National News
  • बड़ी खबर: आयकर विभाग की बिल्डिंग से कूदकर शख्स ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप

    नई दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि यहां के आयकर विभाग की बिल्डिंग से कूदकर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आयकर विभाग की बिल्डिंग से कूदकर जान देने वाला शख्स आयकर विभाग का ही कर्मचारी भी हो सकता है।

  • देशभर में 2 दर्जन से ज्यादा जगहों पर IT का छापा, एमपी-छग में भी दबिश

    नई दिल्लीः आयकर विभाग ने आज बुधवार को देश भर में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि राजनीतिक दलों को चंदे की आड़ में करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता चला है।

    आयकर का यह छापा जो उन लोगों से संबंधित है, जिन्होंने राजनीतिक दलों के लिए चंदा इकट्ठा किया था और कथित तौर पर कर चोरी में शामिल थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह छापा मूल रूप से धोखाधड़ी और कर चोरी से संबंधित है, जो राजनीतिक दलों को चंदा देने के नाम पर की गई थी।

    छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में आयकार का छापा पड़ा है।आयकर विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर और भिलाई में अलग-अलग जगहों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की इस छापेमारी में रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल हैं।

    रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। इसके साथ ही स्टील कारोबारी के सीए के दफ्तरों में भी जांच की जा रही है।
     

  • अब कार में पीछे बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा सीट बेल्ट, नहीं तो कटेगा चालान...

    नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल अब कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा।

    दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीछे की सीट पर बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलार्म बजता रहेगा। पीछे किसी पर भी बेल्ट लगाने के लिए क्लिप की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग सीट पर हों या पीछे बैठे हों, हर किसी को कार में सीट बेल्ट लगानी होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ड्राइवर की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट ना पहनने पर चालान भी काटा जाएगा। इसको लेकर अगले 3 दिनों में इससे संबंधित आदेश जारी हो जाएगा।

    केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि भारत में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा 18-34 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करना ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां मुझे पिछले 8 सालों में सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों में हम बताएंगे कि अगर कोई कार में पिछली सीट पर बैठे सीट बेल्ट नहीं पहनता है, तो उसे दंडित किया जाएगा।

    बता दें कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद यह फैसला आया है। एक्सपर्ट्स ने भी तेज रफ्तार वाहनों पर नजर रखने और पीछे बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

  • सुप्रीम कोर्ट में 13 सितंबर को होगी EWS आरक्षण मामले में सुनवाई

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 13 सितंबर ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के मामले में सुनवाई करेगी। मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकर नारायण ने ड्राफ्ट मुद्दे का मसौदा पेश किया। कोर्ट ने कहा कि गुरुवार तक सभी पक्षकार अपने मुद्दे तैयार कर लें।

    बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण संबंधी मामले की सुनवाई पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ करेगी। इस पीठ में न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट्ट, न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला भी शामिल हैं।

    प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 13 सितंबर से सुनवाई की बात तब कही जब पीठ को बताया गया कि पक्षकारों के वकीलों को जिरह में करीब 18 घंटे का वक्त लगेगा। पीठ ने सभी वकीलों को आश्वस्त किया कि उन्हें जिरह आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि वह 40 याचिकाओं पर निर्बाध सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने के लिए गुरुवार को फिर बैठेगी।

    गौरतलब है कि जनवरी, 2019 में संसद में संविधान में 103वें संशोधन को पारित किया गया था। इस संशोधन के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में खंड (6) सम्मिलित करके नौकरियों और शिक्षा में आर्थिक आरक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव किया गया है।

  • राजधानी में DOUBLE MURDER से सनसनी, दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या

    बिहार। राजधानी पटना डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो दोस्तों की आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात बायपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास दक्षिण लोहा गोदाम के पास हुई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    मृतकों की पहचान गुलजारबाग निवासी चंदन कुमार (30) और छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू (32) के तौर पर हुई है। दोनों मृतक आपस में दोस्त थे। चंदन कंकड़बाग स्थित एक ट्रक पार्ट्स की दुकान का कर्मी था। वहीं, सौरभ जमीन की दलाली करता था। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर लिया है।

