National News
  • नहीं रहे दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. बता दें कि उन्हें विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. लीवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.विक्रम गोखले ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था. उनकी फिल्मों में 1990 की अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी शामिल हैं.विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में अभिनय के क्षेत्र में पहला कदम रखा था. 1971 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी, जिसका नाम था परवान.विक्रम गोखले को 2013 में मराठी फिल्म, अनुमती में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. गोखले एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थेविक्रम गोखले को 2011 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 2010 में मराठी फिल्म आघात से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी.गोखले की परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय पर्दे की पहली महिला अभिनेत्री थी. विक्रम गोखले की परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय पर्दे की पहली महिला अभिनेत्री थी. जबकि उनकी दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली महिला बात कलाकार थी.विक्रम गोखले ने 1985 में दूरदर्शन की एक धारावाहिक नटखट नारद में महाविष्णु का अभिनय किया था. जिसे आज भी याद किया जाता है.
  • Aaj Ka Panchang 24 November: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    24 नवंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

     
    तिथि   

    प्रतिपदा

    25:35 तक
    नक्षत्र   अनुराधा 19:28 तक
    करण 

    किमस्तोगना
    बावा

    15:02 तक
    25:35 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    गुरुवार  
    योग   अतिगंदा 12:14 तक
    सूर्योदय 06:54  
    सूर्यास्त 17:20  
    चंद्रमा    वृश्चिक  
    राहुकाल 13:25 − 14:43  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास मार्गशीर्ष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:46 − 12:28


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Aaj Ka Rashifal 24 November 2022: इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात, मां लक्ष्मी करेंगी कृपा

    Aaj Ka Rashifal 24 November 2022: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और गुरुवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 1 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से रात 8 बजकर 44 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा और सूर्योदय से शाम 7 बजकर 37 मिनट तक यायिजययोग रहेगा। साथ ही आज रात 7 बजकर 37 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज गुरुतेग बहादुर बलिदान दिवस है और रुद्रव्रत है। आज से 21 दिवसीय देवी अन्नपूर्णा की पूजा शुरू हो गई है।  और आज गुरु मार्गी होंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 24 नवंबर का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि

    आज आपका दिन रोज की अपेक्षा बेहतरीन रहने वाला है। नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अपने बजट के अनुसार ही पैसे इन्वेस्ट करे तो बेहतर होगा। स्टूडेंट्स अपना छूटे सिलेबस को आज पूरा करेंगे जिससे उनकी टेंशन कम होगी। मौसम की वजह से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है इसलिए खानपान पर ध्यान रखें। अपने परिवार के साथ शॉपिंग के लिए जायेंगे। 

    लकी रंग- ब्लू

    लकी नंबर- 6

    वृष राशि

    आज आपका दिन लाभदायक रहेगा।  किसी काम में बड़ों की सलाह मिलेगी, जिसका आपको लाभ मिलेगा। इस राशि के जिन लोगों का आज बर्थडे है वह अपने दोस्तों को पार्टी दे सकते हैं। व्यापार में आपको अपने सहयोगियों की हेल्प मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा। बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें, उनके साथ समय बिताए।  कोई धार्मिक कार्यक्रम करने का विचार अपने परिवारवालों के साथ करेंगे, उत्साह का माहौल बना रहेगा। 

    लकी रंग- हरा
    लकी नंबर- 7

    मिथुन राशि

    आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। हस्तशिल्प का व्यापार कर रहे लोगों को आज अधिक लाभ होगा। लम्बे समय से किसी बात लेकर परेशान है तो अपने पार्टनर से बात शेयर करने के लिए आज अच्छा समय है।  सोशल सर्विस से जुड़े लोगों का आज सम्मान बढ़ेगा, कोई सोशल सर्विस करने को मिलेगी। प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के वेतन में आज इन्क्रीमेंट होगा। 

    लकी रंग- ब्लू
    लकी नंबर- 3

    कर्क राशि

    आज आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे मूड के साथ होने वाली है। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। माताएं बच्चों के साथ आज शापिंग पर जायेंगे, बच्चे खिलौने पाकर बहुत ज्यादा ही खुश होंगे। जो लोग कही बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं उनका प्लान लास्ट टाइम में किसी कारणवश कैंसिल हो सकता है।

