National News
  • बड़ी खबरः तन्मय को नहीं बचाया जा सका, जिंदगी की जंग हारा, करीब 84 घंटे रेस्क्यू के बाद बोरवेल से बाहर निकाला शव, गांव में पसरा मातम

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आई है। बोरवेल में गिरा मासूम तन्मय जिंदगी की जंग हार गया है। जिले के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे 8 साल के तन्मय साहू को बचाया नहीं जा सका। इस खबर से गांव सहित पूरे जिले के लोग स्तब्ध है। लोगों को उनके बचने की पूरी उम्मीद थी। वहीं डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है। हर कोई तन्मय की ही चर्चा करते नजर आ रहे है।

    बता दें कि एमपी के बैतूल जिले के मांडवी गांव का मासूम तन्मय बोरवेल में फंसा हुआ था। रेसक्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी रही लेकिन टीम को तन्मय तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली। 45 फीट तक खुदाई करने के बाद 10 फीट की होरिजेंटल टनल बनाकर तन्मय तक पहुंचने की कोशिश की गई पर हार्डरॉक्स के चलते इस पूरी मुहिम में काफी समस्याओं का सामना टीम को करना पड़ा। इस पूरे ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम विशेषज्ञों के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मौके पर बैतूल,नर्मदापुरम भोपाल और हरदा का प्रशासनिक अमला भी जुटा रहा। अधिकारियों की चिंता तब बढ़ी जब लंबे समय से तन्मय ने कोई रिस्पांस नहीं दिया, हालांकि स्थिति के मद्देनजर एंबुलेंस, मेडिकल टीम, लाइफ सेफ्टी इक्विपमेंट्स के साथ पूरी टीम तैयार रही। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के प्रयास की सराहना की किंतु नियति के आगे सब नतमस्तक हो गए।

  • हिमाचल प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा : CM को लेकर सस्पेंस बरकरार, अब दिल्ली से होकर हिमाचल पहुंचेगा फैसला, जानिए किसका नाम आगे…

    हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है, क्योंकि राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होना बाकी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतकर यहां सरकार जरूर बना ली है, लेकिन अब तक यह तस्वीर साफ नहीं कर सकी है कि यहां का मुख्यमंत्री कौन होगा. इसी को लेकर 9 दिसंबर को दिनभर चली खींचतान के बाद देर रात विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि इस बैठक में भी किसी एक नाम पर मुहर नहीं लग सकी. 

    अब इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रस्ताव भेजा गया है. अब खरगे ही फैसला करेंगे कि आखिर कौन होगा हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री. सीएम पद के लिए तमाम नेता दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सभी विधायकों से पहले राय शुमारी की जाएगी. इसके बाद आलाकमान अंतिम फैसला लेगा. फिलहाल सीएम फेस की रेस में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी और प्रेदश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह सबसे आगे चल रही हैं. 

    विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला शामिल हुए. वहीं सीएम पद के दावेदारों में शामिल राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह, पार्टी के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और निवर्तमान विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में कांग्रेस के 39 विधायक उपस्थित थे. एक विधायक रास्ते में होने के कारण नहीं पहुंच पाया. विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया कि अगला मुख्यमंत्री अब पार्टी आलाकमान ही तय करेगा.

    हिमचाल में कांग्रेस नेताओं के समर्थक सड़क पर कलह कर रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच पार्टी का कहना है कि सब ठीक चल रहा है. जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस आलाकमान 11 या 12 दिसंबर को सीएम के नाम का ऐलान कर देगा.

    प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे

    अब तक इस रेस में तीन नाम आगे चल रहे हैं. इनमें प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह, मुकेश अग्निहोत्री का नाम शामिल है. इनमें से भी कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे है. उनकी दावेदारी मजबूत होने के दो कारण है. पहला वह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. दूसरा वह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं. 9 दिसंबर को रात करीब दस बजे राज्य में विधायक दल की बैठक हुई. हालांकि इसमें कोई फैसला नहीं निकल सका. इससे यह तो साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री बनने को लेकर हिमाचल में फैसला होना मुश्किल है. इसलिए अब इसका फैसला दिल्ली से होकर हिमाचल पहुंचेगा. 

    पार्टी को सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डर

    कांग्रेस के आगे एक नहीं बल्कि दो मुसीबते हैं. सीएम को चुनने के अलावा हॉर्स ट्रेडिंग का डर भी पार्टी को सता रहा है. इसलिए पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगे. सबसे बड़ी बात है कांग्रेस को बिना किसी तकरार के यह फैसला करना होगा क्योंकि पार्टी को विधायकों के टूटने का जोखिम भी उठाना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू की दावेदारी को भी मजबूत माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थन में आ गए हैं. 

  • UP में GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, टैक्स चोरी के आरोपों में व्यापारी हलाकान

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी आज भी जारी है. प्रदेश के 71 जिलों में मिले इनपुट के आधार पर जीएसटी टीम अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस छापेमारी से टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ना तय है तो वहीं एक साथ छापेमारी की कार्यवाही से प्रदेश के चारो ओर व्यपारियों में भय-रोष का माहौल व्याप्त है.

