National News
  • Emergency Landing: अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 300 यात्री

    अमेरिका( america) के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को स्टॉकहोम में बुधवार को इमरजेंसी( emergency landing ) लैंडिंग कराई गई है। विमान में 300 यात्री सवार थे।

    DGCA के मुताबिक, एयर इंडिया के बोइंग 777-300ER के इंजन-2 में तकनीकी खराबी की वजह से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक हुआ, जिसकी वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा। जिसके चलते विमान को स्टॉकहोम में सुरक्षित लैंड कराया गया।

    इंजन का तेल घटकर 8  Qts हो गया

    बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन-2 में ऑयल तेजी से कम हो रहा था. देखने पर पता चला कि दूसरे इंजन से तेल लीक हो रहा है. इंजन का तेल घटकर 8  Qts हो गया था, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. बता दें कि कभी टेक्निकल समस्या के कारण तो कभी दूसरी वजहों से पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।

    फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग

    दो दिन पहले ही 20 फरवरी को हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. लैंडिंग लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर की गई है. फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच कराई गई थी।

  • Chanakya Niti: इन कामों को करते समय नहीं करनी चाहिए शर्म, नहीं तो जिंदगी भर उठाना पड़ेगा नुकसान

    Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपने ज्ञान की वजह से दुनिया भर में जाने जाते है. उन्होंने अपनी किताब चाणक्य नीति में जीवन को लेकर कई जानकारी दी है. उन्होंने अपनी किताब चाणक्य नीति में बताया है कि मनुष्य को कुछ काम करते समय कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिये क्योंकि शर्म की वजह से ये काम रुक जाते है, जिस वजह से पूरे जीवन आप को पछताना पड़ सकता है. उहोने ऐसे तीन काम बताएं है, जिसको करते समय कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए. 

    इन कामों को करते समय ना करें शर्म

    • हर इंसान अपने जीवन में अमीर बनना चाहता है. इसके लिए वो कई तरह के रास्ते खोजने की कोशिश करता है. चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को धन से जुड़े हुए कामों को करते समय शर्म नहीं करनी चाहिए. धन कमाने के समय अगर कोई इंसान शर्म करता है तो वो अपना काम सही से नही कर पाता है. इससे उसे जीवन में नुकसान उठाना पड़ता है. इसके अलावा अपने दिए हुए पैसे को मांगने में शर्म नहीं करनी चाहिए. 

    • इंसान भर पेट खाने के लिए मेहनत करता है. इसको लेकर आचार्य चाणक्य कहते हैं कि खाना खाते समय कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए. कुछ लोग भोजन करते समय शर्म करते हैं, जिस वजह से भर पेट खाना नहीं खा पाते हैं. 

    • आचार्य चाणक्य का मानना है कि हर इंसान के जीवन में गुरु का महत्व सबसे ज्यादा होता है. गुरु से मनुष्य को हमेशा ही कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. इसी वजह से कभी भी गुरु से शिक्षा लेने में शर्म नहीं करनी चाहिए. एक सफल छात्र वही होता है, जो बिना किसी शर्म के शिक्षा ग्रहण करता है. 

  • Aaj Ka Panchang: आज 22 फरवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 22 फरवरी 2023

    विक्रम संवत - 2079, राक्षस
    शक सम्वत - 1944, शुभकृत
    पूर्णिमांत - फाल्गुन
    अमांत - माघ

    तिथि
    कृष्ण पक्ष तृतीया - फरवरी 22 05:57 AM- फरवरी 23 03:24 AM
    कृष्ण पक्ष चतुर्थी - फरवरी 23 03:24 AM - फरवरी 24 01:33 AM

    नक्षत्र
    उत्तर भाद्रपद - फरवरी 22 06:38 AM - फरवरी 23 04:50 AM
    रेवती - फरवरी 23 04:50 AM - फरवरी 24 03:44 AM

    योग
    साध्य - फरवरी 22 03:08 AM- फरवरी 22 11:47 PM
    शुभ - फरवरी 22 11:47 PM - फरवरी 23 08:58 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 6:55 AM
    सूर्यास्त - 6:15 PM
    चन्द्रोदय -  08:21 AM
    चन्द्रास्त -  08:38 PM

