National News
  • आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर शव के किये टुकड़े, 5 महीने बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 5 महीने पहले यानी मई 2022 में हुए एक कत्ल का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आ गया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में फेंक दिया। घटना के करीब पांच महीने बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है।

    विकास मदान वाकर ने आठ नम्वबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। पीड़ित की 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई। जल्द ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।

    श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बताया कि विरोध करने पर बेटी और आफताब ने अचानक मुम्बई को छोड़ दिया था। बाद में मालूम हुआ कि वे महरौली के छतरपुर इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से यह भी पता लगा कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने भी गई है, लेकिन उसके बाद से कोई सूचना नहीं मिली। फिर फोन नंबर पर भी सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी नहीं मिला। फिर अनहोनी की आशंका होने पर वह आठ नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए जहां बेटी किराये पर रहती थी। वहां पर ताला बंद होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को अपहरण की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।

    पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से आफताब को शनिवार को ढूंढ निकाला। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था, इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग भागों में फेंक दिए। इसके बाद पुलिस ने आफताब के बयान पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर शव के टुकड़े ढूंढने की कोशिश कर रही है।

  • चलती बस में लगी भीषण आग, 17 यात्रियों की बाल-बाल बची जान

    उत्तर प्रदेश। इटावा में रविवार देर रात चलती बस में अचानक से आग लग गई। हादसे में 17 मजदूर बाल-बाल बचे। घटना उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है।

    जानकारी के अनुसार, बस जयपुर से नेपाल जा रही थी, तभी रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भरतिया कोठी के पास बस में आग लग गई। जैसे ही बस से धुआं निकलने लगा सभी मजदूर बस से बाहर कूद गए और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को बुझाने के कोशिश की। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी है। फिलहाल असल कारणों का पता लगाया जा रहा है।

  • शर्मनाक : 60 साल के बुजुर्ग ने 7 साल की मासूम से की रेप की कोशिश, पुलिस ने लिया हिरासत में

    उत्तरप्रदेश। बांदा के बिसंडा से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां 60 साल के बुजुर्ग ने 7 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

    जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को 7 साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग टॉफी खिलाने के बहाने बच्ची को अपने घर ले गया। वहां उससे छेड़छाड़ की और गलत नीयत से उसके कपड़े उतार दिए। बच्ची रोने लगी तो उसे जान से मार देने की धमकी दी। वह उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा तो बच्ची चीखने-चिल्लाने लगी। जिससे वह हड़बड़ा गया और इसी दौरान बच्ची वहां से भाग निकली।

    घर पहुंचते ही बच्ची ने परिवार वालों को मामले के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया।

  • आज का पंचांग, 14 November 2022: देखें शुभ योग और मुहूर्त, आज हैं रवि योग सर्वार्थ सिद्धि योग तीन बड़े शुभ योग

    Aaj Ka Panchang, 14 November 2022: 14 नवंबर 2022- आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है और दिन सोमवार है. आज के पंचांग में आप शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat) और अशुभ मुहूर्त जान सकते हैं. आज शुभ योग में से अमृत काल, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग का महासंयोग है और अशुभ योग- भद्रा है.

    पंचांग में आप शुभ योग जैसे सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रम्‍ह मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, विजय महूर्त, गोधूलि मुहूर्त, अमृतकाल, निशिता मूहूर्त पर विचार करके सभी महत्‍वपूर्ण कार्य करने का समय सुनिश्‍च‍ित कर सकते हैं.

    भारतीय वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार, उपरोक्‍त मुहूर्त शुभ मुहूर्त के अंतर्गत आते हैं. सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग और रवियोग, पुष्‍कर योग विषेष शुभ योग माने जाते हैं.

    वहीं, राहुकाल, आडल योग, विडाल योग, गुलिक काल, वर्ज्‍य, यमगंड, दुर्मुहूर्त और भद्रा आदि अशुभ योग माने जाते हैं, इनसे बचने के लिए समय को दृष्टिगत रखते हुए अपने महत्‍वपर्ण कार्यों का निर्धारण सुनिश्‍चित करना चाहिए. भद्रा विशेष अशुभ माना जाता है.

