State News
  • Asma के डर से वनकर्मियों,रंजरो की हड़ताल स्थगित,
    बिग ब्रेकिंग , वनकर्मियों की हड़ताल स्थगित , रंजरो की हड़ताल भी स्थगित, हड़ताल स्थगित करने का पत्र शासन को दिया 2 महीने के लिए स्थगित की है वनकर्मियों ने हड़ताल, सरकार ने दी थी एस्मा लगाने की चेतावनी, सरकार से मिले आश्वासन के बाद स्थगित हुई हड़ताल
  • सिलतरा में अवैध खनन करते जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग द्वारा किया गया जब्त

    कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलतरा में ठेकेदार द्वारा वन भूमि का मिट्टी अवैध रूप से खनन करने लगाई गई जेसीबी, पोकलेन और हाईवा को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया है। वन परिक्षेत्र कांकेर के ग्राम सिलतरा में किसी ठेकेदार के द्वारा वन भूमि में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेई एवं उप वनमण्डलाधिकारी अवधेश सिंह मौका स्थल पर पहुंचे, जहां वन खण्ड कक्ष क्रमांक 02 सिलतरा के वन भूमि में जेसीबी एवं पोकलेन द्वारा अवैध रूप से खुदाई करते पाया गया। अवैध खनन को रोकते हुए मौके पर उपलब्ध एक नग जेसीबी, एक नग पोकलेन और दो नग हाईवा वन विभाग द्वारा जब्त किया गया है। उक्त प्रकरण पर वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
     

  • महंगाई की एक और मार, घरेलू बिजली की दर में प्रति यूनिट की वृद्धि, जाने कितना पड़ेगा असर

    बिजली महंगी… छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली की दर में प्रति यूनिट की वृद्धि, देखें कितना असर पड़ेगा छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, वहीं उद्योगों के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। वहीं, पोहा और मुरमुरा के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी गई है। यहां देखें कितनी है बिजली दरें:-

     
  • प्रदेश में यहाँ आज पेट्रोल डीजल के दाम में आई कमी, जाने कितनी है कीमत

    बिलासपुर। bilaspur news  आज पेट्रोल और डीजल petrol desiel  के दाम में कमी आई। पेट्रोल प्रति लीटर 33 पैसे व डीजल में प्रति लीटर 32 पैसे की कमी आई। मंगलवार को कुछ इसी अंदाज में पेट्रोल व डीजल के दाम में प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए थे। सोमवार के मुकाबले पेट्रोल व डीजल petrol desiel  में 25 व 26 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 112.50 रुपये व डीजल 103.88 रुपये पर बिकने शुरू हुआ था। आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

    रविवार को बिलासपुर में पेट्रोल प्रति लीटर 112.24 रुपये और डीजल 103.63 रुपये की दर से पम्पों में बिकना शुरू हुआ। लगातार अस्थिर चल रहे पेट्रोलियम बाजार में स्थिरता दिखी। सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 112.17 रुपये व डीजल प्रति लीटर 103.56 पैसे की दर से पंपों में बिकना शुरू हुआ। मामूली गिरावट के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम में अब भी तेजी बनी हुई है। प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े से ऊपर बिक्री हो रही है। बीते सप्ताह पेट्रोलियम बाजार पर नजर डालें तो पेट्रोल व डीजल प्रति लीटर 100 रुपये के आंकड़े से ऊपर बिक रहा था। कुछ पैसों की कमी और बढ़ोतरी होती रही।

  • आदिवासी मजबूत होंगे, तब छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा- लखमा

    Sukma: प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma)आज सुकमा(Sukma) जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर बसे संवेदनशील ग्राम बड़ेसट्टी (badesattee)पहुंच विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन( bhoomi pujan)और लोकार्पण (launch) किया।

