National News
  • मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

    गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई। शुक्रवार रात लेडी डॉन नामक एक ट्विटर (Twitter) हैंडल से ट्वीट सामने आते ही पुलिस अलर्ट हो गई। इस ट्वीट में लखनऊ विधानसभा और मेरठ (Lucknow Assembly and Meerut) में भी बम धमाका करने की धमकी दी गई थी। पुलिस अफसरों ने एहतियातन गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में चेकिंग कराई। सुरक्षा को लेकर सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी गई है। धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए गए। पहले में लिखा गया था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है। यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी। एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को। मानव बम भी है राशिद ने बम लगाए हैं। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई। तभी फिर ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है। मेरठ में दस जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई। जब यह ट्वीट किए जा रहे थे उस समय सीएम गोरखपुर में ही थे लिहाजा यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी। अफसरों ने गोरखनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

    गोरखपुर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया, ट्वीट सामने आने के बाद मंदिर और अन्य जगहों पर चेकिंग कराई गई। कहीं कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। यह ट्वीट किसी की शरारत है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ा जाएगा।

     
  • भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने तीन घुसपैठियों को किया ढ़ेर

    जम्मू संभाग के सांबा जिला (Samba District of Jammu Division) में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर भारतीय (Indian) क्षेत्र में आ रहे तीन घुसपैठियों (three intruders) को ढेर कर दिया गया है। उनके कब्जे से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ (narcotics) भी बरामद हुआ है। सीमा सुरक्षा बल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (Indian Border Security Force) के मुस्तैद जवानों ने कुछ हलचल देखी। इस दौरान जब नाइट विजन दूरबीन से देखा गया तो पाया कि पाकिस्तान की ओर से तीन घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। जैसे ही तीनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो उनको आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। तीनों ने इसे अनसुना कर झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया। सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। उनके कब्जे से हथियार व मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है।

