State News
  • CG NEWS : नक्‍सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप

    बीजापुर। नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। जहां बीजापुर जिले में के ग्राम पेदाकोरमा में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर युवक राजू मोडियम (27 वर्ष) व दुला कोड़में (25 वर्ष) की गला घोंट कर हत्या कर दी है। स्‍वजनों ने अब तक इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

    रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों युवकों पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया और जन अदालत लगाने के बाद दोनों की हत्या की है। यह घटना शनिवार रात की है। दोनों ग्रामीण युवक शादीशुदा हैं और इनके बच्चे भी है, जो पेदाकोरमा व बोडला पुसनार गांव में रहते हैं।

    जब इन युवाओं को नक्सलियों ने पकड़कर जन अदालत में फैसला सुनाया, उस वक्त इनकी पत्नियां भी मौजूद रही। बताते हैं कि पत्नियों ने पतियों को छोड़ने के लिए गुहार भी लगाई, लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और जन अदालत के फैसला को मानते हुए रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गई।

  • Transfer Breaking : पुलिस विभाग में हुआ तबादला, जिलेभर में बदले TI के प्रभार, देखें लिस्ट
     
     
     
  • Girlfriend को कैफे बुला Boyfriend ने किया बलात्कार, ब्लैकमेल कर सोशल मीडिया में डाली न्यूड वीडियो, युवती बोली- वो मुझे…

    बिलासपुर : जिले में कॉलेज छात्रा से रेप कर न्यूड VIDEO बनाने और उसे इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। कॉलेज छात्रा से युवक ने दोस्ती कर शादी करने का वादा किया था। लेकिन, युवती को जब पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है, तब उसने प्रेमी से ब्रेकअप कर लिया। इससे नाराज युवक ने उसका न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

    जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कॉलेज में पढ़ती है। करीब साल भर पहले उसकी पहचान पंकज कश्यप से हुई। इसके बाद पंकज उससे मिलने-जुलने लगा और दोस्ती करने की बात कही। फिर दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। पंकज ने उससे शादी करने का वादा किया और उससे दुष्कर्म किया। उसी दौरान युवक ने युवती का न्यूड वीडियो भी बना लिया था.

    इधर, युवती को कुछ समय पहले ही पता चला कि पंकज पहले से शादीशुदा है। दरअसल, उसने उसे पत्नी के साथ देख लिया था। इसकी जानकारी होने के बाद उसने युवक से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। बातचीत भी नहीं कर रही थी। इसके बाद युवक उससे ब्लैकमेल कर धमकाने लगा था.

    पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत

    कॉलेज छात्रा शुक्रवार की रात रोती हुई सिविल लाइन थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि पंकज ने उसका न्यूड VIDEO इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है। उसने पहले भी युवक के खिलाफ शिकायत की है। तब पुलिस ने पंकज के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मामले को रफादफा कर दिया। अब पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

    रोती हुई युवती बोली- वो मुझे बदनाम कर देगा

    थाने पहुंची युवती रोने लगी। वह कहती रही कि सर वो लड़का मुझे बदनाम कर देगा। इंस्टाग्राम से पहले VIDEO डिलीट करा दीजिए प्लीज। इस दौरान पुलिसकर्मी उसे ढांढस बंधाते रहे और आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कहते रहे.

  • घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले डीआरजी के टीम पर किया हमला…

    नारायणपुर।जिले के एड़का थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस का दावा है कि करीब आधे घंटे से ज्यादा चली इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं। हालांकि, जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी घने जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। जवान अब भी मौके पर मौजूद हैं और सर्चिंग जारी हैं।

    बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नारायणपुर के कुछ गांवों के जंगल में नक्सलियों का जमावाड़ा है। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से डीआरजी की टीम को बंडापाल, किसकोड़ो, देवगांव, हुचारी की ओर सर्चिंग के लिए निकली थी। शनिवार की देर शाम देवगांव के जंगल-पहाड़ में पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायर खोल दिया।

    जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। जहां जगह-जगह खून के धब्बे मिले। जिससे पुलिस ने दावा किया कि कई नक्सली घायल हुए हैं। मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामान भी बरामद किया गया है।

  • CG News : आरक्षक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड,मामले की जांच में जुटी पुलिस…

    राजनांदगांव। नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के एक बेस कैम्प में रविवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई। कैम्प में तैनात जिला पुलिस बल के एक जवान ने सर्विस रॉयफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ठुढ्डी से सिर पीछे निकली गोली से पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की खबर परिजनों को दे दी गई है।

