National News
  • Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा का स्नान क्यों होता है महत्वपूर्ण? इस दिन हुआ था भगवान विष्णु का मत्स्यावतार
    कार्तिक मास को धर्मशास्त्रों एवं पुराणों में सर्वाधिक पवित्र माना है। वेदों ने इस मास का नाम ऊर्ज रखा था। ऊर्ज का अर्थ भी तेजस्विता से है। वेदोत्तर काल में ऋषियों ने सूक्ष्म निरीक्षण द्वारा नक्षत्राधारित नाम कार्तिक कहा। निरंतर आकाशावलोकन से यह निर्धारित किया कि कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि कृत्तिका नक्षत्र में होती है, अतएव इसे कार्तिक कहा जाना अधिक समीचीन है। जैसा कि कहा भी गया है-यस्मिन् मासे पौर्णमासी येन धिष्णेनसंयुता। तन्नक्षत्राह्वयो मास: पौर्णमास-तदुच्यते।।अर्थात् जिस किसी मास की पूर्णिमा को जो नक्षत्र हो, उस नक्षत्र के नाम से उस मास को जाना जाए। जैसे चित्रा से चैत्र, विशाखा से वैशाख उसी तरह कार्तिक भी कृत्तिका नक्षत्र से बना। कालान्तर में महावैयाकरण महर्षि पाणिनि ने इसी तथ्य को सूत्रबद्ध करते हुए नक्षत्रेणयुक्त: काल: सास्मिन् पौर्णमासी कहा। कार्तिक मास मे भगवान सूर्य जो चराचरजगत् की आत्मा हैं, तुला राशि पर संचरण करते हैं। ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि ब्रह्माण्ड की नाभि है। पृथ्वी का मध्य भाग तुला राशि का आरंभ बिंदु है। द्वादशराशियों में जब मध्यभाग समाप्त हो रहा होता है, तब तुला राशि प्रारंभ होती है। तुला का अर्थ तराजू है, जिसका कार्य संतुलन बनाना है। अत: दिग् देश, काल एवं वस्तु के असंतुलन को संतुलित करने के लिए ही ब्रह्मा जी ने इस मास की रचना की है। न केवल मानवों को अपितु चराचर जड़ चेतन सभी को स्वस्थ्य, समृद्धि, शांति एवं सुख प्रदान करने वाला मास यही है। इसी मास की पूर्णिमा से हेमंतऋतु का आगमन होता है। जब ग्रीष्म, वर्षा आदि के द्वारा कभी जल विप्लव, झंझावात तथा अन्यान्य उपद्रवों से पृथ्वी ही नहीं, संपूर्ण प्रकृति असंतुलित हो जाती है, तब कार्तिक मास अशांति को शमित करता हुआ चतुर्दिक सुख, शांति, समृद्धि बिखरेता हुआ संपूर्ण धराधाम को मंगलमय बना देता है। नदी, तालाब, कूप, भूमिस्थ जल स्वच्छ एवं मधुर हो जाते हैं। आकाश में ग्रह-नक्षत्र, तारे भी निर्मल दिखाई देने लगते हैं। कार्तिक पूर्णिमा का महत्व कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु का मत्स्यावतार, देव दीपावली, त्रिपुरासुर का संहार तथा भगवान् कार्तिकेय का दर्शन-पूजन महत्त्‍‌वपूर्ण कृत्य है। पद्मपुराण के उत्तरखण्ड में कार्तिक मास का महत्त्‍‌व बताते हुए कहा गया है कि संपूर्ण कार्तिक मास में प्रात: सूर्योदय के पूर्व स्नान करने से दैहिक, दैविक, भौतिकताप शांत हो जाते हैं। जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन नियमपूर्वक स्नान करते हैं, रात्रि जागरण करते हैं, तुलसी में दीपदान, आंवले का पूजन, आंवला वृक्ष के नीचे भोजन तथा सायंकाल आकाशदीप दान करते हैं, वे देवताओं के लिए भी वंदनीय हो जाते हैं। कार्तिकी पूर्णिमा को पुष्करतीर्थ, द्वारकापुरी, सूकरक्षेत्र में व्रत पूजन विशेष फलदायी कहा गया है।
  • मोदी सरकार ने अंग्रेज के समय का नियम बदला ! अब 24 घंटे होगा पोस्टमार्टम ! पढ़ें खबर…
    केंद्र सरकार ने हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव और संदिग्ध मामलों को छोड़कर, उचित बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी शवों का पोस्टमॉर्टम करने की सोमवार को अनुमति दे दी। घटनाक्रम का संदर्भ देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हिंदी में ट्वीट किया, ”अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा पोस्टमॉर्टम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमॉर्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमॉर्टम कर पाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कई संदर्भों के जवाब में और सरकारी प्रक्रियाओं के अनुपालन संबंधी बोझ को कम करके जीवन की सुगमता को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, आज से प्रभावी सूर्यास्त के बाद पोस्टमॉर्टम प्रोटोकॉल में बदलाव किए गए हैं।” इसने कहा, ”मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा, यह नई प्रक्रिया अंगदान और प्रतिरोपण को भी बढ़ावा देती है क्योंकि प्रक्रिया के बाद निर्धारित समय में अंगों को निकाला जा सकता है।” इस संबंध में मंत्रालय को मिले कई अभ्यावेदनों की पड़ताल स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक तकनीकी समिति द्वारा की गई थी। मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में चर्चा हुई कि कुछ संस्थान पहले से ही रात के समय पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं और प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति और सुधार को देखते हुए, विशेष रूप से आवश्यक प्रकाश व्यवस्था और पोस्टमॉर्टम के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के चलते अस्पतालों में रात के समय अंत्य-परीक्षण करना अब संभव है। इसने कहा कि संबंधित प्रोटोकॉल में कहा गया है कि अंगदान के लिए पोस्टमॉर्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और यह सूर्यास्त के बाद भी उन अस्पतालों में किया जाना चाहिए, जिनके पास नियमित आधार पर इस तरह के पोस्टमॉर्टम करने के लिए बुनियादी ढांचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अन्य चीजों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे की सुदृढ़ता का आकलन अस्पताल प्रभारी द्वारा किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि साक्ष्य मूल्य का महत्व कम नहीं किया गया है। इसने रेखांकित किया कि साथ ही, किसी भी संदेह को दूर करने के लिए पूरी रात सभी पोस्टमॉर्टम के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और यह कानूनी उद्देश्यों के वास्ते भविष्य के संदर्भ के लिए संरक्षित रखी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शरीर और संदिग्ध श्रेणियों के मामलों को तब तक रात के समय पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं रखा जाना चाहिए, जब तक कि कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई स्थिति न हो।
  • मणिपुर हमले में शहीद हुए राजेंद्र प्रसाद मीणा का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव ! अंतिम विदाई में रो पड़ा पूरा गांव !
