National News
  • होलिका दहन करते समय जरूर चढ़ाएं यह चीजें, जीवन में मिलेगी अपार सफलता, बनने लगेंगे सब बिगड़े काम…

    नई दिल्ली : हिंदू धर्म में होली का पर्व प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता है। इस दिन चौराहे, पार्क आदि में होलिका का दहन किया जाता है। दहन से पहले विधि विधान से पूजा की जाती है। इसके साथ ही होलिका दहन के समय कुछ चीजों को अर्पित करना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के समय कुछ चीजों को अर्पित करने से नौकरी-बिजनेस में लाभ के साथ हर क्षेत्र में सफलता और घर में खुशहाली बनी रहती हैं। इसके साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहता है। जानिए 7 मार्च को होने वाली होलिका दहन में किन चीजों को अर्पित करना शुभ।

    होलिका दहन पर अर्पित करें ये चीजें-

    गन्ना-
    होलिका दहन के समय गन्ना अग्नि में सेंकना अच्छा माना जाता है। इसके बाद इस गन्ने का सेवन करने से स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है। इसके अलावा कई लोग गन्ना की आहुति भी देते हैं।

    गेहूं की बाली

    होली के पर्व के समय खेतों में गेहूं की फसल भी आ जाती है। इसी के कारण अन्न के रूप में इसे भी होलिका में अर्पित किया जाता है। इसलिए आप चाहे तो गन्ने में 5 गेंहू की बाली बांध सकते हैं।

    चावल

    अग्नि जलने के बाद चावल डालने की प्रथा सदियों से यूं ही चली आ रही हैं। माना जाता है कि चावल के रूप में आप अपने शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को हटा दें और एक नई शुरुआत करते हैं।

    बताशा

    मां लक्ष्मी को बताशा अति प्रिय है। होलिका दहन के समय अग्नि में जरूर अर्पित करना चाहिए।

    गोबर के कंडे
    होलिका दहन के कुछ समय पहले से गोबर से कंडे बनाए जाते हैं जिन्हें बल्ले कहा जाता है। होलिका दहन के दिन 5-5 बल्ले एक-एक में जोड़कर पांच जोड़ा बना लें और शाम को विधिवत पूजा करने के बाद होलिका दहन के समय अग्नि में अर्पित कर दें।

  • Chanakya Niti : लव लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नोट कर लें चाणक्य नीति की ये बातें, जाने क्या कह गए आचार्य चाणक्य

    Chanakya Niti : हर कोई चाहता है कि उसका दांपत्य जीवन और लव लाइफ हमेशा मस्त रहे। लव लाइफ को खुशहाल बनाने के लिए लोग रोज नए जतन करते हैं। ऐसे में आपके लिए चाणक्य की कुछ बातें बेहद ही काम आएंगी। अगर आप भी एक बेहतर और खुशहाल लव लाइफ चाहते हैं चाणक्य की इन 4 बातों को खास ध्यान रखें।

    लव लाइफ बनेगी खुशहाल

    आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कहा है कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी या प्रेमिका को हमेशा सम्मान की नजर से देखता है उसका रिश्ता बहुत ही मजबूत होता है। ऐसा व्यक्ति खुद भी सम्मान पाता है और इनकी लव लाइफ हमेशा खुशहाल रहती है।

    रिश्ते में ईमानदारी होना बहुत जरूरी है। जो व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ ईमारदारी से रिश्ता निभाता है उसका रिश्ता कभी नहीं टूटता। ऐसे लोगों के पार्टनर हमेशान उन पर भरोसा करते हैं। अगर आप भी अपनी लव लाइफ या दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो रिश्ते के प्रति ईमानदार रहें।

    एक खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए भौतिक और भावनात्मक सुख होना बेहद जरूरी है। साथ ही शारीरिक संतुष्टि भी वैवाहिक जीवन में खुशहाली का एक राज है। इसलिए अपने पार्टनर के भौतिक, भावनात्मक और शारीरिक सुख का ध्यान जरूर रखें।