  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 6 फरवरी 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 6 फरवरी 2022 , रविवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - माघ अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष षष्ठी, दिन है। सूर्य मकर में और चन्द्रमा फरवरी 06, 05:10 PM तक मीन राशि उपरांत मेष राशि में संचरण करेगा आज का पंचांग माघ शुक्ल पक्ष षष्ठी स्कंद षष्ठी नक्षत्र: रेवती आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा । आज का राहुकाल: 4:50 PM – 6:13 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:08 AM सूर्यास्त - 6:13 PM चन्द्रोदय - Feb 06 10:33 AM चन्द्रास्त - Feb 06 11:18 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:02 PM अमृत काल - 02:40 PM – 04:20 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:32 AM – 06:20 AM योग साध्य - Feb 05 05:41 PM – Feb 06 04:53 PM शुभ - Feb 06 04:53 PM – Feb 07 04:43 PM सर्वार्थसिद्धि योग - Feb 06 05:10 PM - Feb 07 07:08 AM (Ashwini and Sunday) गण्डमूल नक्षत्र 1. Feb 05 04:09 PM – Feb 6 05:10 PM (Revati) 2. Feb 06 05:10 PM – Feb 7 06:58 PM (Ashwini)
  • Horoscope Today 6 February 2022: कर्क, मकर और मीन राशि वाले सावधान रहें, जानें अपनी राशि का भविष्यफल
    Horoscope Today 6 February 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 6 फरवरी 2022 रविवार को माघ मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेगा. आज रेवती नक्षत्र है. आज का दिन मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन दिमाग काफी तेजी से कार्य करेगा, तो वहीं चल रही प्लानिंग भी सरलता के साथ सफल होती नजर आएंगी. दिन के अंत में क्रोध बढ़ेगा, ध्यान रहें इस समय धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोग कार्यों को पूरा कर पाएंगे, तो वहीं फाइनेंस से जुड़े लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा, पुरानी रुकी हुई डील को भी पूरा करेंगे. विद्यार्थी पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखें. सेहत में रक्त चाप के रोगियों को सजग रहना चाहिए. परिवार के साथ समय व्यतीत करें उनके साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं. वृष- आज के दिन कार्य करने से पहले प्लानिंग की अनिवार्यता महसूस हो सकती है, कोई बड़ा इवेंट करने जा रहे हैं तो जरूरी तथ्यों को जानना आपके लिए आवश्यक है. कामकाज में टेक्नोलॉजी का प्रयोग अच्छे परिणाम दे सकता है, लेकिन ध्यान रखें महत्वपूर्ण डाटा लीक न होने पाए. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टकारी रहेगा. बड़े ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें कला जगत से जुड़े लोगों को अवसर मिलेंगे.हेल्थ में फंगल इन्फेक्शन लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. पारिवारिक सदस्यों पर प्रेम और मीठी वाणी का गहरा प्रभाव पड़ेगा, अपने दिल की बातों को किसी नजदीकी व्यक्ति से साझा किया जा सकता है. मिथुन- आज के दिन से धीरे-धीरे ही सही मगर कर्ज व बड़े लोन को सिर से उतारने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. कारोबार में खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है. बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. ग्राहकों के साथ किसी भी तरीके का विवाद न करने से बचें. विद्यार्थियों को अध्यापक के सकारात्मक प्रोत्साहन से परीक्षा परिणाम में अच्छा लाभ होगा. सेहत की बात करें तो आज जल्दबाजी में न चलें, गिरकर गंभीर चोट लग सकती है. मां के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. सावधानी बरतें और उनकी दवाओं में कोई लापरवाही न होने पाए. कर्क - आज के दिन खुद को मानसिक तौर पर सतर्क और मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना दिखाई दे रही है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि उसके दिए गए काम को पूरी दक्षता के साथ पूरा करें. थोक व्यापार करने वाले कारोबारियों को आर्थिक मामले में सजग रहना होगा, नुकसान की आशंका है. विद्यार्थियों के लिए कंबाइंड स्टडी लाभप्रद रहेगी. युवा करियर के नए आयाम भी तलाशते रहें. सेहत में खान-पान और दिनचर्या को संतुलित बनाए रखें. घर में सजावट या जरूरत के सामान की खरीदारी करना लाभप्रद रहेगी, लेकिन अपने बजट का भी ध्यान रखें. सिंह- आज दिन की शुरुआत सूर्य नारायण की आराधना से प्रारंभ करना लाभप्रद होगा. मन प्रसन्न रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाबी मिलेगी. शोध परक कार्यों में लगे लोगों को जल्दबाजी नहीं दिखानी है, अप्रत्याशित सफलता के इंतजार में गलती करना नुकसानदेह हो सकता है. नया कारोबार शुरू कर रहे लोगों को पूरी सावधानी बरतनी है, खास तौर पर अपने सलाहकारों की सलाह पर सतर्क रहें. हेल्थ में पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा अन्यथा लापरवाही बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. परिवार में किसी मुद्दे पर तर्क वितर्क हो सकता है, लेकिन अपनी बात कहते हुए संयमित व्यवहार करें. कन्या- आज के दिन दूसरों की सहायता करने से पीछे