National News
  • Today Gold Price : सोने में आयी भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है ताजा रेट

    नई दिल्ली। Today Gold Price : महंगी धातु सोने  Gold ने आज भारी गिरावट दर्ज की है। वहीं चांदी भी नरमी की राह पर चल पड़ी है। सोना महिलाओं के सजने का प्रमुख साधन के साथ-साथ इनवेस्ट का भी अच्छा जरिया है। विवाह का सीजन होने के चलते सोने में इन दिनों अच्छी डिमांड देखी जा रही है। लंबे समय के उछाल के बाद सोने में आज गिरावट देखी जा रही है।

    आपको बता दें कि अगर आप सोने के शाकिन हैंतो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। चौबीस कैरेट सोना प्रति दस ग्राम आज 50290 रुपये में कारोबार कर रहा है। सोने ने आज 490 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। यह निवेशको व शौकिनों के लिए अच्छी खबर है।

    आपको बता दें कि प्रति एक ग्राम सोना 22 कैरेट आज 4610 रुपये में बिक रहा है। जिसमें 45 रुपये की गिरावट आयी है। वहीं प्रति 100 ग्राम सोना 22 कैरेट 461000 में बिक रहा है। इसमें 4500 की गिरावट देखी जा रही है।

  • बीएसएफ जवानों ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, इलाके में सर्च अभियान जारी

    अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दाओके गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ड्रोन (क्वाडकाप्टर) को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। जवानों ने जैसे ही ड्रोन की आवाज सुनी, उस पर फायरिंग कर उसे रोकने की कोशिश की। गोलियां लगने से ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा।

    ड्रोन मार गिराए जाने के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इसके बाद, पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। यह ड्रोन क्वाडकाप्टर डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके (चीनी ड्रोन) है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हलांकि यह आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ या हेरोइन की खेप सीमा के इस पार पहुंचाई गई है। बीएसएफ की ओर से फिलहाल मौके पर सर्च अभियान चलाया गया है। डीआइजी प्रभाकर जोशी स्वयं इसमें भाग ले रहे हैं।

  • *दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स 2022 से Dr Thejo Kumari Amudala को मिला सम्मान*
    *दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स 2022 से Dr Thejo Kumari Amudala को मिला सम्मान* फिल्म सिटी मुंबई में डॉ. दादासाहेब फाल्के आइकन अवॉर्ड फिल्म्स का आयोजन हुआ जिसमे तेलंगाना की सामाजिक कार्यकर्ता Dr Thejo Kumari Amudala को समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए बाबा साहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म से नवाजा गया | थेजो कुमारी ने हमेशा लोगों तक पहुंचने और वंचितों की हर तरह से मदद करने में विश्वास किया है, वह जागरूकता पैदा करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के अपने व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से हर संभव सहायता करती हैं। Dr. तेजो कुमारी अमूडाला को समाज सेवा के क्षेत्र में पहले भी अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं | वे ताज मिसेज यूनिवर्स विजेता है | तेजो कुमारी का मानना है कि दादासाहेब फाल्के उनमें से सबसे प्रसिद्ध पुरस्कारों में से एक हैं। यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो अपने क्षेत्र में अविश्वसनीय रूप से कार्य कर रहे हैं। Dr Thejo Kumari Amudala ने यहां भी खुद को साबित किया है। वह समाज के प्रति एक अविश्वसनीय दृष्टिकोण और इसके प्रति अपनी सेवाओं के साथ एक सराहनीय महिला हैं। हममें से कोई भी समाज के लिए उत्कृष्ट रूप से खड़े होने और साथ ही उदार होने का चुनौतीपूर्ण कार्य नहीं कर सकता है। लेकिन Dr Thejo Kumari Amudala ने खुद को साबित किया और राष्ट्र के लिए अपने अच्छे कार्यों और सेवाओं के कारण उन्हें 2022- दादासाहेब फाल्के आइकन अवॉर्ड फिल्म्स पुरस्कार मिला। CG 24 News
  • Aaj Ka Panchang 26 November: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    26 नवंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

