State News
  • देर रात पेड़ से टकराई कार, कार सवार तीन की जलकर हुई मौत

    बिलासपुर। bilaspur news रविवार की रात रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पोड़ी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। इस हादसे में कार सवार एक पत्रकार समेत 3 लोगो के मौत की खबर है।

    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची परन्तु आग की लपटों से घिरी कार को जलता देखकर वह भी कोई मदद नहीं कर पाई। सुबह लोगों ने देखा कि कार के साथ उसमें सवार 3 लोग भी जलकर राख हो चुके हैं। कार में केवल उनके कंकाल नजर आ रहे थे। जानकारी मिल रही है दुर्घनाग्रस्त कार पत्रकार शहनवाज खान की थी। वे भी इस कार में सवार थे। फिलहाल बॉडी की शिनाख्ती पुलिस कर रही है।
    बताया जा रहा कि पेड़ से टकराने से शायद गाड़ी का लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया । जिस वजह से दरवाजे नहीं खुल पाया और इतना बड़ा हादसा हो गया।

  • CG News : देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी, फांसी पर लटक रहे युवक की बचाई जान, जानें पूरा मामला…

    जांजगीर : फांसी पर लटक रहे मुकेश के लिए पुलिस देवदूत बनकर पहुंच गयी। अगर एक पल भी पुलिस ने देरी की होती, तो मुकेश इस दुनिया में नहीं रहता। फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक को पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अब युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। हालांकि अभी भी उसका इलाज चल रहा है।

    दरअसल रात करीब करीबन 11:00 बजे मुकेश वैष्णव ने फांसी पर लटककर जान देने की कोशिश की। इधर, बेटे को फांसी पर झूलता देख मां फिरतीन बाई दौड कर थाना आई व अपने लडके मुकेश वैष्णव के फंदे पर लटकने की जानकारी दी। महिला ने बताया कि घर के आंगन में अमरूद का पेड में गमछा से फंदा बना कर फांसी पर लटक रहा है।

    जिस पर थाना बलौदा में उपस्थित प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 संतोष रात्रे तत्काल दौडते हुये मुकेश वैष्णव के घर पहुंचे और फंदे में लटक रहे मुकेश को उसके घर के अन्य सदस्यों की सहयोग से फंदे से निकाला गया। जिसको थाना के पेट्रोलिंग वाहन से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा ले जाकर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत ईलाज हेतु बिलासपुर रिफर किया गया। लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर में मुकेश का ईलाज कराया जा रहा है। वर्तमान में मुकेश वैष्णव स्वस्थ है।

  • CG Accident Breaking : भीषण हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो लोग जिंदा जले

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे( road accident) में कार सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई है।

    बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। जिसके बाद कार में आग लग गई। आग इतना भयानक था कि दो कार सवार लोगों की जलकर मौत ( death)हो गई। घटना रतनपुर रोड( ratanpur) का है।

  • CG Accident Breaking : मौत का गड्ढा! बरातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत, 6 घायल, मदद के लिए मची चीख-पुकार

    कोरबा। छत्तीसगढ़ में सड़के खून से लाल हो रही है. ट्रैफिक नियम में कड़ाई के बाद भी सड़क हादसे में जान गवाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है.राज्य में पिछले 4 महीने में हुए सड़क हादसे पर एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस तैयार किया गया है.जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसी बीच  बरातियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली गढ्डे में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर में 20 से 25 लोग सवार थे।वहीं घटना में मौके पर ही एक की मौत हो गई है. साथ ही 6 लोग घायल( injured) है।

    बताया जा रहा है कि सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.।बरातियों से भरा ट्रैक्टर सीपत थाना अंतर्गत नवागांव से हरदीबाजार आया हुआ था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है। फिल्हाल पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है।

     
  • CG Crime News : हैवान पति की करतूत, चरित्र संदेह में पत्नी को दी खौफनाक मौत, पहले चाकू से गोदा फिर गला रेतकर की हत्या

    रायगढ़। चरित्र संदेह को लेकर एक युवक ने पत्नी को खौफनाक मौत दी। आरोपी ने पहले धारदार चाकू से पत्नी के शरीर पर पहले कई जगह गोदते हुए घायल किया फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