    आज विशेष: शुभ योग, अमृत काल, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अशुभ योग- भद्रा, आडल योग, विडाल योग

    14 नवंबर अक्टूबर 2022- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 14 November 2022)

    आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

    सूर्योदय : 06:43 ए एम
    सूर्यास्त : 05:28 पी एम
    चंद्रोदय :10:09 पी एम
    चंद्रास्त : 11:49 ए एम

    तिथि: षष्ठी – 03:23 ए एम, नवंबर 15 तक
    : सप्तमी

    आज का वार: सोमवार
    पक्ष : कृष्ण पक्ष

    शक संवत: 1944
    विक्रम संवत: 2079
    गुजराती संवत: 2078

    नक्षत्र : पुनर्वसु – 01:15 पी एम तक
    : सप्तमी

    आज का योग: शुभ – 11:43 पी एम तक
    : शुक्ल

    करण: गर – 02:07 पी एम तक
    :वणिज – 03:23 ए एम, नवंबर 15 तक
    : विष्टि

    चंद्रमास : मार्गशीर्ष – पूर्णिमान्त
    : कार्तिक – अमान्त

    आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Muhurat)

    ब्रम्‍ह मुहूर्त: 04:57 ए एम से 05:50 ए एम
    प्रात: संध्‍या: 05:23 ए एम से 06:43 ए एम
    संध्‍यान्‍ह संध्‍या: 05:28 पी एम से 06:48 पी एम
    गोधूलि मुहूर्त: 05:28 पी एम से 05:54 पी एम

    अभिजीत मुहूर्त: 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
    विजय महूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
    निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:32 ए एम, नवंबर15

    सर्वार्थ सिद्ध‍ि योग: 01:15 पी एम से 06:43 एएम, नवंबर 15
    रवि योग: 01:15 पी एम से 06:43 ए एम, नवंबर 15
    अमृत काल : 10:33 ए एम से 12:21 पी एम तक
    अमृत सिद्धि योग:….

    आज के अशुभ योग ( Todays Ashubh yog)

    राहुकाल: 08:03 ए एम से 09:24 ए एम
    यमगंड: 10:45 ए एम से 12:05 पी एम
    गुलिक काल: 01:26 पी एम से 02:47 पी एम
    दुर्मुहूर्त: 12:27 पी एम से 01:10 पी एम
    :02:36 पी एम से 03:19 पी एम

    वर्ज्य : 10:14 पी एम से 12:02 ए एम, नवंबर 15
    आडल योग: 01:15 पी एम से 06:43 ए एम, नवंबर 15
    विडाल योग: 06:43 ए एम से 01:15 पी एम

    गंड मूल:
    भद्रा: 03:23 ए एम, नवम्बर 15 से
    :06:43 ए एम, नवम्बर 15
    पंचक:
    दिशाशूल: पूर्व

  • Aaj Ka Rashifal 14 November 2022: इन 4 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, लेकिन ये रहें सतर्क

    Aaj Ka Rashifal 14 November 2022: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है।  षष्ठी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी।  आज रात 11 बजकर 43 मिनट तक शुभ योग रहेगा।  साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से अगले दिन सूर्योदय तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पुष्य नक्षत्र लग जायेगा। आज बालदिवस है।  इसके अलावा आज देर रात 3 बजकर 23 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी। आज शुक्र अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 

    मेष राशि

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। कम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी करने वालों को सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। काम अधिक होने से आज आपको भागदौड़ करनी पड़ेगी। बिल्डर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। किसी नए प्रोजक्ट से आपको अधिक लाभ हो सकता है। आपके बिजनेस में एक नया मोड़ आएगा जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा।

    लकी रंग-  ब्लू

    लकी नंबर- 2

    वृष राशि 

     आज आपका दिन नार्मल रहेगा। किसी जरूरी काम को प्री-प्लानिंग करके करेंगे तो काम आसानी से पूरा हो जाएगा।  परिवार में आज किसी सदस्य से आपकी अनबन हो सकती है।  आप गुस्से पर कंट्रोल रखें। विवाहित आज जीवनसाथी के साथ किसी मूवी को देखने का प्लान बनायेंगे। रिश्तों में मजबूती आएगी। मंनोरंजन पर आज अधिक पैसे खर्च होने वाले हैं। बॉस आपके द्वारा किए गए काम की लिस्ट को चेक कर सकते हैं। अपनी फाइल को तैयार रखें। मंदिर की साफ-सफाई करें, आप दिन भर पॉजिटिव रहेंगे। 

