National News
  • मुकेश अंबानी ने बैठक में किया बड़ा ऐलान: जल्द ही पांच शहरों में शुरू होगी जियो 5G सर्विस

    नई दिल्ली: मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं वार्षिक आम बैठक में एक बड़ा एलान किया है। मुकेश अंबानी ने 5जी नटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ निवेश करने की जानकारी दी। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने बेस्ट कवरेज के लिए सभी 22 टेलीकॉम सर्किल्स में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने वाला जियो अकेला ऑपरेटर है। 5जी के लिए इसे बेहतरीन माना जाता है। Jio 5G के लिए 2 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में दिवाली पर लॉन्च होगी जियो की 5जी सर्विस। दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो की 5जी होगी लॉन्च।

    जल्द 100 से अधिक शहरों में Jio 5G लॉन्च होगा
    इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि आज जियो के ग्राहकों की संख्या 42.1 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि जियो के ग्राहक हर महीने औसतन 20 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। जियो फाइबर 11,00,000 किलोमीटर एरिया कवर कर रहा है। देश में प्रत्येक तीन में से दो यूजर जियो फाइबर के हैं। Jio 5G के जरिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की सर्विस बेस्ट होगा। बहुत ही जल्द 100 से अधिक शहरों में Jio 5G लॉन्च होगा। 100 मिलियन घरों को Jio 5G के जरिए स्मार्ट बनाना है।

    इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर 11,00,000 किलोमीटर एरिया कवर कर रहा है। देश में प्रत्येक तीन में से दो यूजर जियो फाइबर के हैं। Jio 5G के जरिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की सर्विस बेस्ट होगा। बहुत ही जल्द 100 से अधिक शहरों में Jio 5G लॉन्च होगा। 100 मिलियन घरों को Jio 5G के जरिए स्मार्ट बनाना है।

  • अब इस राज्य में CBI के लिए No Entry, किसी तरह की कार्रवाई के लिए लेनी होगी सरकार से अनुमति

    पटना: बिहार में सरकार ने सीबीआई (CBI) की डायरेक्ट इंट्री पर नकेल कसने का फैसला लिया है.. यह कहना है राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का। उनके मुताबिक रविवार को पटना में जेडीयू कार्यालय में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिना सरकार की अनुमति के सीबीआई आगे से बिहार में कोई कार्रवाई न करे। इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार सरकार ने सीबीआई को पूर्व में अपनी तरफ से दी गई सहमति शक्ति को वापस ले ली है।

    शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने भी सीबीआई के संबंध में ऐसा ही निर्णय लिया था। पश्चिम बंगाल के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, मेघालय ने भी इस तरह का फैसला पहले से ले रखा है। सीबीआई के विरुद्ध ऐसा निर्णय लेने वाले ज्यादातर राज्य विपक्ष के द्वारा शासित हैं।

    देखा जाए तो लालू परिवार के विरुद्ध सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि बहुचर्चित चारा घोटाला के पांच मामलों में लालू यादव सजायाफ्ता हैं और पिछले कई वर्षों से जेल में बंद थे. इसके अलावा, IRCTC घोटाला और रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में भी लालू यादव और उनका परिवार आरोपी है।

