National News
  • ट्रेनों पर कोहरे की मार, छह घंटे लेट पहुंची संपर्क क्रांति और अवध असम
    कोहरे (fog) का कहर तेज होने से बुधवार को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। उत्तर भारत समेत दिल्ली से आने वाली ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं। डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट व अवध असम एक्सप्रेस (Bihar Sampark Kranti Super Fast & Avadh Assam Express) छह-छह घंटें विलंब से पहुंचीं। सुबह साढ़े छह बजे आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंची। वहीं सुबह 6.18 बजे आने वाली अवध असम एक्सप्रेस दोपहर सवा 12 बजे जंक्शन पर आयी। ट्रेनें विलंब होने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं घने कोहरे को लेकर बुधवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली अप सप्तक्रांति के अलावा अप व डाउन मुजफ्फरपुर बनारस एक्सप्रेस रद्द रही। ट्रेनें विलंब व रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों ने अन्य ट्रेनों व बसों से यात्रा पूरी की। ट्रेनों के आगमन के बारे में जानकारी के लिए बड़ी संख्या में यात्री पूछताछ केंद्र के चक्कर लगाते रहे।
  • अरुणाचल के राज्यपाल का छात्रों को सलाह, सरकारी नौकरियों के पीछे ना भागे
    ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) (Arunachal Pradesh Governor Brigadier B. D. Mishra (Retd.)) ने छात्रों से सरकारी नौकरियों के पीछे ना भागने की सलाह देते हुए उन्हें ‘स्टार्टअप’ शुरू करने और इसके जरिए नौकरी प्रदाता बनने को कहा है। राजीव गांधी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi University) के 19वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा कि कृषि और उससे संबंधित कार्य क्षेत्र ‘स्टार्टअप’ के लिए अच्छे अवसर प्रदान करते हैं। मिश्रा (mishra) ने कहा कि अगर छात्र श्रम की गरिमा का सम्मान करने के लिए दृढ़ एवं इच्छुक हैं तो अच्छी आजीविका के लिए हर जगह एक बड़ी गुंजाइश है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वह योग्यता हासिल करें और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रिश्वत का सहारा ना लें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को हमेशा कानून का पालन करना चाहिए और मानवीय व नैतिक मूल्यों का अनुसरण करना चाहिए।
  • आज बढ़ेगा पश्चिमी यूपी का सियासी पारा, सहारनपुर में शाह तो मुरादाबाद में हुंकार भरेंगी प्रियंका
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आज मुरादाबाद के बुद्धि विहार में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी। यह रैली पश्चिम यूपी में कांग्रेस की मजबूती का संदेश देगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर अपने यूपी दौरे की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए एक विशेष दिन है। सहारनपुर में ‘मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास करूंगा। इसके आगे गृह मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार शिक्षा को प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य का आधार मान कर संकल्पित भाव से कार्य कर रही है।” ज्ञात हो 92 करोड़ की लागत से बन रही मां शाकुम्भरी विश्व विद्यालय सहारनपुर में राज्य विवि की स्थापना से उच्च शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे। कालेजों के बोझ से दबी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी को भी राहत मिलेगी। इसमें युवाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के अवसर। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली जनपद के 264 महाविद्यालय भी संबद्ध होंगे। स्थानीय विद्यार्थियों को ई-लर्निग एवं स्किल बेस्ड शिक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उधर, कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली की तैयारी पूरी कर ली गई। आज सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में प्रतिज्ञा रैली को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी के आगमन का मुख्य मकसद मुरादाबाद से वेस्ट यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरना है। कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रतिज्ञा रैली में महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा उनके साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य नेता मुरादाबाद पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव यूपी में वाराणसी, गोरखपुर और महोबा में रैली कर चुकी हैं। अभी तक पश्चिमी यूपी में उनकी कोई रैली नहीं हुई है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के गढ़ में रैली करने के बाद आज प्रियंका गांधी मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली कर रही हैं।
  • Hypocrisy: प्रियंका बोलीं- यूपी दिल के करीब, राहुल यहां के लोगों को बता चुके हैं बेवकूफ
    नई दिल्ली। कांग्रेस की महासचिव और यूपी चुनाव की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि यूपी उनके दिल के करीब है और वहां के विकास के लिए वो काम करती रहूंगी। प्रियंका भले ही कह रही हैं कि यूपी उनके दिल के करीब है, लेकिन उनके भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कह चुके हैं कि यूपी के लोगों को तमीज नहीं है और वे बेवकूफ हैं। तो चलिए भाई-बहन के बयानों का पोस्टमॉर्टम कर लिया जाए। पहले बात करते हैं प्रियंका गांधी की। अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि यूपी में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याएं हैं। महिलाओं की सुरक्षा पर भी उन्होंने बात कही है। दलितों पर अत्याचार का मुद्दा भी उन्होंने उठाया है, लेकिन प्रियंका को अपनी सरकारों का दौर नजर नहीं आ रहा। न उन्हें 1984 का सिख विरोधी दंगा याद आ रहा है और न ही मलियाना दंगों का मामला ही उन्हें नजर आता है। महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाली प्रियंका को राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान आए दिन हो रही महिलाओं से अपराध की खबरें भी नहीं दिख रही हैं। किसानों की समस्या की बात करें, तो महाराष्ट्र की जिस सरकार में कांग्रेस शामिल है, वहीं सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं। बेरोजगारी पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी है। इन सभी जगह कांग्रेस की सरकारें हैं। अब आते हैं यूपी का दिल के करीब होने के प्रियंका के बयान पर। प्रियंका कह रही हैं कि यूपी उनके दिल के करीब है। जबकि, उनके भाई राहुल गांधी ने इस साल फरवरी में केरल में भाषण देते हुए कहा था कि यूपी के लोग बेवकूफ हैं और उन्हें समझ नहीं है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि वो 15 साल तक उत्तर भारत यानी अमेठी से सांसद रहे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उत्तर भारत के लोगों को मुद्दों की समझ नहीं है। राहुल ने कहा था कि 2019 में वो दक्षिण भारत आए, तो पता चला कि यहां के लोग मुद्दों के बारे में समझते हैं। हकीकत ये है कि राहुल गांधी 2019 में अमेठी और केरल के वायनाड दोनों जगह से चुनाव लड़े थे। अमेठी में उन्हें 2014 से ही स्मृति ईरानी जबरदस्त टक्कर दे रही थीं। राहुल को शायद लग गया था कि अमेठी से उनकी जीत मुश्किल हो सकती है। ऐसे में उन्होंने वायनाड से भी पर्चा भरा था। बहरहाल, अमेठी के लोगों ने उन्हें हरा दिया। वहां के लोगों का कहना है कि राहुल ने कभी भी अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। तो कुल मिलाकर प्रियंका का यूपी का दिल के करीब होने का बयान पूरी तरह चुनाव को देखते हुए दिया गया लग रहा है। साथ ही कांग्रेस के पाखंड को भी भाई और बहन के बयान उजागर करते हैं।
  • कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली आज, प्रियंका गांधी कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश, सीएम भूपेश बघेल भी रहेंगे मौजूद