    लकी रंग-  पीला
    लकी नंबर- 6

    मिथुन राशि 

    आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे, पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा।  शांत मन से किसी काम को करेंगे तो जल्द ही पूरा हो जाएगा। कोई पारिवारिक निर्णय लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्ग की राय जरूर लें किसी मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं, आपको धन लाभ के स्रोत मिलते रहेंगे। 

    लकी रंग-  ऑरेंज
    लकी नंबर- 9

    कर्क राशि 

    आज आप अपने दिन की शुरुआत किसी गरीब की मदद करके करेंगे।  बिजनेस पार्टनर के साथ किसी विदेश की यात्रा का योग बन रहा है। किसी बहुत इम्पोर्टेन्ट पर्सन से मुलाकात होगी। आप पॉजिटिव थिंकिंग रखेंगे, तो अच्छे से अपने कामों को पूरा करने में सक्सेस रहेंगे। अधिकारियों और निचले वर्ग के लोगों से भी समय-समय पर मदद मिलेगी। आपके बिजनेस मे तरक्की होगी। ऑफिस में वह काम आपको आज मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत उत्सुक थे। 

    लकी रंग-  हरा
    लकी नंबर- 5

    सिंह राशि 

    आज आपका दिन लकी रहेगा। ऑफिस में कोई नया काम भी सामने आ सकता है। उस नए काम को बहुत अच्छी तरह करने का प्रयास करेंगे। आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। किसी खास मित्र से आज आपकी मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आप खुश होंगे। आर्किटेक्ट और इंजीनियर वालों के लिए आज सफलता भरा दिन है। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलने पर आपका कोई बिगडा काम बनेगा।

    लकी रंग-  लाल
    लकी नंबर- 2

    कन्या राशि 

    आज का दिन आपका खुशियों से भरा रहेगा। अपने परिवार के साथ शाम का समय बिताये उनको अच्छा लगेगा।  सोचे हुए काम आज खुद के दम पर पूरे होंगे। कई मामलों पर आपके पास कुछ नए और अच्छे विचार होंगे। इस राशि की महिलाएं आज घर के कामों में बिजी रहेंगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है। संगीत से रिलेटेड संस्था में एडमीशन लेने के लिए आज का दिन शुभ है।

    लकी रंग-  गुलाबी
    लकी नंबर- 7

    तुला राशि 

    आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा।  स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया है।  कॉलेज में आज आपकी गुड एक्टीविटी की वजह से टीचर्स आपसे खुश रहेंगे। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। किसी बुजुर्ग की राय आपके रिश्ते में चल रही अनबन को दूर कर देगी।  कोई जोखिम भरा काम भी शुरू कर सकते हैं। इसमें सफल होने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपको पैसों के मामले में समझदारी से फैसले करने होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन थोड़ा नोक झोंक वाला रहेगा।

    लकी रंग-  ग्रे
    लकी नंबर- 4

    वृश्चिक राशि 

    आज आपका दिन फायदा दिलाने वाला रहेगा। समय आपके फेवर में होने के कारण मन खुश रहेगा। नौकरी या बिजनेस में फायदे के एक से अधिक मौके मिलेंगे। कामकाज की गति तेज होगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, साथ ही परीक्षा में सफलता आपके कदम चूमेगी। किसी दूसरे स्टेट में बिजनेस करने के लिए आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं।

    लकी रंग-  पर्पल
    लकी नंबर- 3

    धनु राशि

    आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज आप कोई मीटिंग अटेंड करेंगे।  छोटे भाई बहनों की ओर से आपको कोई छोटा सरप्राइज मिल सकता है। आपके संबंधों में भी मधुरता आयेगी। किसी भी चीज में निवेश करने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें, साथ ही किसी एक्सपर्ट की रॉय जरुर ले लें। दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें, आप खुद को बेहतर फील करेंगे। घर में तुलसी का पौधा लगाएं, पारिवारिक प्रेम में बढ़ोतरी होगी। Navy 