    उन्होंने यहां आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के सशक्तिकरण(empowerment), सामाजिक उत्थान (social uplift)और आर्थिक विकास (Economic Development)के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में शासन हर वर्ग की मांग सुन रही है और उनके विकास के लिए कार्य कर रही है। जन सामान्य के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।आदिवासी आय(tribal income) के मुख्य स्त्रोत (Main source)के रूप में वनोपज पर निर्भर रहते हैं। शासन ने तेन्दूपत्ता (tendup leaves)का समर्थन मूल्य बढ़ाया, जिसे तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अधिक आय हो।

     
     
     
  • चित्रकोट जलप्रपात के नीचे मिला 50 वर्षीय महिला का शव…31 मार्च को घर से निकली थी महिला, शिव मंदिर में गुजारी थी 2 रात

    जगदलपुर  :- शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट थाना के अंतर्गत आने वाले चित्रकोट वाटरफॉल के नीचे मंगलवार की दोपहर को एक महिला का शव बरामद किया गया, बताया जा रहा है कि महिला यहां कुछ दिनों से रहने के साथ ही मंदिर में ही सो रही थी, महिला की शिनाख्त कांकेर निवासी के रूप में किया गया,
    मामले के बारे में जानकारी देते हुए चित्रकोट चौकी प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि गाँव के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दिया कि नदी किनारे किसी का सामान दिखाई दे रहा है, लेकिन कोई भी नजर नही आ रहा है,

    जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से नदी में सोमवार को खोजबीन किया, लेकिन कुछ भी नही मिला, वही मंगलवार को शव देखा गया, पुलिस ने जब महिला का शव बाहर निकाला तो आसपास के लोगों ने बताया कि यह महिला कुछ दिनों से मंदिर में ही सो रही थी, इसके अलावा उसका सामान भी मंदिर के अंदर रखा हुआ है, बैंग की तलाशी लेने पर मिले सामान के आधार पर उसकी शिनाख्त कांकेर निवासी ललिता के रूप में किया गया,

    वही जब कांकेर पुलिस से संपर्क किया गया तो बताया कि महिला के गुम होने की शिकायत 31 मार्च को थाने में दर्ज किया गया है, जिसके बाद से परिजनों से लेकर पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है, वही महिला के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यह महिला मंदिर में ही रह रही थी,

    इसके अलावा अभी चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में ही बच्चों को कन्या भोज भी कराया था, इन सबके अलावा महिला यहां अकेले रह रही थी, पुलिस ने शव को उसरीबेड़ा ले गई, जहाँ बुधवार को महिला के शव का पीएम किया जाएगा, वही घटना की जानकारी लगने के बाद से परिजन भी रात को ही जगदलपुर आ गए है, जहां पूरी प्रकिया के बाद शव का पीएम किया जाएगा, जहाँ परिजनों को सौप दिया जाएगा

