State News
  • पहले किया छात्रा को प्रपोज, रिजेक्ट होने पर घर में घुसकर फाड़े कपड़े, कमरे में घसीटकर किया दुष्कर्म, दो नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
    जांजगीर-चांपा। जिले में प्यार को ही शर्मसार (Shamed) करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को पहले नाबालिग प्रेमी (minor lover) ने प्रपोज किया। छात्रा ने मना किया तो धमकी देने लगा। फिर अपने दो दोस्तों के साथ छात्रा के घर में घुस गया। उसके कपड़े फाड़े, जमीन पर घसीटा और दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में दो नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र (Jajaipur Police Station Area) का है। जानकारी के मुताबिक, जैजैपुर क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लड़की गुरुवार को घर में अकेली थी। परिजन बाहर गए थे और दादी दूसरे कमरे में सो रही थीं। इसी उसके साथ पढ़ने वाला एक नाबालिग लड़का अपने दो दोस्तों के साथ घर में घुस आया। उसने लड़की से उसके साथ भाग चलने के लिए कहा। लड़की ने मना किया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और घसीट कर कमरे में ले गए। वहां उसके कपड़े फाड़ दिए। दुष्कर्म के दौराना दोनों साथी कमरे के बाहर पहरा देते रहे आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लड़की फिर भी नहीं मानी तो साथ पढ़ने वाले नाबालिग ने उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके दोनों साथी कमरे के बाहर पहरा देते रहे। इसके बाद तीनों वहां से भाग निकले। परिजनों के लौटने पर लड़की ने घटना की जानकारी दी। इस पर उन्होंने थाने पहुंच FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों नाबालिग सहित बहेराडीह निवासी गुलशन कुमार (Gulshan Kumar resident of Baheradih) बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी लड़की का पीछा करता, मना किया तो धमकी देता लड़की ने पुलिस को बताया कि मुख्य नाबालिग आरोपी उसके साथ ही पढ़ता है। वह अक्सर उसका पीछा किया करता था। कई बार उसने प्रपोज भी किया, लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे परेशान करने लगा और धमकी भी देता था। घटना वाले दिन भी वह उससे भाग कर चलने के लिए कह रहा था। साथ ही दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
  • वन विभाग की छापामार कार्यवाही: लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त, मामले में एक मेटाडोर और तीन ट्रेक्टर जब्त
    रायपुर। जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तेजा सिंह साहू व मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मोहम्मद सिराज खान, यशपाल सिंह, जहुर अहमद, विजय जंघेला, अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • वन विभाग की छापामार कार्यवाही: लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त, मामले में एक मेटाडोर और तीन ट्रेक्टर जब्त
    रायपुर। जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तेजा सिंह साहू व मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मोहम्मद सिराज खान, यशपाल सिंह, जहुर अहमद, विजय जंघेला, अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • 13 साल में की तीन शादी, पहली पत्नी को तलाक, दूसरी पत्नी का तीसरी पत्नी के साथ मिल कर किया हत्या, जानिए पूरी डिटेल
    कांकेर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही महिला की अधजली लाश बरामद की थी, सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, आखिरकार पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। कहा जाता है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता, कांकेर की कहानी सुन-कर आप हैरान हो जाएंगे, युवक ने 13 साल में तीन शादी रचाई. दूसरी नंबर की पत्नी की तीसरी पत्नी के साथ मिल-कर हत्या कर दी, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी ने शव को जंगल में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। कांकेर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही महिला की अधजली लाश बरामद की थी, सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी आखिरकार पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले 13 साल में तीन शादियां कर चुका है पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी रचाई और साल 2021 में तीसरी शादी कर दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, कांकेर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस। कांकेर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि 19 मार्च को कोकड़ी मार्ग पर महिला की अधजली लाश बरामद हुई थी, पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला का पता लगाने की कोशिश की, 20 मार्च को भिलाई के चरोदा से महिला के परिजन कांकेर आए, परिजनों ने शव की पहचान पूर्णिमा ग्वाला के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि पूर्णिमा का पति के साथ विवाद चल रहा था. विवाद होने के बाद पूर्णिमा मायके आ गई थी, लाश मिलने से एक दिन पहले 18 मार्च को पति तुलसीदास मानिकपुरी पूर्णिमा को घर से लेकर गया था, पुलिस ने पूछ-ताछ के लिए पति तुलसीदास की तलाश की, CCTV फुटेज खंगाले और आसपास के जिलों में भी पता किया। आखिरकार CCTV फुटेज में तुलसीदास पूर्णिमा को सफारी कार में बिठाकर गुरूर की तरफ ले जाते हुए नजर आया, सुराग मिलने के बाद आसपास के शहरों में भी तुलसीदास की तलाश लगातार की जा रही थी, आखिरकार पुलिस ने आरोपी को तीसरी पत्नी इंद्राणी मानिकपुरी के साथ रायपुर से गिरफ्तार कर लिया तीसरी पत्नी संग की दूसरी पत्नी की हत्या। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने इंद्राणी से प्यार करने की बात बताई, साल 2021 के दिसंबर माह में दोनों ने शादी भी कर ली थी, पूर्णिमा को शादी का पता चल चुका था, दोनों के बीच काफी विवाद होने लगा, पूर्णिमा घर छोड़कर मायके चली गई, रोजाना का विवाद खत्म करने के लिए पूर्णिमा की हत्या करने का आरोपी ने फैसला लिया। इंद्राणी से दूर होने का झांसा देकर पूर्णिमा को मायके से वापस लेकर आया, गुरूर में अपने घर पर इंद्राणी के साथ मिलकर पूर्णिमा की गला घोंटकर हत्या कर दी, वारदात के बाद शव को ठिकाना लगाने कांकेर जिले की तरफ आया, सबूत मिटाने के लिए जंगल में लाश फेंक कर डीजल डालकर आग दी, घटना को अंजाम देकर दोनों पति-पति मौके से फरार हो गए।
  • श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले - शफी अहमद