    उत्तरप्रदेश: कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली की तैयारी बुधवार को पूरी कर ली गई। बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस के पीछे बुद्धि विहार में प्रतिज्ञा रैली को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी के आगमन का मुख्य मकसद मुरादाबाद से वेस्ट यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरना है। उनके साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य नेता मुरादाबाद पहुंच चुके हैं।

  • सड़कें सूनी, खाली बाजार, ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद देश में लेवल-1 का लॉकडाउन…
    कोरोना का खौफ फिर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. एक बार फिर कई देश ट्रैवल बैन जैसे कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं. ये सब हो रहा है, कई पाबंदियां लौट रही हैं, कारण सिर्फ एक है-ओमिक्रॉन वेरिएंट. इस समय अफ्रीकी देशों में कोरोना के इस नए और ज्यादा ताकतवर वेरिएंट से दुनिया को बड़ा अंदेशा है. ओमिक्रॉन से कैसे लड़ रहा साउथ अफ्रीका? अब पूरी दुनिया तो ओमिक्रॉन से सहमी दिख ही रही है, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है. इस अफ्रीकी देश में भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. स्थिति ज्यादा खराब इसलिए है क्योंकि ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित दिखाई पड़ रहे हैं. हालात कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि साउथ अफ्रीका में लेवल वन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. बाजार बंद चल रहे हैं, सड़कें सूनी पड़ चुकी हैं और लोग फिर अपने घर की चहारदीवारी में कैद दिख रहे हैं. अर्थव्यवस्था को सीधी चोट जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका में कुल पांच तरह के लॉकडाउन लगाए जा सकते हैं. इसमें सबसे सख्त लॉकडाउन पांचवी श्रेणी का माना जाता है. ऐसे में अभी के लिए साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन 1 लगाया गया है. लेकिन अगर स्थिति ज्यादा बिगड़ती है तो सरकार और सख्ती पर विचार कर सकती है. अभी के लिए लॉकडाउन की पहली श्रेणी से ही लोग परेशान होने लगे हैं. व्यापारी बता रहे हैं कि उनका बिजनेस पूरी तरह ठप हो चुका है. नुकसान तो इसलिए भी हो रहा है क्योंकि कई देशों ने साउथ अफ्रीका पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. इस लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया,सिंगापुर जैसे कई देश शामिल हैं. WHO जरूर इस कदम की पैरवी नहीं कर रहा है,लेकिन ओमिक्रॉन का ऐसा खौफ है कि कई देश समय से पहले ज्यदा सख्ती दिखाते दिख रहे हैं. मदद को आगे आया भारत ऐसे में साउथ अफ्रीका अभी कई मामलों में मुश्किल दौर से गुजर रहा है. वहां पर कोरोना के मामले तो ज्यादा आ रहे हैं,लेकिन उनसे निपटने की क्षमता देश में नहीं दिख रही. अस्पताल मरीजों से भर चुके हैं, इलाज मिलना भी चुनौती बन गया है. लेकिन इस मुश्किल वक्त में साउथ अफ्रीका की मदद को भारत आगे आया है जो अपनी तरफ से जीवन रक्षक दवाएं, कोरोना किट, टेस्टिंग किट, वेटिंलेटर देने जा रहा है. इस सब के अलावा भारत अपनी स्वदेशी वैक्सीन भी साउथ अफ्रीका को उपलब्ध करवा सकता है.
  • फ्रिज में रखकर ना खाएं ये 5 फूड्स, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
    फ्रिज, किचन में मौजूद सबसे जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में से एक है। आज के समय में इसके बिना काम चलाना काफी मुश्किल है। खासतौर से गर्मी के मौसम में खाने-पीने की सभी चीजें फ्रिज में रखने के कारण ही फ्रेश बनी रहती हैं। कई फल, सब्जियों या खाने की चीजों को रेफ्रीजिरेटर में रखने से ये कई दिनों तक ताजी बनी रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें फ्रिज में रखना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं वो कौन से फूड्स हैं जिन्हें फ्रिज में स्टोर करके नहीं रखना चाहिए। टमाटर लगभग सभी घरों में सब्जी बनाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से लोग एक ही बार में ज्यादा टमाटर खरीद कर फ्रिज में स्टोर कर लेते हैं। कोशिश करें की ज्यादा से ज्यादा ताज़े टमाटर खाएं, क्योंकि फ्रिज की ठंडी हवा से टमाटर अंदर गलने लगते हैं। ऐसे में ये पता नहीं चलता कि कौन से टमाटर ताजा है और कौन से खराब। अगर आपने अनजाने में खराब टमाटर खा लिए तो इससे नुकसान पहुंच सकता है। शहद औषधीय गुणों से भरपूर शहद को खाने की कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि रोजाना बहुत कम लोग शहद इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग शहद को खराब होने के डर से फ्रिज में रखना जरूरी समझते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि फ्रिज में रखने से शहद में क्रिस्टल बनने लगते हैं। ऐसे में इसका स्वाद तो खराब हो ही जाता है। साथ ही इस शहद को खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं। केला केले को फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से ये जल्दी गल जाता है और काला पड़ जाता है। साथ ही फ्रिज में रखे केले को खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। इसके साथ रखे दूसरे फल और सब्जियां भी खराब हो सकते हैं। आलू और प्याज कुछ लोग जानकारी होने के कारण आलू को दूसरी सब्जियों के साथ फ्रिज में रख देते हैं। फ्रिज में रखा आलू खाना डॉयबिटीज पेशेंट्स के लिए घातक हो सकता है। ठंड से आलू का स्टार्च शुगर में बदल जाता है। आलू को फ्रिज में रखने की बजाय पेपर बैग में डालकर किसी खुली जगह पर रखना चाहिए। इसके अलावा प्याज को कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इससे फ्रिज में रखी दूसरी चीजों में स्मेल फैल जाती है।
  • Aaj Ka Rashifal: विवाद से हो सकती इन दो राशियों के दिन शुरुआत, इनका खुलेगा नसीब, जानें आज का राशिफल

