State News
  • CM BHENT MULAQAT : सीएम ने की बड़ी घोषणाएं

    कोरबा korba news जिले के पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम पिपरिया में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel  द्वारा की गई घोषणाएं :-

    1. ग्राम पिपरिया में देवगुड़ी समेत कुल 25 देवगुड़ियों का निर्माण करवाया जायेगा।

    2. ग्राम पिपरिया के प्रमुख हाट-बाजार में शेड निर्माण कराया जायेगा।

    3. ग्राम पिपरिया में नवीन बालक छात्रावास खोला जायेगा।

    4. पसान में जिला सहकारी बैंक के शाखा की स्थापना की जायेगी।

    5. अमझर से जरौंधा सीमा (MCB) तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।

    6. ग्राम पंचायत अरसिया में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

    7. मोरगा में 36 के.वी. विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी।

    8. कोरबी एवं घुचापुर में हाथी प्रभावित क्षेत्रों हेतु रेस्क्यु सेंटर की स्थापना की जायेगी।

    9. नगर पंचायत पाली में मंगल भवन का निर्माण कराया जायेगा।

    10. कापूबहरा में पुल निर्माण की घोषणा।

    11. तुलबुल (कर्री) में पुल निर्माण की घोषणा।

    12. ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन की घोषणा।

  • रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे

    आरोपी ने 3,50,000 रू लेकर फर्जी नियुक्त पत्र दिया था

     मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर

    नाम आरोपीः- रामास्वामी मुत्तू सुब्रमन्यम पिता स्व. एम. रामास्वामी उम्र 58 साल साकिन विजयापुरम कालोनी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. बिलासपुर- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अनुराग पाण्डेय निवासी बरपारा कोनी द्वारा आरोपी रामास्वामी मुत्तू सुब्रमन्यम निवासी विजयापुरम कालोनी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. के विरूद्ध रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 3,50000 रू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखधडी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक ( शहर ) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जाकर आरोपी रामास्वामी मुत्तू सुब्रमन्यम पिता स्व. एम. रामास्वामी उम्र 58 साल साकिन विजयापुरम कालोनी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्र. आर. विकास सेंगर, आरक्षक देवसहाय जायसवाल, मुकेश शर्मा, शिव जोगी का विशेष योगदान रहा ।

  • CG NEWS : जनपद पंचायत के सभापति ने CEO के खिलाफ लगाया का भ्रष्टाचार आरोप…

    महासमुंद। CG NEWS : जनपद पंचायत के सभापति दिग्विजय सिंह ने महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को लिखित शिकायत कर बताया है कि जनपद पंचायत सीईओ निखत सुल्ताना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी विकास कार्य के राशि जारी करने से पहले जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच और जनपद सदस्यों से कमीशन की मांग करती है। जो सरपंच और सदस्य कमीशन देने की मांग स्वीकार करता है। उसी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए राशि जारी की जा रही है। जनपद पंचायत सभापति ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच की मांग कर जनपद सी ई ओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि विकास कार्यों के लिए आया गया धन राशि में से  3 से5 प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है। जनपद पंचायत के सभापति ने लिखित शिकायत में यह भी कहा है कि जनपद पंचायत के सीईओ को सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण है। जिसके चलते जनपद पंचायत सीईओ की मनमानी बढ़ती जा रही है।

    दिग्विजय सिंह साहू, सभापति जनपद पंचायत महासमुंद-

    निखत सुल्ताना, सीईओ जनपद पंचायत महासमुंद-

    जनपद पंचायत के सभापति ने शिकायत में यह भी कहा है कि जनपद पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत के बाबुओं को भी कह रखा है कि जब तक कमीशन की राशि नहीं दी जाती है तब तक किसी भी जनपद पंचायत क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं कराया जाएगा। यह भी शिकायत की गई है कि COE जिला कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहती और रायपुर से आना जाना करती है। जिस वजह से जनपद पंचायत क्षेत्र का काम बाधित हो रहा है और साथ ही लाखों रुपए पेट्रोल के रूप में जनता के पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि जो आरोप उन पर लगाया गया है वह निराधार है। जांच उपरांत दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

  • CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में ड्यूटी करने जा रहे पुलिसकर्मियों के वाहन में लगी आग

    कोरबा। जिले में पोड़ी उपरोड़ा के पिपरिया गांव में सीएम भूपेश भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात होने जा रहे पुलिसकर्मियों की चलती वाहन में गुरुवार को आग लग गई। गाड़ी में धुआं उठता देखकर तत्काल गाड़ी को रोका गया और सभी पुलिसकर्मी नीचे उतरे।