    लकी रंग- पीला
    लकी नंबर- 8

    सिंह राशि

    आपका दिन मिला जुला रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से किया गये काम में आपको सफलता मिलेगी। आज के दिन आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। टेक्सटाइल का काम करने वालों को आज अच्छा लाभ होगा। समय का सदुपयोग करके ही आप अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने में कामयाब होंगे। हर्बल मेडिसिन का काम कर रहे लोगों की बिक्री आज बढ़ेगी, इनकम में ज्यादा इजाफा होगा। 

    लकी रंग- ब्लैक
    लकी नंबर- 1

    कन्या राशि 

    आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा।  घर की सजावट कराने के लिए फ्लावर डेकोरेशन का मन बनायेंगे। आज अपने काम और जीवन के बीच में बैलेंस बनाकर रखेंगे। अपना व्यवहार ऐसा बनाए की आपकी बातो से किसी को ठेस न पहुंचे, इस बात का ख्याल रखें। घर के कामों में आपके परिवारवालों का भरपूर सहयोग मिलेगा, आपका काम भी जल्दी ही पूरा होगा। 

    लकी रंग- लाल
    लकी नंबर- 2

    तुला राशि

     आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपने कोच से कुछ नया सीखेंगे और अपना अच्छा परफॉरमेंस देंगे। कोरियर का बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों का आज समाज में दबदबा बना रहेगा।  इस राशि की महिलाएं अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती है , अधिक लाभ होगा। जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचें, सोच समझकर ही अपने काम करें। 

    लकी रंग- सफेद
    लकी नंबर- 5

    वृश्चिक राशि

    आज आपका दिन परिवार में नयी खुशियां लाने वाला है। आपको व्यापार से रिलेटेड टेंशन हो सकती है इसलिए शांत जगह पर घूमने चले जाये, जिससे मन शांत होगा और माइंड फ्रेश हो जायेगा। लघु उद्योग करने वालो को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा। बच्चों की समस्याओं को सुनने के लिए आपको अलग से टाइम निकलना पड़ेगा, जिससे बच्चों के मन की बातों को जाना जा सके। ऑनलाइन योग ट्रेनिंग की शुरुआत करेंगे।

    लकी रंग- सिल्वर
    लकी नंबर- 9

    धनु राशि 

    आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा। ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कारोबार कर रहे लोगों को आज ज्यादा मुनाफा होगा, उनके कस्टमर्स भी बढ़ेंगे। सोशल मीडिया पर आपकी पोस्ट पर बहुत ज्यादा ही लाइक्स और कमेंट्स आएंगे।  पिता जी के साथ किसी नए स्थान पर घूमने जायेंगे, आपके भविष्य के बारे में विचार विमर्श होगा। 

    लकी रंग- गोल्डन
    लकी नंबर- 2

    मकर राशि

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। किसी बात से आप हर्ट हो सकते हैं, आपको टेंशन होगी। आप दूसरों को समझने की कोशिश करें और अच्छा व्यवहार अपनाएं। माडलिंग स्टार आज अपना शो किसी नए शहर में करेंगे जिससे वहां के लोगों का अधिक सहयोग मिलेगा। डायबिटीज की समस्या से आज काफी हद तक आराम मिलेगा। बुजुर्गों की देखभाल करें और उनके साथ समय बिताएं।

    लकी रंग- वॉलेट
    लकी नंबर- 8

    कुम्भ राशि

    आज आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा। लवमेट्स अपने रिश्ते की बात अपने माता पिता को बतायेंगे। उनके रिश्ते की कद्र करेंगे। फर्नीचर का बिजनेस कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ मिलेगा। वर्किंग पेरेंट्स को अपने बच्चो के लिए समय निकालना चाहिए। वकीलों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आज किसी क्लाइंट से अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी असहाय की मदद करने से बेहतर फील करेंगे। 

    लकी रंग - मैरून
    लकी नंबर - 9

    मीन राशि

    आज का दिन आपके उत्साह से भरा रहेगा। कोई नया प्रयोग करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। परन्तु अभी की गयी मेहनत का परिणाम भविष्य में मिलेगा। कारोबार में अपना समय दें, आपकी लापरवाही से आपके वर्कर्स काम में लापरवाही कर सकते हैं। घर में नन्हें मेहमान आने की खुशी मिलेगी। अपने जीवन साथी के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं जिससे उनके बीच रिश्ता और अधिक मधुर होगा। 

