National News
  • शादीशुदा जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि, तो वास्तु के अनुसार बनाएं अपना कमरा, जाने किन टिप्स को करें फॉलो

    रायपुर। Happy Married Life : अक्सर ऐसा देखा गया है कि कई घरों में तमाम अभावों के बावजूद दांपत्य जीवन बढ़िया चलता है, जबकि कई घरों में खूब ऐशो-आराम होने के बाद भी छोटी-छोटी बातों पर कलह का वातावरण रहता है। इसके पीछे का कारण वास्तु दोष हो सकता है और इसकी शुरुआत पति-पत्नी के कमरे से हो सकती है।

    सुखी दांपत्य जीवन के लिए शयनकक्ष का वास्तु अनुसार होना जरूरी है। नवदंपती या नवविवाहितों को अपने रिश्ते में प्रेम-प्यार बढ़ाने और उन्हें मजबूत करने के लिए वास्तु के नियम को अपनाना चाहिए। आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार नवविवाहितों का कमरा कैसा होना चाहिए।

    1.उत्तर या उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में शयनकक्ष होगा तो आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
    2. शयनकक्ष की दीवार, पर्दे, चादर, तकीये आदि का रंग वास्तु के अनुसार ही रखें। यहां पर आप हल्का हरा, आसमानी, गुलाबी, नारंग, सफेद, हल्का नीला, क्रीम जैसे रंगों को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें देखकर मन हमेशा प्रसन्न रहे। इससे आपके रिश्तों में भी मधुरता आती है। बेडरूम में लाल रंग का बल्ब नहीं होना चाहिए। नीले रंग का लैम्प चलेगा।
    3. शयन कक्ष में झाड़ू, जूते-चप्पल, अटाला, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, टूटे और आवाज करने वाले पंखें, टूटी-फूटी वस्तुएं, फटे-पुराने कपड़े या प्लास्टिक का सामान न रखें। शयन कक्ष में धार्मिक चित्र नहीं होना चाहिए।
    4. यदि शयन कक्ष अग्निकोण में हो तो पूर्व-मध्य दीवार पर शांत समुद्र का चित्र लगाना चाहिए। शयन कक्ष के अंदर भूलकर भी पानी से संबंधित चित्र न लगाएं, क्योंकि पानी का चित्र पति-पत्नी और ‘वो’ की ओर इशारा करता है।
    5. शयन कक्ष में राधा-कृष्ण या हंसों के जोड़े का सुंदर-सा मन को भाने वाला चित्र लगा सकते हैं। इसके अलावा हिमालय, शंख या बांसुरी के चित्र भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें, उपरोक्त में से किसी भी एक का ही चित्र लगाएं। इससे दंपती में प्रेम प्यार बढ़ता है।
    6. शयन कक्ष में सोते समय हमेशा सिर दीवार से सटाकर सोना चाहिए। पैर दक्षिण और पूर्व दिशा में करने नहीं सोना चाहिए। उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोने से स्वास्थ्य लाभ तथा आर्थिक लाभ की संभावना रहती है। पश्चिम दिशा की ओर पैर करके सोने से शरीर की थकान निकलती है, नींद अच्छी आती है।
    7. बिस्तर के सामने आईना कतई न लगाएं।
    8. शयन कक्ष के दरवाजे के सामने पलंग न लगाएं और दरवाजे करकराहट की आवाजें नहीं करने चाहिए।
    9. डबलबेड के गद्दे अच्छे से जुड़े हुए होने चाहिए। खराब बिस्तर, तकिया, परदे, चादर, रजाई आदि नहीं रखें।
    10. पलंग का आकार यथासंभव चौकोर रखना चाहिए। इस कक्ष में टूटा पलंग नहीं होना चाहिए।
    11. पलंग की स्थापना छत के बीम के नीचे नहीं होनी चाहिए।
    12. लकड़ी से बना पलंग श्रेष्ठ रहता है। लोहे से बने पलंग वर्जित कहे गए हैं।
    13. शयन कक्ष में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई चीज लटकाकर रखें।
    14. वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र होता है। इस दिशा में दीवार में दरारें हों तो उसकी मरम्मत करवा दें। इस दिशा का कटा होना भी आर्थिक नुकसान का कारण होता है।
    15. बेडरूम की छत गोल नहीं होना चाहिए। अपने बेडरूम में गोल या अंडाकार शेप का बेड न रखें।
    16. बेडरूम में अटैच टॉयलेट नहीं होना चाहिए। अगर इस्तेमाल में न हो तो अटैच टॉयलेट का दरवाजा बंद रखें।