  • बेमेतरा की घटना के बाद चेम्बर ने की गृहमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से मुलाकात।
    छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 12 अप्रेल 2022 को चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में बेमेतरा जिले में घटित घटना के संदर्भ में माननीय गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू एवं पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा  से मिला।
    चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष  अमर पारवानी ने इस संबंध में माननीय गृहमंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से आग्रह करते हुए कहा कि उक्त मामले की प्रत्यक्ष और पारदर्शी रूप से जांच करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें।
    श्री पारवानी ने आगे कहा कि विगत दो वर्षों में प्रदेश के 8 लाख व्यापारी कोरोना महामारी से जूझते हुए विपरीत रूप से प्रभावित हुए हैं एवं आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे हालातों में बाजार में उधारी नई बात नहीं है, लेन-देन व्यापार का हिस्सा है। कोरोनाकाल में सभी ने इस स्थिति को समझा है, लेकिन बेमेतरा में जिस तरह एक व्यापारी की संदिग्ध हालात में मृत्यु के बाद बिना किसी सूक्ष्म जांच के पांच अन्य कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुईं, ऐसे हालातों में जांच टीम को तत्थों के आधार पर मामला सुलझाना चाहिए। अतः परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिये। बिना जांच पड़ताल किये किसी भी व्यवसायी को दोषी ठहराया जाना उनके मौलिक अधिकार के विपरीत है, बिना ठोस सबूत के उनके विरुद्ध कार्यवाही के पश्चात् वे मानसिक रूप से व्यथित हैं एवं पूरे प्रदेश के 8 लाख व्यापारियों में भय व्याप्त है कि उसे लेन-देन संबंधित राशि के लिये स्मरण कराये जाने पर यदि संबंधित व्यापारी के साथ अनहोनी होती है तो उस पर अनावश्यक रूप से कार्यवाही की जा सकती है जो सर्वथा अनुचित है।
    माननीय गृहमंत्री  एवं पुलिस महानिदेशक महोदय ने उक्त मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक रूख अपनाते हुए चेम्बर प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि बिना जांच पड़ताल किये किसी भी व्यवसायी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट(एफ.आई.आर.) नहीं की जायेगी। 
      इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, सलाहकार राकेश ओचवानी, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, जवाहर थारानी, रायपुर रेडिमेड एंड होजियरी टेªड एसोसियेशन के संरक्षक नंदलाल बलवानी, अध्यक्ष रमेश खेमानी, महासचिव सुनील कुमार कोडवानी, कोषाध्यक्ष अमित वाधवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
  • दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसाः टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, तीन की मौत, तीन घायल

    दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सोमवार रात को भी दंतेवाड़ा के डंकनी पुलिया में दुर्घटना हुई थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार दोपहर को हुई दुर्घटना की वजह वाहन के सामने का टायर फटना बताया जा रहा है। टायर फटने से सकर्पियो वाहन अनियंत्रित वाहन होकर पेड़ से टकरा गई जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।

    गीदम थाना क्षेत्र के बड़े सुरोखी की घटना
    तोकापाल से सकर्पियो वाहन में 6 लोग सवार होकर भैरमगढ़ जा रहे थे। जिसमें नंदो गेन पिता देवेन गेंन निवासी, पिभी 128 मलखानगिरी, विकास सूर्या पिता महेश राम निवासी देउर गांव तोकापाल, सोनू बघेल पिता गुड्डू बघेल निवसी देउर गांव तोकापाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दिरसन सुकमा केरलापाल, अमृत निवासी पखांजुर, दुर्गेश कुमार का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
    सड़क दुर्घटना की मुख्य वजह गाड़ी की ओवर स्‍पीड और सामने का टायर फटना बताया जा रहा है। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी पेड़ से टकराने के बाद छटक कर वाहन गड्ढे में चली गई। वहीं दुर्घटना के बाद गीदम पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से निकाल कर अस्पताल भिजवाया।
    गीदम थाना प्रभारी डीके बरवा ने बताया शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। तीनों घायल का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है।
  • मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के प्रयास से खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय से निस्तारी के लिए 14 अप्रैल से मिलेगा पानी

    सिचाई विभाग ने गेट खोलने का लिया फैसला ग्रामीणों में उत्साह

    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- विदित हो कि मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने जनता हित को देखते हुए सिचाई विभाग को पत्र लिखकर अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया था जिसके बाद सिचाई विभाग ने खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय से निस्तारी तालाबों को भरने के लिए 14 अप्रैल को गेट खोले जाने का फैसला लिया है। नहर किनारे बसे गांवों को निस्तार के लिए पानी की सुविधा मिलेगी। विधायक एवं ग्रामीणों की मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। खारंग जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि निस्तारी के लिए खारंग जलाशय के बायीं एवं दायी दोनों तट नहर एवं घोंघा जलाशय की नहरों से 14 अप्रैल को पानी छोड़ दिया जायेगा। नहरों के किनारे स्थित तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरा जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि पानी का इस्तेमाल केवल निस्तारी के लिए तालाबों को भरने में किया जाये। उन्होंने जल संसाधन विभाग के मैदानी अमलों को भी पानी के वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी के निर्देेश दिये हैं। कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि जिन गांवों में निस्तारी हेतु तालाब भरे जा सकते हैं, उन्हें ही पानी दिया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पानी का दुरूपयोग अथवा अपव्यय किसी भी रूप में न हो। उन्होंने आपसी तालमेल एवं सामंजस्य के साथ जल का निस्तारी हेतु उपयोग करने की अपील ग्रामीणों से की है।