    वहीं गोरखपुर-बस्ती मंडल में एक साथ 22 टीमों ने छापेमारी कर 24 प्रतिष्ठानों के कागजात खंगाले. विभिन्न टीमों ने गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीर नगर के 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, गोरखपुर में रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, चश्मा घर, हार्डवेयर की दुकानों पर छापेमारी हुई. सोनौली, मेडिकल रोड, महराजगंज में शीशे की दुकान के साथ पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी हुई.

    संतकबीर नगर में फुटवियर तो वहीं कुशीनगर में चश्मा और हार्डवेयर की दुकान पर छापेमारी हुई. एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य बिना पंजीयन के कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा पंजीयन कराया जाना है. बिना पंजीयन के कारोबार होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस दौरान टीमों ने 1.83 करोड़ रुपए का गोलमाल पकड़ा, जिसे देखते हुए व्यापारियों ने 18 लाख रुपए कर जमा कराए.

    जीएसटी विभाग की छापेमारी का खौफ प्रमुख बाजारों में साफ दिख रहा है. छापेमारी से व्यापारियों में भारी आक्रोश है. गोरखपुर के गोलघर, रेती, शाही मार्केट, सहजनवां समेत प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रही हैं. सर्वाधिक मुश्किल में इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के कारोबारी दिखे. इसी का नतीजा है कि रेती रोड, बलदेव प्लाजा, असुरन छाया कम्पाउंड, सिनेमा रोड स्थित शाही मार्केट में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकानदारों ने तो दर्जन भर मर्तबा दुकान का शटर उठाया और गिराया.

    शाही मार्केट, बलदेव प्लाजा से लेकर रेती रोड पर प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपए के मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के साथ कम्प्यूटर पार्ट्स की बिक्री होती है. चौथे दिन पूरे जोन में चिह्नित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. विभिन्न टीमों ने गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीर नगर के 22 टीमों ने 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. 1.83 करोड़ रुपए गोलमाल पकड़ा और 18 लाख रुपए जमा कराए.

    यूपी के 71 जिलों में टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर स्टेट जीएसटी के छापे की. स्टेट जीएसटी के छापे से व्यापारियों में बौखलाहट देखी रही है. इस छापें में उन व्यपारियों पर भी छापेमारी की जा रही है जो जीएसटी के दायरे में नहीं है. स्टेट जीएसटी आंख बंदकर छापे मार रहा है. जिस वजह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और बाजार तक बंद हो रखे हैं.

    स्टेट जीएसटी की इस छापेमारी के खिलाफ कई जिलों में विधायकों और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन भी जारी है. स्टेट जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है. 71 जिलों में 294 छापों से हड़कंप मचा हुआ है. कई शहरों में इतने छापे की व्यापारियों का धंधा ठप हो गया है. व्यापारियों ने स्टेट जीएसटी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. अगले एक हफ्ते तक बाजार-बाजार छापे पड़ेंगे. स्टेट जीएसटी के छापों से व्यापारी परेशान हैं.

  • आज का हिंदी पंचांग 10 दिसंबर 2022: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें शनिवार का पंचांग

    Aaj Ka Panchang 10 December 2022 in Hindi: हिन्दू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. तो आइये जानते हैं आज 10 दिसंबर 2022 दिन शनिवार का पंचांग (Saturday Panchang) क्या कहता है.
    1. आज का पंचांग क्या है?

    आज का पंचांग - शनिवार, 10 दिसंबर 2022, मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि है.

    2. आज कौन सा नक्षत्र है?

    हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आर्द्रा नक्षत्र है.

    3. आज की तिथि क्या है?

    हिन्दू पंचांग के अनुसार आज द्वितीया तिथि है.

    आज का पंचांग (10 दिसंबर 2022 दिन शनिवार

     • तिथि (Tithi): द्वितीया - 13:50:22 तक

    • नक्षत्र (Nakshatra): आर्द्रा - 17:42:12 तक

    • करण (Karna): गर - 13:50:22 तक, वणिज - 27:02:36 (दिसंबर 11, 2022 को 03:02:36 बजे तक)
    • पक्ष (Paksha): कृष्ण

    • योग (Yoga): शुक्ल - 28:23:28 (दिसंबर 11, 2022 को 04:23:28 बजे तक)

    • दिन (Day): शनिवार सूर्य और चंद्रमा की गणना (10 दिसंबर 2022 दिन शनिवार)

    • सूर्योदय (Sun Rise): 06:37:38

     

    सूर्यास्त (Sun Set): 17:17:04

    • चन्द्र राशि (Moon Sign): मिथुन

    • चंद्रोदय (Moon Rise): 19:00:00

    • चंद्रास्त (Moon Set): 08:26:59

    • ऋतु (Season): हेमंत हिंदू महीना और साल (10 दिसंबर 2022 दिन शनिवार)

    • शक संवत (Shaka Samvat): 1944 शुभकृत

    • विक्रम संवत (Vikram Samvat): 2079

    • काली संवत (Kali Samvat): 5123

    • प्रविष्ट/द्वार (Pravishte / Gate): 25

    • मास पूर्णिमांत (Month Purnimanta): पौष

    • मास अमांत (Month Amanta): मार्गशीर्ष

    • दिन की अवधि (Day Duration): 10:39:26 आज 10 दिसंबर 2022 दिन शनिवार का शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurt)

