National News
  • VIKRAM-S : भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट उड़ान भरने को तैयार, लेकिन फिर एक बार किया गया रद्द, जानें वजह

    BREAKING NEWS : ISRO VIKRAM-S LAUNCH: भारत का पहला स्वदेशी निजी क्षेत्र के रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) की लॉन्चिंग को खराब मौसम के कारण टाल दिया गया है। पहले इसे 15 नवंबर को लॉन्च किया जाना था। स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) ने भारत के पहले स्वदेशी रॉकेट विक्रम-एस को विकसित किया है।

    हैदराबाद की एयरोस्पेस कंपनी ने बताया है कि विक्रम-एस को अब तकनीकी प्रदर्शन उड़ान (Technological Demonstration Flight) पर तीन पेलोड के साथ 15 से 19 नवंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी अंतिम तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। पहली बार देश में प्राइवेट स्पेस कंपनी का रॉकेट लॉन्च किया जा रहा है. 3 पे-लोड वाला यह खास Vikram S रॉकेट इंडियन स्‍पेस रीसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा.

    किसने बनाया है Vikram S रॉकेट

    रॉकेट का निर्माण हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी ने किया है. कंपनी के CEO और सह-संस्थापक पवन कुमार चांदना ने बताया कि रॉकेट का नाम विक्रम-एस (Vikram-S) मशहूर भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है. इस लॉन्च को मिशन प्रारंभ नाम दिया गया है. स्काईरूट कंपनी के मिशन प्रारंभ के मिशन पैच का अनावरण ISRO चीफ डॉ. एस. सोमनाथ ने किया है.

    क्‍या हैं Vikram-S की खासियतें?

    – विक्रम-एस एक सब-ऑर्बिटल उड़ान भरेगा. यह सिंगल स्टेज का सब-ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकल है, जो अपने साथ तीन कॉमर्शियल पेलोड्स लेकर जा रहा है

    – यह एक तरह की टेस्‍ट फ्लाइट होगी. अगर इसमें सफलता मिलती है तो भारत प्राइवेट स्पेस कंपनी के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा.

    – इस रॉकेट से छोटे सैटेलाइट्स को पृथ्‍वी की निर्धारित कक्षा में स्थापित किया जाएगा.

    – स्काईरूट एयरोस्पेस ने 25 नवंबर 2021 को नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्री लिमिटेड की टेस्ट फैसिलिटी में अपने पहले थ्रीडी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन (First 3D Printed Cryogenic Engine) का सफल टेस्‍ट किया था.

    – स्‍काईरूट एयरोस्पेस के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख शिरीष पल्लीकोंडा ने बताया कि 3D क्रायोजेनिक इंजन आम क्रायोजेनिक इंजन की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद है. साथ ही यह 30 से 40 फीसदी सस्ता भी है.

    – सस्ती लॉन्चिंग की वजह इसके ईंधन में बदलाव भी है. इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्‍तेमाल किया जाएगा. यह किफायती होने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त भी है.

    – इस क्रायोजेनिक इंजन की टेस्टिंग करने वाली टीम का नाम लिक्विड टीम है. इसमें करीब 15 युवा वैज्ञानिकों ने सेवाएं दी हैं।
  • पत्थर खदान धंसने से 12 मजदूर फंसे, 8 के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    मिजोरम। पत्थर की खदान धंसने से इसमें 12 मजदूर फंस गए। अब तक 8 शव बरामद हो चुके हैं और तीन लोगों के शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी बिहार के रहनेवाले हैं।

    हादसा हनाठियाल जिले में हुआ है। अचानक हुए हादसे के कारण वहां मौजूद मजदूरों को भागने का मौका भी नहीं मिला। खबर मिलते ही आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की। SDRF, BSF और असम राइफल्स की टीमें मौके पर राहत और बचाव में जुटी हुईं हैं। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

    इस खदान का ठेका ABCI इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है और यहां पिछले ढाई साल से खनन का काम जारी था। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और मजदूरों को खदान से निकालने का प्रयास जारी है।

  • आज का पंचांग, 15 November 2022: आज पुष्य नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग समेत तीन बड़े शुभ योग

    Aaj Ka Panchang, 15 November 2022: 15 नवंबर 2022- आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है और दिन मंगलवार है. आज के पंचांग में आप शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat) और अशुभ मुहूर्त जान सकते हैं. आज के शुभ मुहूर्त में सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत काल है.आज पुष्य नक्षत्र भी है.

