National News
  • Elections Result 2023 : नगालैंड और त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, मेघालय में NPP आगे

    Elections Result 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. नगालैंड के रुझानों में बीजेपी+ ने बहुमत हासिल कर लिया है. यहां बीजेपी+ 31 सीट और NPF 8 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. मेघालय में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. यहां NPP सबसे ज्यादा 20 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी+ 31 पार पहुंच गया है. वहीं लेफ्ट+ 3 सीट और टीएमपी 5 सीट पर आगे है.

    त्रिपुरा में 16 फरवरी, नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. त्रिपुरा में 60, नगालैंड और मेघालय में 59-59 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. नगालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को खत्म होगा. वहीं, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है.

    इधर, वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत का अनुमान लगाया गया है. मेघालय में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का अनुमान है.

     
  • Assembly Elections Result 2023: त्रिपुरा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार, नगालैंड में भी जलवा, पढ़ें मेघालय में कौन आगे

    Tripura-Meghalaya-Nagaland Assembly Election Trends: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के लिए गुरुवार यानी 2 मार्च का दिन बेहद अहम है. तीनों राज्यों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती आधे घंटे के रुझानों के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी ने तूफानी शुरुआत की है.

    त्रिपुरा में पहले आधे घंटे को रुझान के मुताबिक बीजेपी बहुमत के पार पहुंच गई है. 60 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी गठबंधन 31 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 3 सीट पर आगे है, जबकि टिपरा मोथा पार्टी 5 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

    मेघालय में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. यहां NPP सबसे ज्यादा 20 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.

    त्रिपुरा के बाद नगालैंड के रुझानों में भी बीजेपी बहुमत हासिल कर सकती है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर आगे है. वहीं NPF 5 सीटों पर आगे है.

     

    त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान
    त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे. त्रिपुरा में एक ही चरण में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 88 प्रतिशत वोट डाला गया था. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा पार्टी के बीच है. चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं.

    नगालैंड विधानसभा चुनाव
    नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में 60 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर ही चुनाव कराया गया था. अकुलुतो सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. राज्य में 2 मार्च को मतगणना होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शशांक शेखर ने बताया कि नगालैंड विधानसभा चुनाव में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान शांतिपूर्ण रहा था.

    मेघालय विधानसभा चुनाव
    मेघालय में 60 विधानसभा सीटे हैं लेकिन यहां 59 सीटों पर ही 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य की एक सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव टाल दिया गया है. 

  • Assembly Election Results 2023 : त्रिपुरा-मेघालय-नगालैंड में किसकी सरकार? तीनों राज्यों में मतगणना शुरू

    Assembly Elections 2023 Result LIVE: इन राज्यों में 16 और 27 फरवरी को मतदान हुआ था। दो मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच इस चुनावी जंग के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनावी भविष्यवाणी करने वालों ने नागालैंड और त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके गठबंधन के लिए आसानी बहुमत हासिल करने की भविष्यवाणी की है, जबकि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है

    Assembly Elections 2023 Result LIVE: तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों - त्रिपुरा (Tripura), मेघालय (Meghalaya) और नागालैंड (Nagaland) के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती (Assembly Elections Result) जारी है और आज यानी गुरुवार को चुनाव नतीजे घोषित होने वाले हैं। इन राज्यों में 16 और 27 फरवरी को मतदान हुआ था। दो मार्च को कड़ी सुरक्षा के बीच इस चुनावी जंग के लिए वोटों की गिनती की जाएगी। चुनावी भविष्यवाणी करने वालों ने नागालैंड और त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके गठबंधन के लिए आसानी बहुमत हासिल करने की भविष्यवाणी की है, जबकि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है।

    त्रिपुरा

    बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) त्रिपुरा में लगातार दूसरे कार्यकाल की मांग कर रहे हैं। 2018 में, इसी गठबंधन ने CPI (M) से सत्ता छीन ली थी, जो राज्य में तीस से ज्यादा सालों से राज करती आ रही थी।

    60 सदस्य वाले सदन के लिए वोटों की गिनती सुबह सात बजे से होगी, जिसमें 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य में 89.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    नतीजों से पहले, चुनाव आयोग 3,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों में शांति बैठकें आयोजित कर रहा है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वोटों की गिनती के दौरान कोई हिंसा न हो।

