National News
  • Aaj Ka Panchang: आज 20 नवंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग- 20 नवंबर 2022 विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष अमांत - कार्तिक तिथि कृष्ण पक्ष एकादशी - नवंबर 19 10:29 AM - नवंबर 20 10:41 AM कृष्ण पक्ष द्वादशी - नवंबर 20 10:41 AM - नवंबर 21 10:07 AM नक्षत्र हस्त - नवंबर 20 12:14 AM - नवंबर 21 12:36 AM चित्रा - नवंबर 21 12:36 AM - नवंबर 22 12:14 AM योग प्रीति - नवंबर 20 12:26 AM - नवंबर 20 11:04 PM आयुष्मान् - नवंबर 20 11:04 PM - नवंबर 21 09:07 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:49 AM सूर्यास्त - 05:59 PM चन्द्रोदय - 04:02 AM चन्द्रास्त - 03:28 PM अशुभ काल राहू - 04:36 PM – 05:59 PM यम गण्ड - 12:24 PM – 01:48 PM गुलिक - 03:12 PM – 04:36 PM दुर्मुहूर्त - 04:30 PM – 05:5 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:02 PM – 12:46 PM अमृत काल - 06:31 PM – 08:08 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:06 AM – 05:57 AM
  • Aaj Ka Rashifal, 20 November: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहते हैं सितारे, जानें
    Rashifal Today, 20 November: आज 20 नवंबर, दिन रविवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर जानें, मेष अपनी जिम्मेदारी को पूरा निभायें. पेट की समस्या से बचें. तली भुनी चीजों का प्रयोग न करें. शुभ रंग: लाल वृष व्यापारी अपने कार्य पर ध्यान दें. किसी को पैसा उधार ना दें. सेहत की समस्या खत्म होगी. शुभ रंग: गुलाबी मिथुन किसी को धोखा न दें. यात्रा करनी पड़ सकती है. अन्न और वस्त्र का दान करें. शुभ रंग: सफेद कर्क अपनी सोच को ठीक रखें. नौकरी के स्थान पर किसी से ना उलझें. विद्या में लाभ होगा. शुभ रंग: मेहरून सिंह परिवार में खुशहाली आएगी. व्यापार में लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात होगा. शुभ रंग: पीला कन्या संतान की ओर से चिंता रहेगी. पिता का कहा मानें. पीली वस्तु का दान करें. शुभ रंग: गेरुआ तुला धन किसी को उधार न दें. अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. शाम तक छोटी यात्रा करने का योग. शुभ रंग: नारंगी वृश्चिक छोटी बात पर गुस्सा ना करें. ऑफिस में पहुंचते ही अच्छी खबर मिलेगी. घर का वातावरण पहले से सुखद होगा. शुभ रंग: पीला धनु व्यापार में फायदा अवश्य होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. शाम के समय मीठी वस्तु का दान करें. शुभ रंग: केसरिया मकर नई नौकरी मिलने पर समय से पहुचें. शिक्षा में सुधार होगा. शाम तक धन लाभ होगा. शुभ रंग: आसमानी कुम्भ आँखों की समस्या बढ़ सकती है. दोपहर बाद ही लेन देन करें. किसी से वाद-विवाद ना करें. शुभ रंग: सफेद मीन रिश्तेदारों के साथ ना झगड़े. धन हानि की संभावना है. परिवार में एकजुटता बनाये रखें. शुभ रंग: गुलाबी
  • छत्तीसगढ़ पवेलियन में दिख रही ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक

    दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगाए गए छत्तीसगढ़ पवेलियन वर्तमान में देश व विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। छत्तीसगढ़ पवेलियन में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक देखने को मिल रही है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन में भी सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ को दिखाने का प्रयास किया गया है। यहाँ प्रदर्शनी बोर्ड के माध्यम से आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। 
    आज मेले में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के मुख्य महाप्रबन्धक श्री एसके सिन्हा ने ज्यूरी के सदस्यों को छत्तीसगढ़ के पवेलियन का अवलोकन कराया। उन्होने ज्यूरी के सदस्यों को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के साथ ही ग्रामीण औद्योगिक पार्क के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की। 
    पवेलियन में मॉडल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल ग्रामीण औद्योगिक पार्क को प्रस्तुत किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के माध्यम से चयनित गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया गया है। जहां केंचुआ खाद उत्पादन के अलावा मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण जैसी गतिविधियां चल रही है। इस योजना से गौठान से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। 
    इसके साथ ही पवेलियन में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना को प्रस्तुत किया गया है। इन  योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। वहीं, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के स्टॉल पर ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को मॉडल द्वारा प्रदर्शित किया गया है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आंतरिक क्षेत्रों में शत-प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। 

    सी मार्ट- ग्रामीणों का अपना शॉपिंग मॉल
    छत्तीसगढ़ पवेलियन में सी-मार्ट का स्टॉल लगा हुआ है। सी मार्ट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के तेजी से विकास के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों से जोड़ने की पहल की गयी है। यहाँ महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों व अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाता है। पवेलियन में भी इस स्टाल पर विभिन्न उत्पादों की खरीदी की जा सकती है। 

    स्टालों में दिख रही छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति 
    पवेलियन में छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति से जुड़े हुए उत्पादों को बखूबी डिस्प्ले किया गया है। छत्तीसगढ़ की जनजाति समुदाय द्वारा हाथ से बनाई गयी शिल्प वस्तु, कलाकृति, चित्रकारी, परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गयी है। यहाँ बुनकर राज्य की खास पहचान कोसा सिल्क की साड़ियाँ लेकर पहुंचे हैं। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध शिल्पकारी बेलमेटल, ढोकरा और गोदना आर्ट को प्रस्तुत किया जा रहा है।

  • दिल्ली में दिखी प्रदेश की कला और संस्कृति, छत्तीसगढ़ पवेलियन में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ बना आकर्षण का केंद्र

    देश की राजधानी दिल्ली ( delhi) के प्रगति मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगाए गए छत्तीसगढ़ पवेलियन वर्तमान में देश व विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। छत्तीसगढ़ पवेलियन में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक देखने को मिल रही है।

    मेले में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) के मुख्य महाप्रबन्धक  एसके सिन्हा ने ज्यूरी के सदस्यों को छत्तीसगढ़ के पवेलियन का अवलोकन कराया। उन्होने ज्यूरी के सदस्यों को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के साथ ही ग्रामीण औद्योगिक पार्क के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की।

    छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल ग्रामीण औद्योगिक पार्क को प्रस्तुत किया गया

    मॉडल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की नई पहल ग्रामीण औद्योगिक पार्क ( park)को प्रस्तुत किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के माध्यम से चयनित गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया गया है। जहां केंचुआ खाद उत्पादन के अलावा मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण जैसी गतिविधियां चल रही है।

  • सुनहरा मौका, बिजली विभाग में 661 पदों पर निकली भर्ती, जानिए तारीख से लेकर सबकुछ

    महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (MAHAGENCO) ने जूनियर इंजीनियर (JE) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

    वैकेंसी डिटेल्स( details) 

    इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 661 पदों (MAHAGENCO Recruitment 2022) को भरा जाएगा। इसमें 339 पद JE के लिए और 322 पद AE के पदों के लिए हैं।

    खास तारीखें( important dates) 

    आवेदन की शुरुआती तारीख : 18 नवंबर 2022

    आवेदन की आखिरी तारीख : 17 दिसंबर 2022

    आयु सीमा( age limit) 

    अधिकतम 38 वर्ष।

    आयु सीमा( age limit) 

    अधिकतम 38 वर्ष।

    आवेदन शुल्क( application fees) 

    जूनियर इंजीनियर- 800 + GST रुपये

    असिस्टेंट इंजीनियर- 500 + GST रुपये

    आधिकारिक वेबसाइट( official website) 

    योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MAHAGENCO की आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

  • ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत 28 लाख रुपए से भी ज्यादा

