State News
  • CG News : रमन सिंह और BJP के अहंकार को खैरागढ़ की जनता करेगी चकनाचूर

    Chhattisgarh News : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह(Former Chief Minister Dr. Raman Singh) के यशोदा वर्मा(Yashoda Verma) को कोई नहीं जानता वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर(State Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि रमन सिंह ने मातृशक्ति का अपमान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के अहंकार को खैरागढ़ की जनता चकनाचूर करेगी। 15 साल सत्ता में रहने के दौरान भी रमन सिंह को खुद को खुदा होने का गुमान हो गया था। वे अहंकारी थे। उन्हें लगता था कि वो ही अनंत काल तक मुख्यमंत्री रहेंगे। जनता ने रमन सिंह (Raman Singh)के इस गुमान को, अहंकार( pride, arrogance)को तोड़कर 15 साल से सत्ता में बैठी भाजपा (BJP)को 14 सीट में समेट दिया। यशोदा वर्मा (Yashoda Verma)खैरागढ़ (Khairagarh)की बेटी (Daughter)है और खैरागढ़ की जनता यशोदा वर्मा को भरपूर स्नेह आशीर्वाद दे रही है। रमन सिंह (Raman Singh)और भाजपा के नेता ने खैरागढ़ की बेटी को अपमानित(humiliated) किया है, खैरागढ़ की जनता भाजपा नेताओं को सबक सिखाएगी।

    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरएसएस और भाजपा आदतन महिला विरोधी है। इनकी नीति में ही महिलाओं के हाथों में नेतृत्व देना नहीं है। भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग हमेशा महिलाओं को कमजोर करने और दबाने की कोशिश करते हैं। खैरागढ़ की जनता ने रमन सिंह और भाजपा के अहंकार को नामांकन के दिन ही देख लिया है। अब भाजपा के खिलाफ मतदान कर यशोदा वर्मा को विजयी बनाकर भाजपा के घमंड को तोड़ेंगे।

     
  • जिले में एक साथ दो लोगों ने लगाई फांसी, एक ने घर पर, तो दूसरे ने घर के बार मौत को लगाया गले

    बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से खुदकुशी की दो घटनाएं सामने आईं हैं। दोनों ही आत्महत्याओं की जानकारी आज सुबह मिली है। बेमेतरा शहर के कलेक्टोरेट कार्यालय के पास स्थित कोबिया वार्ड में एक युवक ने अपने घर के भीतर खुदकुशी कर ली है, तो दूसरा मामला बेमेतरा रायपुर रोड पर स्थित जेवरा ग्राम का है, जहां के युवक ने नेशनल हाइवे पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

    साड़ी को बनाया फंदा

    बेमेतरा कोतवाली पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक फूलदास कौशल उम्र 25 वर्ष शहर के कलेक्टोरेट से लगे कोबिया वार्ड का निवासी था। बीती रात उसने घर के सभी सदस्यों के सोने के बाद अपने कमरे में लगे रॉड पर साड़ी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

    सड़क किनारे लटका मिला

    खुदकुशी का दूसरा मामला भी बेमेतरा जिले का ही है। रायपुर—जबलपुर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम जेवरा के पास एक पेड़ पर 35 वर्षीय युवक विमल नेताम की लाश फंदे के सहारे झूलती मिली। उसने अपने गमछे को फंदा बनाया था।

    कारणों का नहीं पता

    दोनों ही युवकों ने खुदकुशी क्यों की है, फिलहाल पुलिस के पास इस बात की कोई भी जानकारी नहीं है। पुलिस इन दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर पड़ताल कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

