National News
  • Grocery Store: कम लागत में बड़ा मुनाफा! इस दुकान से लाखों की कमाई कर रहे हैं लोग

    Business Idea: रोजमर्रा की छोटी - छोटी जरूरतों के लिए हमें अक्सर किराने के दुकान पर जाना ही पड़ता है. खाने से लेकर आटा और कई दूसरी चीजों के लिए लोग किराने की दुकान पर जाते हैं. आपको बता दें कि फुटकर सामनों से भी इन जनरल स्टोर की कमाई अच्छी खासी हो जाती है. अगर आप भी जनरल स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक इस बिजनेस से जुड़ी अहम जानकारियां देने जा रहे हैं जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनस को मेहनत और समझदारी से किया जाए तो इससे मोटी कमाई की जा सकती है. दुनिया कितनी भी डिजिटल हो जाए लेकिन किराना स्टोर्स की जरूरत हमेशा रहेगी है.

    किराना स्टोर कैसे शुरू करें?

    किराना  स्टोर के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत होती है. इसमें आपको काफी इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है. इसमें आपके पास स्टोर के लिए बहुत ही अच्छी जगह होनी चाहिए जो आपके बिजनेस की शोभा बढ़ा सके. किराना स्टोर में आप जितना अधिक रोजमर्रा का सामान 

    भरते हैं, उतनी ज्यादा बिक्री होती है. आपको अपना किराना स्टोर ऐसी जगह खोलना चाहिए, जहां लोगों की भीड़ हो और जहां आस-पास कोई किराना दुकान न हो और उसकी डिमांड ज्यादा हो ताकि आपका बिजनेस काफी बेहतर हो सके.

    किराना की दुकान के लिए सामान कहां से खरीदे?

    आपको अपने स्टोर के लिए ऐसी सभी चीजों की जरूरत होती है जो कि ग्रोसरी में होनी चाहिए. आप चाहें तो होलसेल से सामान खरीद सकते हैं या इन सामानों की सप्लाई करने वाले सप्लायर से खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत आपकी दुकान पर निर्भर करती है, लेकिन दुकान को खरीदने और उसका फर्नीचर खरीदने में आपको 1 से 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा का खर्चा आ सकता है. किराना दुकान में आपको बहुत लाभ होगा, कुछ समय के लिए लाभ कम होगा लेकिन बाद में मांग के अनुसार बढ़ेगा. मौजूदा समय में कई किराना स्टोर वाले बंपर कमाई कर रहे हैं.

  • Gold Treasure: समंदर में मिला अनमोल खजाना, सोने-चांदी का जखीरा देख चौंधिया जाएंगी आंखें

    Lost treasure gold worth billions dollor discovered: कोलंबिया के तट से दूर समंदर की गहराइयों में एक लापता जहाज मिला है, जिस पर अरबों रुपये का खजाना लदा था. ये खजाना करीब 300 साल से गहरे पानी में डूबा हुआ था. इस जहाज से नौसेना की टीम को सोना (Gold), चांदी (Silver) और पन्ना (Emeralds) समेत कई बेशकीमती रत्न मिले हैं. इस जहाज को सैन जोस गैलियन के नाम से जाना जाता है. कोलंबिया की सरकार ने इसी सैन जोस गैलियन के मलबे की तस्वीरें जारी करते हुए इस राज को दुनिया के सामने खोल दिया है.

    जहाज की लोकेशन गुप्त रखी गई

    न्यूज़ वेबसाइट 'द सन' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस खजाने की खोज की कहानी भी दिलचस्प है. कोलंबियाई नौसेना (Colombian Navy) ने जहाज के मलबे का आकलन करने के लिए 3100 फीट की गहराई तक रोबोट भेजा था. सैन जोस गैलियन नाम का जहाज 1708 में डूबा था और करीब 300 साल बाद इसका मलबा ढूंढने में कामयाबी मिली. एक रोबोट के जरिए इस खजाने के बारे में पता लगाया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पर करीब 17 अरब डॉलर की कीमत का सोना-चांदी, पन्ना और ज्वैलरी थी. फिलहाल जहाज के लोकेशन को लेकर अभी जानकारी गुप्त रखी गई है. 

