National News
  • राजधानी में महिला से दरिंदगी, ऑटो चालक समेत 4 आरोपियों ने किया गैंगरेप

    नई दिल्ली। कालिंदी कुंज थाना इलाके में एक विदेशी मूल की महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। म्यांमार मूल की एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और एक ऑटो चालक सहित उसके चार अन्य साथियों पर अपहरण करके दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।

    सामूहिक दुष्कर्म की घटना 23 फरवरी रविवार की है, जब एक ऑटो चालक ने उस म्यांमार मूल की महिला को बहला -फुसलाकर अपने ऑटो में बैठाया और उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। होश आने के बाद पीड़िता ने अपने आप को एक कमरे में पाया, जहां वो ऑटो ड्राइवर सहित उसके चार अन्य साथी मौजूद थे। फिर उन चारों ने पूरी रात उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

    दर्ज शिकायत के मुताबिक दुष्कर्म करने के दौरान पीड़िता के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उस वक्त पीड़िता बेहद डर गई थी, बाद में उन आरोपियों ने पीड़िता को एक कार में बैठाकर एक सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। हालांकि, उसी दौरान दो अन्य सिख युवकों ने उस महिला को अकेले हालत में देखकर उसे अपने साथ लेकर गए और अपने घर में उसे भोजन कराया और जरूरी मदद भी की। उन्हीं दोनों युवकों ने उस पीड़िता से उसके घर का पता पूछकर उसे वेस्ट दिल्ली स्थित विकासपुरी में उसके घर तक पहुंचाया। मामले की शिकायत मिलने के बाद कालिंदी कुंज थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

  • व्हाट्सऐप का तगड़ा फीचर, वीडियो, ऑडियो कॉल आने से पहले चल जाएगा पता, नए फीचर का बटन ऐसे करेगा काम

    नई दिल्ली। Whatsapp Latest Features 2023 : व्हाट्सऐप यूजर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने और दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा को पछाड़ने के लिए आए दिन नए फीचर पेश करता रहता है. हाल ही में इस चैटिंग ऐप ने यूजर के लिहाज से प्लेटफार्म को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए व्हाट्सऐप स्टेटस में नया वाइस नोट फीचर जोड़ा है.

    Whatsapp Latest Features 2023 : हालिया एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा एक और दिलचस्प फाचर की टेस्टिंग कर रही है इस नए फीचर के आ जाने के बाद व्हाट्सऐप यूजर को ग्रुप कॉल की प्लानिंग और उसे को-ऑर्डिनेट करना बेहद आसान हो जाएगा.

    नए फीचर में ग्रुप कॉल शेड्यूल करने की होगी अनुमति

    Whatsapp Latest Features 2023 : पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के ज्यादातर अपडेट और फीचर की जानकारी देने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है इस अपकमिंग फीचर के आ जाने के बाद यूजर को ग्रुप कॉल मनमुताबिक समय के हिसाब शेड्यूल करने की अनुमति मिलेगी. नए फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर एडवांस में ग्रुप कॉल शेड्यूल करने में सक्षम होंगे.

    Whatsapp Latest Features 2023 : साथ वे मनमुताबिक समय के हिसाब से पार्टिसिपेंट को ग्रुप कॉल ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित कर सकेंगे. नए फीचर की मदद से यूजर कॉल के लिए दिन और समय निर्धारित कर सकेंगे. इसके साथ ही कॉल को वे कुछ नाम से इंगित भी कर सकेंगे. अपकमिंग फीचर यूजर के व्हाट्सऐप पर आने वाली कॉल पर नज़र रखने में मदद करने और यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है ताकि हर कॉल के मकसद और निर्धारित समय के बारे में आसानी जानकारी मिल सकें.