    यूरोप के देश हंगरी के प्रमुख पर्यटन स्थल टोकज के शराब( wine) उत्पादकों ने दुनिया की सबसे महंगी वाइन तैयार की है। डेढ़ लीटर की एक बोतल की कीमत( price) करीब 28.41 लाख है।

    शराब कंपनी के जनरल मैनेजर जोल्टन कोवाक्स ने   बताया, ‘‘इसेंसिया-2008 वाइन( wine) के तैयार होने के 8 साल बाद यह बोतल में पैक ( pack)होने के लिए सही मानी जाती है। इसे साल के खास मौसम में ही बनाया जाता है।

    प्रत्येक बोतल को विशेष रूप से तैयार किया गया

    डिसेंटर की प्रत्येक बोतल को एक चमकदार ब्लैक बॉक्स में रखा गया है। इसमें एक स्विच होता है, जो बोतल को रोशन करता है। कमाल की बात है कि इस शराब ( wine)की कोई भी दो बोतल एक जैसी नहीं हैं, क्योंकि उनमें से प्रत्येक बोतल को विशेष रूप से तैयार किया गया है।

    शराब को बनाने के लिए करीब 20 किलोग्राम अंगूर की जरूरत5

    शराब की एक छोटी चम्मच मात्रा बनाने में करीब एक किलोग्राम पके हुए अंगूर का इस्तेमाल( use) होता है। एक बोतल शराब को बनाने के लिए करीब 20 किलोग्राम अंगूर की जरूरत होती है। इसकी 37.5 सेंटीमीटर की एक बोतल में 3% अल्कोहल होता है।

  • Gyanvapi Mosque : ज्ञानवापी में शिवलिंग आकृति के पूजा अधिकार की अर्जी पर सुनवाई आज, इस अदालत में होगा फैसला

    नई दिल्ली। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद लगातार एक के बाद एक नए मोड़ ले रहा है। शिवलिंग की पूजा की अनुमति मिलेगी या नमाज अदा की जाएगी ? वाराणसी की फास्टट्रैक कोर्ट ज्ञानवापी केस में आज इस सवाल पर अपना फैसला सुनाएगी। आज यानी शुक्रवार को इस मामले पर सिविल जज सीनियर डिविजन कुमुदलता त्रिपाठी की अदालत में मामले पर फैसला सुनाया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप बनी ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद परिसर के अंदर शिवलिंग पाया गया है, ऐसे में उन्हें शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मिलनी चाहिए। दूसरी ओर मुस्लिम पक्षकारों का मानना है कि शिवलिंग बरामद होने का दावा सही नहीं है।

    gyanvapi 2इससे पहले आपको बता दें कि ज्ञानवापी केस में सिविल जज महेंद्र पांडे गत 14 नवंबर को ही फैसला सुनाने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस फैसले को 17 नवंबर के लिए मुल्तवी कर दिया था। कोर्ट ने अपना फैसला 8 नवंबर तक के लिए सुरक्षित रखा था, लेकिन सिविल जज के छुट्टी पर होने के कारण फैसले की तारीख एक सप्ताह आगे खिसक गई। अब आज यानी 18 नवंबर को फैसला सुनाए जाने की पूरी उम्मीद है।

  • घर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों सहित 21 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने किया शोक का ऐलान…

    गाजा : फिलिस्तीन के गाजा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ईमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में 7 बच्चों समेत 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

    मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि फिलिस्तीन के गाजा शहर के उत्तर में एक घर में भीषण आग लगने से सात बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना को लेकर हमास इस्लामवादी, जो इजरायल-नाकाबंदी वाले फिलिस्तीनी एन्क्लेव को नियंत्रित करते हैं। उन्होंने बताया कि अग्निशामकों ने जाबालिया में आग पर काबू पा लिया है। वहीं गाजा की नागरिक सुरक्षा इकाई ने एक बयान में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। जाबालिया में इंडोनेशियाई अस्पताल के प्रमुख सालेह अबू लैला ने एएफपी को बताया कि अस्पताल में कम से कम सात बच्चों के शव आए हैं।