    लकी रंग - गुलाबी
    लकी नंबर - 4

  • दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के अवॉर्ड शो के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के पुलिस आईकॉन अवॉर्ड शो के मुख्य अतिथि होंगे | दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में चौथा अवॉर्ड शो 24 नवंबर 2022 को मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में होने जा रहा है| छुपी प्रतिभाओं, मेहनतकशों, देशभक्तों - चाहे वह आर्टिस्ट हो, पुलिस हो, डॉक्टर हो और या हों सेना का जवान सभी की चिंता करते हुए उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से गरीबों के एक्टर के नाम से जाने जाने वाले कल्याणजी जाना ने दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की | कल्याणजी जाना द्वारा स्थापित इस ऑर्गनाइजेशन का यह चौथा बड़ा आयोजन मुंबई में 24 नवंबर को होने जा रहा है| इस आयोजन में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां, केंद्रीय मंत्री, अनेक प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवम वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अनेक फिल्मी हस्तियों को उनकी प्रतिभा के लिए फालके अवॉर्ड फिल्म्स प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही पुलिस एवं जवानों की हौसला अफजाई के लिए पुलिस आईकॉन अवॉर्ड शो भी दिया जायेगा |
  • युवती को बीच सड़क मारी गोली, मुस्लिम युवक से शादी के बाद परिवार वाले कर रहे थे परेशान

    राजस्थान। जयपुर में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवती को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवती सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। ट्रोमा सेंटर में युवती का इलाज किया जा रहा है। घटना मुरलीपुरा थाना इलाके की है।

    जानकारी के अनुसार, युवती अंजली रोड नंबर 5 पर स्थित आयुर्वेदिक शॉप पर काफी समय से नौकरी कर रही थी। रोड नंबर 5 पर ही उसे गोली मारी गई। विद्याधर नगर की रहने वाली अंजलि ने कुछ समय पहले ही इंटरकास्ट शादी की थी। अंजली के पति अब्दुल लतीफ ने बताया कि उसके परिवार के लोग काफी समय से परेशान कर रहे थे। उसके रिश्तेदार रियाज खान ने पीठ पर गोली मारी है। अंजलि ने भी रियाज की आवाज सुनी। उसे पहचाना था।

    शादी के बाद से ही उसे जान को लेकर डर था। कोर्ट में भी सुरक्षा को लेकर मांग की थी। संदिग्धों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

  • छोटी सी बात पर पत्नी ने पति का काट डाला प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान आप…

    बाड़मेर। आए दिन पति -पत्नी के बीच के झगड़ों के खबर सामने आती रहती है। अनबन के चलते कई लोग थाने पहुंच जाते है इनमें से कई लोग तो खौफनाक कदम भी उठा चुके है। पति-पत्नी के कभी-कभी झगड़े इतने बढ़ जाते है कि फिर उन्हे संभाल पाना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो छोटी सी बात को लेकर जान तक चली जाती है। इनमें से ज्यादातर मामले चरित्र पर संका क चलते होते है। ऐसा ही एक खौफनाख मामला राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

    बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव में एक पत्नी ने अपने ही पति का सोते समय प्राइवेट पार्ट काट दिया। जानकारी के मुताबिक पत्नी अपने पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया। दरअसल, पति रात में खोत की ढाणी में सोने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पत्नी फोन पर काफी देर से किसी से बात कर रही थी। ये बात पति को ना-गबार गुजरी जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पति खेत में सोने चला गया। जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने ब्लेड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से दर्द से करहाने लगा। जिसके बाद उसे आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि कट ज्यादा गहरा नहीं लगा था जिसके चलते अब पति का घाव भर चुका है। मामला 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है।

     
  • श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के आरोपी आफताब को मिली परिवार से मिलने की इजाजत, 4 दिन बढ़ाई गई रिमांड

    नई दिल्ली। श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को साकेत कोर्ट ने अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दे दी है। जानकारी के मुताबिक आफताब के वकील ने कोर्ट से परमिशन मांगी थी कि आफताब को उसके परिजनों से मिलने दिया जाए। वहीं साकेत कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

    आफताब को आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आफताब की चार दिन की पुलिस कस्टडी और बढ़ा दी है। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट से आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की इजाजत मांगी थी। आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद ही उसका नार्को टेस्ट किया जाएगा।

    आफताब के वकील अविनाश ने बड़ा दावा किया था कि उसका परिवार लापता नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक या दो दिन में परिवार से संपर्क करेंगे। वहीं, वकील अविनाश ने कोर्ट से मांग की थी कि आफताब को उसके परिजनों से मिलने दिया जाए। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