  • Aaj Ka Panchang 30 August 2022: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।   तिथि    तृतीया 15:30 तक नक्षत्र   हस्त 23:42 तक करण  गारा वणिजा 15:30 तक 27:29 तक पक्ष शुक्ल वार    मंगलवार योग   शुभा 23:53 तक सूर्योदय 06:00 सूर्यास्त 18:43 चंद्रमा    कन्या राहुकाल        15:31 − 17:06 विक्रमी संवत्   2079 शक सम्वत 1944  मास भाद्रपद शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:56 − 12:46 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार।  योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति।
  • Aaj Ka Rashifal 30 August 2022: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल
    Horoscope Today 30 August 2022, Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल कुछ राशियों के लिए बहुत ही विशेष होने जा रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क समेत सभी राशियों के लिए क्या फल लेकर आ रही है, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)- मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सुखमय रहेगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े भी काफी हद तक समाप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आप मनमुताबिक कार्य मिलने से प्रसन्न रहेंगे और आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते है. आपको किसी रुके हुए कानूनी कार्य के लिए भागदौड़ करनी होगी, उसके बाद ही आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातको को आज किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होती दिख रही है. यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी के पीछे लगे हैं, तो आज आपको वह प्राप्त होगी, लेकिन आपको घर व बाहर कहीं पर भी कोई डिसीजन सही समय पर लेना होगा. यदि उसे लटकाया तो वह बाद में आपको परेशान कर सकता है, जो लोग साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं, तो, उन्हें आज सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो पाटनर उनके साथ धोखा कर सकता है. मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहेगा. आपको परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित आपको कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ सकता है, जिसमें आपको माता पिता से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो वह बुरा मान सकते हैं. यदि आज परिवार के किसी सदस्य को कहीं दूर नौकरी की प्राप्ति हो, तो आपको उन्हे जाने देना है, नहीं तो वह उनकी तरक्की में बाधा आ सकती है. संतान आज किसी अच्छे काम को अंजाम देगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ मुश्किलें लेकर आएगा. आज आपको अपने कैरियर की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप इधर-उधर हाथ पैर भी मारेंगे, तब जाकर आप किसी मुकाम पर पहुंच पाएंगे. यदि आस पड़ोस में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसमें बोलने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके ऊपर आ सकता है. आपके खर्चे तो कुछ बढ़ेंगे, लेकिन आय सीमित रहेगी, जिसके कारण आप उन्हें करने में असमंजस की स्थिति में रहेंगे. आज आपको मित्रों की किसी स्कीम का हिस्सा बनने से बचना होगा. सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. यदि आप एक नौकरी के साथ किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी और आपको पुरानी से अच्छा लाभ भी मिलेगा. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो बहुत ही सावधानी से जाएं. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं.जहा आपकी रसूखदार लोगो से मुलाकात होगी कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा. यदि आपने पहले कहीं निवेश किया था, तो आपको इससे लाभ मिल सकता है. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटने का पूरा लाभ मिलेगा और वह परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे.आप बच्चों के साथ मूवी अथवा कहीं आसपास घूमने फिरने जा सकते हैं. तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा. आपने यदि पहले किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे उस कर्जे को वापस मांग सकते हैं. आप कार्य क्षेत्र में किसी की कही बात को गहराई से सोचेंगे और परेशान रहेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने से बचना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है. जीवन साथी आपकी हर कार्य में पूरी मदद करेंगे, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आने से परिवार में खुशियां रहेंगी. आप आज रचनात्मक कार्यों का पूरा आनंद लेंगे, लेकिन घर व बाहर आपको किसी भी व्यक्ति से बातचीत करते समय तोलमोल कर बोलना होगा, नहीं तो आपकी बात का कोई बुरा मान सकता है. परिवार में आप किसी व्यक्ति के लिए कोई छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं. धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन निवेश को बहुत ही सोच समझकर करने के लिए रहेगा. आपकी कोई नयी दुकान, मकान आदि से संपत्ति आदि से संबंधित कोई डील लटक सकती है, जिसमें आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लग सकता है, जिसके बाद आप परेशान रहेंगे. व्यवसाय में कुछ रुकी हुई योजनाओं को आज फिर से शुरू करने पर विचार कर सकते हैं. मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ मुश्किलों भरा रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों के को अधिकारी किसी नए पद को देकर जिम्मेदारियां बढ़ा सकते हैं, जिसमें उन्हें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी. किसी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे. आपको यदि कोई स्वास्थ्य समस्या हो, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, परामर्श अवश्य लें. परिवार में आज किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं वह आज लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके मन की बातों को जानेंगे, जिससे उन दोनों के बीच का रिश्ता और गहरा होगा. आप व्यवसाय की कुछ मुश्किलों को लेकर परेशान तो रहेंगे, लेकिन पिताजी से बातचीत करके आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में जो लोग कार्यरत हैं, उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी, जिससे उनका मान सम्मान और ऊंचा होगा. ननिहाल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं. मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा, जो लोग अपने पहनी किये  निवेश के लिए परेशान है वह गया सट्टेबाजी अथवा म्यूचल फंड में निवेश करते अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आपको घर व बाहर किसी को कोई सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल हो सकता है. आपके परिवार के सदस्य आपके किसी काम में आ रही मुश्किल में आपका पूरा साथ देंगे, जिससे आप उस काम को आसानी से कर पाएंगे.
  • बड़ा हादसा, शिप में लगी आग...300 लोग थे सवार...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    स्वीडन में 300 लोगों को ले जा रही एक शीप में आग लगने की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए सेना के 3 हेलिकॉप्टर जुटे हुए हैं। इसके अलावा स्वीडन कोस्ट गार्ड के 7 जहाज भी आग को बुझाने में लगे हुए हैं।

    अधिकारी ने बताया की आग शीप के एक डेक में लगी है। रेस्क्यू चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    अधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की अपील

    तीन सौ लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ी देख स्वीडन में लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खबर की जानकारी के साथ अधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की अपील की। अधिकारियों के मुताबिक अचानक लगी आग से लोगों में दहशत है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिये गए हैं। अधिकाधिक लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है। स्वीडिश मेरीटाइम एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता जोनल फ्रेनजेन ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टर और सात नौकाएं बचाव कार्य के लिए भेज दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने या आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

  • बारिश का कहर: पानी में बह गई जलती हुई चिता, देखें Video

    उत्तराखंड: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बीते कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। हल्द्वानी में भी पिछले कई घंटों से मूसलाधार बरसात हो रही है। इस बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हल्द्वानी में बारिश के कारण अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव पानी में ही बह गए। दरअसल कई घंटों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। वहीं गौला नहीं का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है।


    जिस कारण अंतिम संस्कार के लिए गौलापार, गेठीया और कठघरिया क्षेत्र से लाए तीन शव जल स्तर से बढ़ने से पानी में बह गए। अचानक ही जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि हर कोई जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा। बता दें कि गौला नदी में 14000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। साथ ही सभी बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं। काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गौला नदी का जलस्तर एकाएक बड़ा है।

  • सेक्स रैकेट मामले में मिया-बीवी गिरफ्तार: नौकरी दिलाने के नाम पर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गई महिलाएं

    हरिद्वार: महिलाओं से जिस्मफरोशी कराने के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। दरअसल, नौकरी दिलाने के नाम पर यहां लाकर जिस्म फरोशी के धंधे में धकेली गई बिहार और दिल्ली की चार महिलाओं को मुक्त कराया। आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस महिलाओं को उनके घर भेजने की तैयारी में जुटी है।

    नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि दादूपुर गोविंदपुर में महिलाओं से जिस्मफरोशी कराई जा रही है। सूचना मिलने पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल एवं मानव तस्करी निरोधी दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आस मोहम्मद उर्फ राजू कुरैशी, निवासी दादूपुर गोविंदपुर के मकान में छापा मारा।

    पुलिस फोर्स ने मौके पर हत्थे चढ़े रवि कुमार निवासी गांव न्यू पटेल नगर, मैदा मिल खलासी लाइन फाटक कुतुबशेर सहारनपुर और उसकी पत्नी सिमरन को दबोच लिया, जबकि मकान के अंदर चार महिलाएं भी मिली। दिल्ली और बिहार के अलग-अलग जिलों की रहने वाली महिलाओं ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों में काम करने की बात कहकर यहां लाया गया था, जबकि उनसे जिस्मफरोशी कराई जा रही थी।

    नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दंपति ही मकान किराए पर लेकर जिस्मफरोशी करा रहा था, जिन्हें देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मकान मालिक की भूमिका को लेकर भी जांच कर रहे है। उसने सत्यापन कराया था या नहीं इस बात भी जांच कर रहे है।