    शुक्रवार को शोक का दिन घोषित

    बड़ी बात ये है कि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नागरिक सुरक्षा इकाई के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि घर में ईंधन जमा था। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित (एक अलग फिलिस्तीनी क्षेत्र) ने आग को “एक राष्ट्रीय त्रासदी” माना है। प्रवक्ता नबील अबू रुदीनेह ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति अब्बास ने शुक्रवार को शोक का दिन घोषित किया है। जिसमें झंडे आधे झुके रहेंगे और पीड़ितों के परिवारों को “उनकी पीड़ा कम करने” के लिए सहायता भेजने की पेशकश की।

  • Aaj ka Rashifal 18 नवंबर: इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत

    Aaj Ka Rashifal, 18 November 2022: आज दिनांक 18 नवंबर, दिन बुधवार (Budhwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यानी आपके लिए आज का दिन शुभ, सामान्य या फिर खराब।

    यहां ज्योतिषाचार्य दीपा शर्मा चंद्र राशि (नामराशि ) के अनुसार सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के बारे में बता रही हैं आज का राशिफल (Rashifal)। बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने दिन को खास बना सकते हैं।

    कुल 12 राशियां होरोस्कोप (Horoscope) होती हैं और हर व्यक्ति की राशि अलग-अलग होती है। अगर आपको अपनी राशि का पता है तो उसकी मदद से आप इस पोस्ट के जरिए जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ?

    मेष राशि (mesh rashifal today)

    ये समय ऐसा है जब आपको सोच समझ कर निर्णय लेने चाहिए। धन आगमन के लिए दिन काफी अच्छा है, लेकिन मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है।
    शुभ अंक- 7
    शुभ रंग- लाल

    वृषभ राशि (vrishabh rashifal today)

    आपकी राशि में मंगल की स्थिति के कारण क्रोध छोटी-छोटी बातों पर आ सकता है। नियंत्रण रखें। किसी भी इंसान से मिलते समय घबराएं नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। हंसी-मजाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें। परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं। यात्रा काफ़ी मनोरंजक और शिक्षाप्रद रहेंगी। उपहार/भेंट वग़ैरह से आज आप अपने पार्टनर का मूड चेंज करने में कामयाब होंगे।
    शुभ अंक- 4
    शुभ रंग- मेहरून

    मिथुन राशि (mithun rashifal today)

    राशि स्वामी का गोचर छ्ठे भाव में इसलिए निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें नुक़सान हो सकता है। आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं। अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे।
    शुभ अंक- 9
    शुभ रंग- संतरी

    कर्क राशि (kark rashifal today)

    आज धन के लिए दिन बहुत अच्छा है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है।
    शुभ अंक- 1
    शुभ रंग- ग्रे

    सिंह राशि (singh rashifal today)

    मकान वाहन प्रॉपर्टी के लिए दिन बहुत बढ़िया, खरीद या बेच सकते हैं। आज किसी को भी पलटकर जवाब देने से बचें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपको लोकप्रियता दिलाएगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। इसलिए खुद पर भरोसा करना जरूरी है। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है।
    शुभ अंक- 2
    शुभ रंग- लाल

    कन्या राशि (kanya rashifal today)

    विदेश से कोई अच्छि खबर, विदेश की कंपनी में साझा हो सकता है, और आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी।
    शुभ अंक- 8
    शुभ रंग- ब्राउन

    तुला राशि (tula rashifal today)

    बिना सोचे समझे किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से बचें। धन लाभ की अच्छि स्थिति बन रही है पर आज सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो।
    शुभ अंक- 7
    शुभ रंग- नीला

    वृश्चिक राशि (vrishchik rashifal today)

    आपकी राशि में तीन ग्रहों का योग आपको काफी एक्टिव बना रहा है, लेकिन घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। । रोमांचक दिन है, क्योंकि आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे। बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आपका प्रिय आपको उपहार दे सकता है।
    शुभ अंक- 9
    शुभ रंग- हरा

    धनु राशि (dhanu rashifal today)