    वहीं, आफताब ने कोर्ट ने कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। उसने जहां शव के टुकड़े फेंके, उसने उन जगहों की जानकारी दी। आफताब ने कहा कि वह सब कुछ बताएगा, लेकिन घटना को ज्यादा दिन हो जाने की वजह से वह कई चीजों को याद नहीं कर पा रहा है। आफताब के वकील के मुताबिक, उसे यह सही तरीके से याद नहीं है कि उसने आरी कहा से खरीदी। आफताब ने तालाब का भी मैप बनाया है, जहां उसने श्रद्धा का सिर फेंका था।

    उधर, आफताब के एडवोकेट अविनाश ने बताया कि आफताब ने कोर्ट में यह भी नहीं माना कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की है। आफताब के वकील ने दावा किया कि आफताब ने कोर्ट में ड्रग्स के नशे में होने की बात भी स्वीकार नहीं की। आफताब ने कोर्ट में कहा कि जो हुआ, वह गुस्से में हुआ। हीट ऑफ द मोमेंट का मतलब ये भी हो सकता है कि उसे किसी ने बहकाया हो या फिर इस पूरे मामले में तीसरा भी कोई शामिल हो।

  • IT Raid: फाइनेंसर के यहां इनकम टैक्स की रेड, 200 करोड़ से ज्यादा ब्लैक मनी का खुलासा

    Income Tax Raid: आयकर विभाग (IT) ने फिल्म उद्योग (Film Industry) से जुड़े कुछ निर्माताओं, डिस्ट्रीब्यूटर्स और फाइनेंसरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी और जब्ती का अभियान चलाया है. आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि उसने तमिल फिल्म निर्माता जी एन अंबू चेझियां के आवासीय परिसर से 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा जिसमें 26 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी भी शामिल है, जब्त की है. हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि चेझियां के परिसर से कैश बरामद हुआ या नहीं या अघोषित आय भी उन्हीं की है या नहीं.

    इनकम टैक्स की रेड में अहम दस्तावेज बरामद

    आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘फिल्म फाइनेंसरों पर छापामारी में बेहिसाब कैश लोन से संबंधित प्रॉमिसरी नोट्स जैसे अहम दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं, जो विभिन्न फिल्म निर्माण कंपनियों और अन्य के लिए पहले से चुकता किए गए थे. अब तक छापामारी अभियान में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. 26 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 3 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं.’

    40 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी

    आईटी की इस रेड में चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर और वेल्लोर स्थित करीब 40 परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग ने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि फिल्म उद्योग से जुड़े कुछ निर्माताओं, वितरकों और वित्त प्रदाताओं के खिलाफ यह छापामारी और जब्ती अभियान दो अगस्त को चलाया गया था. इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बेहिसाब कैश लेन-देन और इन्वेस्टमेंट से संबंधित कई दोषी ठहराने योग्य दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य आदि जब्त किए गए हैं. इसके अलावा गोपनीय और छिपे हुए परिसरों का भी पता चला है.

    एजेंसी का बयान

    बयान में कहा गया है, ‘फिल्म निर्माण कंपनियों के मामलों में प्राप्त सबूतों से टैक्स की चोरी का पता चलता है, क्योंकि फिल्मों की रिलीज से प्राप्त वास्तविक धनराशि नियमित खाता-बही में दिखाई गई धनराशि से कहीं अधिक है. कंपनियों ने इस तरह प्राप्त बेहिसाब आय को अघोषित निवेशों के साथ-साथ विभिन्न अघोषित भुगतानों के लिए उपयोग किया है.’

    इसी तरह फिल्म वितरकों के मामलों में जब्त किए गए साक्ष्य थिएटर से बेहिसाब नकदी प्राप्त करने का संकेत देते हैं. साक्ष्यों के अनुसार वितरकों ने सिंडिकेट बनाए हैं और थिएटर से प्राप्त धनराशि को व्यवस्थित रूप से छिपाया है, जिसके परिणामस्वरूप वास्तविक आय का कम दिखाया गया है.

