National News
  • शर्मनाक: बेटी ने माँ-बाप के खाते से निकाले 2 करोड़ रुपए… फिर घर से किया बेघर…
    इंदौर: आपने हमेशा बेटों को जमीन जायदाद के लिए मां-बाप को घर से निकालते हुए सुना होगा. लेकिन इंदौर में एक बेटी ने ही अपने बुजुर्ग माता-पिता की मेहनत से कमाई गई जिंदगी भर की कमाई को छीन उन्हें घर से निकाल दिया. अब पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस जन सुनवाई के दौरान मदद की गुहार लगाई है. दरअलस पुलिस जन सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे. जिन्हें बेटी ने 2 करोड रुपए लेकर घर से निकाल दिया. बुजुर्ग दंपति का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी बेटी के साथ काटजू कॉलोनी स्थित फ्लैट में रह रहे थे. बेटी के मन में लालच आ जाने के बाद बेटी ने अकाउंट से पैसे निकाल लिए और उन्हें घर से भी बाहर निकाल दिया. जिंदगी भर की कमाई थी पीड़ित पिता महंत सिंह ने बताया कि वह गैराज संचालित करते थे और लंबे समय से मेहनत की कमाई को इकट्ठा कर कर रखा हुआ था. 5 बच्चों का बंटवारा करने के बाद जो पैसे बचे थे, उससे बुजुर्ग दंपत्ति अपना गुजर बसर कर रहे थे. पर बेटी ने उन्हें साथ में रहने की जिद करी तो बुजुर्ग दंपत्ति बेटी के साथ रहने लगे के बाद बेटी ने बुजुर्ग के अकाउंट से 2 करोड रुपए निकालकर उन्हें भी घर से निकाल दिया. केन्द्र काउंसलिंग के लिए भेजा पुलिस ने पूरे मामले में जूनी इंदौर थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं और बुजुर्ग दंपत्ति को पुलिस पंचायत केंद्र में काउंसलिंग के लिए भेज दिया है.
  • नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित कर दिया है

    नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित कर दिया है. इससे पहले 26 नवंबर को नागर विमानन मंत्रालय ने बताया था कि 15 दिसंबर से भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी. हालांकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनज़र संचालन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

     

    आपको बता दें कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.

     

    कोरोना वायरस को ओमिक्रोन वेरिएंट ने पूरी दुनिया में एक नया डर पैदा कर दिया है. WHO ने इस वेरिएंट को 'वेंरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया है और सभी देशों से सतर्क रहने को कहा है. इसी के चलते भारत भी कई तरह के कदम उठा चुका है. एयर बबल के तहत जारी उड़ानों को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इसके अलावा जो देश रिस्क वाले कैटगरी में आते हैं, वहां से आने वाले यात्रियों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है.

  •  कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर पूरी दुनिया को अलर्ट मोड पर डाल दिया है

    हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक इस नए वेरिएंट का एक भी मामला भारत में नहीं आया है. लेकिन सरकार अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रही हैं. इस बारे में बात करते हुए कल राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, 'हमारा देश अभी इस वेरिएंट के संक्रमण से बचा हुआ है. आगे इसका कोई मामला सामने ना आये इसके लिए हमारे तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कोविड कंट्रोल में है, लेकिन यह पूरी तरह गया नहीं है.'