    अशुभ काल
    राहू - 12:25 PM- 2:00 PM
    यम गण्ड - 08:19 AM- 09:44 AM
    गुलिक - 11:09 AM- 12:35 PM
    दुर्मुहूर्त - 12:12 PM- 12:58 PM
    वर्ज्यम् - 03:31 PM- 05:00 PM

    शुभ काल
    अमृत काल - 12:23 AM- 01:52 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 05:13 AM- 06:04 AM

    शुभ योग
    रवि योग - 04:50 AM- 06:53 AM

  • Aaj Ka Rashifal, 22 February 2023: मिथुन, सिंह, कन्या समेत ये 5 राशि वालें होंगे मालामाल, जानें मेष से मीन तक के सभी राशियों का हाल

    Aaj Ka Rashifal, 22 February 2023: आज 22 फरवरी और दिन बुधवार (Budhwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब।

    यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र राशि के अनुसार सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रही हैं आज का राशिफल (Zodiac Sign)। बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।

    कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Aaj Ka Rashifal) होती हैं और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?

    मेष राशि (Aries Horoscope Today) 

    आज धन की स्थिति अच्छी है लेकिन आज ऐसी कुछ गुप्त चिंताए सता सकती हैं जिन्हें किसी से शेयर नही कर सकते। स्वस्थ्य के साथ साथ मन को भी मजबूत रखने का प्रयास करें। परिवार में शांति बनाए रखने की कोशिश करें। आज सोच समझ कर बोलना है आज के दिन वरना कोई नई समस्या खडी हो सकती है। आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे। कुछ और जिम्मेदारी का बोझ भी परेशान कर सकता है। आज आप खुश रखने की कोशिश करें।
    शुभ अंक- 6
    शुभ रंग- संतरी

    वृषभ राशि (Taurus Horoscope Today) 

    आज क्रोध हावी रहेगा तो अपने गुस्से पर काबू रखें। साथ ही खास बात ये ध्यान रखें कि आज किसी केस में उलझ सकते हैं इसलिए किसी के भी लड़ाई झगड़े में पैर न फसाये। किसी से हो सकती है अनबन। पर आज लाभ की स्थिति बनी हुई है। आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे। फिजूल खर्च से बचें। आज स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। आज के दिन विवाह के लिए अच्छा संयोग बन रहा है।
    शुभ अंक- 5
    शुभ रंग- केसरिया

    मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)

    आज जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे वो काम बनेगा। मेहनत का फल मिलेगा। आज खानपान पर और सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत है। कुछ भी ऐसा न खाए जो नुकसान दायक हो। विदेश से भी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आज पैसों से जुड़ी समस्या दूर होगी जो पिछले समय से चली आ रही थी। क्रोध की अधिकता रहेगी। माता से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
    शुभ अंक- 4
    शुभ रंग- हरा

    कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)

    आज राशि स्वामी की स्थिति गुरु और शुक्र के साथ भाग्य स्थान में होकर आपके भाग्य को आज अधिक प्रबल करेगा, लेकिन निर्णय लेने के लिए उतार चढ़ाव बने रहेंगे। खुद को स्थिर करके निर्णय लें। भाग्य आपके हर कार्य में साथ दे रहा है। योग मेडिटेशन करने की जरूरत है। जिससे मन मजबूत होगा और कामकाज को लेकर सही निर्णय ले पाएंगे। आज पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
    शुभ अंक- 7
    शुभ रंग- सुनहरा

    सिंह राशि (Leo Horoscope Today)

    विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम। मेहनत का फल सफलता के रूप में मिलेगा। आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आज धन आगमन के योग बन रहे हैं। लाभ स्थान प्रबल होने से आमदनी के जरिये भी बढ़ेंगे। बहुमूल्य चीज़ को सम्भल कर रखें खो सकती है। ऑफिस में काम का बहुत ज्यादा रहेगा। कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। कुछ नया खरीद सकते हैं। बाहर खाने से आज बचें। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन ढीला।
    शुभ अंक- 1
    शुभ रंग- मेहरून

    कन्या राशि (Virgo Horoscope Today)

