National News
  • Plane Crash : टेकआफ के दौरान विमान हुआ दुर्घटना का शिकार, आठ लोगों की दर्दनाक मौत…

    मेडेलिन । कोलंबिया के मेडेलिन शहर के पड़ोस में सोमवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। हवाईअड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोलंबिया के उड्डयन अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ओलाया हेरेरा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों के रूप में हुई है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में आठ से अधिक लोग सवार थे या नहीं।

  • Big Breaking : मजदूरों से भरी कार पलटी, 5 लोगो की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी…

    लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां मंगलवार की सुबह पलिया थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास 11 मजदूरों से भरी Xylo कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिसके चलके कार सवार 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

  • Horoscope Today 22 November 2022: तुला, मीन राशि वाले न करें ये गलती, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 22 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 22 नवंबर 2022, मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि रहेगी. आज हनुमान जी की कृपा पाने का दिन है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति आपके भाग्य को कैसे प्रभावित कर रही है? आइए जानते हैं आज का राशिफल. (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि- आज का दिन उत्तम रहने वाला है. दांपत्य जीवन जी रहे लोग अपने साथी की बातों से परेशान रहेंगे. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है. स्थायित्व की भावना को आज बल मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर चल रही थी, तो वह आज मजबुत होगी, क्योंकि आपका व्यापार में रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.

    वृषभ राशि- आज लेनदेन के मामलों में सावधानी बरते, यदि आज किसी से कोई लेन-देन करें, तो वह लिखित में करें, नहीं तो बाद में रहे आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आप कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से अच्छा नाम कमा सकते हैं  आपको आज परस्पर प्रेम की भावना को बल मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिलती दिख रही है.

    मिथुन राशि- आज प्रत्येक कार्य करने पूरी सूझबूझ दिखाएंगे और बिजनेस कर रहे लोग आज किसी पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें.  नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.  कला के क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं. आपको अपने मित्रों व करीबियों की बातों को सुनकर ही कोई जवाब देना होगा, नहीं तो आप किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं.

    कर्क राशि- आज का दिन आपका कोई नयी संपत्ति मिलने से प्रसन्नता  बनी रहेगी. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आज शांति बनाए रखें और परिवार में चल रही कलह से  आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आपको अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा व किसी से शेयर ना करें. किसी भी वाहन की खरीदारी करते समय माता पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं.

    सिंह राशि- आज का दिन उलझनो भरा रहेगा, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. सामाजिक कार्य में कार्यरत लोग अपने कैरियर को संवार सकते हैं. आप साहस व पराक्रम से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. काम ढुढ रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा. आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा.

    कन्या राशि- आज का दिन अति उत्साहित होने वाला है. आप किसी धन संपत्ति की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचनां  होगा.  आप किसी से कोई भी बात पूरी करवाने के लिए जिद कर सकते हैं. रचनात्मक कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें  लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका मिलेगा.

     
    तुला राशि- आज का दिन रचनात्मक मामलों में उत्तम रहेगा. दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप किसी मामले में अति विश्वास करने से बचे, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकते हैं. यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा. कैरियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसमें आज सुधार होगा.

    वृश्चिक राशि- आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा, लेकिन यदि वह  किसी को धंधार देंगे, तो  उस धन के वापस आने की संभावना कम है. आप कार्य क्षेत्र में कुछ नई तकनीकों को अपना सकते हैं, जिसे आप भविष्य में अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. यदि आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें भी धैर्य बनाए रखना होगा. कुछ कामों की आज आप सूची बनाएं. 

    धनु राशि-  कैरियर के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. यदि आप अपने कैरियर को लेकर परेशान परेशान चल रहे हैं, तो आपको कोई अच्छा मुकाम मिलेगा और आपको आज किसी नयी नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है.  आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आपको किसी मामले में अति उत्साहित होने से बचना होगा. आज वाणी की सौम्यता  आपको मान सम्मान दिलवाएगी. मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है.

    मकर राशि- आज का दिन किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए उत्तम रहेगा.  आप किसी कार्य को करने में पुरी शान दिखायेगे, लेकिन आपसे संतान के भविष्य के लिए धन संचय करने के लिए जीवन साथी से विचार विमर्श कर सकते हैं. आपके अंदर आज मान सम्मान का भाव बना रहेगा और कुछ गंभीर विषयों में आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे.  आपको बड़प्पन दिखाते हुए कुछ कामो  को करना होगा.