    मिली जानकारी के मुताबिक औंधी क्षेत्र के डोमीकला बेस कैम्प में पदस्थ वेदराम राज ने आज सुबह इंसास रॉयफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आज सुबह लगभग 7 बजे हुए इस घटना से कैम्प दहल गया। उस दौरान कैम्प में जवान सुबह के नित्यकर्म व्यस्त थे। गोली चलने की आवाज सुनकर कैम्प के दूसरे बैरक के जवानों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते मोर्चा सम्हाल लिया। बाद में पता चला कि कैम्प में पदस्थ एक जवान ने खुदकुशी करने के इरादे से खुद पर गोली दाग दी।

    जिला पुलिस बल के जवान मूलत: बिलासपुर का रहने वाला है। उसके तीन संतान हैं। अस्थाई रूप से मृतक का परिवार राजनांदगांव में निवासरत है। घटना की खबर के बाद पत्नी बेस कैम्प के लिए रवाना हुई है। इधर सुबह हुए हादसे की जानकारी के बाद एसपी वाय. अक्षय कुमार, एएसपीद्वय पुपलेश पात्रे और आकाश मरकाम कैम्प पहुंचे।

  • दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई शुरू, अक्टूबर के आखिरी दिनों में ठंड देगी दस्तक
    रायपुर। दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है और मानसून विदाई रेखा बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को पेंड्रा रोड से विदा होने के बाद शनिवार को मानसून की विदाई बिलासपुर से भी हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में प्रदेश भर से मानसून विदा हो जाएगा।शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। हल्की वर्षा के चलते मौसम में भी ठंडकता बनी रही। अधिकतम तापमान सामान्य रहा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी आई। प्रदेश भर में कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अक्टूबर के आखिरी दिनों में ठंड की दस्तक भी शुरू हो जाएगी।
     
    नम हवाओं के प्रभाव से हो रही हल्की वर्षा
     
    प्रदेश में इन दिनों बंगाल से नम हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून की विदाई रेखा लुमडिंग, कैलाशहर,बहरामपुर, कानके, बिलासपुर, ब्रम्हपुरी, बुहाणा और डहानु है। अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश भर से मानसून की विदाई संभावित है।
     
  • सर्पदंश से मां और पांच माह की पुत्री की मौत

    अंबागढ़ चौकी। अंबागढ़ चौकी के पटेल पारा में सर्पदंश से मां और पांच माह की दूधमुंही बच्ची की मौत हो गई। घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की है। बताया गया कि मृतिका रमशिला पटेल (30 वर्ष) पति ग्वाला पटेल अपनी पांच माह की बच्ची सोनालिका के साथ कुछ दिनों के लिए मायके पटेल पारा आयी थी।

    गुरुवार की रात घरवालों के साथ भोजन करने के बाद रमशिला अपनी बच्ची को लेकर कमरे में सोने चली गई। रात करीब 12 बजे रमशिला की चीख-पुकार सुनकर घरवाले उठे। पैरों पर निशान देखकर घरवालों ने सर्प काटने का अंदेशा लगाया और उसे तत्काल अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रमशिला को राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। राजनांदगांव पहुंचने से पहले ही रमशिला की मौत हो गई।इधर घर पर पांच माह की सोनालिका की भी मौत हो गई थी। स्वजन यही सोच रहे थे कि बच्ची सो रही है। इसलिए रात में बच्ची को किसी ने उठाया भी नहीं। सुबह जब बच्ची नहीं उठी तो घर के लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगडे ने बताया कि मर्ग कायम कर लिए हैं। अभी पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट नहीं आयी है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिला और उसकी बच्ची की मौत किस वजह से हुई है। मामले को जांच में लिया गया है।

  • ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, घर लौट रहे महिला और भतीजे की मौके पर मौत

    धमतरी। धमतरी जिले में सड़क हादसे( road accident) में महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई। दोनों कहीं से वापस लौटकर घर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक( truck) ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही जान चले गई। हादसा कुरुद थाना क्षेत्र में हुआ है।

    कुरुद के डबरा पारा की रहने वाली सिरवंतीन बाई ढीमर अपने भतीजे डागेंद्र ढीमर के साथ खोरपा भटगांव गई थी। इसके बाद दोनों बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। दोनों अभी रायपुर-धमतरी नेशनल हाईवे में संगवारी ढ़ाबे के पास पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार( high speed) ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर( driver) ट्रक( truck) लेकर मौके से फरार हो गया। उधर, आस-पास के लोग घटना देख तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत दोनों को पास के अस्पताल( hospital) में भी भेजा। लेकिन पहले ही दोनों की जान जा चुकी थी।