    पंचांग में आप शुभ योग जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रम्‍ह मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, गोधूलि मुहूर्त, अमृतकाल, निशिता मूहूर्त पर विचार करके सभी महत्‍वपूर्ण कार्य करने का समय सुनिश्‍च‍ित कर सकते हैं.

    भारतीय वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार, उपरोक्‍त मुहूर्त शुभ मुहूर्त के अंतर्गत आते हैं. सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग और रवियोग, पुष्‍कर योग विषेष शुभ योग माने जाते हैं.

    वहीं, राहुकाल, आडल योग, विडाल योग, गुलिक काल, वर्ज्‍य, यमगंड, दुर्मुहूर्त और भद्रा आदि अशुभ योग माने जाते हैं, इनसे बचने के लिए समय को दृष्टिगत रखते हुए अपने महत्‍वपर्ण कार्यों का निर्धारण सुनिश्‍चित करना चाहिए. भद्रा विशेष अशुभ माना जाता है.

    आज विशेष: शुभ योग मुहूर्त- सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग , अशुभ योग- भद्रा, आडल योग

    15 नवंबर अक्टूबर 2022- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 November 2022)

    आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

    सूर्योदय : 06:43 ए एम
    सूर्यास्त : 05:27 पी एम
    चंद्रोदय :11:05 पी एम
    चंद्रास्त : 12:29 पी एम

    तिथि: सप्तमी – 05:49 ए एम, नवम्बर 16 तक
    : अष्टमी

    आज का वार: मंगलवार
    पक्ष : कृष्ण पक्ष

    शक संवत: 1944
    विक्रम संवत: 2079
    गुजराती संवत: 2078

    नक्षत्र : पुष्य – 04:13 पी एम तक
    : अश्लेशा

    आज का योग: शुक्ल – 12:32 ए एम, नवम्बर 16 तक
    : ब्रह्म

    करण: विष्टि – 04:38 पी एम तक
    :बव – 05:49 ए एम, नवम्बर 16 तक
    : बालव

    चंद्रमास : मार्गशीर्ष – पूर्णिमान्त
    : कार्तिक – अमान्त

    आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

    ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04:57 ए एम से 05:50 ए एम
    प्रात: संध्‍या: 05:24 ए एम से 06:43 ए एम
    संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 05:27 पी एम से 06:47 पी एम
    गोधूलि मुहूर्त: 05:27 पी एम से 05:54 पी एम

    अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
    विजय महूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
    निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:32 ए एम, नवम्बर 16

    सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग: 04:13 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 16
    रवि योग: 06:43 ए एम से 04:13 पी एम
    अमृत काल : 09:01 ए एम से 10:49 ए एम
    अमृत सिद्धि योग:….

    आज के अशुभ योग ( Todays Ashubh yog)

    राहुकाल: 02:46 पी एम से 04:07 पी एम
    यमगंड: 09:24 ए एम से 10:45 ए एम
    गुलिक काल: 12:05 पी एम से 01:26 पी एम

    दुर्मुहूर्त: 08:52 ए एम से 09:35 ए एम
    :10:46 पी एम से 11:39 पी एम

    वर्ज्य : 06:29 ए एम, नवम्बर 16 से
    06:29 ए एम, नवम्बर 16 से
    आडल योग: 06:43 ए एम से 04:13 पी एम
    विडाल योग:

    गंड मूल: 04:13 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 16
    भद्रा: 06:43 ए एम से 04:38 पी एम