    कुंभ राशि- आज का दिन आज भाग्य के दृष्टिकोण  से उत्तम रहने वाला है. आपके कार्य में यदि कुछ रुकावट आ रही रहे थी, तो वह दूर होंगी और आप आध्यात्मिक कार्यों से जुड़कर  अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे. आपकी भगवान के प्रति आस्था होने से आपका विश्वास बना रहेगा. किसी जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का आज आपको मौका मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है,तो उसे नजरअंदाज ना करें.

    मीन राशि- आज अचानक यात्रा पर जाना पड सकता है. आज आप घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से आप तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. आर्थिक मामलों के लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन  आप किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप किसी सरकारी अनुशासन बनाए रखें.  आपको किसी भी काम में लापरवाही बरतने से बचाना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है.

  • Aaj Ka Panchang 22 November: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    22 नवंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि   

    त्रयोदशी

    08:48 तक
    नक्षत्र   स्वाति 23:02 तक
    करण 

    वणिजा
    विष्टि

    08:48 तक
    19:50 तक

    पक्ष कृष्ण   
    वार    मंगलवार  
    योग   सौभाग्य 18:30 तक
    सूर्योदय 06:53  
    सूर्यास्त 17:20  
    चंद्रमा    तुला  
    राहुकाल 14:43 − 16:02  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास मार्गशीर्ष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:46 − 12:27


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Big News : घर के अंदर मिली एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल, मामले की जाँच में जुटी पुलिस…

    राजस्थान। उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के छह लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली के पास गोल नेड़ी गांव में पुलिस को छह लोगों की लाश मिली है। मरने वालों में 4 बच्चे और एक दंपती है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

    गोगुंदा पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घर का दरवाजा खोलकर पुलिस जब पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे के अंदर चारों तरफ लाशें थीं। पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। मौके पर फॉरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।

    फिलहाल, पुलिस ने परिवार की पहचान उजागर नहीं की है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है।

  • Birthday बना Deathday, जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप…

    गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए एक युवक की रविवार रात ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मोदीनगर इंद्रा पुरी तिबाड़ा रोड के पास की है। गाजियाबाद के मोदीनगर इंद्रा पुरी तिबड़ा रोड पर रहने वाले दीपक पासी नाम के व्यक्ति की रविवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।

    मिली जानकारी के अनुसार दीपक अपने कुछ दोस्तों के साथ मोनिका नाम की एक लड़की की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। दीपक की इस दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद बढ गया। दूसरे पक्ष ने दीपक और उसके साथियों पर पथराव कर दिया और फिर अंधाधुन्ध गोलिया चला दी।

    एसपी देहात इराज रजा ने बताया कि दीपक अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के पास खाली पड़े प्लाट में रात के समय मोनिका नाम की एक लड़की की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। जहां पर मौजूद कुछ और लोगों से दीपक का विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने पहले पथराव किया फिर उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें 1 गोली दीपक की पीठ में जा लगी और वह भागते हुए जमीन पर गिर गया।

    फिर हमलावरों ने दीपक के सिर में एक और गोली दाग दी। जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक का एक दोस्त सिर में चोट लगने से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है।

  • Shraddha murder case Update : नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, पहले कराया जाएगा पॉलीग्राफ टेस्ट…

    नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट नहीं होगा. बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए पहले कोर्ट से अनुमति ली जाएगी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 10 दिन में पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ सबूत जुटाने में नार्को टेस्ट को काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक तालाब को खाली कराने पहुंची. दरअसल, आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंका था. उधर, दिल्ली पुलिस लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगल में जांच करने पहुंची, यहां से अब तक शव के 17 टुकड़े बरामद हुए हैं. हालांकि, ये सभी हड्डियों के रूप में ही मिले हैं. पुलिस ने इन्हें फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है.

    नार्को टेस्ट में देना होगा इन 51 सवालों का जवाब!

    श्रद्धा हत्याकांड की कई कड़ियां अभी तक उलझी हुई हैं. जैसे उसकी डेडबॉडी का सिर अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावा आरोपी आफताब पुलिस को कई सवालों के जवाब गोलमोल दे रहा है. आफताब से राज उगलवाने के लिए पुलिस ने अब उसके नार्को टेस्ट की पूरी तैयारी कर ली है. आफताब से टेस्ट के दौरान 51 सवाल पूछे जा सकते हैं.

