State News
  • केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक, दमकल वाहन घटनास्थल पर मौजूद

    भिलाई । लाइट इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी लगने पर खुर्सीपार पुलिस व फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंच गई है। मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इंडस्ट्रियल एरिया में लगातार आगजनी की घटना है। कैमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की खबर सामने आई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। पानी और कैमिकल फॉग से आग बुझाने का प्रयास जारी है।

    मिली जानकारी के मुताबिक केमिकल फैक्ट्री एमके तारकोल में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण तारकोल बनाने की तैयार चल रही थी। मिश्रण के दौरान लापरवाही के कारण आग लगने की जानकारी मिली है। संदेह जताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट होने से आगजनी की घटना हुआ है। आग इतनी भीषण है कि आसपास के एरिया के लोगों को दूर रहने तक की सलाह दी गई है। मौके पर एएसपी शहर संजय ध्रुव, थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए है।
  • महिला ने लगाया चोरी करने का आरोप, तो युवक ने मौत होने तक ब्लेड से काटा गला

    राजनांदगांव। जिले में एक युवक ने बुजुर्ग महिला की ब्लेड से गला काटकर हत्या (slit death) कर दी है। बताया गया कि महिला उस पर चोरी करने का शक करती थी। इसलिए युवक ने महिला की हत्या का प्लान बनाया। फिर हाथ से महिला का मुंह दबाया और ब्लेड से हमला कर उसकी जान ले ली थी। इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।

    कोकपुर निवासी कुंवर बाई(70) की लाश 28 अगस्त की सुबह मिली थी। उसके पड़ोसियों ने महिला की लाश देखी थी। महिला के शरीर में काफी चोट के निशान थे। पूरे शरीर से खून निकल रहा था। इसके बाद लोगों ने ही पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

    पुलिस ने जांच के दौरान गांव के लोगों से पूछताछ की थी। इसी कड़ी में पुलिस ने रोशन उईके(27) से भी पूछताछ की थी। पूछताछ में ही रोशन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रोशन ने बताया कि कुछ समय पहले महिला के घर चोरी हुई थी। वो उस चोरी के लिए मुझ पर शक करती थी। सब जगह इसने मुझे बदनाम कर दिया कि मैं चोर हूं। मगर मैंने ऐसा नहीं किया था। इसलिए 27 सितंबर की रात को मैं उसके घर पर गया और पहले तो मैंने महिला का मुंह दबाया। फिर ब्लेड से तब तक गला काटा,जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

    जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि महिला घर पर अकेले रहती थी। उसके पति की मौत हो चुकी है। जबकि शादी के बास उसकी लड़कियों अपने ससुराल में रहती हैं। पुलिस ने शनिवार को पूरे मामला का खुलासा किया है।

  • CG NEWS : छेड़खानी की खौफनाक सजा, महिला ने युवक को जिंदा जलाया

    मुंगेली। छेड़खानी मामले के आरोप में महिला ने एक युवक को खौफनाक सजा दी है। जहां बीच बाजार में दिनदहाड़े युवक पर धारदार हथियार से हमला दिया और उसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, यह घटना छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, छेड़छाड़ के आरोप में महिला ने युवक पर धारदार हथियार महिला किया और हमले के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

    मामले की जानकारी लगते ही युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना के बुधवारी बाजार की घटना है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम जितेंद्र साहू 36 वर्ष है। वहीं आरोपी का नाम सीमा साहू 36 वर्ष है। दोनों अलग-अलग मोहल्ले रामगढ़ निवासी हैं।

  • दशहरा में पहली बार होगा लेजर शो, आतिशबाजी भी होगी

    इस वर्ष पहली बार दशहरा में लेजर शो का आयोजन होगा - 

    बैंगलोर से आ रही है लेजर शो टीम 

    दशहरा पर कांकेर में पहली बार होगा लेजर शो, आतिशबाजी भी होगी

    कांकेर। शहर में दशहरा पर्व पर 5 अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन नरहरदेव मैदान में किया जाता है। अब तक रावण दहन कार्यक्रम में भव्य अातिशबाजी के साथ रामलीला मंडली राम रावण युद्ध प्रसंग करती थी। इस वर्ष पहली बार उक्त दोनों कार्यक्रमों के साथ लेजर शो का आयोजन होगा। लेजर शो के लिए बैंगलोर की कंपनी कांकेर पहुंच रही है।