    जानकारी के अनुसार थाना छाल के ग्राम बेहरामार की मृतका हिन्ताबाई बरेठ 25 साल के परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी भवन बरेठ पिता स्वर्गीय उग्रसेन बरेठ उम्र 31 साल निवासी बेहरामार थाना छाल उसकी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था। बीते शुक्रवार की दोपहर खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।झगड़े के बीच आरोपी उसकी पत्नी को धारदार छुरी से गला रेतकर और शरीर में कई जगह चोट पहुंचा कर हत्या कर दी और गांव से ट्रक में बैठकर भाग गया था।

    आरोपी भवन बरेठ को हिरासत में लिया

    सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हत्या की घटना की तस्दीक होते ही पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई। वहीं पुलिस टीम सुरक्षा उपाय अपनाते हुए आरोपी भवन बरेठ को हिरासत में लिया। साथ ही आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त लोहे का कट्टानुमा हथियार चाकू जब्त किया। यह चाकू आरोपी ने उसके आंगन में रखे बर्तन के नीचे से बरामद किया।

  • CG CRIME NEWS : शौच के लिए गई नाबालिग से शादीशुदा युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    दुर्ग। CG CRIME NEWS : जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां शौच के लिए गई नाबालिग लड़की से एक युवक ने अपनी हवस बुझाई है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

    दरअसल 15 वर्षीय बालिका शौच करने के लिए गई थी। इस दौरान ग्राम ढाबा निवासी आरोपी रोहित शादीशुदा है, उसने बालिका का रास्ता रोका और उसके साथ कुकर्म किया और मौके से फरार हो गया। इधर पीड़िता रोते हुए अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। पीड़ता के परिजनों की शिकायत के बाद कुम्हारी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • POLICE TRANSFER: पुलिस विभाग में तबादला, SI और आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर,देखें आदेश…

    महासमुंद। पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। महासमुंद एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है। जिसमें उप निरीक्षक और आरक्षकों का तबादला हुआ है।
    देखिये आदेश-

  • CG Breaking : स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 16 कर्मचारियों की गई नियुक्ति निरस्त, इस वजह से लिया गया फैसला…

    बीजापुर। बीजापुर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सीधी भर्ती के 16 कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है. पूर्व CMHO सुनील भारती ने सीधी भर्ती में स्वीकृत पद से ज्यादा भर्ती की गई थी. सीधी भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम बनाकर जांच करवाई थी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी CMHO अजय रामटेके ने आदेश जारी किए.

    जारी आदेश के मुताबिक जिन्हें बर्खास्त किया गया है, उनमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका- 6 पद, लैब असिस्टेंट- 1 पद, फार्मसिस्ट ग्रेड 2- 2 पद, चौकीदार- 1 पद, धोबी- 2 पद, वार्डआया – 1 पद, वार्ड बॉय- 2 पद, मेस सर्वेंट – 1 पद शामिल हैं.

     
  • नक्सली महिला ने जेल जाने से बचने काटी अपनी जीभ : पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती
    धमतरी से पकड़ी गई हार्डकोर नक्सली महिला ने दांतो से दबाकर काटा अपना जीभ बिना जेल दाखिल किए उपचार हेतु सिम्स में किया गया भर्ती बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने महिला हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया था। जिसे सुनवाई हेतु बिलासपुर केंद्रिय जेल भेजा गया था पकड़ी गई महिला नक्सली कमला मटटामी भामरागढ़ इलाके के प्रतिबंधित संगठन डिवीजन कमेंटी की सदस्य है। कमला अपने साथियों के साथ आंख का इलाज कराने के लिए पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को नए बस स्टैड पर एक गाड़ी में कुछ लोगों के संदिग्ध हालत में बैठे होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने बस स्टैंड पर छापा मारा। घेराबंदी की तो पता चला कि गाड़ी में छह लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देते रहे। इस पर सभी को हिरासत में ले लिया गया और थाने लाया गया। वहां सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी नक्सली हैं और आंखों का इलाज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई आरोपी महिला नक्सली कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना पत्नी मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम है। धमतरी पुलिस द्वारा महिला नक्सली को बिलासपुर केंद्रीय जेल भेजा गया था जहां केंद्रीय जेल गेट पहुंचते ही महिला नक्सली ने दांतो से अपनी जीभ काट ली और खून का रिसाव लगातार बढ़ने लगा जिसके बाद धमतरी पुलिस ने बिलासपुर पुलिस बल को नक्सली को शौप दिया जिसके बाद बिलासपुर पुलिस बल द्वारा नक्सली महिला को उपचार हेतु बिना जेल दाखिल किए सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ महिला का ऑपरेशन कर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि महिला नक्सली मिर्गी की बीमारी से ग्रसित है जिसके कारण मिर्गी आने से उसने दांत से अपनी जीभ काट डाली। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर
  • CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 3 की मौत