    प्रॉपेर्टी लेने का सोच रहे हैं तो ले सकते हैं। वाहन के लिए भी सोच सकते हैं। लेकिन सोच समझकर खर्चा करें, क्योंकि आज व्यर्थ के खर्चे होने के योग बन रहे है। निर्णय चाहे व्यापार में हो नौकरी में हो या फिर घर में, बहुत सोच समझ कर निर्णय लें। आज महिलाओं को काम संभालने परेशानी आ सकती है। साथ ही नया घर लेने के लिए समय अच्छा है। अपने लव पार्टनर पर विश्वास कर उसे अपने हर निर्णय में शामिल करें।
    शुभ अंक- 3
    शुभ रंग- सफेद

    तुला राशि (Libra Horoscope Today) 

    आपको पैसा नहीं देना है। किसी को भी साथ पुराना पैसा लंबे समय से फंसा हुआ पैसा आज मिल सकता है। प्रमोशन हो सकता है। काफी प्रबल योग है। भाग्य पूर्ण साथ दे रहा है। सरकारी नोकरी से जुड़े लोगों की तरक्की के योग बन रहे है। आज छोटी यात्रा हो सकती है, परंतु वाहन सावधानी से चलाएं। आज घर में आफिस की किसी बात पर झगड़ा बढ़ सकता है। इसलिए पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दूर रखें।
    शुभ अंक- 8
    शुभ रंग- नीला

    वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today) 

    स्वस्थाय का आज ध्यान रखें, बिगड सकता है। करियर पर ध्यान देने का समय है। लापरवाही से न लें। समय बीत गया तो फिर नहीं लौटेगा। इस पर ध्यान दें। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, परंतु यात्रा के समय अपने कीमती सामान का ध्यान रखे गुम या चोरी हो सकता है। कुछ पुराने उलझे हुए मामले आज सुलझ सकते हैं।
    शुभ अंक- 8
    शुभ रंग- लाल

    धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

    बजट बनाकर चलें। आज के दिन आमदनी कितनी भी हो, खर्चे अधिक ही रहेंगे। साथ ही स्वास्थ्य की नरमी को नज़रअंदाज़ न करें। खांसी जुकाम से परेशान हो सकते हैं। बड़ों की सलाह से काम करें। पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं ।
    शुभ अंक-5
    शुभ रंग-क्रीम

    मकर राशि  (Capricorn Horoscope Today)

    धन प्राप्ति के योग बने हैं। कहीं से अचानक धन आ सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज दिन की शुरुआत करने से मन मजबूत रहेगा। आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आज आपका प्रभाव आपके कामकाज के क्षेत्र में दिखेगा। थोड़े से रूलिंग हो सकते हैं। आज पर मन भी कुछ अशांत से रह सकता है। पार्टनर भाग्यशाली साबित होगा।
    शुभ अंक- 1
    शुभ रंग- नीला

    कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

    किसी परिजन से मुलाकात हो सकती है। जिससे मन प्रसन्न होगा। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आज खानपान का ख्याल रखें। घर पर कोई मेहमान आ सकता है जिससे व्यस्तत बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आज अपना सिक्का जमा सकते हैं। आज धन आगमन के योग बन रहे हैं। लाभ स्थान प्रबल होने से आमदनी के जरिये भी बढ़ेंगे।
    शुभ अंक- 1
    शुभ रंग- पीला

    मीन राशि (Pisces Horoscope Today) 

    आज आपको छोटी-छोटी बातों का तनाव हो सकता है। मन को ठीक करने के लिए शॉपींग या घूमने फिरने का सहारा लें। आज आपको अपने काम में दूसरों की मदद मिल सकती है। दिन भर बिजी रहेंगे। आज अपने सभी काम समय सर निपटा लेंगे। शाम को गुड न्यूज़ मिल सकती है। आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। पार्टनर के साथ उलझने से बचें। तनाव बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।
    शुभ अंक- 4
    शभु रंग- हल्दी पीला

  • Reliance Jio ने आज एक साथ इन 20 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस…

    Reliance Jio 5G Launch : इन 20 शहरों में हुई लॉन्च 

    आज जियो ट्रू 5G से जुड़ने वाले शहरों में असम के चार शहर बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर तथा तिनसुकिया, उत्तर प्रदेश के तीन शहर अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बिहार के भागलपुर तथा कटिहार, झारखंड के बोकारो स्टील सिटी, देवघर और हजारीबाग शामिल हैं. इनके इलावा मोरमुगाओ (गोवा), दीव (दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव), गांधीधाम (गुजरात), रायचूर (कर्नाटक), सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर तथा इचलकरंजी (महाराष्ट्र), थौबल (मणिपुर) में भी आज से जियो की ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत हो गई है.