    दशहरा पर मुख्य कार्यक्रम शहर के नरहरदेव मैदान में होगा। मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। दशहरा कार्यक्रम का आयोजन गढ़िया महोत्सव आयोजन समिती तथा नगर पालिका द्वारा किया जाता है। गढ़िया महोत्सव आयोजन समिती अध्यक्ष विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी तथा कलेक्टर डा प्रियंका शुक्ला ने आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोक निर्माण विभाग को मैदान में बेरिकेटिंग लगाने की जिम्मेदारी दी गई। वनविभाग को बैरिकेटिंग करने बांस बल्ली उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया गया। नगर पालिका को मैदान में विधुतीकरण तथा साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई। विधुत विभाग को मैदान में बिजली कनेक्शन देने का जिम्मा दिया गया। पुलिस को मैदान में यातायात के प्रबंध तथा सुरक्षा का जिम्मा दिया गया। नरहरदेव मैदान में इस वर्ष रावण के साथ मेघनाथ तथा कुंभकरण के भी पुतलों का दहन किया जाएगा। इस बार रावण का पुतला 50 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है। इसके अलावा मेघनाथ तथा कुंभकरण के पुतले 30-30 फीट के बनाए जा रहे हैं।

    बैंगलोर से आ रही लेजर शो करने टीम

    दशहरा कार्यक्रम में लेजर शो करने बैंगलोर से टीम आ रही है। लेजर शो में राम रावण युद्ध प्रसंग के बाद आकाश में एरियल शो होगा। लेजर शो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण होगा। दशहरा में उमड़ने वाली भारी भीड़ के चलते पार्किंग के प्रबंध नरहरदेव मैदान के पास फायर ब्रिगेड परिसर तथा पुराने कन्या कालेज मैदान में होंगे। मैदान में आने दोनो गेटों से एंट्री दी जाएगी ताकी आसानी से लोग मैदान में पहुंच सकें।

    कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

    रविवार को कलेक्टर डा प्रियंका शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल नरहरदेव मैदान में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर एडीएम एस अहिरवार, एसडीएम धनंजय नेताम, टीआई शरद दुबे, सीएमओ नगर पालिका दिनेश यादव, एसडीओ लोनिवि विगनेश कुमार, रेंजर संदीप सिंह तथा विधुत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

  • रोजगार पाने का सुनहरा मौका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

    बेमेतरा। एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला अन्तर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदिकाओं द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदिका एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10 से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

    परियोजना बेरला अन्तर्गत आंबा केन्द्र पाहंदा-1 में कार्यकर्ता पद हेतु एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आनंदगांव-1, देवरबीजा-2, हसदा-2, सरदा-2 में सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन मान्य नहीं होगा कोई भी नवीन प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी परियोजना कार्यालय बेरला से प्राप्त की जा सकती है।

  • BIG NEWS : प्रदेश के जेलों में अब हर शनिवार को लगेगी अदालत

    रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योेजना देश के लिए रोल माडल बनने जा रही है। प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष देशभर की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों को कम करने के लिए कार्य योजना पेश की थी। इसमें सुझाव दिया था कि, छोटे अपराध के बाद सुनवाई का इंतजार कर रहे बंदी द्वारा अपराध स्वीकार कर लेने पर जेल में बिताए समय की सजा में बदलकर रिहाई दे दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को जेल में अदालत लगाई जाएगी।

    सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्य योजना को मंजूरी दे दी है साथ ही देश भर के हाईकोर्ट को इसे अमल में लाने का निर्देश दिया है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने योजना को विस्तार देते हुए बताया है कि, प्रत्येक शनिवार को जेल में अदालत लगायी जाए। इसमें उन मामलों की सुनवाई कर निपटारा किया जाए, जिसमें आरोपित अपराध स्वीकार कर प्रकरण निराकृत करना चाहते है। ऐसे छोटे अपराध जिन्हें मामूली सजा या जमानत दी जा सकती है, उनका तुरंत निराकरण कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर दी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह से छ0ग0 की जेलों में प्रत्येक शनिवार को अदालत लगाई जाएगी। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टेट स्तर के न्यायिक अधिकारी की अदालत लगेगी। अपराध स्वीकार करने पर जेल में काटी गयी अवधि की सजा के रूप में गिनती करते हुए रिहाई आदेश जारी किया जाएगा इसमें मामूली धाराओं में जेल की सजा काट रहे बंदियों को राहत मिलेगी इससे जेल पर दबाव भी कम होगा ।