    श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद श्रमवीरों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ शिव डहरिया से मिले | शफी अहमद ने मंत्री श्री डहरिया को श्रम कानून में संशोधन की आवश्यकता का सुझाव दिया, साथ ही 1982 में बने श्रम कानून में आज की हालात के मद्देनजर व्यापक बदलाव की जरूरत बताया |  शफी अहमद ने मंत्री डॉ शिव डहरिया को बताया कि स्कूल शुरू करने के लिए श्रम कल्याण मंडल के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है।

    मंत्री शिव डहरिया ने श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद को तत्सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने कहा, उन्होंने आश्वस्त किया है इस विषय पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। श्रम मंत्री शिव कुमार डेहरिया से मुलाकात के दौरान श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज ठाकुर, अंबालिका साहू, शारीक रईस खान भी मौजूद रहे |

  • भारतीय खाद्य निगम रायपुर द्वारा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और निगम की कार्यप्रणाली के बारे में  दी गई जानकारी

    भारतीय खाद्य निगम रायपुर द्वारा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और निगम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई । रायपुर ज़िले के नेवरा में स्थित न्यू कॉम्प्लेक्स कोहका रोड तिल्दा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय खादय निगम छत्तीसगढ़ के महाप्रबंधक राजेश कुमार और उप महाप्रबंधक एच के वैध ने बताया कि भारतीय खादय निगम की ओर से भंडारण वितरण ओर परिवहन की आधुनिक तकनीक इस्तमाल कर रहे है । प्रोक़ुरमेंट धान के लिये पोर्टल जो स्टेट का है उससे जोड़ा । किसानों को भुगतान ओर अन्य जानकारी इस पोर्टल में रहती है । पंजीयन से भुगतान तक किसानों की सभी जानकारी इसमे रहती है ।साथ ही आपदा की स्थिति में नुकसान की भरपाई भी की जाती है । निगम के भंडारण केंद में मिल से सेंट्रल पूल का चावल जैसे ही आता है  । तो डिपो ऑनलाइन से पारदर्शिता बरती जा रही है । क्वालिटी की भी जानकारी इस डिपो ऑनलाइन डेटा से मिलती है ।

              प्रोक़ुरमेंट भी ऑनलाइन किया । चावल का रासायनिक तरिके से 4 स्तरों में जांच की जाती है । क्वालिटी इंस्पेक्टर मैनेजर ओर दो अन्य स्तरों पर जांच के बाद लैब में सरप्राइज जांच की जाती है ताकि कोई कमी न रहे । स्टोरेज के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच गोदाम की की गई है । डिपो की जांच की जाती है ।फिर सर्टिफिकेट लाकेर क्वालिटी समिति भारत सरकार की जांच की है अभी 21 डिपो में प्रदेश के । नेवरा डिपो को 4 स्टार डिपो का सर्टिफिकेटमिला । सायलो स्टोरेज के 111 लाख टन निर्माणाधीन है उससे मेकेनिकल टच मिलेगा । बल्क टच होता है । मानव हाथ नही लगते है इसमे । अनाज के भंडारण में  व्यगनिक तरीके अपनाने से अनाज के नुकसान में ,4, से ,7 हो गया है । हेल्थ मेन्टेन करना भी ज़रूरी है 4 स्तरों पर 15 दिनों में जांच की जाती है । नुकसान में कमी आ रही है । जांच में सही पाया जाने पर ही लोगो तक पहुचता है । निगम में भंडारण ओर परिवहन के बारे में भी पत्रकारों को प्रत्यक्ष भ्रमण के जरिये जानकारी दी गई ।सी my डिपो के जरिये कोई भी आदमी देश भर के डिपो लाइव देख सकता है । सुरक्षा और पारदर्शिता बरती जा रही है।