    व्यक्ति अपनी पत्नी या प्रेमिका को सुरक्षा का अहसास कराता है उनकी लाइफ बहुत अच्छी होती है। क्योंकि एक पत्नी अपनी पति में हमेशा पिता की छवि देखती है जो कि उसे सुरक्षात्मकता का अहसास कराए।

  • Aaj ka Panchang 03 March 2023: जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    Aaj ka Panchang 3 March 2023: आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि एकादशी और शुक्रवार का दिन है। आज आमलकी एकादशी का व्रत किया जाएगा। आज शाम 6 बजकर 44 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 3 बजकर 43 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।

    शुभ मुहूर्त

    • आमलकी एकादशी तिथि- 3 मार्च 2023
    • एकादशी तिथि- आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक 
    • सौभाग्य योग- आज शाम 6 बजकर 44 मिनट तक 
    • पुनर्वसु नक्षत्र- आज दोपहर 3 बजकर 43 मिनट तक
    • पृथ्वी लोक की भद्रा -  आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक 

    राहुकाल

    कोई भी काम शुरु करते वक्त राहुकाल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। राहुकाल के दौरान कोई काम शुरू नहीं करना चाहिए। अगर कोई काम पहले से चल रहा है तो उसे जारी रख सकते हैं। तो राहुकाल के समय का खास ख्याल रखें।

    राहुकाल का समय

    1. दिल्ली- दोपहर पहले 11:06 से दोपहर 12:33 तक
    2. मुंबई- दोपहर पहले 11:22 से दोपहर 12:51 तक
    3. चंडीगढ़- दोपहर पहले 11:08 से दोपहर 12:35 तक
    4. लखनऊ- सुबह 10:51 से दोपहर 12:18 तक
    5. भोपाल- दोपहर पहले 11:04 से दोपहर 12:32 तक
    6. कोलकाता- सुबह 10:21 से दोपहर पहले 11:48 तक
    7. अहमदाबाद- दोपहर पहले 11:23 से दोपहर 12:51 तक
    8. चेन्नई- सुबह 10:52 से दोपहर 12:21 तक

    सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

    • सूर्योदय- सुबह 06: 44 बजे 
    • सूर्यास्त- शाम 6: 21 बजे

    आमलकी एकादशी

    शास्त्रों में आमलकी एकादशी का विशेष महत्व है । काशी में इसे रंगभरी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से काशी में होली का पर्वकाल आरंभ हो जाता है। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर में आज के दिन बाबा विश्वनाथ और पूरे शिव परिवार, यानी माता पार्वती, श्री गणपति और कार्तिकेय जी का विशेष रूप

    से साज-श्रृंगार किया जाता है। साथ ही भगवान को हल्दी, तेल चढ़ाने की रस्म भी निभाई जाती है। इसके अलावा भगवान के चरणों में अबीर-गुलाल चढ़ाया जाता है और शाम के समय भगवान की रजत मूर्ति को पालकी में बिठाकर, बड़े ही भव्य तरीके से रथ यात्रा निकाली जाती है। 

  • Horoscope 3 March 2023 : आज इन राशि वालों के साथ होगा भाग्य, जीवन में बड़ा बदलाव संभव, जानें क्या है आपके सितारे

    12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

    आज का राशिफल

    मेष राशि – व्यवसाय में नई योजनाओं और साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातक बैठकों और प्रस्तुतियों में भाग लेंगे जो उन्हें प्रगति देगा। आपको अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में सहायता करेगा।

    वृषभ राशि– आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगें साथ ही आज काम में मन लगेगा। अगर आज आप नयी जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो प्लान कल तक टाल दीजिए। आज कहीं बाहर जाना चाह रहें है तो एटीएम कार्ड साथ ले जाना न भूलें।

    मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले कारोबार में लापरवाही ना करें. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। अपने निजी कामों के चलते आप अपने काम पर थोड़ा कम ध्यान देंगे। बातचीत में नरमी बरतें। नई योजना शूरू करने का अनुकूल समय है।

    कर्क राशि – आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। व्यापारी एव व्यवसायी वर्ग वांछित परिणाम प्राप्त करेंगे और अपने कार्य क्षेत्र में अपने लिए जगह बनाएंगे। सामाजिक लोकप्रियता प्राप्त करने के शुभ संकेत नजर आ रहे हैं।

    सिंह राशि – आज का दिन सामान्य रहेगा। आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएंगी आप इनका डटकर मुकाबला करें सफलता हासिल होगी। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन थोड़ा सामान्य रहेगा। करियर संबंधी चुनाव आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकते है।

    कन्या राशि – व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे। छात्रों को यह तनावपूर्ण दिन लगेगा. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप किसी समारोह में जाने की योजना बनायेंगे। जीवनसाथी आपके ईमानदारी से प्रभावित हो सकते हैं।

    तुला राशि – आज आप अपने आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि देखेंगे। नई साझेदारी या नए उद्यम में प्रवेश करने के लिए अच्छा समय है जो भविष्य में आपके लिए अति लाभदायक साबित होगा। आप अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और अतिरिक्त प्रयास भी करेंगे।

    वृश्चिक राशि – आज आपका चंचल स्वाभाव आपके लिए थोड़ी परेशानी क्रिएट कर सकता है. बेहतर होगा आप बड़ों की राय को सुने और उनको माने। अगर आप वाहन खरीदने का प्लान बना रहें तो आज का दिन शुभ है।

    धनु राशि – आज आपकी गृहपयोगी चीजों में वृद्धि होगी. काम के क्षेत्र में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। किसी अजनबी व्यक्ति की वजह से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा।

    मकर राशि – आप महत्वाकांक्षी उद्यम में प्रवेश कर सकते हैं. यह आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगा. यदि आप उच्च अध्ययन, नौकरी या व्यवसाय के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आपको स्वयं के प्रयासों से सफलता मिलेगी। व्यापार में शामिल लोग किसी पुराने मित्र की मदद ले सकते हैं।

    कुंभ राशि – आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके सारे पूराने काम आसानी से हो जाएंगे. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है।

    मीन राशि – आज आपके प्रयास लक्ष्य तक पहुँचने में सफल रह सकते है। धर्म-कर्म के काम करेंगे। ईश्वर की कृपा से जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे सफलता पाएंगे. समाज में सम्मान मिलेगा। आपको कार्यस्थल में अधिक अधिकार दिए जा सकते हैं। कारोबार से संबंधित यात्रा लाभप्रद रहेगी।

  • Holi Gift : होली पर महिलाओं को मिला बड़ा गिफ्ट, फ्री में करेंगे सफर, आदेश जारी

    देशभर में केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) की तरफ से देश की महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब सरकार ने महिलाओं को बस में फ्री यात्रा (Free travel) की सुविधा का ऐलान किया है. जी हां… अब बस से सफर करने पर आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा।

    बता दें 8 मार्च को होली है और इसके साथ ही इंटरनेशनल महिला दिवस है, जिसको देखते हुए महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा दी जा रही है. राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं को यह तोहफा दिया है।

    सरकारी खजाने पर पड़ेगा बोझ

    सरकारी खजाने पर पड़ेगा बोझ आपको बता दें फ्री सुविधा सिर्फ राजस्थान की सीमा के अंदर ही मिलेगी. अगर कोई भी महिला राजस्थान से दिल्ली, वनारस या फिर किसी अन्य राज्य की सीमा में जाती है।

    बस के किराए में 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान

    राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से महिला ( women)यात्रियों को बस के किराए में 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. सरकार ने बताया है कि 1 तारीख के बाद यह फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए महिलाओं को बसों में अपना आधार कार्ड देना होगा।