    कोरिया : CG ACCIDENT : जिले के शिवपुर चरचा थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 3 लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में तीनों की मौत हो गई। यह मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपुर चरचा से बैकुंठपुर की ओर आ रहे स्कूटी सवार को सरर्डी चौक में तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे स्कूटी सवार तीनों लोगों की मौके मौत हो गई।  बता दें कि, ये मामला रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक बैकुंठपुर के हररापारा व रायगढ़ के रहने वाले थे।

    वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना शिवपुर चरचा थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप जायेगा।

  • छत्तीसगढ़ में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

    बिलासपुर। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सात साल की बच्ची से रेप करने के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने 13 माह पहले मासूम के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है।

    हिर्री के पास गांव में रहने वाली महिला सब्जी बेचने का काम करती है। बीते 21 नवंबर 2021 को महिला दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात साल की पोती को लेकर सब्जी बेचने बाजार गई थी। तभी ग्राम मोहदा निवासी भोलाराम उर्फ ढोलाराम निषाद (25) भी बाजार गया था। वह शादीशुदा है और घर में उसकी पत्नी व बच्चे भी हैं। दादी के सब्जी बेचने के दौरान बच्ची घर जाने की बात कहने लगी, तब महिला ने बच्ची को भोलाराम के साथ साइकिल में गांव जाने के लिए भेज दी। इस दौरान भोलाराम बच्ची को साइकिल में बैठाकर ले गया। लेकिन, बच्ची को उसके घर छोड़ने के बजाए मंदिर तरफ ले गया और सूनसान जगह पर ले जाकर गलत काम किया। बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी। तब परिजन के साथ जाकर उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपी युवक के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाकर चालान पेश किया और इसके बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चला। ट्रायल में आरोपी युवक पर दोष सिद्ध हुआ। शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश विवेक कुमार तिवारी ने आरोपी युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रकरण में शासन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह ने पैरवी की।

  • अस्थानिक गर्भावस्था (एक्टोपिक प्रेग्नेंसी) का जिला अस्पताल में सफल इलाज

    एग फर्टिलाइजेशन से लेकर प्रेगनेंट होने का सफर हर महिला के लिए मुश्किलों से भरा लेकिन खुबसुरत अनुभव होता है। लेकिन श्रीमती सुशीला को गर्भावस्था के दौरान एक्टॉपिक प्रेगनेंसी समस्या का सामना करना पड़ा। अचानक पेट दर्द उठने पर जब वह जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के पास अपने गर्भावस्था इलाज के लिए पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे लक्षणों के आधार पर एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी से ग्रसित डायग्नोस किया। डॉक्टर स्मिता ने बताया कि मरीज को गंभीन पेट दर्द और रक्त स्त्राव हो रही थी। जिसके तुरंत पश्चात् विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा फालो चेकअप कराकर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी समान्यतः 50 में से 01 महिला को होती है। इसमें फर्टिललाइज एग गर्भाशय से नहीं जुड़ता है। बल्कि वह फैलोपियन ट्यूब, एबेमिनल कैविटी या गर्भाशय ग्रीवा से जाकर जुड़ जाता है। इस केस में फैलोपियन ट्यूब भी क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते इसकी जटिलता बढ़ गई थी। परंतु जिला चिकित्सालय के मेडिकल टीम द्वारा इस केस में उत्कृष्टता पूर्ण प्रदर्शन  कर सफलता हासिल की गई। मेडिकल टीम में डॉ. रिम्पल, डॉ. राखी और बसंत चौरसिया (एनेस्थेसिस्ट) अपना-अपना योगदान दिया।