    लकी रंग-  ब्लू
    लकी नंबर- 8

    मकर राशि 

    आज आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में जो भी रुकावटे आएंगी, उनसे आप कुछ सीख सकते हैं, ऐसे ही आपको आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे। बिजनेस में अच्छे से काम को करने पर आपको फायदा होगा।  स्पोर्ट्स क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं आज प्रैक्टिस में शानदार प्रदर्शन करेंगी।  कारोबार में कुछ नया करने के लिए चल रहे प्रयास सफल होंगे। दूसरों की मदद करने से आपको फायदा होगा।  ज़मीन जायजाद के मामले में लाभ मिलेगा। तिल के लड्डू बहते जल में प्रवाहित करें। 

    लकी रंग-  गोल्डन
    लकी नंबर- 2

    कुंभ राशि

    आज आपका दिन बढ़िया गुजरेगा। किसी काम को पूरा करने के लिए शार्टकट तरीके अपनाने से बचें। इस राशि के बिजनेसमैन के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। माताएं बच्चो को मोरल स्टोरी सुनाएंगी। क्रिएटिव कामों में मन लगायेंगे और कुछ क्रिएटिव वर्क करने का प्रयास करेंगे।  अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, आपके पुत्र की अच्छी जॉब लगेगी।

    लकी रंग-  ग्रीन
    लकी नंबर- 5

    मीन राशि 

    आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। ऑफिस में आज का दिन ठीक रहेगा। साथ ही कोई कलीग आपके काम में हेल्प करेंगे। किसी के बहकावे में न आए और अपने काम के प्रति सतर्क रहें।  आपके परिवार में कोई नन्हा मेहमान आने के योग बन रहे हैं। आपके परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा।  गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं। 

    लकी रंग-  पीला
    लकी नंबर- 6

  • बैंक ऑफ बड़ौदा देगा, कम ब्याज पर होम लोन
    नई दिल्ली। देश के बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने बढ़ती ब्याज दरों के बीच होम लोन को 0.25 प्रतिशत सस्ता कर दिया है। इसके बाद अब बैंक की ओर से होम लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जा रहा है। हालांकि बैंक की ओर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती सीमित समय के लिए की गई है और होम लोन पर ये नई ब्याज दर 14 नवंबर से लागू हो रही है। बैंक के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि यह स्पेशल ब्याज दर 31 दिसंबर, 2022 तक के लिए है। होम लोन की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ ही प्रोसेसिंग चार्जेस और प्रीपेमेंट की भी छूट का लाभ मिलेगा। इन लोगों को मिलेगा फायदा बैंक ने बताया कि स्पेशल ब्याज दर नए लोन के साथ- साथ बैलेंस ट्रांसफर पर भी मिलेगी। हालांकि स्पेशल ब्याज दर ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगी। इसके साथ बताया गया कि बैंक के द्वारा दिए जाने वाले होम लोन की खासियत यह है कि इसकी अवधि 30 साल तक की हो सकती है। इसके साथ ही कम से कम दस्तावेज और कोई भी प्री-पेमेंट या पार्ट-पेमेंट चार्जेस को नहीं लिया जा रहा है।
  • Aaj Ka Panchang 13 November: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    13 नवंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

     
    तिथि   

    पंचमी

    24:51 तक
    नक्षत्र   आर्द्रा 10:15 तक
    करण 

    कौवाला
    तैतिल

    11:38 तक
    24:51 तक 

    पक्ष कृष्ण   
    वार    रविवार  
    योग   साध्य 22:41 तक
    सूर्योदय 06:45  
    सूर्यास्त 17:24  
    चंद्रमा    मिथुन  
    राहुकाल 16:04 − 17:24  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास मार्गशीर्ष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:43 − 12:26

    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।
     
    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।
  • Aaj Ka Rashifal 13 November 2022: इन 5 राशि वाले लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए अपना राशिफल