  • Election Result 2023 : त्रिपुरा में खिला कमल, भाजपा को पूर्ण बहुमत

    नई दिल्ली। भारत के 3 उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की स्थिति अब लगभग साफ हो चुकी है। त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रही है। निर्वाचन आयोग के ताजा नतीजों और रुझानों के मुताबिक, राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 32 पर बीजेपी को जीत मिल चुकी है, जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमटता दिख रहा है, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी ने जनजातीय इलाकों में बीजेपी का काफी नुकसान किया है और उसके 12 उम्मीदवारों को जीत मिली है।

    मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी टाउन बोरडोवली सीट से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने राज्य के चुनाव परिणामों पर कहा, ‘हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद विश्लेषण करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ। मैं (विजयी) प्रमाणपत्र लेने जा रहा हूं। केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जाएगी।’

  • BREAKING NEWS : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, नशे के हालत में मारपीट कर दलित की शादी में चलाई थी गोली

    BREAKING NEWS : पंडित धीरेंद्रकृष्ण के भाई शालीग्राम गर्ग को गुरुवार को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर छतरपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया है। अदालत मामले की सुनवाई कर रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। मालूम हो कि बीते 11 फरवरी को बमीठा के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। शादी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालीगराम ने नशे के हालत में जमकर हंगामा किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें वह हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट दबाए उत्पात मचाता नजर आया था।

    छतरपुर पुलिस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार करने का भारी दबाव था। दलित संगठन शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। गांव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया था। घटना के काफी दिन बाद तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। विवाद के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपने भाई से पल्ला झाड़ लिया था। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि हर मामले में उनके नाम को घसीटे जाने की जरूरत नहीं है।

    एक दिन पहले ही इस मामले छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बयान जारी कर कहा था कि पुलिस मामले में जल्द ही चालान पेश करेगी। अब जब शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। नजरें अदालत के रुख पर जा लगी हैं। देखना होगा कि अदालत क्या फैसला लेती है। क्या उसे पुलिस हिरासत में भेजा जाता है या न्यायिक हिरासत दी जाती है। अदालत में भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने भी सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। शादी के कार्यक्रम में शालीग्राम गर्ग के पिस्टल लेकर उत्पात मचाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी किरकिरी हो रही थी।

    इस मामले में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जांच अधिकारी बनाया गया था। भीम आर्मी ने शालीग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गढ़ा गांव में धरना प्रदर्शन किया था। दलित संगठनों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। पुलिस का कहना था कि यदि शालीग्राम गर्ग हाजिर नहीं होता तो पुलिस कानून के अनुरूप सख्स से सख्त कार्रवाई करने को विवश होगी। आखिरकार अब पुलिस ने आरोपी शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि शालीग्राम गर्ग कहां छिपा था और पुलिस ने उसको कहां से पकड़ा…

  • Big Breaking : चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्रधानमंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस की समिति करेगी चयन

    निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के मुताबिक अब प्रधानमंत्री (PM), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और CJI मिलकर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का चयन करेंगे।

    सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की बेंच ने 5-0 की सर्वसम्मति से दिए फैसले में कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों का चुनाव तीन सदस्यीय समिति की सलाह पर राष्ट्रपति करेंगे. न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा है, यह नियम तब तक जारी रहेगा जब तक संसद इन नियुक्तियों के लिए कानून नहीं बनाती।

    चुनाव प्रक्रिया ( election process) बनाए रखी जानी चाहिए

    जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा कि लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया की स्पष्टता बनाए रखी जानी चाहिए. नहीं तो इसके अच्छे परिणाम नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी बहुत महीन तरीके से लोगों की ताकत से जुड़ी है. इन्हें अलग नहीं किया जा सकता है. हमें अपने दिमाग में एक ठोस और उदार डेमोक्रेसी का हॉलमार्क लेकर चलना होगा. वोट की ताकत सुप्रीम है, इससे मजबूत पार्टियां भी सत्ता हार सकती हैं।