    अभिजीत (Abhijit): 11:36:02 से 12:18:39 तक आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurt, Saturday, 10 December 2022)

    • दुष्ट मुहूर्त (Dusht Muhurat): 06:37:38 से 07:20:15 तक, 07:20:15 से 08:02:53 तक

    • कुलिक (Kulika): 07:20:15 से 08:02:53 तक

    • कंटक (Kantaka/Mrityu): 11:36:02 से 12:18:39 तक

    • राहु काल (Rahu Kaal): 09:17:29 से 10:37:25 तक

    • कालवेला / अर्द्धयाम (Kalavela / Ardhayaam): 13:01:17 से 13:43:55 तक

    • यमघण्ट (Yamaghanta): 14:26:33 से 15:09:10 तक

    • यमगंड (Yamaganda): 13:17:16 से 14:37:12 तक

    • गुलिक काल (Gulika Kaal): 06:37:38 से 07:57:33 तक आज का दिशा शूला (Disha Shoola)

    : पूर्व आज का चन्द्रबल और ताराबल (10 दिसंबर 2022 दिन शनिवार) 1. ताराबल (Tara Bala): अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद 2. चन्द्रबल (Chandra Bala): मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर

     

  • Horoscope Today 10 December 2022 : मेष, मिथुन, वृश्चिक राशि के लिए शुभ दिन, देखिए आपके तारे आज क्या कहते हैं

    Horoscope Today 10 December 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज दोपहर 01:47 तक द्वितीय तिथि फिर तृतीय तिथि रहेगी. आज शाम 05:41 तक आद्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, शुक्ल योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा है. आज का शुभ समय दो है. दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल  (Rashifal in Hindi)-  

    मेष राशि- सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि हाथ लग सकती है. आपके घरेलु खर्चे बढ़ने से आप परेषान रहेंगे. दाम्पत्य जीवन में रोमांस भरपुर रहेगा. आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे. बिजनेस में फायदेमंद परिस्थितियां रहेंगी. व्यक्तिगत कामों में व्यस्तता की वजह से वर्कस्पेस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे. परंतु कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा. क्योंकि जो दिखेगा वो ही बिकेगा. वर्कस्पेस पर सीनियर और बॉस को प्रसन्न करने के लिए ऑफिस के नियम का ठीक से पालन करना होगा. सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्य में रुचि ना आपको लोगों की सीमाओं को अनदेखा करके अपने कार्य पर एकाग्र होकर ही आप सफल हो पाएंगे. विद्यार्थी विदेश में रहने वाले दोस्तों से गपशप करने में मशगूल रहेंगे.

    वृषभ राशि- आप अपने परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को शेयर करें जो आपके दिमाग में हैं. भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरेंगे. व्यापार में बहुत फायदा होने की संभावना है. हालांकि व्यापार में बहुत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. कुछ विरोधी आपके मनोबल को गिराने की कोशिश करेंगे. साथ ही पुरानी प्लानिंग भी सफल हो सकती है. वर्कस्पेस पर बेहतर प्रदर्शन होगा, बॉस और सहकर्मियों सभी आपकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. कार्यस्थल में सहयोगियों के साथ सामंजस्य उचित बना रहेगा. वेतनभोगी लोग बिना किसी तनाव या प्रतिस्पर्धा के डर के काम करेंगे. पैरों में चोट का संकेत मिल रहे हैं. खिलाड़ी अभ्यास दौरान ट्रैक पर किसी से बहस न करें. अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है. बच्चे छुट्टियों का लुफ्त उठाएंगे.

    मिथुन राशि- आपके स्वास्थ्य सितारे कमजोर हैं क्योंकि हड्डी से संबंधित विकार होने की संभावना है. निर्माण संबंधी बिजनेस में विशेष उपलब्धियां हासिल होंगी. अपनी योजनाएं किसी से शेयर न करें, क्योंकि कोई इन्हें विफल करने की कोशिश कर सकता है. बिजनेस में दिन ठीक रहेगा. पूर्व में किए गए कठोर परिश्रम का सुखद परिणाम अब मिल सकता है, परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है. अपनों की सलाह पर आपको अधिक ध्यान देना चाहिए, वर्तमान समय में यह आपके लिए हितकर साबित होगा. यदि नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. वरिष्ठों से आपको सहयोग और प्रशंसा मिलती रहेगी. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे. घर में परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे. विद्यार्थी का स्वयं के फील्ड में ध्यान केंद्रित करना मुश्किल होगा. 

    कर्क राशि- पार्टनरशिप बिजनेस में व्यवसाय संबंधी कोई कागजी कार्यवाही करते समय सावधानी रखने की जरूरत है. हालांकि इस समय कार्यक्षेत्र में अचानक बेहतरीन स्थिति बनेगी. किसी अनजान व्यक्ति का सहयोग आपको आश्चर्यचकित कर देगा. कार्यक्षेत्र पर कार्य में कोई अवैध प्रयास कर सकते हैं, ऐसा करने से बचें. घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी. जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है. विद्यार्थी कुछ बेवकूफी वाले कार्य कर सकते हैं. निर्णय की समस्या से आप परेशान रहेंगे.

