National News
  • रेल में पार्सल लीजिंग -  ई-ऑक्शन की नई प्रक्रिया को बढ़ावा -
    *ई-आक्शन पोर्टल के माध्यम से पहली बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में दो वर्ष के लिये गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम में पार्सल लीजिंग का सफलतापूर्वक ई-नीलामी ।* *रायपुर रेल मंडल को गैर-राजस्व किराया 44 लाख रूपये पार्सल लीजिंग के माध्यम से पहली बार ई-ऑक्शन की प्रक्रिया से मिलेगा* रायपुर – 22 नवम्बर 2022/पीआर/आर/410 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया डिजिटल इंडिया अभियान कम समय और लागत में कार्यों को तीव्र गति दे रहा है । भारतीय रेल द्वारा विभिन्न स्रोतों से वाणिज्यिक आय एवं गैर किराया राजस्व अनुबंध को तीव्र गति देने के लिए निविदा की पुरानी प्रक्रिया की जगह ई-ऑक्शन की नई प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा रहा है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में पार्सल लीजिंग के तहत गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में 4 टन का रियर कंपार्टमेंट ई-ऑक्शन के द्वारा 2 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड किया गया जिससे रायपुर रेल मंडल के गेर राजस्व में 44 लाख रुपए का इजाफा होगा इस प्रक्रिया के तहत पार्सल लीजिंग, पार्किंग, पे एवं यूज शौचालय, वाणिज्यिक पब्लीसिटी एवं स्टेशन पर एटीएम स्थापना आदि कार्य को ई-नीलामी के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है । व्यवस्था को पारदर्शी एवं सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के माध्यम से वाणिज्यिक आय और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं । भारतीय रेल द्वारा डिजिटल इंडिया एवं डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ई-नीलामी पोर्टल लांच किया गया है । ई-नीलामी के इस पोर्टल के माध्यम से भारत में कहीं भी रहने वाले बोलीदाता केवल एक बार पंजीकरण कर भारतीय रेलवे की किसी भी फील्ड, यूनिट द्वारा नीलामी में भाग ले सकते हैं । इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमानत राशि जमा करने के बाद किसी परिसंपत्ति के प्रबंधन अधिकारों के लिए दूरस्थ रूप से बोली लगाई जा सकती है । सफल बोलीदाता बहुत कम समय में ऑनलाइन और ई-मेल के माध्यम से स्वीकृति प्राप्त करने में सक्षम हैं । अब ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है । इससे दूर-दराज में रहने वाले आम लोग भी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कम समय में इसमें भाग ले सकते हैं, इससे निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी ।
  • Aaj Ka Panchang: आज 23 नवंबर 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग- 23 नवंबर 2022 विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष अमांत - कार्तिक तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी - नवंबर 22 08:49 AM - नवंबर 23 06:53 AM कृष्ण अमावस्या - नवंबर 23 06:53 AM - नवंबर 24 04:26 AM नक्षत्र विशाखा - नवंबर 22 11:12 PM - नवंबर 23 09:37 PM अनुराधा - नवंबर 23 09:37 PM - नवंबर 24 07:37 PM योग शोभन - नवंबर 22 06:38 PM - नवंबर 23 03:40 PM अतिगण्ड - नवंबर 23 03:40 PM - नवंबर 24 12:40 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:50 AM सूर्यास्त - 05:59 PM चन्द्रोदय - चंद्रोदय नहीं चन्द्रास्त - 05:29 PM अशुभ काल राहू - 12:25 PM – 01:48 PM यम गण्ड - 08:14 AM – 09:38 AM गुलिक - 11:01 AM – 12:25 PM दुर्मुहूर्त - 12:02 PM – 12:47 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं अमृत काल - 01:24 PM – 02:54 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:07 AM – 05:58 AM
  • Horoscope Today 23 November 2022: आज इन राशियों की खुल सकती है किस्मत, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल
    Horoscope Today 23 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 23 नवंबर 2022, बुधवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि रहेगी. आज गणेश जी की कृपा पाने का दिन है.आज विघ्नहर्ता की कृपा किन राशियों पर बरसने जा रही है. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)- मेष राशि- आज कार्यक्षेत्र में किसी की बातों में आने से बचे, नहीं तो लोग उनका फायदा उठा सकते हैं.  