  • युवक ने माता-पिता समेत परिवार के 4 सदस्यों को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

    नई दिल्ली। दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी घर का ही सदस्य है। आरोपी ने अपनी मां, दादी, पिता और बहन की चाकू गोदकर हत्या की है। इन चारों को युवक ने एक-एक कर चाकुओं से गोद डाला और इसके बाद शव के पास ही बैठा रहा।

    पूरी घटना पालम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजनगर पार्ट-2 की बताई जा रही है। मृतकों में 75 साल की दीवानो देवी (दादी), दिनेश (पिता), दर्शन (मां) और उर्वशी सैनी (बहन) शामिल हैं, जबकि आरोपित का नाम केशव (25) है। बताया जा रहा है कि आरोपी केशव कुछ समय पहले तक नौकरी कर रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से उसकी नौकरी छूट गई। वह नशा भी करता था जिसे लेकर परिवार के सदस्यों से उसका झगड़ा भी होता था। मंगवलार रात को उसने वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, केशव ने एक-एक करके परिवार के सदस्यों को मारा था। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • रेल में पार्सल लीजिंग -  ई-ऑक्शन की नई प्रक्रिया को बढ़ावा -
    *ई-आक्शन पोर्टल के माध्यम से पहली बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में दो वर्ष के लिये गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम में पार्सल लीजिंग का सफलतापूर्वक ई-नीलामी ।* *रायपुर रेल मंडल को गैर-राजस्व किराया 44 लाख रूपये पार्सल लीजिंग के माध्यम से पहली बार ई-ऑक्शन की प्रक्रिया से मिलेगा* रायपुर – 22 नवम्बर 2022/पीआर/आर/410 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया डिजिटल इंडिया अभियान कम समय और लागत में कार्यों को तीव्र गति दे रहा है । भारतीय रेल द्वारा विभिन्न स्रोतों से वाणिज्यिक आय एवं गैर किराया राजस्व अनुबंध को तीव्र गति देने के लिए निविदा की पुरानी प्रक्रिया की जगह ई-ऑक्शन की नई प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में पार्सल लीजिंग के तहत गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में 4 टन का रियर कंपार्टमेंट ई-ऑक्शन के द्वारा 2 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड किया गया जिससे रायपुर रेल मंडल के गेर राजस्व में 44 लाख रुपए का इजाफा होगा इस प्रक्रिया के तहत पार्सल लीजिंग, पार्किंग, पे एवं यूज शौचालय, वाणिज्यिक पब्लीसिटी एवं स्टेशन पर एटीएम स्थापना आदि कार्य को ई-नीलामी के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है । व्यवस्था को पारदर्शी एवं सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं । भारतीय रेल द्वारा डिजिटल इंडिया एवं डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ई-नीलामी पोर्टल लांच किया गया है । ई-नीलामी के इस पोर्टल के माध्यम से भारत में कहीं भी रहने वाले बोलीदाता केवल एक बार पंजीकरण कर भारतीय रेलवे की किसी भी फील्ड, यूनिट द्वारा नीलामी में भाग ले सकते हैं । इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमानत राशि जमा करने के बाद किसी परिसंपत्ति के प्रबंधन अधिकारों के लिए दूरस्थ रूप से बोली लगाई जा सकती है । सफल बोलीदाता बहुत कम समय में ऑनलाइन और ई-मेल के माध्यम से स्वीकृति प्राप्त करने में सक्षम हैं । अब ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है । इससे दूर-दराज में रहने वाले आम लोग भी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कम समय में इसमें भाग ले सकते हैं, इससे निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी ।
  • Aaj Ka Panchang: आज 23 नवंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग- 23 नवंबर 2022 विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष अमांत - कार्तिक तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी - नवंबर 22 08:49 AM - नवंबर 23 06:53 AM कृष्ण अमावस्या - नवंबर 23 06:53 AM - नवंबर 24 04:26 AM नक्षत्र विशाखा - नवंबर 22 11:12 PM - नवंबर 23 09:37 PM अनुराधा - नवंबर 23 09:37 PM - नवंबर 24 07:37 PM योग शोभन - नवंबर 22 06:38 PM - नवंबर 23 03:40 PM अतिगण्ड - नवंबर 23 03:40 PM - नवंबर 24 12:40 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:50 AM सूर्यास्त - 05:59 PM चन्द्रोदय - चंद्रोदय नहीं चन्द्रास्त - 05:29 PM अशुभ काल राहू - 12:25 PM – 01:48 PM यम गण्ड - 08:14 AM – 09:38 AM गुलिक - 11:01 AM – 12:25 PM दुर्मुहूर्त - 12:02 PM – 12:47 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं अमृत काल - 01:24 PM – 02:54 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:07 AM – 05:58 AM
  • Horoscope Today 23 November 2022: आज इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल
    Horoscope Today 23 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 23 नवंबर 2022, बुधवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि रहेगी. आज गणेश जी की कृपा पाने का दिन है.आज विघ्नहर्ता की कृपा किन राशियों पर बरसने जा रही है. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)- मेष राशि- आज कार्यक्षेत्र में किसी की बातों में आने से बचे, नहीं तो लोग उनका फायदा उठा सकते हैं.  आप अपने स्वास्थ्य में चल रही गिरावट को लेकर परेशान रहेंगे. यदि आपको कोई काम करने को कहे, तो आपको उसमे विनम्रता से ही काम निकालना होगा. आज आप किसी नए काम की शुरुआत करने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है. वृषभ राशि- आज का दिन सोच विचार कर कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा. आप  आपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव करेंगे. कार्यक्षेत्र में आप आपकी अच्छी सोच से  आपके साथी भी प्रसन्न रहेंगे और आपके साथ काम करने में उन्हें खूब मजा आएगा. घर परिवार में आप लोगों को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आज कुछ व्यस्तता रहने के कारण आप अपने शारीरिक समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देंगे. मिथुन राशि- आज का दिन एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा. आप लापरवाही में किसी भी काम को ना करें. आपकी मेहनत व लगन से काम करने मैं आपको पूरा फल मिलेगा. आप गरीबों की सेवा में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे. आप किसी से उधार लेने से बचे.  आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा. कर्क राशि- आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है. आपको किसी नए पद की प्राप्ति होने से परिवार में किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन परिवार में कोई सदस्य  आपसे आपकी बातों का पुरा मान रखेंगे.  आप बड़ों  से सलाह मशवरा करके ही किसी काम की शुरुआत करेंगे. सिंह राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आप अपने परिजनों के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़े, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं. आप कुछ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे. आपको अपने किसी मित्र से बातचीत करते समय अपने मन की बातों को शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं. कन्या राशि- आज का दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा.  सामाजिक गतिविधियों में पूरी रूचि रखेंगे और उनसे अच्छा नाम भी कमाएंगे, लेकिन आपको आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो आप अपने किसी कानूनी कार्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. आप अपने घर का भी पूरा ध्यान रखेंगे और अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं. तुला राशि- आज का दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेंगी, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह साथी के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. आप श्रेष्ठ कार्यों में पूरी रुचि रखेंगे और अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. परिवार में किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.   वृश्चिक राशि- आज का दिन किसी कार्य में नए निवेश के लिए रहेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, लेकिन आपको  अपनी सोचने व समझने की शक्ति  से डिसीजन लेगे. यदि आप कहीं पर निवेश करें, तो बहुत ही सोच विचार कर करें. आप घर परिवार में सभी की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे. धनु राशि- आज के दिन नौकरी में किसी भी वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो उनके प्रमोशन पर असर पड़ सकता है. आपको आज अपनी गलतियों में सुधार लाना होगा. यदि आपने जल्दबाजी में किसी काम को किया, तो वह गलत हो सकता है, इसलिए उसमे सावधानी बरतें. आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करेंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य से आज आपको कोई उपहार मिल सकता है. मकर राशि- आज का दिन कुछ  उपलब्धिया दिलाने वाला रहेगा. आपके व्यय बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपनी आय में भी वृद्धि करनी होगी. यदि आपके कुछ लेनदेन से संबंधित मामले चल रहे हैं, तो उनमें समस्या हो सकती है. आपको कुछ मित्रों और सहकर्मी यों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे कार्य क्षेत्र में आप किसी काम को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे. कुंभ राशि- आज का दिन जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा. यदि उन्होंने किसी काम में लापरवाही बरती, तो बाद में समस्या हो सकती है. आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आप अपने कुछ पुराने काम भी आसानी से समाप्त कर सकेंगे। आप हर कार्य को करने में निसंकोच आगे बढ़ेंगे, लेकिन उनमें आपको निराशा हो सकती है. मीन राशि- आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और आध्यात्मिक कार्यों में भी पूरी रुचि दिखाएंगे. आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने को मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. कारोबार में यदि आप आज किसी डील को फाइनल करेंगे, तो उसमें आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.