन आज,CM भूपेश पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण, स्वास्थ्य और आबकारी मुद्दे पर हंगामे के आसार

    रायपुर। छत्तीगसढ़ बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्नकाल में स्वास्थ्य,आबकरी विभाग के मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके साथ ही आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

    बता दें आज सदन में ध्यानाकर्षण में खाद्य व राजस्व विभाग का मुद्दा उठेगा। इसके अलावा कई समितियों में निर्वाचन संबंधी प्रस्ताव पेश होंगे। सामाजिक बहिष्कार संबंधी अशासकीय विधेयक लाएंगे। इसके साथ ही सदन में पनिका समाज को SC में शामिल करने अशासकीय संकल्प साथ ही बिलासपुर में अंडर ग्राउंड विद्युत को लेकर अशासकीय संकल्प लिया जाएगा।

    7 शासकीय यूनिवर्सिटी का वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे

    आज विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व उद्योग मंत्री कवासी लखमा सवालों के जवाब देंगे। प्रश्रोत्तरी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोक सेवा आयोग का 21 वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री अमरजीत भगत भी छतीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पटल पर रखेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल प्रदेश में संचालित 7 शासकीय यूनिवर्सिटी का वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे। विधायक केके ध्रुव जीपीएम में हुए मार्कफेड के घपले पर ध्यानआकर्षण करेंगे।

  • Shahrukh Khan: “पठान” की सुरक्षा में सेंध! गार्डों की आंख में धूल झोंककर घर में घुस आए ये 2 शख्स, मचा हड़कंप

    Shahrukh Khan: मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. बताया जाता है कि एक्टर के बंगले मन्नत में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे दो युवक सुरक्षा गार्डों की आंख में धूल झोंककर अंदर घुस आए.

    Shahrukh Khan: मीडिया रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो दोनों बंगले की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचे. तभी सिक्योरिटी की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए दोनों युवकों की उम्र 21 से 25 साल के बीच है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बंगले में बिना अनुमति के प्रवेश करने समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत आगे की जांच की जा रही है.

    Shahrukh Khan: वहीं पिछले दिनों शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उन्होंने लखनऊ में तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड का करोड़ों की कीमत का एक फ्लैट खरीदा था.

    Shahrukh Khan: उसका कहना है कि वह कंपनी को अबतक 86 लाख रुपये दे चुका है, लेकिन अभीतक उसे फ्लैट नहीं मिला है. जसवंत का कहना है कि गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं. उसने गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर ही यह फ्लैट लिया था, इसलिए वह उनके खिलाफ एफआईआर करवा रहा है. एफआईआर में कंपनी के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी को भी आरोपी बनाया गया है.

  • Big News : करोड़ों की रिश्वत लेते धरा गया भाजपा विधायक का बेटा, 1.7 करोड़ नकदी बरामद…

    बेंगलुरु। बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी उनके कार्यालय से ही हुई है. इस मामले में विधायक ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. सूत्रों का कहना है कि 40 लाख रिश्वत के अलावा कार्यालय में तलाशी के दौरान 1.7 करोड़ रुपये भी मिले हैं.

    बेटे की गिरफ्तारी पर विधायक मदल का कहना है, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मीडिया के जरिए पता चला है. मैंने अपने बेटे से बात नहीं की है, क्योंकि वह अब लोकायुक्त के हिरासत में है. मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.”

  • मातम में बदली शादी की खुशियां: वरमाला के बाद स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे ने तोड़ दिया दम, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न

    सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डीजे का तेज साउंड दूल्हे की मौत का कारण बन गया. दरअसल, हुआ यूँ कि डीजे की तेज आवाज से दूल्हे को बेचैनी होने लगी और फिर वह बेहोश हो गया था.

    इसके बाद जब तक दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया. तब तक उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से दूल्हे और दुल्हन के परिवार में मातम छाया है. बताया गया कि यहां पर डीजे पर प्रतिबंध है. फिर भी तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था.

    जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. गुदर राय से होने थी. घर पर बारात आ गई थी. बारात के स्वागत के बाद स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद थे. सामने घाराती और बाराती बैठे हुए थे और तेज साउंड में डीजे पर गाने बज रहे थे.

    स्टेज पर आई दुल्हन ने दूल्हे की आरती उतारी. फिर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद फोटो सेशन शुरू हुआ. काफी देर तक फोटो सेशन चलता रहा. इस दौरान तेज साउंड में डीजे भी बजता रहा था.

    दूल्हे सुरेंद्र को डीजे के तेज साउंड से दिक्कत हो रही थी. वह बार-बार उसे बंद करने की बोल रहा था. इसी दौरान उसे बेचैनी होने लगी और कुछ ही देर बाद सुरेंद्र अचानक से बेहोश हो गया. पहले तो लोगों ने सुरेंद्र को जगाने की बहुत कोशिश की. मगर, उसे जब होश नहीं आया तो फिर तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

    अस्पताल लाए जाने पर सुरेंद्र बेहोश था. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया. मगर, अस्पताल पहुंचने के पहले ही सुरेंद्र की मौत हो गई. जैसे ही सुरेंद्र की मौत की खबर दोनों परिवार को मालूम हुई तो मातम छा गया