    ग्रुप कॉल शेड्यूल करने के लिए मेनू में जुड़ेगा न्यू बटन

    Whatsapp Latest Features 2023 : मौजूदा समय में व्हाट्सऐप का ये नया फीचर TestFlight प्रोग्राम में एनरोल्ड के लिए डेवलमेंट फेज में है और आईफोन iOS 23.4.0 के लिए WhatsApp बीटा पर रन कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉल शेड्यूल करने के लिए एक नया बटन होगा. नया फीचर इनेबल हो जाने के बाद न्यू शेड्यूल कॉल का बटन (new Schedule Call button) मेन्यू ऑप्शन में दिखाई देगा. नए बटन की मदद से यूजर ग्रुप कॉल शुरू होने का समय चुन सकते हैं और कॉल को एक स्टैंडर्ड नाम भी दे सकते हैं.

    Whatsapp Latest Features 2023 : एक बार शेड्यूल कॉल फीचर का अपडेट आ जाने के बाद व्हाट्सऐप यूजर कॉल टैब में न्यू ग्रुप कॉल (New Group Call) ऑप्शन पर टच करके ग्रुप कॉल शेड्यूल कर सकते हैं. इस दौरान वे ग्रुप कॉल में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट को भी चुन सकेंगे और कॉल के लिए दिन और समय अपनी सुविधानुसार तय कर सकेंगे.

    Whatsapp Latest Features 2023 : कॉल शुरू होने पर ग्रुप कॉल के सभी मेंबर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रुप कॉल शेड्यूल फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के साथ संभव है. यह फीचर का डेवलपमेंट जारी है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप की ओर से इस नए फीचर का अपडेट भी जारी किया जाएगा.

  • मातम में बदला खुशी का माहौल, डांस करते-करते अचानक जमीन पर गिरा 19 साल का युवक, हार्ट अटैक से हुई मौत

    हैदराबाद : Video : तेलंगाना में अपने रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहे एक 19 साल युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना शनिवार 25 फरवरी के रात की है. हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारदी गांव में महाराष्ट्र का रहने वाला मोतिम नाम का युवक अपने एक रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

    Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक डांस करते-करते अचानक जमीन पर नीचे गिर जाता है. युवक के गिरते ही वहा अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मेहमानों ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि युवक को दिल का दौरा पड़ा होगा.

    Video : वीडियो में दिखने वाला युवक नांदेड जिले के किनवट तहसील के शिवनी का रहने वाला मुत्तन्ना है. उसकी उम्र करीब 19 साल की बताई जा रही है. वह हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था.

    Video : वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वह शादी के रिसेप्शन में वह एक तेलुगू फिल्म के गाने पर डांस कर रहा है. करीब 40 सेकंड लंबी वीडियो में कुछ समय बाद दिखता हैं कि वह डांस करते-करते अचानक से जमीन पर गिर जाता है.

    Video : तेलंगाना में चार दिनों में यह दूसरी घटना है. 22 फरवरी को भी हैदराबाद के एक जिम में कसरत करने के दौरान 24 साल के एक पुलिस कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

  • गूगल पर भूलकर भी न करे ये सर्च, नहीं तो करनी पड़ेगी जेल की सैर, पढ़े पूरी खबर…

    दिल्ली। Google Search Alert : वैसे तो कहा जाता हैं कि गूगल पर कहने पर सब होगा ! बहुत ही कम समय में गूगल लोगो के जीवन का हिस्सा बन गया हैं। कोई भी जानकारी पानी हो या दिनभर की की छोटी-बड़ी खबरों को जानना हो लोग झट से अपने मोबाइल में गूगल निकाल सर्च कर लेते हैं और चुटकियों में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

    गूगल के जरिए लोग आसानी से ऐसी चीजों की रेसिपी जान लेते हैं जिसके बारे में उन्होंने कभी सुना ही न हो। वही कहा जाता हैं न कि अगर कोई चीज अच्छी हैं तो उसका नकारात्मक पक्ष होना स्वाभाविक हैं। ठीक ऐसी ही गूगल में एक गलत सर्च आपको हवालात की सैर भी करा सकता हैं। आइये हम आपको बताते हैं कि गूगल में क्या सर्च नहीं करनी चाहिए।