    पंचक:
    दिशाशूल: उत्तर

  • Horoscope Today 15 November 2022: पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग, मेष से मीन राशि तक का जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 15 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 15 नवंबर 2022, मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी की तिथि रहेगी. चंद्रमा इस दिन कर्क राशि में गोचर कर रहा है. आज पुष्य नक्षत्र का शुभ संयोग बना है. सभी 12 राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल. (Rashifal in Hindi)-
    • मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है. आप अपनी आय व व्यय में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. परिवार में आज छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.
    • वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको अपने रिश्तो में बड़प्पन दिखाते हुए छोटो की गलतियों को माफ करना होगा. परिवार के किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने से उन्हें घर से दूर जाना पड़ सकता है, जिसमें आपको उन्हें रोकना नहीं है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज  विश्व बंधुत्व की भावना पर जोर देंगे. 
    • मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय रहने वाला है. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज अच्छी सेविंग कर सकते हैं. आपको कुछ महत्वपूर्ण मामलों में परिवार के सदस्य ही सही सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो कोई बाहरी व्यक्ति आपको कोई गलत सलाह दे सकता है. नौकरी में किसी बात के लिए अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे थे, तो वह आज आपको मिलते दिख रहे है.
    • कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा कर परिवार में मिसाल कायम करेंगे. रचनात्मक गतिविधियों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी. अपने कुछ निजी मामला में आज आप अपने किसी मित्र से मदत मागं  सकते हैं. विद्यार्थियों को  किसी समस्या के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी. आप आपकी नकारात्मक सोच में बदलाव ला सकते है.
    • सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए दिन किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा. आपको अपने किसी काम में लापरवाही बरतने से बचना होगा. किसी कानूनी कार्य में आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से मदद लेनी पड़ सकती है. आप अपने मित्रों के साथ किसी बिजनेस संबंधी यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो आज आप उन्हे डिनर डेट पर लेकर जाएंगे.
    • कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपको किसी पर अति विश्वास करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है. आपकी आय में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आप अपने कुछ रुके हुए कुछ पुराने कर्जे भी आसानी से उतार सकेंगे, लेकिन आप किसी बड़े निवेश के बारे में बहुत ही सोच विचार से आगे बढ़े.
    • तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नई नौकरी की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपको नौकरी में तरक्की मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है और आपको किसी काम के लिए वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करना होगा. शासन व सत्ता का भी पूरा लाभ मिलता दिख रहा है. विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें जीत अवश्य हासिल करेंगे.
    • वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन आपको कुछ पुण्य कार्य को करने का मौका मिलेगा, जिनमें आप पूरी रुचि दिखाएंगे और आपकी कोई धन संबंधित समस्या भी सुलझती दिख रही है. व्यापार कर रहे लोगों को आज तेजी से लाभ के अवसर मिलेंगे, जिन्हें पहचान कर आपको उन पर अमल करना आपके लिए बेहतर रहेगा.
    • धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है. यदि आपने  किसी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज किया, तो बाद में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है. आपको अपने परिजनों से कोई सीख लेकर आगे बढ़ना होगा. यदि आपने परिवार के किसी सदस्य के कैरियर से संबंधित कोई फैसला भावुकता में लिया, तो बाद में आपको इसके लिए समस्या हो सकती है.
    • मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा और आप अपने मित्रों के साथ मिलजुल कर किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपको अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा. घर परिवार में आपको छोटो की किसी बात को मानने मानना पड़ेगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको दांपत्य जीवन में कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.
    • कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जो जातक राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, उन्हें कोई अच्छा पद मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको किसी व्यक्ति से लेनदेन के मामले में कोई शर्त नहीं रखनी है. आप कुछ समय परिवार में माता-पिता की सेवा में लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. यदि आप जीवन साथी की किसी बात को लेकर तनावमय चल रहे हैं, तो  आपको उसका समाधान आसानी से मिल जाएगा.
    • मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी से लोगों को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर पाएंगे और घर परिवार में संतान आपसे जिद करे, तो आपको उन्हे समझाना होगा. आपकी अपने कुछ परिजनों से मुलाकात होगी. आपको किसी भी परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है.
  • एक और टीवी एक्ट्रेस का हुआ निधन, सड़क हादसे में हुई मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस

    Kalyani Kurale Jadhav passed away: एंटरटेनमेंट जगत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, मराठी टीवी एक्ट्रेस कल्याणी कुराले जाधव का निधन हो गया है. इस खबर के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई है. सोशल मीडिया पर लगातार कल्याणी कुराले जाधव के निधन के बाद अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोल्हापुर में एक सड़क दुर्घटना में कल्याणी कुराले जाधव का निधन हो गया है. रविवार को पुलिस ने एक्ट्रेस के निधन की जानकारी दी.