    कई राज्यों ने किया दिशानिर्देश जारी 

     

    ओमीक्रोन ने एक बार फिर दुनिया के सभी देशों की टेंशन बढ़ा दी है. भारत भी हर स्तर पर जाकर इस संक्रमण को देश तक आने से रोकने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. वहीं झारखंड में एयरपोर्ट (Airport) और रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर यात्रियों की जांच के लिए निगरानी टीमों की तैनाती की गई है साथ ही पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 

  • जियो का सभी रिचार्ज आज से हुआ महंगा
    नई दिल्ली। जियो के ग्राहक को आज से रिचार्ज करने पर 21प्रश ज्यादा देना होगा, यानी जिस रिचार्ज पर पहले आप 75 रुपए का पेमेंट करते थे उसके लिए आज से 91 रुपए चुकाने होंगे। कंपनी दो दिन पहले ही पहले ही अपने प्रीपेड प्लान को महंगा करने का ऐलान किया था। एयरटेल की कीमत बढ़ाते ही मानों टेलीकॉम कंपनी के दाम बढ़ाने की लाइन लग गई। इसके पहले एयरटेल और व्हीआई (वोडाफोन-आइडिया) भी अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर चुके हैं। 129 रुपए वाला प्लान अब 155 में- 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6जीबी डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12जीबी के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50जीबी के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।
  • GDP के बाद GST भी बढ़ा, नवंबर में 1.31 लाख करोड़ कलेक्शन
    मुंबई। सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के आंकड़े बुधवार को जारी किए। 2021 नवंबर में GST कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपए रहा। अक्टूबर के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तब यह 1.30 लाख करोड़ रुपए था। देश में GST लागू होने के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। अब तक का सबसे ज्यादा GST कलेक्शन इसी साल अप्रैल में दर्ज किया गया। तब 1.41 लाख करोड़ रु. कलेक्शन किया गया था। हालांकि, नवंबर का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स का अनुमान था कि नवंबर में GST कलेक्शन अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है। टैक्स कलेक्शन में CGST का हिस्सा 23,978 करोड़ रुपए रहा। IGST का हिस्सा 66,815 करोड़ और राज्यों का हिस्सा यानी SGST 31,127 करोड़ रुपए रहा। IGST में 32,165 करोड़ रुपए आयात (इंपोर्ट) का रहा, जबकि 9,607 करोड़ रुपए सेस के रूप में रहा। इस साल नवंबर में टैक्स कलेक्शन पिछले साल नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 25% ज्यादा रहा। जबकि 2019-20 के नवंबर की तुलना में यह 27% ज्यादा रहा। मार्च 2021 में सबसे ज्यादा ई-बिल जनरेट हुआ अक्टूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल जनरेट किए गए। इसका मतलब यह हुआ कि उसकी रकम नवंबर में सरकार के पास आई होगी। अभी तक सबसे ज्यादा ई-बिल जनरेट मार्च 2021 में हुआ था। इसी का असर अप्रैल 2021 में रिकॉर्ड कलेक्शन के रूप में दिखा। दरअसल ई-बिल जनरेट होने के अगले महीने में टैक्स वसूली का आंकड़ा सामने आता है। अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रुपए था। 2020 के अक्टूबर की तुलना में यह 34% अधिक था। 27 नवंबर की बैठक टली GST काउंसिल की बैठक 27 नवंबर को होनी थी, पर यह टल गई है। इस बैठक में GST दर और इसके स्लैब में बदलाव का फैसला होना था। फिटमेंट कमेटी ने कई सिफारिशें इस मामले में की है। हालांकि नवंबर में ई-बिल जनरेट कम हुआ है। इसका मतलब यह हुआ कि दिसंबर में जो टैक्स कलेक्शन होगा वह कम होगा। नवंबर में रोजाना औसतन 18.76 लाख ई-बिल जनरेट किए गए हैं। अक्टूबर में रोजाना 23.70 लाख बिल जनरेट किया गया था। मई में 1.02 लाख करोड़ का कलेक्शन इस वित्तवर्ष यानी अप्रैल से अब तक GST कलेक्शन देखें तो मई में 1.02 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। जून में यह घटकर 92,840 करोड़ रुपए रह गया। जुलाई में यह फिर 1 लाख करोड़ रुपए के पार 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपए रहा। सितंबर में यह 1.17 लाख करोड़ और अक्टूबर में 1.30 लाख करोड़ रुपए था। मार्च में GST कलेक्शन 1.23 लाख करोड़ रुपए था। नवंबर 2020 से अब तक के एक साल के समय में केवल जून ही ऐसा महीना था, जिसमें कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से कम रहा। बाकी हर महीने में यह एक लाख करोड़ रुपए के पार था।
  • 100 रुपये बढ़ गए आज से एलपीजी के दाम, जनता पर महंगाई की चौतरफा मार
    जनता पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है. 1 दिसंबर 2021 को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) में भी इजाफा कर दिया है. आज से गैस सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, पिछले महीने ये सिलेंडर 266 रुपये महंगा हो गया था. बता दें ये इजाफा सिर्फ कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी रसोई गैस के लिए आपको पुराने वाले रेट्स ही चुकाने होंगे. आइए चेक करें आपके शहर में कामर्शियल सिलेंडर का क्या रेट है. 2100 के पार पहुंचा सिलेंडर का दाम आज की गई बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर का दाम 2100 रुपये के भी पार पहुंच गया है. इसके अलावा दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. 1 दिसंबर 2021 को कामर्शियल सिलेंडर के दाम (commercial gas cylinder price on 1 december 2021) दिल्ली – 2101 रुपये कोलकाता – 2177 रुपये मुंबई – 2051 रुपये चेन्नई – 2234 रुपये 1 नवंबर 2021 को कामर्शियल सिलेंडर के दाम – दिल्ली – 2101 रुपये कोलकाता – 2177 रुपये मुंबई – 2051 रुपये चेन्नई – 2234 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price on 1 december 2021) घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी इसके बाद नवंबर महीने में घरेलू गैस की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं.