    गर्भपात के बारे में 
    कई लोग गूगल पर गर्भपात के बारे में सर्च करते हैं, लेकिन आपको इतना समझना होगा कि ऐसा करना गलत है। दरअसल, भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के अगर आप गर्भपात करवाते हैं तो ये गैरकानूनी है। वहीं, गूगल पर सर्च करने से आपको गर्भपात के कई तरीके मिल जाएंगे, जिनसे आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। ऐसे में इसके लिए डॉक्टर से ही सलाह लें।

    बम से सम्बंधित 
    आपको गूगल पर बम बनाने के तरीके के बारे में कभी सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करते ही आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ जाएंगे। इसके बाद आपके ऊपर उचित कार्रवाई होते हुए आपको जेल हो सकती है।

    चाइल्ड पॉर्न
    गलती से भी गूगल पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को सर्ज न करें। ऐसा करने से आप दिक्कत में पड़ सकते हैं, क्योंकि भारत में बने कानून के अंतर्गत पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के अंतर्गत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना तक कानूनन अपराध है।  ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर उचित कार्रवाई करते हुए आपको 5 से 7 साल तक जेल होने का प्रवाधान है। ऐसे में भूलकर भी गूगल पर ऐसा कुछ न करें, जिससे आप दिक्कत में पड़ जाएं।

  • Astro Tips : मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, वर्ना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

    मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना गया है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर हनुमान जी के प्रसन्न होने और उनकी कृपा प्राप्त होने की मान्यता है। वहीं कई कार्य ऐसे हैं, जिन्हें मंगलवार को करना वर्जित बताया गया है। मान्यता है कि इन कार्यो को करने से हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं।

    मंगलवार को न करें ये काम

    मांस, मछली,अंडा और मदिरा का सेवन मंगलवार को नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि मंगलवार को इन चीजों का सेवन करने से जातक के जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं।

    मंगलवार के दिन लोहे की वस्तुएं और नया वाहन खरीदना वर्जित बताया गया है।

    मंगलवार पूजा विधि (Mangalwar Puja Vidhi)

    -सूर्यादय से पहले उठे और स्नान कर साफ कपड़े पहने

    -अक्षत, फूल, धूप और दीप से हनुमान जी की पूजा करें।

    -गुड़ और चने का भोग लगाएं।

    -सुंदरकांड का पाठ करें और सामर्थ के अनुसार दान करें।

  • Chanakya Niti : पति – पत्नी हर रोज रात को सोने से पहले करें ये काम, लंबा चलेगा रिश्ता

    Chanakya Niti: चाणक्य यानि कौटिल्य भारतीय इतिहास के सबसे महान दार्शनिक, सलाहकार और शिक्षक में से एक है। आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र के अनुसार पति और पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं। यदि उनमें से एक भी डगमगाता है तो परिवार बिखरने लगता है। घर में  झगड़ा शुरू हो जाता है। आचार्य चाणक्य के अनुसार परिवार की सुख-शांति पति-पत्नी के मधुर रिश्तों पर टिकी होती है। कहते हैं कि जिस घर में पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल नहीं होता वहां से लक्ष्मी का बसेरा नहीं होता। ऐसे में पति और पत्नी को इन कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं क्या है वो खास बातें।

     

    आचार्य चाणक्य के अनुसार पति और पत्नी को एक दूसरे का दोस्त बनकर रहना चाहिए। साथ ही वही रिश्ता खूबसूरत होता है जहां प्यार के साथ साथ इज़्ज़त भी हो।

    इसलिए एक दूसरे को हमेशा मान-सम्मान दें। एक दूसरे की सभी आवश्यताओं को समझें। यदि ऐसा होता है तो पति पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है।

    आचार्य चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी एक गाड़ी के दो पहिये हैं। दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। एक खराब हुआ तो दूसरा अकेले गृहस्थी की गाड़ी नहीं खींच सकती।

    लंबा चलेगा रिश्ता

    कोई भी काम पूरा करना है तो पति पत्नी को प्रतियोगी बनकर नहीं बल्कि एक टीम बनकर काम करना चाहिए। कभी भी किसी भी चीज़ को लेकर एक दूसरे को अहंकार नहीं दिखाना चाहिए। 

