State News
  • CG Job Alert : सुनहरा मौका, इस दिन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती

    दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 20 तारीख को  प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

    इन पदों पर भर्ती

    कंप्यूटर शिक्षक के लिए 1, सेल्स मैनेजर के लिए 20, इलेक्ट्रीकल इंजीनियर के लिए 1, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के लिए 5, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 4, कॉन्टेंट राइटर के लिए 1, डेवलपमेंट मैनेजर के लिए 6, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1, ऑटो कार्ड के लिए 1, ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के लिए 1, रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 6, ऐप मैनेजर के लिए 20, सुपरवाइजर के लिए 1, सीनियर ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1, वेब डेवलपर के लिए 5, टेक्निकल रिक्रूटर के लिए 6 पद तथा अविश एडुकॉम दुर्ग में मार्केंटिंग के लिए 4, टेलीकॅालर महिला 1, काउंसलर महिला के लिए 1 पद की नियुक्ति की जानी हैं।

    आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति

    छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते हैं

  • CG CRIME BREAKING : MP से काम की तलाश में आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, तलाश में जुटी पुलिस

    सरगुजा : CG CRIME BREAKING : छत्तीसगढ़ में MP की महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक महिला से 4 आरोपियों ने दुष्कर्म किया है. बता दें MP से काम की तलाश में महिला अंबिकापुर पहुंची थी.

    मिली जानकारी के अनुसार ई रिक्शा में बैठाने के बहाने आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि MP से मजदूरी करने अपने सहयोगी के साथ महिला अंबिकापुर आई थी. इसी दौरान हैवानों ने उसकी अस्मत लूट ली.

    वहीं  इस मामले में सरगुजा SP भावना गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 2 बलात्कारियों की तलाश की जा रही है.

  • रासुका के खिलाफ भाजपा लामबंद : प्रदेश के हर जिले में किया धरना प्रदर्शन
    *भूपेश सरकार द्वारा अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए रासुका जैसे कानून का सहारा लेने के विरुद्ध भाजपा का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन* *रासुका लगाने की टाइमिंग पर सरकार की मंशा में संदेह हो रहा है।* रायपुर। पूरे प्रदेश में वनांचल क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लगातार जारी अवैध धर्मांतरण, अवैध चर्च निर्माण आदि पर रोक लगाने कार्यवाही करने के बजाय भूपेश सरकार द्वारा वर्ग-भेद व वर्ग संघर्ष करने की रणनीति अपनाने, राज्य सरकार द्वारा मिशनरियों का हौसला बढ़ाने के लिए रासुका जैसे कानून का सहारा लेने के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना में भाजपा नेताओं ने कहा कि बस्तर संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की शह पर बढ़ते अवैध धर्मांतरण एवं आदिवासी समाज पर पुलिस की एकतरफा बर्बरतापूर्वक कार्यवाही के कारण पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज आहत है। दिनांक 01.01.2023 को जिस प्रकार से नारायणपुर में पास्टर, पादरी एवं अवैध धर्मांतरित लोगों ने 400,-500 की संख्या में एकत्रित होकर न केवल आदिवासी समाज के लोगों पर धारदार हथियार, लाठी-डण्डा से वार किया गया अपितु मौके पर पहुंची पुलिस पर भी घातक रूप से हमला किया गया। इस घटना के खिलाफ आदिवासी समाज द्वारा कारवाई करने की मांग पर भूपेश सरकार के मंशा अनुरूप उलटे आदिवासी समाज के ही मुखिया, सीधे-सीधे आदिवासी भाईयों, सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को झूठे व गंभीर धाराओं के तहत गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। धरने में मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि रासुका लगाने की टाइमिंग पर सरकार की मंशा में संदेह हो रहा है। जब सुकमा जिले के पुलिस अधिक्षक ने अवैध धर्मांतरण के कारण समाज में टकराव की आशंका से संबंधित पत्र अपने मातहतों को लिखकर मिशनरियों की अवैध गतिविधियों के बारे में उल्लेखित किया था। बस्तर कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इसे बेहद संवेदनशील मुद्दा बताते हुए अवैध धर्मांतरण के रोकथाम हेतु गाईड लाईन जारी की थी, स्वयं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने समाज को धर्मांतरण से बचने की सलाह दी थी। तब छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा नहीं हुआ। परन्तु राज्य सरकार की वोट बैंक की राजनीति के चलते अवांछित रूप से अवैध धर्मांतरण होने दिया, बल्कि इसे पाल-पोस कर आगे बढ़ाने का काम किया। मिशनरियों ने पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में अवैध रूप से चर्चों का निर्माण करा दिया है, और इस अवैध ढंग संचालित चर्चों के उद्घाटन में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हैं। कांग्रेस लगातार ऐसे विभिन्न उपायों द्वारा न केवल आदिवासी संस्कृति को तबाह करने में सहयोग कर रही है बल्कि राजनीतिक कारणों से उन क्षेत्रों में धर्मांतरण को एक तरह से शासकीय संरक्षण दिया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने मांग की कि - धर्मांतरण के व्यवसाय में लगे मिशनरियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही हो। - आदिवासी समाज के लोगों पर झूठे केस बनाकर जेल भेजने से रोकने हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें। - नारायणपुर की घटना में बंद किये गये आदिवासियों की तत्काल रिहाई हो। - कांग्रेस सरकार निर्दोष लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करना तत्काल बंद करे। भाजपा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस की छिपा एजेंडा अवैध धर्मांतरण हो सकता है परंतु यह भाजपा का खुला एजेंडा है कि प्रदेश की संस्कृति को नष्ट नहीं होने देंगे और अवैध धर्मांतरण नहीं होने देंगे चाहे आप कोई भी काला कानून लगाएं। रायपुर शहर धरने में सच्चिदानंद उपासने,संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी, दुर्ग में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, जिला जितेन्द्र वर्मा, भिलाई ब्रिजेश ब्रिजपुरिया, सूरजपुर मे रामसेवक पैकरा, जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, कवर्धा में प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, मोतीराम चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, गोपाल साहू, कांकेर में पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, भोजराज नाग, सुमित्रा मारकोले, विजय मंडावी, बलौदाबाजार में लक्ष्मी वर्मा, दंतेवाड़ा में जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी, सहित धरना-प्रदर्शन में सभी जिलों में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें। CG 24 News-Singhotra
  • 87 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 20 जनवरी को