    ट्रैक्टर से हुआ एक्सीडेंट

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल्याणी की कार का एक्सीडेंट सांगली-कोल्हापुर हाईवे के हलोंदी इंटरसेक्शन के पास हुआ. उनकी गाड़ी को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने कल्याणी को मृत घोषित कर दिया. इसके तुरंत बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू हो चुकी है. अब कल्याणी के निधन के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके अलावा कई लोग एक्ट्रेस के पुरानी वीडियोज भी इंटरनेट पर शेयर कर रहे है.

  • गुरमीत राम रहीम को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, पैरोल को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

    पंजाब। रेप और हत्या के दोषी गुरमीत राम रहीम को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख की 40 दिन की परोल के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

    दरअसल हाई कोर्ट ने याचिक दायर करने पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद खुद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि राम रहीम को पैरोल देते हुए नियमों का पालन नहीं किया गया था। इसके साथ ही नियमों के तहत राम रहीम को परोल नहीं दी जा सकती थी।

    एचसी अरोड़ा ने अपनी याचिक में कहा था कि राम रहीम को परोल दिए जाने की प्रक्रिया में कई नियमो की अनदेखी की गई है, इस प्रक्रिया को चैलेंज किया है। राम रहीम की परोल से पंजाब में शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। परोल दिए जाने से पहले संबंधित जिला उपायुक्त से सुरक्षा को लेकर आकलन किया जाता है किसी कैदी को परोल दिए जाने से शांति व्यवस्था तो भंग नहीं होगी। लेकिन इस मामले में हरियाणा सरकार ने बागपत जिले के डीएम से सुरक्षा को लेकर आकलन करवाया जबकि राम रहीम के परोल से सबसे ज्यादा पंजाब में शांति भंग होने की संभावना है।

  • मिड-डे मिल में निकले कीड़े, छात्रों ने की शिकायत तो टीचर ने तोड़ दिया हाथ

    बिहार। वैशाली जिले के लालगंज अततुल्लाहपुर स्थित एक मिडिल स्कूल में मिड-डे-मील में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। खाने में कीड़े निकले की शिकायत जब छात्रों ने प्रिंसिपल से की तो उन्होंने कहा कि चुपचाप खा लो, कीड़ों में विटामिन होता है। जब छात्रों ने कीड़े वाले खाने में एतराज जताया तो गुरूजी ने छात्रों की पिटाई कर दी। खबर जब अभिवावको तक पहुंची तो स्कूल में जमकर हंगामा हुआ।

    आरोप है कि स्कूल में छात्रों को मिड डे मिल में घटिया खाना खाने को दिया जा रहा था। छात्रों ने जब स्कूल के प्रिंसिपल को चावल के बीच कीड़ा दिखाया तो प्रिंसिपल ने छात्रा को मिड डे मिल वाला नया ज्ञान देकर छात्रों को चुपचाप खाना ख़त्म करने को कहा। लेकिन छात्रों ने कीड़े वाला खाना खाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद एक टीचर ने छात्रों की पिटाई कर दी।

    मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा तो अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची और मामले की पड़ताल की। लालगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परशुराम सिंह स्कूल पहुंचे और छात्रों से बात करते और छात्रा के टूटे हाथ की मेडिकल रिपोर्ट की जांच की। जांच टीम ने मामले को गंभीर बताया और भरोसा दिया की पूरे मामले की जांच की जायेगी और अगर आरोप सही निकला तो कार्रवाई भी होगी।

  • शेल्टर होम से 9 बच्चे लापता, तलाश में जुटी पुलिस

    केरल। कोट्टायम में स्थित एक शेल्टर होम से 9 बच्चे लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये बच्चे सुबह से ही लापता है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक यह एक निजी NGO है। जो कि महिला समाख्या योजना के तहत संचालित किया जाता है। ये आश्रय गृह बाल कल्याण समिति के अधीन काम कर रहा था।