  • इन राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों से फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है।

    मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की स्थिति समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बिहार पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा सकता है।

    बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र तल से 4.5 किमी और 5.8 किमी के बीच चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु के दक्षिणी तट एक ट्रफ रेखा औसत समुद्र तल से लगभग 3.1 ऊपर फैली हुई है। वहीं एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ आंध्र प्रदेश के तट से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।

    मौसम विभाग के मुताबिक 28-30 तारीख के दौरान उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा में कई जगहों पर बिजली गरज के साथ भारी बारिश तो कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।

  • सेक्स लाइफ को लेकर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, 700 मर्दों के साथ बनाए शारीरिक संबंध, लेकिन मैं शर्मिंदा नहीं हूं

    ऑस्ट्रेलिया की रियलिटी स्टार बेलिंडा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले है। दरअसल सेक्स लाइव को लेकर बेलिंडा ने बताया कि वह 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ सो चुकी हैं। सप्ताह में छह रात उनकी सेक्स के तलाश में गुजरती थी। इसके साथ उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि वह अपनी पूर्व सेक्स की लत के बारे में शर्मिंदा नहीं है।

    ऑस्ट्रेलियन शो द बैचलर में अपने रोल के लिए पहचाने जाने वाली बेलिंडा ने रेडियो शो में कहा कि जब तक मैंने इसे ठीक नहीं किया, तब तक मुझे नहीं पता था कि मैं सेक्स एडिक्ट हूं। प्रॉब्लम्स मेरे रिश्तों के साथ थी और मैं पुरुषों को आकर्षित करती रही। हालांकि अब बेलिंडा लव गुरु बन गई हैं। उन्हें ठीक हुए आठ साल हो गए।

    इसके साथ वह 15 महीने से किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं। सेक्स एडिक्शन के पीछे बेलिंडा की वजह उनका पास्ट रिलेशनशिप रहा जिसने उन्हें काफी दर्द दिया था। वो उस ट्रॉमा से बाहर नहीं निकल पा रही थीं। हालांकि सेक्स की लत उनके कामकाज को प्रभावित नहीं किया। वो बताती हैं कि मेरा करियर काफी अच्छा रहा। इसने वहां पर मुझे प्रभावित नहीं किया।

    हफ्ते में छह रातें बाहर गुजारने वाली एक्ट्रेस को 2017 में द बैचलर ऑस्ट्रेलिया सीरीज से प्रसिद्धि मिलनी शुरू हुई थी। वो उन रातों का जिक्र करते हुए कहती हैं कि पुरुष मुझे यह बताने में बहुत अच्छे थे कि मैं क्या सुनना चाहती हूं। यह सेक्स करने की बजाय प्यार महसूस करने के बारे में था।

    एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पास अभी भी उच्च सेक्स ड्राइव हैं। लेकिन वो तब तक इंतजार करेंगी जब तक कि उन्हें किसी के साथ प्यार नहीं हो जाता है। हम गलत कारणों के लिए सेक्स का उपयोग करने लगे हैं, जो कि बिलकुल गलत है।

  • 1 सितंबर से बदलने वाले हैं कई नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

    नई दिल्ली: दो दिन बाद साल का 9वां महीना यानी सितंबर माह की शुरुआत हो जाएगी। सितंबर में जहां आपको ज्‍यादा टोल टैक्‍स देना होगा, वहीं पंजाब नेशनल बैंक के ऐसे ग्राहकों को अपना अकाउंट मैनेज करने में दिक्‍कत होगी, जिन्‍होंने अपनी केवाईसी नहीं की है। आईए जानते हैं कि 1 सितंबर 2022 से कौन से नियम बदलने वाले हैं।

    केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त
    पंजाब नेशनल बैंक पिछले कई दिनों से ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने को कह रहा है। केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है। बैंक का कहना है कि जो ग्राहक 31 अगस्‍त तक केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्‍हें 1 सितंबर से अपना अकाउंट यूज करने में कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।