    यदि व्यक्ति सफल शादीशुदा जीवन चाहता है तो इसके लिए पति और पत्नी दोनों ही धैर्य बनाकर रखें। जीवन में कैसे भी हालात आ जाए, पति और पत्नी दोनों एक दूसरे के साथ धैर्य बनानकर ही आगे बढ़ सकते हैं। विपरीत परिस्थितियों में संयम न खोने वाले पति-पत्नी ही अपने जीवन को आगे बढ़ा पाते हैं।

    आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में बताते हैं पट्टी और पत्नी के बीच कुछ राज रहने चाहिए। पति या पत्नी के बीच होने वाली बातों को अपने तक ही सीमित रखने वाले हमेशा सुखी रहते हैं। दोनों को ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी निजी बातें किसी तीसरे व्यक्ति तक न पहुंचे, अन्यथा पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ सकती है। 

  • Aaj Ka Panchang: आज 28 फरवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 28 फरवरी 2023

    विक्रम संवत - 2079, राक्षस
    शक सम्वत - 1944, शुभकृत्
    पूर्णिमांत - फाल्गुन
    अमांत - फाल्गुन

    तिथि
    शुक्ल पक्ष नवमी - फरवरी 28 02:21 AM - मार्च 01 04:18 AM
    शुक्ल पक्ष दशमी - मार्च 01 04:18 AM - मार्च 02 06:39 AM

    नक्षत्र
    रोहिणी - फरवरी 27 05:19 AM - फरवरी 28 07:20 AM
    मृगशिरा - फरवरी 28 07:20 AM - मार्च 01 09:52 AM

    योग
    विष्कम्भ - फरवरी 27 04:12 PM - फरवरी 28 04:26 PM
    प्रीति - फरवरी 28 04:26 PM - मार्च 01 05:02 PM

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 06:49 AM
    सूर्यास्त - 06:17 PM
    चन्द्रोदय - 12:01 PM
    चन्द्रास्त - 02:41 AM

    अशुभ काल
    राहू - 03:27 PM – 04:53 PM यम गण्ड - 09:41 AM – 11:07 AM 
    गुलिक - 12:34 PM – 02:00 PM 
    दुर्मुहूर्त - 09:06 AM – 09:52 AM, 11:19 PM - 12:08 AM
    वर्ज्यम् - 01:31 PM – 03:17 PM

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 12:11 PM – 12:57 PM
    अमृत काल - 12:08 AM – 01:54 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 05:09 से AM – 06:01 AM
    रवि योग - 07:20 AM - 06:47 AM

  • Horoscope Today 28 February: मेष, कन्या, कुंभ राशि को खुशखबरी, बिजनेस में इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 28 February 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: आज पूरे दिन नवमी तिथि रहेगी. आज सुबह 07:18 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 08:31 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे.

    आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.         

    मेष राशि (Aries Horoscope)
    चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पत्ति के मामले सुलझेंगे. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स इस समय अपने व्यक्तित्व और उसकी कमियों को तराशने में देना चाहिए, जिससे वक्त रहते कमियों को दूर किया जा सके. लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से मार्केटिंग रिलेटेड एम्प्लोई कम्युनिकेशन स्किल में पारंगत होने पर फोकस करना होगा, तभी उनके करीयर में ग्रोथ संभव है.

    बिज़नस मैन सभी तरह की लीगल फॉर्मेलिटी को समय पर ही पूरा कर लें, जिससे आप आगे होने वाली सभी तरह की कानूनी कार्यवाही से बचे रहेंगे. जितना हो सके पारिवारिक विवादों से खुद को दूर रखें और बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से भी बचें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं. सेहत को लेकर खास एलर्ट रहें, क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं जो आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं.

    वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
    चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढे़गा. बेवजह की चिंता करने से बचें, अत्यधिक चिंता रोगों की वजह बन सकती है. वर्कस्पेस पर आपकी परफॉरमेंस  देखकर सीनियर और बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे, इसलिए मेहनत करने में कोई भी चोरी मत करिए. समय अनुकूल न होने पर बिज़नस मैन को बड़े निवेश करने से पहले अच्छे से विचार कर लेना चाहिए. खिलाड़ी क्रोध व विवादों से दूर रहें, नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों से बात करते वक्त अपनी मर्यादा न भूलें, परिवार के किसी व्यक्ति के साथ मनमुटाव होने की आशंका है.

    मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
    चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से लाभ होगा. ऑफिस में दूसरों से कांम्पीटीशन रहेगा, स्वस्थ माहौल में कांम्पीटीशन करना कोई बुरी बात नहीं है. ग्रहों की स्थिति व्यापार के लिए अनुकूल न होने से बिज़नस में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे. जिस कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है. स्टूडेंट्स का मन करीयर को लेकर चिंतित हो सकता है, ज्यादा परेशान न हो जो जैसा चल रहा है उसी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें. फैमिली में पेरेंटस का ध्यान रखें, इसके साथ ही उनके साथ अपने संबंध को हमेशा अच्छा रखने का प्रयास करें. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, पिछले कुछ समय से चली आ रही हेल्थ की परेशानियों से निदान मिल सकता है.

    कर्क राशि (Cancer Horoscope)
    चन्द्रमा 11वे  हाउस में रहेंगे जिससे लाभ होगा. दिन की शुरूआत से ही वर्कस्पेस पर कार्य की योजना बना लें, उसके बाद ही काम करें. इससे काम को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. बिज़नस मैन अपनी तरफ से सभी सरकारी नियमों का पालन करते चलें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करना बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है. कॉम्पिटिटिव  स्टूडेंट्स की परिक्षाए नजदीक है, उन्हें अपना पूरा समय पढ़ाई को ही देना चाहिए. फैमिली को सरप्राइज  देने के तौर पर उन्हें कहीं बाहर ले जाने का प्लान बना सकते हैं. सेहत को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है, छोटी मोटी शारीरिक दिक्कत रहेगी लेकिन उसकी वजह से काम में कोई अड़चन नहीं आएगी.

    सिंह राशि (Leo Horoscope)
    चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे राजनीतिक उन्नति होगी. वर्कस्पेस पर बॉस की नाराज़गी उनकी उन्नति में बाधा डाल सकती है, इसलिए उन्हें नाराज़ न करने की कोशिश करें. बिज़नस से संबधित पुराने कार्य को अंजाम देना चाहते हैं तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें. स्टूडेंट्स का पढ़ने में मन लगेगा, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम भी देखने को मिलेंगे. अपने स्वभाव व हंसी मजाक के द्वारा घर का माहौल प्रफुल्लित रखने का प्रयास करें. बच्चों को ठंडी खाने-पीने की चीजों से दूर रखें, सर्दी और खांसी होने से उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ होने की संभावना है.

    कन्या राशि (Virgo Horoscope)
    चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से भाग्य चमकेगा. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर के साथ संबंधों को सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे. बिज़नस मैन को बिज़नस बढ़ाने के लिए अब सोचना चाहिए, जिसके लिए उनको अधिक संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है. नई जेनरेशन और स्टूडेंट्स सुबह गणपति जी का ध्यान लगाए, वह आपके सभी विघ्नों को हरेंगे. घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की भी अहम भूमिका होगी. 

    तुला राशि (Libra Horoscope) 
    चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. वर्कस्पेस पर आप अपने काम को नए तरीके व प्लैनिंग के साथ करें वहीं भविष्य में उन्नति के मार्ग खोलने में मदद करेगा. बिज़नस मैन के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ नहीं है, घाटा होने की संभावना है इसलिए कोई भी सौदा सोच समझकर करें तो बेहतर होगा. खिलाड़ियों के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. वह स्वयं को आलस्य से घीरा हुआ पाएंगे. कामकाज़ी महिलाओ को घर की साफ सफाई के साथ साथ, अपनी साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें जरा सी भी दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, क्योंकि अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका हैं.

    वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
    चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिज़नस से लाभ होगा. वर्कस्पेस पर काफी दिनों के बाद बॉस के साथ-साथ को-वर्कर्स  भी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. बिज़नस पार्टनर के साथ हो रही अनबन आपकी पारदर्शिता के कारण दूर होगी. नई जनरेशन के स्टूडेंट्स के बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. घर पर मेहमान आ सकते है, मेहमान भगवान बराबर होता हैं इसलिए घर आए हुए किसी भी मेहमान की आवभगत में कोई कमी न रखें. गर्भवती महिलाएं खानपान को लेकर सचेत रहें, साथ ही चलते फिरते भी खास एलर्ट रहें. साथ ही डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करें.

    धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
    चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. वासी लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके हाथ प्रमोशन लेटर लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे. बिज़नस मैन के लिए दिन बेहतर साबित होगा कानुनी फेसले आपके पक्ष में आएंगे. खिलाड़ियों को अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही दूसरों को नकारात्मक व तीखा बोलने से भी बचें.

    काफी दिनों के बाद ससुराल पक्ष से आपको कोई सुख समाचार मिल सकता है, जिसे सुनने के लिए आपके कान तरस रहे थे सुनने के बाद घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा. बात सेहत की तो पुराने रोग उभर कर आ सकते हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की बातों का खास ध्यान रखना होगा.

    मकर राशि (Capricorn Horoscope)
    चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. वर्कस्पेस पर ऑफिस की पॉलिटिक्स से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करना होगा, वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं. बिज़नस मैन को बिक्री बढ़ाने व कस्टमर्स के साथ नेटवर्क को एक्टिव रखने के लिए उन्हें अच्छे ऑफर देने होंगे.  स्टूडेंट्स अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे.

    शादी-शुदा ज़िंदगी में तालमेल बैठाने के लिए कोशिश करें, इसके लिए जितना हो सके वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें. डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा न लें, स्वयं डॉक्टर न बनें वरना एलर्जी को लेकर परेशान हो सकते हैं, यह आपकी परेशानी का कारण बन सकती है.

    कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
    चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा, क्योंकि बड़े अधिकारियों के साथ नोक-झोंक होने की आशंका है. बिज़नस में कस्टमर की डिमांड को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट का निर्माण कराएं, प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें.

    प्रोडक्ट के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक इमेज को खराब कर सकती है. स्टूडेंट्स को परिक्षाएं में बेहतर परिणाम पाने के लिए, आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए. संतान द्वारा किए गए किसे कार्य के कारण आपका समाज में नाम खराब हो सकता है.सेहत के मामले मे स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान देना होगा.

    मीन राशि (Pisces Horoscope)
    चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त मदद करेंगे. वर्कस्पेस पर ऑफिस में हां में हां मिलाने वाले लोगों से दूरी बना कर चलें, ऐसे लोग आपका ध्यान काम से भटका सकते हैं. लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से कॉस्मेटिक बिज़नस में आपके हाथ कोई बड़ा आर्डर लग सकता है. लाइफ और लव पार्टनर से किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है.

    न्यू जनरेशन के मन में लाइफ के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा. घर मे कोई टूट-फूट, रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा. अपनी सेहत का ध्यान रखिए, सेहत है तो सबकुछ है, तली और भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें.

     
  • PM Kisan Samman Nidhi : होली के पहले किसानों को बड़ा तोहफा : 13वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें पैसा आया कि नहीं

    PM Kisan Samman Nidhi : पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त जारी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावि में आयोजित एक समारोह में किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. 8 करोड़ 2 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ मिला है.

    PM Kisan Yojana योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्‍तों के माध्‍यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. पीएम किसान की 12वीं किस्त अक्टूबर, 2022 में जारी की गई थी. वहीं, 11वीं किस्त मई, 2022 में दी गई थी.