     

    रिलायंस ज्यादातर शहरों में 5G सर्विस शुरू करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत इनवाइट किया जाएगा. आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1 GBPS + स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

    11 राज्यों के 20 नए शहरों में Jio 5G सर्विस लॉन्च 

    जियो प्रवक्ता ने कहा कि 11 राज्यों के 20 नए शहरों में जियो ट्रू 5G लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू जी से जुड़ने वाले शहरों की संख्या 277 हो गई है. इस लॉन्च की बदौलत, 277 शहरों में जियो यूजर्स नए साल 2023 में जियो ट्रू जी के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद ले सकेंगे. ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और कमर्शियल लोकेशन के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख एजुकेशन सेंटर भी हैं.

    उन्होंने कहा, “ट्रू 5G सर्विस के लॉन्च के साथ, इन क्षेत्रों के यूजर्स को न केवल सबसे अच्छा टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, एसएमई, हैल्थकेयर, कृषि, आईटी के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे.

    राज्य सरकारों का जताया आभार

    जियो प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम असम, बिहार, गोवा, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों और प्रशासनिक अधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने इन क्षेत्रों को जल्दी डिजिटाइज करने के हमारे प्रयास का निरंतर सहयोग और समर्थन किया है. हमने देश भर में ट्रू 5G रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू 5 जी से जुड़ जाएगा”.

    Jio True 5G की खासियत

    जियो ट्रू 5जी इंडिया का एकमात्र ट्रू 5जी नेटवर्क है क्यूंकि यह 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ स्टैंड-अलोन 5जी आर्किटेक्चर पर चलता है. जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिक्स है जो इसे बहुत मजबूती प्रदान करता है.

  • Gold Price Today : सोने-चांदी में गिरावट का रुख, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करें रेट

    सोना अपने रिकॉर्ड हाई से सीधे 2700 रुपये तक सस्ता हुआ है. सोने ने अपनी कई महीनों की तेजी खो दी है और अब 56,100 रुपये के आसपास चल रहा है. वहीं, 70,000 का लेवल छूने वाली चांदी 65,200 के लेवल पर आ गई है।

    पिछले कई हफ्तों से सोना दबाव में कारोबार कर रहा है. आज मंगलवार, 21 फरवरी को गोल्ड MCX (multi commodity exchange) पर गिर गया था. सुबह 09:30 के आसपास MCX Gold 65 रुपये या 0.12% की गिरावट लेकर 56,148 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 56,213 रुपये पर हुई थी।

    कारोबारी सत्र में सोना 56,257 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद

    वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की बढ़त के साथ 56,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,257 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.।

  • कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी में प्रियंका गांधी की एंट्री…कही ये बात

    नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 24 फरवरी से होने वाले कांग्रेस का अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापे मारी को लेकर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।

    प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे। लेकिन, क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी। लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।

    प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी। कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे। कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते।

  • आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर फाड़ दिया 4 साल के बच्चे का पेट, देखें मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो

    WATCH VIDEO : देश में कुत्तों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा. हर दिन किसी ना किसी शहर से कुत्तों के हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला तेलंगाना का है. यहां रविवार को एक चार साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुत्तों का हमला इतना भयानक था कि उन्होंने बच्चे का पेट भी फाड़ दिया। हमले के तुरंत बाद बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

    सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा सड़क पर टहल रहा है. तभी तीन कुत्ते दौड़ते हुए आते हैं, उस पर हमला करते हैं और उसे नीचे गिरा देते हैं. कुत्ते उस पर हावी हो जाते हैं और उसे खींचकर एक कोने में ले जाते हैं, जहां बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है।

    चौकीदार का काम करते हैं बच्चे के पिता

    बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम प्रदीप है और उसके पिता चौकीदार का काम करते हैं. घटना निजामाबाद की है. इस घटना ने आवारा कुत्तों के खतरे पर बहस फिर से शुरू कर दी है, कई लोग आवारा कुत्तों पर अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    देखें वीडियो 

  • रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड, यहां देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

    मुंबई। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट सोमवार को की गई थी। इवेंट में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता। वहीं अनुपम खेर को साल के मोस्ट वर्सेटलाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए रणबीर कपूर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड झटका।

    वहीं एक्टर-फिल्म मेकर ऋषभ शेट्टी को उनकी कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ के लिए मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। वरुण धवन ने भी अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। टेलीविज़न कैटेगिरी में रूपाली गांगुली-स्टारर ‘अनुपमा’ ने टेलीविज़न सीरीज़ ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता। वेटरन एक्ट्रेस रेखा को उनके ‘फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान’ के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट

    बेस्ट फिल्म: ‘द कश्मीर फाइल्स’
    बेस्ट डायरेक्ट: ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के लिए आर बाल्की
    बेस्ट एक्टर: ‘ब्रह्मास्त्र:पार्ट1’ के लिए रणबीर कपूर
    बेस्ट एक्ट्रेस: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ के लिए आलिया भट्ट
    मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी
    बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: ‘जुगजग जियो’ के लिए मनीष पॉल
    फिल्म इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: रेखा
    बेस्ट वेब सीरीज: रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
    क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: वरुण धवन (भेड़िया)
    फिल्म ऑफ द ईयर: ‘आरआरआर’
    टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: ‘अनुपमा’
    मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अनुपम खेर
    बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविज़न सीरीज़: ‘फ़ना- इश्क में मरजावां’ के लिए ज़ैन इमाम
    बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविज़न सीरीज़: ‘नागिन’ के लिए तेजस्वी प्रकाश
    बेस्ट मेल सिंगर : मैय्या मैनु के लिए सचेत टंडन
    बेस्ट फीमेल सिंगर: मेरी जान के लिए नीति मोहन
    बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: विक्रम वेधा के लिए पीएस विनोद
    म्यूजिक इंडस्ट्री में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन: हरिहरन

     
  • CRIME NEWS : कालेज में घुसकर छात्र ने महिला प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत गंभीर…

    मध्यप्रदेश। CRIME NEWS : इंदौर शहर के एक कालेज में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के एक फार्मेसी कॉलेज के पूर्व छात्र ने कालेज की महिला प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर कालेज कैम्पस में ही आग लगा दी। बताया जा रहा हैं कि कॉलेज से अपनी मार्कशीट मिलने में देरी होने से नाराज आरोपी छात्र ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गयीं. वहीं इस घटना में महिला प्रिंसिपल के 80 फीसदी झुलस जाने से हालत गंभीर बनी हुई हैं। उन्हें गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी छात्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जानकारी के मुताबिक घटना सिमरोल के बीएम फार्मेसी कॉलेज परिसर में सोमवार की शाम करीब चार बजे हुई। घटना के समय कालेज की प्रिंसिपल विमुक्‍ता शर्मा कॉलेज में काम खत्‍म करने के बाद घर निकलने वाली थीं। इसी दौरान उनका कालेज के पूर्व छात्र आशुतोष के साथ मार्कशीट जारी करने में देरी को लेकर बहस हो गया। इसके बाद आरोपी ने प्रोफेसर पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इससे पहले की प्रोफेसर को बचाने के लिए आसपास से कोई मदद के लिए आ पाता, वो बुरी तरह से झुलस गईं। बाद में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है।

    पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आशुतोष श्रीवास्‍तव नाम के पूर्व छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना में आशुतोष भी 40 फीसदी तक झुलस गया। उसे भी इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पास में स्थित एक वाटरफॉल से कूदकर खुदकुशी करने का भी प्रयास किया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने कुछ महीने पहले भी कॉलेज के एक दूसरे स्टॉफ पर चाकू से हमला कर दिया था।

    उस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था। उस मामले में वह कुछ सप्‍ताह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया हैं। जेल से बाहर आने के बाद ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे के आसपास जब कालेज की प्रिंसिपल घर लौटने के लिए अपनी कार में सवार होने वाली थीं, तभी पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने उन्हें रोका और मार्कशीट को लेकर उनके बीच बहस हो गयी। इसके बाद उसने प्रिंसिपल के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। बीएम फार्मेसी कॉलेज इंदौर के बाहरी इलाके सिमरोल इलाके में स्थित है।