न हटें. कार्यस्थल पर पूरे परिश्रम के बावजूद दी गई जिम्मेदारी पूरी हो पाने में संदेह है. नौकरीपेशा लोगों को फिलहाल प्रमोशन या अच्छे इंक्रीमेंट के लिए इंतजार करना होगा. व्यापारियों को निवेश के बारे में नए सिरे से प्लानिंग करने की जरूरत है. वरिष्ठजनों के साथ सलाह लेना सार्थक रहेगा. युवाओं को कानून के उल्लंघन की सूरत में सजा भुगतनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य को देखते हुए गरिष्ठ भोजन के सेवन से बचें. हल्का और सुपाच्य भोजन को ही वरीयता दें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा. परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा. तुला- आज के दिन मन इधर-उधर की बातों में भटक सकता है, इसलिए खुद को केन्द्रित रखें. ऑफिशियल काम नहीं बनने से तनाव रहेगा, थोड़ा धैर्य रखें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है. व्यापारियों की डील पूरी होने के संकेत मिल रहे हैं, इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा. थोक कारोबारियों को अपने फुटकर उपभोक्ताओं की पसंद नापसंदगी को लेकर बहुत सतर्क रहना होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो आज सेहत में लापरवाही न बरतें अन्यथा अस्पताल जाना पड़ सकता है. यदि किसी मित्र का खास दिन है तो उसे उपहार अवश्य दें. वृश्चिक- आज के दिन ग्रहों की स्थितियां बिगड़े सम्बन्धों को सुधारने का अवसर देगी, महत्वपूर्ण रिश्तों को ठीक कर लेना चाहिए. आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होते नजर आ रहें हैं. ऑफिस में पिछली गलतियों के चलते इस बार आपको कुछ सीखना चाहिए. सहकर्मियों से भी थोड़ा सौम्य में ही बोलने का प्रयास करना चाहिए. बैंकिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. रियल स्टेट का कारोबार करने वालों के नये प्रोजेक्ट्स शुरू होगा. हेल्थ की समस्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. छोटी सी भी समस्या को अनदेखा न करें. यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की सलाह पर ज्यादा भरोसा करना नुकसान पहुंचा सकता है. धनु- आज के दिन रिजल्ट की चिंता किए बगैर अपने काम पर फोकस करें. इससे न सिर्फ सफलता मिलेगी बल्कि आपके कर्मक्षेत्र में सराहना भी होगी. कोई जरूरतमंद व्यक्ति अगर सहयोग मांग रहा है तो उसकी मदद करने के लिए तत्पर रहें. ऑफिस में काम काज की गलतियों के लिए बस की फटकार सुननी पड़ सकती है. ध्यान रखना होगा जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. कारोबार के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री होने से हार्डवेयर कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए प्रयास तेज करने होंगे. कोई नुकीली वस्तु चुभ कर आपको घायल कर सकती है. पारिवारिक रिश्तों में भरोसे की कमी न आने दें. मकर- आज के दिन अपना मनपसंद काम करें. खुद को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य के प्रति समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व के गुणों से आपके बॉस प्रभावित रहेंगे. जो लोग केमिकल से संबंधित चीजों का व्यापार करते हैं उन्हें व्यापार के प्रचार-प्रसार की ओर भी ध्यान देना चाहिए, निश्चित रूप से लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. सेहत में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार चल रही है कि आप छोटी-छोटी चीजें भूल सकते हैं, इसलिए मेमोरी बढ़ाने वाले न्यूट्रीशियन आहार में शामिल करें. छोटे भाई-बहन कि ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. कुंभ- आज के दिन सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रियता बढ़ाएं जो आपके मान सम्मान में वृद्धि कराने वाला भी हो सकता है. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, इसलिए सचेत रहें और व्यवहार में संयम बनाए रखें. ऑफिस की परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं, इसलिए धैर्य के साथ काम करें. कार्यस्थल हो या परिवार विवादों को बढ़ावा न दें, मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन तनावपूर्ण होगा. सेहत को लेकर आज परिस्थितियां अनुकूल रहने वाली हैं. परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की संभावना बन रही है. छुट्टी उपलब्ध है तो दोस्त या रिश्तेदारों से मिलने जा सकते हैं. मीन- आज के दिन मन व्यथित महसूस कर रहा है तो सत्संग या ध्यान कर सकते हैं. कामकाज में जल्दबाजी न दिखाएं, अनावश्यक उत्साह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. डाटा लॉस होने की आशंका है, इसलिए ऑनलाइन काम करते वक्त बहुत सतर्कता बरतें. आभूषणों का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. हेल्थ में अस्थमा रोगियों को थोड़ा सचेत रहना होगा. मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए अपनी दवाएं और डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह पालन करें. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. बच्चों के साथ कोई इंडोर गेम खेल सकते हैं. परिवार में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
  • भारी बर्फबारी के मद्देनजर शहर के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है.

    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में दो दिन हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार की सुबह शिमला में धूप खिलने के साथ हुई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन सड़कें बन्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है. शहर की बाधित सड़कों व मार्गों से बर्फ हटाई जा रही है. शहर में हुए एक फीट से ज्यादा हिमपात से चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. शहर की सभी मुख्य और भीतरी सड़कों पर आवाजाही ठप है. शनिवार सुबह शहर में दूध-ब्रेड की सप्लाई तक नहीं पहुंच पाई.

    सरकारी कार्यालयों में किया गया अवकाश

    भारी बर्फबारी के मद्देनजर शहर के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. बर्फबारी की वजह से शहर में कई पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. बर्फबारी के बाद शिमला सहित पूरे जिले में परिवहन सेवाएं ठप हैं. जिलाभर में 303 सड़कें, 685 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं. 28 पेयजल परियोजनाएं भी ठप हैं. शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 05 चार दिन बाद भी बहाल नहीं हो पाया है.

  • National: अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा है पाकिस्तान
    नई दिल्ली। कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनाने की हर कोशिश पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए निरंतर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में लगा हुआ है। रक्षा सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से शुरू किये गये नये शिगुफे में पाकिस्तान और उसके विभिन्न देशों में स्थित दूतावास कथित कश्मीर एकता दिवस के नाम पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय और पाकिस्तानी सेना का प्रचार तंत्र पांच फरवरी को मनाये जाने वाले कथित कश्मीर एकता दिवस के लिए विदेशों में स्थित अपने दूतावास को बकायदा पत्र भेजकर भारत के खिलाफ दुषप्रचार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है। इसके लिए विशेष टूल किट बनाये गये हैं जिनका सोशल मीडिया के फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों से प्रचार कर भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने न्यूजीलैंड, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कुवैत , ब्रिटेन, इंडोनेशिया, नार्वे , जर्मनी और कई अन्य देशों में स्थित अपने दूतावासों से दस फरवरी तक अलग अलग मौकों और समय पर कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए वेबिनार, प्रदर्शनी , चर्चा कार्यक्रम और वृतचित्र फिल्मों का प्रदर्शन करने को कहा है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बकायदा इसके लिए गत 27 जनवरी को पत्र लिखकर सभी दूतावासों से कहा है कि वे कश्मीर के मुद्दे को जोर शोर से उठायें तथा भारत के खिलाफ माहौल बनायें। पत्र में दूतावासों से कहा गया है कि वे इस तरह के कार्यक्रमों में मानवाधिकार संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, मीडिया और राजनेताओं को बुलाकर कश्मीर के मुद्दे को दुनिया तक पहुंचायें। पाकिस्तान में भी विभिन्न जगहों पर कश्मीर को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है और पाकिस्तान के राष्ट्रपति सहित विभिन्न अधिकारी इनमें हिस्सा ले रहे हैं। हालाकि गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत स्थित अपने उच्चायोग को इस तरह का पत्र भेजने का दुस्साहस नहीं किया है। इस मामले में रोचक तथ्य यह भी है कि कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के मुद्दे को लेकर हल्ला कर रहा पाकिस्तान चीन में उईगर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की जा रही ज्यादतियों को लेकर एकदम चुप्पी साधे हुए है। रिपोर्टों के अनुसार खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले में चीन को क्लिन चीट दे दी है।
  • पीएम मोदी ने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का किया शुभारंभ, कहा- किसानों को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए कर रहे काम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तेलंगाना (Telengana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम मोदी शहर के पाटनचेरु में ‘इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स’ (ICRISAT) परिसर पहुंचे. उन्होंने यहां पर ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ICRISAT परिसर में प्रदर्शनी का लुत्फ भी उठाया. उनके साथ तेलंगाना के गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) भी मौजूद हैं.