    इस साल, मतदान के दिन हिंसा की कुछ "छुटपुट घटनाओं" को छोड़कर, राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं, जहां चुनावों के दौरान अपेक्षाकृत हिंसा देखी गई है।

    BJP-IPFT को वामपंथी और कांग्रेस के गठबंधन से चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वाम मोर्चा 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ी है। तृणमूल कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।

    मेघालय

    चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए चुनाव कराया था। HDR लिंगदोह सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र का मतदान स्थगित कर दिया गया था।

    राज्य के 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 निर्वाचन क्षेत्र खासी, जयंतिया हिल्स क्षेत्र में आते हैं, जबकि 24 निर्वाचन क्षेत्र गारो हिल्स क्षेत्र में हैं। मेघालय विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 15 मार्च को खत्म होगा।

    राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का निशान 31 है। कई एजेंसियों के एग्जिट पोल से पता चला है कि मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है। ऐसा अनुमान है कि NPP की राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है, लेकिन ये आधे आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी।

    पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एक गेम चेंजर के रूप में उभर सकती है, क्योंकि इसके राज्य में दूसरी सबसे बड़ी सीटें जीतने की उम्मीद है।

    चुनाव आयोग ने मेघालय में सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 119 कंपनियों को तैनात किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 60 विधानसभा सीटों के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में हैं। 233 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से हैं, 69 क्षेत्रीय दलों से हैं और 44 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य में 76.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

    नागालैंड

    नागालैंड में 85 प्रतिशत मतदान हुआ है और 60 सदस्य वाली विधानसभा के लिए 183 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) ने गठबंधन किया है और राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।

    बीजेपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बीच, नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) और कांग्रेस क्रमश: 22 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

    चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 183 183 उम्मीदवारों में से केवल चार महिलाएं हैं। 1963 में राज्य की स्थापना के बाद से, नागालैंड ने 14 विधानसभा चुनाव देखे हैं, लेकिन एक महिला कभी विधायक नहीं चुनी गई है। ये पहली बार होगा, अगर महिला उम्मीदवार सत्ता में चुनी जाती हैं।

     
  • चाणक्य नीति: हमेशा आर्थिक तंगी में जीवन बीताते हैं ऐसे लोग, कभी नहीं मिलती खुशी
    Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक ऐसे कूटनीतिज्ञ रहे हैं जिनकी नीतियां देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय रही हैं. इनकी नीतियों पर चलकर कई लोगों ने दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. आचार्य चाणक्य की नीतियों का संग्रह ‘चाणक्य नीति’ है, जिसमें उनके जीवन के अनुभवों का निचोड़ है. चाणक्य नीति में उन्होंने कई ऐसी महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है जो कि जीवन के हर मोड़ पर काम आती हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ लोगों को अपनी आदतों की वजह से जीवन भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और उनके जीवन में हमेशा धन की कमी रहती है.

    चाणक्य नीति का श्लोक

    आपदर्थे धनं रक्षेद्दारान् रक्षेध्दनैरपि ।
    नआत्मानं सततं रक्षेद्दारैरपि धनैरपि ।।

    इन लोगों के पास रहती है धन की कमी

    चाणक्य नीति के इस श्लोक का मतलब है कि मनुष्य को जीवन में हमेशा धन संचय करते रहना चाहिए. ताकि आने वाली परेशानियों का सामना कर सके. जो लोग पैसा आने पर उसे तुरंत खर्च कर देते हैं ऐसे लोगों को मुश्किल के समय दूसरे लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है. इसलिए धन संचय करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. धन संचय करने से व्यक्ति अपने परिवार की जरूरतों को पूर कर सकता है.

    साथ ही आचार्य चाणक्य का यह भी कहना है कि धन एक ऐसी ​चीज है जो कि सुख और दुख दोनों मौके पर काम आती है. इसलिए धन का व्यर्थ में व्यय नहीं करना चाहिए. जो कि लोग धन को व्यय करते हैं उनके पास हमेशा पैसों की कमी रहती है और वह कभी खुशहाल जीवन व्यतीत नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के जीवन में सुख-शांति कभी नहीं टिकती. क्योंकि धन खर्च करने के बाद जरूरत पड़ने पर यह इस चिंता में लग जाते हैं कि धन कैसे आएगा.

    दिखावा भी मनुष्य को बर्बादी के रास्ते पर ले जाता है और ऐसे लोगों के पास धन ज्यादा समय तक नहीं टिकता. क्योंकि लोग दिखावे के चक्कर में अपने जेब से अधिक पैसे खर्च कर देते हैं और फिर खाली हाथ रह जाते हैं. धन का सम्मान नहीं करने वाले लोगों के पास मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती.

  • Aaj ka Panchang, 2 March 2023: आज एकादशी पर बनें रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग, रहेंगे ये शुभ मुहूर्त

    Aaj ka Panchang, 2 March 2023: आज गुरुवार को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी अथवा ग्यारस तिथि है। पूरे दिन आर्द्रा और पुनर्वसु नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 6.50 बजे एवं सूर्यास्त सायं 6.28 बजे होगा। चन्द्रोदय 1.53 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन सुबह 4.22 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – फाल्गुन माह, शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 10.37 बजे से 11.24 बजे तक एवं दोपहर में 3.15 बजे से 4.02 बजे तक रहेगा। कुलिक योग सुबह 10.37 बजे से 11.24 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 3.15 बजे से 4.02 बजे तक रहेगा। कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 4.48 बजे से 5.35 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 7.32 बजे से 8.18 बजे तक एवं यमगंड नामक योग सुबह 6.45 बजे से 8.12 बजे तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 2.00 बजे से 3.27 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 6.50 बजे से 8.18 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 12.49 बजे से 2.06 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। सायं 6.28 बजे से रात्रि 8.01 बजे तक अमृत का चौघड़िया रहेगा। सुबह 6.50 बजे से दोपहर 12.43 बजे तक रवि योग एवं दोपहर 12.43 बजे से सायं 6.49 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। विजय मुहूर्त दोपहर 2.35 बजे से 3.22 बजे तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.16 बजे से 1.02 बजे तक रहेगा। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Horoscope Today 2 मार्च 2023: वृष, कन्या, मकर राशि वाले सोच समझ कर लें अपने निर्णय, जानें आज का दैनिक राशिफल

    HoroHoroscope Today 2 March 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 2 मार्च 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. जानते है आज आपके तारे क्या बता रहें है. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के जातकों के लिए दिन खुशियों भरा रहने वाला है, क्योंकि आपको आज किसी नयी प्रॉपर्टी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे. आप किसी काम में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें  आपका कोई पुराना परिचित  आपसे फिर मुलाकात करने आ सकता है
     
    वृषभ राशि (Taurus)
    वृषभ राशि के जातक व्यवसाय से संबंधित कुछ योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको  किसी से सलाह मशवरा बहुत ही सोच विचार कर करना होगा. परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है, जिसमें आपको उन्हें रोकना नहीं है.
     
    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों को आज संतान के कैरियर को लेकर कुछ समस्या आ सकती है, जिसमें वह जीवन साथी से सलाह मशवरा अवश्य करें और आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे. माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपे, तो आपको समय रहते उसे पूरा करना होगा, नहीं तो मैं आपसे नाराज हो सकती हैं.
     
    कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझनो भरा रहने वाला है. विद्यार्थी अपनी शिक्षा पर पूरा ध्यान लगाएं व इधर-उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें, नहीं तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिलने में समस्या होगी और आपका कोई धन संबंधित मामला  आपको परेशान करने में लगा रहेगा, लेकिन यदि आप किसी काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो अपने माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं.
     
    सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के जातक के जो जातक बैकिग क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें आज अच्छा लाभ मिलने वाला है और वह  बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे. परिवार में  किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण उन्हे जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आप अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो आप किसी काम में कोई गलती कर सकते हैं.
     
    कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है.  कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपको अपने मित्रों से  किसी बात पर भी नहीं उलझना है। यदि आपको किसी बात विवाद में सम्मिलित होने का मौका मिले, तो उसे अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें.
     
    तुला राशि (Libra)
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. आप अपनी पुरानी चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे. आप कोई भी काम आज ऐसा ना करें, जिससे कि आपको तनाव होगा और आप जीवनसाथी को  डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं. संतान  आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन फिर भी आपको बेवजह किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा.
     
    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको कार्य क्षेत्र में एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी और परिवार का में चल रहे लड़ाई झगड़े को भी आप सदस्यों की मदद से मिल बैठकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे. आपको कोई काम आज बड़ो की निगरानी में करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती हैं.
     
    धनु राशि (Sagittarius)
    धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन आय में वृद्धि लेकर आएगा. आपको  किसी बात को लेकर तनाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है. आपको आज किसी बचत की योजना में धन लगाने का मौका मिलेगा, जिसमें आप अत्यधिक धन  ना लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती है.
     
    मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है.  आपको साथी के साथ डिनर डेट पर जाने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको  किसी धन संबंधित मामले में बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी. विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको किसी काम में आज अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है.
     
    कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उतम लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको  किसी काम को करने में धैर्य के साथ-साथ जोश अवश्य बनाए रखना है. यदि आपने सिर्फ जोश बनाया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. आपकी किसी पुराने  गलती से आज पर्दा उठ सकता है और आप कोई काम ऐसा ना करें, जिससे आपके व जीवनसाथी के बीच कहासुनी हो सके 
     
    मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अत्यधिक धन ना लगाएं, नहीं तो बाद में आपको उससे अच्छा बना था ना मिलने से थोड़ी समस्या होगी और आप परिवार के सदस्यों को लेकर आज किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपको मानसिक तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा.
     
     
  • अंडरवियर में दो किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

    उत्तरप्रदेश। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को पेस्ट के रूप में अपने अंडरगारमेंट में दो किलो से अधिक वजन का सोना छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक सोने के पेस्ट की कुल कीमत 1.22 करोड़ रुपए है।

    आयुक्त (सीमा शुल्क, लखनऊ आयुक्तालय) आरती सक्सेना और सहायक आयुक्त (सीमा शुल्क) एलबीएसआई हवाईअड्डे प्रदीप कुमार सिंह की देखरेख में काम कर रहे अधिकारियों ने फैजाबाद के राम चंद्र को तब रोका जब वह शारजाह से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचा। तलाशी लेने पर ब्राउन पेस्ट के रूप में विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ, जिसे अंडरगारमेंट में छिपाकर प्लास्टिक के पाउच में रखा गया था।

    अधिकारियों ने कहा, बरामद कुल सोना लगभग 2176.8 ग्राम था और यह 1.22 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है। आरोपी सोने के पेस्ट की तस्करी करते हैं क्योंकि इसका पता लगाना मुश्किल होता है और इसे आसानी से छिपाया जा सकता है।

  • 10th Board Exam : बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, एग्जाम हॉल में फैली सनसनी

    10th Board Exam : मध्य प्रदेश में आज से एमपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत हुई है। इसी बीच सूबे के नर्मदापुरम जिले में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, शिक्षक के अचानक ही दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते वो परीक्षा हॉल में ही बेहोश होकर गिर गए। इस घटना से एग्जाम हॉल में सनसनी फैल गई। इसके बाद तत्काल ही स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन पड़ताल करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    आपको बता दें कि, ये मामला जिले के अंतर्गत आने वाले पिपरिया के कन्या शासकीय सेकेंडरी स्कूल का है। यहां पदस्थ शिक्षक मुकेश स्थापक बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि, इस दौरान उन्हें अचानक ही घबराहट शुरु हुई और सीने में तेज दर्द की शिकायत बताई। लेकिन,जबतक अन्य सह कर्मी कुछ समझ पाते मुकेश अचानक ही बेहोश हो गए। इसके बाद सहकर्मी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हार्ट अटैक आने के कारण मौत की पुष्टि कर दी। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    आद परीक्षा का पहला दिन

    जान ले कि, आज यानी 1 मार्च से मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। बुधवार को दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च 2023 और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित होंगी। इस बार छात्रों को एक्ट्रा कॉपी यानी सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। 20 की जगह 32 पेज की कॉपी बढ़ा दी गई है। पहली बार बारकोड का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे छात्र ओएमआर शीट भर सकेंगे।

  • Ration Card : राशन कार्ड धारकों की लगी लॉटरी, सरकार देगी ये बड़ी सुव‍िधा

    Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए ये खबर काम की है. केंद्र और राज्‍य सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को कई तरह की सुव‍िधाएं दी जाती हैं. पीएम क‍िसान गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीनें 5 क‍िलो गेहूं मुफ्त में दी जाती है.  राशन कार्ड धारकों के ल‍िए राज्‍य सरकारों की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.

    29 लाख BPL पर‍िवारों को पीले राशन कार्ड

    हर‍ियाणा के सीएम ने राज्‍य के 29 लाख बीपीएल (BPL) (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवारों को नए साल पर पीले राशन कार्ड (yellow ration card) का तोहफा देने जा रही है. 29 लाख पर‍िवारों को नए पीले राशन कार्ड मि‍लने से उनकी बल्‍ले-बल्‍ले हो जाएगी. लाभार्थ‍ियों को पीले कार्ड ऑनलाइन जारी क‍िये जाएंगे. इसके अलावा सरकार ने बीपीएल कार्ड के ल‍िए सालाना न्यूनतम आय 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी है.

    सरकार की तरफ से सालाना आमदनी का दायरा बढ़ाने से लाभार्थी पर‍िवारों की संख्‍या बढ़कर 28.93 लाख हो गई है. अभी तक प्रदेश में BPL परिवारों की संख्या 11.50 लाख थी.

    अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और BPL, ओपीएच पर‍िवार को 5 किलो अनाज 2 रुपये प्रति किलो की दर से द‍िया जाता है.  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्‍येक लाभार्थी को 5 क‍िलो गेहूं मुफ्त दी जाती है.

  • अब विदेश में भी अनिल अंबानी और उनके परीवार को मिलेगा Z+ सुरक्षा… मगर उन्हें देना होगा खर्चा

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को पूरे भारत और विदेशों में उच्चतम जेड + सुरक्षा मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दिया है। लेकिन इस सुरक्षा के लिए उन्हें ही इसका भुगतान करना होगा।

    अदालत ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार को पूरे भारत में और विदेश यात्रा पर उच्चतम Z+ सुरक्षा कवर प्रदान किया जाए और इसे महाराष्ट्र राज्य और गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

    प्रतिवादी मुकेश अंबानी को उच्चतम स्तर की Z+ सुरक्षा कवर प्रदान करने का पूरा खर्च भारत या विदेश के क्षेत्र में उनके द्वारा वहन किया जाएगा।

  • *ईडी कांग्रेस अधिवेशन को बाधित करने कार्यवाही कर रही थी-मोहन मरकाम*
    *ईडी कांग्रेस अधिवेशन को बाधित करने कार्यवाही कर रही थी-मोहन मरकाम* *ईडी नान घोटाले, चिटफंड घोटाले की जांच कब करेगी?-सुशील आनंद शुक्ला* *ईडी अडानी से क्यों नहीं पूछताछ करती?-एजाज ढेबर* प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महापौर एजाज ढेबर ने राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन को बाधित करने के लिये केन्द्र की मोदी सरकार ने अनेको हथकंडे अपनाये। हमारे नेताओं के यहां ईडी के छापे मारे हमारे नेताओं को अधिवेशन में आने से रोका गया था। हमारे अधिवेशन की तैयारी में जुटे नेताओं को टारगेट किया गया, ताकि अधिवेशन असफल हो। यही नहीं अधिवेशन में काम करने वाले कारोबारी के यहां भी ईडी वाले गये उनके लाखों कोशिशों के बावजूद कांग्रेस का अधिवेशन ग्रैंड सफल रहा। देश भर से अतिथि आये कांग्रेस के अधिवेशन की तारीफ करके गये। भाजपा की मोदी सरकार ने अधिवेशन को रोकने के लिये जो हथकंडे अपनाया वह तो अंग्रेज भी नहीं अपनाते थे। आजादी के पहले कांग्रेस के 58 अधिवेशन हुये कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई के लिये अपने हर अधिवेशन में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ अनेको प्रस्ताव पारित किये। इसके बावजूद अंग्रेजी सरकार ने कांग्रेस के अधिवेशन पर रोक नहीं लगाया था। भाजपा की केंद्र सरकार का चरित्र इतना आलोकतांत्रिक है कि वह विपक्ष का अधिवेशन बर्दाश्त नहीं कर पा रही। कांग्रेस के अधिवेशन में उठाये गये सवालों का भाजपा के पास मोदी के पास कोई जवाब नहीं है। अडानी के घोटाले का मोदी के पास कोई जवाब नहीं। उन्हें बीमार सोनिया गांधी पर छाता लगाये जाने पर आपत्ति है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अमित शाह धकियाते है तो मोदी की बोलती बंद रहती है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा शासनकाल के दौरान अनेकों बड़े-बड़े घोटाले हुये इनमें से दो महत्वपूर्ण घोटाले थे 36,000 करोड़ का नान घोटाला तथा दूसरा 6,000 करोड़ रू. से अधिक का चिटफंड घोटाला। नान घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके परिजनों के संलिप्त होने के प्रमाण नान डायरी में आये। नान डायरी में सीएम सर, सीएम मैडम, ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम का अनेक उल्लेख आये। भाजपा शासनकाल में हुए हजारों करोड़ों के ‘‘नॉन घोटाले’’ की जांच के लिये ई.डी. द्वारा वर्ष 2019 में प्रकरण दर्ज किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा आपको रमन सिंह एवं उनके परिवार की ‘‘नॉन घोटाले’’ में शामिल होने एवं लाभान्वित होने के सभी क्रमांक कई माह पहले ही दिये जा चुके हैं। उसी तरह वर्ष 2008 से 2018 के बीच पूरे राज्य में रमन सरकार के संरक्षण में लाखों गरीब परिवारों के खून-पसीने की जमा पूंजी चिटफंड कंपनियों द्वारा लूटी गयी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, मंत्री गण, रमन सिंह के सांसद पुत्र अभिषेक सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह ने इन चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों का उद्घाटन किया था। उनकी ब्रांडिंग से प्रभावित होकर लोगों ने चिटफंड कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा निवेश किया था। प्रभावशाली भाजपा नेताओं के लुटेरी चिटफंड कंपनियों को संरक्षण दिये जाने की प्रमाणित शिकायत भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की जा चुकी है। 10 वर्षों तक राज्य में ठगी एवं लूट का तांडव मचाने वाली चिटफंड कंपनियों को गरीबों से पैसे लूटने की छूट के बाद उनको राज्य से भागने पर रमन सरकार के आंख मूंदे रहने से बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है? विगत दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस के महाधिवेशन में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से ईडी द्वारा कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों के घर छापेमारी की कार्यवाही की गयी, उसके पूरे राज्य की जनता में रोष व्याप्त है। ईडी भाजपा की अनुषांगिक संगठन मात्र नहीं है तो आप ‘‘नॉन घोटाले’’ एवं चिटफंड घोटाले में शामिल भाजपा नेताओं के विरुद्ध शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करें। अन्यथा राज्य की जनता से यह कहकर माफी मांग लें की भाजपा के आकाओं ने आपको सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध के उद्देश्य से सिर्फ निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने हेतु अधिकृत किया है। यदि भाजपा नेताओं के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया जाएगा और हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक नान घोटाले तथा चिटफंड घोटाले के भाजपा नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि विगत लगभग 8 माह से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को बदनाम करने मात्र के उद्देश्य से केन्द्र सरकार व राज्य की भाजपा के ईशारे पर ई.डी. द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 2020 से 2022 के बीच 600 करोड़ के कोयला घोटाला होने की काल्पनिक कहानी बनायी गयी है। ई.डी. की कहानी में कथित “कोल स्कैम“ का सूत्रधार सूर्यकांत तिवारी को बताया गया है तथा छल-कपट- बलपूर्वक यह सिद्ध करने का षड्यंत्र किया जा रहा है । ई.डी. की कहानी में सच्चाई होती तो उनके अधिकारियों को थर्ड ग्रेड हथकन्डे नहीं अपनाने पड़ते। ई.डी. अधिकारियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद भी अभी तक फर्जी कहानियों को प्रमाणित नहीं किया जा सका है। इसी हताशा में ई.डी. द्वारा अब कांग्रेस के नेताओं को टार्गेट कर उनके विरूद्ध झूठे प्रकरण बनाये जा रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की जनता यह जानती है कि सूर्यकांत तिवारी के डॉ. रमन सिंह और राज्य भाजपा के प्रमुख नेताओं से घनिष्ट संबंध रहें है और उन्ही के शासन में सूर्यकांत तिवारी ने कोयला व्यापार शुरू किया। सूर्यकांत तिवारी एवं जोगेन्दर द्वारा वर्ष 2010 से अडानी समूह के कोल व्यापार से संबंध होकर उनके लिये कोल व्यापार आरंभ किया। विगत 3-4 वर्षों में अडानी समूह की भागीदारी में लगभग 100 मैट्रिक टन कोयले का परिवहन सूर्यकांत एवं जोगेन्दर द्वारा किया गया। इससे सूर्यकांत तिवारी, जोगेन्दर एवं अडानी समूह को 100-100 करोड़ का लाभ हुआ, अडानी समूह को उनके लाभ के हिस्से की पूरी राशि सूर्यकांत तथा जोगेन्दर द्वारा हवाले के माध्यम से भेजी गयी है। सूर्यकांत तिवारी एवं जोगेन्दर द्वारा अपने निकट मित्रों एवं संबंधियों को उक्त जानकारी स्वयं ही दी थी। उन दोनों ने यह भी बताया था कि आयकर अधिकारियों द्वारा जून 2022 में उनके घरों से जब्त मोबाईल में अडानी को करोड़ों की राशि अवैध रूप से हवाला के माध्यम से भेजे जाने के सारे प्रमाण मौजूद हैं। अडानी समूह को हवाला के माध्यम से करोड़ो की राशि के पूरे प्रमाणित दस्तावेज आयकर अधिकारियों द्वारा निश्चित रूप से ई.डी. के अधिकारियों को दिये गये होंगे, क्योंकि ईडी को पूरा केस आयकर छापों में जब्त दस्तावेजों एवं बयानों के आधार पर किया गया है। यह अत्यंत ही आश्चर्य की बात है कि ई.डी. अथवा आयकर अधिकारियों द्वारा अडानी समूह के संचालकों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। अडानी समूह के बड़े पदाधिकारी अमन सिंह एवं उनके आका डॉ. रमन सिंह के ईशारे पर ये गंभीर षडयंत्र ई.डी. के अधिकारियों द्वारा किया गया है। यह जगजाहिर है कि वर्ष 2003 तक डॉ. रमन सिंह मध्यवर्गीय परिवार से तथा उनके पास कुछ पैतृक संपत्ति के अतिरिक्त अन्य कोई संपत्ति नहीं थी । परन्तु 2018 के विधानसभा चुनाव के लिये डॉ. रमन सिंह द्वारा दाखिल शपथ पत्र में उनकी संपत्ति वर्ष 2008 में 1.04 करोड़ तथा 10 वर्ष बाद अर्थात 2018 में 10.72 करोड़ रूपये होना दर्शाया गया है। रमन सिंह बताये उन्होंने क्या व्यवसाय किया था जो इतनी संपत्ति बढ़ गयी।
  • Accident Breaking : ग्रीस में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर, 26 लोगों की मौत, 85 से ज्यादा घायल