    जानकारी के अनुसार चंदन रोज की तरह रात में दुकान से काम खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहा था। उसके साथ उसका दोस्त सौरभ भी था। इसी बीच शीतला माता मंदिर रोड में लोहा गोदाम के पास बाइक सवार दो अपराधी आए और चंदन को रोक दिया। अपराधी चंदन और सौरभ से बहस करने लगे। इसी बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकाली और सौरभ एवं चंदन के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद दोनों अपराधी मंदिर की ओर भाग निकले। हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी बताई जा रही है। हालांकि, असली कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

  • आज से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज, तय होगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर

    कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने और विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने के लिए बुधवार से ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ शुरू कर रही है. पार्टी की इस यात्रा का उद्देश्य विचारों की लड़ाई में खुद को मजबूत बनाना भी है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज श्रीपेरुम्बुदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. यहीं पर तीन दशक पहले एक आतंकवादी हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी. कांग्रेस की यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक होगी, जो 3,570 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. यह यात्रा लगभग पांच महीनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी.

    एक वीडियो संदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से जहां भी संभव हो, यात्रा से जुड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है क्योंकि देश में नकारात्मक राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है. कांग्रेस का कहना है कि उसकी यह यात्रा राजनीतिक है, लेकिन इसका मकसद राजनीतिक लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है.

    राहुल आज शाम कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी. इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे. राहुल को स्टालिन एक राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे. कन्याकुमारी में गांधी मंडपम में कार्यक्रम के दौरान भी स्टालिन मौजूद रहेंगे. इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ उस सार्वजनिक रैली स्थल पर जाएंगे जहां से यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी.भारत जोड़ो यात्रा से पहले भी राहुल गांधी कई यात्राएं कर चुके हैं। पर उनकी यह यात्राएं एक प्रदेश तक सीमित थी। अकेले उत्तर प्रदेश में उन्होंने भट्टा पारसौल और किसान यात्रा की है। पर दूसरे राजनीतिक नेताओं की तरह उनकी यात्राएं चुनावी जीत नहीं दिला पाई। गुजरात में राहुल गांधी की सद्भावना यात्रा भी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में विफल रही। हालांकि, वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी की सीट और वोट प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, पार्टी भाजपा को 99 सीट पर रोकने में सफल रही।

  • Aaj Ka Panchang 07 September 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

    07 सितंबर 2022 का दैनिक पंचांग

    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।
     

    तिथि    द्वादशी 24:04 तक
    नक्षत्र   उत्तराषाढ़ा 15:52 तक
    करण 

    बावा
    बालवा

    13:35 तक
    24:04 तक

    पक्ष शुक्ल  
    वार    बुधवार  
    योग   शोभना 25:12 तक
    सूर्योदय 06:05  
    सूर्यास्त 18:32  
    चंद्रमा    मकर  
    राहुकाल       

     

    12:18 − 13:52
    विक्रमी संवत्   2079  
    शक सम्वत 1944   
    मास भाद्रपद  
    शुभ मुहूर्त अभिजीत कोई नहीं


    पंचांग के पांच अंग तिथि
    हिन्दू काल गणना के अनुसार 'चन्द्र रेखांक' को 'सूर्य रेखांक' से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

    नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र।

    वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। 

    योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।

    करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।

  • Horoscope Today 7 September: सिंह, कन्या समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

    Horoscope 7 September 2022, Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope in Hindi: पंचांग के अनुसार 7 सितंबर 2022, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज द्वादशी की तिथि है. इस दिन चंद्रमा का गोचर मकर राशि में हो रहा है. जहां पर पहले से ही शनि देव वक्री होकर विराजमान हैं. ग्रहों की दृष्टि से आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है? क्या कहते है किस्मत के सितारे? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi) -

    मेष 
    मेष राशि के जातक आज अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं, जो उनके लिए बाद में परेशानी बनेंगे, इसलिए आपको अपने आलस के चक्कर में अपने कामों को कल पर नहीं टालना है. यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है, तो उसमें आपको भागदौड़ करनी होगी, उसके बाद ही कुछ राहत मिलती दिख रही है.

    वृषभ 
    वृषभ राशि के जातक आज धन के लेनदेन को लेकर परेशान रहेंगे. आपका ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना रिश्तो में दरार पैदा करा सकता है. ग्रहस्थ जीवन में खुशियां रहेंगी और परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, जिसके कारण आप अपने काफी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.