    Dausa: मणिपुर हमले (Manipur Attack) में शहीद हुए दौसा जिले के राजेंद्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena) का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव दिलावरपुरा पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां और पत्नी तो बार-बार अचेत हो जा रही थी और होश में आते ही फिर से रोने लगती. पिता शंभू दयाल मीणा की आंखों के मानो आंसू ही सूख गए हैं. वे कभी लोगों को देखते तो कभी परिवार वालों को. वहीं, शव घर पहुंचने के बाद आसपास के गांवों के लोग अपने वीर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में उमड़ पड़े. गम और गुस्से के बीच लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को नमन किया. भारत माता की जय और शहीद राजेंद्र (Shaheed Rajendra) अमर रहें के नारे गूंज उठे. शहीद के अंतिम संस्कार से पहले बारी-बारी से परिवार के लोगों ने तिरंगे में लिपटे राजेंद्र के पार्थिव शरीर (Mortal remains) को देखा तो माहौल गमगीन हो गया. सबसे पहले पत्नी ने पति के अंतिम दर्शन किए लेकिन पति को देखते हुए अचेत हो गई. पिता शंभूदयाल गए, लेकिन बेटे के शांत चेहरे को देख कर उसके मुंह से बोल नहीं फूट सके. मां रामोती के सब्र का बांध बेटे के मृत शरीर के पास पहुंचते ही मानो टूट गया और कहां चला गया लाल कहकर लिपटी तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई. शहीद राजेंद्र के दोनों मासूम बेटा-बेटी को रोते देख पूरा गांव रो पड़ा. छोटा भाई भी बड़े भाई को पुष्पांजलि अर्पित कर फूट-फूट कर रोया. वहीं, शहीद की अंतिम विदाई में राज्य सरकार (State Government) के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) और राजेन्द्र यादव शामिल हुए. वहीं, दौसा सांसद जसकोर मीणा (Jaskor Meena), बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा (Murarilal Meena), दौसा कलेक्टर पियुष समारिया, एसपी अनिल बेनीवाल, भाजपा नेता रामकिशोर मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देवी और जितेंद्र मीणा सहित कई लोग पहुंचे. पूरे राजकीय सम्मान (State Honor) के साथ शहीद आरपी मीणा को अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई के दौरान शहीद आरपी मीणा की मासूम छह वर्षीय बेटी काव्या ने भी अपने पिता को सेल्यूट दिया.
  • Purvanchal Expressway: आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, वायुसेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे जलवा
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एम्स्प्रेसवे है। 340 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। यहां बनने वाली पुलिस चौकियों के साथ हेलिपैड भी बनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि ये लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे से सरकार को टोल से 202 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा लेकिन फिलहाल लोगों को टोल टैक्स नहीं वसूला जायेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरस्ट्रिप का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा। सीएम योगी ने बताया कि सुल्तानपुर में बनाये एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे। इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे। लेकिन उसके पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे।प्रधानमंत्री के सामने विमान इस एयर स्ट्रिप पर सिर्फ टच एंड गो वाला शो ही नहीं दिखाएंगे बल्कि जैगुआर मिराज और सुखोई तीन फाइटर प्लेन युद्ध के समय में कैसे काम करते हैं किस तरीके से एयरस्ट्रिप पर ग्राउंड स्टाफ झटपट तैयारी करता है, इन सभी चीजों का प्रदर्शन भी होगा। आखिर में तीन किरण वाले एयर को भी दिखाया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है।
  • Bihar: जमुई में दाह संस्कार से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, 6 की मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
    नई दिल्ली। बिहार के जमुई में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। accident in jhasnis मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर सिंकदरा-शेखपुर मुख्यज मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुई। इस घटना में मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाला कहा जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि ये सभी लोग दाह संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ।ट्रक और सुमो विक्टा की आमने-सामने हुई ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूर से घायल हो गए जिन्हें पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर ये मामला कैसे हुआ।
  • BREAKING NEWS : सैमसंग के सर्विस सेंटर में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां बुझाने में जुटीं…