    Horoscope Today 13 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज पंचमी तिथि रहेगी. आज सुबह 10:17 तक आद्र्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, साध्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे. सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-     

    मेष राशि- डेली नीड्स बिजनेस के बारे में सामान्य रूप से चिंतित और चिंतनशील रहेंगे. लेकिन दोपहर बाद आपकी चिंताएं धन के आगमन से दूर हो जाएगी. वर्कस्पेस पर आप मुर्खों के साथ गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने में अपना समय और कार्य बर्बाद कर सकते हैं. आप रविवार की शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक बढ़िया समय बिता सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन मध्यम फलदायक रहेगा. आपको स्वास्थ्य समस्या विकसित होने या घायल होने की संभावना है. आपको परहेजी खाना, खाना चाहिए और कुछ व्यायाम करना चाहिए. 

    वृषभ राशि- कॉस्मेटिक बिजनेस में अपने नियमित काम करने के लिए ऊर्जा से आप अपने बिजनेस को कम समय में नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफलता प्राप्त करेंगे. साध्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको अपने जीवन में काफी ले जाएगा. आप अपनी कार्यशैली से सभी को कायल करने में सफल होंगे. लेकिन आप फिर भी विरोधियों से सतर्क रहें. करियर के क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा. आपके माता-पिता या ससुराल वाले आपके लिए आशीर्वचन कहेंगे. विद्यार्थियों अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे. आपके स्वास्थ्य सितारे दुर्बलता और बीमारी का संकेत देते हैं.

    मिथुन राशि- तेल और रसायन से जुड़े बिजनेस में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आप पूरे आत्मविश्वास से अपने बिजनेस को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटे रहेंगे. आपके करियर व व्यवसाय की उन्नति बनी हुई रहेगी. सभी प्रकार की खुशहाली के संकेत हैं. आपकी कोई एक मूल्यवान वस्तु खोने की संभावना है. अपना सामान सावधानी से रखें. अपनी संतानों के साथ संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगें. वासी और सुनफा योग के बनने से विद्यार्थियों चिंताओं को दूर करके कोशिशों को सफलता के मुकाम तक पहुंचा कर ही रहेंगे. आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा.

    कर्क राशि- बिजनेस में आपके काम सामान्य गति से भी आगे नहीं बढ़ेंगे. कुछ कार्यों में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित न करें अन्यथा आप अपने लिए एक जटिल स्थिति बना सकते हैं. वर्कस्पेस पर काम से संबंधित परियोजनाओं के लिए दिन सामान्य नहीं होगा. आप कठोर और अप्रिय शब्द बोल सकते हैं जो आपके माता-पिता व जीवनसाथी के दिल को ठेस पहुंचा सकती है. पारिवारिक कलह में फंसने की संभावना है. खिलाड़ियों पावर बढ़ाने के चक्कर में किसी गलत संगत में पड़ सकते है. सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं.

    सिंह राशि- आप एक ऑनलाइन परियोजना पर अपना पैसा और समय लगा सकते हैं. किसी भी प्रकार के निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो प्रातः 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. एकाग्रता और दक्षता के साथ अपने पेशेवर प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगे. आप अपने वर्कस्पेस पर सहकर्मियों और उच्च स्तर अधिकारियों का विश्वास जीतने में सफल होंगे. घर के मोर्चे पर अव्यवस्था और गड़बड़ होगी. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा. प्रतियोगी विद्यार्थियों को आलस्य का त्याग करते हुए अपने फील्ड में बेहतर करने में जूटे रहेंगे. मौसम परिवर्तन को लेकर सेहत के मामले में सतर्क रहें.

    कन्या राशि- साध्य, सुनफा और वासी योग के बनने से सौंदर्य और वस्त्र आदि के बिजनेस में बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. निवेश शुभ रहेगा. भाग्य का साथ रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. शेयर बाजार और म्युचुअल फंड में सोच-समझकर हाथ डालें. जल्दबाजी न करें. समय अनुकूल है. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी. किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. अपनी माँ का भावनात्मक साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकेंगे.  