    सिंह राशि- कपड़ों के बिजनेस में अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे खासकर के बच्चों और युवाओं के कपड़ों में उनकी अच्छी कमाई के आसार है. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, इससे वह अपना काम आसानी से पूरा कर सकेंगे. करियर से जुड़ी समस्याओं का निवारण होगा. आप अपनी व्यवहार कुशलता से नकारात्मक परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे. ऑफिस के किसी काम में गलती होने से बॉस या अधिकारियों की डांट पड़ सकती हैं. आपकी नियमित दिनचर्या करने में असमर्थता आपके जीवनसाथी को नाराज कर सकती है. आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होगी. विद्यार्थी को अपने फील्ड में कड़ी मेहनत करने से कोई नहीं रोक सकता. निर्णय गड़बड़ा सकता है.

    कन्या राशि- नौकरीपेशा लोगों को कोई ऑफिस के कामों के लिए दूर जाना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर दूसरे लोग आपके व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे. पारिवारिक मामलों में शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके. किसी डील को फाइनल करने जा रहे है, तो उसके सभी बिंदु ध्यानपूर्वक पढ़ लें. ताकि बाद में किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े. व्यवसाय संबंधी नया काम शुरू करने की अपेक्षा अभी वर्तमान गतिविधियों पर भी ध्यान देना उचित है. क्योंकि कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लेने में दिक्कत हो सकती है. विद्यार्थी नए और पुराने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहेंगे. आपको अपच और कब्ज या गैस से पीड़ित होने की संभावना है.

    तुला राशि- आपको अपने भाई की सलाह के बारे में जरूर सोचाना चाहिए. जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं. बिजनेस में अपने काम की गुणवत्ता और बेहतर बनाने में ध्यान दें. महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने की संभावना है. शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. जो आपके कार्यों को समय से पूर्व करने में आपको आगे रखेगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाने के लिए खुद को तैयार रखें. विद्यार्थी को समय रहते खुद में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है, अन्यथा जीवन की रेस में आप पीछे हो जाएंगे. आप स्वस्थ रहेंगे लेकिन शरीर में दर्द बना रहेगा.

    वृश्चिक राशि- अपने व्यवसायिक फाइल तथा कागजों को संभाल कर रखें. कोई इसका दुरुपयोग कर सकता है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति बहुत जरूरी है. स्टाफ पर ज्यादा विश्वास रखना नुकसानदेह रहेगा. वर्कस्पेस पर चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच आपको रास्ता खोजने की आवश्यकता होगी. परिवार में किसी की बातों को सार्वजनिक नहीं करें. एक दूसरे के राज को राज ही रहने दें. हेल्थ के मामले में महिलाओं को सजग रहना होगा, उन्हें हारमोनल दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी अतीत में की गई गलती का खामियाजा अपने फील्ड में भुगतना पड़ेगा.

    धनु राशि- शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से आसपास के व्यापारियों के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा में आपका वर्चस्व बना रहेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. महत्वपूर्ण ऑर्डर या डील मिलने की उम्मीद भी है. ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. किसी सीनियर ऑफिसर की मदद से आपकी तरक्की भी संभव है. वर्कस्पेस पर आप काफी प्रगति करेंगे. बॉस की तारीफ विरोधियों के सीने में जलन लाएगी. आपकी कामयाबी में वृद्धि होगी. घरेलू मोर्चे पर तनाव और अप्रियता रहेगी. खिलाड़ी की नसों में खिंचाव होने की आशंका है, ऐसे में अपने उठने-बैठने के तरीके पर ध्यान दें और सही पोश्चर बनाए रखें. आपको अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर आगे बढ़ें. मन का भटकाव परेशान कर सकता है, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है. आपके स्वास्थ्य सितारे खराब हैं. मुंह के छालों के संकेत हैं.

    मकर राशि- आप स्वस्थ और उत्साहित महसूस करेंगे. बिजनेस में किया गया कोई नया प्रयोग फायदेमंद होगा. मेहनत के बेहतरीन परिणाम भी मिलेंगे. बिजनेस में कुछ नया कार्य करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य कार्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में अच्छा-खास मुनाफा हाथ लग सकता है, अपने पार्टनर के साथ पूरी पारदर्शिता बनाए रखें और आगे बढ़ते रहें. आपकी इमानदारी और आपकी कार्य के प्रति कमर्ठता और ऑफिस के प्रति समर्पण देखकर पदोन्नति के आसार बन सकते है. परिवार के किसी सदस्य से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है. घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा. चीजें सुखद और हंसमुख रहेंगी. यह समय परिवार को समर्पित करने का है. अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें. विद्यार्थी अपने बेहतर परिणाम और अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे. 