    दुर्ग 16 जनवरी 2023/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 20 जनवरी 2023 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में नियोजक (डीएनइ स्टाफिंग एंड सॉल्यूशंस सुंदर नगर भिलाई) द्वारा कंप्यूटर शिक्षक के लिए 1, सेल्स मैनेजर के लिए 20, इलेक्ट्रीकल इंजीनियर के लिए 1, डाटा प्रोसेसिंग ऑपरेटर के लिए 5, कस्टमर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 4, कॉन्टेंट  राइटर के लिए 1,  डेवलपमेंट मैनेजर के लिए 6, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1, ऑटो कार्ड के लिए 1, ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के लिए 1,  रिलेशनशिप मैनेजर के लिए 6, ऐप मैनेजर के लिए 20, सुपरवाइजर के लिए 1, सीनियर ग्राफिक डिजाइनर के लिए 1, वेब डेवलपर के लिए 5, टेक्निकल रिक्रूटर के लिए 6 पद तथा  अविश  एडुकॉम दुर्ग में मार्केंटिंग के लिए 4, टेलीकॅालर महिला 1,  काउंसलर महिला के लिए 1 पद की नियुक्ति की जानी हैं।
    इच्छुक आवेदक 20 जनवरी 2023 को समय प्रातः 10.30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते हैं रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया ंिबमइववाण्बवउध्उबबकनतह पर देख सकते हैं। 

  • गोबर से पेंट का निर्माण, मुख्यमंत्री ने किया गौठान समिति के अध्यक्ष को सम्मानित
    गोबर से 5009 लीटर प्राकृतिक पेंट का निर्माण
    गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के बाद गोबर पेंट से लोगों को अच्छा रोजगार मिल रहा
     