    तुला राशि- टैक कंपनी, आईटी, यूट्यूबर ब्लॉगर, वेब डेवलपर बिजनेस को टॉप पर लाने के लिए ज्यादा समय निकालेंगे साथ ही आप अपने व्यवहार में भी बदलाव करते हुए नए पेशेवर स्टाफ़ भी हायर कर सकते है. वर्कस्पेस पर आपको अपने Boss या पिता से सलाह लेने के बारे में सोचना चाहिए. इसके सकारात्मक परिणाम होंगे. परिवार में दोपहर तक हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे. आपको दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे. विद्यार्थियों जो दूर दराज में रहते है उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही कई जटिल समस्याओं को निपटा में समय लगेगा लेकिन वो उन्हें निपटा ही लेंगे. आपकी मां का स्वास्थ्य सामान्य रह सकता है. 

    वृश्चिक राशि-  बिजनेस में ग्रहस्थिति आपके अनुकूल नहीं होने से आपको अपने आलस्य को दूर करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी. करियर में बढ़त की पूरी उम्मीदें कायम रहेंगी. वर्कस्पेस किसी प्रोजेक्ट के डील होने से आप कुछ परेशान रह सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपका पेट कमजोर बना हुआ है. आप जो खाते हैं और जिस स्वास्थय कार्यक्रम का पालन करते हैं, उसके बारे में आपको दिमाग में रखने की जरूरत है. घर में अप्रिय बातों से निपटना पड़ेगा. जीवनसाथी पर चिल्लाएं नहीं. विद्यार्थियों को सेहत को लेकर योग और प्रणायाम का सहारा लेना चाहिए तब ही वो बेहतर पढ़ाई कर अपने भविष्य का संवार पाएंगे.

    धनु राशि- पार्टनरशिप बिजनेस को चमकाने के लिए पहले से अधिक सचेत रहेंगे. अपनी गलतियों को सुधारने के प्रयास में जुटें रहेंगे. वर्कस्पेस पर आप किसी अप्रिय चर्चा में शामिल होने से बचे. आप अपने कार्य पर ध्यान दें फालतु की राजनीति से दूरी बनाएं रखना ही आपके लिए बेहतर दिन की शुरुआत करेगा. कोई आपत्तिजनक बातें कह सकता है. आपको उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए. वासी योग के बनने से दाम्पत्य जीवन में आपका साथी आपको कोई खुशखबरी सुना सकता है. परिवार के साथ किसी अन्य फालतु मुद्दों को सुलझाने में अपना समय बर्बाद न करें आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. विद्यार्थियों अपने करियर को और अच्छा बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंकते रहेंगे. आपको सिरदर्द या मतली हो सकती है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है.

    मकर राशि- ट्रांसपोर्ट बिजनेस में पार्टनर से सकारात्मक खबर मिलेगी. शाम को कुछ अच्छा सुनने को मिल सकता है जिससे तनाव की स्थितियां दूर होगी. करियर निखारने के सपने सच करने के प्रयास रहेंगे. आप अपने कामों में बढ़त बनाने के लिए प्रयासरत बने हुए रहेंगे. आपके बच्चे या छोटे भाई-बहन का शिष्ट रवैया आपको संतुष्ट करेगा. आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा. खिलाड़ियों अपने फील्ड में चुस्त और जोश में रहेंगे. आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा होगा. आपनी और अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें.

    कुंभ राशि- सुनफा और वासी योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक्स बिजनेस में पैसों से जुड़ी कोई समस्या हल हो जाएगी. जिससे आपकी Tension में कमी आएगी. और आप आगे के बारे में कुछ नई योजना बना सकते है. आप अपने माता-पिता के कारण लाभ कमाएंगे. वर्कस्पेस पर स्किल को संवारने के कई मौके बनते नजर आएंगे जिन्हे आप भुनाने में सफलता हासिल करेंगे. लेकिन फिर भी आप अपने कामों प्रति अधिक सचेत रहेगे. सकारात्मक सोचेंगे और अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.  विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में पैनापन लाने में जुटे रहेंगे. सिरदर्द से परेशान रहेंगे.