     
    तिथि   

    तृतीया

    19:28 तक
    नक्षत्र   मूल 14:58 तक
    करण

    तैतिल
    गर

    09:01 तक
    19:28 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    शनिवार  
    योग   शूल 25:13 तक
    सूर्योदय 06:48  
    सूर्यास्त 17:39  
    चंद्रमा    धनु  
    राहुकाल 09:31− 10:52  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास मार्गशीर्ष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:52 − 12:35 


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।


    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 26 November 2022: मेष, वृष, मिथुन राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 26 November 2022, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 26 नवंबर 2022, शनिवार का दिन खास है. इस दिन मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस दिन मूल नक्षत्र रहेगा. चंद्रमा धनु राशि में रहेगा. इस दिन जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Mesh Rashifal Today)
    मेष राशि के  जातकों के लिए दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. जनकल्याण के कार्यों से जोड़कर आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं और यदि कार्य क्षेत्र में आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस सलाह पर चलने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको अधिकारियों से भी डांट खानी पड़ेगी.

    वृषभ राशि (Vrishabh Rashifal Today)
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा.  आपको मेहनत और विश्वास से अपने लक्ष्य को पूरा करना होगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. घर परिवार में  आपको वरिष्ठ सदस्यों की बात का पुरा मान रखना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आपको आज साझेदारी में किसी काम  को करने से बचना होगा.

    मिथुन राशि (Mithun Rashifal Today)
    मिथुन राशि के जातकों को आज अपने निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा. आज आप योजना अनुसार कार्य करेंगे, तो आप अच्छा लाभ कमाएंगे, लेकिन लेनदेन के मामले में आज आपको किसी पर भी भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप घर परिवार मे सदस्यो के बीच चल रही अनबन को समाप्त करने मे कामयाब रहेगे.

    कर्क राशि (Kark Rashifal Today)
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी जोखिम भरे काम को  करने से बचने के लिए रहेगा या फिर आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, आज वह पूरा हो सकता है. आज नौकरी में किसी काम मे आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है, नहीं तो समस्या हो सकती है ओर सहकर्मियो  का पूरा  समर्थन मिलेगा.  विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

    सिंह राशि (Singh Rashifal Today)
    सिंह राशि के जातकों का यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उससे निजात मिलेगी.  विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा। आप अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रखें, तभी पूरा होगा.  प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र को आज बढ़ावा मिलेगा. शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों में आप  हिस्सा लेंगे. आपका कोई पुराना मित्र आज आपके घर दावत पर आ सकता है.

    कन्या राशि (Kanya Rashifal Today)
    कन्या राशि के जातक  आज परिवार में मेलजोल की भावना को बढ़ाएंगे और बड़ों का आदर व सम्मान करेंगे और उनके द्वारा दी गई सीख व सलाह को पूरा मांगेंगे. आपकी किसी नयी सम्प्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी.  आप किसी मामले मे धैर्य व विवेक बनाए रखें. पारिवारिक मामलों में आज आपको किसी को लेकर समस्या हो सकती है. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई प्रसन्नता दायक सुनने को मिल सकती है.

    तुला राशि (Tula Rashifal Today)
    तुला राशि के जातक यदि राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत हैं, तो वह पूरी लगन ओर मेहनत से काम करेंगे और दान धर्म के कार्य मे भी अपना कुछ धन देंगे. आपकी अपने भाई बंधुओं से नजदीकिया बढेगी. आपको अपने विभिन्न कार्यों में तेजी बनाए रखनी होगी, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं. यदि परिवार के सदस्यों में कोई अनबन चल रही है,तो उसे घर से बाहर ना जाने दे. आज आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ  समय बातचीत करने मे व्यतीत करेंगे.

    वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashifal Today)
    वृश्चिक राशि के जातकों को आज अपने परिवारों के सदस्यो का मान सम्मान बनाए रखना होगा। यदि आप अपने डेली रुटीन में कुछ बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा. यदि आपको अपने कैरियर की कोई चिंता सता रही थी, तो उससे आपको मुक्ति मिलेगी. आपको आज कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है. आज आप अपने आवश्यक कार्य पर फोकस बनाए रखें, तभी वह पूरे हो सकेंगे.

    धनु राशि (Dhanu Rashifal Today)
    धनु राशि के जातक यदि किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा. आज आप किसी महत्वपुर्ण चर्चा में सम्मिलित होंगे. आपको किसी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा, नही तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. आज आपकी सुख समृद्धि से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों के लिए कोई सरप्राइस लेकर आ सकते हैं.

    मकर राशि (Makar Rashifal Today)
    मकर राशि के जातकों को आज  लेनदेन के मामले में संतुलन बनाए रखना होगा. आपके विदेश की यात्रा पर जाने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन आपको  आपने कुछ पारिवारिक मामलों मे धैर्य बनाये रखना होगा और उन्हे बातचीत से सुलझाना होगा.  पारिवारिक रिश्तो में यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिलती दिख रही है.

    कुंभ राशि (Kumbh Rashifal Today)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबन्धित मामलो मे  महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप कार्य क्षेत्र में लोगों का भरोसा जीत कर उनसे काम करवा पाएंगे. आज सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग पद में प्रतिष्ठा बढ़ने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. आपकी आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. आज  आपकी बातों से सभी लोग प्रभावित होंगे.

    मीन राशि (Meen Rashifal Today)
    मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा. आज आपको नौकरी में किसी नयी उपलब्धी के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.  वरिष्ठ सदस्यों का पूरा समर्थन मिलेगा, जिससे आपको किसी नयी सम्पति की प्राप्ति हो  सकती हैं. आपको आज कुछ कानूनी मामलों में सावधान रहना होगा, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं.

  • बजट पूर्व बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल दिल्ली के मानेक शॉ सेन्टर पहुंचे

    जहाँ बजट 2023 को लेकर वित्त मंत्री से अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

    बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से एनपीएस की 17,240 करोड़ की राशि लौटने की मांग की। कहा राज्य का अंश पृथक पेंशन निधि में किया जाएगा जमा

  • मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने एनपीएस की राशि, जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग दोहराई

    बजट पूर्व बैठक में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनपीएस की राशि की वापसी, जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई, कोल रॉयल्टी की राशि की मांग सहित राज्यहित के विभिन्न मुद्दे केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखे। दिल्ली के मानेक शॉ सेन्टर में आयोजित बजट पूर्व बैठक में केंद्रीय वित्तमंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण के साथ ही अन्य राज्यों के वित्तमंत्री भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम बजट 2023-24 को लेकर कई प्रस्ताव एवं सुझाव दिये। 

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के  सुरक्षित भविष्य के लिए हमने पुरानी पेंशन योजना लागू की है। एनएसडीएल के पास 31 मार्च तक जमा 17240 करोड़ की राशि वापस की जाये ताकि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि में डाली जा सके। श्री बघेल ने बताया कि राज्य शासन का अंश पृथक पेंशन निधि में जमा रखा जाएगा, जिसका उपयोग भविष्य में पेंशनरी दायित्वों को पूरा करने के लिए किया जायेगा। इसके साथ ही इसका निवेश भारत सरकार व राज्य सरकार की प्रतिभूतियों में किया जाएगा। 

    बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1875 करोड़ की राशि की मांग करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा हमने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान की व्यवस्था को जून 2022 के बाद आगामी पाँच वर्षों के लिए जारी रखने का अनुरोध किया था, लेकिन इसमें वृद्धि नहीं की गयी। इसके साथ ही उन्होंने कोल रॉयल्टी की 4140 करोड़ की राशि राज्य को जल्द ट्रांसफर करने का आग्रह किया। वहीं, उन्होने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर व्यय 1288 करोड़ की राशि तथा राज्य में तैनात 4 विशेष एवं भारत रक्षित वाहिनियों पर राज्य सरकार द्वारा किए व्यय 313 करोड़ जल्द देने का आग्रह किया।  

    बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी (मिलेट्स) की खेती प्रमुखता से की जाती है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी वर्ष 2023 को ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट’ घोषित किया गया है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के लिए कोदो एवं कुटकी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाये। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट की तर्ज पर विपणन केन्द्रों की स्थापना की मांग की ताकि कृषि, हस्तशिल्प, लघु वनोपज उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। 

    मुख्यमंत्री ने इसके अलावा मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दरों में संशोधन, बेहतर वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों को प्रोत्साहन अनुदान, विशेष सहायता योजना को जारी रखने सहित रायपुर में इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल शुरू करने, केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश बढ़ाने संबंधी सुझाव भी बैठक में दिये।

    धान, बारदाने की आवश्यकता पर भी हुई चर्चा  

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 में केंद्रीय पूल में 57 लाख मीट्रिक टन अरवा व 4 लाख मीट्रिक टन उसना चावल का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से 14 लाख मीट्रिक टन उसना चावल का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध किया। इसके साथ उन्होंने नए जूट बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग भी की।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांगी NPS की राशि, कहा- राज्य का हिस्सा अलग से पेंशन फंड में होगा जमा

    नई दिल्ली। बजट पूर्व बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के मानेक शॉ सेन्टर पहुंचे। जहाँ बजट 2023 को लेकर वित्त मंत्री से अहम मुद्दों पर चर्चा शुरू है। इस दौरान बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एनपीएस की 17240 करोड़ रुपये की राशि लौटाने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य का हिस्सा अलग से पेंशन फंड में जमा होगा।

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट पूर्व चर्चा को लेकर नई दिल्ली में चल रही राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक में केंद्र से की माँग। बैठक नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में चल रही है। केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे अनेक राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान दिया जा रहा है, जो विगत कई वर्षों से लगातार बड़े राजस्व घाटे में चल रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के प्रारंभ से ही बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं कड़े वित्तीय अनुशासन के फलस्वरूप केवल 4 वर्षों को छोड़कर लगातार राजस्व आधिक्य की स्थिति में रहा है। हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ जैसे बेहतर वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों को प्रोत्साहन अनुदान दिया जाये, ताकि अन्य राज्य भी वित्तीय अनुशासन हेतु प्रेरित हो सकें।

    कोविड-19 आपदा से प्रभावित 2 वित्तीय वर्षो 2019-20 एवं 2020-21 में केन्द्र सरकार से अपेक्षित आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं होने के कारण राजस्व घाटे के उपरांत छत्तीसगढ़ में वर्ष 2021-22 के दौरान बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं कड़े वित्तीय अनुशासन के फलस्वरूप 4,642 करोड़ का राजस्व आधिक्य रहा है। राज्य ने गत वर्ष मात्र 1,243 करोड़ का शुद्ध ऋण लिया था तथा इस वर्ष भी राज्य द्वारा अभी तक कोई ऋण नहीं लिया गया है। हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ जैसे बेहतर वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों को प्रोत्साहन अनुदान दिया जाये, ताकि अन्य राज्य भी वित्तीय अनुशासन हेतु प्रेरित हो सकें।

    गत वर्ष राज्य द्वारा जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान की व्यवस्था को जून 2022 के पश्चात् आगामी 05 वर्षों के लिये और जारी रखे जाने का अनुरोध किया गया था, किन्तु केन्द्र द्वारा इस समयावधि में वृद्धि नहीं की गई है। इससे राज्य को इस वित्तीय वर्ष में लगभग 4,500 करोड़ की राजस्व में कमी अनुमानित है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून, 2022) की जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि रूपये 1,875 करोड़ का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया है, किन्तु आज दिनांक तक क्षतिपूर्ति की राशि अप्राप्त है। अतः उक्त क्षतिपूर्ति की राशि तत्काल राज्य को प्रदाय की जाये ।