    मुंबई । मुंबई में मोबाइल और होम एप्लायंस बनाने वाली कंपनी सैमसंग के सर्विस सेंटर में आग लग गई। यह घटना सोमवार देर शाम हुई। यह सर्विस सेंटर कांजुरमार्ग पर है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां और 4 टैंकर मौके पर भेजे गए हैं। हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह भी सामने नहीं आई है।
  • Aaj ka panchang आज का पंचांग 16 नवंबर 2021 : भौम प्रदोष व्रत, वृश्चिक संक्रांति, जानें मुहूर्त और शुभ योग
    राष्ट्रीय मिति कार्तिक 25 शक संवत 1943 कार्तिक शुक्ल द्वादशी मंगलवार विक्रम संवत 2078 सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 01 रवि-उल्सानी 10, हिजरी 1443 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 16 नवंबर सन् 2021 ई०। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल हेमंत ऋतुः।राहुकाल मध्याह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। द्वादशी तिथि प्रातः 08 बजकर 02 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ, रेवती नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 14 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ।सिद्धि योग अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 46 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग का आरंभ, बालव करण प्रातः 08 बजकर 02 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 08 बजकर 14 मिनट तक मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार – भौम प्रदोष व्रत, आकाश दीपदान समाप्त।सूर्योदय का समय 16 नवंबर 2021 : सुबह 06 बजकर 44 मिनट पर। सूर्यास्त का समय 16 नवंबर 2021 : शाम 05 बजकर 27 मिनट पर। आज का शुभ मुहूर्त 16 नवंबर 2021 : अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 40 मिनट तक। अमृत काल शाम 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग शाम 08 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 16 नवंबर 2021 : राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 08 बजकर 53 मिनट से 09 बजकर 36 मिनट तक रहेगा इसके बाद रात्रि 10 बजकर 46 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक। पंचक काल सुबह 06 बजकर 44 मिनट से शाम 08 बजकर 15 मिनट से।आज के उपाय : चमेली तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी का लेपन करें, सूर्य को अर्घ्य दें।
  • Horoscope Today 16 November 2021: कर्क, मकर और कुंभ राशि वालों को रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें 'आज का राशिफल'
    Horoscope Today 16 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 16 नवंबर 2021 मंगलवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि है. आज चंद्रमा मीन राशि में विराजमान है. आज का नक्षत्र रेवती है. ग्रहों की चाल आपके लिए आज के दिन क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज के दिन टैलेंट को तराशने पर जोर देना चाहिए. कलात्मकता को समय देना चाहिए, ऐसे में कला से संबंधित प्रतिभा रखने वालों के लिए समय उचित चल रहा है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर फोकस बनाए रखना चाहिए, क्योंकि बॉस को प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह आपको सपोर्ट कर रहें हैं, जिनसे आपको लाभ होगा. सोने-चांदी के व्यवहार में व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होता दिखाई दे रहा है. यदि भोजन ग्रहण करने के उपरान्त बैठे रहते हैं तो रात्रि का भोजन हल्का चाहिए, एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है. माता-पिता के चरण दबाने का यदि अवसर प्राप्त हो तो निसंकोच दबाएं इससे उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त होगा. वृष- आज के दिन ग्रहों की स्थितियाँ किसी वस्तु की हानि कराने के फिराक में है, जिसको लेकर अलर्ट रहना है. जनसंपर्क से जुड़े लोगों के लिए दिन उत्तम है अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए, अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकेंगे. ऑफिस में स्थितियाँ अच्छी रहेगी जो लोग टारगेट बेस्ड पर कार्य करते हैं उनके टार्गेट पूरे होने की संभावना है. मन में व्यापार बदलने के विचार आएंगे लेकिन वरिष्ठों से सलाह लेना न भूलें. स्वास्थ्य की दृष्टि से पौष्टिक आहार को ही महत्व दें. परिवार के लोगों के लिए पसंदीदा भोजन बनाएं और एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लें. मिथुन- आज के दिन आर्थिक शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं हैं, तो वहीं दूसरी ओर छोटा-छोटा निवेश करते चलें. कर्मक्षेत्र में जी-तोड़ मेहनत का फल प्राप्त होता भी नजर आ रहा है. सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं जिससे प्रारब्ध पर संतोष होगा. नौकरी में बदलाव करने का समय चल रहा है. टेलिकम्यूनिकेशन से जुड़ा हुए व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. हेल्थ को लेकर रीढ़ की हड्डी से संबंधित दिक्कतों को लेकर परेशान हो सकते हैं. यदि कई दिनों से मित्रों से हालचाल नहीं लिया है तो आज उनसे संपर्क करते हुए, फोन पर बात करें. किसी अपने का सहयोग प्राप्त होगा. कर्क- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को विवादों में नहीं बदलना चाहिए, यदि ऐसी स्थिति बने तो शांत रहें. सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा-थोड़ा करके कम करते चलना होगा. कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा. ऑफिस में बॉस से आपको तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने पर ध्यान दें. ट्रांसपोर्ट से संबंधित कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. पेट में अग्नि प्रधान ग्रह जलन की समस्या दें सकते हैं. घर में लगे पेड़- पौधों की देख-रेख करें, उनको पानी देने की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. सिंह- आज के दिन वाणी में मिठास रखते हुए भी आप दूसरों से अपनी बात मनवा सकते हैं, क्योंकि मन की शुद्धता ही आपकी पहचान है. ऑफिस में सभी के साथ बैलेंस बना कर रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर टीम का नेतृत्व भी करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी से कर्ज लेना भविष्य के लिए ठीक नहीं. हेल्थ में बस आज आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि बाहर से लौटने के तुरंत बाद ठंडी चीजों का सेवन न करें. परिवार में कहीं से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. पितामह (दादा जी) के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंकाएं हैं. कन्या- आज के दिन कुशल नेतृत्व से आप सबका दिल जीत लेंगे. आपको किसी विशेष कार्य हेतु भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. जो लोग सरकारी कार्य कराना चाहते हैं उनके लिए दिन उत्तम है. बॉस आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान कर सकते है. जो लोग खाने-पीने के उत्पादों का व्यापार करते हैं उनको लाभ होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. युवाओं को कला क्षेत्र में बेहतर ऑप्शन मिलेंगे. स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखना होगा किसी कारण से कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेंगी, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इलाज कराने पर सुधार होगा. तुला- आज के दिन संघर्ष सफल होता दिखाई दे रहा है. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी देखने को मिलेगी, ऐसे में जनसंपर्क को मजबूत रखें. कार्य में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की धैर्य रखें. व्यापारियों को व्यवहार में सौम्यता बनाने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पैरों में दर्द, कमजोरी आदि समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना होगा, वाहन की तेज गति अनहोनी का कारण बन सकती है. घर परिवार कि स्थिति को लेकर आज कुछ मानसिक तनाव रह सकता है, विशेष कर पारिवारिक जिम्मेदारीयां बढ़ेगी जिसके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. वृश्चिक- आज के दिन मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. आप जो भार महसूस कर रहें थे अब हो कम होता दिखाई दे रहा है. अपने कार्य के अच्छे प्रदर्शन के चलते सामाजिक रूप से सम्मान मिलेगा. जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उनको सजग रहना होगा, क्योंकि आपका प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है. जो लोग होटल या खान-पान का व्यापार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा, लेकिन ध्यान रहें कर्मचारियों को समय पर वेतन दे कर उनको प्रसन्न करना होगा. ऊंचाई पर कार्य करने वाले अलर्ट रहें, गिरकर चोटिल हो सकते हैं. परिवार के साथ धार्मिक कार्य की आयोजन कर सकते हैं. धनु- आज के दिन नकारात्मक चिंताएं आपको परेशान कर सकती है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरों से वार्तालाप करते समय अपनी परेशानियों का दूसरों को आभास न होने दें. किसी के सामने ज्ञान का दंभ न दिखाएं. विदेशी कंपनियों में नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं. व्यापारिक वर्ग सोच-समझ कर धन संबंधित कार्य करें, किसी भी तरह का आर्थिक आरोप लग सकता है. हेल्थ को लेकर जोड़ों में तथा सिर दर्द होने की आशंका है, ऐसे में तनाव से भी बच कर रहना होगा. दूसरों का अपमान करने से बचना होगा. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. मकर- आज के दिन प्लानिंग पर जोर देना होगा, क्योंकि जहां एक ओर आप कर्मठ रहते हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर हैं तो वहीं दूसरी बिगड़े कार्य को बनाने में सफल रहेंगे. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापारी कारोबार की बिगड़ती स्थितियों को बुद्धि-मानी से संभाल लेंगे, इस ओर सजग रहें. सेहत का ध्यान रखें, अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलने की आशंका दिख रही है. दोस्तों के साथ किसी योजना पर चर्चा करेंगे. अपनों की बात बुरी लग सकती है, उसे चित्त तक प्रवेश न करने दें. पिता व पितामह के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. कुम्भ- आज के दिन कर्मक्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, ऐसे में नौकरी की खोजकर रहें लोगों को सक्रिय रहना चाहिए. ऑफिस में सतर्क रहते हुए अपने कार्य को करते रहें. सहकर्मियों पर भी अधिक भरोसा करने से बचना होगा किन्हीं कारणों के चलते आपको चोट पहुंचा सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों को आय से अधिक व्यय होने की आशंका है इसलिए बेवजह के ख़र्चों की लिस्ट को कम करना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से थायराइड के रोगियों को अलर्ट रहना होगा खासकर जिनको मोटापा से संबंधित परेशानियां रहती हैं. घर खरीदना व बेचना चाहते हैं तो उस दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है. मीन- आज के दिन धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, ऐसे में बेवजह धन खर्च करना मुश्किलों में डाल सकता है. उच्चाधिकारियों के उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दूसरों का सहारा न लें. हेल्थ में दिनचर्या को ठीक करें ऐसा करने से कई छोटे-मोटे रोग स्वतः ही खत्म हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपनी ज़िम्मेदारियों को अनदेखा न करें. घर की साफ-सफाई पर भी आज ध्यान दें. कुल में नन्हें मेहमान के आने की पूर्ण संभावना है.
  • Salman Khurshid Book Issue: सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी, हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से करने पर जबरदस्त विरोध
    नई दिल्ली। सलमान खुर्शीद के बयान से समाज में नाराजगी है। यहां तक कि कांग्रेस के कई नेता अपने ही नेता की लिखी बात को समझ नहीं पा रहे हैं और इस पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। हालांकि सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद आज नैनीताल स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़-फोड़ व आगजनी की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक घर में लगी आग को बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पत्रकार जैनेंद्र कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक घर में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। कुछ लोग पानी डालकर आग बुझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जैनेंद्र कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर आगजनी, पत्थरबाजी उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे। अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी आईएसआईएस और बोको हरम जैसे संगठनों से करने के बाद से खुर्शीद हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर हैंकुछ लोगों ने उनके घर के पास आगजनी की वारदात का अंजाम दिया। इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे।पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ को लेकर विवादों में हैं। सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया था, जिसके बाद से ही बवाल मचा है।
  • देश में अब सूर्यास्त के बाद भी शवों का होगा पोस्टमार्टम...केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान. देश में अब सूर्यास्त के बाद भी शवों का पोस्टमार्टम हो सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि जिन अस्पतालों के पास रात को पोस्टमार्टम करने की सुविधा है, वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टममार्टम कर पाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म हो गई है. नए प्रोटोकॉल में कहा गया है कि अंगदान के लिए पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और सूर्यास्त के बाद भी उन अस्पतालों में किया जाना चाहिए, जिनके पास नियमित आधार पर इस तरह के पोस्टमॉर्टम करने के लिए बुनियादी ढांचा है. अपने इस फैसले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. कब नहीं होगा रात में पोस्टमार्टम? केंद्र सरकार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि किन शवों का रात में पोस्टमार्टम नहीं होगा. फैसले के मुताबिक जब तक कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव, जैसी केटेगरी के तहत रात के समय पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा. सरकार ने अपने इस नए फैसले के बारे में सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों को अधिसूचित कर दिया है. इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में एक तकनीकी समिति द्वारा सूर्यास्त के बाद पोस्टमॉर्टम संबंधी मुद्दे की पड़ताल की गई. बैठक के दौरान चर्चा की गई कि कुछ संस्थान पहले से ही रात के समय पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं. आधिकारिक सूत्र ने कहा कि प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति और सुधार को देखते हुए, विशेष रूप से आवश्यक प्रकाश व्यवस्था और पोस्टमॉर्टम के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के चलते अस्पतालों में रात के समय अंत्य-परीक्षण करना संभव है