    मीन राशि- सूखे मेवे, फल शाकाहारी बिजनेस के क्षेत्रों में चिंता व विवाद देने वाला दिन रहेगा. उधारी न मिलने से आपके कष्ट बढ़े हुए रहेगे. रोजगार के लिहाज से ये दिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा. कमजोर और थके हुए रहेंगे. आपके वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा. आपकी आक्रामक बात आपके साथी को नाराज कर सकती है. खिलाड़ियों ट्रेक पर अभ्यास में अपनी जी जान लगा देंगे उसके बादवजुद भी अपना पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. जिससे वो निराश होंगे. कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है. आपको अपनी दवा को ठीक से लेना चाहिए और सभी चिकित्सकीय निर्देशों का पालन करना चाहिए.

  • राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी सूचना, एक महीने में निपटा ले ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान

    Ration Card Latest News: राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी सूचना है. केंद्र सरकार ने राशन लेने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी फ्री में राशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो नए नियमों को जरूर जान लें वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है.

    ज्ञात हो कि सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा दी जाती है, जिसका कई अपात्र लोग फायदा उठा रहे हैं. इसी को रोकने के लिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए गए हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि नए निर्देशों का पालन न करने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द हो जाएगा.
    केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऐसे सभी लोग जो भी फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं वह अपना वेरिफिकेशन करा लें. इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है. अगर आप वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाते हैं तो आपका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
     
    सरकार तेजी से अपात्र राशन कार्ड धारकों के कार्ड को कैंसिल कर रही है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. अभी तक लगभग 2 करोड़ 41 लाख कार्ड रद्द हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा कार्ड यूपी में रद्द किए गए हैं.
  • गुजरात चुनाव : भाजपा ने सीएम योगी को बनाया स्टार प्रचारक

    लखनऊ । गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच घमाशान शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी करने के बाद भाजपा ने अब स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें  विकास के नाम पर दूसरी बार सत्ता आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा ने स्टार प्रचारक बनाया है। भाजपा विकास मिश्रित हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे रखकर यूपी जैसी जीत दर्ज करना चाहेगी। इसी कारण योगी अभी-अभी हिमाचल के अपने व्यस्ततम चुनावी कार्यक्रम से वह खाली हुए हैं। इसके तुरंत बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनको गुजरात के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल कर लिया।

    भाजपा ने गुजरात के लिए कल अपने जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी, निरहुआ, रवि किशन, हेमा मालिनी, परेश रावल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, नितिन पटेल आदि के नाम शामिल हैं। दरअसल गुजरात में की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों  में मतदान होने हैं। नतीजे 8 दिसंबर को हाल ही में सम्पन्न हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे।

    वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक गिरीश पांडेय बताते हैं कि गुजरात में उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या है। गुजरात में गैर प्रांतों के करीब 42 लाख लोग रह रहे हैं। यहां दो शहरों की करीब 50 फीसद आबादी बाहर के लोगों की है। इन दोनों शहरों में विधानसभा की सीटें भी सर्वधिक हैं।

    गुजरात में रहने वाले अन्य राज्यों के लोगों में सर्वाधिक यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र एवं ओडिशा के लोगों की संख्या भी ठीकठाक है। मसलन सूरत की आबादी में करीब 32.2 फीसद लोग बाहर के हैं। अहमदाबाद में यह संख्या करीब 12.4 फीसद है। जामनगर, भावनगर, राजकोट और वडोदरा में भी अन्य राज्यों से लोग आये हुए हैं। इन सबमें उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या सर्वाधिक है। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर योगी आदित्यनाथ अपनी लोकप्रियता का प्रमाण दे चुके हैं। वह सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं, नाथपंथ का हेडक्वॉर्टर माने जाने वाले गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और नाथ पंथ के अनुयायी पूरे देश में हैं।

    उन्होने बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में वर्षों में पहले जो लोग गुजरात के महानगरों में गये उनमें से अधिकांश वहीं बस गये। उत्तर प्रदेश गुजरात में इस कदर रचा-बसा है कि यहां के कई गांवों में कुछ लोगों के नाम ही गुजराती हैं।