  • Chanakya Niti: ऐसी महिलाओं की इच्छा रहती है अधूरी, जीवन में रह जाती हैं पीछे; जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

    Chanakya Niti for Women : आचार्य चाणक्य को एक महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ माना जाता है। नीति शास्त्र में बताई गई नीतियों का लाभ सामान्य जीवन में भी उठाया जा सकता है। नीति शास्त्र Niti Shastra में आचार्य चाणक्य Chankya Niti for Womens महिला की उन गलतियों के बारे में बात करते हैं जो आमतौर पर वह अपने जीवनकाल में करती है और बाद में पछताती हैं। इसके अलावा भी उन्होंने महिलाओं से संबंधित कई अन्य बातें भी कही हैं-

    पुरुष पर स्त्री की निर्भरता
    आचार्य चाणक्य कहते हैं कि परिवार की स्त्री या पत्नी को पुरुष के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। कई शास्त्रों में यह भी सलाह दी गई है कि स्त्री को किसी और के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से उसका अपना अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है और उसकी सारी इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं।

    तमाम क्षमताओं के बावजूद ऐसी महिलाएं कभी भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती हैं, जिसकी वे हकदार होती हैं। दरअसल आचार्य चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को शिक्षित और मजबूत बनाएं। इसे आत्मनिर्भर बनाएं। जब वह खुद पैसा कमाएगा तो उसे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

    पुरुषों से चार गुना ज्यादा बुद्धिमान
    चाणक्य कहते हैं कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बुद्धिमान होती हैं। तेज बुद्धि होने के कारण महिलाएं पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं। ये अपनी सूझबूझ से हर समस्या का सामना करने में सक्षम होते हैं। आचार्य चाणक्य का कहना है कि महिलाएं पुरुषों से चार गुना ज्यादा बुद्धिमान होती हैं।

    पुरुषों से 6 गुना ज्यादा साहसी
    महिलाओं में पुरुषों की तुलना में शारीरिक शक्ति कम होती है, लेकिन साहस के मामले में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं। चाणक्य के अनुसार महिलाएं पुरुषों से छह गुना ज्यादा साहसी होती हैं। वह अपने साहस से किसी भी चीज का सामना कर सकती हैं।

    पुरुषों से 8 गुना ज्यादा होती है कामुकता
    चाणक्य के अनुसार महिलाएं पुरुषों की तुलना में आठ गुना अधिक कामुक होती हैं। चाणक्य नीति के एक श्लोक में महिलाओं को ‘कामोष्टागुण’ बताया गया है। यानी महिलाएं पुरुषों से आठ गुना ज्यादा कामुक होती हैं। यानी महिलाएं इस मामले में पुरुषों से कई गुना आगे हैं।

  • Aaj ka Panchang, 1 March 2023: आज बुधवार को इन मुहूर्त में करें कोई भी काम, सफल होंगे

    Aaj ka Panchang, 1 March 2023: आज बुधवार को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। दशमी अगले दिन सुबह 6.39 बजे तक रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि आरंभ हो जाएगी। पूरे दिन मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र रहेंगे। सूर्योदय सुबह 6.51 बजे एवं सूर्यास्त सायं 6.27 बजे होगा। चन्द्रोदय 1.01 बजे तथा चन्द्रास्त अगले दिन सुबह 3.34 बजे होगा।

    आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

    शक संवत – 1944
    विक्रम संवत – 2079
    कलि संवत – 5123
    मास – फाल्गुन माह, शुक्ल पक्ष

    शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

    आज दुष्ट मुहूर्त दोपहर 12.10 बजे से 12.56 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 12.10 बजे से 12.56 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 4.48 बजे से 5.34 बजे तक रहेगा। कालवेला/ अर्द्धयाम का समय सुबह 7.33 बजे से 8.19 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 9.05 बजे से 9.51 बजे तक एवं यमगंड योग सुबह 8.13 बजे से 9.40 बजे तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 12.33 बजे से 2.00 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें।

    आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

    आज सुबह 6.51 बजे से 9.45 बजे तक क्रमश: लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेंगे। सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.39 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। सायं 5.00 बजे से 6.27 बजे तक लाभ एवं रात्रि 8.00 बजे से 11.06 बजे तक क्रमश: शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। सायं 5.02 बजे तक प्रीति योग रहेगा। पूरे दिन रवि योग रहेगा। सुबह 6.51 बजे से 9.52 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2.35 बजे से 3.22 बजे तक रहेगा। अमृत काल का समय 1.32 बजे से 3.19 बजे तक रहेगा। बुधवार होने के कारण आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है। इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

  • Horoscope 1 March 2023 : इन राशि वालों के लिए महीने का पहला दिन रहेगा शुभ, जानें क्या कहते है आपके सितारे

    आज का राशिफल

    मेष : आज का दिन आपके लिए अपने कार्य को संभलकर करने के लिए रहेगा और आप अपने बिखरे व्यापार को संभालने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन यह तभी हो सकेगा, जब आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ेंगे और आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, लेकिन आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपको किसी छोटे दूरी पर की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। बंधुत्व की भावना आज आपके अंदर बनी रहेगी।
    विज्ञापन

    वृष : आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े से आज आपको राहत मिलेगी और परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है, लेकिन बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ के अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिल सकती है।

    मिथुन : आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में आप अपनी मीठी वाणी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे और आप जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है। घर से दूर रह रहे लोगों को अपने परिवार के सदस्यो की याद सता सकती है। टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को समय से पूरा कर पाएंगे, लेकिन आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।

    कर्क : आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है और धर्म के कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। आप सूझबूझ दिखाकर किसी काम में आगे बढ़ेंगे और किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी महत्वपूर्ण काम में जल्दबाजी ना दिखाएं। आर्थिक गतिविधियों में भी आप सतर्कता बनाए रखें और खर्चा बढ़ने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है और घूमने करने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

    सिंह : आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आएगा और आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आपको कोई चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से आज सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों की साथी से कुछ कहासुनी हो सकती है और नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनकर ही काम में लगेंगे, नहीं तो उनसे कोई बड़ी गलती हो सकती है।

    कन्या : आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा और आपको अपने अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। न्याय संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें। आप किसी नए काम की योजना बना सकते हैं, लेकिन आप पार्टनरशिप में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।

    तुला: आज का दिन आपके लिए धार्मिक आयोजनों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा और अध्ययन व अध्यात्म के प्रति भी आपकी रूचि बढ़ेगी। आप किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे और आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उन्हें आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है। आपकी भाई बहनों से चल रही अनबन आज समाप्त होगी और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिल सकता है।

    वृश्चिक : आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अच्छी सोच का लाभ मिलेगा और आप लोगों के मन की बातों को जाने व किसी को अपने मन की बात ना बताएं। आपके जूनियर आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और आप व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें, तभी लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता मिठास घोलेगी और आपकी अपने परिजनों से भी नजदीकियां बढे़गी। आप अपने धन को किसी गलत योजना में ना लगाएं।

    धनु : आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना आज आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी और किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा भी आपकी पूरी हो सकती हैं। आपके सामाजिक क्षेत्रों में किए गए प्रयास तेज रहेंगे और आपकी शाखा चारों ओर फैलेगी।

    मकर : आज आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कामकाज में आज आप नियमों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपको यदि किसी से सलाह की आवश्यकता हो, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। मेहनत और लगन से काम करके आप अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और संतान से आप उनके मन में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

    कुंभ : आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती हैं। आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों को ध्यान से सुनकर उन पर अमल करना होगा, तभी आप किसी अच्छे काम को कर पाएंगे। आज आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और रचनात्मक कार्यों से भी आपको जुड़ने का मौका मिलेगा।