    जानकारी के अनुसार CSEB पुलिस चौकी में तैनात 6 पुलिसकर्मियों की सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी लगी हुई है। ये सभी जवान गाड़ी में सवार हुए। इसके बाद पुलिस लाइन में गाड़ी में डीजल डलवाया। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी पोड़ी उपरोड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो रहे थे, इसी दौरान वायर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक धुआं उठा और आग लग गई। सीएसईबी चौकी में पदस्थ तिलक पटेल, गोपी कुमार, दिलीप झा और 3 अन्य पुलिसकर्मी गाड़ी में सवार थे। इसके बाद किसी तरह से पुलिस वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया। इसके बाद फिर से सभी पुलिसकर्मी सीएम कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए रवाना हो गए।

  • 15 हजार 931 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास निर्माण पूर्ण हितग्राहियों को चार किस्तों में राशि जारी

    जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 तक 18 हजार 580 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत की गई है, जिसमें से 15 हजार 931 हितग्राहियों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमीत अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार योजनांतर्गत प्रथम किस्त 25 हजार रुपये, द्वितीय किस्त 45 हजार रुपये, तृतीय किस्त 45 हजार रुपये एवं अंतिम किस्त के रूप में 15 हजार रुपये की राषि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी की जा रही है। हितग्राहियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 95 दिन की मजदूरी भी प्रदान की जा रही है। जिले में अब तक 18,550 हितग्राहियों को प्रथम किस्त, 18,323 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त और 17,218 हितग्राहियों को तृतीय किस्त एवं 85,543 हितग्राहियों को चतुर्थ किस्त की राषि जारी की जा चुकी है।
     

    तीन हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण स्वीकृत

    जिला पंचायत द्वारा तीन हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए राषि स्वीकृत की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने बताया कि चारामा विकासखण्ड के ग्राम सिरसिदा निवासी शारदा बाई टांडिया एवं ग्राम मरकाटोला के शैलेन्द्र पटेल और कांकेर विकासखण्ड के ग्राम गढ़पिछवाड़ी निवासी श्रीमती गीता ठाकुर के घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 12-12 हजार रूपये की राषि स्वीकृत की गई है।

  • ACCIDENT NEWS : NH 30 पर हुआ हादसा, मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी की मौत

    कांकेर।  कांकेर से होकर गुजरने वाली NH30 पर सड़क दुघर्टना हो गया।  जिसमें में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान कांकेर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

    अब मृतक के परिजन पुलिस और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अगर युवक को सही समय पर रेफर कर दिया जाता, तो शायद वह बच जाता। तिलेश खूंटे ने बताया कि उनका भतीजा बस्तर जिले के भानपुरी का निवासी है.

    बचपन से उन्ही के साथ धमतरी में रहा और पढ़ाई करता था। वह वर्तमान में पवार मेडिकल एजेन्सी में वह काम करता था और उसी काम सेकोण्डागांव गया हुआ था. निजी काम निपटाकर वापस आ रहा था. जिसने पप्पू ढाबा में रुककर खाना खाते हुए फोन किया था.

    युवक ने शाम 5 बजें बताया था कि खाना खाकर निकल रहा हूं। उसके आधे घंटे बाद पुलिस ने फोन कर बताया कि पप्पू ढाबा के करीब आपके भतीजे का सड़क दुघर्टना हो गया है और युवक की हालत गम्भीर है. फूफा तिलेश खूंटे के निवेदन करने के बावजूद बात नहीं मानी गई, तो परिजन कांकेर के लिए निकले. जिन्हे कांकेर आने के बाद बताया गया कि उनकी मौत हो गई है।

  • CG NEWS : हाईकोर्ट ने कहा– मामूली बातों पर झगड़ा और विवाद तलाक का पर्याप्त आधार नहीं

    बिलासपुर। हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले में सुनवाई की है. जहाँ हाईकोर्ट ने कहा है कि पति-पत्नी के बीच मामूली बातों पर झगड़ा और चिड़चिड़ाहट जैसी स्थिति तलाक का पर्याप्त आधार नहीं है. पति-पत्नी के बीच प्यार झगड़े तो होते रहते है।  छोटी सी बात पर तलाक तक चले जाना यह अच्छी बात नहीं है। हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच ने यह टिप्पणी करते हुए परिवार न्यायालय के आदेश के खिलाफ पति द्वारा की गई अपील को खारिज कर दिया है।

    बता दें कि राजनांदगांव के रहने वाले मनीष राय की शादी 2015 में कांकेर की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के संबंधों में खटास आने लगी. विवाद बढ़ा तो पति ने 4 दिसम्बर 2017 में राजनांदगांव के फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर किया. पति ने याचिका में बताया कि वह पत्नी की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आ चुका है, इस वजह से उसका एक साथ रहना मुश्किल हो गया है.

