National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 11 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 11 फ़रवरी 2022 , शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - माघ अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष दशमी दिन है. सूर्य मकर में और चन्द्रमा फरवरी 11, 05:06 PM तक वृषभ राशि उपरांत मिथुन राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग माघ शुक्ल पक्ष दशमी नक्षत्र: म्रृगशीर्षा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 11:17 AM – 12:41 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:05 AM सूर्यास्त - 6:16 PM चन्द्रोदय - 11 फरवरी 1:41 PM चन्द्रास्त - 12 फरवरी 3:44 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:03 PM अमृत काल - 08:41 PM – 10:30 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:29 AM – 06:17 AM योग वैधृति - 10 फरवरी 06:49 PM – 11 फरवरी 07:49 PM विष्कुम्भ - 11 फरवरी 07:49 PM – 12 फरवरी 08:40 PM
  • पॉश कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ग्राहक बनकर पहुंची तो उड़ गए होश
    उज्जैन: उज्जैन के जिले की निलगंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि यहां के नागदा बायपास रोड स्थित पॉश कॉलोनी तिरुपति डायमंड में देहव्यपार का काम धड़ल्ले से चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्राहक बनकर गई पुलिस दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तिरुपति डायमंड कॉलोनी में देह व्यापार किया जा रहा है. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लान बनाया और एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा. जैसे ही ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने देह व्यापार होने का सिग्नल साथी पुलिसकर्मियों को दिया तो दल बल के साथ पुलिस ने दबिश दे दी. काफी समय से चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर चारों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम में केस दर्ज कर लिया. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि देह व्यापार की सूचना मिलते ही छापा मारकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.
  • 1 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त, स्पेशल टास्क फोर्स ने तस्कर को किया गिरफ्तार
    ओडिशा odissa पुलिस के विशेष कार्यबल (Special Task Force) ने गुरुवार को बालासोर जिले (Balasore District) में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (Brown Sugar) जब्त की और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ (Narcotic Drugs) की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई. सोरो थाना क्षेत्र के काजीमहला के एक शख्स के पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि STF ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ साल 2020 से चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 48 किलोग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर/हेरोइन और 89 क्विंटल से अधिक गांजा/मरिजुआना जब्त किया है और 122 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि विशेष कार्यबल (STF) ने इससे पहले पिछले साल (20 दिसंबर को) एक करोड़ रुपये मूल्य की एक किलोग्राम से अधिक ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की थी और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ ने ढेंकनाल सदर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटीपिरी के पास छापेमरी की और मादक पदार्थ जब्त किया. छापेमारी में 1.090 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त उन्होंने कहा था कि मामले में ढेंकनाल जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था, ‘छापेमारी के दौरान दोनों लोगों के पास से 1.090 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’ और कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई थीं. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया था कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
  • लखीमपुर हिंसा: गृहराज्य मंत्री के बेटे व मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को हाईकोर्ट से मिली जमानत

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी केंद्र सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में कुल 8 लोगों की जान गई थी। जिसमें चार किसान, एक पत्रकार और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे।

    बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा तीन अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में आशीष मिश्रा को एसआईटी (SIT) की 5000 पन्नों की चार्टशीट में मुख्य आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आशीष मिश्रा घटनास्थल पर ही मौजूद था। गौरतलब है कि सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। ऐसे में अब जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। माना जा रहा है कि आशीष कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

  • बर्बरता की सारी हदें पार, मासूम को दी खौफनाक मौत, एक आंख निकाली, दूसरी में ठोंकी कील

    उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसौल में नौ साल के बच्चे की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। मासूम के साथ ऐसी बर्बरता की गई कि कलेजा कांप उठा। दरअसल, नर्वल के बेहटा सकट गांव में सोमवार से लापता 9 वर्षीय छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। बच्चे को गला दबाकर मारने की आशंका है। उसकी एक आंख निकाल ली गई थी। दूसरी आंख में कील धंसी मिली। पूरे शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। छात्र के साथ कुकर्म करने की भी आशंका है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाईं हैं। महेंद्र कुमार परिवार के साथ बेहटा सकट गांव में रहते हैं। उनका 9 वर्षीय बेटा अखिलेश सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। देर शाम परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी तलाश में जुट गए।
    सुबह ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान रामेंद्र मिश्रा के खेत में अखिलेश का शव पड़ा देखा। शव पर एक भी कपड़ा नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा

    मरने से पहले बच्चे को तड़पाया
    9 साल के बच्चे की हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे खूब तड़पाया। उसके जख्म बता रहे थे कि उसको जमकर पीटा गया और नोचा गया। खेत में शव काफी दूर तक घसीटा गया। उसकी गर्दन पर जूते के निशान मिले हैं। आरोपियों ने उसकी गर्दन पर पैर रख उसे जमीन पर रगड़ा था। लोगों ने तंत्र मंत्र के चक्कर में भी हत्या किए जाने का शक जताया है।

    आखिर इतनी बर्बरता क्यों
    पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस तरह से बच्चे को मारा गया, उससे ऐसा लगता है कि हत्यारे उससे बेहद नफरत करते थे। आखिर बच्चे से नफरत की वजह क्या है। पुलिस इस बिंदु पर गहनता से छानबीन कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

    दो हत्यारे होने का शक, पी थी शराब
    पुलिस ने घटनास्थल से देसी शराब की एक खाली शीशी, दो गिलास, अधजली सिगरेट, माचिस बरामद हुई। इससे पुलिस को आशंका है कि वारदात में दो हत्यारे शामिल हैं। जिन्होंने घटना के पहले या बाद में घटनास्थल पर शराब पी। फोरेंसिक टीम ने खून से सना डंडा व बच्चे के कपड़े शव से कुछ दूरी से बरामद किए। फोरेंसिक टीम ने इन सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है।

    मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। तीन टीमें गठित की गईं हैं। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

  • बेटा पाने गर्भवती ने माथे पर ठोंका ली कील, जानें पूरा मामला

    पाकिस्तान में एक गर्भवती महिला ने बेटे की चाहत में ऐसा कदम उठा लिया कि उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस महिला की पहले से ही तीन बेटियां हैं और वह इस बार बेटे को जन्म देना चाहती थी. इस पर महिला ने एक ऐसे व्यिक्ति की शरण ली थी, जिसने उसे भरोसा दिया था कि यदि महिला उसका कहना मान लेगी तो फिर हर हाल में लड़का ही पैदा होगा. इस पर महिला ने उसका कहा मान लिया. इस शख्सा के कहने पर महिला ने अपने ही सिर में कील ठोंक ली थी. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पाताल में भर्ती कराना पड़ा.
    इधर, डॉ हैदर खान ने बताया कि नकली पीर के कहने पर महिला ने अपने माथे पर दो इंच से बड़ी एक कील को हथौड़ी जैसे भारी सामान से उसके माथे पर ठोंक दी गई थी. पहले महिला ने बताया था कि यह काम उसने खुद किया है, लेकिन कुछ देर बाद उसने कहा कि यह कील, उसी नकली पीर ने जादू के नाम पर उसके माथे पर ठोंक दिया था. पुलिस इस बयान की तहकीकात करेगी. उन्हों ने कहा कि महिला के माथे में फंसी कील काे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा. गनीमत रही कि इस कील ने महिला के मस्तिष्कल में कोई घाव नहीं किया था. पाकिस्ताकन में ऐसे दावे कर इलाज करने वाले बड़ी संख्याक में मिलते हैं.
    डॉ हैदर खान ने बताया कि महिला ने पहले खुद ही इस कील को सरौता से निकालने की कोशिश की थी. इसके बाद वह पेशावर शहर के एक अस्पताल में पहुंची थी. इधर, शहर के पुलिस प्रमुख अब्बास अहसान ने बताया कि हमने अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं और उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही महिला तक पहुंच जाएगी. वहीं, उस व्य क्ति को भी गिरफ्तार किया जाएगा जिसने कथित तौर पर महिला के माथे पर कील ठोंक दी थी.

  • नौकरी का झांसा देकर नाबालिग की लूट ली आबरू… 3 के खिलाफ FIR दर्ज

    महाराष्ट्र के पालघर जिले में 17 वर्षीय लड़की को नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों द्वारा उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
    जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को दोपहर बाद की है। हालांकि, उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

    उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और उसकी शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा-376(दुष्कर्म) और बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण कानून (पोक्सो अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया।

    पालघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी (39 साल) गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी की पत्नी को अपराध के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

  • चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, प्रियंका के बाद एक और पोस्टर गर्ल बीजेपी में हुई शामिल

    नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के लिए एक ओर बुरी खबर सामने आई है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका देते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल वंदना सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वंदना (Vandana Singh) ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मामलों में ‘आलाकमान की न के बराबर भागीदारी’ के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल उन्हें अवसर दे रही है जो हाल ही में शामिल हुए हैं। मैंने छह साल कांग्रेस के लिए काम किया है। मैं महिला विंग की उपाध्यक्ष थी। लेकिन हमें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से बात करने का मौका नहीं मिलता है। हम बोल नहीं सकते।

    vandana singh

    आपको बता दें, इससे पहले कांग्रेस के प्रचार अभियान की एक और पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। प्रियंका मौर्य ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के टिकट बंटवारे में धांधली की गई।

    priyanka poster girl

    ध्यान हो, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले लखनऊ में घोषणा की थी कि पार्टी उत्तर प्रदेश चुनावों में महिला उम्मीदवारों (यानी 160 उम्मीदवारों) को 40 प्रतिशत टिकट देगी।

  • हिजाब विवाद पर SC का तुरंत सुनवाई से इंकार, कहा-पहले हाईकोर्ट को फैसला करने दें

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय से हिजाब मामलों वाली याचिकाओं को स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए एक विशिष्ट तारीख देने इनकार कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। सिब्बल ने प्रस्तुत किया कि यह कर्नाटक में जो हो रहा है और पूरे देश में फैल रहा है, याचिका उससे संबंधित है। मुख्य न्यायाधीश ने सिब्बल से कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय पहले से ही इस मुद्दे की जांच कर रहा है और इसे इस पर फैसला करने की अनुमति दी जानी चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा, “हमें इस स्तर पर क्यों आना चाहिए? यह अच्छा नहीं लग रहा है।”

    Supreme-Court

    सिब्बल ने कहा कि परीक्षाएं सिर्फ दो महीने दूर हैं और उनके मुवक्किल ने आज (गुरुवार) याचिका दायर की है। मुख्य न्यायाधीश ने जोर देकर कहा कि पहले उच्च न्यायालय को मामले की सुनवाई करने दें। सिब्बल ने कहा कि शीर्ष अदालत स्थानांतरण याचिका को सूचीबद्ध कर सकती है और इसे लंबित रख सकती है। पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने के बाद, उच्च न्यायालय यह कहकर इसपर कभी सुनवाई नहीं करेगा कि यह मुद्दा शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित है। सिब्बल ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर विचार करने की जरूरत है, क्योंकि स्कूल और कॉलेज बंद हैं। पीठ ने दोहराया, “हाईकोर्ट को पहले इसे सुनने दें।”

    सिब्बल ने जोर देकर कहा कि वह केवल शीर्ष अदालत से याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए कह रहे हैं, और यदि उच्च न्यायालय आदेश पारित नहीं करता है, तो यह अदालत इसे अपने पास स्थानांतरित कर सकती है और सुनवाई कर सकती है। मामले में एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद, मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हम इसको देखेंगे।” उडुपी कॉलेज की छात्रा फातिमा बुशरा ने इस संबंध में याचिका दायर की है।

