National News
  • रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
    भारत में कोरोना का कहर कम हो गया है. ऐसे में रेलवे ने तमाम पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. हाल ही में रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों को खत्म कर सामान्य परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. इसी बीच सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई. ये आदेश 25 नवंबर से लागू है. कोरोना के वक्त बढ़ाए गए थे प्लेटफॉर्म के दाम रेलवे ने कोरोना वक्त में रेलवे का परिचालन बंद कर दिया था. लेकिन बाद में जब कोविड के हालात सुधरने लगे तो भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया और सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था. इसी के साथ ट्रेनों के टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था. रेलवे ने कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपए तक करने का फैसला किया था. ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम की जा सके. स्पेशल से सामान्य हुईं ट्रेनें अब जबकि कोविड की दूसरी लहर लगभग पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और पूरे देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन भी जारी है. जिसको देखते हुए रेलवे कोविड के दौरान स्पेशल नंबर से चलने वाली सभी ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में लाने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले के मुताबिक, अब सभी ट्रेनों का नंबर एक बार फिर पहले की तरह हो गए और ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ ही यात्री किराए में भी काफी फर्क पड़ा है.
  • ठंड में बढ़ गई है यूरिक एसिड की समस्या? इन 5 चीजों का सेवन करने से मिलेगी राहत
    ठंड में बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करेंगे ये 5 फूड्स।सूजन, दर्द से राहत दिलाने में कारगर है संतरा सहित ये चीजें।सर्दियों में यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन रखने के लिए डाइट में करें ये बदलाव। यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सर्दियों का मौसम परेशानी लेकर आता है। सर्द हवाओं के कारण जोड़ों का दर्द उभर जाता है और कई बार ये असहनीय हो जाता है। ऐसे में ठंड की शुरुआत होने के साथ ही यूरिक एसिड पेशेंट को इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि वो सर्दी से अपना बचाव करें। साथ ही सर्दियों के हिसाब से अपनी डाइट में भी ज़रूरी बदलाव करें। आइए जानते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में जिनका सेवन करने से आप इस मौसम में बढ़े यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलेगी। साथ ही दर्द और सूजन में भी काफी राहत मिल सकती है। सर्दियों में बढ़ें यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए इन 5 फूड्स बनाएं डाइट का हिस्सा- संतरा संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। सर्दियों के मौसम में ताज़ा संतरा आसानी से मिल जाता है। आंवला और अन्य खट्टे फलों का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर सही रहता है। नारियल पानी नारियल पानी का नियमित सेवन करने से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। ये बढ़े यूरिक एसिड लेवल को कम करने में भी सहायक माना जाता है। खीरे का रस खीरे के रस में पोटैशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है जो यूरिक एसिड को कम करने में बेहद कारगर होता है। अगर आपको खीरे का जूस नहीं पसंद है तो सलाद के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं। चेरी एंटीइन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर चेरी बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में सहायक होती है। इसका सेवन करने से जोड़ों में होने वाले दर्द और जलन से भी राहत मिल सकती है। ब्लैक कॉफी ब्लैक कॉफी में अलग-अलग प्रकार से एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड लेवल को मेंटेट करने में मदद कर सकता है। नियमित रूप से ब्लैक कॉफी का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है जो यूरिक एसिड में फायदेमंद साबित होता है। Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
  • कवर्धा मामले पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई, कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग
    रायपुर : दो दिनों के कवर्धा दौरे पर गए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने बुधवार को जन दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में ग्राम इंदौरी से दशरंपुर गांव तक 8 किलोमीटर की जन जागरण पद यात्रा में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया. इधर, कवर्धा मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा कवर्धा मामले को जिंदा रखना चाहती है. वहीं कवर्धा मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे पूर्व सीएम समेत अन्य भाजपाइयों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. कवर्धा मामले पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही भाजपा : सिंहदेव इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने रायपुर सीएम हाउस घेराव कर भाजपा के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सिंहदेव ने कहा कि बीते दिनों कवर्धा (kawardha Violence) में हुई घटना में धार्मिक और सामाजिक परिस्थिति बनी थी, जिसे लेकर भारती जनता पार्टी राजनीतिक लाभ लेने का भरपूर प्रयास कर रही है. घटना को नियंत्रित करने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन इस मामले पर भाजपा दो समाज को आपस में बांटने का काम कर रही है. भाजपा कवर्धा के पूरे मामले पर राजनीति कर रही है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की राजनीति उचित नहीं है. भूपेश बोले-भाजपाइयों के पास कोई काम नहीं रह गया इधर, एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Cm Bhupesh Baghel) ने कवर्धा हिंसा में बीजेपी सांसदों और भाजपाइयों के धरना प्रदर्शन को लेकर उन पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि भाजपाइयों (BJP) के पास कोई काम नहीं रह गया है. हमने कवर्धा के मामले पर बार-बार प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों से तथ्य मांगा था, लेकिन इनके पास कोई तथ्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के साथ न तो किसान हैं, न ही आदिवासी. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लोग भी उनके साथ नहीं हैं. महिलाएं और युवा भी इनके साथ नहीं हैं. क्योंकि सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ( Government of Chhattisgarh) ने योजनाएं बनाई हैं और इसका लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिल रहा है. सीएम हाउस जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने रोका वहीं कवर्धा हिंसा मामले में न्यायिक जांच (judicial Investigation) की मांग को लेकर भाजपा के अधिकारी और कार्यकर्ता जिला एकात्म परिसर से सीएम हाउस घेराव करने पैदल निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा विधायक (BJP MLA) और नेता पदयात्रा में शामिल थे. इसी बीच इन्हें सिविल लाइन थाने में रोक दिया गया. इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai), नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद थे. पूर्व सीएम ने कहा-हम मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं इसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि हमारी पूरी टीम सीएम हाउस का घेराव करने निकली थी. कवर्धा में एक बहुत बड़ी घटना हुई और यह तुष्टीकरण की राजनीति का प्रताप थी. कबीरधाम में 14 दिन 16 दिन का कर्फ्यू लगे रहने से पूरा कवर्धा क्षेत्र एक तरह से प्रताड़ित हुआ. 70 लोगों को जेल में डाला गया था. इन सब बिंदुओं को लेकर हम चाहते हैं कि जो दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो और हम कवर्धा की घटना पर न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
  • Horoscope Today 25 November 2021: गुरु पुष्य नक्षत्र पर इन राशियों को हो सकता है लाभ, सभी राशियों का जानें राशिफल
    Horoscope Today 25 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 25 नवंबर 2021 गुरुवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. आज गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है. आज चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेगा. आज शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है. गुरुवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, मेष से मीन राशि तक के लोगों का जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन मित्र, सहयोगी व अन्य लोगों की भी मदद करनी पड़ सकती है.  यदि कोई मित्र बीमार और अकेला हो तो उसकी मदद करना आपका दायित्व है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज बॉस की बातों का पालन करना चाहिए उनके द्वारा दिए गए कार्यों को प्राथमिकता दें. व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें अन्यथा आत्मिक घात पहुंच सकता है. सेहत में शारीरिक स्वास्थ्य के बजाय मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान की संगत पर ध्यान दें. घर में किसी मेहमान के आने से घर का माहौल प्रसन्नता से भर जाएगा. वृष- आज के दिन अपने स्वभाव को बैलेंस करके रखना ही आपके लिए सबसे प्रमुख कार्य है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों उच्चाधिकारियों की बातों का पालन करना चाहिए, उनके द्वारा दिए गए कार्यों को प्राथमिकता दें. व्यापारी वर्ग को धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें. हेल्थ में दिमाग में अधिक लोड न लें, सिर दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में यदि कोई नाराज हैं तो उसकी शिकायतों को दूर करते हुए, उसको प्रसन्न रखें. एटीएम, ई-वॉलेट या चेक आदि का उपयोग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. मिथुन-  आज के दिन आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए आने वाले खर्च सोच-समझ कर ही करें. मन को काल्पनिक विचारों में व्यस्त न करें. ऑफिस में सैलरी से संबंधित किसी बात को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे. व्यापारियों के लिए समय थोड़ा निराशाजनक हो सकता है. जो व्यापारी एक से अधिक व्यापार कर रहे हैं उनको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है, मैनेजमेंट संबंधित मामलों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. स्वास्थ्य  में उच्च रक्त चाप के रोगियों को अधिक क्रोध करने से बचना होगा. मां को सलाह दें कि किचन में कार्य करते समय अग्नि का विशेष ध्यान रखें. कर्क- आज के दिन लक का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा, आजीविका से संबंधित जल्दी ही गुड न्यूज़ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. ऑफिस में कार्यभार अधिक हो सकता है, जिसको लेकर मन कुछ परेशान रहेगा. इलेक्ट्रिक डिवाइस के सामानों का व्यापार करने वालों को बदलाव करना होगा, जिससे व्यापारिक स्थितियां सामान्य होगी. युवा वर्ग सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. हेल्थ को देखते हुए आज नेत्र रोगों के प्रति सचेत रहें, और लैपटॉप, मोबाइल, टीवी व पढ़ते-लिखते समय चश्मा अवश्य लगाएं. जिन लोगों का हाल-ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है, उनको अधिक सचेत रहने की जरूरत है. मांगलिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.  सिंह- आज के दिन दूसरों पर अधिक निर्भर न रहें, क्योंकि वास्तविक प्रेम अंदर के गुणों को विकसित करने और परिपक्वता से प्राप्त होता है न कि किसी पर भावनात्मक रूप से निर्भर होने पर. कर्मक्षेत्र में जो काम पिछले दिनों बहुत धीमी गति से चल रहे थे उनमें आज कुछ तेजी देखने को मिलेगी. बड़े व्यापारियों के लिए दिन सचेत रहने वाला है, अचानक मुश्किलें सामने आ सकती है.  विद्यार्थी वर्ग अपने विषयों को याद करते रहें. स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान करने हो  सकती है खासकर सर्दी जुकाम को अनदेखा न करें. जीवनसाथी यदि नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो उनको शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है.  कन्या- आज के दिन अधिक धन के लोभ में निवेश करने से बचना चाहिए, क्योंकि धन हानि होने की आशंका बनी हुई है.कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ रहने वाला है, वहीं  कार्य से संबंधित मीटिंग भी हो सकती है. यदि आप व्यापारी हैं और प्रॉडक्ट को लेकर लगातार फीडबैक नकारात्मक मिल रहा हो तो इसमें सुधार करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. विद्यार्थियों को परीक्षा से  संबंधित विषयों पर फोकस करना चाहिए.  हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें, अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन एसिडिटी व अल्सर जैसी समस्याएं दे सकता है. परिवार,आस-पास या जानने वाले में यदि किसी का जन्मदिन है तो उन्हें कोई उपहार लाकर दें. तुला- आज के दिन सामाजिक दायित्वों को भी निभाने का प्रयास करना होगा, जो आपके मान-सम्मान और यश में वृद्धि करने वाला हो सकता है. सरकारी विभाग में कार्यरत लोग योजनाओं को पूरा करें, क्योंकि पिछले कार्यों की समीक्षा हो सकती है. दुग्ध से संबंधित व्यापार करने वाले को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है. जो विद्यार्थी नए कॉलेज में प्रवेश, परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनको अध्ययन पर ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य में छोटी बीमारी को अनदेखा न करें अन्यथा लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है. आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, यदि आप उनका सहयोग करें. वृश्चिक- आज के दिन अंतर्मुखी रहने के बजाए बहिर्मुखी होना है अपने व्यक्तित्व को मुखर बनाना होगा.जो लोग फाइनेंस से संबंधित कार्य करते हैं, उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है तो वहीं जो लोग रिक्वरी का कार्य करते हैं उनको भागा-दौड़ी अधिक करनी पड़ेगी. व्यापारियों को अपने कंपटीटरों पर भी ध्यान देना होगा, कंपटीशन की वजह से व्यापार को मुश्किल में न डालें. आज गरिष्ठ भोजन करने से बचना चाहिए, हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें. छोटों का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसको लेकर आप चिंताग्रस्त रहने वाले है.