  • इंजेक्शन लगाते ही बेटी की मौत, मुक्तांजलि वाहन नहीं मिला तो शव सीने से लिपटा 8 KM पैदल चला बेबस पिता
    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है। शुक्रवार को सरगुजा जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 वर्षीय बालिका की मौत के बाद मुक्तांजलि वाहन नहीं मिल पाने से हताश पिता बेटी का शव सीने से लिपटाकर पैदल ही 8 किलोमीटर दूर अपने घर पहुंचा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन नहीं है, लिहाजा स्वास्थ्य अमले ने लाचार पिता को अपने साधन से शव ले जाने कह दिया। सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के अमदला निवासी ईश्वर दास ने बताया कि उसकी पुत्री सुरेखा (7 वर्ष) को दो दिनों से बुखार आ रहा था। गुरुवार रात पेट में दर्द हो रहा था। शुक्रवार सुबह 7 बजे एक ग्रामीण की मदद से बाइक में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और बच्ची को भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ने इंजेक्शन लगाया। ईश्वर दास ने नर्स को बताया कि बच्ची ने कुछ नहीं खाया है। इलाज के उपरांत कुछ देर बाद बच्ची की नाक से खून निकला और मौत हो गई। बेटी की मौत होने से माता-पिता बिलख उठे। उन्होंने बच्ची के शव को ले जाने शव वाहन की मांग की तब चिकित्सक ने कहा कि यहां शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। अपनी व्यवस्था से शव ले जाओ। ऑक्सीजन लेवल कम होना बता रहे डॉक्टर करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद बालिका के पिता रोते-बिलखते अपनी बेटी के शव को सीने में लिपटा पैदल ही गांव के लिए निकल गए। करीब 8 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की। ईश्वर दास गरीब मजदूर है। पैसा नहीं होने के कारण वह वाहन की व्यवस्था भी नहीं कर सका। मामले में प्रभारी डीएमओ डॉ. पीएस केरकेट्टा ने बताया है कि बच्ची को सुबह 7:30 बजे हॉस्पिटल लाया गया था। उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को देखते ही उसका इलाज शुरू किया। ऑक्सीजन लेवल भी कम था। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। डॉक्टर ने स्वीकार किया कि लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में वेंटिलेटर एवं शव वाहन नहीं है, जिस वजह से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी होती है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बीएमओ को हटाया प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहक्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सामने आई तो जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उदयपुर एसडीएम और लखनपुर तहसीलदार शाम को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व चिकित्सकों से पूछताछ की। माना जा रहा है कि सुविधाओं की कमी से जूझ रहे अस्पताल के प्रभारी बीएमओ को मामले में कार्यवाही के लिए बलि का बकरा बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले में संयुक्त संचालक हेल्थ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने लखनपुर बीएमओ को हटाने कहा है। शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा के माध्यम से लखनपुर में शव वाहन की व्यवस्था की जाएगी। 
  • फ्री फायर की लत ऐसी कि रस्सी से बांधना पड़ा; करने लगा पागलों जैसी हरकत
    चित्तौड़गढ़। मोबाइल का एडिक्शन और ऑनलाइन गेम के चक्कर में 22 साल का लड़का पागलों जैसी हरकतें करने लगा। हाईवे पर जाकर वाहन चालकों को रोककर हैकर-हैकर बोलने लगा। युवक को बांधकर रखने तक की नौबत आ गई। खोलते ही वह वापस भागने की कोशिश करने लगता है। मामला चित्तौड़गढ़ के भदेसर इलाके का है। यहां का रहने वाला इरफान अंसारी कुछ दिन पहले ही छपरा(बिहार) से चित्तौड़गढ़ आया था। युवक को घंटों फ्री फायर गेम खेलने की लत है। गुरुवार रात को जब वह गेम खेल रहा था तो अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद उसकी हालत पागलों जैसी हो गई। वह गेम की दुनिया से बाहर नहीं निकल सका। बार-बार हैकर आया, पासवर्ड चेंज और आईडी लॉक जैसे