    Horoscope 2 December 2021: वृषभ और कर्क राशि वालों को गुरुवार के दिन कामकाज में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. सभी 12 राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल.

    मेष: किसी भी नए उद्यम के लिए एक अच्छा समय है. आप अधिकांश उपक्रमों का सफलतापूर्वक प्रबंधन कर पाएंगे. आपकी जीवन-शैली में सुधार होगा.

    वृषभ: पारिवारिक-जीवन में थोड़ी हलचल रह सकती है. आपके अपने माता पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. प्रेम संबंधों के लिए समय शुभ है. 

    मिथुन:  नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपका कार्य का अच्छा प्रदर्शन दूसरे लोगों को प्रभावित करेगा. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. कारोबारियों के लिए दिन निराश करने वाला हो सकता है.

    कर्क: विभिन्न स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय संसाधनों की कमी के कारण कुछ व्यावसायिक योजनाओं को रोकना पड़ सकता है.

    सिंह: स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे जातकों के लिए यह मुश्किल समय हो सकता है. वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की भावनात्मक भागीदारी और लंबी यात्रा से बचना चाहिए. परिवार के में कलह हो सकती है सावधान रहें.

    कन्या: आर्थिक और व्यापारिक रूप से लाभदायक यात्राएं हो सकती हैं. आपके लिए यह सुखद अनुभव रहेगा. पारिवारिक परिवेश में तनावपूर्ण स्थितियों के चलते पारिवारिक सदस्य आपकी सफलता का पूर्ण आनंद नहीं ले पाएंगे. 

    तुला: आप अपने संपर्कों के कारण व्यापारिक और व्यावसायिक सन्दर्भ में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. आज आपको परिवार के बुजुर्ग का साथ मिलेगा जो आपके लिए अच्छा रहेगा.

    वृश्चिक: आप व्यवसायिक रूप से बहुत सफल होंगे. आपका नाम और प्रसिद्धि व्यापक होगी. आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और आपका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाएगा. 

    धनु: मुखर होने के नाते आप अपने मन की बात पारिवारिक सदस्यों से कह पाएंगे. छात्रों और श्रमिक वर्ग के लिए दिन शुभ नहीं है किन्तु आपको अपने लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं की प्राप्ति के प्रति गतिशील रहना चाहिए.

    मकर: आप अनावश्यक जटिलताओं में फंस सकते हैं और आपको चल रही परियोजनाओं में बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. वित्तीय मुद्दों को हल करने में भी कुछ समय लग सकता है.

    कुंभ: इस अवधि में आर्थिक रूप से संपन्न रहेंगे. आपका सम्मान होगा और ख्याति बढे़गी. व्यापार का विस्तार भी हो सकता है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. जीवन साथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा. परिवार के सदस्यों से संबंध मधुर रहेंगे. 

    मीन: आप सभी गतिविधियों में चमकेंगे और इसे शीर्ष करने के लिए भाग्य आपका समर्थन करेगा. विदेशी संपर्क वाले लोगों को कुछ अचानक लाभ मिलेगा और यात्रा भी हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए कोई विशेष कार्य सफलता प्रदान कर सकता हैं. 

  • Aaj Ka Panchang: जान‍िए 2 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

    Panchang 2 December 2021 Thursday: 2 दिसंबर 2021, दिन बृहस्पतिवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 20.26 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि लग जाएगी. स्वाती नक्षत्र 16.28 बजे तक रहेगा फिर विशाखा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा. चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राश‍ि में व‍िराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा 11.50 से 12.31 बजे तक बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 13.29 से 14.47 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा दक्षिण. इसल‍िए दक्षिण द‍िशा की यात्रा करने से बचें.

