National News
  • आने वाला है नया बिजली कानून
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार बिजली क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रही है। नए बिजली बिल का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है। यह 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के विंटर सेशन में पेश किया जाएगा। इससे देश के करोड़ों बिजली ग्राहक सीधे प्रभावित होंगे। इसमें पहला बड़ा बदलाव यह है कि सरकार अब बिजली कंपनियों को सब्सिडी नहीं देगी, बल्कि ग्राहकों के खातों में ट्रांसफर करेगी, जैसी रसोई गैस सब्सिडी दी जाती है। दूसरी ओर, बिजली कंपनियां ग्राहकों से पूरा बिल वसूलेंगी, यानी, ग्राहकों को बिजली पूरी कीमत पर ही मिलेगी। फिर स्लैब के हिसाब से सरकार ग्राहकों के खातों में सब्सिडी ट्रांसफर करेगी। इसका सबसे बड़ा असर यह होगा कि मुफ्त बिजली के दिन खत्म हो जाएंगे, क्योंकि कोई भी सरकार मुफ्त बिजली नहीं दे सकेगी। हालांकि, वह ग्राहकों को सब्सिडी दे सकती है।ऐसा भी हो सकता है कि सरकार सिर्फ जरूरतमंदों को ही सब्सिडी जारी रखेगी, जैसा रसोई गैस के मामले में हो रहा है। जबकि, अभी देशभर में स्लैब के हिसाब से सभी बिजली ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ मिलता है।बिजली महंगी होने की आशंका बनी रहेगीनए कानून से बिजली कंपनियों की इनपुट कॉस्ट के आधार पर उभोक्ताओं से बिल वसूलने की छूट मिलेगी। अभी बिजली उत्पादन कंपनियों की लागत ग्राहकों से वसूले जाने वाले बिल से 0.47 रुपए प्रति यूनिट ज्यादा है। इसकी भरपाई कंपनियां सब्सिडी से करती हैं।अभी तक यह व्यवस्था है कि राज्य सरकारें डिस्ट्रीब्यूटर बिजली कंपनियों को एडवांस सब्सिडी देती हैं। इस सब्सिडी के हिसाब से ही बिजली की दरें तय होती हैं। नया कानून लागू करने में कुछ चुनौतियां भी हैं- कनेक्शन मकान मालिक, जमीन, दुकान के मालिक के नाम पर होता है। किराएदार के मामले में सब्सिडी किसे मिलेगी, यह साफ नहीं है. बिजली की खपत के हिसाब से सब्सिडी तय होगी। इसलिए 100त्न मीटरिंग जरूरी है। कई राज्यों में बिना मीटर बिजली दी जा रही है। महाराष्ट्र में 15 लाख कृषि उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्हें बिना मीटर बिजली मिल रही है। ये कुल कृषि उपभोक्ताओं के 37प्रश हैं। सब्सिडी ट्रांसफर में देरी हुई तो उपभोक्ता परेशान होगा। पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्चÓ के अनुसार कृषि उपभोक्ता का महीने का एवरेज बिल 5 हजार रु. तक हो सकता है। जिन्हें अभी फ्री बिजली मिल रही है, उनके लिए यह रकम बहुत भारी पड़ेगी। सरकार को इसलिए लाना पड़ रहा है नया कानून- बिजली वितरण कंपनियां बताती हैं कि वे भारी घाटे में चल रही हैं। उनका घाटा 50 हजार करोड़ रुपए के पार हो चुका है। डिसकॉम पर कंपनियों का 95 हजार करोड़ बकाया है। डिसकॉम को सब्सिडी मिलने में देरी होती है, जिससे वितरण कंपनियां संकट में हैं। (भास्कर से साभार
  • देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार मामले
    नई दिल्ली। कोरोना का कहर भारत से अब कम होता नजर आ रहा है। धीरे-धीरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 9,119 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि हर रोज जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 10,264 मामले रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,09,940 है। जो कि पिछले 539 दिनों में सबसे कम है। देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं। पिछले 52 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (0.79%) 2 प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर की बात करें तो वह भी पिछले 62 दिनों में सबसे कम 0.90 प्रतिशत है। इसके अलावा देशभर में कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है, जिसके तहत अब तक कुल 63.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक कुल 119.38 लाख कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