आप अपने स्वास्थ्य में चल रही गिरावट को लेकर परेशान रहेंगे. यदि आपको कोई काम करने को कहे, तो आपको उसमे विनम्रता से ही काम निकालना होगा. आज आप किसी नए काम की शुरुआत करने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है. वृषभ राशि- आज का दिन सोच विचार कर कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा. आप  आपने डेली रूटीन में कुछ बदलाव करेंगे. कार्यक्षेत्र में आप आपकी अच्छी सोच से  आपके साथी भी प्रसन्न रहेंगे और आपके साथ काम करने में उन्हें खूब मजा आएगा. घर परिवार में आप लोगों को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आज कुछ व्यस्तता रहने के कारण आप अपने शारीरिक समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देंगे. मिथुन राशि- आज का दिन एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा. आप लापरवाही में किसी भी काम को ना करें. आपकी मेहनत व लगन से काम करने मैं आपको पूरा फल मिलेगा. आप गरीबों की सेवा में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे. आप किसी से उधार लेने से बचे.  आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा. कर्क राशि- आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है. आपको किसी नए पद की प्राप्ति होने से परिवार में किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन परिवार में कोई सदस्य  आपसे आपकी बातों का पुरा मान रखेंगे.  आप बड़ों  से सलाह मशवरा करके ही किसी काम की शुरुआत करेंगे. सिंह राशि- आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आप अपने परिजनों के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़े, नहीं तो वह आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं. आप कुछ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे. आपको अपने किसी मित्र से बातचीत करते समय अपने मन की बातों को शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं. कन्या राशि- आज का दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा.  सामाजिक गतिविधियों में पूरी रूचि रखेंगे और उनसे अच्छा नाम भी कमाएंगे, लेकिन आपको आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो आप अपने किसी कानूनी कार्य को लेकर परेशान हो सकते हैं. आप अपने घर का भी पूरा ध्यान रखेंगे और अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं. तुला राशि- आज का दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से खुशियां बनी रहेंगी, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह साथी के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. आप श्रेष्ठ कार्यों में पूरी रुचि रखेंगे और अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. परिवार में किसी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.   वृश्चिक राशि- आज का दिन किसी कार्य में नए निवेश के लिए रहेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, लेकिन आपको  अपनी सोचने व समझने की शक्ति  से डिसीजन लेगे. यदि आप कहीं पर निवेश करें, तो बहुत ही सोच विचार कर करें. आप घर परिवार में सभी की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेंगे. धनु राशि- आज के दिन नौकरी में किसी भी वाद-विवाद में ना पड़े, नहीं तो उनके प्रमोशन पर असर पड़ सकता है. आपको आज अपनी गलतियों में सुधार लाना होगा. यदि आपने जल्दबाजी में किसी काम को किया, तो वह गलत हो सकता है, इसलिए उसमे सावधानी बरतें. आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करेंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य से आज आपको कोई उपहार मिल सकता है. मकर राशि- आज का दिन कुछ  उपलब्धिया दिलाने वाला रहेगा. आपके व्यय बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपनी आय में भी वृद्धि करनी होगी. यदि आपके कुछ लेनदेन से संबंधित मामले चल रहे हैं, तो उनमें समस्या हो सकती है. आपको कुछ मित्रों और सहकर्मी यों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे कार्य क्षेत्र में आप किसी काम को समय पर आसानी से पूरा कर पाएंगे. कुंभ राशि- आज का दिन जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा. यदि उन्होंने किसी काम में लापरवाही बरती, तो बाद में समस्या हो सकती है. आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आप अपने कुछ पुराने काम भी आसानी से समाप्त कर सकेंगे। आप हर कार्य को करने में निसंकोच आगे बढ़ेंगे, लेकिन उनमें आपको निराशा हो सकती है. मीन राशि- आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है. आप धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और आध्यात्मिक कार्यों में भी पूरी रुचि दिखाएंगे. आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने को मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. कारोबार में यदि आप आज किसी डील को फाइनल करेंगे, तो उसमें आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.
  • Plane Crash : टेकआफ के दौरान विमान हुआ दुर्घटना का शिकार, आठ लोगों की दर्दनाक मौत…