    कुंभ राशि- पारिवारिक विरासत में हिस्सा मिलने की संभावना बन रही है. बिजनेस में आधुनिक तकनीकी का पूर्ण उपयोग करें और साथ ही अपने को अपडेट करें. कुछ पूंजी निवेश करना होगा और फिर इसके माध्यम से भविष्य की योजना बनानी होगी. सुनफा और वासी योग के बनने से किसी राजनैतिक अथवा प्रभावशाली व्यक्ति का संपर्क आपके व्यवसाय में सहायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में बनाई नई नीतियों और योजनाओं पर अमल करने के लिए उचित समय है. आलस बिल्कुल ना करें. ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ कहासुनी हो सकती हैं. वर्कस्पेस पर आपको दिमाग से काम लेने की जरूरत है. विद्यार्थी आप अच्छे संगीत का आनंद लेकर अपने तनाव को दूर भगाएंगे. आपके लिए अपनी भावनात्मक और शारीरिक तंदुरुस्ती इस समय महत्वपूर्ण है.

    मीन राशि- ग्रह स्थिति आपके पक्ष में नहीं है. इस समय मार्केटिंग पर अधिक ध्यान देना जरूरी है. जॉब में चल रही परेशानियां अभी बनी रहेगी. धैर्य रखें. बिजनेस में जब तक आप स्वयं निश्चिंत और संतुष्ट न हो जाएं, तब तक किसी नए प्रोजेक्ट की बात किसी से शेयर न करें. व्यापारिक मामलों में आपका व्यवहार ही आपकी पहचान बनेगा, इसलिए इसे बनाए रखें और व्यवहार को हमेशा ठीक रखें. कार्यस्थल पर आप दूसरों के कहने पर न आएं, बल्कि जो भी निर्णय लें सभी पहलुओं पर सोच-समझकर अपने विवेक का उपयोग करते हुए लें. वर्कस्पेस पर अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा फालतु में बड़ा झगड़ा हो सकता है. आपका पारिवारिक आचार व्यवहार तनावपूर्ण और अप्रिय होगा. आप आध्यात्मिक खोज की ओर आकर्षित होंगे. किसी प्रकार के तनाव को लेकर  खिलाड़ी अपनी अभ्यास पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे. आप बहुत कमजोर और अस्वस्थ महसूस करेंगे.

  • राजधानी के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत, 2 हजार करोड़ के नुकसान की आशंका

    रूस की राजधानी मॉस्को के एक बड़े शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई।एमेरजेंसी मिनिस्ट्री के हेड सर्गेई पोलिटकिन ने बताया कि आग सुबह के 10 बजकर 45 मिनट पर लगी। जो देखते ही देखते लगभग 7,000 वर्ग मीटर के एरिया( area) में फैल गई। जिस पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

    70 से ज्यादा फायर फाइटर्स( fire fighters) काम पर लगे

    आग पर काबू पाने के लिए 70 से अधिक फायर फाइटर्स और 20 अग्निशमन ट्रकों को साइट पर भेजा गया था। सर्गेई पोलिटकिन ने बताया कि इमारत के डिजाइन के कारण आग को बुझाने में काफी परेशानी हुई।

    जांच के लिए बनाई गई कमेटी

    रूस की न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी थी कि आग की यह घटना साजिश भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई वीडियोज वायरल हो रही हैं।

  • Transfer Breaking: UP में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट…

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में 3 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

    जारी आदेश के मुताबिक समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार हटाए गए हैं. राकेश कुमार विशेष सचिव राजस्व बनाए गए. खेमपाल सिंह विशेष सचिव परिवहन बने. जबकि रामनारायण यादव विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाए गए हैं.

  • “नहीं रह सकता तेरे बिना…”, गर्लफ्रेंड की किसी और से हुई शादी तो नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

    राजस्थान। भीलवाड़ा में एक 17 साल के लड़के ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली मारने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर रात महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर की है। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हुई है।

    जानकारी के अनुसार, 17 साल के लड़के की पहचान कारोई थाना इलाके के मेघरास गांव निवासी के तौर पर हुई है। वह गुरुवार रात को महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर टहल रहा था। कुछ दूर जाने के बाद उसने जेब से रिवॉल्वर निकाल सिर पर रखी और फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से रिवॉल्वर बरामद की है। लड़के की गर्लफ्रेंड की हाल ही में शादी हुई थी। इसके बाद से वह परेशान था और डिप्रेशन में रहने लगा था। मौके पर मौजूद लोग उसे पास के ही महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। आज सुबह करीब दस बजे उसकी मौत हो गई।

    पुलिस ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन उसके मोबाइल पर कुछ वाट्सऐप मैसेज मिले हैं। इसमें पहला मैसेज उसने अपनी मां को किया है। इसमें लिखा है कि वह अगले जन्म में उनका ही बेटा बनना चाहता है, लेकिन वह अब किसी लड़की से प्यार नहीं करना चाहता। इसी प्रकार उसने दूसरा मैसेज अपने दोस्तों के लिए किया है। इसमें लिखा है कि लव यू ऑल फ्रेंड्स, अगले जन्म में भी तुम्हारे जैसे दोस्त मिले। इसी प्रकार तीसरा मैसेज उसने लड़की को भेजा है। इसमें लिखा है कि मेरा नाम कभी भूलना मत। नहीं रह सकता तेरे बिना और नहीं देख सकता कि किसी और के साथ इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं।