  • NFHS सर्वे: भारत में पहली बार पुरुषों के मुकाबले बढ़ी महिलाओं की संख्या, प्रजनन दर घटा
    नई दिल्ली। भारत की जनसंख्या में कुल प्रजनन दर (TFR) में गिरावट आयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) के आंकड़े जारी किए। कुल प्रजनन दर (टीएफआर), राष्ट्रीय स्तर पर प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या 2.2 से घटकर 2.0 हो गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी चरण-II राज्यों ने प्रजनन क्षमता का प्रतिस्थापन स्तर (2.1) हासिल कर लिया है। बड़े राज्यों में, अब केवल तीन राज्य- बिहार (3.0), उत्तर प्रदेश (2.4) और झारखंड (2.3) हैं जहां टीएफआर प्रतिस्थापन स्तर से ऊपर है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में वृद्धि National Family and Health Survey के मुताबिक देश में पुरुषों के मुकाबले अब महिलाओं की संख्या ज्यादा हो गई है. सर्वे के ताज़ा आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में अब 1000 पुरुषों पर 1020 महिलाएं हैं। वर्ष 2005-06 में के दौरान हुए तीसरे NHFS सर्वे में ये आंकड़ा 1000-1000 के साथ बराबर हो गया। इसके बाद 2015-16 में चौथे सर्वे में इन आंकड़ों में फिर आई तब 1000 पुरुषों के मुकाबले 991 महिलाएं थीं। 2019-21 में NFHS-3 और नवीनतम NFHS-5 के बीच, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे कुछ सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों के कुल प्रजनन दर (TFR) में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है जिसने भारत की समग्र दर को प्रतिस्थापन स्तर से कम करने में मदद की है।एनएफएचएस-5 सर्वेक्षण कार्य देश के 707 जिलों (मार्च, 2017 तक) के लगभग 6.1 लाख नमूना परिवारों में किया गया है, जिसमें जिला स्तर तक अलग-अलग अनुमान प्रदान करने के लिए 724,115 महिलाओं और 101,839 पुरुषों को शामिल किया गया। राज्यों का हाल एनएफएचएस -5 का पहला चरण 17 जून, 2019 से 30 जनवरी, 2020 तक और दूसरा चरण 2 जनवरी, 2020 से 30 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया गया था। दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का सर्वेक्षण किया गया, वे हैं अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रदिल्ली, ओडिशा, पुद्दुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। पहले चरण में शामिल 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंध में एनएफएचएस-5 के निष्कर्ष दिसंबर, 2020 में जारी किए गए थे। कश्मीर में सबसे अधिक गिरावट बड़े राज्यों में सबसे कम प्रजनन दर जम्मू-कश्मीर में 1.4 है। यह वह राज्य भी है जिसने 2015-16 में पिछले एनएफएचएस सर्वेक्षण और नवीनतम के बीच प्रजनन दर में सबसे अधिक 0.6 की गिरावट दर्ज की गई है। बड़े राज्यों में, केरल और पंजाब में एनएफएचएस -4 में सबसे कम प्रजनन दर 1.6 थी। हालाँकि, जबकि पंजाब की प्रजनन दर समान बनी हुई है, केरल और तमिलनाडु भारत के ऐसे राज्य हैं जहाँ प्रजनन दर 2019-21 के सर्वेक्षण में मामूली रूप से बढ़कर 1.8 हो गई।
  • BREAKING NEWS : IPS परमवीर पर लगा देशद्रोह का बड़ा आरोप, कसाब को दी थी मदद, रिटायर्ड अफसर ने दिए यह तर्क
    मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप लगा है। आईपीएस अफसर परमबीर के खिलाफ महकमे के ही रिटायर्ड अफसर ACP शमशेर खान पठान ने देशद्रोहियों की तरह कृत्य किए जाने, मुंबई हमला 26/11 के मुख्य आरोपी अजमल कसाब को सहयोग करने जैसे मामलों का खुलासा किया है। इस संदर्भ में पठान ने चार पन्नों की एक चि​ट्ठी मुंबई पुलिस को लिखा है और इस मामले की पूरी जांच करने की मांग की है। रिटायर्ड ACP ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि यदि परमवीर कसाब का फोन क्राइम ब्रांच को सौंप देते, तो संभव था कि कई और की जान बच जाती। परमबीर ने छिपाया कसाब का फोन महाराष्ट्र पुलिस के रिटायर्ड ACP