    पीएम मोदी ने यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ICRISAT को कृषि को आसान और टिकाऊ बनाने में अन्य देशों की मदद करने का 5 दशकों का अनुभव है. आज, मुझे उम्मीद है कि वे भारत के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अपनी विशेषज्ञता देना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारत ने 2070 तक नेट-जीरो का टारगेट निर्धारित किया है. हमने पर्यावरण के लिए लाइफ-लाइफस्टाइल की जरूरत पर भी प्रकाश डाला है और प्रो प्लैनेट पीपल मूवमेंट का भी आह्वान किया है. ये एक ऐसा मूवमेंट है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जरूरी है और हर व्यक्ति को जलवायु से जोड़ता है.

    कृषि क्षेत्र को लेकर ये बोले पीएम मोदी

    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, भारत में 15 एग्रो-क्लाइमेट जोन हैं. हमारे यहां, वसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर, ये 6 ऋतुएं भी होती हैं. यानि हमारे पास एग्रीकल्चर से जुड़ा बहुत विविध और बहुत प्राचीन अनुभव है. उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन से अपने किसानों को बचाने के लिए हमारा फोकस बुनियादी बातों पर वापस लौटना और भविष्य की ओर आगे बढ़ना, दोनों के फ्यूजन पर है. हमारा फोकस देश के उन 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों पर है, जिनको हमारी सबसे अधिक जरूरत है.

    पीएम मोदी ने कहा, बदलते हुए भारत का एक महत्वपूर्ण पक्ष है- डिजिटल एग्रीकल्चर. ये हमारा फ्यूचर है और इसमें भारत के टेलेंटेड युवा, बहुत बेहतरीन काम कर सकते हैं. डिजिटल टेक्नॉलॉजी से कैसे हम किसान को सशक्त कर सकते हैं, इसके लिए भारत में प्रयास निरंतर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, हम दोहरी रणनीति पर काम कर रहे हैं. एक तरफ हम जल संरक्षण के माध्यम से नदियों को जोड़कर एक बड़े क्षेत्र को सिंचाई के दायरे में ला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, हम कम सिंचित क्षेत्रों में पानी की बेहतर यूज बढ़ाने के लिए माइक्रो इरिगेशन पर जोर दे रहे हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में हम FPOs और एग्रीकल्चर वैल्यू चेन के निर्माण पर भी बहुत फोकस कर रहे हैं. देश के छोटे किसानों को हजारों FPOs में संगठित करके हम उन्हें एक जागरूक और बड़ी मार्केट फोर्स बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, हम खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ आहार सुरक्षा पर फोकस कर रहे हैं. इसी विजन के साथ बीते 7 सालों में हमने अनेक जैव-फोर्टिफाइड किस्मों का विकास किया है.

    स्मारक टिकट किया जारी

    पीएम मोदी ने पौधा संरक्षण पर ICRISAT के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और ICRISAT की रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ICRISAT के विशेष रूप से डिजाइन किए गए प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया और इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया. बता दें कि ICRISAT एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो एशिया (Asia) और उप-सहारा अफ्रीका (Sub-Sahara Region) में विकास के लिए कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान करता है.

    ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

    वहीं, प्रधानमंत्री मोदी 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति मेंहैदराबाद में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ प्रतिमा का अनावरण कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी 216 फुट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है.