    मेडेलिन । कोलंबिया के मेडेलिन शहर के पड़ोस में सोमवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। हवाईअड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोलंबिया के उड्डयन अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ओलाया हेरेरा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों की पहचान छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों के रूप में हुई है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में आठ से अधिक लोग सवार थे या नहीं।

  • Big Breaking : मजदूरों से भरी कार पलटी, 5 लोगो की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी…

    लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां मंगलवार की सुबह पलिया थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास 11 मजदूरों से भरी Xylo कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिसके चलके कार सवार 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

  • Horoscope Today 22 November 2022: तुला, मीन राशि वाले न करें ये गलती, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 22 November 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार 22 नवंबर 2022, मंगलवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि रहेगी. आज हनुमान जी की कृपा पाने का दिन है. इस दिन ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति आपके भाग्य को कैसे प्रभावित कर रही है? आइए जानते हैं आज का राशिफल. (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि- आज का दिन उत्तम रहने वाला है. दांपत्य जीवन जी रहे लोग अपने साथी की बातों से परेशान रहेंगे. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है. स्थायित्व की भावना को आज बल मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर चल रही थी, तो वह आज मजबुत होगी, क्योंकि आपका व्यापार में रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी.

    वृषभ राशि- आज लेनदेन के मामलों में सावधानी बरते, यदि आज किसी से कोई लेन-देन करें, तो वह लिखित में करें, नहीं तो बाद में रहे आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आप कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से अच्छा नाम कमा सकते हैं  आपको आज परस्पर प्रेम की भावना को बल मिलेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिलती दिख रही है.

    मिथुन राशि- आज प्रत्येक कार्य करने पूरी सूझबूझ दिखाएंगे और बिजनेस कर रहे लोग आज किसी पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें.  नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.  कला के क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा नाम कमा सकते हैं. आपको अपने मित्रों व करीबियों की बातों को सुनकर ही कोई जवाब देना होगा, नहीं तो आप किसी गलत बात के लिए हां कर सकते हैं.

    कर्क राशि- आज का दिन आपका कोई नयी संपत्ति मिलने से प्रसन्नता  बनी रहेगी. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में आज शांति बनाए रखें और परिवार में चल रही कलह से  आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा. आपको अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा व किसी से शेयर ना करें. किसी भी वाहन की खरीदारी करते समय माता पिता से आशीर्वाद लेकर जाएं.

    सिंह राशि- आज का दिन उलझनो भरा रहेगा, लेकिन आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. सामाजिक कार्य में कार्यरत लोग अपने कैरियर को संवार सकते हैं. आप साहस व पराक्रम से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए दिन बेहतर रहेगा. काम ढुढ रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा. आज आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा.

    कन्या राशि- आज का दिन अति उत्साहित होने वाला है. आप किसी धन संपत्ति की खरीदारी में व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपको उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जाचनां  होगा.  आप किसी से कोई भी बात पूरी करवाने के लिए जिद कर सकते हैं. रचनात्मक कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें  लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका मिलेगा.

     
    तुला राशि- आज का दिन रचनात्मक मामलों में उत्तम रहेगा. दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप किसी मामले में अति विश्वास करने से बचे, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकते हैं. यदि किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा. कैरियर को लेकर यदि कुछ समस्या चल रही है, तो उसमें आज सुधार होगा.

    वृश्चिक राशि- आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा, लेकिन यदि वह  किसी को धंधार देंगे, तो  उस धन के वापस आने की संभावना कम है. आप कार्य क्षेत्र में कुछ नई तकनीकों को अपना सकते हैं, जिसे आप भविष्य में अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. यदि आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें भी धैर्य बनाए रखना होगा. कुछ कामों की आज आप सूची बनाएं. 

    धनु राशि-  कैरियर के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. यदि आप अपने कैरियर को लेकर परेशान परेशान चल रहे हैं, तो आपको कोई अच्छा मुकाम मिलेगा और आपको आज किसी नयी नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है.  आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आपको किसी मामले में अति उत्साहित होने से बचना होगा. आज वाणी की सौम्यता  आपको मान सम्मान दिलवाएगी. मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है.

    मकर राशि- आज का दिन किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए उत्तम रहेगा.  आप किसी कार्य को करने में पुरी शान दिखायेगे, लेकिन आपसे संतान के भविष्य के लिए धन संचय करने के लिए जीवन साथी से विचार विमर्श कर सकते हैं. आपके अंदर आज मान सम्मान का भाव बना रहेगा और कुछ गंभीर विषयों में आप परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे.  आपको बड़प्पन दिखाते हुए कुछ कामो  को करना होगा.

    कुंभ राशि- आज का दिन आज भाग्य के दृष्टिकोण  से उत्तम रहने वाला है. आपके कार्य में यदि कुछ रुकावट आ रही रहे थी, तो वह दूर होंगी और आप आध्यात्मिक कार्यों से जुड़कर  अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे. आपकी भगवान के प्रति आस्था होने से आपका विश्वास बना रहेगा. किसी जन कल्याण के कार्य से जुड़ने का आज आपको मौका मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है,तो उसे नजरअंदाज ना करें.

    मीन राशि- आज अचानक यात्रा पर जाना पड सकता है. आज आप घर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से आप तैयारियों में व्यस्त रहेंगे. आर्थिक मामलों के लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन  आप किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप किसी सरकारी अनुशासन बनाए रखें.  आपको किसी भी काम में लापरवाही बरतने से बचाना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है.