     
  • पानी को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी

    उत्तर प्रदेश। फतेहपुर में नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

    जिले के असोथर थाना क्षेत्र के शुक्ररु का डेरा मजरे सरकंडी गांव में बीती रात नल में पानी भरने को लेकर राजा राम निषाद की 60 वर्षीय पत्नी विजय देवी से पड़ोसी महिला का विवाद हो गया। जिस पर महिला ने अपने पति व बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला को लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। जब तक मृतक के परिजन पहुंचे तीनों मौके से भाग चुके थे। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला के पति के तहरीर पर फरार महिला व उसके बेटे पति पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया।

  • इस छोटे से गांव में है र्सिफ 75 घर, यहां हर घर में है एक IAS या IPS ऑफिसर

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 240 किलोमीटर दूर पूरब दिशा में एक गांव के लगभग हर घर में एक आईएएस और आईपीएस है। कहा जाता है इस गांव में सिर्फ आईएएस और आईपीएस अफसर ही जन्म लेते हैं। पूरे जिले में इसे अफसरों वाला गांव कहते हैं।

    कहा जाता है कि यहां जन्म लेने वाले व्यक्ति का भविष्य पहले से तय हो जाता है और वह बड़ा होकर अधिकारी बनता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस गांव में 75 घर हैं और हर घर से एक आईएएस अधिकारी है। अभी तक उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों में सेवारत गांव से 47 आईएएस अधिकारियों की भर्ती की जा चुकी है।

    गांव के युवकों में प्रतियोगी परिक्षाओं में आने की होड़ अंग्रेजों के जमाने से ही शुरू हो गई थी। 1914 में गांव के युवक मुस्तफा हुसैन पीसीएस में चयनित हुए थे। इसके बाद 1952 में इन्दू प्रकाश सिंह का आईएएस की 13वीं रैंक में चयन हुआ। इन्दू प्रकाश के चयन के बाद गांव के युवाओं में आईएएस-पीसीएस के लिए होड़ मच गई। इन्दू प्रकाश सिंह फ्रांस सहित कई देशों में भारत के राजदूत रहे।

    महिलाएं भी हैं बेहद आगे: इस गांव की महिलाएं भी कम नहीं हैं। गांव से जुड़ीं उषा सिंह आईएएस अफसर बनीं। पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन है? इसके अलावा 1983 में चंद्रमौल सिंह और 1983 में उनकी पत्नी इंदु सिंह आईपीए ऑफिसर बने। इस गांव के बच्चे भी कई गतिविधियों में शामिल हैं। अमित पांडे महज 22 साल के हैं और उनकी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। गांव के अनमजय सिंह वर्ल्ड बैंक मनीला में हैं। ज्ञानु मिश्रा राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान यानी इसरो में सेवारत हैं।

    अधिकारों के गांव के नाम से मशहूर इस गांव में लोग सिर्फ अफसर बनने का सपना देखते हैं। डॉ सजल सिंह के अनुसार मुर्तजा हुसैन के ब्रिटिश सरकार के कमिश्नर बनने के बाद गांव में लोग प्रेरित हुए। उन्होंने गांव में सजा की चिंगारी जलाई, जिसका असर आज पूरे देश में महसूस किया जा रहा है. सजल सिंह का कहना है कि हमारे गांव में शिक्षा की दर बहुत अधिक है और सभी ने स्नातक किया है।

  • हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर शव के किये 16 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर फेंका, आरोपियों की तलाश

    उत्तर प्रदेश। बांदा में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप उसकी पत्नी के रिश्तेदारों पर लगा है। आरोपियों ने हत्या के बाद हिस्ट्रीशीटर के शव को जंगल में ले जाकर 16 टुकड़े किए और फिर बोरे में भरकर फेंक दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह वारदात केपलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव का है।

    पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश लोहा सिंह ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद अक्सर उसके पत्नी के साथ झगड़े होने लगे। जिसका उसकी पत्नी के मौसेरे भाइयों ने विरोध भी किया। इसका बाद गुरूवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो मौसेरे भाइयों ने पहले तो उसे गोली मार दी फिर घसीटते हुए जंगल में ले गए, जहां कुल्हाड़ी से उसके 16 टुकड़े कर फेंक दिये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने लोहा सिंह का शव और वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया है। यह सभी टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश तेज कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

  • आज ही के दिन संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी, जानें 9 दिसंबर का क्या है इतिहास…

    TODAY HISTORY : इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई ओर दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। हर दिन हमारे लिए कुछ ना कुछ खास होता ही है। इसी कड़ी में आज जानेंगे की 09 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या-क्या हुआ था और इसके खास महत्व के बारे में, आज के दिन कौन-सी बड़ी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं।