  •  बदलता दन्तेवाड़ा : नई तस्वीर : जिले के हाट बाजारों में ग्रामीणों का निशुल्क इलाज

    दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही हैं। लोग अब बाजार स्थल में भी उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। जिले के तीन विकासखण्डों के चिन्हांकित 20 हाट-बाजारों में आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर  उनका उपचार एवं दवाई का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
     जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरीश शर्मा ने बताया, “ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में संचालित हो रही है, जिसके तहत चिकित्सकों द्वारा बाजार में ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी सर्दी-खांसी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आदि बीमारियों की जांच, उपचार व चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इस योजना के तहत जिले में कुल 20 हॉट बाजारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है। शिविर में आए मरीजों को गंभीर रोग होने की स्थिति में मुख्यालय अथवा अन्य बड़े अस्पतालों के लिए रिफर भी किया जाता है। ” योजना की शुरुआत से अब तक 1860 जांच शिविर लगाया गया है।
    जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में 19 जून 2019 से 31 मार्च 2022 तक 1,860 जाँच शिविर लगाए गए हैं जिसमें कुल 89, हजार 024 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इनमे से 51, हजार 335 ग्रामीणों का लैब जांच किया गया वहीं 435 गंभीर मरीजों को इलाज हेतु रिफर किया गया। आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक बाजार में औसतन 48 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदान किया गया है। एमएमयू एंबुलेंस के माध्यम से बाजार में ही मरीजों की समस्त जांच एवं उपचार सुलभ हो पा रही है योजना का लक्ष्य वाक्य जो  ना पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक वास्तपव सफल नजर आता आ रहा है निश्चित तौर पर जिले की पहुंच विहीन भी इलाकों में यह योजना वरदान साबित हो रही है जिले के चेरपाल ग्राम पंचायत में योजना की शुरुआत से अब अबूझमाड़ इलाकों में भी जन सामान्य को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ मिलने लगा है।
    मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से जिले के अंतिम छोर के गांव तक भी स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच सुलभ हो गई है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। वर्तमान में जिले के दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के दन्तेवाड़ा, बचेली, मेटापाल, भांसी पोंदुम, कावंड़गाँव, गीदम विकासखण्ड के गीदम, बारसूर, बड़े तूमनार, छिंदनार, बोदली, फरसपाल, चेरपाल में कुआकोंडा विकासखण्ड के नकुलनार, पालनार, किरन्दुल, पोटाली तथा कटेकल्याण विकासखंड के कटेकल्याण, सुफनार और मोखपाल में साप्ताहिक बाजार के दिन बाजार स्थल पर मरीजों का इलाज स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जा रहा हैं।

  • मकान मालिक को सुसाइड केस में फंसाने की धमकी देकर एसआइ ने मांगे 2 लाख रूपए, एसपी ने किया लाइन अटैच