    सीजेआई( CJI) की एक समिति की सलाह पर जाएगी

    जस्टिस जोसेफ ने कहा, ‘चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा पीएम और LS में विपक्ष के नेता (या सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता), और सीजेआई की एक समिति की सलाह पर की जाएगी. यह नियुक्ति प्रक्रिया तब तक लागू रहेगी जब तक संसद द्वारा कानून नहीं बना दिया जाता।

    एक नौकर आयोग के माध्यम से…’ – सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, “आर्टिकल 324 एक यूनिक बैकग्राउंड है. अलग-अलग रंग के राजनीतिक दलों ने एक कानून पेश नहीं किया है. एक कानून मौजूदा कार्यपालिका की नियुक्तियों में पूर्ण अधिकार होने का स्थायीकरण नहीं हो सकता है. इसमें एक कमी है, जो कि याचिकाकर्ताओं ने पॉइंटआउट किया है. राजनीतिक दलों के पास कानून की तलाश न करने का एक कारण होगा, जो देखने में स्पष्ट है।

  • Chunav Parinam Live : भाजपा के लिए गुड न्यूज़, त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन की वापसी, मेघालय में NPP ने बनाई बढ़त

    त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड( nagaland) विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 33 सीटों पर, टिपरा मोथा पार्टी 10 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।

    नगालैंड चुनाव परिणाम( result) 

    नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने 1 सीट जीती, 22 सीटों पर आगे, बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत और 11 सीटों पर आगे. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने एक सीट जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है।

    त्रिपुरा में पहली बार वाममोर्चा-कांग्रेस ( congress)साथ साथ

    बता दें कि त्रिपुरा में वाममोर्चा पहली बार अपने पूर्व कट्टर प्रतिद्वंदी कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा. विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा ने 36 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी आईपीएफटी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा 16 सीटों पर विजयी हुआ, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।

    मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा( vidhansabha) का पूर्वानुमान

    बता दें कि चुनाव बाद सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान था. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मंगलवार रात असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की, जिससे चुनाव के बाद गठजोड़ की अटकलों को बल मिला था. मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

  • Assembly Election Result Update :त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी+ आगे, मेघालय में NPP और निर्दलीय उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर

    त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। 3 घंटे से ज्यादा की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। तीनों राज्यों की सभी सीटों पर रुझान सामने आ रहे हैं।

    रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रद्योत देबबर्मा की त्रिपुरा मोथा पार्टी (TPM) ने भाजपा का समर्थन करने का ऐलान किया है। कहा है कि अगर भाजपा जनजातियों के लिए मजबूती से हमारे साथ खड़ी होगी तो हम उसे समर्थन देंगे।

    मेघालय में कड़ा मुकाबला जारी

    मेघालय में एनपीपी ( NPP)और निर्दलीय उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एनपीपी 22, निर्दलीय उम्मीदवार 19, बीजेपी 7, कांग्रेस 5 और टीएमसी 6 सीटों पर आगे है।

    लोंगलेंग में बीजेपी आगे

    नगालैंड के लोंगलेंग में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार एस. पंग्न्यु फोम को बढ़त मिल गई है।

    टिपरा मोथा पार्टी( party) ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा

    2023 के चुनाव में भाजपा ने सभी 60, लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन ने (क्रमश: 47 और 13 सीटों) पर चुनाव लड़ा। टिपरा मोथा पार्टी ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा। इस तरह राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला की उम्मीद है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 35, सीपीआईएम को 16 और IPFT को 7 सीटें मिली थीं। भाजपा ने सरकार बनाई थी।