घर में जरूरी वस्तुओं की मांग बढ़ेगी, आवश्यकतानुसार ही चीजों को खरीदें.   धनु- आज के दिन धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा. आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए.ऑफिस में अपनी टीम को प्रसन्न रखते हुए लक्ष्य तक पहुंचना होगा. थोक का व्यापार करने वालों को भरोसे पर बड़े सौदे करने से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना सकता है. युवा वर्ग  किहीं बातों को लेकर तनाव  में रह सकते है. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है यदि ऑपरेशन आदि करने का प्लान बना रहें हैं तो डॉक्टर की सलाह अनुसार कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए.परिवार के दबाव में आकर अनचाहे रिश्ते के लिए हामी भरनी पड़ सकती है. मकर- आज के दिन आपको विनम्रता का परिचय देना चाहिए, वहीं जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह सामंजस्य की स्थिति में चल रहें हैं. कर्मक्षेत्र में कार्य आसानी से नहीं होंगे, इसलिए काम करते समय आलस्य कतई न करें, और न ही दूसरे के भरोसे रहें. जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनको नई चुनौतियां मिलेगी, खासकर कानून से संबंधित चीजों को लेकर सचेत रहना होगा. साइंस साइड व मैथ के विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा.  हेल्थ में आज स्वयं पर फोकस करें, डाइट और व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए. परिवार में मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. कुंभ- आज का दिन कठोर तप के बाद ही लाभ तक पहुंच पाएंगे, हो सकता है जो कार्य सफलतापूर्वक हो जाते थे उनमें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाएं, इसलिए समय को बिल्कुल बर्बाद न करते हुए कार्य को करने में मन लगाना है. ऑफिस में आपने जो कार्य पूर्ण किए हैं उसकी लिस्ट बना लें बॉस कार्यों की गिनती कर सकते हैं. व्यापारी समझदारी पूर्वक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें, इसके अतिरिक्त परिश्रम करने की स्थिति में धैर्य का साथ न छोड़े. स्वास्थ्य की दृष्टि से फेफड़े में इंफेक्शन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहिए.  मीन- आज के दिन धैर्य बनाए रखना होगा, तैश में कर कोई निर्णय न लें. ग्रहों के प्रभाव के चलते आपको क्षणिक क्रोध आ सकता है.ऑफिस में बॉस के मन-मुताबिक कार्य करें, आपको लाभ होने की संभावना है. भूमि-भवन से संबंधित कारोबार करने वालों के लिये दिन बड़े मुनाफे लेकर आएगा, अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा रखें. विद्यार्थी वर्ग आलस्य से बचें क्योंकि अधिक आलस्य पढ़ाई के लिए ठीक नहीं. विषाक्त रोग से आपको अत्यधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है, यदि कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाते हैं तो लापरवाही न करते हुए, नियमों का पालन करें. जीवनसाथी का सहयोग मुश्किलों से बाहर निकलेगा
  • आज का पंचांग 25 नवंबर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
    Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 25 नवंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय... विक्रम संवत – 2078, आनन्द शक सम्वत – 1943, प्लव पूर्णिमांत – मार्गशीर्ष अमांत – कार्तिक वार – गुरुवार सूर्योदय – 6:51 am सूर्यास्त – 5:36 pm चन्द्रोदय – 10:35 pm चन्द्रास्त – 12:16 pm अयन – दक्षिणायन द्रिक ऋतु – हेमंत तिथि कृष्ण पक्ष षष्ठी – Nov 25 03:04 am – Nov 26 04:42 am कृष्ण पक्ष सप्तमी – Nov 26 04:42 am – Nov 27 05:43 am नक्षत्र पुष्य – Nov 24 04:29 pm – Nov 25 06:49 pm आश्लेषा – Nov 25 06:49 pm – Nov 26 08:36 pm करण गर – Nov 25 03:04 am – Nov 25 03:57 pm वणिज – Nov 25 03:57 pm – Nov 26 04:42 am विष्टि – Nov 26 04:42 am – Nov 26 05:18 pm योग शुक्ल – Nov 24 07:30 am – Nov 25 07:57 am ब्रह्म – Nov 25 07:57 am – Nov 26 08:02 am
  • RAILWAY NEWS : इन ट्रेनों में शुरू होगी कैटरिंग सेवा, देखें लिस्ट
    कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों में बंद हो चुकी कैटरिंग सर्विस को फिर शुरू किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने रेल यात्रियों के कैटरिंग सेवा की शुरुआत फिलहाल कुछ ट्रेनों में शुरू की है। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ खान पान सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। कोरोना की पहली लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनें रद्द की गईं, उसके बाद ट्रेनों के शुरू किए जाने के बाद भी कैटरिंग को बहाल नहीं किया गया। अब रेलवे ने जब फिर से ट्रेनों को सामान्य कर दिया है तो कैटरिंग की सुविधा पुनः बहाल की जा रही है।
  • BIG NEWS : मोदी केबिनेट में बड़ा फैसला, गरीबों को चार महीने और मिलेंगे मुफ्त आनाज, क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगी पाबंदी!