    उक्त आदेश की तैयारी के संबंध में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर संतोष शर्मा द्वारा आवश्यक तैयारियॉ प्रांरभ कर दी गयी है। उनके द्वारा जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक लिया जाकर उन्हें अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के निर्देश प्रदान किए जा चुके है। धारा 107/116, 151 द.प्र.सं. के मामलों को चिन्हांकित करने हेतु भी प्रशासनिक अमले को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा बंदियों के आवेदन तैयार करने एवं न्यायालय तक प्रस्तुत करने हेतु पेनल तैयार किया गया है जो केन्द्रीय जेल रायपुर तथा उपजेल गरियाबंद में जेलों में आवेदन तैयार कराकर संबंधित न्यायालय में पेश करेंगे।

  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पीएससी के रिजल्ट पर लगाई रोक, इस दिन होगी अगली सुनवाई

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में इंटरव्यू के अंतिम दिन परिणाम घोषित करने की परंपरा टूट गई। हाईकोर्ट ने परिणाम पर रोक लगा दी है. पिछले दिनों आरक्षण के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में यह रोक लगाई गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. 171 पदों के लिए 20 सितंबर से इंटरव्यू की शुरुआत हुई थी.

    मुख्य परीक्षा के बाद 509 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया था. 30 सितंबर को इंटरव्यू का अंतिम दिन था. वर्ष 2013 से यह परंपरा थी कि इंटरव्यू के अंतिम दिन ही परिणाम जारी किया जाता था. इस बार यह परंपरा टूट गई. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस पीपी साहू की डिविजन बैंच ने इस महीने 19 सितंबर को अपने फैसले में 58% आरक्षण को रद्द कर दिया है.

    हाईकोर्ट ने 50% से ज्यादा आरक्षण को असंवैधानिक बताया है. छत्तीसगढ़ पीएससी ने 58% आरक्षण के मुताबिक पदों का आरक्षण तय करते हुए एक दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी किया था. अब हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नए सिरे से आरक्षण की प्रक्रिया तय करना होगा. इस संबंध में एक याचिका की सुनवाई के बाद जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू ने नतीजे पर रोक लगा दी है.

  • मौत बनकर बरसी बारिश, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, 2 घायल

    महासमुंद। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ अचानक हुई बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 घायल हो गए है। घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। डाक्टरों ने घायलों की स्थिति सामान्य बताई है।

    महासमुंद जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र और बुंदेली चौकी में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक घटना घटित हुई है। तेंदुकोना थाना क्षेत्र के लखन सिंह 32 साल और जय सिंह ठाकुर की आकशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। वहीं बुंदेली चौकी क्षेत्र के पंकज पटेल 14 साल और खेमन पटेल 16 साल आकाशिय बिजली गिरने से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। जानकारी अनुसार बारिश के वक्त चारों घूमने निकले थे। उसी बीच अचानक गर्जन के साथ बारिश होने लगी और आकाशित बिजली गिरने से घटना घटित हो गई है।
  • आकाश शर्मा बने छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष, ऋषभ दुर्गाकर को मिली भिलाई की कमान

    भिलाई। युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में आकाश शर्मा चुन लिए गए हैं। शनिवार को जारी चुनाव परिणाम में आकाश शर्मा ने 3.50 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। वहीं भिलाई शहर जिला यूथ कांग्रेस से ऋषभ दुर्गाकर ने जीत हासिल की है। यूथ कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण से जयंत देशमुख अध्यक्ष बने हैं।

  • श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर में बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

    बेमेतरा : आम जनता को कम लागत में दवाइयां मुहैया कराए जाने के लिए श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर खोला गया था. लेकिन अब चोर उसी मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ताजा घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा थाने से निकल कर सामने आई है जहां चोरों ने यहां स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया है वह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है साथ ही तोड़फोड़ की है. जिसकी सूचना पुलिस को दे दिया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है व चोरों की तलाश में जुट गई है.