    गोबर से पेंट का निर्माण, मुख्यमंत्री ने किया गौठान समिति के अध्यक्ष को सम्मानित

    उत्तर बस्तर कांकेर 16 जनवरी 2023ः-

    छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना के अंतर्गत चारामा विकासखण्ड के ग्राम सराधुनवागांव के गौठान में गोबर की खरीदी की जा रही है तथा उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा इस गौठान में नवाचार करते हुए गोबर से प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस रविवार को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में गौठान समिति के अध्यक्ष सरजू राम नरेटी को सम्मानित किया।
              उल्लेखनीय है कि सराधुनवागांव के गौठान में गोबर से 5009 लीटर प्राकृतिक पेंट का निर्माण किया जा चुका है, जिसका विक्रय किया जा रहा है। वर्तमान में इस गौठान में 2696 लीटर प्राकृतिक पेंट उपलब्ध है। गौठान में अब तक 05 लाख 01 हजार 514 रूपये की 2507.57 क्विंटल की गोबर खरीदी की गई है, जिससे 06 लाख 72 हजार 250 रूपये के 672.25 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है। इसमें से 05 लाख 16 हजार 850 रूपये के 516.85 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय भी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सम्मानित गौठान समिति के अध्यक्ष सरजूराम नरेटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गौठान के माध्यम से किसानों को आर्थिक संबलता के लिए दूरगामी निर्णय लिया, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के बाद गोबर पेंट से लोगों को अच्छा रोजगार मिल रहा है तथा आने वाले दिनों में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।

  • झुमका जल महोत्सव 2023

    कोरिया जिले की संस्कृति, पर्यटन और खूबसूरती को प्रदर्शित करने जिला प्रसाशन द्वारा झुमका जल महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज़ 17 जनवरी को होगा। महोत्सव का समापन 18 जनवरी को होगा। महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ विभागीय प्रदर्शनी के द्वारा जिले की उपलब्धियों से लोग अवगत होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकीय एवं संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण, गृह, जेल, पर्यटन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। 
    जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पूरी टीम कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री लंगेह ने आज कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया तथा सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    महोत्सव में इन कलाकारों द्वारा दी जाएंगी प्रस्तुतियां-
    दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 17 जनवरी को महोत्सव के शुभारंभ पर दोपहर 1रू00 बजे अतिथियों के स्वागत तथा उद्बोधन पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया जाएगा। जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा झुमका आइलैण्ड में काइट फेस्टिवल एवं पेंटिंग एग्जीबिशन का अवलोकन किया जाएगा। दोपहर 2ः50 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार सुश्री आरु साहू द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति, 3ः40 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शाम 5ः00 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार  सुनील मानिकपुरी द्वारा तथा 6ः00 बजे ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णाश्री राउत द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं छतीसगढ़ी कलाकार  अनुज शर्मा द्वारा शाम  7ः00 बजे तथा बॉलीवुड कलाकार श्री विनोद राठौर की शाम 8ः00 बजे मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी।
    झुमका जल महोत्सव के दूसरे दिन 18 जनवरी को दोपहर 1ः00 बजे अतिथियों के स्वागत तथा उद्बोधन के पश्चात दोपहर 2ः00 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, 4ः00 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकार  संजय सुरीला द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 5ः30 बजे सूफी कलाकार  नासिर निन्दर द्वारा तथा 6ः45 बजे अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शाम 6ः55 बजे छत्तीसगढ़ी कलाकर श्री सुनील सोनी तथा बॉलीवुड कलाकार  सुखबीर सिंह द्वारा महोत्सव में प्रस्तुतियों से समां बंधेगा।

  • छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी से अब पर्यटकों को मिलेगा प्रकृति का प्यार

    छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पर्यटन के लिहाज से अविश्वसनीय स्थान है। स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यहां लगातार प्रयास किया जा रहा था। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर  विजय दयाराम गौर-लाटा के स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए संसाधनों के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई कार्ययोजना भी तैयार कर रहे थे। अब इन सभी बातों को तेजी से गति मिलेगी क्यूंकि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने गौर-लाटा के महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने की घोषणा की है।

    छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी के रूप में है विख्यात गौर-लाटा
    1225 मीटर ऊंची गौर-लाटा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी है और भौगोलिक संरचना के अनुसार पाट प्रदेश से संबंधित है। इस चोटी से छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बड़े वन क्षेत्र की अद्भुत खूबसूरती नजर आती है। इस पहाड़ी पर कई गुफाएं और प्राकृतिक जलस्रोत भी हैं। फिलहाल ये स्थान स्थानीय लोगों के पर्यटन के लिए पहली पसंद है, लेकिन अब पर्यटन स्थल क्षेत्र घोषित होने से यह क्षेत्र बेहतर रूप में ऊभर कर सामने आएगा।