    घटना के बाद से ट्रक चालक फरार

    परिजनों को भी इस घटना की जानकारी( information) दी गई थी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटना के बाद मौके पर पहुंची थी। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

  • *कांग्रेस की बदनीयती और लापरवाही से जनजाति समाज का आरक्षण छीना: भाजपा*
    *भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता *कांग्रेस की बदनीयती और लापरवाही से जनजाति समाज का आरक्षण छीना:भाजपा* *जनजाति समाज के हक की लड़ाई के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे: अरूण साव* रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के जनजाति समाज के साथ एक बड़ा धोखा किया है जनजाति आरक्षण कटौती के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने एकमुश्त 12 फीसदी आदिवासी आरक्षण बढ़ाया और सत्ता में रहते इस व्यवस्था का रक्षण करते हुए आदिवासी समाज का हित संरक्षण किया। कांग्रेस की सरकार ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आदिवासी हितों पर कुठाराघात किया है। जिसके लिए जनजाति समाज उसे कभी माफ नहीं करेगा। लापरवाही 2019 से शुरु हुई सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में हाई कोर्ट को निर्देश दिया था कि तीन माह में अंतिम सुनवाई हो लेकिन कांग्रेस सरकार साढ़े तीन साल तक सुनवाई से भागती रही तारीख पर तारीख लेती रही जब कोर्ट ने तारीख बढ़ाने से मना कर दिया तो अंतिम सुनवाई में नए दस्तावेज पेश करने की अनुमति मांगी सरकार इस मामले में गंभीर नहीं थी और जानबूझकर आदिवासियों के आरक्षण के खिलाफ फैसला दिलवाया गया। इसी प्रकार वर्ष 2012 में माननीय राज्यपाल के आदेश से प्रदेश के पांचवे अनुसूची क्षेत्र के जिलो में तृतीय एवम चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की भर्ती में स्थानीय जनसंख्या के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था की गई थी यह व्यवस्था भी 29 सितंबर 2022 को कांग्रेस के कार्यकाल में माननीय उच्च न्यायालय ने खारिश कर दी इस निर्णय का भी मुख्य कारण प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही रही। इसी बीच राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों की 14500 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया इसी लापरवाही के कारण 28 जनहित याचिका माननीय उच्च यायालय में दायर हुई और इससे प्रदेश के लाखों जनजातीय युवाओं को नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि राज्य में आखिर क्यों आरक्षण को लेकर आदिवासी युवाओं को सड़क पर उतरना पड़ रहा है? कांग्रेस सरकार ने वनवासी समाज के साथ विश्वासघात किया है और अपने पाप पर परदा डालने के लिए झूठ फरेब की राजनीति कर रही है। आदिवासी समाज इनकी चाल और इनके दोहरे चरित्र को समझ चुका है। 0 भाजपा सरकार ने 1994 के आरक्षण अधिनियम को संशोधित करते हुए 18 जनवरी 2012 को अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 20% से बढ़ाकर 32% किया गया था, इसके साथ ही पांचवी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के तृतीय और चतुर्थ वर्ग की शासकीय नौकरियों में क्षेत्रीय युवाओं को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए भी पहल की, जिसे माननीय राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त हुई लेकिन आदिवासियों के इस विकास के विरोध में पूर्व सांसद पीआर खूंटे और कांग्रेस की तत्कालीन विधायक पदमा मनहर ने माननीय उच्च न्यायालय में इस विधेयक के विरुद्ध याचिका दायर की। जिस पर आदिवासियों के विकास और अधिकारों के लिए भाजपा ने लड़ाई लड़ी। एक ओर भारतीय जनता पार्टी शासित छत्तीसगढ़ सरकार माननीय उच्च न्यायालय में जनजाति समाज की ओर से मजबूती से अपना पक्ष रखकर 6 वर्षों तक लड़ती रही, 2018 तक यह कानून चलता रहा और हर वर्ष आरक्षण के लाभ के साथ ही पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की शासकीय नौकरियों में आदिवासियों को प्राथमिकता भी मिलती रही, परन्तु भूपेश बघेल की सरकार ने 29 सितंबर को एक आदेश निकालकर बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अनुसूचित जिलों से स्थानीय भर्ती का नियम खत्म कर दिया। 0 इस फैसले के विरोध में माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाएं दायर की गई, इन याचिकाओं पर कांग्रेस ने अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा।बल्कि साधारण वकीलों और खोखली दलीलों के साथ इस मामले को उच्च न्यायालय में लड़ा गया। 0 कांग्रेस सरकार चहेते अफसरों के लिए सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकीलों को खड़ा करती है लेकिन जनजाति समाज के लिए नहीं। जिसके कारण माननीय उच्च न्यायालय में याचिका कर्ताओं के पक्ष में फैसला आया और वनवासियों के आरक्षण को कम कर दिया गया। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील तक नहीं की है। कांग्रेस की सरकार का असली चेहरा जगजाहिर हो गया है। संपूर्ण जनजाति समुदाय आक्रोश में है। भाजपा उनके साथ उनकी लड़ाई लड़ेगी। हमारी मांग है जिन भी अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके ऊपर तुरंत कार्रवाई की जाए और आदिवासियों को उनके हक 32 प्रतिशत आरक्षण जो कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही की वजह से छीन लिया गया है उन्हें जल्द से जल्द वापिस मिलना सुनिश्चित किया जाए। प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम उसेंडी, श्री राम विचार नेताम, केदार कश्यप, महेश गागड़ा ,सांसद गोमती साय, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर,जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम माजूद रहे।
  • CG CRIME : शराब को लेकर हुआ मामा से विवाद, लाठी से पीट-पीटकर युवक ने की हत्या