    टोल टैक्‍स में इजाफा
    यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में टोल टैक्‍स में इजाफा करने का निर्णय लिया था। बढ़ा हुआ टोल टैक्‍स 1 सितंबर से लागू होगा। अब छोटे वाहन जैसे कि कार के मालिकों को यमुना एक्‍सप्रेस वे से जाने पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा देने होंगे। वहीं बड़े कमर्शियल गाड़ियों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल देना होगा।

    बीमा पॉलिसी का प्रीमियम होगा कम
    1 सितंबर से आपका बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा। इसका कारण बीमा नियामक आईआरडीएआई द्वारा जनरल इंश्‍योरेंस के नियमों में बदलाव करना है। अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा, इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी।

    मकान और प्‍लाट सहित सभी प्रॉपर्टी खरीदना महंगा
    1 सितंबर से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर, मकान और प्‍लाट सहित सभी प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा। सरकार ने गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा।

  • कैदी के पेट में मिले 5 मोबाइल फोन, निगलने के बाद नहीं निकला तो कराहते हुए पहुंचा जेलर के पास

    नई दिल्लीः केंद्रीय कारा तिहाड़ में एक विचाराधीन कैदी के पेट में पांच मोबाइल फोन पड़े हैं। उसने चोरी छिपे मोबाइल को जेल के अंदर लाया और कोशिश करने के बाद पेट से बाहर नहीं निकाल पाया तो कराहते हुए खुद ही जेलर के पास पहुंच गया। सच्चाई जानने के लिए जब उसका एक्सरे किया गया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए।

    लूट और डकैती के मामले में जेल में बंद हैं। कुछ दिन पहले उसे कोर्ट में तारीख पर ले जाया गया था। इसी दौरान उसने 5 मोबाइल फोन किसी तरह निगल लिए। पेशी के बाद जेल में एंट्री के दौरान सुरक्षाकर्मियों की इसकी भनक तक नहीं लगी। कैदी ने मोबाइल को जेल के अंदर मुंहमांगे दाम पर बेचने की योजना बना रखी थी।

    जेल के अंदर उसने मोबाइल को हर जतन से पेट से बाहर निकालने की कोशिश की। वह न तो उल्टी के जरिए उसे बाहर निकाल पा रहा था और न ही टूल्स के जरिए निकाल पाया। पेट के अंदर मोबाइल के कारण दर्द बढ़ा तो वह खुद ही जेलर के पास पहुंच गया।

    जेल के अधिकारियों को पहले तो यह बात बकवास लगी लेकिन कैदी की हालत को देखते हुए उन्होंने डॉक्टर को बुलाया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाकर एक्सरे कराया गया। डॉक्टरों को एक्स-रे में कैदी के पेट में पांच मोबाइल फोन दिखाई दिए।

    सूत्रों के अनुसार कैदी के पेट में मोबाइल छोटे आकार के कीपैड वाले हैं। अब डॉक्टर उसे किसी तरह बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल की यह खबर वाकई हैरान करने वाली है।

  • Aaj Ka Panchang: आज 29 अगस्त 2022 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
    पंचांग अगस्त 29 2022, सोमवार विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - भाद्रपद अमांत -भाद्रपद हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, शुक्ल पक्ष द्वितीया. सूर्य सिंह राशि में संचरण करेंगे चन्द्रमा कन्या में संचरण करेंगे. आज का पंचांग भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया नक्षत्र: उत्तर फाल्गुनी आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 7:45 AM – 9:19 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:11 AM सूर्यास्त - 6:43 PM चन्द्रोदय - Aug 29 7:40 AM चन्द्रास्त - Aug 29 8:14 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:02 PM – 12:52 PM अमृत काल - 03:32 PM – 05:12 PM ब्रह्म मुहूर्त - 04:35 AM – 05:23 AM योग साध्य - Aug 29 01:44 AM – Aug 30 01:03 AM शुभ - Aug 30 01:03 AM – Aug 31 12:04 AM