    गिरीश पांडेय कहते हैं कि अब भी यह सिलसिला जारी है। प्रवासी होने के बावजूद वह अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। यही वजह है कि एक धर्मगुरु और नेता के रूप में अपनी बात को पूरी दमदारी एवं बेबाकी से रखने की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा अन्य हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को योगी प्रभावित करते हैं। पहले भी यह साबित हो चुका है।

    उल्लेखनीय है कि गुजरात के पिछले चुनाव में भी योगी हिट रहे। उन्होंने जिन 29 जिलों की 35 सीटों पर प्रचार किया था उनमें से 20 पर भाजपा को जीत मिली थी। वह भी तब जब उस चुनाव में कांग्रेस से कांटे का मुकाबला था। इस बार आप आदमी पार्टी की जोरदार इंट्री से फिलहाल मुकाबला त्रिकोणीय बनाता दिख रहा है। गुजरात विधानसभा के पिछले चुनाव में 182 सीटों में से बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ उन चुनावों में योगी आदित्यनाथ की ही सर्वाधिक मांग थी।

  • चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पहली बार हो रहा क्यूआर कोड का इस्तेमाल

    चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पहली बार हो रहा क्यूआर कोड का इस्तेमाल
     शिमला।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान की सही  टाइम मानिटरिंग की जाएगी जिससे पहली बार क्यूआर कोड के जरिये मतदाताओं की पहचान होगी। सहायक चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर क्यूआर कोड से मतदाताओं की पहचान होगी। वोटर स्लिप को स्कैन किया जाएगा। इससे मतदान प्रतिशतता का भी सही पता चलेगा।

    फर्जी मतदान जैसे मामलों को रोकने में भी मद्द मिलेगी। प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर में एक-एक विधानसभा क्षेत्र में यह प्रक्रिया होगी। फर्जी वोटिंग या अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने पहल की है। मतदाता जैसे ही वोटर पर्ची लेकर बूथ पर जाएगा वहां मतदान अधिकारी एप के माध्यम से उसकी वोटर स्लिप स्कैन करेगा। स्कैन करते ही मतदाता की पूरी जानकारी पोलिंग स्टाफ के सामने होगी। इसी से वह मतदाता की उपस्थिति माकर् कर सकेगा। इससे चुनाव करवाने वाले अधिकारियों को मतदाता की पहचान स्थापित करने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने में मद्द मिलेगी।

    इससे रीयल टाइम वोटिंग प्रतिशत व बूथ पर हुई वोटिंग का भी पता चल सकेगा। इसके इलावा इंटरनेट सुविधा न होने पर भी यह एप काम करेगी। अगर कोई मतदाता उपस्थिति दर्ज करने के बाद भी मतदान से मना कर देता है तब भी ऐसे मामले को दर्ज किया जा सकता है। मंडी सदर के अलावा हमीरपुर जिले के हमीरपुर, कांगड़ा जिले के धर्मशाला और शिमला जिले के शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में क्यूआर कोड वोटर स्लिप का उपयोग होगा। 

  • गुजरात चुनाव से पहले 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर ATS की छापेमारी, 65 गिरफ्तार

    अहमदाबाद। ATS Raids in Gujarat: गुजरात चुनाव की सरगर्मी के बीच आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर 65 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    सूत्रों के मुताबिक, गुजरात एटीएस, जीएसटी विभाग के साथ साझा ऑपरेशन चला रही है और अब तक सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में डेढ़ सौ ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। ये छापेमारी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टैक्स चोरी और धन के लेन-देन को लेकर की जा रही है।

    करोड़ों रुपये के जीएसटी चोरी का मामला

    जानकारी के मुताबिक, साजिद अजमल शेख और शहजाद नाम के शख्स एटीएस के रडार पर थे। उनके ऊपर एटीएस की कई दिनों से नजर थी। एटीएस ने शुक्रवार रात सबसे पहले इन्हीं दो लोगों को गिरफ्तार किया।

    जांच में पाया गया है कि साजिद और शहजाद कथित तौर पर पूरे राज्य में जीएसटी चोरी का एक बड़ा रैकेट चलाते हैं। मामले में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी बताई जा रही है। आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं।