National News
  • क्या होता है NFT? इसे लेकर सरकार क्यों है परेशान? पढ़ें पूरी डिटेल
    क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर ऐसा रायता फैला है कि किसी के समेटे नहीं समिट रहा है. इन सबके पीछे की जड़ यानी ब्लॉकचेन (Blockchain) टेक्नोलॉजी को सरकार मन ही मन खूब कोसती होगी. क्रिप्टोकरेंसी और NFT को बैन करना है या नहीं, ये तय नहीं हो पा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी पर कानून बन नहीं पा रहा है. माने ये डिजिटल दुनिया की कोडिंग न हुई गले की हड्डी हो गई है. अब इससे जुड़ा एक नया मसला सरकार का सिरदर्द बढ़ाने वाला है. तो, बात ये है कि क्रिप्टोकरेंसी के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और हवाला सौदों में इस्तेमाल को लेकर सरकार पहले ही टेंशन में थी. अब एक रिपोर्ट आई है कि NFT की खरीद-फरोख्त के जरिए भी मनी लॉन्ड्रिंग होने लगी है. और इसमें तेजी से इजाफा हो रहा है. ब्लॉकचेन डेटा प्लेटफॉर्म चेनएनालिसिस ने कहा है कि उन्होंने NFT मार्केटप्लेस पर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की है. रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही अभी ये छोटे लेवल पर दिख रहा है, लेकिन इसमें तेजी से इजाफा हो रहा है .क्या है पूरा मामला? अब इस रिपोर्ट से सरकार के कान खड़े हो गए हैं. क्योंकि ये मसला देश की सुरक्षा के लिए भी खतरे खड़े कर सकता है. ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार इस पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेगी. हाल में ही सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा था कि वे क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने वालों के आंकड़ों को ट्रैक कर रहे हैं. और जो लोग टैक्स नहीं चुका रहे हैं उन पर नजर है. बजट में भी सरकार ने सभी डिजिटल एसेट्स में होने वाले मुनाफे पर 30% टैक्स ठोक दिया है. इतना ही नहीं, ऐसे हर लेनदेन पर 1% TDS भी देना होगा. यानी सरकार क्रिप्टो और NFT से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस को अपनी निगरानी में होते देखना चाहती है. लेकिन, मसला इतना भी आसान नहीं है और कई एक्सपर्ट इन टैक्स रूल्स में तस्वीर साफ नहीं होने की बात कह चुके हैं. तो, जाहिर है पूरी बात सरकार के क्रिप्टो पर कानून लाने पर टिक गई है. जब तक इसका विस्तृत खाका नहीं आता. मनी लाउंडरिंग और अवैध गतिविधियों में क्रिप्टो या NFT के इस्तेमाल को रोकना सरकारी मशीनरी के लिए आसान नहीं होगा. क्या है NFT (Non-Fungible Tokens)? NFTs यानी की नॉन फंजिबल टोकन (Non-Fungible Tokens) एक तरह का डिजिटल एसेट या डेटा होता है, और इसे ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड किया जाता है. NFT एक तरह का डिजिटल टोकन होता है. इसमें आप इमेज, गेम, वीडियो, ट्वीट किसी को भी NFT में बदलकर मॉनेटाइज कर सकते हैं. इसमें खास यह है कि, इन डिजिटल एसेट को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही खरीदा और बेचा जाता है. नॉन फंजिबल टोकन काफी यूनिक है, क्योंकि इसका एक यूनिक आईडी कोड होता है इसलिए दो NFT कभी भी आपस में मैच नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही उनको डुप्लीकेट भी नहीं बनाया जा सकता है. बता दें, ज्यादातर NFT Ethereums पर क्रिएट किए गए हैं, और इन्हें भी किसी दूसरे एसेट की तरह ही बेचा और खरीदा जा सकता है. आप भी चाहे तो NFT को खुद बनाकर और खुद ही बेच सकते हैं. इसके साथ ही आप इसकी रॉयल्टी कमा सकते हैं. इसमें किसी बिचौलियों की जरूरत नहीं है.
  • मध्य प्रदेश: MSP पर फसल बिक्री के लिए आज से पंजीकरण शुरू...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की ये अपील

    देश में किसानों (Farmers) की आय बढ़ाने और उनकी बदहाली को दूर करने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने में अपनी क्षमता के अनुसार वे सभी जरूरी फैसले ले रही है, जिससे किसानों की स्थिति बदली जा सके. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

    MSP पर फसल बेचने के लिए आज से शुरू हो रहा पंजीकरण

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी पंजीकरण केंद्र पर जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं और अपनी फसल की बिक्री पर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे जब पंजीयन कराने के लिए पंजीकरण केंद्र पर आएं तो कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें. मुख्यमंत्री ने पंजीयन केंद्र पहुंचने वाले किसानों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है.

  • यूपी में दो बड़े सड़क हादसे, 3 पुलिसकर्मियों सहित 8 लोगों ने गंवाई जान

    लखनऊ। यूपी में बीती रात दो सड़क हादसों में 8 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 3 पुलिसकर्मी भी हैं। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। एक हादसा रामपुर जिले के टांडा इलाके में हुआ। देर रात हुए हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। कार का ड्राइवर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक एक कार में 6 लोग जा रहे थे। ये सभी उत्तराखंड के सुलतानपुर पट्टी में एक शादी समारोह से मुरादाबाद के जयंतीपुर के अपने घर लौट रहे थे। सीकरमपुर चौराहे के पास कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को स्पीड ब्रेकर नहीं दिखा। ऐसे में तेज गति से चल रही कार पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों ने जान गंवा दी।

    Uttar Pradesh | 5 killed, 1 injured in a horrific accident in Tanda area PS in Rampur

    5 have died and the condition of the driver is critical and is admitted to the district hospital. The bodies have been sent to the district hospital for post-mortem: Rajesh Kumar, SDM Tanda pic.twitter.com/qy8rioDxmu

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2022

     

    टांडा थाने की पुलिस के मुताबिक रात 10 बजे हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर का इलाज चल रहा है।

    In a tragic incident in Unnao, a tanker toppled over a UP 112 PRV in which three Police personnel on duty including two female constables lost their valuable lives & one critically injured.
    My heartfelt condolences for the bereaved family members & prayers for the departed soul.

    — DGP UP (@dgpup) February 4, 2022

     

    दूसरा बड़ा हादसा उन्नाव जिले में हुआ। यहां पुलिस के पीआरवी वाहन पर एक ट्रक पलट गया। इससे पीआरवी में बैठे सभी पुलिसकर्मी दब गए। क्रेन मंगाकर पुलिस ने ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया। एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक इस हादसे में पीआरवी सवार 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला कॉन्सटेबल भी हैं। एसपी के मुताबिक पीआरवी वाहन सफीपुर कोतवाली इलाके के करौंदी से सफीपुर की ओर जा रही थी और ट्रक उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार में सफीपुर जा रहा है। तेज रफ्तार होने की वजह से ही ट्रक ड्राइवर ने उस पर नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हो गया।

  • Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा...विद्यारंभ संस्कार के लिए उत्तम दिन

    आज बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) का शुभ दिन है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा (maa saraswati puja) की जाती है। विद्या इससे विद्या और ज्ञान का आर्शीवाद मिलता है। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या और कला की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) के दिन सरस्वती स्त्रोत का जाप भी जरूर करना चाहिए। साथ ही पूजा वाली जगह पर कोई पुस्तक, वाद्य यंत्र या कोई भी कलात्मक चीज रखकर उसकी पूजा करनी चाहिए। ये दिन विद्यारंभ संस्कार (vidyarambh sanskar) के लिए भी सर्वोचित माना जाता है।

    ऐसे करें मां की पूजा-

    घर में अच्छी तरह साफ सफाई कर लें।

    इसके बाद स्नान करने से पहले नीम और हल्दी का लेप अपने शरीर पर अवश्य लगाएं।

    नहाने के बाद पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनें।

    मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र को पूजा स्थल पर स्थापित करें।

    माता सरस्वती की प्रतिमा के बगल में भगवान गणेश की प्रतिमा आवश्य रखें।

    साथ ही स्थल पर कोई पुस्तक, वाद्य यंत्र या कोई भी कलात्मक वस्तु आवश्यक रखें।

    इसके बाद यथा उपलब्ध सामाग्री से पूजा करें।

    सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana)

    या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
    या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
    या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
    सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥ 

  • Horoscope Today 5 February 2022: बसंत पंचमी पर क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारें, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 5 February 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 5 फरवरी 2022 शनिवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी की तिथि है. आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेगा. आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- मेष राशि वालों के अपने भीतर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है . जिसके कारण काम भी बिगड़ेंगे. दिन को प्लान करने की आवश्यकता है. नई नौकरी में प्रयासरत लोगों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा. मनचाहा काम और बॉस की तारीफ मिल सकती है. आत्मविश्वास में कुछ बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. व्यापार में उतार-चढ़ाव आएगा. लेकिन इसके प्रति दुखी नहीं होना है. युवाओं को आज सोच समझकर फैसले लेने की सलाह है. स्वास्थ्य में इंफेक्शन से संबंधित परेशानियां बढ़ेगी. जिससे बचने के लिए साफ-सफाई की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि काफी दिनों से घर में कोई धार्मिक आयोजन न किया हो तो पूजा-पाठ करवा सकते हैं. वृष- वृष राशि वालों को आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर पढ़ाई-लिखाई से संबंधित चीजों का वितरण करना चाहिए. इससे ज्ञान की देवी मां सरस्वती आर्शीवाद आपको प्राप्त होगा. नौकरी से संबंधित ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते है क्योंकि यह समय ज्ञान की वृद्धि के लिए अच्छा है. व्यापार में निवेश करने का अभी समय नहीं है, इसलिए आज इससे बचकर रहना होगा. हेल्थ को लेकर आहार में विटामिन का भरपूर उपयोग लाभकारी होगा. जो शरीर में दर्द जैसी शिकायत को भी दूर करने में मदद करेगा. सपरिवार मिलकर और पीले वस्त्र पहनकर सरस्वती जी की पूजा आराधना करें और पीली मिठाई का भोग लगाएं. मिथुन- आज मिथुन राशि वाले बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती का पीले वस्त्रों से श्रृंगार करें तथा घर में कुछ पीला मीठा बनाकर भोग लगाएं. ऑफिस के कार्यों में मुख्य सब्जेक्ट में माहिर बनना है. इससे काम की गति में तेजी पकड़ने में मदद मिलेगी. बिजनेस के ग्राफ को उठाने के लिए प्रयास करें, इसके लिए अपनी ओर से मेहनत में कमी न करें. वैश्विक महामारी में बताए जा रहें नियमों का पालन करें, अन्यथा इसकी चपेट में आ सकते हैं जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. मां का मूड ऑफ है तो उसे आपको ही ठीक करना है इसके लिए अपनी ओर से प्रयासरत रहें. कर्क- कर्क राशि वालों को आज फिजूल खर्चों को कम करके रखना होगा, नहीं तो आने वाले दिनों में धन संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती है. ऑफिशियल पॉलिटिक्स में बिल्कुल न पड़ें. किसी की भी बुराई से न करें अन्यथा लोगों के बीच छवि खराब हो सकती है. मेडिकल का कारोबार करने वालों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य लाभ के लिए धैर्य और शांत चित्त रहें. मन में ईर्ष्या की प्रवृत्ति न लाएं. घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बन सकती है. जिसके चलते परिवारजनों के मुखमंडल में खुशी दिखाई देगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. सरस्वती मां को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं. सिंह- सिंह राशि वाले आज खुद को तरासें, इसके लिए अपने प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं करनी है और न ही लक्ष्य से पीछे हटना है. आज आपके पास अच्छा मौका है जब आप प्रोफेशन को और आगे तक ले जा सकते है, परिणाम भी आपके फेवर में ही होंगे. प्रमोशन की प्रतीक्षा करने वालों को कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है. व्यापारियों को मनचाहा लाभ मिलने में संदेह है. इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है अतः खाद्य पदार्थों में सेहत से भरपूर चीजों का सेवन करना उत्तम होगा. घर में सभी के साथ स्नेह बढ़ाएं. इससे परिवारजनों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कन्या- आज के दिन महत्वपूर्ण कार्यों की प्लानिंग करनी चाहिए. जो काम बहुत दिनों से पेंडिंग चल रहे थे, उन्हें निपटाने के लिए समय बहुत अच्छा है. ऑफिस में कार्यों का चुनाव सोच-समझ करना चाहिए. आज आपके मन मुताबिक काम करने को मिल सकता है. ऊर्जावान होते हुए काम करना अच्छे फल भी दिलाएगा. कपड़े के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को अपेंडिक्स की समस्या है उन्हें आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में सभी साथ बैठकर भोजन करने की परंपरा बनाएं, इससे परिवारजनों के बीच प्रेम और स्नेह भी बढ़ेगा. वरिष्ठों के सानिध्य में रहना का शुभ अवसर प्राप्त होगा. तुला- तुला राशि वालों को वर्तमान समय का सदुपयोग करना होगा. हाथ आए अवसरों को भुनाने और उनसे मिलने वाले परिणाम का आनंद लें. ऑफिशियल कार्यों में होने वाली त्रुटियों को कम करें, अन्यथा जल्दबाजी और लापरवाही में की गलतियां ऑफिस में आपका फीडबैक खराब कर सकती है. व्यापार करने वालों को नुकसान होने की आशंका है, इसलिए अपने काम में सफलता प्राप्ति के लिए मन लगाकर लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना होगा. स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या की दवाइयां चल रही हो तो नियमित रूप से दवा लेने की सलाह दी जाती है. रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखना होगा, इससे रिश्तों में मजबूती बढ़ेगी. वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के मस्तिष्क में नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव अधिक हो सकता है, जिसके कारण मानसिक तनाव और मन में एक अज्ञात भय भी बना रहेगा. अधीनस्थों की गलतियों को नजरअंदाज करते हुए क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा ऑफिशियल माहौल खराब हो सकता है. व्यापारियों को ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देना होगा, इससे आय में वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं. गठिया रोगियों को ठंड और गर्म से बचकर रहना होगा. अधिक समस्या होने पर दर्द में मालिश फायदा देगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, जिससे आप दोनों के बीच चल रही समस्याओं का निदान भी पा सकेंगे. धनु- धनु राशि वाले आज शुभचिन्तकों की सलाह पर ध्यान दें. पूर्व समय पर उनके द्वारा मिलने वाली सलाह अच्छे परिणाम दिलाने में मदद करेगी. ऑफिस में वर्कलोड बढ़ेगा, लेकिन सहयोगियों से मदद मिलने से राहत भी महसूस करेंगे. कारोबारियों को अच्छा मुनाफा होगा और उनके द्वारा की गई मेहनत से बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. बिगड़ी दिनचर्या छोटे-मोटे रोगों को न्यौता दे सकती है, जिसको लेकर जल्द ही सुधार करने की आवश्यकता है. हो सकता है आज किसी काम को करने में मन न लगे परंतु इसके लिए आपको काम में आलस्य को जगह नहीं देनी चाहिए. पड़ोसियों के साथ वाद विवाद की आशंका है, अतः इसके प्रति सतर्कता बरतें. मकर- मकर राशि वाले आज हताशा से खुद को दूर रखने का प्रय़ास करें. मन में कई नकारात्मक विचारों का आगमन होगा जिसके कारण किसी भी काम को करने में मन कुछ लगेगा. ऑफिस में सबके साथ व्यवहार में संतुलन बनाए रखना है. किसी से भी ऊंची आवाज में बातचीत न करें. महिला कर्मचारी के साथ व्यवहार अच्छा रखें. साज-सज्जा से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा. हेल्थ में किडनी से संबंधी रोगों के प्रति सावधानी बरतनी होगी. पानी का सेवन अधिक से अधिक करें. परिवार में तीखे शब्दों का प्रयोग न करें, अन्यथा घर के बड़ो को बात करने के तरीके से ठेस पहुंच सकती है. कुंभ- आज के दिन परेशानियों का सामना बखूबी कर सकेंगे. आस-पास के वातावरण को प्रफुल्लित रखने की जिम्मेदारी आपकी है, माहौल अच्छा करने के लिए प्रयासों में किसी भी प्रकार की कमी न करें. ऑफिस में कार्य की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें, एक ही काम को बार-बार करने में समय व्यर्थ होगा. फाइनेंस से जुड़ा बिजनेस में लाभ होगा. मां सरस्वती को विद्यार्थी मीठे का भोग लगाएं और पुस्तके उन्हें स्पर्श कराएं. खान-पान संतुलित रखें, तो वहीं मोटापे की समस्या से परेशानी हो सकती है. मंदिर की साफ-सफाई के लिए समय निकालें. संतान को चोट चपेट का समय चल रहा है, अतः उसकी एक्टिविटी पर ध्यान देने की आवश्यकता है. मीन- मीन राशि वाले आज धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए तैयार रहें. आयोजन में शामिल होने का मौका मिले तो उसे खुशी के साथ एक्सेप्ट करें. नौकरीपेशा लोग लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहेंगे. जिसको पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. धन लाभ की दृष्टि से समय बहुत अच्छा है, व्यापारियों को कार्यस्थल में काम करने वाले कर्मचारियों से सौम्यता से बात करनी चाहिए. उनकी खुशी आपके मूड को भी अच्छा करेगी. स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं. अतः इसके प्रति सचेत रहना होगा. पारिवारिक सुख और शांति में वृद्धि होगी. मां के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है.
  • Aaj Ka Panchang 5 February 2022: बसंत पंचमी पर जानें आज का नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
    Aaj Ka Panchang 5 February 2022: 5 फरवरी 2022 शनिवार का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज मीन राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहु काल. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 5 फरवरी 2022 शनिवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी की तिथि है. इसे बसंत पंचमी कहा जाता है. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन विशेष है. आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 5 फरवरी 2022 को पंचांग के अनुसार उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. आज सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है. बसंत पंचमी/ सरस्वती पूजा (Saraswati Puja 2022/Basant Panchami 2022) आज बसंत पंचमी है. इसे सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. आज ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. माता सरस्वती को इस दिन पीले रंग के वस्त्र, पीले पुष्प, गुलाल, अक्षत, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित किए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती कमल पर विराजमान होकर हाथ में वीणा लेकर और पुस्तक धारण करके प्रकट हुई थीं. शनि देव (Shani Dev) आज शनिवार का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव का प्रिय दिन है. इस दिन पूजा करने और दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. बसंत पंचमी के पावन मौके पर आज के दिन शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बना हुआ है. आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 5 फरवरी 2022, शनिवार को राहुकाल प्रात: 9 बजकर 51 मिनट से प्रात: 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: माघ पक्ष: शुक्ल दिन: शनिवार तिथि: पंचमी - 27:49:34 तक नक्षत्र: उत्तराभाद्रपद - 16:09:29 तक करण: बव - 15:43:10 तक, बालव - 27:49:34 तक योग: सिद्ध - 17:40:34 तक सूर्योदय: 07:07:19 AM सूर्यास्त: 18:03:19 PM चन्द्रमा: मीन राशि राहुकाल: 09:51:19 से 11:13:19 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 12:13:27 से 12:57:11 तक दिशा शूल: पूर्व अशुभ मुहूर्त का समय दुष्टमुहूर्त: 07:07:19 से 07:51:03 तक, 07:51:03 से 08:34:47 तक कुलिक: 07:51:03 से 08:34:47 तक कंटक: 12:13:27 से 12:57:11 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 13:40:55 से 14:24:39 तक यमघण्ट: 15:08:23 से 15:52:07 तक यमगण्ड: 13:57:19 से 15:19:19 तक गुलिक काल: 07:07:19 से 08:29:19 तक