    मीन : आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है और आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आवश्यक कार्य में आप जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती हैं और आपको किसी वाहन की खरीदारी करने की इच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती हैं और किसी बाहरी व्यक्ति से आज तोलमोल कर बोलें।

  • BIG NEWS : हाथ पकड़कर प्यार का इजहार करना अपराध नहीं – हाई कोर्ट

    BIG NEWS : बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने कहा कि नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना कोई ‘यौन मंशा’ का संकेत नहीं देता है। कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी को अग्रिम जमानत भी दे दी है। बता दें कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि शख्स ने उसका हाथ पकड़ा और उससे छेड़छाड़ की थी।

    छेड़छाड़ का लगाया था आरोप

    न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने 10 फरवरी को आरोपी ऑटोरिक्शा चालक की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका मंजूर कर ली है। विस्तृत आदेश 13 फरवरी को उपलब्ध कराया गया है। 17 वर्षीय पीड़िता

    पीड़िता का करता था पीछा

    शिकायतकर्ता के अनुसार, कॉलेज और ट्यूशन जाने के लिए उसकी बेटी ने कुछ समय के लिए आरोपी के ऑटोरिक्शा से आना-जाना किया था। लेकिन जब उसने उसके ऑटोरिक्शा से जाना बंद कर दिया, तो आरोपी ने इसका कड़ा विरोध किया और पीड़िता का पीछा करना शुरू कर दिया।

    के पिता ने आरोपी के खिलाफ यवतमाल के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी ऑटोरिक्शा चालक पर छेड़छाड़ के लिए भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

    शिकायत में कहा गया है कि 1 नवंबर, 2022 को आरोपी ने मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए पीड़िता को कहा लेकिन जब लड़की ने मना कर दिया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे प्रपोज भी किया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे घर छोड़ना चाहता था, लेकिन लड़की ने इसका विरोध किया और मौके से भाग गई।

    यौन इरादे से नहीं पकड़ा हाथ

    अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘लगाए गए आरोपों से, यह देखा जा सकता है कि, ये कोई यौन उत्पीड़न का कोई मामला नहीं है क्योंकि आवेदक ने किसी यौन इरादे से उसका हाथ नहीं पकड़ा था।

    अदालत ने कहा कि आरोपी ने केवल अपनी पसंद व्यक्त की और लड़की के बयान से ये कोई यौन इरादा नहीं लगता है। इसलिए प्रथम दृष्टया, आरोपी गिरफ्तारी से सुरक्षा का हकदार है। अदालत ने आरोपी को चेतावनी दी कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा और अगर उसने ऐसा किया तो उसे दी गई सुरक्षा वापस ले ली जाएगी।

  •  CRIME NEWS : इस इंसान की दरिंदगी देख कर शैतान भी हो जायेगा हैरान ! बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाल कर किया रेप

    CRIME NEWS : गुजरात (Gujrat) से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनकी बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. पीड़िता के परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस के मामला दर्ज किए जाने के बाद यह  मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता के परिवार की शिकायत के बाद इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने क्या बताया

    रविवार रात को पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस मामले के बारे में बताते हुए सब-इंस्पेक्टर वी.आई. थानगढ़ पुलिस के खड़िया ने कहा कि पीड़ित परिवार ने शिकायत की कि उनकी डेढ़ साल की बच्ची का शव कब्र से बाहर निकाला गया है. इतना ही नहीं परिवार को ये भी शक है कि किसी ने उनकी बच्ची के शव के साथ कोई गलत हरकत की है।

    शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट भेजा

    वहीं थानगढ़ अस्पताल में शुरुआती जांच में भी ये पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शव को फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट भेज दिया है. दूसरी ओर पीड़ित परिवार का कहना है कि जन्म के बाद से ही उनकी बच्ची को दिल की बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान 25 फरवरी को उसकी मौत हो गई।

     दर्ज मामला

    इसके बाद उन्होंने परंपरा के अनुसार बच्ची को कब्रिस्तान में दफना दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में शव के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर इस मामले में आईपीसी की धारा 377 के तहत दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • तेंदुए की सड़क हादसे में मौत, हाईवे क्रॉस करते अंधेरे में हुआ हादसा