  • इस राज्य में यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य… 3 बार होगी RT-PCR जांच…
    मुंबई. कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के कारण उत्पन्न चिंताओं के बीच महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार रात को कहा कि ‘जोखिम वाले’ देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रहना होगा. केंद्र सरकार ने ‘जोखिम वाले’ देशों की सूची की घोषणा की है. अपडेटेड लिस्ट के अनुसार, ‘जोखिम वाले’ देशों में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल हैं. प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऐसे यात्रियों की राज्य में पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी-पीसीआर जांच भी होगी. उसमें कहा गया है कि यदि कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. अगर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उसे सात दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा. राज्य सरकार ने कहा है कि केंद्र द्वारा 28 नवंबर को ‘ओमिक्रोन’ के मद्देनजर जारी किए गए यात्रा दिशानिर्देश, ‘न्यूनतम प्रतिबंध’ के तौर पर काम करेंगे. ‘द.अफ्रीका व उच्च जोखिम वाले देशों से महाराष्ट्र आये यात्री संक्रमित मिले’ दक्षिण अफ्रीका और अन्य उच्च जोखिम वाले देशों से महाराष्ट्र पहुंचे छह यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेज दिये गए हैं. सार्स-सीओवी2 के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर उत्पन्न चिंताओं के बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों से आए ये व्यक्ति मुंबई महानगर पालिका, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भयंदर और पुणे नगर निगम सीमाओं में मिले हैं. नाइजीरिया से पहुंचे दो यात्री पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवाड़ निगम क्षेत्र में मिले हैं.
  • आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने 3 महीने के लिए किया रद्द… देखें लिस्ट…
    दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से रेल यातायात भी प्रभावित होता है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल कोहरे के सीजन में एक निश्चित समयावधि के लिए कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर देता है. जबकि कई ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाती है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने इस साल भी 01 दिसंबर से 30 मार्च तक के लिए हाजीपुर जोन के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कई दर्जन ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या उनके फेरे कम कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में कई ट्रेनों के रूप को भी बदला गया है. हम आपको यहां पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत चलने वाली उन ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें कोहरे की वजह से या तो पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है या आंशिक तैर पर रद्द करते हुए उनके फेरों में कमी कर दी गई है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर 2021 से 01 मार्च 2022 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. Cancelled Trains List: पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट…… ट्रेन संख्या 11106 झांसी-कोलकाता को 3 दिसंबर से 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 11105 कोलकाता-झांसी को 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी को 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या को 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15903 डिबू्रगढ़-चंडीगढ़ को 6 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिबू्रगढ़ को 8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15161 मुजफ्फरपुर-बनारस को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15162 बनारस-मुजफ्फरपुर को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15161 मुजफ्फरपुर-बनारस को 1 दिसंबर से 28 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन को 2 दिसंबर से 27 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15161 मालदा टाउन-नई दिल्ली को 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह को 2 दिसंबर से 27 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15161 मालदा टाउन-नई दिल्ली को 