  • Investment News : हर रोज 150 रुपये की बचत करने पर आपके जेब में होंगे 20 लाख रुपये, जानिए कैसे
    आज के वक़्त में निवेश हम सब करते है अब चाहे वो शेयर में हो ,बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस। आज के investment news में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे 25 साल की उम्र में महीने में 150 बचत कर 45 की उम्र में 20 लाख के मालिक हो सकते है। लोग अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश करते हैं। आप भी उन लोगों में से हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते तो पोस्ट ऑफिस(post office) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । कई नेताओं ने भी इसमें निवेश(investment) किया हुआ है। खास बात तो ये है कि इस योजना में मामूली निवेश भी लांग टर्म में लाखों रुपयों का रिटर्न दे सकता है। इसके लिए आपको बस हर रोज 150 रुपये का निवेश करना होगा , वैसे इस अकाउंट का मेच्‍योरिटी पीरियड(maturity period) 15 साल है, लेकिन आप 5-5 साल के लिए दो बार इसे एक्‍सटेंड करा सकते हैं । यहाँ समझे कैलकुलेशन(calculation) 1- 150 रुपये रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपये मंथली होगा। 2- हर महीने 4500 रुपये निवेश करने 3-20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये हो जाएगा। 4- 20 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा तक का फंड तैयार । ऐसे तैयार होगा 20 लाख रुपये का फंड(FUND ) अगर आपकी उम्र 25 साल है तो बेस्ट मौका है छोटी रकम में बड़े रिटर्न पाने का. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी 30-35 हजार रुपये तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपये के हिसाब से बचत की जा सकती है। यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपये से भी फंड दे सकती है
  • HEALTH TIPS : COVID के बाद IMMUNITY BOOST करने में काफी मददगार है ये नुस्खे
    Immunity Booster: दुनियाभर में इन दिनों इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाइयों का इस्तेमाल बढ़ रहा है. कोविड-19 के मामलों को देखते हुए लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए लोग तमाम तरह की दवाओं, विटामिन, सप्लीमेंट का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं सर्दी के मौसम के कारण अन्य बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ा है. बदलते मौसम में लोग सर्दी-जुकाम, फ्लू के शकार हो रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर अपनी इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे.चलिए जानते हैं. आंवले की चटनी- आंवला में विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है. सुबह आंवला नींबू की चटनी खाएं. यह आपके परिवार की इम्यूनिटी को बूस्ट करेगा. हालांकि आंवला ऐसे भी खाया जा सकता है. कई लोग आंवला शहद के साथ भी खाते हैं. वहीं आंवला कैंडी भी बच्चों के लिए एक अच्छी इम्यूनिटी बूस्टर का करती है. तुलसी अदरक दालचीनी का काढ़ा– तुलसी घर घर में पाई जाती है. आप इसका काढ़ा पीकर दिन की शुरूआत करें. यह मौसमी बीमारियों से आपको बचाएगा. इसके अलावा आप इसे नमक और काली मिर्च के साथ भी पी सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें को आप तुलसी को शहद और काली मिर्च के साथ भी मिलाकर खा सकते हैं. बादाम, छुआरा मिल्क शेक– छुहारा कई औषधीय गुण से भरपूर ड्राइफ्रूट है. इसे दूध मे रातभर भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह खाली पेट इसे खाएं. अब आपकी इम्यूनिटी के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इसके अलावा रातभर भीगे बादम और छुआरा को एक साथ दूध में डालकर मिक्सी में फेंट लें. यह आपके साथ आपके बच्चों के लिए भी फायदेमंद होता है. मुनक्का- मुनक्का में एंटी-ऑक्सीडेंट्रस के साथ पोटैशियम, बेटा कैरोटीन, कैल्शियम, जैसे विटामिन पाये जाते हैं. जो आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ हड्डियों को भी मजबूत रखता है.
  • Technology News : कहर बरपाने भारत में लॉन्च हुई Oppo Reno7 5G, फीचर्स और कीमत देख उड़ जाएंगे होश
    दूसरी कंपनी को धूल चटाने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन(smartphone ) सीरीज आज लॉन्च कर दी है , Oppo Reno7 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे गए हैं, एक Oppo Reno7 5G और दूसरा, Oppo Reno7 Pro 5G । आइए जानते है स्मार्टफोन के कैमरे ,फीचर्स और कीमत की Oppo Reno7 5G 8GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज(storage ) के साथ आया है और इसमें 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी दी गई है जो 65W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट(charging support ) के साथ आती है। Oppo Reno7 5G के कैमरे की (camera ) कैमरे की बात करें तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 SoC पर काम करने वाला ओप्पो का यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का प्राइमेरी शूटर, 8MP का वाइड-ऐंगल शूटर और 2MP का मैक्रो-शूटर शामिल है। बात अगर फीचर्स की (features ) इस स्मार्टफोन सीरीज का यह टॉप मॉडल, Oppo Reno7 Pro 5G 6.5-इंच के फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले, 1,080 x 2,400 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz तक के टच सैम्पलिंग रेट के साथ लॉन्च किया गया है। एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाले ओप्पो के इस फोन के डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिल हुआ है। आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, स्टैन्डर्ड चार्टर्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बरोड़ा में 10 %का कैशबैक (cashback ) कितना है कीमत (price ) आपको बता दें कि Oppo Reno7 5G की कीमत 28,999 रुपये है और आप इसे 17 फरवरी से खरीद सकते हैं। Oppo Reno7 Pro 5G की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ की महिला डॉक्टर का चीन के डॉक्टर से हुई दोस्ती, फिर वीडियो कॉल में हुआ ये सब, पढ़ें पूरी खबर…