  • Aaj Ka Panchang 22 November: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    22 नवंबर 2022 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

    तिथि   

    त्रयोदशी

    08:48 तक
    नक्षत्र   स्वाति 23:02 तक
    करण 

    वणिजा
    विष्टि

    08:48 तक
    19:50 तक

    पक्ष कृष्ण   
    वार    मंगलवार  
    योग   सौभाग्य 18:30 तक
    सूर्योदय 06:53  
    सूर्यास्त 17:20  
    चंद्रमा    तुला  
    राहुकाल 14:43 − 16:02  
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास मार्गशीर्ष  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:46 − 12:27


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Big News : घर के अंदर मिली एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल, मामले की जाँच में जुटी पुलिस…

    राजस्थान। उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के छह लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली के पास गोल नेड़ी गांव में पुलिस को छह लोगों की लाश मिली है। मरने वालों में 4 बच्चे और एक दंपती है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

    गोगुंदा पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घर का दरवाजा खोलकर पुलिस जब पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे के अंदर चारों तरफ लाशें थीं। पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। मौके पर फॉरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।

    फिलहाल, पुलिस ने परिवार की पहचान उजागर नहीं की है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है।

  • Birthday बना Deathday, जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप…

    गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए एक युवक की रविवार रात ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मोदीनगर इंद्रा पुरी तिबाड़ा रोड के पास की है। गाजियाबाद के मोदीनगर इंद्रा पुरी तिबड़ा रोड पर रहने वाले दीपक पासी नाम के व्यक्ति की रविवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।

    मिली जानकारी के अनुसार दीपक अपने कुछ दोस्तों के साथ मोनिका नाम की एक लड़की की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। दीपक की इस दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद बढ गया। दूसरे पक्ष ने दीपक और उसके साथियों पर पथराव कर दिया और फिर अंधाधुन्ध गोलिया चला दी।

    एसपी देहात इराज रजा ने बताया कि दीपक अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के पास खाली पड़े प्लाट में रात के समय मोनिका नाम की एक लड़की की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। जहां पर मौजूद कुछ और लोगों से दीपक का विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने पहले पथराव किया फिर उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें 1 गोली दीपक की पीठ में जा लगी और वह भागते हुए जमीन पर गिर गया।

    फिर हमलावरों ने दीपक के सिर में एक और गोली दाग दी। जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक का एक दोस्त सिर में चोट लगने से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है।

  • Shraddha murder case Update : नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, पहले कराया जाएगा पॉलीग्राफ टेस्ट…

    नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट नहीं होगा. बताया जा रहा है कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए पहले कोर्ट से अनुमति ली जाएगी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 10 दिन में पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है और अपने बयान बदल रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ सबूत जुटाने में नार्को टेस्ट को काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी में एक तालाब को खाली कराने पहुंची. दरअसल, आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा का सिर इसी तालाब में फेंका था. उधर, दिल्ली पुलिस लगातार तीसरे दिन महरौली के जंगल में जांच करने पहुंची, यहां से अब तक शव के 17 टुकड़े बरामद हुए हैं. हालांकि, ये सभी हड्डियों के रूप में ही मिले हैं. पुलिस ने इन्हें फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है.

    नार्को टेस्ट में देना होगा इन 51 सवालों का जवाब!

    श्रद्धा हत्याकांड की कई कड़ियां अभी तक उलझी हुई हैं. जैसे उसकी डेडबॉडी का सिर अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावा आरोपी आफताब पुलिस को कई सवालों के जवाब गोलमोल दे रहा है. आफताब से राज उगलवाने के लिए पुलिस ने अब उसके नार्को टेस्ट की पूरी तैयारी कर ली है. आफताब से टेस्ट के दौरान 51 सवाल पूछे जा सकते हैं.

  • BREAKING : एक ही परिवार के 6 लोगों की घर में मिली लाश, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल

    राजस्थान। उदयपुर के गोगुंदा में एक ही परिवार के छह लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली के पास गोल नेड़ी गांव में पुलिस को छह लोगों की लाश मिली है। मरने वालों में 4 बच्चे और एक दंपती है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

    गोगुंदा पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घर का दरवाजा खोलकर पुलिस जब पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे के अंदर चारों तरफ लाशें थीं। पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। मौके पर फॉरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।

    फिलहाल, पुलिस ने परिवार की पहचान उजागर नहीं की है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है।

  • बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंदा, 10 की मौत, पीएम ने जताया शोक

    बिहार। वैशाली में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के नजदीक एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे पूजा कर रहे करीब एक दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात कुछ लोग महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के नजदीक एक पेड़ के नीचे पूजा कर रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक ट्रक आया और सभी को रौंद दिया। कुचलने के बाद ट्रक पास के पीपल के पेड़ से टकरा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। घायलों में 8 और 6 साल की बच्ची भी शामिल है।

    पीएम ने जताया शोक

    इस बीच, बिहार में हुए हादसे पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। PMNRF से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों को 50, 000 रुपये दिए जाएंगे।’