National News
  • दिल दहला देने वाली वारदात, मूक-बधिर दलित युवती से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

    राजस्थान। बाड़मेर जिले में 20 साल की मूक-बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला आया है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना धोरीमन्ना थाना क्षेत्र की है।

    जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 7 बजे युवती पास ही के खेत में बकरियां चरा रही थी। इस दौरान बोलेरो सवार बदमाश आए, जिन्होंने दलित युवती के साथ दुष्कर्म किया। ग्रामीणों को आता देख सभी मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद युवती को धोरीमन्ना के अस्पताल ले गए। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

    एसएचओ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश

    घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उसके परिजनों से जानकारी ली। साथ ही एसएचओ को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस के अनुसार युवती के मूक-बधिर होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है।

  • धू-धूकर जली 21 मंजिला बिल्डिंग, 10 जिंदा जले…

    China : चीन के उरुमकी में एक 21 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 9 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

    चीन के शिनजियांग उइगर में बड़ा हादसा हो गया। यहां की राजधानी उरुमकी में एक 21 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं नौ अन्य घायल हैं।

    अधिकारियों ने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग बीती रात गुरुवार को लगी है। वहीं अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

  • इस फोटो में छिपी बैठी है दो बिल्लियां ? ढूंढने वाला कहलाएगा मास्टरमाइंड…

    नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आप अक्सर तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलते होंगे. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं, जिसमें आपको तस्वीर में छिपा एक चूहा ढूंढना है. चूहा ठीक आपकी नजरों के सामने ही है, फिर भी बड़े-बड़े लोग उसे ढूंढने में फेल हो गए।

    क्या है तस्वीर

    आप इस तस्वीर में देखेंगे कि कमरे में एक माता-पिता और बच्ची मौजूद है. जिसमें आदमी सोफे पर बैठे हुए अखबार पढ़ रहा है और महिला उसके सामने कुर्सी पर बैठी है. दोनों के बीच में मेज है और छोटी बच्ची फर्श पर बैठी हुई खेल रही है. लेकिन इस तस्वीर में दो बिल्लियां भी है. क्या आप इन्हें देख पा रहे हैं ? ये दो बिल्लियां आपके सामने हैं लेकिन ज्यादातर लोग इन्हें आसानी से नहीं देख पाते.लेकिन अगर आप इन दो बिल्लियों को देख प रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इन्हें नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

    इस तस्वीर में एक काली और एक सफेद रंग बिल्ली है. लेकिन ये रंग में इस तरह मिल गई हैं कि इन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. सफेद रंग की बल्ली लेडी की गोद में बैठी है और काली बिल्ली आदमी के पैरों के नीचे है. अब आपको दोनों बिल्लियां मिल गई होंगी.

  • इसी महीना निपटा ले अपना काम, दिसम्बर में तैयार है बैंक के छुट्टी की पूरी लिस्ट…

    Bank Closed In December: कुछ ही दिनों बाद दिसंबर माह की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई भी काम पेंडिंग है, तो उसे फटाफट निपटा लीजिये क्योंकि दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर में अगर दिसंबर महीने पर नजर डालें तो 3,12,19,24,26,26,29,30,31 को छुट्टी रहेगी. ध्यान रहे ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के लिए अलग-अलग होंगी.

    वहीं, 4,10,11,24,25 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. बता दें, कि बैंकों में होने वाली छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंक छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने त्योहारों पर निर्भर करती हैं. हालांकि इस दौरान भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बैकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं.ये सर्विस 24 घंटे चालू रहेगी.

    कब कौन सी है छुट्टी-

    3 दिसंबर – सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व पणजी (गोआ) में बैंक बंद रहेंगे
    4 दिसंबर – साप्ताहिक अवकाश
    10 दिसंबर – दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश, सभी जगह)
    11 दिसंबर – ( रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
    12 दिसंबर (पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में अवकाश)
    18 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)
    19 दिसंबर – गोआ लिब्रेशन डे (पणजी, गोआ)
    24 दिसंबर – क्रिसमस पर्व ( शिलांग)
    25 दिसंबर – रविवार/क्रिसमस पर्व (अवकाश, सभी जगह)
    26 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग एजावल, गंगटोक, शिलांग
    29 दिसंबर – गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस (चंडीगढ़)
    30 दिसंबर -यू कियांग नांगबाह (शिलांग)
    31 दिसंबर न्यू ईयर ईव एजावल