    ग्रीस में मंगलवार( tuesday) देर रात 2 ट्रेन आपस में टकरा गईं। हादसे में  26 की मौत ( death) हो गई है और 85 से ज्यादा लोग घायल हैं। सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर के पास एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई।

    मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन एथेंस से थेसालोनिकी जा रही थी। वहीं मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन ( passenger train)के शुरुआती 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं 2 डिब्बे पूरी तरह से नष्ट हो गए। टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई।

    टक्कर होते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई

    रेस्क्यू किए गए एक पैसेंजर( passenger) ने बताया कि टक्कर होते ही ट्रेन में भगदड़ मच गई। सब लोग चिल्लाकर इधर-उधर भागने लगे। एक दूसरे पैसेंजर ने कहा कि टक्कर होने पर ऐसा लगा जैसे तेज भूकंप आया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं सुरक्षित रेस्क्यू किए गए लोगों को एक बस से थेसालोनिकी भेजा गया है।पैसेंजर ट्रेन में 350 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 250 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसा किसकी गलती से हुआ ये अभी साफ नहीं हुआ है।

    मलबा हटाने के लिए क्रेन ( crain)बुलाए गए

    ट्रेन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया था। थेसाली के गवर्नर ने कोन्सतांतिनोस ने बताया कि हादसे के बाद चारों तरफ मलबा फैल गया, जिसके चलते रेस्क्यू में मुश्किल आ रही है। टूटे हुए डिब्बों और मलबों को उठाने के लिए क्रेन बुलाए गए हैं।