     

    स्पेन की नौसेना के लिए इस जहाज का बड़ा महत्व था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1708 में इस जहाज को ब्रिटिश नेवी ने तबाह करते हुए डूबो दिया था. इस जहाज पर 64 तोपों के साथ भारी मात्रा बारूद भी रखा था. जंग के दौरान आग लगने के बाद जहाज समंदर की गहराई में डूब गया. इसमें 600 की संख्या में चालक दल भी सवार थे और वो भी डूब गए. जिनमें से 11 की ही जान बच पाई थी. इसके साथ ये खजाना समंदर में समा गया था. जिसे साल 2015 में वुड्स होल ओशनोग्राफिक इंस्टीट्यूशन (WHOI) की ओर खोजा गया था.

    खजाने पर विवाद

    मलबे में दबे खजाने के मालिकाना हक को लेकर विवाद है, क्योंकि जहाज स्पेन का था. जिसे ब्रिटिश नौसेना ने कोलंबिया के जल क्षेत्र में उड़ा दिया था, तभी इसका मलबा यहां बरामद हुआ. अब कोलंबिया इस मलबे को अपनी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा मानता है. इसलिए उसने इस खजाने की लोकेशन को गुप्त रखा है. हालांकि उसकी तस्वीरें जारी करके कोलंबिया ने सदियों पहले की खोई यादों को ताजा कर दिया है.

  • केंद्र सरकार होली में सरकारी कर्मचारियों को दे सकती है तोहफा, DA में होगी बढ़ोतरी

    7th Pay Commission: केंद्र सरकार इस बार होली के मौके पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होली पर या उससे पहले डीए बढ़ोतरी, फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने आदि के बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार हर साल दो बार डीए बढ़ाती है. पहले जनवरी में और फिर जुलाई में. पिछले साल केंद्र सरकार ने मार्च में और फिर बाद में सितंबर में डीए बढ़ाया था.

    वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी DA मिल रहा है. आने वाले दिनों में कभी भी DA में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) द्वारा 28 फरवरी को अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) संख्या जारी करने की संभावना है. इससे आगामी महंगाई भत्ता (DA) वृद्धि को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.

    AICPI प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर जारी किया जाता है.दिसंबर 2022 में एआईसीपीआई का आंकड़ा 132.3 था. विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जनवरी और फरवरी के लिए AICPI सूचकांक बढ़ने पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA में 3 से 5 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.

    7,380 रुपये प्रति माह होगी. वर्तमान में 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 6,840 रुपये प्रति माह डीए मिल रहा है. अगर मंजूरी मिल जाती है, तो 3 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी से वेतन में 900 रुपये प्रति माह की वृद्धि होगी.

    इसी तरह, 56,900 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 1,707 रुपये प्रति माह की वृद्धि मिलेगी. अभी 38 फीसदी के हिसाब से कर्मचारियों को 21,622 DA हर महीने मिल रहा है. 41 फीसदी तक बढ़ाए जाने पर यह प्रति माह 23,329 रुपये हो जाएगा. यानी 1,707 रुपये प्रति माह का इजाफा. इस तरह सालाना सैलरी पर 20,484 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

  • Holashtak 2023: जानिए क्यों होलाष्टक के आठ दिनों को माना जाता है अशुभ?

    हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होली महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन होली के आठ दिन पहले यानि फाल्गुन मास के अष्टमी तिथि से होलाष्टक शुरू हो जाता है और इसका समापन पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन के दिन होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि होलाष्टक के इन आठ दिनों में कई प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे- विवाह, मुंडन, उपनयन संस्कार इत्यादि पर रोक लग जाती है और होली पर्व से इन कार्यों को पुनः शुरू किया जाता है। लेकिन क्या आप होलाष्टक के पीछे का कारण जानते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं।

    होलाष्टक 2023 तिथि (Holashtak 2023 Start Date)

    प्रत्येक वर्ष होलाष्टक आठ दिन का होता है, लेकिन इस वर्ष यह नौ दिनों तक रहेगा। यह 27 फरवरी 2023 से शुरू होगा और इसका समापन होलिका दहन के दिन यानि 7 मार्च 2023 को होगा।

    होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ (Holashtak 2023 Reason)

    ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होलाष्टक की अवधि में आठ ग्रह उग्र अवस्था में रहते हैं। पहले दिन यानि अष्टमी तिथि को चन्द्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी तिथि पर शनि, एकादशी पर शुक्र, द्वादशी पर गुरु, त्रयोदशी तिथि पर बुध, चतुर्दशी पर मंगल और पूर्णिमा तिथि के दिन राहु उग्र स्थिति में रहते हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस अवधि में किए गए मांगलिक कार्यों पर इन ग्रहों का दुष्प्रभाव पड़ता है, जिसका असर सभी राशियों के जीवन पर भी पड़ सकता है। जिस वजह से जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यही कारण है कि होली से पहले इन आठ (इस वर्ष नौ) दिनों में सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।

    होलाष्टक के पीछे छिपा वैज्ञानिक कारण (Holashtak 2023 Scientific Reason)

    बता दें कि इस अवधि में मौसम में तेजी से परिवर्तन आता है। सूर्य की रौशनी तेज हो जाती है और साथ ही ठंडी हवा भी चलती है। जिसके कारण कई लोग बीमारी की चपेट में आ जाते हैं और मन विचलित रहता है। इसलिए इस स्थिति में मांगलिक कार्य को करना अशुभ माना जाता है। इसलिए होलाष्टक की अवधि में व्यक्ति को पूजा-पाठ अधिक करना चाहिए और हवन अथवा व्रत रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है।

    होलाष्टक से जुड़ी पौराणिक कथा (Holashtak 2023 Katha)

    दैत्यराज हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु का परम भक्त था और वह हर समय श्रीहरि की भक्ति में लीन रहता था। ऐसे में अपने पुत्र की भक्ति को समाप्त करने के लिए और उसकी हत्या के लिए दैत्यराज भक्त प्रहलाद को होलाष्टक के इन आठ दिनों में कठोर यातनाओं का दंड देता रहा। अंतिम दिन जब हिरण्यकश्यप की बहन होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर चिता में बैठी तो भगवान विष्णु की कृपा से वह बच गया, लेकिन होलिका उस आग में भस्म हो गई। यही कारण है कि इन आठ दिनों को अशुभ माना जाता है और होलाष्टक के अंतिम दिन होलिका दहन कर अधर्म पर हुई धर्म की जीत का उत्सव मनाया जाता है।

  • कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर, पांच लोगों की मौत, अन्य घायल

    मेरठ जनपद के दौराला क्षेत्र में बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फट गया, जिसके चलते गैस रिसाव हो गई है और पूरी छत ही उड़ गई। सूत्रों के मुताबिक, पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 50-60 मजदूर घायल हुए हैं। हालांकि अभी मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का दौराला में शिव शक्ति के नाम से कोल्ड स्टोरेज है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया। जिससे अमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में हो गया। गैस रिसाव होने से कुछ मजदूर घायल हो गए। इसी बीच कोल्ड स्टोरेज की छत भी उड़ गई, जिसमें दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए।

    वहीं घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं बेहोश हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

    बताया गया कि सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर के थे और ये कल ही काम पर आए थे। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हैं। टीमों का कहना है कि मजदूरों को चिह्नित करने का काम बाद में किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पहले राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

    वहीं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और स्टाफ अलर्ट पर हैं। घायलों के लिए 20 बैड तैयार किए गए हैं। सीओ सिविल लाइंस के साथ तीन थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद है। एंबुलेंस को तेजी से निकालने के लिए सड़क पर भी जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात है। तीन शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं।