    भाग्य की स्थिति काफी मजबूत बानी हुई है। ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। परिवार के सुख-दुःख के भागीदार बनें ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सहयोग मिलेगा। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विचारों का इस्तेमाल कीजिए।
    शुभ अंक- 5
    शुभ रंग- गुलाबी

    मकर राशि (makar rashifal today)

    मनोरंजन और सौन्दर्य पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। व्यवसाय और व्यापार आज लाभ देगा। आपके हंसने-हंसाने का स्वभाव आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा।
    शुभ अंक- 3
    शुभ रंग- आसमानी

    कुंभ राशि (kumbh rashifal today)

    आज ख़याल रखें कि अपनो को नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो समपन्न हैं और भविष्य को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे।महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें।
    शुभ अंक- 6
    शुभ रंग- बैंगनी

    मीन राशि (meen rashifal today)

    आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आप दोनों पार्टनर्स के बीच का सामंजस्य आपके दुखों के निवारण में मददगार होगा। यात्रा और भ्रमण आनन्ददायक सिद्ध होंगे। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है।
    शुभ अंक- 3
    शुभ रंग- पीला

  • बड़ी लापरवाही : बगैर बेहोश किए कर दी नसबंदी, दर्द से तड़पती रहीं महिलाएं

    बिहार। खगड़िया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिलाओं को बेहोश किये बिना ही नसबंदी कर दी गई। अस्पताल में महिलाओं को नसबंदी के बाद एनेस्थीसिया दिया गया। जबकि यह दवाई नसबंदी से पहले दी जाती है जिससे की मरीज को दर्द का सामना ना करना पड़े। लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही के कारण महिलाएं दर्द से तड़पती रही। मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. ए झा ने कहा कि जांच कराई जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी।

    यह घटना खगड़िया जिले के अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन शिविर के दौरान हुई। डॉक्टरों ने महिलाओं को बेहोशी की दवा दिए बिना ही नसबंदी कर दी। इस दौरान महिलाएं दर्द से कराहती रहीं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। कुछ महिलाओं का आरोप है कि डॉक्टर भी वहां मौजूद नहीं थे, स्वास्थ्यकर्मियों ने ही सर्जरी की।

    इसके बाद महिलाओं ने हंगामा मचा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए उनका जबरन ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके हाथ, पैर पकड़े और मुंह बंद कर के रखा और डॉक्टरों ने सर्जरी कर दी। बताया गया है कि एक निजी एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह शिविर आयोजित किया था।