    1625: हालैंड और इंग्लैंड के बीच सैन्य संधि पर हस्ताक्षर।
    1712: गाडेबस्क की लड़ाई: स्वीडन ने डेनमार्क और सक्सनी को हराया।
    1714: तुर्क-विनीशियन युद्ध (1714-1718): तुर्क साम्राज्य ने वेनिस गणराज्य पर युद्ध की घोषणा की।
    1738: यहूदियों को ब्रेसलौ सिलेसिया से निष्कासित किया गया।
    1742: स्वीडन के प्रसिद्ध रसायनशास्त्री व आधुनिक रसायनशास्त्र के संस्थापकों में से एक कार्ल विलहेल्म शील का स्टॉकहोम में जन्म हुआ।
    1747: ग्रेट ब्रिटेन और नीदरलैंड ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किया।
    1758: भारत में मदरास का तेरह महीनों तक चलने वाला युद्ध का आरंभ हुआ।
    1762: ब्रिटिश संसद ने पेरिस संधि को स्वीकार किया।
    1775: अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध-ग्रेट ब्रिज की लड़ाई में अपने नुकसान के बाद, ब्रिटिश अधिकारियों को वर्जीनिया की कॉलोनी से निकालने के लिए मजबूर किया गया था।
    1793: न्यूयॉर्क शहर का पहला दैनिक समाचार पत्र, अमेरिकन मिनर्वा, नूह वेबस्टर द्वारा स्थापित किया गया।
    1851: उत्तरी अमेरिका में पहले वाईएमसीए मॉन्ट्रियल की स्थापना की गयी।
    1856: बुशेर ने ब्रिटिश सेना के सामने आत्मसमर्पण किया।
    1872: P. B. S. पिंचबैक ने लुइसियाना के गवर्नर के रूप में पद ग्रहण किया, जो अमेरिकी राज्य के अफ्रीकी अमेरिकी गवर्नर थे।

    1873: हिज एक्सेलेंसी जार्ज बैरिंग वायसराय तथा भारत के गवर्नर जनरल ने ‘म्योर कॉलेज’ की आधारशिला रखी।
    1898: बेलूर मठ की स्थापना।
    1905: चर्च और राज्य को अलग करने के लिए फ्रांस में कानून पास हुआ।
    1910: फ्रांसीसी सेनाओं ने मोरक्को के बंदरगाह शहर अगादीर पर कब्जा किया।
    1911: टेनेसी के ब्रिसविले के पास एक खदान धमाका, संयुक्त राज्य ब्यूरो ब्यूरो माइंस के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित बचाव प्रयास में 84 खनिकों की मौत हो गई।
    1917: जनरल अलेनबाय के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने यरुशलम पर कब्जा किया।
    1924: हालैंड और हंगरी के बीच व्यापार संधि पर हस्ताक्षर।
    1931: कॉन्स्टिट्यूड कॉर्टेस द्वारा स्पैनिश संविधान की स्वीकृति ने दूसरे स्पैनिशरिपोलिस की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।
    1938: इस्तवान शिशकी हंगरी के विदेश मंत्री बने।
    1940: द्वितीय विश्व युद्ध-ब्रिटिश और राष्ट्रमंडल बलों ने ओपनऑपरेशन कम्पास खोला, जो वेस्टवर्न डेजर्ट अभियान का पहला प्रमुख सहयोगी सैन्य अभियान था।
    1941: चीन ने जापान,जर्मनी और इटली के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
    1946: संविधान सभा की पहली बैठक नयी दिल्ली के कांस्टीट्यूनल हॉल में हुई।
    1947: फ्रांसीसी मजदूर संघ ने हड़ताल समाप्त कर सरकार से बात शुरु की।

    1958: जॉन बिर्च सोसाइटी, जिसका नाम जॉन बिर्च है, एक अमेरिकी प्रवेशकर्ता जो कम्युनिस्टों द्वारा चीन में मारा गया था, संयुक्त राज्य अमेरिका में साम्यवाद के कथित खतरे से लड़ने के लिए स्थापित किया गया था।
    1965: चार्ल्स शुलज की कॉमिक स्ट्रिप मूंगफली का पहला टेलीविजन रूपांतरण चार्ली ब्राउन क्रिसमस पहली बार प्रसारित किया गया था।
    1968: डगलस एंगेलबार्ट ने ओएन-लाइन सिस्टम (एनएलएस) का उपयोग करके कंप्यूटर माउस (चित्र), हाइपरटेक्स्ट, और बिट मैप्ड ग्राफिकल यूजर इंटरफेस को सार्वजनिक रूप से चर्चित करते हुए ‘द मदर ऑफ ऑलडेमोस’ के रूप में जाना।
    1974: पेरिस के शिखर सम्मेलन में यूरोपीय समुदाय के राज्यों और सरकार के प्रमुखों के पुनर्मिलन शुरू हुए।
    1979: वैज्ञानिकों के एक विश्व स्वास्थ्य संगठन आयोग ने चेचक के वैश्विक उन्मूलन को प्रमाणित किया, जिससे यह अब तक का एकमात्र मानव संक्रामक रोग है जो प्रकृति से पूरी तरह से समाप्त हो गया है।
    1992: ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना के अलग होने की आधिकारिक घोषणा हुई थी।
    1998: रूस द्वारा आर्कटिक सागर में अपक्रांतिक परमाणु परीक्षण किया गया,
    1998: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों शेन वार्न और मार्क वॉ ने एक भारतीय सट्टेबाज़ से 1994: में पाकिस्तान दौदे पर रिश्वत लेने की बात स्वीकारी।
    2000: दक्षिण कोरिया का दर्जा विकासशील देश से बढ़कर विकसित देश किया गया।
    2001: यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
    2001: तालिबान में नार्दन एलांयस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 21 मरे।