    सूरजपुर। जिले में एक युवक ने शराब पीने को लेकर विवाद के बाद अपने ही मामा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के 14 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

    सलका निवासी फूलसाय की लाश 30 अक्टूबर की रात को गेतरा गांव में उसकी बहन के घर की बाड़ी में खून से लथपथ हालत में मिली थी। कुछ दिन पहले ही फूलसाय अपनी बहन के घर घूमने आया था। लाश मिलने की सूचना परिजनों ने ही पुलिस को दी थी। जिसके बाद से ही पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने पहले परिजनों से पूछताछ की।

    पूछताछ में ही पुलिस को पता चला कि घटना के दिन फूलसाय का विवाद उसके भांजे अजय सिंह से हुआ था। तब पुलिस ने अजय सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद अजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी अजय सिंह ने बताया कि घटना का दिन फूलसाय से शराब पीने को लेकर ही मेरा विवाद होने लगा। विवाद होने के बाद जब रात को सब सो गए तब मैं उसके पास गया और मैंने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर फूलसाय की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बाड़ी में फेंक दिया था।

  • छत्तीसगढ़ में आरक्षक के पिता को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, DRG ने चलाया सर्च ऑपरेशन

    मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में नक्सलियों ने आरक्षक के पिता की हत्या कर दी। नक्सलियों ने गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से भी वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के शव पर धारदार हथियार से गोदे जाने के निशान मिले हैं। घटना कोहका थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव की है।

    नक्सलियों ने संबलपुर गांव से लगे जंगल में घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने रविंद्र साय कटेगा की हत्या के बाद उसकी बाइक को भी जला दिया है। नक्सली आरक्षक के पिता की हत्या कर वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद शनिवार सुबह मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की DRG फोर्स संबलपुर के जंगल में पहुंची। यहां से टीम ने रविंद्र साय कटेगा(55 वर्ष) का शव बरामद किया। शरीर पर गोली मारने के साथ ही धारदार हथियार से गोदे जाने का निशान था। DRG फोर्स ने पूरे इलाके की सर्चिंग भी की।

    जिले की कोहका और डीआरजी की टीम आरक्षक के पिता रविंद्र साय के शव को लेकर मानपुर वापस लौट गई है। मृतक का बेटा मानपुर में ही आरक्षक के पद पर तैनात है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविंद्र साय कटेगा मानपुर में नक्सल पीड़ित के तौर पर 2009 से रह रहा था। 2009-10 में उसने गोपनीय सैनिक के रूप में भी काम किया था।

  • Brecking news: छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में गई एक और जान, कबड्डी खेलने के दौरान खिलाड़ी महिला की मौत

    कोण्डागांव। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान एक और कबड्डी खिलाड़ी महिला की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। साथ ही मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। कबड्डी खिलाड़ी का नाम शांति मंडावी था।

    दरअसल, 14 अक्टूबर को माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान  शांति मंडावी घायल हो गई थी। जहां से उन्हें माकड़ी सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत हालात सामान्य ना होने पर उच्चस्तरीय इलाज हेतु रायपुर के निजी अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान आज शांति मंडावी की मृत्यु हो गयी। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक महिला के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

    सीएम भूपेश ने महिला खिलाड़ी की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है

    मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।