  • लता मंगेशकर की हालत फिर बिगड़ी...वेंटिलेटर पर रखा गया

    (Lata Mangeshkar) की हालत में कुछ दिन पहले सुधार हुआ था लेकिन अभी खबर आई है कि उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रख दिया गया है. डॉक्टर्स बारीकी से उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी सेहत को फिर से दुरुस्त बनाने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं. 92 साल की लता मंगेशकर 8 जनवरी से अस्पताल में हैं जहां निमोनिया होने के बाद भारत रत्न सुर साम्राज्ञी को भर्ती कराया गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जो उनके घर लता कुंज से महज 500 मीटर की दूरी पर है. डॉक्टर प्रतीत समदानी उनका इलाज कर रहे हैं जो फेंफड़ों के मामलों में विशेषज्ञ हैं. उन्होंने ही लता जी की हेल्थ का अपडेट दिया है.

    राज ठाकरे ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे

    एमएनएस चीफ राज ठाकरे लता मंगेशकर का हाल जानने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं. उधर वीवीआईपी लोगों के आगमन और मीडिया के जमावड़े को देखते हुए ब्रींच कैंडी अस्पताल के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सुरक्षा को बढ़ा दिया है.

  • छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया...पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल

    रायपुर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे ( Jyotiraditya Scindia in Chhattisgarh)। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने केंद्रीय बजट 2022-23 (Union Budget 2022-23) को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने इस बजट को देश के विकास में एक अहम कदम बताया। इसके अलावा उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।

    प्रेस वार्ता के दौरान सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत में एक नए इकोनॉमिक मॉडल की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ किसानों, युवाओं, जवानों और बेरोजगारों के विकास की नीतियों पर काम किया गया है।

    2014 के बाद से बढ़ी निर्यात क्षमता

    सिंधिया ने कहा कि 2014 में भारत के निर्यात की जो क्षमता ढाई लाख करोड़ की थी वो 2022 में 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि जो जीडीपी 2014 में 99 लाख करोड़ थी वो अब 150 लाख करोड़ हो गई है।

    नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

    इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धऱमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद थे। साथ ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

     
  • चन्नी और सिद्धू के फेर में फंसी कांग्रेस...CM फेस को लेकर राहुल के सामने इधर कुआं तो उधर खाई

    चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस के लिए कल का दिन अहम भी है और सियासी तौर पर खतरे से खाली भी नहीं है। वजह है मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजा कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू। कांग्रेस ये जनता से जान रही है कि दोबारा सरकार बनाने पर किसे सीएम बनाया जाए। एक तरफ इसमें चन्नी को ज्यादा वोट मिलने की बात कही जा रही है। वहीं, सिद्धू ने कहा है कि आलाकमान एक कमजोर शख्स को सीएम बनाना चाहता है, ताकि वो अपनी बातें लागू करा सके। ऐसे में कल जब सीएम पद के चेहरे का एलान राहुल गांधी करेंगे, तो उनके सामने खासी दिक्कत पैदा हो सकती है।

    rahul gandhi
    राहुल गांधी कल लुधियाना जाने वाले हैं। वो लुधियाना से वर्चुअल रैली करेंगे। इस रैली को पंजाब की सभी 117 सीटों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। रैली के दौरान ही राहुल गांधी दोपहर में अपनी पार्टी के सीएम फेस का एलान भी करेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह पंजाब में सीएम बनाया गया था। उनके 111 दिन के कामकाज के आधार पर कांग्रेस वोट मांग रही है। अगर चन्नी को सीएम फेस न बनाया गया, तो पंजाब के 32 फीसदी दलित वोट बैंक का गुस्सा कांग्रेस को झेलना पड़ सकता है। अगर चन्नी का नाम सीएम के तौर पर नहीं चला, तो लोगों को लगेगा कि चन्नी को सिर्फ वोट बटोरने के लिए ही कांग्रेस ने सीएम बनाया था।

    sidhhu.
    वहीं, अगर सिद्धू को कांग्रेस दरकिनार करती है, तो उसे तब भी झटका लग सकता है। सिद्धू काफी एक्टिव नेता हैं और लोगों में उनकी पहचान है। वो जाट सिख वोट बैंक के हैं। पंजाब में 19 फीसदी जाट सिख हैं। अगर सिद्धू को कांग्रेस ने सीएम फेस न बनाया, तो 69 सीटों वाले मालवा इलाके में पार्टी का जबरदस्त नुकसान हो सकता है। साथ ही पार्टी को ये डर भी है कि अगर सिद्धू को सीएम फेस न बनाया, तो कहीं वो कोई ऐसा कदम न उठा लें कि कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले दिक्कत पैदा हो जाए। ऐसे में सबकी नजरें कल राहुल गांधी की रैली पर टिक गई हैं।