    राजधानी अगरतला( agartala) में धारा 144 लागू

    वहीं, नगालैंड (Nagaland) में मतगणना 16 केंद्रों पर हो रही है. सुरक्षा के लिए यहां 15 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नगालैंड में भी वोटों की गिनती के लिए खास तैयारियां हैं. काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. राजधानी अगरतला में धारा 144 लागू है. त्रिपुरा की बोरडोवली सीट पर लोगों की खास निगाहें हैं. यहां सीएम मणिक साहा और कांग्रेस के आशीष कुमार साहा के बीच लड़ाई है. बता दें कि पहली बार मेघालय की 60 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है।

  • CG NEWS : अब दो दिन पहले आ जाएगी कॉज लिस्ट, नोटिफिकेशन जारी, अधिवक्ताओं और पक्षकारों को होगी सुविधा

    बिलासपुर. हाईकोर्ट में अब पहले की तरह प्रकरणों की लिस्ट दो दिन पहले जारी कर दी जाएगी. चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ऑफिस से इस संबन्ध में नोटिस जारी किया गया है. कोविड-19 से उपजी परिस्थिति के कारण अधिवक्ताओं को डेली कॉज लिस्ट (cause list) शाम को ही मिल पा रही थी. जिससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ पक्षकारों को असुविधा हो रही थी. इसके पहले कॉज लिस्ट (cause list) 2 दिन पहले जारी कर दी जाती थी.

    इसे दोबारा शुरू कराने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी को पूर्व में ज्ञापन सौंपकर ध्यान दिलाया था. पिछले शुक्रवार को हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष ने दोबारा चीफ जस्टिस से मिलकर पहले दिए गए ज्ञापन के संबंध में बताया था कि कॉज लिस्ट (cause list) पहले की तरह 2 दिन पूर्व जारी करने से अधिवक्ताओं को सुविधा होगी.

    इस पर मुख्य न्यायाधीश के द्वारा आश्वस्त किया गया था. अब 1 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर डेली कॉज लिस्ट और वीकली कॉज लिस्ट के संबंध में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रूल्स 2007 के अनुसार व्यवस्था देते हुए 2 दिन पूर्व लिस्टिंग की व्यवस्था कर दी गई है.

    क्यो होती है कॉज लिस्ट ?

    हाईकोर्ट हर दिन एक सूची जारी करता है. जिसमें सुनवाई के लिए निर्धारित मामलों का लेखा-जोखा होता है. ये लिस्ट हर दिन अधिवक्ताओं को सुबह मिल जाती है. इसी आधार पर वकील तैयारी कर कोर्ट में जाते हैं. इस सूची को ही कॉज लिस्ट कहते हैं.

  • Numerology : इस मूलांक के लोग होते है बुद्धिमान, धन जमा करने में माहिर, हर किसी के दिल पर करते हैं राज

    जन्म तारीख के आधार पर ही व्यक्ति का मूलांक भी बनता है। आज हम बात करेंगे मूलांक 2 के बारे में। अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 के लोगों का स्वभाव अत्यधिक शांत होता है। इस मूलांक के जातक तन के साथ-साथ मन से भी खूबसूरत होते हैं।

    धन जमा करने में होते हैं माहिर
    मूलांक 2 के जातक धन जमा करने में माहिर होते हैं। सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि व्यापार में ये खूब नाम कमाते हैं। संगीत, गायन, लेखन, कला आदि क्षेत्रों में भी ये अच्छा कर सकते हैं।

    इन क्षेत्रों में मिलती है सफलता( success)
    अच्छी छवि और मृदु-भाषी के कारण इनमें राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं। वहीं जिन जातकों का कर्मक्षेत्र क्रिएटिविटी से जुड़ा होता है

    आत्मविश्वास की कमी( confidence)
    हालांकि मूलांक के कुछ लोगों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी देखी जाती है। ये तुरंत निर्णय नहीं ले पाते हैं। ये जल्दी से किसी बात के लिए नहीं कह पाते हैं।

    शुभ दिन( lucky name)

    मूलांक 2 वाले लोगों के लिए 2, 11, 20, 29 तारीख अत्यधिक शुभ साबित होती है।