  • हजारो लीटर बहते पानी को बचा लिया
    भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शहर कांकेर की पूरी टीम द्वारा कलेक्टर  को ज्ञापन दिया जिसमे ऊपर नीचे रोड मे प्रतिदिन हजारो लीटर पानी लीकेज के कारण व्यर्थ बहने कि बात साथ ही राहगीरो को होने वाली परेशानी को लेकर ज्ञापन सौपा था  जिसको कलेक्टर ने त्वरित संज्ञान मे लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऊपर नीचे रोड का लिकेज बनाने कार्य शुरू किया गया और जल्द ही इस हजारो लीटर बहते पानी को बचा लिया जायेगा । जिससे आने वाली गर्मी मे शहर मे होने वाली पानी कि समस्या से राहत मिल जायेगी।
     
     
     
     
  • Raipur : दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर पहुंची राज्यपाल, रेलवे स्टेशन पर हुआ आत्मीय स्वागत
    रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके के दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरान अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र, पुलिसमहानिरीक्षक  अजय यादव, कलेक्टर  संजीव कुमार उपस्थित थे। तत्पश्चात अतिथि गृह पहुंचने पर राज्यपाल उइके ने अधिकारियों से सरगुजा संभाग की विभिन्न गतिविधियों व विकासमूलक कार्यों पर संक्षिप्त चर्चा भी की।   इस दौरान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति  अशोक सिंह, जनजातीय समाज के प्रतिनिधि उदय पंडों,  अनूप टेकाम उपस्थित थे।
  • CG BIG NEWS : CRPF के 28 जवान हुए फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, अस्पताल में कराया भर्ती
    छत्तीसगढ़ chhattisgarh के सुकमा जिले sukma district में CRPF के 28 जवान फूड प्वॉइजनिंग food poising का शिकार हो गए हैं। सभी जवान CRPF की 150वीं बटालियन के ‘सी’ कंपनी में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात कैंप में खाना खाने के बाद एकाएक अधिकांश जवानों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी। जवानों के पेट में दर्द, उल्टी जैसे लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद सभी जवानों को CRPF के फील्ड अस्पताल में भर्ती admit in hospital करवाया गया है। जहां सभी 28 जवानों का उपचार चल रहा है। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कैंप में जवानों के लिए विशेष दावत थी। हर दिन की अपेक्षा अलग-अलग तरह के पकवान बनाए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कैंप में रात में खाना बनाने के लिए जिस सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया था वह पुराना था। उसे काफी दिन पहले कैंप में लाकर रखा गया था। फिलहाल CRPF के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। अफसरों ने कहा कि, CRPF के डॉक्टर सभी बीमार जवानों का उपचार कर रहे हैं। सभी की स्थित ठीक है। बीमार सभी जवान खतरे से बाहर हैं। नक्सल naxalite प्रभावित इलाके में स्थित है कैंप सुकमा जिले sukma news के नक्सल प्रभावित इलाके चिंतागुफा में CRPF 150वीं बटालियन का कैंप स्थित है। इस कैंप में CRPF के सैकड़ों जवान पदस्थ हैं। कैंप के जवान रोजाना गश्त पर भी निकलते हैं। ऐसे में एक साथ इतनी संख्या में जवानों का बीमार होना चिंता का विषय है।
  • रोजगार के अवसर रायपुर में 30 मार्च को
    समाचार जिला रोजगार केन्द्र रायपुर में 30 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित रायपुर 24 मार्च 2022/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 30 मार्च प्लेसमेंट कैम्प आयोजित की गई है। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। जिला रोजगार विभाग रायपुर उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समेन (वाईन शॉप हेतु) के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 675 रूपये प्रतिमाह की दर से एवं उमादेवी बहूउद्येशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, डी.टी.पी. ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर आदि के 10 पदों पर बी.एस.सी./एम.एस.सी. एग्रीकल्चर, बी.सी.ए. स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है। क्रमांक/03-89/कासेरिया
  • प्रदेश में हवा की दिशा बदली, अगले दो दिनों में गर्मी से मामूली राहत के आसार