  • BREAKING : एक ही परिवार के 6 लोगों की घर में मिली लाश, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल

    राजस्थान। उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के छह लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली के पास गोल नेड़ी गांव में पुलिस को छह लोगों की लाश मिली है। मरने वालों में 4 बच्चे और एक दंपती है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

    गोगुंदा पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घर का दरवाजा खोलकर पुलिस जब पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे के अंदर चारों तरफ लाशें थीं। पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। मौके पर फॉरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।

    फिलहाल, पुलिस ने परिवार की पहचान उजागर नहीं की है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है।

  • बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंदा, 10 की मौत, पीएम ने जताया शोक

    बिहार। वैशाली में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के नजदीक एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे पूजा कर रहे करीब एक दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात कुछ लोग महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के नजदीक एक पेड़ के नीचे पूजा कर रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक ट्रक आया और सभी को रौंद दिया। कुचलने के बाद ट्रक पास के पीपल के पेड़ से टकरा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घायलों में 8 और 6 साल की बच्ची भी शामिल है।

    पीएम ने जताया शोक

    इस बीच, बिहार में हुए हादसे पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। PMNRF से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50, 000 रुपये दिए जाएंगे।’

  • Aaj Ka Panchang 21 November: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    21 नवंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि   

    द्वादशी

    10:04 तक
    नक्षत्र   चित्रा 24:04 तक
    करण 

    तैतिल
    गारा

    10:04 तक
    21:27 तक

    पक्ष कृष्ण   
    वार    सोमवार  
    योग   आयुष्मान 20:59 तक
    सूर्योदय 06:52  
    सूर्यास्त 17:21  
    चंद्रमा    कन्या  
    राहुकाल 08:10 − 09:29  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास मार्गशीर्ष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:45 − 12:27


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 21 November 2022: सप्ताह का पहला दिन कर्क, तुला, मकर, कुंभ राशि के लिए खास, जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 21 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 21 नवंबर 2022, सोमवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि रहेगी. आज प्रदोष व्रत भी है.चंद्रमा इस दिन कन्या राशि में अपनी यात्रा पूर्ण करेगा और तुला राशि में प्रवेश करेगा.मेष राशि से मीन राशि तक का आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि- आज का दिन सुख व समृद्धि दिलाने वाला रहेगा. यदि आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कुछ समस्या चल रही थी, तो उनसे आपको काफी हद तक निजात मिलेगी, लेकिन नौकरी ढूंढ रहे लोग  अभी कुछ समय और परेशान होंगे, उसके बाद उन्हें कोई राहत मिलेगी, जो लोग प्रेम विवाह की सोच रहे हैं, उन्हें आज परिवार के सदस्यों से मंजूरी मिल सकती है.

    वृषभ राशि- आज का दिन आय के नए-नए स्त्रोत्र लेकर आएगा. आज आप व्यवसाय में कुछ नयी तकनीकों को भी अपना सकते हैं, लेकिन आप  किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवन साथी से चल रही अनबन आपको बातचीत के जरिए समाप्त करनी होगी. आपको किसी पुराने लेन-देन को चुकता करना होगा, नहीं तो मैं आपके लिए समस्या बनता रहेगा.

    मीन राशि- आज का आज दिन धन सम्ब्नधित  मामले में सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. सामाजिक कार्यक्रमो में भी आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगे, जिससे सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है. आप कार्य क्षेत्र में अपने दिए गए सुझावों से अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे.

    कर्क राशि- आज का दिन आज प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा.कार्यक्षेत्र मे आप लोगो की बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा।आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो विद्यार्थी विदेशो से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो आपको अपनी किसी समस्या के लिए वरिष्ठ सदस्यो से सलाह मशवरा करके आगे बढ़े, तो बेहतर रहेगा, क्योंकि वह आपको अच्छा मार्गदर्शन देंगे. आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते है .

    सिंह राशि- आज का आज दिन सामान्य रहने वाला है. आप किसी काम को लेकर तनाव मुक्त रहेंगे और आपको  कोई नई जानकारी भी मिलती दिख रही है. आप अपने दोस्तों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपकी किसी पुरानी गलती से आज आपको सबक लेना होगा, नहीं तो फिर से आप कोई गलती कर बैठेंगे.

    कन्या राशि- परिवार का माहौल आज खुशनुमा रहेगा और आज किसी जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिल सकता है, जिसमे  आप काफी धन खर्चा करेगे. विद्यार्थी आज किसी  खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छा नाम कमाएंगे. परिवार में किसी  सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आज खुशियां रहेंगी और अब अपने माता-पिता की सेवा में भी दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे.

    तुला राशि- राजनीति में कार्यरत हैं, तो उनके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा. उन्हें कुछ धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और उनके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिनसे वह बातचीत बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे लोग बेहतर नौकरी पा सकते है,  जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.
     