  • BREAKING NEWS : सेंट्रल मेक्सिको में बस दुर्घटना, 17 प्रवासियों की मौत, 15 यात्री घायल

    मेक्सिको। जहां वेनेजुएला, कोलंबिया और सेंट्रल अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त से 17 लोगों की मौत हो गई और 15 यात्रियों को पास ही के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से आस-पास के इलाको में सनसनी फैल गई। पुएब्ला के आंतरिक मंत्री जूलियो ह्यूर्टा ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना रविवार (19 फरवरी) दोपहर एक हाइवे पर हुई जब 45 यात्रियों को लेकर बस उत्तर की ओर जा रही थी।

    उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- दुर्घटना के समय 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 15 घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि मंत्री ने फिलहाल ये स्पष्ट नहीं किया कि मृतकों और घायलों में से कितने प्रवासी थे. मैक्सिकन मीडिया ने बताया कि ड्राइवर के बस से नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटना हुई. मियाहुआतलान की मेडिकल सर्विसेज द्वारा जारी तस्वीरों में एक बस के कुछ हिस्से बुरी तरह से क्षत-विक्षत दिखाई दे रहे हैं, जिसमें घायल यात्री इधर-उधर पड़े नजर आ रहे हैं. पुलिस मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई की है।

    बता दें कि गत सप्ताह पनामा में वाहन खाई में गिर जाने से दर्जनों प्रवासियों की मौत हो गई थी. जब वे यात्रा कर रहे थे. इस दौरान वे उनका वाहन खाई में गिर गया था. ये हादसा देश के इतिहास में सबसे खराब प्रवासियों की दुर्घटना में शामिल है।

  • CG : लोडर में सवार होकर दुल्हनियाँ लेने पहुंचा दूल्हा, दुल्हन हुई फिदा, लोगों के उड़े होश…

    सारंगढ़। आज कल शादियों में कुछ नया और अनोखा करना चाहता है। कभी दूल्हा प्लेन या हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन लेने पहुँचता है तो कभी दुल्हन अपनी शादी में ग्रैंड एंट्री लेकर सबको हैरान कर देती है। इन सबमें मूवी की अहम भूमिका रही है। जैसा मूवी में होता है उसे असली में करने का चलन शुरु हो चुका है। इसी तरह एक अनोखा ट्रेंड सारंगढ़ में देखने को मिला है। जहां ग्राम पंचायत गुडे़ली से बसंत नामक परिवार की बारात गोड़म के लिए प्रस्थान हुई। यह बारात कुछ अनोखी नजर आई, क्योंकि आप सभी ने देखा और सुना होगा कि दूल्हा अपनी कार या दूल्हे गाड़ी में सवार होकर बारात जाता है। लेकिन यहां तो नजारा देखने लायक था क्योंकि दूल्हा ना तो कार में सवार था और ना ही किसी दूल्हा गाड़ी में. बल्कि दूल्हे राजा तो 7 टन क्षमता वाली लोडर पर सवार होकर दुल्हन को लेने पंहुचा।

    आपको बता दें कि जैसे ही गांव के ग्रामीणों ने बराती को रोड में नाचते गाते हुए देखा तो सभी की निगाहें फटी-की-फटी रह गई। क्योंकि दूल्हा लोडर में सवार होकर आ रहा था। सारंगढ़ क्षेत्र में ऐसा आज तक शायद नहीं हुआ होगा कि शादी में कोई लोडर को दूल्हा गाड़ी बनाकर बारात गया हो। इसमें सवारी करने वाला दूल्हा कोई और नहीं बल्कि गुडे़ली के बसंत परिवार का वीरेंद्र बसंत है। वही बताया जाता है कि गुडे़ली में बसंत परिवार को कौन नहीं जानता है। वह दूल्हा क्षेत्र के कृषि सभापति व जिला पंचायत सदस्य तुलसी बसंत के देवर हैं और क्रेशर जगत में जाने वाले मनोज बसंत के भाई हैं ।