  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा बनाए गए ITDC के चेयरमैन

    राजनीति/ नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को एक और महती ज़िम्मेदारी मिली है। अब उन्हें पर्यटन मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का अध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति विभाग (ACC) ने पर्यटन मंत्रालय के बड़े फैसले के अंतर्गत अब भारतीय पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को अलग-अलग कर दिया गया है। 

    अब इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में एक चेयरमैन और दूसरा मैनेजिंग डायरेक्टर का पद होगा। भाजपा नेता संबित पात्रा को 3 साल के लिए बतौर आईटीडीसी के चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं श्री गंजी कमला वी राव आईटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अगले आदेश तक नियुक्त रहेंगे।

  • भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा बनाए गए ITDC के चेयरमैन

    राजनीति/ नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को एक और महती ज़िम्मेदारी मिली है। अब उन्हें पर्यटन मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का अध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति विभाग (ACC) ने पर्यटन मंत्रालय के बड़े फैसले के अंतर्गत अब भारतीय पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को अलग-अलग कर दिया गया है। 

    अब इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में एक चेयरमैन और दूसरा मैनेजिंग डायरेक्टर का पद होगा। भाजपा नेता संबित पात्रा को 3 साल के लिए बतौर आईटीडीसी के चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं श्री गंजी कमला वी राव आईटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अगले आदेश तक नियुक्त रहेंगे।