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह को 2 दिसंबर से 27 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12987 सियालदह-अजमेर को 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12325 कोलकाता-नांगलडैम को 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या12326 नांगलडैम-कोलकाता को 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर को 30 नवम्बर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर -कोलकाता को 2 दिसंबर से 25 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार 3 दिसंबर से 25 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12583 हटिया-आनंद विहार 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार-हटिया 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12585 संतरागाछी-आनंद विहार 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12586 आनंद विहार-संतरागाछी 7 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18103 टाटा-अमृतसर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार 4 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15955 कामाख्या-दिल्ली 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15956 दिल्ली-कामाख्या 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14534 अम्बाला कैंट-बरौनी 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14533 बरौनी-अम्बाला कैंट 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14006-आनंद विहार-सीतामढ़ी 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14674-अमृतसर-जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार 30 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 12178 मथुरा- हावड़ा 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी 7 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18103 टाटा-अमृतसर 29 नवंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें… 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंषिक समापन आगरा कैंट में किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी आगरा कैंट और मथुरा बीच रद्द रहेगी. 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंषिक प्रारंभ आगरा कैंट से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी मथुरा और आगरा कैंट बीच रद्द रहेगी Diverted Trains List: परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें… 1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य (शुक्रवार को छोड़कर) पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13237/13239 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी. 1 दिसंबर से 28 फरवरी के मध्य (शनिवार को छोड़कर) कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13238/13240 कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • कच्चा तेल हुआ सस्ता, पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी… जानें अपने शहर का भाव…
    कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट (New Variant) के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत प्रभावित हुई है. अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड घटकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमत में भी गिरावट आई है. कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें 01 दिसंबर को भी स्थिर बनी हुई हैं. भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में आज (बुधवार) यानी 01 दिसंबर को वाहन ईंधन (Fuel Rate) पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बदले हैं. ये लगातार 27वां दिन है जब भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव या फेरबदल नहीं किया है. दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर 01 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये पर स्थिर है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी रही तो देशभर में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है. शहर का नाम पेट्रोल डीजल दिल्ली 103.97 86.67 मुंबई 109.98 94.14 कोलकाता 104.67 89.79 चेन्नई 101.40 91.43 भोपाल 107.23 90.87 बेंगलुरु 100.58 85.01 पटना 105.92 91.09 रांची 98.52 91.56 चंडीगढ़ 94.23 80.09 लखनऊ 95.28 86.80 देहरादून 99.41 87.56 दमन 93.02 86.90 पणजी 96.38 87.27 पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13 चंडीगढ़ 94.98 83.89 नोएडा 95.51 87.01 बता दें कि केंद्र सरकार ने 03 नवंबर को पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. जिसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं. राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है. इस समय राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल (Petrol) 112 रुपये प्रति लीटर जबकि पोर्ट ब्लेयर में 82.