    छत्‍तीसगढ़ के मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव हुआ है और उत्तरी छत्तीसगढ़ ( chattisgarh)में पश्चिम से हवा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमी युक्त हवा आ रही है। इसके प्रभाव से अभी तापमान में विशेष बदलाव की संभावना( chances) नहीं है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। प्रदेश भर में अब झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गई है और गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। तेज धूप के साथ ही दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में बादल भी छाए। रायपुर( raipur) का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस( celsius) रहा है, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें ( market) गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्ना क्षेत्रों में आकर्षक मिट्टी के घड़े,सुराही सज गए हैं। मिट्टी के घड़े व सुराही टोटी लगे हुए आ रहे हैं। इन दिनों इनकी बिक्री भी काफी बढ़ती जा रही है। उपभोक्ताओं( customers) द्वारा इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्ना क्षेत्रों में ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें भी लग गई हैं। इन दिनों इनका कारोबार भी काफी बढ़ता जा रहा है। इस वजह से हो रहा बदलाव ( weather changes) मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण से आ रही नम हवा की वजह से आने वाले दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के भी आसार है।
  • उप निरीक्षक सस्पेंड,दुष्कर्म पीडि़ता से कहा- कर लो समझौता
    बिलासपुर। मुंगेली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने दुष्कर्म पीडि़ता पर पहले समझौते के लिए दबाव बनाया। वह तैयार नहीं हुई तो मोबाइल पर कहा कि एफआइआर कराने के बाद मामले की पुष्टि के लिए गुप्तांगों की मेडिकल जांच होगी। साथ ही कोर्ट में चीख-चीखकर बताना होगा कि उनके साथ क्या हुआ है। उप निरीक्षक और पीडि़ता के बीच हुई वाइस रिकार्डिंग से पूरे मामले का राजफाश हुआ है। मुंगेली जिले में रहने वाली युवती की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र अंर्तगत बिर्रा में रहने वाले एकल्य साहू से था। युवक सकरी बटालियन में आरक्षक है। जान-पहचान के दौरान उसने युवती को झांसा देकर दुष्कर्म किया।एसपी मुंगेली डी आर आंचला ने आडियो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक संजीव ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है। रक्षित केन्द्र मुंगेली से संबद्ध करते हुए केवल जीवन निर्वाह के लिए भत्ता मिलेगा। बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।  मामले का ब्यौरा यह है कि बाद में दोनों परिवार की सहमति से उनकी शादी तय कर दी गई। शादी दो मई 2021 को होनी थी। इसी बीच लाकडाउन लगने के कारण शादी टल गई। लाकडाउन हटने के बाद युवक शादी से इन्कार करने लगा। इस पर युवती ने मामले की शिकायत मुंगेली थाने में की। शिकायत पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने जांच की बात कहते हुए युवती को भेज दिया। बाद में युवक को बुलाकर थानेदार समझौता कराने की बात कहने लगे। युवती द्वारा मना करने पर थाना प्रभारी रूपयों का लालच दिया। इस पर भी युवती समझौते के लिए राजी नहीं हुई तो थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने की बात कही। साथ ही पीडि़त युवती को मेडिकल के दौरान गुप्तांगों की जांच कराने की बात कही। उसे कहा कि अपने साथ हुई घटना को कोर्ट में चीखखकर बताना होगा। युवती ने इसका आडियो एसपी डीआर आचला को सौंप दिया। पीडि़त युवती अपनी शिकायत लेकर मुंगेली के कोतवाली थाने पहुंची। थानेदार ने आरोपित को समझौते के लिए बुलाया। पीडि़त उससे थाने में ही बात करना चाहती थी। थानेदार दोनों के बीच होटल में ही बात करने पर अड़े रहे। थानेदार के ही कहने पर पीडि़त आरोपित युवक से होटल में बात करने चली गई। वहां पर आरोपित शादी करने के बाद युवती को मायके में ही रहने के लिए कहा।पीडि़त ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कुमार ठाकुर बार-बार गुमराह कर रहे थे। पीडि़ता ने आरोपित को पकडऩे के लिए आइजी से मांग की। इस पर थाना प्रभारी ने आरोपित का मोबाइल लोकेशन निकलवाने की बात की। साथ ही उसे पकडऩे के लिए युवती से ही वाहन मंगाने लगे। पीडि़त ने इसकी शिकायत भी एसपी से की है। गुरुवार को पीडि़ता एसपी कार्यालय पहुंची। उसने थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने और आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर रायपुर में जाकर आत्मदाह की चेतावनी दी। इसके बाद एसपी ने देर शाम निरीक्षक संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड के दौरान पुलिस लाइन में अटैच रहेंगे।