    PM Kisan Samman Nidhi : लाभार्थी ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

    किसान पात्र किसानों की लिस्‍ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं. नाम चेक करने का यह है तरीका-

    • पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
    • farmer corner पर क्लिक करें.
    • नया पेज ओपन होगा.
    • यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें.
    • एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
    • सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.
  • Surya Grahan 2023: जाने साल का पहला सूर्य ग्रहण कब है? भारत में पड़ेगा इसका प्रभाव

    Surya Grahan 2023: ज्योतिष और खगोल शास्त्र में सूर्य ग्रहण के विषय में विस्तार से बताया गया है। बता दें कि जब सूर्य और पृथ्वी की रेखा में चन्द्रमा आ जाता है तो इसे सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है। इस खगोलीय घटना से पृथ्वी के कुछ हिस्सों में रौशनी कम हो जाती है।

    ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य का प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगेगा और क्या भारत पर भी इस ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा? आइए जानते हैं।

    साल का पहला सूर्य ग्रहण 2023 कब? (When is Surya Grahan 2023)

    ज्योतिष विद्वानों के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन लगेगा। जिसकी समय अवधि भारत समय अनुसार सुबह 07 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगी। बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण महासागर, न्यूजीलेंड, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपिंस जैसे भूभाग में दिखाई देगा, जबकि भारत पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। जानकारी के लिए बता दें कि सूतक काल ग्रहण से 9 से 10 घंटे पहले शुरू हो जाता है और ग्रहण की समाप्ति के बाद खत्म हो जाता है।

    किन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव (Surya Grahan 2023 Effect on Zodiac)

    ऐसा नहीं है कि भारत पर सूतक काल मान्य न होने के कारण राशियों पर भी इस ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूर्य ग्रहण के कारण कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस अवधि में लाभ और कुछ राशियों को हानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार वर्ष 2023 के पहले सूर्य ग्रहण का सकारात्मक प्रभाव वृषभ, मिथुन और धनु राशि पर सर्वाधिक पड़ेगा। इस अवधि में इन राशियों को धन लाभ, पदोन्नति और नौकरी में सफलता मिल सकती है।

    वहीं कुछ राशियां जैसे- सिंह, मेष और कन्या राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण की अवधि में सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान मानसिक तनाव, बुरे सपने, कार्यक्षेत्र में समस्याएं और घर-परिवार में वाद-विवाद जैसी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।

  • BREAKING NEWS : 4 मार्च तक CBI रिमांड पर भेजे गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन जारी

    BREAKING NEWS : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया। शराब घोटाले के सिलसिले में कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।

    चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर सिसोदिया

    राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई की टीम ने कोर्ट में कहा था कि आबकारी घोटाले में अभी सिसोदिया से पूछताछ करनी है और इस मामले में डिटेल जानकारी चाहिए। इन सबके लिए उन्हें पांच दिन की रिमांड चाहिए और फैसली भी उन्ही के पक्ष में आया।

    संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

    सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने के विरोध में आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकारी अदाणी की नौकरी कर रही है। अदाणी ने लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला किया लेकिन उनके खिलाफ सीबीआई व ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मोदी सरकार ने अदाणी को आकाश लेकर पाताल तक सब दे दिया। लोगों का ध्यान इस मुद्दे से भटकाने के लिए भाजपा ने जानबुझकर सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया। उनकी गिरफ्तार एक राजनीतिक षंडयंत्र है।

    उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक आंदोलन से निकली है। सिसोदिया के घर व दफ्तर से जांच में सीबीआई और ईडी को कुछ नहीं मिला। उनके खिलाफ इसके पास कोई सबूत नहीं है। हमारी सरकार केंद्र से लिए गले की हड्डी बन गई है।

  • PM KISAN YOJNA : आज किसानों के खाते में आएगी 13वीं किस्त, खत्म हुआ इंतजार

    आखिरकार 13वीं किस्त का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त अंतरित की जाएगी। पीएम मोदी आज यानी सोमवार को 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसकी जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर दी है।

    किसानों को दी जाती है आर्थिक सहायता

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने पर 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है। यह योजना फरवरी, 2019 में पेश की गई थी, लेकिन इसे दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया था।

     

    कृषि मंत्री समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

    जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों समेत लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि सचिव मनोज आहूजा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

    लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक

    > आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
    >> अब होम पेज पर डैश बोर्ड पर क्लिक करें।
    >> इसके बाद में अपना राज्य, जिला और गांव को सलेक्ट करें।
    >> अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी।
    >> इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।