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल पोर्ट ब्लेयर में 77.13 रुपये प्रति लीटर जबकि श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रति दिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
  • सर्दियों में गुड़ की चाय पीने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं कई दिक्कतें
    सर्दियों में गरमा गरम चाय पीना सभी को पसंद होता है। इस मौसम में चीनी वाली चाय से ज्यादा लोग गुड़ की चाय पीना पसंद करते हैं। गुड़ सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये शरीर को अंदर से गर्म रखता है। इसमें मौजूद आयरन, खून की कमी को पूरा करने में सहायक होता है। कुछ लोगों को चाय की लत लग जाती है जो सेहत पर बुरा असर डाल सकती है। अगर ठंड के मौसम में आप जरूरत से ज्यादा गुड़ की चाय पीते हैं तो ये आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। गुड़ की तासीर गर्म होती है। इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से नाक से खून आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा वजन बढ़ने का भी खतरा बना रहता है। आइए जानते हैं अधिक मात्रा में गुड़ की चाय का सेवन करने से होने वाली बीमारियों के बारे में। बिगड़ सकता है हाजमा अगर आप दिन में 4 कप से ज्यादा गुड़ की चाय का सेवन करते हैं तो इससे गैस की शिकायत हो सकती है। साथ ही अगर आप चाय में नए गुड़ का इस्तेमाल करते हैं तो पेट से जुड़ी समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है। नाक से खून आने की समस्या बहुत ज्यादा गुड़ की चाय पीने से आपको नाक से खून निकलने की समस्या हो सकती है क्योंकि इसका तासीर गर्म होता है। बढ़ सकता है वजन गुड़ में कौलरी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसलिए अगर आप दिन में कई बार इस चाय का सेवन करते हैं तो वजन बढ़ने का खतरा बना रहता है। ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा 10 ग्राम गुड़ में 9.7 ग्राम शुगर होता है। इसलिए बहुत ज्यादा गुड़ की चाय पीने से शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है। कोशिश करें कि ठंड के मौसम में 2-3 कप से ज्यादा चाय ना पिएं। अगर आपको गुड़ की चाय पीने से किसी भी तरह की दिक्कत होती है जो डॉक्टर की सलाह जरूर लें और इससे परहेज करें।
  • Aaj Ka Panchang 1 December 2021: आज 'द्वादशी' है, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहुकाल
    Aaj Ka Panchang 1 December 2021: 1 दिसंबर 2021, बुधवार का दिन है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान रहेगा. इसके बाद तुला राशि में प्रवेश करेगा. आज के दिन क्या विशेष है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहु काल. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 1 दिसंबर 2021, बुधवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. इस दिन एकादशी व्रत का पारण किया जाता है. इस तिथि से ही दिसंबर माह की शुरुआत हो रही है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. दिसंबर 2021 (December 2021): आज से दिसंबर के महीने का आरंभ हो रहा है. धार्मिक दृष्टि से ये महीने खास होने जा रहा है. इसी महीने के आरंभ में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 1 दिसंबर 2021 को पंचांग के अनुसार चित्रा नक्षत्र है. इस दिन सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 1 दिसंबर 2021, बुधवार को राहु काल दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 1 दिसंबर 2021 पंचांग (Panchang 1 December 2021) विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: मार्गशीर्ष पक्ष: कृष्ण दिन: बुधवार तिथि: द्वादशी - 23:38:16 तक नक्षत्र: चित्रा - 18:47:51 तक करण: कौलव - 13:01:49 तक, तैतिल - 23:38:16 तक योग: सौभाग्य - 20:43:16 तक सूर्योदय: 06:55:59 AM सूर्यास्त: 17:23:48 PM चन्द्रमा: कन्या राशि - 07:45:57 तक द्रिक ऋतु: हेमंत राहुकाल: 12:09:53 से 13:28:22 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं दिशा शूल: उत्तर अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 11:48:57 से 12:30:49 तक कुलिक: 11:48:57 से 12:30:49 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 07:37:50 से 08:19:41 तक यमघण्ट: 09:01:32 से 09:43:24 तक कंटक: 16:00:05 से 16:41:56 तक यमगण्ड: 08:14:27 से 09:32:56 तक गुलिक काल: 10:51:24 से 12:09:53 तक