    पत्नी ने पति द्वारा लगाए गए आरोपों को ग़लत बताते हुए अपनी सास द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही. इससे पहले परिवार न्यायालय ने क्रूरता साबित नहीं होने पर याचिका खारिज कर दी, जिसे पति ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट ने भी मामले की सुनवाई के बाद परिवार न्यायालय के निर्णय को यथावत रखा है।

  • छत्तीसगढ़ : आईएएस अफसर समेत कारोबारियों के घर ईडी की रेड

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी जहाँ सुबह 5 बजे आईएएस अधिकारी समेत कई अधिकारी और कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा हैं।

    जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईएएस अफसर के रायपुर और भिलाई के घरों में ईडी का छापा मारा है।

    ईडी ने 2004 बैच के आईएएस अनबलगन पी के ठिकाने पर सुबह से ही टीम पहुंची है। फिलहाल ईडी दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही हैं। 

    इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय का छापा कांग्रेस नेता अग्नि चंद्रकार और अन्य कारोबारी के ठिकानों पर भी चल रही है।

    खबर ये भी है कि ईडी की टीम कारोबारियों के ठिकाने पर भी पहुंची है। अशोका टावर, आश्वर्या किंगडम, शंकर नगर के अलावे कुछ नेता के भी ठिकाने पर टीम पहुंची है।

    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व भी आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबारियों के यहां छापे पड़े थे। इस मामले में अभी आईएएस अधिकारी सहित कारोबारी जेल में हैं।

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाती रही है। राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्य सरकार ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है। 

  • CG Sharab Dukaan Band : दो दिन बंद रहेगी शराब दुकान, जानें क्या है वजह…

    नारायणपुर। शासन आदेशानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर मंदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के अंतर्गत संचालित मदिरा की फुटकर दुकानों को गणतंत्र दिवस एवं महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर पूर्णतः बंद किये जाने हेतु आदेशित किया है। उक्त शुष्क दिवसों में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

     

     

  • Chhattisgarh News: बीजापुर से नक्सलियों के छह सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद

    बीजापुर। Chhattisgarh News :  छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा के नज़दीक बीजापुर ( bijapur)जिले के दाडेल और मेटागुडेम के जंगल मे  नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स, सीआरपीएफ एवं कोबरा फोर्स( korba force) ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया।  इसी बीच अब  नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग कार्रवाई कर नक्सलियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

    अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने भैढ़ और बासागुड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग कार्रवाई कर संतोष गुप्ता, प्रिंस शर्मा, विजय साहू, शेख फरीद मस्ताव वली शेख मोमिन और मद्दी सत्यानारायण रेड्डी को गिरफ्तार (arrest) किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संतोष, प्रिंस और विजय बस्तर क्षेत्र के, शेख फरीद और शेख मोमिन आंध्र प्रदेश तथा मद्दी तेलंगाना के निवासी है

    इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर समेत अन्य सामग्री बरामद

    इस मामले में विजय साहू को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब तीनों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि उन्हें वह हथियार माओवादी हुंगो मडकामी ऊर्फ हुंगा को देना था। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में बासागुड़ा थाना और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कार्रवाई कर पोलमपल्ली डोगल चिंतावागु नाला के पास तीन लोगों शेख फरीद, शेख मोमिन और मद्दी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों के पास से डेटोनेटर, जिलेटीन, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई।

  • CG Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इन 8 ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले देखें ये लिस्ट

    बिलासपुर। मध्य रेलवे कोपरगांव, कान्हेगांव और शालीमार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य और कोपरगांव, कान्हेगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा।

    दिनांक 21, 22 एवं 23 जनवरी 2023 को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23, 24 एवं 25 जनवरी 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11039 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी

    दिनांक 13 एवं 14 जनवरी, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। दिनांक 15 एवं 16 जनवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी।

  • CG NEWS : जंगल में मिली महिला की सड़ी गली लाश, मचा हड़कंप

    कांकेर। CG NEWS : जिले में एक महिला की सड़ी गली लाश मिली है। शहर के मावली नगर से लगे जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार मावली नगर के जंगल में महिला का शव लगभग सप्ताहभर पुराना बताया जा रहा है, जो कि सड़ी गली अवस्था में मिला है। सुचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। लाश मिलने के कारण आसपास में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।