  • क्या होता है SST? सरकार ने क्यों बढ़ाया इसका लक्ष्य?
    शेयर बाजार (Share Market) में नए निवेशकों(Investors) की फौज देख सरकार ने भी अपनी जेब बड़ी कर ली है. शेयर बाजार में आप मुनाफे (Profit) में शेयर (Stocks) बेचे या नुकसान में, दोनों ही स्थितियों में फायदा सरकार को होता है. दरअसल, सरकार शेयरों की खरीद-बिक्री पर सिक्‍योरिटी ट्रांजेक्‍शन टैक्‍स यानी SST लगाती है. अब शेयरों की खरीद-बिक्री जितनी ज्‍यादा होगी, सरकार को टैक्‍स भी उतना ही ज्‍यादा मिलेगा. कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगने और वर्क फॉर्म होम कल्चर शुरू होने से शेयर बाजार को बहुत फायदा हुआ है. लाखों युवा पहली बार निवेशक के रूप में बाजार में आए हैं. नवंबर 2021 तक डीमैट अकाउंट्स की संख्या दोगुनी से अधिक होकर 7.7 करोड़ हो गई है, जो मार्च 2019 में 3.6 करोड़ थी. वास्तव में, बाजार ने बीते दो दशकों में जो हासिल किया था, वह पिछले ढाई साल में हासिल किया गया है. वर्तमान में 9.59 करोड़ डीमैट अकाउंट्स खुल चुके हैं.सरकार को मिला बंपर कलेक्शन डीमैट्स अकाउंट्स में जितना ज्‍यादा लेन-देन होगा, सरकार को उतना ज्‍यादा ही एसटीटी राजस्‍व मिलेगा. शेयरों की बिक्री पर सेलर को 0.025 फीसदी टैक्स देना पड़ता है. यह टैक्स शेयरों के बिक्री मूल्य पर देना पड़ता है. डिलीवरी बेस्ड शेयरों या इक्विटी म्यूचुअल फंड की यूनिट्स की बिक्री पर 0.001 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. पिछले साल शेयर बाजार में जो आंधी-तूफान आया, उससे सरकार की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई. सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में एसटीटी के कलेक्‍शन का जो 12 हजार 500 करोड़ रुपये टारगेट रखा था अभी तक उससे ज्‍यादा कलेक्‍शन आ चुका है. सरकार इससे इतनी उत्‍साहित है कि उसने अगले फाइनेंशियल ईयर में एसटीटी का टारगेट 20 हजार करोड़ रुपए तय किया है. अगर पिछले 6 सालों के एसटीटी कलेक्‍शन का एवरेज देखें, तो इस बार अभी तक इससे 65 फीसदी ज्‍यादा एसटीटी कलेक्‍शन जमा हुआ है. एसटीटी कलेक्‍शन में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि एसटीटी को पहली बार केंद्रीय बजट 2004 में लाया गया था. तब देखने में आया था कि सिक्‍योरिटीज की खरीद-फरोख्‍त से होने वाली इनकम को लोग अपनी आईटीआर में नहीं दिखाते थे. इसके चलते सरकार को टैक्स के मोर्चे पर काफी नुकसान होता था. सरकार ने टैक्स कलेक्शन में होने वाले नुकसान को देखते हुए इसे लेकर फैसला किया था.
  • क्या होता है NFT? इसे लेकर सरकार क्यों है परेशान? पढ़ें पूरी डिटेल