    वृश्चिक राशि- आज आपने खर्चों का ध्यान लगाएं, तभी वह उन्हें आसानी से सुधार पाएंगे. आज आपको अपने घर की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा. आप  बिजनेस में कुछ नयी तकनीकों को अपनाकर कुछ नई योजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं, जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हैं, उन्हें आज अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ने से प्रसंन्नता होगी.
     
    धनु राशि- आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपकी किसी अजनबी से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए फायदा लेकर आएगी. आज किसी काम को करने में आपका आत्मविश्वास डगमगा सकता है. आप  किसी काम को करने के लिए अपने माता-पिता से सलाह मशवरा कर सकते हैं. संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर  आप उनके सीनियर्स  से बातचीत करेंगे, तभी उनका समाधान मिल पाएगा.

    मकर राशि- पारिवारिक माहौल आज खुशनुमा रहेगा, क्योंकि परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे. आपको आज कोई संतान से संबंधित समस्या परेशान करेगी. सेहत में आज कुछ गिरावट आ सकती है, जिसमें लापरवाही करने से बचना होगा, नहीं तो बाद में यह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है.

    कुंभ राशि- आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा. आज आपको अध्यात्म से जुड़कर नाम कमाने का मौका मिलेगा, लेकिन आपको किसी  पुरानी गलती से आज आपको सबक लेना होगा. विद्यार्थियों को आज बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है. कार्य क्षेत्र में आज आपको थोड़ा स्वार्थी होना होगा, तभी आपके काम बन पाएंगे.

    मीन राशि- आज का दिन मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा. आज आप अपने कामो में ध्यान लगाएंगे, तो अच्छा लाभ पाएंगे, लेकिन परिवार के सदस्यों में से किसी सदस्य को घर से बाहर नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आप किसी महत्वपूर्ण निर्णय को भी आसानी से ले पाएंगे. आज आपको किसी को उधार देने से बचना होगा, नहीं तो  आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा.

  • भाजयुमो मुंबई का राहुल गांधी के विरुद्ध प्रतिकार मोर्चा।
    भाजयुमो मुंबई का राहुल गांधी के विरुद्ध प्रतिकार मोर्चा। महाराष्ट्र की भूमि पर राहुल गांधी द्वारा स्वातंत्रवीर सावरकर के लिए दिए गए अपमानजनक वक्तव्य के विरुद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के युवाओं ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय, तिलक भवन पर प्रतिकार मोर्चा निकाल कर तीव्र विरोध दर्ज किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय पर ," सावरकर का अपमान, नही सहेगा हिंदुस्तान" इस नारे के साथ कूच किया। उन्हें तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय से चंद मीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । आंदोलन के जानकरी मिलते ही पुलिस बल के जवानों ने कांग्रेस भवन कार्यालय पर नाकाबंदी कर दी थी ताकि भाजयुमो कार्यकर्ता तीव्रता से कांग्रेस कार्यालय के अंदर ना पहुंच सके। इस आंदोलन में सैंकड़ों युवाओं ने आक्रोश प्रदर्शित करते हुए कहा कि जिन सावरकर जी पर हमारे प्रेरणास्त्रोत बालासाहेब ठाकरे गर्व करते थे आज उन्हीं सावरकर जी का अपमान करने वाले राहुल गांधी से आदित्य ठाकरे गले मिल रहे है! आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने कहां की भारत जोड़ो यात्रा में PR स्टंट के चक्कर में राहुल गांधी को पहली बार इतना पैदल चलना पड़ रहा है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। महाराष्ट्र की धरती पर आकर राहुल गाँधी वीर सावरकर जी के विरुद्ध अपमानजनक टिपण्णी कर रहें है। ये एक महान क्रांतिकारी के बलिदान पर वार है, ये मराठी अस्मिता पर प्रहार है और ये हर एक सच्चे हिंदुस्तानी की भावनाओं पर वार है। ये देश का अपमान है लेकिन इस बात को वही समझ सकता है जिसकी नसों में भारतीय रक्त बहता है। जिसका खून इटली की मिलावट से सफ़ेद हो गया है वो वीर सावरकर जी के बलिदान को क्या जानेंगे। अफ़सोस की बात तो ये है कि हिंदुत्व का दम्भ भरने वाली, हिंदुहृदसम्राट बाळासाहेब ठाकरे की विरासत का दावा करने वाली पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे भी मराठी अस्मिता पर हुए इस प्रहार पर चुप है। महाराष्ट्र की जनता ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी मांग है कि राहुल गाँधी माफ़ी मांगे नहीं तो उनके PR स्टंट वाली इस यात्रा पर तुरंत रोक लगाई जाये।