शब्द बोल रहा। रात भर उसे समझाया गया। मगर सुबह होते ही वह वापस सिक्स लेन हाईवे पर दौड़ने लगा। वाहन चालकों को रोककर आईडी हैक करने की बात कहने लगा। इससे उसके दोस्त पकड़कर लाए और एक खाट पर रस्सी से बांध दिया। मोबाइल खराब होने से बिगड़ी हालत बानसेन ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव ने बताया कि मोबाइल खराब होने से युवक की मानसिक हालत बिगड़ गई। मोबाइल उसके हाथ में था। उसके बाद भी अन्य लोगों पर आरोप लगा रहा था कि मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। उसने कहा कि पीछे जो खेत है, वहां पर कोई बाइक वाला फसलें खराब कर रहा है। बाइक छुपा रखी है। मौके पर जाकर देखा तो कोई नहीं मिला। पिता ने बिहार से बुलाया था सरपंच ने बताया कि बिहार के छपरा निवासी मुस्लिम अंसारी ने 4 महीने से चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन पर बजरंग होटल के बाहर दुकान लगा रखी है। वह अपने गांव छपरा गया हुआ है। उसने बिहार से अपने बेटे इरफान को यहां बुला लिया और दुकान संभालने के लिए कहा। 10 दिन से इरफान काम कर रहा था। युवक की तबीयत खराब होने पर उसके पिता को जानकारी दी गई है। मनोचिकित्सक डॉ. मुकेश जाटोलिया का कहना है कि हम दिन भर जिस माहौल में रहते हैं, उसी में ढल जाते हैं। ऑनलाइन गेम खेलने वाले वर्चुअली अपनी एक दुनिया बना लेते हैं। धीरे-धीरे उनका इमोशन भी उस गेम से जुड़ने लगता है। उन्हें लगता है जो उस वर्चुअल दुनिया में हो रहा है। वह एक्चुअल में इनके साथ हो रहा है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। सब कुछ काल्पनिक ही होता है। उसमें कई हिंसक चीजें दिखाई जाती है जो भड़काऊ होते है।
  •  15 साल के नाबालिग ने की आत्महत्या, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
    महासमुंद। जिले से आत्महत्या (suicide)की खबर सामने आ रही है। यहाँ एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अज्ञात कारण से रंग-मंच के पास फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि 24 मार्च की रात बंजारी निवासी केशव यादव (Banjari resident Keshav Yadav) पिता नरेश ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने थाने में दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है
  • CISF जवान की जगह 9 महीने तक नौकरी करता रहा UP का रिश्तेदार, मामला खुला तब फरार, अब हुआ गिरफ्तार
    छत्तीसगढ़ के औद्योगिक तीर्थ भिलाई में CISF जवान बनकर 9 माह तक ड्यूटी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक को नौकरी मिली और दूसरा उसके नाम पर नौकरी करता रहा। जब सच्चाई सामने आई तो सीआईएसएफ ने दोषी जवान को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया। वहीं फर्जी तौर पर नौकरी करने वाला फरार था, जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उतई पुलिस के पास 25 नवंबर 2021 को शिकायत आई थी। सीआईएसएफ अफसरों ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी रमेश कुमार यादव को पुलिस के हवाले किया था। सीआईएसएफ ने बताया कि रमेश कुमार यादव आरक्षक है। उसने अपने रिश्तेदार शशि यादव के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। रमेश यादव की जगह उसका रिश्तेदार शशि यादव नौकरी कर रहा था। शशि यादव ने रमेश यादव की जगह 29 सितंबर 2021 तक पूरे 9 माह तक नौकरी की। इस बीच रमेश यादव गायब था। रमेश यादव उतई स्थित बटालियन पहुंचा तो शशि यादव वहां से चला गया। इसके बाद रमेश यादव नौकरी करने लगा। अफसरों को इसकी जानकारी 11 माह बाद हुई। सीआईएसएफ ने विभागीय जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दोनों का चेहरा मिलता-जलुता है दुर्ग ग्रामीण एएसपी अंनत साहू ने बताया कि रमेश यादव की जगह नौकरी करने वाले फर्जी जवान शशि यादव को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। वह यूपी से भिलाई आया, जिसकी सूचना मुखबिर से मिली थी। आरोपी शशि यादव ने पूछताछ में बताया कि वह रमेश का रिश्तेदार हैं। दोनों का चेहरा मिलता-जुलता है। आरोपियों ने इसका फायदा उठाया। रमेश को लंबी छुट्‌टी पर जाना था, वह अपनी रिश्तेदार को नौकरी करने बुला लिया था। फिलहाल शशि यादव को भी जेल भेज दिया गया है। असली आरक्षक रमेश यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उस पर पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