  • JNU में फिर भिड़े छात्र संगठन, ABVP ने AISA नेताओं पर लगाया मारपीट का आरोप, कई घायल
    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से छात्र संगठन आपस में भिड़ गए हैं। इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं। छात्र संगठन एबीवीपी ने आइसा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध आइसा और एसएफआई जैसे छात्र संगठनों की बीजेपी से संबंध एबीवीपी के सदस्यों के साथ मीटिंग को लेकर झड़प हो गई। एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि वामपंथी छात्रों ने उनके सदस्यों पर हमले किए, जिसमें उनके दर्जनों सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसमें महिला सदस्य भी शामिल हैं। छात्र संगठन ने कहा कि जिन सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। अध्यक्ष आईशी घोष ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर कहा- एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू में आज फिर हिंसा फैलाई। बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों पर हिंसा की है और कैंपस लोकतंत्र को बाधित किया है। क्या जेएनयू प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी? एबीवीपी की ओर से कहा गया है कि उसके कुछ सदस्य एक बैठक कर रहे थे, जब कुछ वामपंथी छात्रों ने बैठक में बाधा डाली, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि वे एबीवीपी और वामपंथी सदस्यों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों की जांच कर रहे हैं और तथ्यों का पता चलने के बाद कार्रवाई शुरू करेंगे। जेएनयू कैंपस के अंदर रविवार को आइसा-एसएफआई और एबीवीपी सदस्यों के बीच हुई झड़प कोई नई बात नहीं है। ये दोनों हमेशा आपस में भिड़ते रहे हैं। इससे संबंधित पहले भी कई मामले पुलिस के पास दर्ज हैं। जिनकी जांच चल रही है।
  • UP में सबसे ज्यादा होंगी PM मोदी, अमित शाह की रैलियाँ, 22 केन्द्रीय मंत्री करेंगे 190 सभाएं
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और दांव अब तक के उच्चतम स्तर पर है। ऐसे में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आने वाले दिनों में राज्य पर ध्यान केंद्रित करेगा। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के कई दौरे होने वाले हैं। वहीं आगामी समय में पार्टी पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है। जिसमें एवरेज हर रोज बड़े कार्यक्रम होंगे। साथ ही ग्राउंड ज़ीरो पर भी कार्यों की रूपरेखा तैयार हो रही है। 22 केंद्रीय मंत्रीयों की टीम के साथ होंगे पीएम मोदी आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नवंबर और दिसंबर में सबसे ज्यादा दौरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री 16 नवंबर को सुल्तानपुर में होंगे। कई परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए उनके 19 नवंबर को झांसी जाने की भी संभावना है। इनके अलावा 22 महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्रियों के 190 से ज्यादा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं। जिससे पूरे प्रदेश को कवर किया जाएगा। 25 नवंबर को, मोदी तीन दिवसीय वार्षिक अखिल भारतीय डीजीपी और आईजीपी बैठक के लिए लखनऊ में सिग्नेचर बिल्डिंग डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ में होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, कई परियोजनाएं शिलान्यास या उद्घाटन के लिए तैयार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर तक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, एम्स, गोरखपुर, गोरखपुर में उर्वरक कारखाना और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसी कई परियोजनाएं भी लोगों को समर्पित की जाएंगी। नवंबर दिसंबर में सबसे ज्यादा पीएम मोदी के दौरे गृह मंत्री अमित शाह पिछले एक महीने में दो बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और 20 नवंबर को फिर से राज्य में होंगे क्योंकि वह भी डीजीपी और आईजीपी की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक में शामिल होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करने के कारणों का हवाला देते हुए, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य के चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हालांकि पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी के लिए तैयार है, पार्टी के नेता कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।