    केंद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना को 4 महीने (31 मार्च, 2022) तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत गरीबों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। कोरोना के दौरान इस योजना को शुरू किया गया था। बाद में इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था। आज कैबिनेट ने इसे आगे जारी रखने को अप्रूवल दे दिया है। इधर, एक और फैसले में कैबिनेट ने तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिन पहले (19 नवंबर) गुरु पर्व के दिन इन तीनों कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। कैबिनेट की मंजूरी के बाद कानून वापसी के प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा। इसके बाद किसान आंदोलन की वजह बने तीनों कृषि कानून खत्म हो जाएंगे। तीनों कृषि कानून वापस लेने किया था ऐलान प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार ये कानून किसानों के हित में नेक नीयत से लाई थी, लेकिन हम कुछ किसानों को समझाने में नाकाम रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले संसद सत्र में कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक संसद सत्र शुरू होने के बाद कम से कम 3 दिन में ये प्रक्रिया पूरी हो सकती है। संसद सत्र 29 नवंबर से शुरू होना है। इस तरह वापस होंगे कृषि कानून तीनों नए कृषि कानूनों को 17 सितंबर, 2020 को लोकसभा ने मंजूर किया था। राष्ट्रपति ने तीनों कानूनों के प्रस्ताव पर 27 सिंतबर को दस्तखत किए थे। इसके बाद से ही किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। संविधान एक्सपर्ट विराग गुप्ता के मुताबिक, किसी भी कानून को वापस लेने की प्रक्रिया भी उसी तरह होगी, जिस तरह से कोई नया कानून बनाया जाता है। सबसे पहले सरकार संसद के दोनों सदनों में इस संबंध में बिल पेश करेगी। संसद के दोनों सदनों से ये बिल बहुमत के आधार पर पारित किया जाएगा। बिल पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगा। राष्ट्रपति उस पर अपनी मुहर लगाएंगे। राष्ट्रपति की मुहर के बाद सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी। नोटिफिकेशन जारी होते ही कृषि कानून रद्द हो जाएंगे। प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर लग सकती है पाबंदी! वहीं, केंद्र सरकार की ओर से क्रिप्टोकरेंसी पर शिकंजा कसने की चर्चा है। आज की कैबिनेट बैठक में इस पर भी चर्चा हो सकती है। इन खबरों के बाद ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसियों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह 10 बजे बिटकॉइन 17% से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। क्रिप्टोकरेंसी के लिए सरकार शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने वाला विधेयक संसद में पेश करने की तैयारी में है। बिल में सभी तरह की प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर पाबंदी लगाने की बात कही गई है।
  • कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट… क्या आगे और सस्ता होगा तेल? जानें आज 1 लीटर का भाव…
    सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने आज बुधवार के लिए पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. घरेलू ईंधन खुदरा विक्रेता पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर सकते हैं क्योंकि यूरोप में कोविड मामलों में फिर से तेजी आ रही है. कोविड संक्रमण के कारण पिछले साल अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी. एक बार फिर कोविड संक्रमण फैलने से तेल के दामों में कमी देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल सस्ता हुआ शुक्रवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 6.95 प्रतिशत गिरकर 78.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो 10 दिन पहले 84.78 डॉलर प्रति बैरल था. राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों ने ऑटोमोबाइल ईंधन पर मुनाफा कमाया है, लेकिन उन्होंने उपभोक्ता को फायदा देने से पहले कुछ समय के लिए वैश्विक तेल बाजारों में गिरावट के ट्रेंड की स्टडी की. क्योंकि पिछली बारी भी जब कोविड संक्रमण अपने चर्म पर था तो ईंधन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. फिलहाल इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि आम आदमी को जल्द ही तेल की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल सकती है. पेट्रोल डीजल का भाव >> दिल्ली पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर >> मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर >> चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर >> कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर >> श्रीगंगानगर पेट्रोल 114.01 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर
  • सरकार ने 300% बढ़ाई पुलिस की पॉकेट मनी, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये ज्यादा, पढ़ें पूरी जानकारी….