  • Air India Flight : दम्माम जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, हाइड्रॉलिक हुआ फेल

    नई दिल्ली : आज दम्माम जा रहे विमान में एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल सऊदी अरब के दम्माम जा रहे एयर इंडिया एक्स्प्रेस फ्लाइट का हाइड्रॉलिक फेल हो गयी। जिसे वजह से अचानक केरल के तिरुवनंतपुरम में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। आपातकालीन लैंडिंग की वजह लोगो में हड़कंप मच गया। विमान में 182 यात्री सवार थे। Air India Flight

    जानकारी के अनुसार विमान ने कालीकट से सऊदी अरब के दम्माम जाने के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान अचानक पायलट को ये जानकारी लगी कि, विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। और विमान का हाइड्रॉलिक फेल हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से पायलट ने तुरंत इस खराबी की जानकारी संबंधित विभाग को दी और विमान की आपातकालीन लैंडिंग के लिए अहम कदम उठाये।
    पायलट को निर्देश मिलते ही उन्होंने विमान की तिरुवनंतपुरम स्थित हवाई अड्डे पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी।

    बताया जा रहा है कि, एयर इंडिया एक्स्प्रेस फ्लाइट IX3 385 में 182 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही फुल इमरजेंसी का ऐलान किया गया. इसको सुनते ही विमान में बैठे सभी यात्री घबरा गए। बाद में यात्रियों को बताया गया कि, फ्लाइट को हाइड्रॉलिक फेल होने की वजह से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया जा रहा है। विमान को करीब 12.15 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया था।

  • Bank Holiday : मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

    हर साल मार्च का महीना बैंकिंग के लिए बेहद खास होता है. दरअसल, यह वित्तीय वर्ष (Financial Year) का आखिरी महीना होता है. ऐसे में कामकाज को लेकर बैंकों में प्रेशर होता है. फरवरी महीने की 10 छुट्टियों के बाद अगल महीने यानी मार्च में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

    03 मार्च 2023: चापचर कूट

    05 मार्च 2023: रविवार.

    07 मार्च 2023: होली/ होलिका दहन/ धुलेंदी/ डोल जात्रा

    08 मार्च 2023: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग

    09 मार्च 2023: होली

    11 मार्च 2023: दूसरा शनिवार

    12 मार्च 2023: रविवार

    19 मार्च 2023: रविवार

    22 मार्च 2023: गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष

    25 मार्च 2023: चौथा शनिवार

    26 मार्च 2023: रविवार

    30 मार्च 2023: राम नवमी

    डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं

    बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है

  • SC : पीरियड्स में महिलाओं को मिलेगी छुट्टी! मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

    पीरियड्स( periods) के दौरान महिलाओं ( women)को वर्कप्लेस पर छुट्टी मिले इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार यानी आज सुनवाई होगी।

    माहवारी जैसे मुद्दे पर अब न केवल महिलाओं( women) के स्वास्थ्य के मद्देनजर गंभीरता के साथ ध्यान केंद्रित किया जाने लगा है, बल्कि विश्व में विभिन्न देशों की सरकारें माहवारी में इस्तेमाल होने वाले सैनिटरी पैड, टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप जैसे उत्पाद भी निशुल्क उपलब्ध करवाने लगी हैं।

    देशभर के केंद्रों पर सैनिटरी पैड एक रुपये में उपलब्ध

    भारत सरकार ने 2018 में एक लंबे अभियान के बाद माहवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों पर लगने वाला 12 प्रतिशत कर हटाया था. हालांकि, भारत में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत देशभर के केंद्रों पर सैनिटरी पैड एक रुपये में उपलब्ध कराए जाते हैं

  • Chanakya Niti: लड़के इन 4 बातों का रखें ध्यान, लड़कियां हर चीज देने को होंगी तैयार

    Chanakya Niti: चाणक्‍य नीति में बताई गई बातों का पालन कर हर इंसान अपने जीवन को बेहतर बना सकता है। चाणक्य द्वारा बताई गई नीति जीवन के हर पड़ाव को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन देती हैं।

    चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बाते बताई है जिनका पालन करने से हर इंसान अपने प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकता हैं।

    अगर पति या प्रेमी इन बातों को अपने जीवन में अपना लेता है तो उसका जीवन खुशियों से भर जाएगा। आइये हम आपको बताते है कि पार्टनर को खुश रखने के लिए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। 

    पार्टनर को खुश रखने के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान 

    -चाणक्य नीति के अनुसार कभी भी अपनी प्रेमिका या पत्‍नी पर गुस्सा न करें। क्यूंकि गुस्‍से में व्‍यक्ति ऐसी बातें बोल जाता है, जिसका दर्द उनके पार्टनर को लंबे समय तक भुगतना पड़ता है। इस लिहाजा से कभी भी अपने पार्टनर पर गुस्‍सा न करें और ना ही ऐसी बाते बोले जिससे आपकी पत्‍नी या प्रेमिका का दिल दुखे। 

    -अपने पार्टनर का हमेशा सम्मान करें। चाणक्य के अनुसार पत्‍नी हो या प्रेमिका उनका हमेशा सम्‍मान करें। कभी भी गलती से ऐसी बात न बोले या ऐसा काम न करें जिससे आपकी पार्टनर का अपमान हो। पत्‍नी को प्रेम करने के साथ-साथ जरूरी है

    कि उसे पूरा सम्‍मान भी दिया जाए। कभी भी अपनी पत्‍नी या प्रेमिका की कमियां या खामियां किसी अन्‍य व्‍यक्ति को ना बताए। ऐसा करने से उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है। जिससे आपका रिश्‍ता कमजोर हो जाता है। 

    -अपने पार्टनर की हर छोटी-छोटी खुशियों का ध्‍यान रखें। ऐसा करने से जीवन में बड़ी खुशियां आती है। लिहाजा अपनी पत्‍नी व प्रेमी की इच्‍छाओं का सम्‍मान करें और उन्‍हें पूरी करने की कोशिश करें। अपने प्रेमी या पत्नी के अलावा उसके माता-पिता, भाई-बहन परिवार का भी पूरा सम्‍मान करें। 

    -कभी भी अपने प्रेमी या पत्नी से झूठ न बोलें, ना ही उससे कोई बात छिपाएं। पति-पत्‍नी  रिश्‍ते में पारदर्शिता होना बहुत जरूरी है। हमेशा एक-दूसरे के साथ ईमानदारी बरतें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में कभी भी प्यार कि कमी नहीं आएगी। 

  • Aaj ka Panchang, 24 November 2022: सभी कामों को करने के लिए आज बन रहे हैं ये शुभ मुहूर्त

    Aaj ka Panchang, 24 November 2022: आज गुरुवार को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। प्रतिपदा तिथि का आरंभ सुबह 4.29 बजे हुआ है और अगले दिन 25 नवंबर को रात्रि 1.38 बजे तक रहेगी। चन्द्रमा सायं 7.37 बजे तक अनुराधा नक्षत्र में रहेगा। आज सूर्योदय सुबह 6.50 बजे होगा तथा सूर्यास्त का समय शाम 5.24 बजे रहेगा। चन्द्रोदय 7.04 बजे होगा और चन्द्रास्त 17.40 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    मास – मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 10.21 बजे से 11.04 बजे तक और दोपहर में 2.35 बजे से 3.17 बजे तक रहेगा। कुलिक योग सुबह 10.21 बजे से 11.04 बजे तक तथा कंटक योग दोपहर 2.35 बजे से 3.17 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम दोपहर 4.00 बजे से 4.42 बजे तक रहेगा। आज के पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार यमघण्ट योग सुबह 7.32 बजे से 8.15 बजे तक तथा यमगंड सुबह 6.50 बजे से 8.09 बजे तक रहेगा। आज राहुकाल दोपहर 1.26 बजे से दोपहर 2.46 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है।