  • IFS दीपक मित्तल को PMO में OSD की जिम्मेदारी, संयुक्त सचिव रुद्र गौरव श्रेष्ठ को सेवा विस्तार
    नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के तीन अधिकारियों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इसके तहत आईएफएस दीपक मित्तल को पीएमओ में ओएसडी बनाया गया है। वहीं, आईएफएस विपिन कुमार और आईएफएस निधि तिवारी को पीएमओ में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं, आईएफएस रुद्र गौरव श्रेष्ठ को बतौर संयुक्त सचिव सेवा विस्तार दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश में कहा गया है कि 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल को पीएमओ में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। विपिन कुमार और निधि तिवारी को क्रमश: उप सचिव और अवर सचिव नियुक्त किया गया है।
  • बगैर अनुमति आवाज और चेहरे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अमिताभ बच्चन
    बगैर अनुमति आवाज और चेहरे का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अमिताभ बच्चन नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी लोकप्रियता अभिनेता हैं। दुनियाभर में मशहूर होने के कारण कुछ लोगों द्वारा उनकी आवाज और चेहरे इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिना अनुमति उनकी आवाज, नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करने के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। वहीं  दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री समेत संबंधित विभाग को अमिताभ बच्चन से संबंधित चीजों को हटाने के लिए कहा है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कहा था कि बिना उनके अनुमति के उनकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है।अमिताभ ने याचिका में अपने नाम, इमेज, आवाज और व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में सूट दाखिल किया था। उन्होंने  उनके नाम, इमेज, आवाज और वैयक्तिक विशेषताओं को बिना अनुमति के व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले में सिंगल जज जस्टिस नवीन चावला सुनवाई करेंगेष 
  • छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत में कड़ाके की ठंड का अनुमान, इन राज्यों में बारिश के आसार
    नई दिल्ली। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान गिरा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। शहर के आउटर में देर सुबह तक कोहरा दिखाने लगा है।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती क्षेत्र बनने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है।
  • Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा का 79वां दिन, खरगोन से शुरू हुई आज की पदयात्रा…

    भोपाल। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. आज यात्रा का 79वां दिन है. सुबह खरगोन से राहुल और प्रियंका गांधी पदयात्रा पर निकले। बता दें कि कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर एक और तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि जब पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहा था, दक्षिणपंथी अंग्रेजों का समर्थन कर रहे थे। राहुल गांधी ने राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आदिवासियों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

  • Sex के दौरान 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, नौकरानी से बना रहा था संबंध…

    कर्नाटक। बीते सप्ताह बेंगलुरु में एक शख्स का शव जेपी नगर इलाके में सड़क के किनारे मिला था. 67 वर्षीय शख्स की मौत को लेकर अब पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि 17 नवंबर को जिस शख्स का शव मिला था, उसकी मौत का राज सामने आ गया है. पुलिस ने कहा कि 67 साल के कारोबारी की सेक्स के दौरान एपिलेप्टिक (मिर्गी) अटैक यानी ब्रेन स्ट्रोक के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड और उसके पति ने कारोबारी की लाश को ठिकाने लगाते हुए एक प्लास्टिक बैग में भऱकर सड़क पर फेंक दिया था. पुलिस ने कारोबारी की फोन कॉल की जांच के आधार पर यह खुलासा किया है.

    इसके बाद शाम को बुजुर्ग के घर न लौटने पर बेटे-बहू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. देर रात तक उनका घर पर इंतजार होता रहा. आखिरकार बेटे ने सुब्रमण्य नगर थाने जाकर अपने बुजुर्ग पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई. उधर, दूसरे दिन यानी 17 नवंबर को जेपी नगर 6 फेज के पास पुलिस को एक शव मिला. शव संदिग्ध हालत में प्लास्टिक कवर और बेडशीट में लिपटा हुआ था. पड़ताल करने पर शव की शिनाख्त गुमशुदा बाला सुब्रमण्यन के रूप में हुई. परिवार को भी मौके पर बुलाकर मृतक की पहचान कराई गई. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से बुजुर्ग की मौत हुई है.

  • बिना किसी नुकसान के भारत का स्कोर 100 रन के पार, कप्तान धवन ने ठोंका अर्धशतक, पढ़ें मैच से जुड़े हर अपडेट्स

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच आज ऑकलैंड में पहला वनडे खेला जा रहा है। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे। शिखर धवन की कप्तानी में युवा टीम इंडिया मैदान पर उतरी है। वहीं, न्यूजीलैंड की कमान केन विलियम्सन संभाल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह आज वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं मैच के स्कोर पर…

    IND vs NZ 1st ODI Live: भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन के पार जा चुका है। शिखर धवन अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल भी अर्धशतक के करीब हैं। धीमी शुरुआत के बाद दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं और भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11
    IND vs NZ 1st ODI Live: भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

    IND vs NZ 1st ODI Live: न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

  • LIC ने बंद किया अपना सबसे पॉपुलर प्लान…जानिए क्या हैं इसके पीछे की वजह ?
    LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है. LIC की ओर से समय समय पर कई तरह के लाइफ इंश्योरेंस प्लान उपबल्ध करवाई जाती है. हालांकि, कुछ कारणों से कई बार ऐसा भी होता है कंपनी अपने प्लान को वापस ले लेती है. अब खबर है कि एलआईसी ने अपने मशहूर प्लान को बंद कर दिया है।
     
    दरअसल खबर हैं कि एलआईसी के लोकप्रिय उत्पाद जीवन अमर और टेक टर्म इंश्योरेंस (Tech Term Insurance) को पुनर्बीमा दरों में वृद्धि के कारण वापस ले लिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1 सितंबर 2019 को उत्पादों को लॉन्च किया था.

    अब एलआईसी ने ऐसा क्यों किया इस बात की कोई जानकारी नहीं है लेकिन कंपनियां अक्सर नए प्लान लाने की वजह से पुराने प्लान्स को बंद करती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि मौजूदा प्‍लान में कुछ नए फीचर को जोड़ कर निवेशकों के सामने पेश किया जाता है. हालांकि ऐसी खबर मिली है कि LIC रि-इंश्योरेंस रेट में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है.

    जानिए इस प्लान के बारे में डिटेल

    बता दें कि LIC का यह प्लान प्योर टर्म इश्योरेंस प्लान था। इस प्लान को कंपनी ने 1 सितंबर 2019 को लॉन्च किया था. यह नॉन लिंक्ड, बिना फायदे, शुद्ध सुरक्षा वाली ऑनलाइन टर्म इश्योरेंस पॉलिसी थी. इसके प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता था. इसके तहत बीमाकर्ता और उसके परिवार को किसी भी दुर्घटना में सुरक्षा दिया जाता था. इस पॉलिसी के तहत अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल की थी. इस प्लान को कम से कम  50 लाख रुपये की बीमित राशि के लिए लिया जाता था.

    पॉलिसी खरीद चुके लोग क्या करें?
     
    जो लोग ये पॉलिसी खरीद चुके हैं, उन्‍हें बिल्‍कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप अगर इस पॉलिसी को जारी रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं. आपको भविष्‍य में भी इस प्‍लान के लाभ मिलते रहेंगे. अगर आप इस पॉलिसी को बंद कराना चाहते हैं तो आपको LIC के ब्रांच में संपर्क करना होगा.
  • Aaj Ka Panchang 25 Nov: जानें शुक्रवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल

    Aaj Ka Panchang 25 November 2022: जानें शुक्रवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
    25 नवम्बर 2022 दिन- शुक्रवार का पंचांग
    सूर्योदयः- प्रातः 06:41:00
    सूर्यास्तः- सायं 05:19:00

    विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
    विक्रम संवतः- 2079
    शक संवतः- 1944
    आयनः- दक्षिणायन
    ऋतुः- हेमन्त ऋतु
    मासः- मार्गशीर्ष माह
    पक्षः- शुक्ल पक्ष

    तिथिः- द्वितीया तिथि 22:36:12 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
    तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं।
    नक्षत्रः- ज्येष्ठा नक्षत्र 06:00:00 तक तदोपरान्त मूल नक्षत्र
    नक्षत्र स्वामीः- ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं तथा मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी है।
    योगः- सुकर्म 08:42:40 तक तदोपरान्त शूल

    दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।।
    गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 08:10:00A.M से 09:29:00 A.M तक
    राहुकालः- आज का राहु काल 10:48:00A.M से 12:07:00P. M तक
    तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।
    “हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”