  • पहले किया छात्रा को प्रपोज, रिजेक्ट होने पर घर में घुसकर फाड़े कपड़े, कमरे में घसीटकर किया दुष्कर्म, दो नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार
    जांजगीर-चांपा। जिले में प्यार को ही शर्मसार (Shamed) करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को पहले नाबालिग प्रेमी (minor lover) ने प्रपोज किया। छात्रा ने मना किया तो धमकी देने लगा। फिर अपने दो दोस्तों के साथ छात्रा के घर में घुस गया। उसके कपड़े फाड़े, जमीन पर घसीटा और दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में दो नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र (Jajaipur Police Station Area) का है। जानकारी के मुताबिक, जैजैपुर क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लड़की गुरुवार को घर में अकेली थी। परिजन बाहर गए थे और दादी दूसरे कमरे में सो रही थीं। इसी उसके साथ पढ़ने वाला एक नाबालिग लड़का अपने दो दोस्तों के साथ घर में घुस आया। उसने लड़की से उसके साथ भाग चलने के लिए कहा। लड़की ने मना किया तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और घसीट कर कमरे में ले गए। वहां उसके कपड़े फाड़ दिए। दुष्कर्म के दौराना दोनों साथी कमरे के बाहर पहरा देते रहे आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लड़की फिर भी नहीं मानी तो साथ पढ़ने वाले नाबालिग ने उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके दोनों साथी कमरे के बाहर पहरा देते रहे। इसके बाद तीनों वहां से भाग निकले। परिजनों के लौटने पर लड़की ने घटना की जानकारी दी। इस पर उन्होंने थाने पहुंच FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों नाबालिग सहित बहेराडीह निवासी गुलशन कुमार (Gulshan Kumar resident of Baheradih) बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी लड़की का पीछा करता, मना किया तो धमकी देता लड़की ने पुलिस को बताया कि मुख्य नाबालिग आरोपी उसके साथ ही पढ़ता है। वह अक्सर उसका पीछा किया करता था। कई बार उसने प्रपोज भी किया, लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे परेशान करने लगा और धमकी भी देता था। घटना वाले दिन भी वह उससे भाग कर चलने के लिए कह रहा था। साथ ही दुष्कर्म के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। फिलहाल आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
  • वन विभाग की छापामार कार्यवाही: लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त, मामले में एक मेटाडोर और तीन ट्रेक्टर जब्त
    रायपुर। जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तेजा सिंह साहू व मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मोहम्मद सिराज खान, यशपाल सिंह, जहुर अहमद, विजय जंघेला, अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • वन विभाग की छापामार कार्यवाही: लमकेनी गांव के आरामिल से अवैध काष्ठ जब्त, मामले में एक मेटाडोर और तीन ट्रेक्टर जब्त
    रायपुर। जिले के अभनपुर के लमकेनी गांव में आरामिल में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त किया गया। अवैध काष्ठ संग्रहण व चिरान की शिकायत के आधार पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन एवं मुख्य वन संरक्षक रायपुर जनक राम नायक व वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के दिशा-निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। ग्राम लमकेनी स्थित शुक्ला आरामिल में कहवा लकड़ी के अवैध चिरान होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध काष्ठ जब्त कर काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरामिल में ताला लगाकर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इसी कार्यवाही के दौरान आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप में अर्जुन काष्ठ परिवहन करते हुए एक मेटाडोर व 3 ट्रेक्टर भी आज की कार्यवाही में जब्त किया गया। लगभग 35 घनमीटर कहवा (अर्जुन) काष्ठ जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 5 से 7 लाख रूपए है। चारों वाहन में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान परिक्षेत्राधिकारी नवा रायपुर सतीश मिश्रा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तेजा सिंह साहू व मंशा राम साहू द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मोहम्मद सिराज खान, यशपाल सिंह, जहुर अहमद, विजय जंघेला, अमृत यादव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • 13 साल में की तीन शादी, पहली पत्नी को तलाक, दूसरी पत्नी का तीसरी पत्नी के साथ मिल कर किया हत्या, जानिए पूरी डिटेल
    कांकेर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही महिला की अधजली लाश बरामद की थी, सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, आखिरकार पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। कहा जाता है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता, कांकेर की कहानी सुन-कर आप हैरान हो जाएंगे, युवक ने 13 साल में तीन शादी रचाई. दूसरी नंबर की पत्नी की तीसरी पत्नी के साथ मिल-कर हत्या कर दी, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी ने शव को जंगल में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। कांकेर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही महिला की अधजली लाश बरामद की थी, सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी आखिरकार पुलिस आरोपियों तक पहुंच कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले 13 साल में तीन शादियां कर चुका है पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी रचाई और साल 2021 में तीसरी शादी कर दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, कांकेर पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस। कांकेर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि 19 मार्च को कोकड़ी मार्ग पर महिला की अधजली लाश बरामद हुई थी, पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला का पता लगाने की कोशिश की, 20 मार्च को भिलाई के चरोदा से महिला के परिजन कांकेर आए, परिजनों ने शव की पहचान पूर्णिमा ग्वाला के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि पूर्णिमा का पति के साथ विवाद चल रहा था. विवाद होने के बाद पूर्णिमा मायके आ गई थी, लाश मिलने से एक दिन पहले 18 मार्च को पति तुलसीदास मानिकपुरी पूर्णिमा को घर से लेकर गया था, पुलिस ने पूछ-ताछ के लिए पति तुलसीदास की तलाश की, CCTV फुटेज खंगाले और आसपास के जिलों में भी पता किया। आखिरकार CCTV फुटेज में तुलसीदास पूर्णिमा को सफारी कार में बिठाकर गुरूर की तरफ ले जाते हुए नजर आया, सुराग मिलने के बाद आसपास के शहरों में भी तुलसीदास की तलाश लगातार की जा रही थी, आखिरकार पुलिस ने आरोपी को तीसरी पत्नी इंद्राणी मानिकपुरी के साथ रायपुर से गिरफ्तार कर लिया तीसरी पत्नी संग की दूसरी पत्नी की हत्या। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में युवक ने इंद्राणी से प्यार करने की बात बताई, साल 2021 के दिसंबर माह में दोनों ने शादी भी कर ली थी, पूर्णिमा को शादी का पता चल चुका था, दोनों के बीच काफी विवाद होने लगा, पूर्णिमा घर छोड़कर मायके चली गई, रोजाना का विवाद खत्म करने के लिए पूर्णिमा की हत्या करने का आरोपी ने फैसला लिया। इंद्राणी से दूर होने का झांसा देकर पूर्णिमा को मायके से वापस लेकर आया, गुरूर में अपने घर पर इंद्राणी के साथ मिलकर पूर्णिमा की गला घोंटकर हत्या कर दी, वारदात के बाद शव को ठिकाना लगाने कांकेर जिले की तरफ आया, सबूत मिटाने के लिए जंगल में लाश फेंक कर डीजल डालकर आग दी, घटना को अंजाम देकर दोनों पति-पति मौके से फरार हो गए।
  • श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले - शफी अहमद