    आज दोपहर 12.20 बजे से रात 8.44 बजे तक सुकर्मा योग रहेगा। इसी प्रकार सूर्योदय से सायं 7.37 बजे तक यायिजययोग रहेगा। इन योगों में आवश्यक कार्य आरंभ किए जा सकते हैं।

  • Horoscope Today 24 February 2023: सिंह, कन्या, तुला राशि वालों को मिल सकता है धोखा, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 24 February 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 24 फरवरी 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. जानते है आज आपके तारे क्या बता रहें है. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है. यदि आपका कोई संपत्ति से संबंधित विवाद आपको लंबे समय से घेरे हुए हैं, तो उसमें  आपको कोई राहत भरी खबर सुनने को मिलेगी. 

    वृषभ राशि (Taurus)
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपके कुछ खर्चे आपके लिए समस्या लेकर आ सकते हैं, इसलिए आप उन पर लगाम लगाएं और यदि आपने किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है. कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.

    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी. आपको कार्य क्षेत्र में  अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप किसी काम को समय रहते पूरा करेंगे. विद्यार्थी अपने कामों को लेकर  अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं.

    कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा और वर्क फ्रॉम होम में कार्य कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप अपने किसी मित्र से आज अपने मन की बात को साझा कर सकते हैं, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती हैं. आपको  किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी.

    सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी निर्णय को बहुत ही सावधानी से लेना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और उन्हें अपनी गलती के लिए बाद में पछतावा होगा, इसलिए परिवार में चल रहे आपसी वाद-विवाद में  किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोग  साथी की बातों में आकर परेशान रहेंगे.

    कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने किसी परिजन को धन भी उधार दे सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने से  उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी.

    तुला राशि (Libra)
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको  परिवार में चल रहे वाद विवाद को किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको गलत सलाह दे सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह बड़ी बीमारी बन सकती हैं.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. जीवनसाथी की बातों में आकर आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोग  अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाए, नहीं तो वह अटक सकती हैं और आपको  अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.

    धनु राशि (Sagittarius)
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है. आपको किसी कानूनी मामले में अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है और आपका कोई मित्र आज आपसे किसी बात को लेकर वाद विवाद में पड़ सकता है, इसलिए आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें और घर परिवार में  आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा.

    मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप अपनी कामों को लेकर कार्य क्षेत्र में थोड़ा परेशान रहेंगे, क्योंकि वह समय पर पूरा ना होने के कारण अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है, लेकिन संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. यदि आप उन्हें कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझाने लेकर आने वाला है, क्योंकि आपको कुछ कामों को समय पर पूरा न होने के कारण समस्या रहेगी और वह अपने कामों को पूरा नहीं कर पाएंगे. माता जी से  आप अपने मन की किसी बात को कह सकते हैं, लेकिन आपका कोई मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है, विद्यार्थियों को  विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का कोई ऑफर आ सकता है.

    मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा. आपको अपने कामों को अत्यधिक मेहनत करके ही पूरा करना होगा, तभी वह पूरी हो सकेंगी, नहीं तो समस्या हो सकती है. जीवनसाथी की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा.

  • *छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से महाराष्ट्र के राज्यपाल ने की सौजन्य भेंट*
    *छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से महाराष्ट्र के राज्यपाल ने की सौजन्य भेंट* रायपुर, 23 फरवरी 2023 छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने सौजन्य भेंट की। दोनों ही राज्यपालों ने परस्पर एक-दूसरे को राज्यपाल के रूप में नये राज्य का दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दोनों ने एक-दूसरे को शाल और स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस 3 दिन के प्रवास पर अपने गृह नगर रायपुर आए हुए हैं| CG 24 News-Singhotra