  • डायबिटीज से पीड़ित रोगियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित व्यक्तिगत डाइट कंसल्टेशन की शुरुआत
    ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने इस वर्ल्ड डायबिटीज डे पर डायबिटीज से पीड़ित रोगियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित व्यक्तिगत डाइट कंसल्टेशन की शुरुआत की यह एआई एक इंटरैक्टिव व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से लोगों को न्यूट्रिशन विशेषज्ञ तक पहुंच प्रदान करता है नवंबर 2022:इस वर्ल्ड डायबिटीज डे पर ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपनी तरह की पहली सेवा शुरू की है जो कि डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहतर न्यूट्रिशन के विषय में जागरूकता प्रदान करती है। इस सेवा के अंतर्गत रयान फर्नांडो जोकि एक न्यूट्रिशन एक्सपर्ट हैं लोगों को उनकी उम्र के हिसाब से खान-पान का ध्यान रखने के लिए कंसल्टेशन प्रदान करेंगे। यह अभियान भारत में 15 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचेगा और डायबिटीज को रोकने एवं प्रबंधित करने में मदद करेगा, साथ ही डायबिटीज के रोगियों के लिए स्वस्थ भोजन के विषय में जागरूकता भी बढ़ाएगा। यदि डायबिटीज की बात की जाए तो चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश है जिसमें 77 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं (स्रोत आईडीएफ)। डायबिटीज इस सदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या है जो कि समस्त विश्व में अपना प्रसार कर चुकी है। डायबिटीज मृत्यु दर के 10 प्रमुख कारणों में से एक है। भारत में डायबिटीज से पीड़ित हर 2 में से 1 वयस्क का निदान नहीं हो पाता है। भारत में डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यहां पर सेडेंटरी लाइफस्टाइल तथा गलत खानपान इस रोग के पनपने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है। यह एक ऐसी समस्या है जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं परंतु इस बीमारी का कोई एक समाधान अभी तक नहीं मिला है जो सभी के लिए उपयुक्त हो। इस वर्ल्ड डायबिटीज डे पर ब्रिटानिया न्यूट्रिचॉइस लोगों के लिए व्यक्तिगत डाइट प्लान लेकर आया है ताकि सभी लोग अपने डायबिटीज को सही से प्रबंधित कर सकें। यह डाइट प्लान डायबिटीज के रोगियों की उम्र तथा उनके खानपान की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। इस पहल को जनसांख्यिकी के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग डिजाइन किया गया है और इस पहल के अंतर्गत एक इंटरैक्टिव व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से डाइट प्लान को लोगों तक पहुंचाया जाता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित तकनीक लोगों को व्यक्तिगत डाइट प्लान देने के 1 सप्ताह बाद फिर से एक व्यक्तिगत वीडियो (प्रत्येक व्यक्ति को नाम से संबोधित करते हुए) जारी करती है ताकि यह देखा जा सके कि व्यक्ति डाइट प्लान का अनुसरण ठीक से कर रहा है और साथ ही उसे प्रेरित भी किया जा सके क्योंकि एक अच्छे स्वास्थ्य की यात्रा पूरी करने के लिए निरंतरता और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। न्यूट्रिशन विशेषज्ञ रयान फर्नांडो के पास 2 दशकों से भी अधिक अनुभव है और उन्होंने लोगों को व्यक्तिगत डाइट प्लान की कंसल्टेशन देने के लिए ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस के साथ साझेदारी की है। उनके द्वारा प्रदान किए गए डाइट प्लान में आहार का विशेष ख्याल रखा जाता है और साथ ही स्वाद में विविधता की आवश्यकता को भी ध्यान में रखा जाता है। डाइट प्लान बेहद सरल होता है तथा आपकी दैनिक जरूरतों के हिसाब से न्यूट्रीशन प्रदान करता है। प्रोफेसर (डॉ.) हेमराज बी. चांडालिया - डायरेक्टर डीईएनएमएआरसी एंड डायरेक्टर, एंडोक्रिनोलॉजी, डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म, जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने कहा "इस वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर आइए हम सब मिलकर डायबिटीज को रोकने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं तथा इस रोग को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास करें। संतुलित एवं स्वस्थ आहार के साथ शारीरिक गतिविधि करने से डायबिटीज की जटिलताओं को कम करने में काफी सहायता मिलेगी।" लॉन्च पर बात करते हुए, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अमित दोषी ने कहा, “यदि डायबिटीज की बात की जाए तो भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है जहां पर लोग डायबिटीज का प्रबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस डायबिटीज डे पर, डायबिटीज को प्रबंधित करने के लिए उचित न्यूट्रीशन हेतु एक न्यूट्रीशन विशेषज्ञ की कंसल्टेशन प्राप्त करने की इस राष्ट्रीय पहल को शुरू करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारा उद्देश्य है कि लोगों तक न्यूट्रिशन की उचित जानकारी पहुंचाई जाए और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें। पुरस्कार विजेता एवं बेहद जाने-माने न्यूट्रीशन विशेषज्ञ रेयान फर्नांडो के साथ साझेदारी करके हमें बेहद खुशी है जिन्होंने डाइट प्लान बनाने के लिए एक बड़े पैमान…
  • CM हेमंत सोरेन ने ED को लिखी चिट्ठी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल रमेश बैस पर लगाए गंभीर आरोप…

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंच गये हैं. उन्होंने तीन पन्ने का पत्र ईडी को लिखा है, जिसमें अपना पक्ष रखा है. ईडी कार्यालय रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्यपाल रमेश बैस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई उनकी सरकार को अस्थिर करने की साजिश की जा रही है.