    बिलासपुर। जिले महिला डॉक्टर से 48 लाख़ के ठगी का मामला सामने आया है। शहर की महिला डॉक्टर ये सोशल मीडिया में दोस्ती कर पैसे और गहनों से भरा पार्सल भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। ठगी का एहसास होने पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है।
    दरअसल, राजकिशोर नगर निवासी महिला डॉक्टर कनुप्रिया की चीन के डॉक्टर योंग चींग से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। चीन के डॉक्टर ने बताया कि वह यूरोलॉजिस्ट है और लंदन में नौकरी करता है। चिकित्सा क्षेत्र के होने कारण दोनों एक दूसरे से बातें करने लगे। इस बीच चीनी डॉक्टर ने एक पार्सल भेजने की बात कही और इसके बाद बीते 28 जनवरी को महिला डॉक्टर के मोबाइल पर कॉल आया।
    कॉल करने वाले ने बताया कि, उनके नाम एक पार्सल आया है। जिसका कस्टम चार्ज 75 हज़ार जमा करना है। झांसे में आकर महिला डॉक्टर ने बताए बैंक अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पार्सल में रुपए और महंगा गोल्ड होने का झांसा दिया गया।
    इस पर महिला डॉक्टर किस्तों में पैसा ट्रांसफर करती रही। यही नहीं इसके बाद चीन के डॉक्टर ने बताया कि वह पढ़ाई करने लंदन आया था, लेकिन काम करने लगा इसके चलते उसे पकड़ लिया गया है। इस पर भी मदद करने के लिए महिला डॉक्टर ने बताए बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराए। इस तरह झांसा देकर आरोपियों ने करीब 48 लाख रुपए की महिला डॉक्टर से ठगी कर ली। अब डॉक्टर ने मामले की शिकायत सरकंडा पुलिस से की है। जिस पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला, तय समय पर होगी गेट-2022 की परीक्षा