    श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद श्रमवीरों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ शिव डहरिया से मिले | शफी अहमद ने मंत्री श्री डहरिया को श्रम कानून में संशोधन की आवश्यकता का सुझाव दिया, साथ ही 1982 में बने श्रम कानून में आज की हालात के मद्देनजर व्यापक बदलाव की जरूरत बताया |  शफी अहमद ने मंत्री डॉ शिव डहरिया को बताया कि स्कूल शुरू करने के लिए श्रम कल्याण मंडल के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है।

    मंत्री शिव डहरिया ने श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद को तत्सम्बन्ध में प्रस्ताव बनाने कहा, उन्होंने आश्वस्त किया है इस विषय पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। श्रम मंत्री शिव कुमार डेहरिया से मुलाकात के दौरान श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज ठाकुर, अंबालिका साहू, शारीक रईस खान भी मौजूद रहे |

  • भारतीय खाद्य निगम रायपुर द्वारा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और निगम की कार्यप्रणाली के बारे में  दी गई जानकारी

    भारतीय खाद्य निगम रायपुर द्वारा भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और निगम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई । रायपुर ज़िले के नेवरा में स्थित न्यू कॉम्प्लेक्स कोहका रोड तिल्दा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय खादय निगम छत्तीसगढ़ के महाप्रबंधक राजेश कुमार और उप महाप्रबंधक एच के वैध ने बताया कि भारतीय खादय निगम की ओर से भंडारण वितरण ओर परिवहन की आधुनिक तकनीक इस्तमाल कर रहे है । प्रोक़ुरमेंट धान के लिये पोर्टल जो स्टेट का है उससे जोड़ा । किसानों को भुगतान ओर अन्य जानकारी इस पोर्टल में रहती है । पंजीयन से भुगतान तक किसानों की सभी जानकारी इसमे रहती है ।साथ ही आपदा की स्थिति में नुकसान की भरपाई भी की जाती है । निगम के भंडारण केंद में मिल से सेंट्रल पूल का चावल जैसे ही आता है  । तो डिपो ऑनलाइन से पारदर्शिता बरती जा रही है । क्वालिटी की भी जानकारी इस डिपो ऑनलाइन डेटा से मिलती है ।

              प्रोक़ुरमेंट भी ऑनलाइन किया । चावल का रासायनिक तरिके से 4 स्तरों में जांच की जाती है । क्वालिटी इंस्पेक्टर मैनेजर ओर दो अन्य स्तरों पर जांच के बाद लैब में सरप्राइज जांच की जाती है ताकि कोई कमी न रहे । स्टोरेज के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच गोदाम की की गई है । डिपो की जांच की जाती है ।फिर सर्टिफिकेट लाकेर क्वालिटी समिति भारत सरकार की जांच की है अभी 21 डिपो में प्रदेश के । नेवरा डिपो को 4 स्टार डिपो का सर्टिफिकेटमिला । सायलो स्टोरेज के 111 लाख टन निर्माणाधीन है उससे मेकेनिकल टच मिलेगा । बल्क टच होता है । मानव हाथ नही लगते है इसमे । अनाज के भंडारण में  व्यगनिक तरीके अपनाने से अनाज के नुकसान में ,4, से ,7 हो गया है । हेल्थ मेन्टेन करना भी ज़रूरी है 4 स्तरों पर 15 दिनों में जांच की जाती है । नुकसान में कमी आ रही है । जांच में सही पाया जाने पर ही लोगो तक पहुचता है । निगम में भंडारण ओर परिवहन के बारे में भी पत्रकारों को प्रत्यक्ष भ्रमण के जरिये जानकारी दी गई ।सी my डिपो के जरिये कोई भी आदमी देश भर के डिपो लाइव देख सकता है । सुरक्षा और पारदर्शिता बरती जा रही है।