State News
  • बेमेतरा : 10 वें कलेक्टर के तौर पर पी.एस. एल्मा ने किया पदभार ग्रहण

    जिले के नव पदस्थ कलेक्टर  पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार 30 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिये हैं। वे बेमेतरा जिले में 10वें कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हुए हैं। इस दौरान कलेक्टोरेट में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही कलेक्टोरेट परिसर के बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पहले निवृत्तमान कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला को संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।
    कलेक्टर श्री एल्मा ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील होकर आम लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहे। राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे एवं शासन की जिम्मेदारियों का प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, साजा विष्वास राव मस्के, नवागढ़ उमाषंकर बंदे, बेरला युगल किषोर उर्वषा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, भूपेन्द्र जोषी, हिरा गवर्ना, आर के सोनकर, कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • सूरजपुर: महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) तहत...जिला सूरजपुर में समूह की महिलाएं बना रही गोबर से प्राकृतिक पेंट

    26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवनगर में प्राकृतिक पेंट इकाई का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा व पुलिस अधीक्षक श्री राम कृष्णा साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे जिनके उपस्थिति में प्राकृतिक पेंट यूनिट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के सामने महिलाओ ने गोबर से पेंट निर्माण कर दिखाया और सभी ने उसका उपयोग कर उसकी गुणवत्ता की सराहना की। यह जिले का एकमात्र गोबर से तैयार करने वाला पहला पेंट इकाई है इसमें ग्राम पंचायत में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कार्य कर रही हैं।  इसमें पेंट निर्माण में गोबर के 30 प्रतिशत मात्रा का उपयोग कर पेंट तैयार किया जायेगा जिसमे डिस्टेम्पर व इमल्शन दोनों प्रकार के पेंट तैयार किया जयेगा। इसकी क्षमता प्रति शिफ्ट में 500 लीटर पेंट बनाने की है। यह पेंट आमतौर पर मिलने वाले पेंट जैसा ही है। गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, पर्यावरण अनुकूल, प्राकृतिक ऊष्मा रोधक, किफायती, भारी धातु मुक्त, अविषाक्त एवं गंध रहित गुण पाये जाते हैं। गुणों को देखते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त शासकीय भवनों की रंगाई हेतु गोबर से प्रकृतिक पेंट के उपयोग के निर्देश दिये गए हैं। आम तौर पर दुकानों में मिलने वाला पेंट जहां 200 से 600 रूपये तक अलग कंपनियों के होते हैं, इसकी लागत उसके आधे से भी कम आती है। जिला प्रशासन इसकी गुणवत्ता जांच पश्चात सफेद एवं विभिन्न रंग अनुसार इसके दर भी निर्धारित करने की योजना बना रही है। इसके प्राप्त होने वाली आमदनी से निश्चित ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा साथ ही साथ आय में वृद्धि का कार्य करेगा
           छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से जिले के चयनित 12 गोठानों में अलग अलग प्रकार के छोटे छोटे उद्योगों को स्थापित किया जयेगा। जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देने का कार्य किया जाएगा, जिसमें प्रथम चरण में प्राकृतिक पेंट यूनिट का शुभारंभ किया गया है ।

  • अग्निवीर पुरूष भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित  छत्‍तीसगढ़ से 433 अभ्‍यर्थियों को मिली सफलता

     

    छत्‍तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के परिणाम 29 जनवरी, 2023 को घोषित कर दिए गए हैं । छत्‍तीसगढ़ से लिखित परीक्षा में शामिल 1367 अभ्‍यर्थियों में से 433 अभ्‍यर्थियों का चयन जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्‍लर्क और अग्‍निवीर ट्रेड्समैन के लिए किया गया है। परीक्षा परीणाम ज्‍वाइन इंडियन आर्मी की वेब साइट-  www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्‍ध है । इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित किया गया है ।

     

             सभी चयनित अभ्‍यर्थियों को प्रारम्भिक ब्रीफिंग और डिस्‍पैच के लिए 31 जनवरी, 2023 को सुबह 08.30 बजे सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होना जरूरी है । सभी सफल अभ्‍यर्थियों की ट्रेनिंग 01 मार्च, 2023 से अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होगी ।

     

             भारतीय सेना सभी सफल उम्‍मीदवारों को हार्दिक बधाई देती है और उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करती है । भारतीय सेना में चयन निष्‍पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्‍यता के आधार पर होता है । भारतीय सेना अभ्‍यर्थियों को अनाधिकृत व्‍यक्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है ।

     

  • छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार का एक और उपहार -
    छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार का एक और उपहार - केंद्र सरकार ने कैंसर की मुफ्त वैक्सीन के लिए चुनिंदा राज्यो में छत्तीसगढ़ को भी रखकर प्रदेश के स्वास्थ्य की चिंता की है| भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में ज्यादातर महिलाओं में यह बीमारी होती है जिसका देर से पता चलता है | कैंसर की मुफ्त वैक्सीन से गरीब महिलाओं सहित जरूरतमंदों को इस बीमारी से निजात मिलेगी और वह स्वस्थ रहकर परिवार सहित समाज एवं देश के विकास में सहायक बनेगी | CG 24 News
  • VIRAL NEWS : कालेज में दो लड़कियों ने जमकर चलाये लात-घूसे, बाल पकड़कर की एक दूसरे की पिटाई…

    वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में थाने में कोई शिकायत नहीं हुई है. इस वजह से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पूरे मामले में अब कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है।

    पूरा घटनाक्रम बालोद के कोतवाली थानांतर्गत घनश्याम सिंह गुप्त कालेज का बताया जा रहा हैं। यहां पड़ने वाली दो लड़कियां किसी बात को लेकर आपस में लड़ गयी। दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर विवाद बढ़ने पर दोनों ने एक दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दिया। कालेज कैम्पस में शुरू हुए इस मारपीट का कुछ छात्रों ने विडियों बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल विडियों में दोनों लड़कियां एक दूसरे के बाल खींचकर बुरी तरह से मारपीट करती नजर आ रही हैं।

    इस घटना की जानकारी के बाद कालेज प्रबंधन द्वारा दोनों लड़कियों को जमकर फटकार लगाया गया। जिसके बाद दोनों लड़कियों ने अपनी इस गलती के लिए मांफी मांगी हैं। कालेज के प्रिसिंपल ने मारपीट की ये घटना कालेज स्तर पर ही समझाईश के बाद समाप्त कर लिये जाने की जानकारी दी हैं। पुलिस में इस मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नही करायी गयी हैं।

  • प्रशासनिक टीम की छापामार कार्रवाई, 16 हजार से ज्यादा बारदाना जब्त

    कोरिया। धान खरीदी को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने प्रशासनिक दल द्वारा लगातार समितियों और उपार्जन केंद्रों की निगरानी की जा रही है और किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में बीते शनिवार को तहसीलदार बैकुंठपुर मनहरण सिंह राठिया और उनकी टीम ने छापामार कार्यवाही कर अलग अलग जगह से अवैध रूप से भंडारित बारदानों को जप्त किया।

    गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तहसीलदार बैकुंठपुर के साथ हल्का पटवारी गिरजापुर योगेश गुप्ता, संजय सूर्यवंशी, रानु कुर्रे, शकुंतला सिंह की टीम द्वारा गिरजापुर समिति के कर्मचारियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें उमेश देवांगन, दिनेश कुशवाहा, ईश्वर साहू, उमेश कुशवाहा के घर से अवैध भंडारित बारदाने जप्त किये गए। इन सभी ठिकानों से 16 से अधिक बारदाना जप्त किया गया है। पंचनामा और प्रतिवेदन अगली कार्यवाही के लिए भेजा गया है। बता दें कि पूर्व में भी धान खरीदी से संबंधित शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेते हुए प्रशासनिक दलों द्वारा उचित कार्यवाही की गई है। जिसमें धान के अवैध भंडारण और परिवहन जैसे मामले शामिल हैं। धान खरीदी को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

  • CG NEWS : जेल से छूटे आरोपी ने ऑटो चालक पर किया जानलेवा हमला, ऑटो में की तोड़फोड़

    भिलाई। भिलाई में एक ऑटो चालक पर जेल से छूटे लूट के आरोपी ने बीच सड़क पर हमला कर दिया। आरोपी ने ऑटो में भी तोड़फोड़ की और पीड़ित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। ऑटो चालक जब घायल अवस्था में छावनी थाने शिकायत दर्ज करने पहुंचा तो पुलिस ने खुर्सीपार का केस बताकर शिकायत नहीं दर्ज की। इसके बाद आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। एसपी से शिकायत की तब जाकर छावनी पुलिस ने मामला दर्ज किया।

    बताया जा रहा है कि, कैंप-1 सुभाष चौक प्रगति नगर निवासी अमन सिंह ऑटो चलाने का काम करता है। रविवार शाम वो सवारी छोड़ने खुर्सीपार गया था। वहां से लौटते समय खुर्सीपार गेट के पास आदतन अपराधी ईश्वर सिन्हा व उसके साथियों ने ऑटो रुकवाया।अमन ने ऑटो नहीं रोका तो इससे ईश्वर व उसके साथियों ने उसका पीछा किया। वो लोग उसका पीछा करते हुए पावर हाउस तक आए और नेशनल हाईवे में छावनी थाने के सामने उसे रोक लिया।

    ईश्वर ने गाली गलौज करते हुए सड़क पर बड़ा पत्थर अमन के मुंह पर मारा, ईश्वर के साथियों ने ऑटो में तोड़फोड़ की और चाकू निकालकर उस पर हमला भी किया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल हालत में अमन छावनी थाने पहुंचा, लेकिन वहां पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि ममला खुर्सीपार थाना है तो वहीं शिकायत दर्ज कराओ। बाद में आप पार्टी के दबाव और विरोध के बाद छावनी पुलिस ने मामला दर्ज किया।