    स्थानीय पर्वतारोहियों की पसंदीदा चोटी है गौर-लाटा
    जिले के सामरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौर-लाटा की पहाड़ी फिलहाल स्थानीय पर्वतारोहियों की पसंदीदा जगह है और ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है । यहां अक्सर प्रशासनिक टीम और स्थानीय ग्रुप्स क्षेत्र को विकसित करने का संदेश लेकर गौर-लाटा की चढ़ाई करते हैं। हालांकि कठिन रास्तों के कारण पर्यटकों की अभी भी यहां से दूरी बनी हुई है। इस कठिनाई को आसान बनाने के लिए बलरामपुर जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों  द्वारा पहले से ही प्रयास किया जाता रहा है और अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गौर-लाटा को बलरामपुर के गौरव के रूप में विकसित हो सकेगा  जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने के साथ ही पर्यटको को भी प्रकृति का प्यार मिल सकेगा।

  • सुरीली आवाज के जादूगर बॉलीवुड सिंगर शान के गानों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

    तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों और बॉलीवुड के कलाकारों ने मंच साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत जिले के स्कूली बच्चों के नृत्य प्रदर्शन से शुरू हुई। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व तीज त्यौहारों के साथ ही देशभक्ति गानों की थीम पर थिरकते हुए स्कूली बच्चों की प्रतिभा को देखकर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

     

    बालीवुड सिंगर शान ने सजाई गीतों की महफिल, जमकर झूमे दर्शक
    सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन आकर्षण का केंद्र बालीवुड सिंगर शान रहे। मंच पर आते ही शान ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे के साथ दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली। शान ने सभी को नए साल की बधाई देते हुए बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत ’चार कदम चल दो न साथ मेरे’ के साथ अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाना शुरू कर बालीवुड के गानों को गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए सिंगर शान ने भी घंटों तक लगातार अपने गीतों का जादू चलाया।

    जीरो ग्रेविटी डांस एवं सौरभ और बैभव बैंड ने बांधा शमां
    आयोजन के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में कोलकाता डांस ग्रुप ने राजस्थानी पारंपरिक घूमर नृत्य से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद जीरो ग्रेविटी डांस ग्रुप ने शिव तांडव पर अपने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में बालीवुड में अपनी जगह बनाने वाले सरगुजा संभाग के मशहूर युवा कलाकार सौरभ और वैभव बैंड ने ’हर हर शंभू’ गाने से शुरुआत कर अलग-अलग बॉलीवुड गानों से श्रोताओं का मन मोह लिया और दर्शकों ने भी पूरी आत्मीयता  से इन सभी कलाकारों का तालियों की आवाज के साथ उनके परफार्मेंस का सम्मान किया।
    इस दौरान कार्यक्रम के अंत तक संसदीय सचिव  चिंतामणि महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक  बृहस्पत सिंह, कलेक्टर  विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील समेत जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • CG Crime: जज बनने का सपना रह गया अधूरा, ब्रिज के अंधकार ने छीन ली वकील की जिंदगी! जानिए

    दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवा वकील सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में वकील आयुष मिश्रा की मौत हो गई। बताया जाता है कि आयुष नेहरू नगर ब्रिज से होकर अपने घर जा रहा था। इस दौरान ब्रिज की लाइटें खराब होने से वहां अंधेरा था, जिसके चलते उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। आयुष काफी देर तक वहीं अंधेरे में तड़पता रहा। जब तक परिजन वहां पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी।

    सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आयुष मिश्रा पेशे से वकील था। देर रात वह भिलाई टाउनशिप की तरफ से (बाइक सीजी 09 ए 0497) अपने घर कोहका जा रहा था। इसी दौरान नेहरू नगर ओवर ब्रिज के ऊपर वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

    आयुष को काफी गहरी चोटें आई और वह बेहोश हो गया। उसने किसी तरह अपने घर में फोन लगाकर दुर्घटना की जानकारी दी। ब्रिज के ऊपर की लाइट खराब होने से वहां इतना अंधेरा था कि किसी ने भी आयुष को घायल हालत में नहीं देखा और जब तक पुलिस और घर वाले वहां पहुंचे आयुष की मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सुपेला पुलिस का कहना है कि आयुष को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा और वहां से भाग गया। जबकि आयुष के परिजनों का कहना है कि ये दुर्घटना विभागीय लापरवाही के चलते हुई है। ब्रिज के ऊपर की लाइट काफी समय से खराब है। ट्रैफिक, निगम या अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके साथ उस ब्रिज में तकनीकी खामी भी है। इससे वहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