    मध्यप्रदेश। खंडवा में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रात के अंधेरे में जंगल से हाईवे क्रॉस करते समय हादसा होना बताया जा रहा है। लहुलुहान तेंदुआ मंगलवार तड़के एक अखबार वाहन को दिखा। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी के जंगल में गांव थापना के पास यह घटना हुई है। सोमवार-मंगलवार की रात्रि 3 बजे के आसपास हादसा होना बताया जा रहा है। वनकर्मियों के अनुसार, किसी भारी वाहन ने तेंदुए को कुचला है, वह जिस तरह से लहुलुहान हालत में मिला है, उससे यही प्रतीत होता है।

    वन विभाग के मुताबिक, वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम होगा। उसे कोठी से खंडवा स्थित डिपो लाएंगे, यहां पर पशु चिकित्सकों के द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद डिपो परिसर में ही तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वाहन से तेंदुए की जान गई है, उसकी तलाश करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Money Tips : रातों-रात अमीर कर देगा यह टोटका, इस खास फूल से करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में होगी पैसों की बारिश

    जीवन( life) में एक समय ऐसा आता है, जब कफफई मेहनत करने के बाद भी आपको अपने कार्यक्षेत्र में या अपने किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती. बल्कि आपके सामने रुकावटें आना शुरू हो जाती है. अगर आप भी आजकल कुछ ऐसी ही समस्याओं से गुजर रहे हैं और लाखों चाहने के बाद भी आपकी आर्थिक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो नागकेसर का ज्योतिषीय उपायआपके लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हो सकता है।

    नागकेसर के अचूक उपाय( upay) 

    नागकेसर का उपयोग धन की देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किया जाता है. नागकेसर एक बहुत ही पवित्र और प्रभावशाली पौधा है. काली मिर्च की तरह दिखने वाली नागकेसर एक बहुत ही चमत्कारी सब्जी है, इसके शुभ प्रभाव को पाने के लिए लोग इसे अक्सर अपने घरों में गमलों में लगाते हैं. नागकेसर का प्रयोग केवल पूजा में ही नहीं आयुर्वेद में भी किया जाता है. यदि आप इन दिनों आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं और आपके करियर या व्यवसाय में सभी प्रकार की बाधाएं आ रही हैं, तो इसे दूर करने के लिए नागकेसर के फूलों को पूर्णिमा के दिन एक शिवालय में ले जाएं।

    नागकेसर के फूल के अन्य उपाय( upay) 

    यदि परिवार में कलह चल रही है तो उसे दूर करने के लिए घर में नागकेसर के फूल को छिपा कर रखे।

    बगीचे में नागकेसर का फूल होना अत्यंत शुभ होता है।

    अमावस्या के दिन मिट्टी या आटे से चौमुखी दीपक बनाएं. चारों दीयों को गाय के घी से जलाकर घर के मुख्य द्वार के पास रखें. दीपक को नागकेसर का फूल चढ़ाएं. इसके परिणामस्वरूप आपका रुक हुआ पैसा जल्दी मिलेगा।

  • PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, इस गंभीर बीमारी का चल रहा है इलाज

    PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी के रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई हैं।

    पीएम मोदी की एक बहन और 4 भाई हैं। सोमा मोदी, अमृत मोदी, पकंज मोदी, प्रह्लाद मोदी और वासंती मोदी उनकी बहन हैं। सोमा मोदी पीएम के सबसे बड़े भाई हैं, वह स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं। फिलहाल सोमा मोदी अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं। पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत मोदी है। ये एक प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे जो अब रिटायरमेंट के बाद अहमदाबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

  • Transfer Breaking: 13 IAS के बाद 8 PCS अफसरों के तबादले, बदले गए इन जिलों के अधिकारी

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शासन ने 13 IAS अधिकारियों के तबादले के बाद 8 PCS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस लिस्ट में आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का तबादला कर राजधानी लखनऊ स्थित सूडा में अपर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है.