    मुंगेली/रायपुर। सुसाइड मामले में मकान मालिक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रूपए की मांग करने का मामला सामने आया है। दरअसल उक्त मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां सुसाइड मामले में जांच कर रहे एसआई ने मृतक के मकान मालिक को झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांगे है। उक्त आरोप मकान मालिक ने लगाएं है। 
    मामले में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू के नेतृत्व में मुंगेली एसपी डीआर आंचला को ज्ञापन देकर एसआई रोहित डहरिया को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित एसआई रोहित डहरिया को लाइन अटैच कर जांच के आदेश दिए है।
    ये है मामला : कोतवाली थाना के रामगढ़ में 6 महीने से किराए के मकान में रह रहे युवक आशीष साहू ने बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। आरोप ये है कि इस मामले में पुलिस मृतक युवक के मकान मालिक अतुल यादव को लगातार थाने बुलाकर परेशान कर रही थी। 
    पुलिस ने मकान मालिक से कहा ​कि मृतक के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें तुम्हारा नाम है। इसलिए इस मामले पर तुम फंस जाओगे। बचना है तो 2 लाख रुपये देने होंगे।

  • खम्हरिया खेल मैदान से हटेगा अतिक्रमण स्पोर्टस एंड कल्चर एसोसिएशन के प्रकरण का निराकरण तुरंत हो: कलेक्टर

    जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम खम्हरिया के खेल मैदान में अवैघ अतिक्रमण का मामला लेकर स्पोर्टस एंड कल्चर एसोसिएशन ने अपनी दस्तक जनदर्शन में दी। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि 2016 में अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर पर स्टेडियम के लिए लगभग 24 एकड़ जमीन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्ताव व पंचनामा तैयार कराकर राज्य शासन को जिला प्रशासन के द्वारा भेजा जा चुका है। जिसमें वर्तमान मे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नियमा विरूद्ध खेल मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण आदि का कार्य किया जा रहा है। मैदान में व्यक्तिगत रूप से ट्रेक्टर, हार्वेस्टर और अन्य उपकरण भी रखे जा रहे हैं। मैदान परिक्षेत्र के लगभग 2 एकड़ जमीन को फेंसिंग कर लोहे का गेट लगाकर अतिक्रमित किया जा चुका है। इससे खेल संबंधित विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। परिणामस्वरूप इसका प्रभाव यहां ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों के दक्षता पर भी पड़ रहा है। घेरा न होने के कारण यहां असमाजिक तत्वों का भी जमावड़ा हमेशा बना रहता है। जिसका असर विशेष रूप से महिला खिलाडियों पर देखा जा सकता है। एसोसिएशन ने कलेक्टर से अपील की कि यदि प्रस्तावित जमीन सुरक्षित हो जाए तो आने वाले समय में मैदान में एथलीट ट्रेक से लेकर, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, क्रिकेट और कबड्डी इत्यादि खेलों के लिए अलग-अलग सेक्शन स्थापित किए जा सकते हैं। जिससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर का मैदान हमें अपने शहर के समीपस्थ ही उपलब्ध हो जाए। कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी को स्थिति का जायजा लेकर विधिपूर्ण कार्रवाई के लिए आवेदन प्रेषित किया।
    इसके अतिरिक्त उरला व्यपवर्तन की नहर नाली में संरचना निर्माण को लेकर भी आवेदन आया था। जिसमें आवेदक ने बताया कि निगम का पानी भी उसी नहर में प्रवाहित होता है और इसके पानी से सिंचाई कार्य भी किया जाता है। इसलिए आवेदक ने कलेक्टर से जल्द से जल्द कार्य को शुरू करवाने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदन प्रेषित किया।
    वर्तमान में स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही हैं। जनदर्शन के अंतर्गत भी स्कूलों में एडमिशन और फीस माफी को लेकर कुछ आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से विशेष चर्चा करते हुए उन्हें स्कूलों की मॉनिटरिंग और एडमिशन और फीस संबंधी मामलों पर शासन की गाइडलाईन का पालन हो ऐसी पारदर्शी व्यवस्था निर्मित करने की बात कही है ताकि सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त हो सके।
    कलेक्टर जनदर्शन में लोग अपनी समस्याओं का निदान पाने के लिए सोमवार और मंगलवार को अपनी उपस्थिति लगातार दर्ज करा रहे हैं। जनदर्शन में आज 22 आवेदन प्राप्त हुए।