  • भीषण आग से पूरी रात धधकती रही मार्केट, 100 से ज्‍यादा दुकानें खाक, करोड़ों का नुकसान

    नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के भगीरथ पैलेस की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में गुरूवार रात भीषण आग लग गई। रात 9.19 बजे फायर ब्रिगेड की आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शुरुआत में 18 फायर टेंडर भेजे गए। लेकिन, जब स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो मौके पर अन्य टेंडर और टीमें भेजी गईं। यहां 40 दमकल वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

    जानकारों का कहना है कि रास्ते संकरे होने से आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली अग्निशमन मशीन का इस्तेमाल कर रहा है। मौके पर देर रात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे। उन्होंने बताया था कि चांदनी चौक में आग लगने वाली मुख्य इमारत धीरे-धीरे गिर रही है। दो मंजिलें पूरी तरह से डैमेज हो गई हैं। दमकल की गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    भगीरथ पैलेस मार्केट में आग बुझाने का काम शुक्रवार सुबह भी जारी है। काफी हद तक आग काबू में आ चुकी है मगर कुछ दुकानें अब भी धधक रही हैं।

  • दिल दहला देने वाली वारदात, मूक-बधिर दलित युवती से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

    राजस्थान। बाड़मेर जिले में 20 साल की मूक-बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला आया है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना धोरीमन्ना थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 7 बजे युवती पास ही के खेत में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान बोलेरो सवार बदमाश आए, जिन्होंने दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया। ग्रामीणों को आता देख सभी मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद युवती को धोरीमन्ना के अस्पताल ले गए। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

    एसएचओ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश

    घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से जानकारी ली। साथ ही एसएचओ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस के अनुसार युवती के मूक-बधिर होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है।

  • धू-धूकर जली 21 मंजिला बिल्डिंग, 10 जिंदा जले…

    China : चीन के उरुमकी में एक 21 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 9 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

    चीन के शिनजियांग उइगर में बड़ा हादसा हो गया। यहां की राजधानी उरुमकी में एक 21 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं नौ अन्य घायल हैं।

    अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग बीती रात गुरुवार को लगी है। वहीं अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

  • इस फोटो में छिपी बैठी है दो बिल्लियां ? ढूंढने वाला कहलाएगा मास्टरमाइंड…

    नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आप अक्सर तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलते होंगे. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं, जिसमें आपको तस्वीर में छिपा एक चूहा ढूंढना है. चूहा ठीक आपकी नजरों के सामने ही है, फिर भी बड़े-बड़े लोग उसे ढूंढने में फेल हो गए।

    क्या है तस्वीर

    आप इस तस्वीर में देखेंगे कि कमरे में एक माता-पिता और बच्ची मौजूद है. जिसमें आदमी सोफे पर बैठे हुए अखबार पढ़ रहा है और महिला उसके सामने कुर्सी पर बैठी है. दोनों के बीच में मेज है और छोटी बच्ची फर्श पर बैठी हुई खेल रही है. लेकिन इस तस्वीर में दो बिल्लियां भी है. क्या आप इन्हें देख पा रहे हैं ? ये दो बिल्लियां आपके सामने हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें आसानी से नहीं देख पाते.लेकिन अगर आप इन दो बिल्लियों को देख प रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इन्हें नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

    इस तस्वीर में एक काली और एक सफेद रंग बिल्ली है. लेकिन ये रंग में इस तरह मिल गई हैं कि इन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. सफेद रंग की बल्ली लेडी की गोद में बैठी है और काली बिल्ली आदमी के पैरों के नीचे है. अब आपको दोनों बिल्लियां मिल गई होंगी.