  • मुल्तानी मिट्टी के 10 बेहतरीन फायदे
    सुंदर दिखने और चमकदार त्वचा के लिए सभी मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करते हैं क्योंकि इससे बेहतर और कोई घरेलू उपचार हो ही नहीं सकता. मुल्तानी मिट्टी आपको हर घर में तो दिखाई देगी, परंतु ब्यूटी पार्लर में भी इसका प्रयोग किया जाता है. कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट में भी मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है. यह जानकर आपको बहुत आश्चर्य होगा कि मुल्तानी मिट्टी के फायदे न सिर्फ त्वचा के लिए हैं , बल्कि बालों एवं स्वास्थ्य संबंधी भी इसका महत्वपूर्ण योगदान रहता है. आइए जानते हैं, मुल्तानी मिट्टी के आश्चर्यजनक फायदे. मुल्तानी मिट्टी को इंग्लिश में हम फुलर्स अर्थ के नाम से जानते हैं. मुल्तानी मिट्टी हाइड्रेटेड, अल्युमिनियम, सिलिकेट्स का रूप होता हैं. इसके अंदर आपको मैग्नीशियम , सोडियम और कैल्शियम जैसे धातु के रूप मिल जाएंगे. मुल्तानी मिट्टी में मोंटमोरिल्लोनाइट के अलावा एटापुलगाइट और पैलगोरोसाइटजैसे महत्वपूर्ण खनिज मौजूद होते हैं. यह बाजार में आपको पाउडर के रूप में आसानी से मिल जाएगी. मुल्तानी मिट्टी कई रंगों में आती है, जैसे:- सफेद, हरी, नीली, भूरी या जैतूनी रंगो की होती है. मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अंदर से गंदगी को बाहर निकालती है, और त्वचा में किसी भी प्रकार की खुजली से राहत प्रदान करती है. 1 . चमकती त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से आपकी मृत त्वचा को हटाकर नई त्वचा का निर्माण करता है, और चेहरे पर चमक भी लाता है. यह आपकी त्वचा के रोमछिद्र को खोलकर त्वचा में उपस्थित अशुद्धियों को साफ करता है. 2 . एंटीसेप्टिक के रूप में फायदेमंद एंटीसेप्टिक के रूप में हम कई प्रकार की मिट्टी, पति और दूसरे अन्य प्रकार के प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करते हैं. मुल्तानी मिट्टी भी एंटीसेप्टिक के रूप में काफी कारगर है. यदि आपको किसी भी प्रकार का घाव लग जाए तो आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग एंटीसेप्टिक के रूप में कर सकते हैं. 3 . घाव का निशान हटाने में है फायदेमंद मुल्तानी मिट्टी में कई प्रकार के गुण मौजूद होते हैं. यदि आपकी स्किन पर कहीं पर भी किसी भी प्रकार का घाव का निशान है, तो मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से इसे काफी हद तक हटाया जा सकता है. छोटे-मोटे जले हुए निशान को भी यह सही कर सकता है. थके हाथ, पैरों में फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी यदि आपके हाथ या पैर थके हुए हो या फिर किसी भी प्रकार कि उन पर चोट लगी हो तो आप मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाकर इससे निजात पा सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी ब्लड प्रेशर को उत्तेजित कर देता है, और चंद क्षणों में ही कुछ हद तक थकान से राहत मिल जाएगी. रक्त के अच्छी तरह से संचालन करने से ना केवल आपकी थकावट दूर होती है, बल्कि हृदय , मांसपेशियों और पूरे शरीर में धमनियों को भी इसका लाभ मिलता है. 5 . मुल्तानी मिट्टी दो मुंहे बालों से दिलाए छुटकारा multani mitti face wash अपने बालों में मौसेराएजिंग लाने और दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको समय-समय पर मुल्तानी मिट्टी से बालों को धोना चाहिए. मुल्तानी मिट्टी से बाल धोने से आपको बालों में चिकनापन और चमक देखेगी और साथ ही में इससे आपके बालों का भी विकास होता है. 6 . शरीर की सफाई करने में सहायक हम अपने शरीर को साफ रखने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं और कुछ अन्य प्रकार के उपचार भी करते रहते हैं, परंतु मुल्तानी मिट्टी से भी अपने शरीर को साफ किया जा सकता है. मुल्तानी मिट्टी से शरीर साफ करने से आप लंबे समय तक स्वस्थ और खुद को फ्रेश रख सकते हैं. हमें यह सभी प्रकार से त्वचा रोग से निजात दिलाता है और त्वचा संबंधित बीमारियों को भी रोकता है. पहले के जमाने में लोग मुल्तानी मिट्टी से ही अपने शरीर को धोखे थे और अपने को दिनभर फ्रेश महसूस करते थे. 7 . झुर्रियों को दूर करने में है लाभकारी बढ़ती उम्र के वजह से त्वचा में झुर्रियां आने लगती है और त्वचा में डिलन आने की वजह से वे लटकने लगती हैं, जिससे हमारी सुंदरता में बाधा उत्पन्न होने लगती है. मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से जूलियो को सही किया जा सकता है और, अपनी सुंदरता में चार चांद लगाया जा सकता है. मुल्तानी मिट्टी को एक अंडे और दही के साथ मिश्रण करके त्वचा पर लेप लगाकर करीब 1 घंटे तक छोड़ दें. इस विधि का प्रयोग करने से त्वचा में ढीलापन कम होता है, और आप आकर्षित दिखने लगते हैं. 8 . फेयरनेस के लिए फायदेमंद मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा में रंदा आती है , और उसमें एक नया निखार उत्पन्न होता है. जिससे आप अपने चेहरे पर एक नया क्रांति ला सकते हैं. 9 . स्क्रब के रूप में कर सकते हैं प्रयोग मुल्तानी मिट्टी को स्क्रब के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है. यह प्राकृतिक रूप से स्क्रब सबसे सस्ता एवं उपयोगी होता है. मुल्तानी मिट्टी को स्क्रब की तरह चेहरे पर प्रयोग करने से यह आपकी मृत त्वचा को हटा कर एक नई त्वचा प्रदान करता है. इससे आपकी चेहरे की कोशिकाओं को एक नया जीवन प्रदान होता है. 10 . ऑयली त्वचा के लिए है लाभकारी यदि आपका चेहरा भी ऑइली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट को आप सुबह या शाम अपने समय अनुसार जब भी आपको टाइम मिले इसको करीबन 5 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. किसी से त्वचा का ऑइलीपन खत्म हो जाता है. त्वचा में ऑइलीपन मौजूद होने की वजह से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे कील मुहासे और दाने जैसे परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं, परंतु जिसका प्रयोग करने से इन सभी परेशानियों से निजात पाया जा सकता है.