    2002: जॉन स्नो अमेरिका के नये वित्तमंत्री बने।
    2003: मास्को के केंद्र में एक विस्फोट से छह लोगों को मौत हुई और भी कई घायल हुए।
    2005: रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी किसानों और मछुआरों को भगाने के लिए डोंगझोऊ, गुआंगडोंग, चीन में पुलिस बलों द्वारा प्रदर्शन किया गया। माना जाता है कि प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में एक नया बिजली संयंत्र बनाने की सरकारी योजनाओं से निराश किया है।
    2006: तुर्कमेनिस्तान में “द वर्ल्ड ऑफ तुर्कमेनबाशी टेल्स” थीम पार्क को खोले जाने के 2 महीने बाद बनाया गया है। पार्क में अब और अधिक बच्चों को मोहित करने का अनुमान है कि सवारी काम करती है।
    2006: पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता युक्त मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र ‘हत्फ़-3 ग़ज़नवी’ का परीक्षण किया।
    2007: रॉबर्ट पिकटन को वैंकूवर के डाउनटाउन ईस्टसाइड की छह महिलाओं की दूसरी डिग्री की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
    2007: पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तानी सरकार के साथ अपने सभी सम्बन्ध समाप्त करने की घोषणा की।
    2008: संयुक्त राष्ट्र द्वारा मध्यस्थता किए जाने वाले लोगों की रक्षा के लिए कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार के बीच शांति वार्ता शुरू हो गई है।
    2008: इलिनोइस के गवर्नर रॉड ब्लागोजेविच को एक नंबरऑफ भ्रष्टाचार अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें तत्कालीन यू.एस. राष्ट्रपति-चुनाव बराक ओबामा।
    2008: इसरो ने यूरोप के प्रसिद्ध उपग्रह प्रणाली विशेषज्ञ ईएडीएम एस्ट्रीयस के लिए सेटेलाइट का निर्माण किया।
    2009: उत्तर कोरियाई कलाकारों को वीजा देने से इनकार करने के बाद, जो एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए गए थे, उनके काम के कारण, ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर सेंसरशिप का आरोप लगाया गया है।
    2010: एस्टोनिया ओईसीडी का 34 वा सदस्य बना।
    2011: दुनिया भर के शेयर बाजारों में स्टॉक की कीमतें बढ़ गई हैं। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार यह यूरोज़ोन के नेताओं के बीच एक राजकोषीय समझौते के जवाब में है।
    2012: चीनी अधिकारियों ने एक तिब्बती भिक्षु को गिरफ्तार किया, जिस पर चीनी शासन के खिलाफ उत्तेजक आत्म-बलिदान विरोध का आरोप है।
    2012: मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत।
    2013: इंडोनेशिया में बिनटारो के समीप ट्रेन हादसे में सात की मौत और 63 घायल।
    2013: कुछ प्रदर्शनकारियों के बाद व्लादिमीर लेनिन की एक प्रतिमा ढहने के बाद, उन्हें यूक्रेन के पूर्व प्रधान मंत्री यूलिया Tymoshenko का समर्थन पत्र मिला।
    2014: एक यात्री बस में बम विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गई और दक्षिण फिलीपींस के बुकिडॉन प्रांत में लगभग 21 लोग घायल हो गए। 6 नवंबर 2014 को हुई घटना के बाद यह दूसरा बम विस्फोट था।
    2018: अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने राज्‍य में नए जिले शी योमी का उद्घाटन किया। यह जिला राज्‍य के पश्चिमी शियांग जिले को विभाजित कर बनाया गया है।
    9 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

    1999: उत्कर्ष श्रीवास्तव – भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता।
    1484: संत सूरदास – महान् कवि।
    1825: राव तुला राम – सिपाही विद्रोह के एक प्रमुख नायक हरियाणा के रेवाड़ी जिले।
    1870: डाॅ. अाई एस श्रुधर का वेल्लोर के अस्पताल।
    1889: चन्द्रनाथ शर्मा – असम राज्य के प्रथम असहयोगी और असम में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक।
    1913: होमी व्यारावाला – भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार।
    1918: कुशवाहा कान्त – भारत के जाने-माने उपन्यासकार और नाटककार।
    1922: रेड फॉक्स्स, अमेरिकी हास्य अभिनेता (सैनफर्ड ऐंड सन) (मृ. 1991)
    1929: रघुवीर सहाय, हिन्दी के साहित्यकार व पत्रकार।
    1945: शत्रुघ्न सिन्हा – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेता।
    1946: सोनिया गाँधी – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पत्नी।
    1972: फेब्रिस सांतारो – फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी।
    9 दिसंबर को हुए निधन

    1761: हंबीरराव मोहिते कीपुत्री ताराबाई का निधन 1761 में हुआ।

    1971: भारतीय नौसेना केजांबाज अफसरों में एक महेन्द्रनाथ मुल्ला का निधन 1971 में हुआ।
    1997: कन्नड़ भाषा के विख्यातसाहित्यकार के शिवराम कारंत का निधन 1997 में हुआ।
    2007: प्रगतिशील काव्यधारा के प्रसिद्ध कवि त्रिलोचन शास्त्री का निधन 2007 में हुआ।
    2009: भारतीय तबला वादकउस्ताद हनीफ मोहम्मद खाँ का निधन 2009 में हुआ।