    बच्चे कोट्टायम के मंगनम में एक निजी आश्रय गृह से लापता हुए है। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब आश्रय गृह के लोग बच्चों को जगाने गए, तो बच्चे गायब मिले। इसके बाद हड़कंप मच गया। कोट्टायम के ईस्ट पुलिस स्टेशन में बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी 9 बच्चे विभिन्न मामलों में इस आश्रय गृह में रखे गए थे। बच्चे कहां और क्यों गए। इसकी जांच विशेष जांच टीम कर रही है।

  • राजधानी के इन इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बंद रहेगी बिजली, जाने क्या है इसकी वजह…

    भोपाल: राजधानीवासियों के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल राजधानी के कई इलाकों में आज लगभग 4 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बताया जा रहा है कि मेंटेनेस के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई इलाकों में बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है। मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के कई इलाकों में सुबह 7 से 11 बजे तक और कई इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

     

     

  • सरकारी दुकानों से राशन लेने के बदल रहे हैं नियम, जानिए नए प्रावधान वरना रद्द हो जाएगा

    राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। सरकार ने मुफ्त राशन की अवधि बढ़ा दी है। इस बीच खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर रहा है।

    सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए निर्धारित मानकों में बदलाव किया गया है। नए मानक का मसौदा अब लगभग तैयार है। इतना ही नहीं इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि नए प्रावधान में क्या होगा।

    इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने कहा कि मानकों में बदलाव को लेकर राज्यों के साथ बैठक की जा रही है। राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं।

    जल्द ही इन मानकों को अंतिम रूप दिया जाएगा। नए मानक के लागू होने के बाद पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा। यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

    खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ लागू की गई है। एनएफएसए के तहत आने वाले करोड़ों लाभार्थी यानी 86 फीसदी आबादी इस योजना का लाभ उठा रही है। हर महीने करीब 1.5 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाकर इसका फायदा उठा रहे हैं।

  • रीति-रिवाज से हुई दो कुत्तों की शादी, सात फेरों में स्वीटी का हो गया शेरू

    गुरुग्राम। गुरुग्राम में कुत्तों की शादी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने भारतीय रीति-रिवाजों से अपने पालतू कुत्ते शेरू की शादी पड़ोस के कुत्ते स्वीटी से करा दी। शादी में कपल के निमंत्रण पर करीब 100 लोग बारात में शामिल हुए। आंखों में काजल लगाए स्वीटी ने लाल लहंगा पहना हुआ था। दोनों के सात फेरे भी कराये गए।

    कपल का कहना है कि उन्होंने स्वीटी और शेरू को कभी कुत्ता नहीं समझा। वे उन्हें अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। क्योंकि, उनकी कोई संतान नहीं है इसलिए आज अपने पालतू जानवरों की शादी करवाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है। शेरू (नर कुत्ता) और स्वीटी (मादा कुत्ता) के मालिकों ने भारतीय परंपराओं के तहत दोनों की शादी कराई।

    पालतू जानवरों के मालिकों के अनुसार, शादी के लिए 100 निमंत्रण पत्र पालम विहार एक्सटेंशन के जिले सिंह कॉलोनी के पड़ोस में भेजे गए थे, क्योंकि वे विवाह समारोह में ‘बाराती’ के रूप में शामिल हुए थे।

  • आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर शव के किये टुकड़े, 5 महीने बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 5 महीने पहले यानी मई 2022 में हुए एक कत्ल का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आ गया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में फेंक दिया। घटना के करीब पांच महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है।

    विकास मदान वाकर ने आठ नम्वबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। पीड़ित की 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई। जल्द ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।

    श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बताया कि विरोध करने पर बेटी और आफताब ने अचानक मुम्बई को छोड़ दिया था। बाद में मालूम हुआ कि वे महरौली के छतरपुर इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से यह भी पता लगा कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने भी गई है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं मिली। फिर फोन नंबर पर भी सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी नहीं मिला। फिर अनहोनी की आशंका होने पर वह आठ नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए जहां बेटी किराये पर रहती थी। वहां पर ताला बंद होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को अपहरण की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।

    पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से आफताब को शनिवार को ढूंढ निकाला। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था, इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग भागों में फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने आफताब के बयान पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर शव के टुकड़े ढूंढने की कोशिश कर रही है।