    नई दिल्ली/रायपुर। ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा 2022 को महामारी के चलते स्थगित करने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा, ऐन समय पर परीक्षा स्थगित करने से अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है। इस फैसले के बाद अब परीक्षा तय शेड्यूल 5,6,12 और 13 फरवरी को ही आयोजित होगी।

     
  • NEET PG exam को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि नीट पीजी 2022 की परीक्षा को टाल दिया गया है. सरकार ने बताया है कि परीक्षा 6 से लेकर 8 हफ्ते के लिए टाल दी गई है. बता दें कि ये परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी. 

    सुप्रीम कोर्ट में होनी थी सुनवाई 
    बता दें कि नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होनी थी. कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि, नीट परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया जाना चाहिए. इस याचिका पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई करने वाली थी. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में मेडिकल इंटर्नशिप का हवाला दिया था. कई छात्रों की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है. उनका कहना था कि, एक साथ दो बैच को कैसे सभी सीटें मुहैया कराई जा सकती हैं. इसीलिए 12 मार्च को परीक्षा आयोजित कराना ठीक नहीं है. बता दें कि लंबे आंदोलन और प्रदर्शन के बाद नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू की गई. ये पिछले साल के छात्रों की काउंसलिंग है, जिसे बार-बार टाला जा रहा था. इसे लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कई दिनों तक हड़ताल की थी और मार्च निकाले थे. जिसके बाद आखिरकार अब काउंसलिंग शुरू हो पाई है.