  • RBI monetary policy: ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, 4 फीसद ही रहेगा रेपो रेट, गर्वनर शक्तिकांत दास ने किया ऐलान
    मुंबई। ओमिक्रॉन वायरस का खतरा बना रहने और वैश्विक चुनौतियों के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था को मौद्रिक नीति के माध्यम से समर्थन बनाए रखने का निर्णय करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नीतिगत दर रेपो को चार प्रतिशत के वर्तमान स्तर पर बनाए रखा है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक में रिवर्स रेपो (3.5प्रतिशत), बैंक दर (4.25 प्रतिशत) और उधार की सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) की दर को भी 4.25 प्रतिशत पर बनाए रखा है। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से नीतिगत दरों को फिलहाल वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि समिति ने एक के मुकाबले पांच वोट से नीतिगत रुख को भी अभी उदार बनाए रखने का निर्णय किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मंहगाई अब भी बर्दाश्त की सीमा की परीक्षा ले रही है। चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति औसतन 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्तमान चौथी तिमाही में यह दर 5.7 प्रतिशत तक रह सकती है। वर्ष 2022-23 में मुद्रास्फीति औसतन 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
  • UP चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही अखिलेश यादव ने कहा- विकास ही विचारधारा बने
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कोविड-उपयुक्त दिशानिर्देशों के पालन में शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पहले चरण में यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में लगभग 2.27 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। पहले चरण में जाट बहुल पश्चिमी यूपी क्षेत्र और दोआब में मतदान होगा। यूपी चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही विकास को विचारधारा बनने दें: अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कियानए यूपी का नया नारा: विकास ही विचारधारा बनने! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है
  • अहंकार में गुजरात के दो गधे तक कहा गया, पर जनता ने ही सबक सिखा दिया था : पीएम मोदी
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लड़कों का खेल पहले भी देखा था, उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधों का शब्द प्रयोग किया था। लेकिन उन्हें यूपी ने सबक सिखाया। पीएम मोदी ने यूपी और पंजाब चुनाव को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। एएनआई से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान गुरुवार यानि कल होना है। इस दौरान यूपी की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का नाम लिए बिना हमला बोला। कहा कि ”हमने पहले भी दो लड़कों का खेल देखा था। उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने ‘गुजरात के दो गढ़े (गधे)’ शब्दों का प्रयोग किया। यूपी ने उन्हें सबक सिखाया। एक बार उनके साथ ‘दो लड़के’ और एक ‘बुआ जी’ थे। फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ।” पांच राज्यों में जनता फिर सेवा का मौका देगी पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा हमेशा लोगों की सेवा में लगी रहती है। जब हम सत्ता में होते हैं, तो हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ काम करते हैं। मैं सभी राज्यों में भाजपा के लिए लहर देख सकता हूं। हम भारी बहुमत से जीतेंगे और 5 राज्यों के लोग हमें उनकी सेवा करने का मौका देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका दिया गया है, वहां आपको सत्ता विरोधी नहीं बल्कि सत्ता समर्थक माहौल मिलेगा। भाजपा हमेशा प्रो-इनकंबेंसी के साथ चुनाव में उतरती है। हमने जमानतें जब्त होती देखी हैं, बचने पर बांटते थे मिठाई भाजपा ने चुनाव हार-हार कर ही जीतना सीखा है। हमने बहुत पराजय देखी है, जमानतें जब्त होती दिखी हैं। मैं राजनीति में नहीं था और मुझे याद है कि जनसंघ का चुनाव निशान दीपक था। एक बार जनसंघ के लोग मिठाई बांट रहे थे तो मुझे लगा कि ऐसा क्यों हो रहा है, जब हार गए हैं। तब बताया गया कि हमारी तीन सीटों पर जमानत जब्त होने से बची है। हमारे लिए चुनाव ओपन यूनिवर्सिटी की तरह हैं, हमेशा सीखते हैं हम चुनाव जीतने के बाद दिल जीतने की कोशिश में रहते हैं। हम यह कोशिश करते हैं कि जीत सिर पर न चढ़ जाए। हम पराजय में भी सीखते हैं। सोचते हैं कि सामने वाले की रणनीति क्या थी, वह लोगों को गुमराह करने में कैसे सफल रहा। फिर हम आगे की रणनीति बनाते हैं। हर चुनाव से हम सीखते हैं। हमारे लिए चुनाव एक तरह से ओपन यूनिवर्सिटी है।