शमशेर खान पठान ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। पठान ने परमबीर पर 26/11 के सबसे बड़े गुनहगार अजमल आमिर कसाब की मदद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कसाब के पास से मिले फोन को परमबीर ने अपने पास रख लिया था और उसे कभी जांच अधिकारियों को नहीं सौंपा। यह वही फोन था जिससे कसाब पाकिस्तान से निर्देश पा रहा था। यही नहीं उन्होंने परमबीर पर कसाब के साथ आए कुछ अन्य आतंकियों और उनके हैंडलर्स की मदद करने और सबूत मिटाने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पठान ने चार पन्नों की एक शिकायत मुंबई के मौजूदा पुलिस कमिश्नर को भेजी है। जांच में फोन का नहीं आया जिक्र पठान ने आगे बताया कि 26/11 के दिन अजमल आमिर कसाब को गिरगांव चौपाटी इलाके में पकड़ा गया था। इसकी जानकारी जब मुझे हुई तो मैंने अपने साथी एनआर माली से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान माली ने मुझे बताया कि अजमल कसाब के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। साथ ही उन्होंने मुझे बताया कि यहां पर कई बड़े अधिकारी आए हुए हैं, जिसमें ATS के तत्कालीन चीफ परमबीर सिंह भी हैं। माली के मुताबिक, यह फोन कॉन्स्टेबल कांबले के पास था और उससे ATS के चीफ परमबीर सिंह ने लेकर अपने पास रख लिया था। कई बड़े नाम का होता खुलासा माली ने बताया कि इस केस की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर महालय कर रहे थे और परमबीर सिंह की ओर से यह मोबाइल फोन उन्हें सौंपा ही नहीं गया। इसके बाद हम दोनों ने हैरत जताते हुए यह भी पॉइंट उठाया की यह एक बड़ा सबूत था और अगर इसे नहीं सौंपा जाता है, तो यह देश के दुश्मनों की मदद करेगा। हमें संदेह था कि मोबाइल फोन में आतंकियों के पाकिस्तान और भारत में मौजूद उनके हैंडलर का नंबर होगा। शायद इस आतंकी साजिश में शामिल भारत के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क नंबर भी उनके फोन में हो सकते थे।
  • जानिये सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिये, पढ़े पूरी खबरे
    सुबह उठकर खाली पेट आप जो कुछ भी खाते हैं, उसका असर सीधे आपके शरीर पर पड़ता है। इसलिए खाली पेट जो भी खाएं सोच समझकर खाएं। क्योंकि कभी-कभी हम जिन चीजों को अपनी सेहत के लिए लाभकारी मानते हैं, वो हमारे शरीर पर उल्टा असर दिखाती हैं। कुछ चीजों में एसिड की मात्रा इतनी ज्यादा होती है, कि अगर इन्हें खाली पेट खाया गया, तो शरीर को बहुत नुकसान हो सकता है। जिन्हें खाने से एसिडिटी या जलन की समस्या होने लगती है। हालांकि कई खाद्य पदार्थों को खाली पेट खाने से उतना ही फायदा होता है। लेकिन समस्या यह है कि लोगों को नहीं पता कि आखिर वे सुबह उठकर क्या खा पी सकते हैं और क्या नहीं खा सकते। खाली पेट फल खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सभी फलों में बहुत सारे पोषक तत्व, विटामिन, मिनरल पाए जाते हैं। इसलिए फलों के साथ अपना दिन शुरू करने से आपको अपने सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करने में मदद मिलती है, 2.ओटमील को सुबह सबसे पहले या खाली पेट खाने से कई फायदे होते हैं। सबसे पहले तो दलिया आपके पेट पर एक कोटिंग प्रदान करता है, जो स्वभाविक रूप से आपके शरीर से हाइड्रोक्लोरिक एसिड को जलन से राहत दिलाता है। 3 . खाली पेट शहद खाना भी सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली और पाचन तंत्र को जगाने में मदद करता है। अगर आपके शरीर में वायरस हैँ, तो यह हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया के शरीर से छुटकारा दिलाकर एक क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करता है। 4 . सुबह नाश्ते में अगर अंडे खाए जाएं, तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खाली पेट अंडा खाने से पेट दिनभर भरा हुआ रहता है। कई अध्ययनों से पता चला है कि जब लोग नाश्ते में सुबह अंडा खाते हैं, तो दैनिक कैलोरी की कुल मात्रा कम हो जाती है और अंडे वसा को कम करने