  • Horoscope Today 1 December 2021: इन राशि वालों को आज रहना होगा सर्तक, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 1 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 1 दिसंबर 2021 बुधवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. आज चित्रा नक्षत्र है. चंद्रमा का गोचर कन्या राशि में हो रहा है. आज सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है. बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल. मेष-आज के दिन मन को उदास बिल्कुल न होने दें, यदि किसी बात को लेकर मन उदास है तो उसे दरकिनार करते हुए प्रसन्न रहना होगा. ऑफिशियल कार्यों में बिल्कुल लापरवाही न बरतें और विवाद से भी बचकर रहना होगा अन्यथा गंभीर हानि हो सकती है. विद्यार्थी उन विषयों पर ध्यान दें, जिनमें उन्हें पढ़ने व याद करने में कठिनाई आती है. व्यवसाय में प्रतिद्वंद्विता होते हुए भी आज धन लाभ में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. शुगर के पेशेंट अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, बिगड़ा खानपान सेहत को बिगाड़ सकता है. परिवार में शांति बनी रहें इस पर ध्यान दें. वृष- आज के दिन बड़े निवेशों में धन लगाने के लिए कहीं से ऑफर आ सकता है, लेकिन सलाहकार की सलाह लेना न भूलें. ऑफिशियल कार्यों को रूचि लेकर करना होगा क्योंकि बेमन से किए गए कार्यों में गलतियां होने की संभावना अधिक रहती है. व्यापारियों को आज आर्थिक वृद्धि से ज्यादा आर्थिक व्यय होता नजर आएगा लेकिन ऐसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य में अचानक गिरावट होने की आशंका है यदि पहले से बीमार चल रहे हैं तो अपना विशेष ख्याल रखें, वहीं बेवजह के भाग-दौड़ से भी बचकर रहें. परिवार व मित्रों के साथ बैठकर पुरानी यादें ताजा करें. मिथुन- आज के दिन नये मित्रों सम्पर्क बनेंगे व उनका सहयोग आपको तरक्की की ओर ले जा सकता है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को अपने कार्य को समय पर पूरा होगा. बड़े विभाग से कभी भी कार्य की समीक्षा की जा सकती है. ठेकेदारी करने वालों के लिए दिन अधिक खर्चों से भरा हो सकता है. युवाओं को गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाना बेहतर होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्थमा के रोगियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. घर के छोटों से आपका तालमेल बहुत अच्छा रहेगा जहां एक ओर आप उनके फेवरेट होंगे तो वहीं दूसरी ओर आपको भी उनका समय-समय पर मार्गदर्शन करना पड़ सकता है. कर्क- आज के दिन आप मानसिक रूप से एक्टिव रहेंगे. वहीं आपको धैर्य रखते हुए जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए. यदि उच्च पद पर नौकरी कर रहे हैं तो रिश्वत के लेनदेन से बचें. व्यापार में कुछ लाभ होने के आसार दिखाई दे रहें है. जनरल स्टोर का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. हेल्थ की बात करें तो बीमारी छोटी हो या बड़ी उसको गंभीरता से लेते हुए, उसका ठीक रूप से इलाज कराना चाहिए अन्यथा छोटी बीमारी भी बड़ा रूप ले लेगी. वरिष्ठों के साथ बातचीत में उचित शब्दों का प्रय़ोग करें क्योंकि आपकी सही बातों का भी गलत मतलब निकाला जा सकता है. सिंह-आज के दिन क्रिएटिव आइडिया आएंगे, जिसको आजीविका के क्षेत्र में प्रयोग करना चाहिए. जो लोग विदेश में अथवा किसी विदेशी कम्पनी में नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो उनके लिए समय प्रतिकूल है, उन्हें इस क्षेत्र में प्रयास करते रहना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग आगामी परीक्षा की तैयारी में कोई कसर न छोड़े. पैतृक व्यापार करने वाले पिता का सम्मान करें उनकी बातों को प्राथमिकता देनी चाहिए. हेल्थ में दमे के रोगियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है वहीं ठंड को लेकर भी सतर्कता बरते. जीवनसाथी की भावनाओं को महत्व दें साथ ही उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें जो कि उनको प्रसन्नता का अनुभव कराएगा. कन्या-आज के दिन मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी. ऑफिस में ईमानदारी से जिम्मेदारियों को निभाए, दूसरों के कार्यों की जिम्मेदारी भी कंधों पर आ सकती है.शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. हेल्थ में मौसम से संबंधित रोगों को लेकर अलर्ट रहें और ध्यान रहें की अधिक सर्दी से बचकर रहना होगा, वायरल फीवर होने की आशंका है. ज़मीन खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो उस पर विचार किया जा सकता है. निकट के लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव मिल सकता है. तुला- आज के दिन मन को उदास न होने दें, यदि कुछ रूटीन में बदलाव का मूड हो तो मनचाही बुक पढ़ सकते हैं. जिससे आपका मन भी ठीक होगा और ज्ञान की भी वृद्धि होगी. ऑफिशियल कामों को आज पूरे फोकस के साथ करने में लगना होगा तभी समय रहते कार्य पूर्ण होंगे. व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए. हेल्थ को ठीक रखने के लिए व्यायाम व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें इससे आपको स्वास्थ्य लाभ होगा. सम्पत्ति को लेकर यदि कोई विवाद चल रहा है तो उस दिशा में शुभ समाचार मिल सकता है. वृश्चिक- आज के दिन प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही लोगों को सकारात्मक सोच के प्रति जागरूक भी करने में सफल रहेंगे. लोग आपकी बातों पर विश्वास करेंगे. करियर में कहीं से अच्छे अवसर मिलने की संभावना है.व्यापारियों को लिए दिन सामान्य रहने वाला है. तो वहीं छोटे निवेश आदि भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य में खानपान पर नियंत्रण रखें. पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है विद्यार्थियों को समय बर्बाद न करते हुए, ऑनलाइन कोर्स आदि करने पर ध्यान देना चाहिए. परिवार व मित्रों के साथ बैठकर कुछ देर पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं. धनु- आज के दिन कभी मन बहुत अच्छा हो जाएगा तो कभी मन एकदम से खराब हो जाएगा.यदि ऑफिस का कार्य घर से ही कर रहें हैं तो टाइम-टेबल का ध्यान रखते हुए, ऑफिशियल कार्य को पूरा समय देना होगा, क्योंकि समयबद्ध कार्य करना लाभकारी रहेगा. तेल का व्यापार करने वालों को सचेत रहना होगा, आज आपकी ओर से की गयी छोटी सी भूल बड़ी हो सकती है. सेहत में जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की समस्या है वह खान-पान में चिकनाई की मात्रा कम कर दें. आपके संबंध ही आपकी पूंजी है. संबंध निभाने के लिए समय और प्रेम दोनों में निवेश करना होगा. मकर- आज के दिन अत्यधिक तनाव लेने से बचें, जिन लोगों पर भरोसा करेंगे उनसे किन्हीं कारणों के चलते पर्याप्त सहयोग मिल पाने में संशय है. ऑफिस के कार्यों में मन लगेगा साथ ही आपके द्वारा दी गयी सलाह सहयोगियों के काम आ सकती है. यदि कार्य को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो सीनियर से मार्गदर्शन मिलेगा. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनको पैसे के मामलों में पारदर्शिता रखनी होगी. सेहत में आज डिप्रेशन के मरीज मानसिक चिंताओं से मुक्त रहें अन्यथा स्वास्थ्य में बिगड़ सकता है. बड़ों के साथ वार्ता एवं व्यवहार अच्छा रखें, एवं उन्हें मान-सम्मान दें. कुंभ- आज के दिन दूसरों पर अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए, अंतरिक्ष में ग्रह स्थितियां जैसी चल रही हैं वह अनावश्यक क्रोध दिलाने वाली है. वहीं दूसरी ओर एक और विशेष बात पर ध्यान देना होगा कि धन का निवेश बिना सोच-समझ न करें. जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े हैं उनको अधिक कार्य करना पड़ सकता है, इसको लेकर परेशान न हो. व्यापार की बात करें तो बड़े दुकानदारों को मंदी का सामना करना होगा.स्वास्थ्य में अत्यधिक क्रोध अच्छे स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है. वहीं पेट में दर्द व जलन होने की आशंका है. माता पक्ष से शुभ सूचना प्राप्त होगी. मीन- आज के दिन हो सकता है आपकी सोच के विपरीत कार्य न हो, कहने का तात्पर्य है कि जो कार्य आप ठानेगें उस कार्य को पूरा होने में संदेह रहेगा. ऑफिशियल कार्य सहकर्मियों के साथ मिलकर करें, इससे काम का बोझ कुछ कम होगा और गलतियों के होने की गुंजाइश भी नहीं रहेगी. जो लोग पार्टनरशिप में कारोबार कर रहें हैं, उन्हें पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. सेहत सामान्य रहने वाला है. घरेलू जीवन में विवादास्पद का वातावरण शांति को भंग कर सकता है इसलिए मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे को समझना अति महत्वपूर्ण है. नये रिश्तों को जोड़ना होगा.