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब थानों और पुलिस (Police) चौकियों में होने वाले खर्चे को सरकार ने बढ़ाने का काम किया है। पुलिस की इस पॉकेट मनी को 3 गुना तक बढ़ाया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। गृह विभाग ने आदेश जारी कर पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को कार्यालय खर्चे के लिए आवंटित की जाने वाली राशि को बढ़ा दिया है। शहर और ग्रामीण थानों में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है। इस राशि से आप थाने और चौकी के ऑफिशियल खर्चे किए जाएंगे। इसके तहत थाने और चौकी में इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी के साथ दीगर मदों में इसका उपयोग किया जाएगा
  • BIG NEWS : तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रस्ताव पर केबिनेट की मंजूरी, संसद के शीतकालीन सत्र में किया जायेगा पेश
    केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने वाले बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के मौके पर राष्ट्रहित में कानूनों को वापस लेने की सरकार की मंशा की घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने वाले बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के मौके पर राष्ट्रहित में कानूनों को वापस लेने की सरकार की मंशा की घोषणा की थी। कैबिनेट की मुहर के बाद ये बिल 29 नवंबर से शुरु होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार, सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है। कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है कि वे संसद द्वारा कानून निरस्त किए जाने तक प्रदर्शन स्थल पर डटे रहेंगे। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए संसद में विधेयक पेश करेगी। ये है तीन कृषि कानून 1. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020। 2. कृषक (सशक्तिकरण-संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक । 3. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020।
  • UP: ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ वाले प्रियंका गांधी के बयान पर बबीता फोगाट का वार, कहा- दीदी को 50…
    नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और दंगल फिल्म से चर्चा में आई बबीता फोगाट ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला है। मंगलवार को ताजनगरी में प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं,लड़ सकती हूं’ वाले बयान पर हमला बोलते हुए फोगाट ने कहा कि 50 साल की उम्र में आकर उन्हें पता चला कि वह लड़की हैं और लड़ सकती हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही समाजवादी पार्टी पर भी बबीता फोगाट ने हमला बोला और सपा राज को गुंडों का राज करार दिया दरअसल, बबीता फोगाट ने मंगलवार को ताजनगरी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। फोगाट ने कहा कि उन्हें 50 साल की उम्र में आकर पता चला कि वह लड़की हैं और लड़ सकती हैं। प्रियंका गांधी की ये बात सुनकर उन्हें हंसी आती है। वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार सत्ता में थी तो उस वक्त गुंडों का राज था वहीं जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो अब रामराज आ गया ह इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने परिवारवाद को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में चार साल में नया स्वरूप, विकास की नई रूपरेखा और स्वाभिमान का नया अभियान का आगाज हुआ है। केंद्र और प्रदेश की सरकारें विकास की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। पिछली सरकार पर वार करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश का युवा राजनीति के पुराने घिसे हुए फार्मूले जिसमें जातिवाद, परिवारवाद, सम्प्रदायवाद था, उसे पीछे छोड़कर राष्ट्रवाद और विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है।
  • सोशल मीडिया पर ‘फर्जी वीडियो’ शेयर करने के आरोप में BJP नेता संबित पात्रा के खिलाफ FIR का आदेश
    BJP नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा (FIR on Sambit Patra) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. संबित पात्रा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कथित रूप से फर्जी वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने का आरोप है. इस वीडियो में CM केजरीवाल कृषि कानूनों के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. तीस हजारी कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी की शिकायत को स्वीकार करते हुए आईपीसी की धाराओं के तहत संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.