    बता दे कि आवेदक खिलेश्वर साहू पिता श्रवण साहू उम्र 21 साल घाटोली थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह धनवंतरी मेडिकल स्टोर बेमेतरा में कार्य करता है वह 23 सितंबर को रात 8:00 बजे मेडिकल को बंद कर कर घर चला गया था और वह आज यानी 1 अक्टूबर की सुबह 9:40 बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि उसके धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का पोस्टर दरयामिनी रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाड़कर नुकसान पहुंचाया गया है, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की कार्रवाई कर रही है.

  • *निःशुल्क डोंगरगढ़ यात्रा का भव्य समापन*  *प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 6 बसो को झंडी दिखा कर किया डोंगरगढ़ रवाना।*
    *निःशुल्क डोंगरगढ़ यात्रा का भव्य समापन* *प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 6 बसो को झंडी दिखा कर डोंगरगढ़ रवाना किया।* रायपुर।कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति के जन हितकारी एवं समाज उपयोगी कार्यों की लंबी श्रृंखला में एक कड़ी निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन भी है, लगातार 8 वें वर्ष पर आयोजित डोंगरगढ़ दर्शन 8" का आज समापन हुआ। सम्पूर्ण यात्रा के दौरान नवरात्रि के प्रथम 4 दिनों तक चार बसों एवं अंतिम दिन 6 बसों द्वारा अंचल एवं राजधानी के सैकड़ों भक्तों को बम्लेश्वरी माँ के निःशुल्क दर्शन कराने के साथ-साथ निःशुल्क भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी। इस अवसर पर भक्तों का उत्साह एवं सहयोग विस्मरणीय था। यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,सुनील सोनी, श्रीचंद सुन्दरानी ने 6 बसों को झण्डी दिखाकर डोंगरगढ़ रवाना किया। इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा से जहां युवाओं को अपनी संस्कृति एवं धर्म से जोड़ा जा रहा है वहीं माता के दरबार में जाने के लिए निर्धन परिवार के लोगों को काफी दिक्तों का सामना करना पड़ता है, समिति समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को निःशुल्क यात्रा करा रही है, जो कि निःसंदेह बधाई के पात्र है। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने जारी कर दी। पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने बताया कि आज तक कुल 1350 श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ यात्रा कराने का सौभाग्य कालीमाता अन्नदान भण्डारा समिति को प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से माँ बम्लेश्वरी की कृपा हम सब पर बरसेगी और छत्तीसगढ़ प्रदेश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। दीपक भारद्वाज (पोले) ने आगे बताया कि हमारे द्वारा प्रारंभ किये गये कार्य की गुंज पूरे प्रदेश में मची हुई है साथ ही प्रत्येक विशिष्टजनों ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की है डोंगरगढ़ दर्शन 8 की अभूतपूर्व सफलता हेतु समिति सभी श्रद्धालुजनों के साथ शासन, प्रशासन, यातायात विभाग के प्रति साधुवाद ज्ञापित करती है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव,डॉ प्रमोद साहू,रमेश ठाकुर,मृत्युंजय दुबे,संतोष शुक्ला,रामकृष्ण धीवर,सुनील जग्गी, राजू भाई तारवानी, संदीप परिहार, गोल्डी बेदी, धनेन्द्र राजू साहू, अशोक मानिकपुरी, धीरज जोधानी, रोहित भारद्वाज, दीपक पाठक, पंकज प्रधान, मोहन धीवर साहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे |
  • स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट साक्ष्य लेखक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

    स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइपिस्ट साक्षी लेखक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती विधि और विधाई कार्य विभाग जिला न्यायालय जयपुर की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइपिस्ट साक्षी लेखक रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने विज्ञापन जारी किया है | आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 शाम 5:00 बजे तक है |

    https://jansampark.cg.gov.in/GetFile.aspx?Id=c5a5a23b-e629-4886-8869-4ada50c49f34 

     

    जिला न्यायालय जसपुर की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी स्टेनोग्राफर स्टेनोटाइप की साक्षी लेखक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधाई कार्य विभाग के मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर का पत्र क्रमांक 9901 / 2397 / 21 - ब / छ.ग. / 2022 के अनुसार अहर्ता प्राप्त सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जसपुर में 31 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं उक्त तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा | किस पद पद के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यताएं आवश्यक हैं जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर करें क्लिक |