    वहीं गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का तबादला आजमगढ़ किया गया है. उन्हें मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता प्रतापगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाए गए. वहीं प्रयागराज के उपजिलाधिकारी रेनू सिंह बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनीं.वहीं मीरजापुर के नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें हापुड़ के अपर जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है. बलरामपुर के उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे को मीरजापुर का नया नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. बदायूं के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी बनें. प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पटेल बदायूं अपर जिलाधिकारी बनें.

    13 IAS अधिकारियों का भी तबादला13 IAS अधिकारियों का भी तबादला

    गौरतलब है कि सोमवार देर शाम शासन ने 13 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए. गौतम बुद्ध नगर, शामली, जौनपुर, बलिया और सुलतानपुर में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए. जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा अब गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बनें. डीएम शामली जसजीत कौर अब सुल्तानपुर में डीएम बनीं. निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा को डीएम जौनपुर बनाएं गए. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह को शामली डीएम बनें. विशेष सचिव आबकारी रहे रविंद्र कुमार प्रथम अब डीएम बलिया होंगे.

  • Manish Sisodia : गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, मिलेगी राहत या होगा सत्येंद्र जैन जैसा हाल?

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले के मामले में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उनकी अर्जी चीफ जस्टिस की अदालत में पेश की गई है, इस पर दोपहर 3:50 बजे सुनवाई का फैसला लिया गया है। सिसोदिया ने अपनी अर्जी में सीबीआई की ओर से की जा रही जांच पर भी सवाल खड़े किए। इस बीच सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से आज फिर से शराब घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को ही विशेष सीबीआई अदालत ने मनीष सिसोदिया को 5 दिनों की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था।

    सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया तमाम सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे हैं बल्कि आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में एजेंसी की ओर से उन लोगों से मनीष सिसोदिया का सामना कराया जा सकता है, जो इस मामले से जुड़े रहे हैं। आप सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से उसी तरह राहत मिल सकती है, जैसे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पवन खेड़ा को मिली थी। अदालत ने पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी थी, जिसके चलते उन्हें असम की पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से गुवाहाटी नहीं ले जा सकी।

    बता दें कि मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। लंबी चली पूछताछ के बाद एजेंसी ने उन्हें अरेस्ट किया था। इस ऐक्शन के बाद से राजधानी दिल्ली में उबाल देखने को मिला। सोमवार को एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए तो वहीं पार्टी दफ्तर के बाहर पुलिस ने धारा 144 लगाकर स्थिति को संभाला। आप कार्यकर्ता भाजपा दफ्तर के बाहर जाकर आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। दिन भऱ चले हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते कई जगहों पर रूट डायवर्जन की स्थिति बनी रही और कई सड़कों पर वाहन जाम के चलते रेंगते रहे।

  • राजधानी में महिला से दरिंदगी, ऑटो चालक समेत 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप

    नई दिल्ली। कालिंदी कुंज थाना इलाके में एक विदेशी मूल की महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। म्यांमार मूल की एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और एक ऑटो चालक सहित उसके चार अन्य साथियों पर अपहरण करके दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।

    सामूहिक दुष्कर्म की घटना 23 फरवरी रविवार की है, जब एक ऑटो चालक ने उस म्यांमार मूल की महिला को बहला -फुसलाकर अपने ऑटो में बैठाया और उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। होश आने के बाद पीड़िता ने अपने आप को एक कमरे में पाया, जहां वो ऑटो ड्राइवर सहित उसके चार अन्य साथी मौजूद थे। फिर उन चारों ने पूरी रात उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

    दर्ज शिकायत के मुताबिक दुष्कर्म करने के दौरान पीड़िता के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उस वक्त पीड़िता बेहद डर गई थी, बाद में उन आरोपियों ने पीड़िता को एक कार में बैठाकर एक सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। हालांकि, उसी दौरान दो अन्य सिख युवकों ने उस महिला को अकेले हालत में देखकर उसे अपने साथ लेकर गए और अपने घर में उसे भोजन कराया और जरूरी मदद भी की। उन्हीं दोनों युवकों ने उस पीड़िता से उसके घर का पता पूछकर उसे वेस्ट दिल्ली स्थित विकासपुरी में उसके घर तक पहुंचाया। मामले की शिकायत मिलने के बाद कालिंदी कुंज थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है।