    क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर ऐसा रायता फैला है कि किसी के समेटे नहीं समिट रहा है. इन सबके पीछे की जड़ यानी ब्लॉकचेन (Blockchain) टेक्नोलॉजी को सरकार मन ही मन खूब कोसती होगी. क्रिप्टोकरेंसी और NFT को बैन करना है या नहीं, ये तय नहीं हो पा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी पर कानून बन नहीं पा रहा है. माने ये डिजिटल दुनिया की कोडिंग न हुई गले की हड्डी हो गई है. अब इससे जुड़ा एक नया मसला सरकार का सिरदर्द बढ़ाने वाला है. तो, बात ये है कि क्रिप्टोकरेंसी के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और हवाला सौदों में इस्तेमाल को लेकर सरकार पहले ही टेंशन में थी. अब एक रिपोर्ट आई है कि NFT की खरीद-फरोख्त के जरिए भी मनी लॉन्ड्रिंग होने लगी है. और इसमें तेजी से इजाफा हो रहा है. ब्लॉकचेन डेटा प्लेटफॉर्म चेनएनालिसिस ने कहा है कि उन्होंने NFT मार्केटप्लेस पर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की है. रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही अभी ये छोटे लेवल पर दिख रहा है, लेकिन इसमें तेजी से इजाफा हो रहा है .क्या है पूरा मामला? अब इस रिपोर्ट से सरकार के कान खड़े हो गए हैं. क्योंकि ये मसला देश की सुरक्षा के लिए भी खतरे खड़े कर सकता है. ऐसे में आने वाले वक्त में सरकार इस पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेगी. हाल में ही सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा था कि वे क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने वालों के आंकड़ों को ट्रैक कर रहे हैं. और जो लोग टैक्स नहीं चुका रहे हैं उन पर नजर है. बजट में भी सरकार ने सभी डिजिटल एसेट्स में होने वाले मुनाफे पर 30% टैक्स ठोक दिया है. इतना ही नहीं, ऐसे हर लेनदेन पर 1% TDS भी देना होगा. यानी सरकार क्रिप्टो और NFT से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस को अपनी निगरानी में होते देखना चाहती है. लेकिन, मसला इतना भी आसान नहीं है और कई एक्सपर्ट इन टैक्स रूल्स में तस्वीर साफ नहीं होने की बात कह चुके हैं. तो, जाहिर है पूरी बात सरकार के क्रिप्टो पर कानून लाने पर टिक गई है. जब तक इसका विस्तृत खाका नहीं आता. मनी लाउंडरिंग और अवैध गतिविधियों में क्रिप्टो या NFT के इस्तेमाल को रोकना सरकारी मशीनरी के लिए आसान नहीं होगा. क्या है NFT (Non-Fungible Tokens)? NFTs यानी की नॉन फंजिबल टोकन (Non-Fungible Tokens) एक तरह का डिजिटल एसेट या डेटा होता है, और इसे ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड किया जाता है. NFT एक तरह का डिजिटल टोकन होता है. इसमें आप इमेज, गेम, वीडियो, ट्वीट किसी को भी NFT में बदलकर मॉनेटाइज कर सकते हैं. इसमें खास यह है कि, इन डिजिटल एसेट को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही खरीदा और बेचा जाता है. नॉन फंजिबल टोकन काफी यूनिक है, क्योंकि इसका एक यूनिक आईडी कोड होता है इसलिए दो NFT कभी भी आपस में मैच नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही उनको डुप्लीकेट भी नहीं बनाया जा सकता है. बता दें, ज्यादातर NFT Ethereums पर क्रिएट किए गए हैं, और इन्हें भी किसी दूसरे एसेट की तरह ही बेचा और खरीदा जा सकता है. आप भी चाहे तो NFT को खुद बनाकर और खुद ही बेच सकते हैं. इसके साथ ही आप इसकी रॉयल्टी कमा सकते हैं. इसमें किसी बिचौलियों की जरूरत नहीं है.