    मिथुन
    आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है. आज नौकरी कर रहे लोगों के ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, जिसे व खुशी-खुशी निभाएंगे, लेकिन आपकी जीवनसाथी के कैरियर मे आ रही समस्या के लिए किसी अधिकारी से मुलाकात कर सकते है, जो लाभदायक रहेगी. आपको किसी अच्छे काम को करने का मौका मिल सकता है. यदि आज किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो वह आज स्थगित हो सकती है. जीवनसाथी के सहयोग से  आपके काफी रुके हुए काम बन सकते हैं.

    कर्क
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज छोटे व्यापारियों को मन मुताबिक लाभ मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. आपका कोई परिजन आज आपसे किसी पिछली की हुई गलती के लिए माफी भी मांग सकता है.यदि  किसी व्यक्ति के कहने में आकर धन का निवेश करेंगे, तो उन्हें कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. आज परिवार का कोई सदस्य आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है, जिससे आपको बचना होगा.

    सिंह
    आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आज आप धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसके आपकी  साख चारों ओर फैलेगी,  लेकिन परिवार के किसी सदस्य को प्रतियोगिता में जीत न मिलने से आज परिवार के सदस्य परेशान तो रहेंगे, लेकिन फिर भी उन्हें  प्रोत्साहित करेंगे. माता जी को आज कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है.

    कन्या
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा. बिजनेस कर रहे लोग छुटपुट लाभ कमाने के चक्कर में किसी बड़े निवेश को हाथ से खो सकते हैं. राजनीति में कार्यरत लोग आज अपने सीनियर्स से शाबाशी सुनकर प्रसन्न होंगे,  उनके समर्थकों की संख्या में भी इजाफा होगा. आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं. आपकी कोई खोई हुई वस्तु आज आपको प्राप्त हो सकती है.

    तुला 
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपका मन किसी कार्य को करने से परेशान हो सकता है. आप कुछ अपने लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे व अपनी जरूरतों के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं. आज आपको यात्रा पर जाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है.

    वृश्चिक
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशहाली लेकर आएगा. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक कार्य मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे और अपने जूनियर्स का भी उन्हें पूरा साथ मिलेगा. परिवार में आज आपको किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करनी होगी. विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिता में जीत मिल सकती है.

    धनु
    धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों भरा रहेगा. आप आज अपने से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसके कारण आप अपने कार्य की ओर ध्यान नहीं देंगे और बाद में आपको उन्हे पूरा करने में समस्या आएगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बदलाव की योजना लाभदायक रहेगी, लेकिन कोई परिजन  आपकी किसी बात से नाराज हो सकते है, इसलिए आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी.

    मकर
    मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों का जल्दबाजी में लिया गया कोई डिसीजन गलत साबित हो सकता है, उन्हें उसके लिए डांट खानी पड़ सकती है. आज वरिष्ठ अधिकारी भी आपके कार्यों की पूरी निगरानी करेंगे. आपकी गलती कि आपको सजा मिल सकती है. वैवाहिक जीवन  आनंदमय में रहेगा, लेकिन परिवार के सदस्यों के आपसी खटपट परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

    कुंभ
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार चढ़ाव लेकर आएगा. आप किसी कानूनी कार्य के चक्कर में इधर उधर दौड़ते  दिखेंगे. आपको अपने धन को बहुत ही सोच समझ कर व्यय करना होगा। क्योंकि आपके पास कुछ फालतू के खर्चे भी आ सकते हैं. विद्यार्थी परीक्षा में कठिन परिश्रम करके बेहतर परिणाम पा सकते हैं. परिवार में आपकी बातों का लोग मान रखेंगे, जिससे देख कर आपका मन प्रसन्न रहेगा.

    मीन
    मीन राशि के जातक आज अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट रहेंगे, क्योंकि वह पहले से बेहतर होगी, लेकिन गृहस्थ जीवन में चल रहा तक तनाव आपको कुछ परेशानी में डाल सकता है, जिसके लिए आपको वरिष्ठ सदस्यों से मदद लेनी होगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पद व प्रतिष्ठा मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे. आपको आज किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा.

  • शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर ED का छापा

    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई समेत कई शहरों में मारे गए हैं। कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी ED की टीमें मौजूद हैं।

    जांच एजेंसी ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी छापा मारा है। ये दिल्ली के जोर बाग इलाके में रहते हैं। उन पर 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है।

    छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा,'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अभी ईडी के छापे मारेंगे। इसमें कुछ नहीं निकलेगा। देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है। लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे। यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें। उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है। मैंने ईमानदारी से काम किया है। 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे।

  • देश का सबसे बड़ा कार चोर गिरफ्तार, 3 दशक में चुराई 5000 गाड़ियां

    नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े कार चोर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की नाम अनिल चौहान है। उसके पास से एक चोरी की कार, बाइक, छह पिस्टल और गोलियां बरामद की गई हैं। अनिल चौहान ने 27 साल के अंदर करीब 5 हजार गाड़ियां चुराई हैं।

    अनिल चौहान नब्बे के दशक में दिल्ली के खानपुर इलाके में ऑटो रिक्शा चलाता था। इसके बाद उसने कार चोरी शुरू की। 52 साल के अनिल ने देशभर में अलग-अलग जगहों से पांच हजार से ज्यादा कारें चुराईं। चोरी के दौरान उसने कई टैक्सी ड्राइवरों का मर्डर भी किया। वह चोरी की कारों को नेपाल, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में भेजता था।

    कार चोरी की कमाई से उसने दिल्ली, मुंबई और पूर्वोत्तर राज्यों में प्रॉपर्टी खरीदीं। वह असम में सरकारी कॉन्ट्रैक्टर बन गया। वह गैंडे के सींग और हथियारों की तस्करी में भी शामिल हो गया। प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था। अनिल के खिलाफ करीब दो सौ केस दर्ज हैं।

    इससे पहले वह साल 2015 में गिरफ्तार किया गया था और उसे पांच साल जेल में बिताने पड़े थे। अनिल ने तीन शादियां की हैं और उसके 7 बच्चे हैं।

  • आर्य समाज का सर्टिफिकेट शादी का सबूत नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मैरिज रजिस्ट्रेशन को बताया जरूरी

    प्रयागराजः आर्य समाज मंदिर में शादी करने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आर्य समाज के सर्टिफिकेट को शादी का सबूत मानने से इंकार कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि शादी की मान्यता के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

    आर्य समाज द्वारा जारी किए गए मैरिज सर्टिफिकेट के उपयोग को गंभीरता से लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि वे दस्तावेजों की वास्तविकता पर विचार किए बिना विवाह के आयोजन में विश्वास का दुरुपयोग कर रहे हैं। जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा कि "आर्य समाज सोसायटी द्वारा जारी किए गए विवाह प्रमाणपत्रों की बाढ़ आ गई है, जिन पर इस अदालत और अन्य उच्च न्यायालयों ने गंभीरता से सवाल उठाया है। संस्था ने दस्तावेजों की वास्तविकता पर विचार किए बिना विवाह आयोजित करने में अपने विश्वास का दुरुपयोग किया है।"भोला सिंह नाम के शख्स ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील कर बंदी प्रत्यक्षीकरण के जरिए पत्नी को अदालत के सामने पेश करने की मांग की थी। भोला ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। उसने दावा किया कि उसने दूसरे याचिकाकर्ता से कानूनी रूप से शादी की थी।

    इस याचिका पर अदालत ने अपने फैसले में कहा कि चूंकि शादी का पंजीकरण नहीं हुआ है, इसलिए यह केवल उस प्रमाणपत्र के आधार पर नहीं माना जा सकता है कि दोनों पक्षों में रिश्ता हुआ है।

  • Aaj Ka Panchang 06 September 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय। तिथि    एकादशी 27:03 तक नक्षत्र   पूर्वाषाढ़ा 18:00 तक करण  वणिजा विष्टि 16:29 तक 27:03 तक पक्ष शुक्ल वार    मंगलवार योग   आयुष्मान 08:13 तक सूर्योदय 06:05 सूर्यास्त 18:33 चंद्रमा    धनु राहुकाल        15:26 − 16:59 विक्रमी संवत्   2079 शक सम्वत 1944  मास भाद्रपद शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:54 − 12:44 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार।  योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति। करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।