    जज बनने की तैयारी कर रहा था आयुष
    आयुष के चाचा राकेश मिश्रा ने बताया कि आयुष ने लॉ किया था। वह जज बनने की तैयारी कर रहा था, उनका पूरा फोकस पढ़ाई पर ही रहता था। आयुष सिविक सेंटर में लगे एक्सपो को देखने गया था, जहाँ से लौटने के दौरान उसकी मौत हो गई।

  • बलरामपुर : तातापानी महोत्सव में पंच-सरपंच सम्मेलन व कृषक संगोष्ठी का हुआ समापन

    तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन आज पंच-सरपंच सम्मेलन के साथ ही कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सरगुजा विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. शामिल हुए।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक ने कहा कि रासायनिक खाद का उपयोग करने से हमारे जीवन में विपरित प्रभाव पड़ता है, इसके उपयोग से हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रासायनिक खाद से मानव शरीर को हो रहे नुकसान पर गम्भीरता से विचार करते हुए प्रदेश के गौठानो में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने का काम किया है। विधायक श्री सिह ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि नरवा विकास अंतर्गत नरवा उपचार का कार्य किया जा रहा है, जिससे जमीन के अंदर नमी बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदी के बाद अब प्रदेश में गोबर से पेंट निर्माण का कार्य किया जा रहा है, मुख्यमंत्री लगातार ग्राम पंचायतों को अधिकार दे रहे हैं।
    कृषक संगोष्ठी में मोटे अनाज एवं लघु धान्य फसलों, मिलट मिशन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उप संचालक कृषि श्री राम द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं व किसान समृद्धि योजना, शाकम्भरी योजना, कृषि यंत्र सेवा केंद्र, जैविक खेती की जानकारी दी गई। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राज्य योजना के संबंध में जानकारी तथा जल एवं मृदा संरक्षण के संबंध में फसलों के महत्व को बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र जाबर के वैज्ञानिक श्री सोनपाकर द्वारा मधुमक्खी पालन के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं पंचायत विभाग में संचालित समस्त योजनाओं सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मत्वाकांक्षी योजना नरवा, घुरुवा, गरुवा, बाड़ी के संबंध में जानकारी दी गई।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री श्याम सिंह पैंकरा, कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी सहित जिले के पंच-सरपंच व कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • पूर्व विधायक का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, सियासी गलियारों में शोक की लहर

    गरियाबंद जिले के राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के पूर्व विधायक पुनीत राम साहू का निधन हो गया है। पुनीत राम साहू ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर ।

    बता दे 1985 में अविभाजित मध्यप्रदेश में राजिम से थे विधायक। राजनीति जीवन  उनका रहा उपलब्धियों भरा रहा वे विधायक के साथ कि महत्वपूर्ण पदों पर रहे।पुनीत राम साहूराजिम क्षेत्र के बासीन खपरिपरा के निवासी थे।

  • सुकून से पेड़ पर बैठा था तेंदुआ... नीचे लोग बैचैन...

    गरियाबंद तेंदुआ का नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है। तेंदुए आमतौर पर रात के वक्त  सक्रिय रहते है, दिन में विरले ही नजर आते हैं। लेकिन गरियाबंद जिले के ग्राम रसेला में रविवार सुबह एक तेंदुआ सड़क के किनारे पेड़ के ऊपर सुकून की नींद लेता नजर आया। यह घटना परसूली वन परिक्षेत्र के ग्राम रसेला के समीप कूड़ेरादादर छिंदपारा की है।

    तेंदुआ तो बड़े मजे से आराम फरमा रहा था, लेकिन.. जैसे ही ये बात लोगों को पता चली, मानो जैसे आफत आ गई हो। गांव के पास ही तेंदुए की खबर सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दहशत व जिज्ञासा के बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई।  हालांकि जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आया तेंदुए के हरकत पर वन नज़र रखी जा रही है। वन विभाग ने शहरवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।