    आरोपी ईश्वर सिन्हा पुलिस रिकार्ड में पुराना अपराधी है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही वो वो लूट के मामले में जेल गया था और हाल ही में जमानत में बाहर आया था। इसके बाद उसने फिर से आटो चालक के साथ मारपीट व लूट की नीयत से हमला किया।

  • प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के वारिसों को 12 लाख रुपये की सहायता

    कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों के 3 वारिसों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत तहसील माकड़ी अंतर्गत अमरावती निवासी श्रीमती बुधरी नेताम पति स्वर्गीय सोनधर नेताम तथा छोटेसलना  निवासी आयतू पिता श्री भदरू और बड़ेराजपुर तहसील के तितरवंड निवासी श्रीमती सुकमोतिन पति स्वर्गीय आसरूराम प्रत्येक को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि सम्बन्धित वारिसों के बैंक खाते में सीधे हस्तान्तरित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदार को दिये गये हैं।

  • जवाहर नवोदय विद्यालय की छठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को होगी आयोजित

    टीम कैट ने माननीय श्री सुनील सोनी जी, सांसद, रायपुर लोकसभा से मुलाकात कर जीएसटी सरलीकरण तथा आम बजट हेतु आयकर सुझाव हेतु केन्द्रीय वित्तमंत्री माननीया श्रीमति निर्मला सीतारमण के नाम से ज्ञापन सौपा

  • मरीजों के सेवा करने वाले सिम्स के एक अधिकारी व दो कर्मचारी गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित
    मरीजों के सेवा करने वाले सिम्स के एक अधिकारी व दो कर्मचारी गणतंत्र दिवस पर हुए सम्मानित 0 कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया बिलासपुर मेडिकल कालेज सिम्स में भर्ती मरीजों के सेवा करने पर एक अधिकारी व दो कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। पुलिस मैदान में परेड समारोह पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कलेक्टर ने सिम्स के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए कहा। सिम्स चिकित्सालय महाविालय से सिम्स के उप चिकित्सा अधीक्षक डा. विवेक शर्मा और चतुर्थ कर्मचारी दिनेश निर्मलकर, राजेंद्र पठारी ने करोना काल के दौरान सिम्स में भर्ती मरीजों को प्रदान किया। इसके अलावा सिम्स में आने वाले नए मरीजों का भी सेवा करते हैं। सिम्स प्रबंधन द्वारा दोनों कर्मचारियों के नाम पर कलेक्टर को अनुमोदन भेजा गया। अनुमोदन में दोनों के कार्यों का भी उल्लेख किया गया। सिम्स के डीन डा. केके सहारे ने कहा कि दोनों कर्मचारी निश्वार्स्थ भाव से मरीज से लेकर यहां आने वाले लोगों का मदद करते हैं। इससे सिम्स का नाम होता है। डीन ने दोनों कर्मचारियों को बधाई दी। साथ ही निस्वार्थ भावना से आगे काम करते रहेंगे तो उसका फल बिल्कुल मिलेगा। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • रेलवे ट्रैक के पास झुलसी हालत में मिली महिला, पुलिस कर रही शिनाख्ती की कोशिश

    बिलासपुर। जिले में एक महिला बुरी तरह से झुलसी हालत में रेलवे ट्रैक के पास मिली। महिला दर्द में कराह रही थी जिसे देखकर लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात उसलापुर स्टेशन के आगे महावीर नगर के पास एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी। उसकी आवाज सुनकर किसी ने पुलिस के डायल 112 को जानकारी दी। डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    डॉक्टरों के अनुसार महिला आग से 70 प्रतिशत जल गई है। वह छत्तीसगढ़ी में बात कर रही है। लेकिन, अभी बदहवाश है। इसलिए, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसके चलते पुलिस को महिला के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने महिला को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के लिए प्रयास किया। लेकिन, महिला बयान नहीं दे पाई है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

    इस घटना के बाद से पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सभी थानों में इसकी जानकारी देकर गुम इंसान के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। एक टीम को आसपास के कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी जुटाने कहा गया है। इसके आधार पर महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। जिस तरीके से महिला रेलवे ट्रैक के पास बुरी तरह से जली हुई हालत में मिली है। इससे आशंका है कि उसे किसी ने जलाकर मारने की कोशिश की होगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र का तालाब पास मिला शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

    रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपाली नावाडीह रोड में तालाब के पास शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है 

    मृत युवक का नाम रामलाल उम्र 23 वर्ष निवासी बंगरसुता का बताया जा रहा है नावाडीह बरपाली में रिस्तेदार के यहाँ रह कर भवँर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में पढ़ाई का रहा था मृतक सुबह 5 बजे घर से निकला था जिसका आज सुबह बरपाली नावाडीह रोड में तालाब के पास मेड में शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई  तथा स्थानीय लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है । फिल्हाल पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।