  • Petrol-Diesel Price: आज इस कीमत पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या है दाम
    नई दिल्ली। बीते कई समय पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आ रहा था जिसके बाद से ही लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर नाराजगी जता रहे थे। देश में तेल कीमतों को लेकर हो रहे विरोध के बाद दिवाली के मौके पर राज्य सरकारों ने दोनों ही उत्पादों की कीमतों में कमी कर दी थी। तब से अब तक देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार स्थिर चल रहे हैं। आज गुरुवार, 25 नवंबर को लगातार 21वें दिन सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। petrol price क्या हैं आज के रेट दिल्ली पेट्रोल- 103.97 प्रति लीटर डीजल-86.67 प्रति लीटर ADVERTISEMENT मुंबई पेट्रोल -109.98 प्रति लीटर डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर कोलकाता पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर चेन्नई पेट्रोल-101.40 रुपये प्रति लीटर डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर नोएडा पेट्रोल-95.51 प्रति लीटर डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर भोपाल पेट्रोल-107.23 प्रति लीटर डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर बेंगलुरु पेट्रोल-100.58 प्रति लीटर डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर लखनऊ पेट्रोल-95.28 रुपये प्रति लीटर डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ पेट्रोल-94.23 प्रति लीटर डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर हर दिन होता है तेल की कीमत में बदलाव विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। petrol Pump जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
  • Meghalaya: मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, 12 विधायकों ने थामा TMC का दामन
    नई दिल्ली। कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए विपक्षी नेता मुकुल संगमा के नेतृत्व में पार्टी के 18 में से कम से कम 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं, पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव और संगमा के एक करीबी ने आईएएनएस को बताया कि विपक्षी नेता कांग्रेस के 11 अन्य विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। तृणमूल में शामिल होने वाले 12 कांग्रेस विधायकों में से आठ विधायक गारो हिल्स से हैं, जबकि चार विधायक खासी जयंतिया हिल्स से हैं। लेटेस्ट राजनीतिक विकास के साथ, 60 सदस्यीय विधानसभा में 2018 के विधानसभा चुनावों में कोई सीट नहीं जीतने के बावजूद, तृणमूल कांग्रेस मेघालय के सदन में मुख्य विपक्षी दल बन गई। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री संगमा सितंबर में शिलांग लोकसभा सदस्य विन्सेंट एच. पाला की राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से नाराज बताए जा रहे हैं। संगमा ने कथित तौर पर पिछले महीने कोलकाता में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में कांग्रेस के भीतर कथित दरार के बीच अटकलें तेज हो गईं। संगमा ने इसे शिष्टाचार मुलाकात करार दिया था।
  • दौलत के मामले में मुकेश अंबानी के करीब पहुंचे गौतम अडानी, बस इतना रह गया फासला
    रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. लेकिन अब उनकी इस बादशाहत को भारत के ही दूसरे अमीर कारोबारी गौतम अडानी चुनौती देते दिख रहे हैं. अडानी अब दौलत के मामले में अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए हैं. रिलायंस समूह के शेयरों में गिरावट और अडानी समूह के शेयरों में मजबूती की वजह से दोनों में फासला बहुत कम रह गया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक गुरुवार 25 नवंबर को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 89.7 अरब डॉलर (करीब 6.68 लाख करोड़ रुपये) रह गई है. दूसरी तरफ गौतम अडानी की संपत्त‍ि बढ़कर 89.1 अरब डॉलर (करीब 6.64 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. कितनी घटी-बढ़ी संपत्ति बुधवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.32 अरब डॉलर (करीब 9,841 करोड़ रुपये) की कमी आई, जबकि गौतम अडानी की संपत्त‍ि में 37.5 करोड़ डॉलर (करीब 2795 करोड़ रुपये) की बढ़त हुई है. इसके बावजूद मुकेश अंबानी एश‍िया के सबसे अमीर और दुनिया के 12वें अमीर के पायदान पर बने हुए हैं. गौतम अडानी एश‍िया के दूसरे और दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं. गौरतलब है कि कल कई मीडिया रिपोर्ट में ऐसी भी खबरें आई थीं कि गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से यह साफ है कि अभी गौतम अडानी पीछे हैं. ब्लूमबर्ग हर दिन के आंकड़ों के मुताबिक इंडेक्स प्रकाश‍ित करता है और इसकी रिपोर्ट को प्रमाण‍िक माना जाता है. रिलायंस के शेयर टूटे रिलायंस समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.48% टूटकर 2350.90 रुपये पर बंद हुए. दूसरी तरफ अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड 6 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स में 5 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज में 2.76 फीसदी की तेजी आई. अडानी ग्रीन एनर्जी भी हरे निशान में बंद हुआ.
  • रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
    भारत में कोरोना का कहर कम हो गया है. ऐसे में रेलवे ने तमाम पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. हाल ही में रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों को खत्म कर सामान्य परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. इसी बीच सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे (मध्य रेलवे) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई. ये आदेश 25 नवंबर से लागू है. कोरोना के वक्त बढ़ाए गए थे प्लेटफॉर्म के दाम रेलवे ने कोरोना वक्त में रेलवे का परिचालन बंद कर दिया था. लेकिन बाद में जब कोविड के हालात सुधरने लगे तो भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल करना शुरू कर दिया और सभी ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था. इसी के साथ ट्रेनों के टिकट की कीमतों में भी इजाफा किया गया था. रेलवे ने कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपए तक करने का फैसला किया था. ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम की जा सके. स्पेशल से सामान्य हुईं ट्रेनें अब जबकि कोविड की दूसरी लहर लगभग पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और पूरे देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन भी जारी है. जिसको देखते हुए रेलवे कोविड के दौरान स्पेशल नंबर से चलने वाली सभी ट्रेनों को सामान्य श्रेणी में लाने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले के मुताबिक, अब सभी ट्रेनों का नंबर एक बार फिर पहले की तरह हो गए और ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ ही यात्री किराए में भी काफी फर्क पड़ा है.
  • ठंड में बढ़ गई है यूरिक एसिड की समस्या? इन 5 चीजों का सेवन करने से मिलेगी राहत
    ठंड में बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करेंगे ये 5 फूड्स।सूजन, दर्द से राहत दिलाने में कारगर है संतरा सहित ये चीजें।सर्दियों में यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन रखने के लिए डाइट में करें ये बदलाव। यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सर्दियों का मौसम परेशानी लेकर आता है। सर्द हवाओं के कारण जोड़ों का दर्द उभर जाता है और कई बार ये असहनीय हो जाता है। ऐसे में ठंड की शुरुआत होने के साथ ही यूरिक एसिड पेशेंट को इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि वो सर्दी से अपना बचाव करें। साथ ही सर्दियों के हिसाब से अपनी डाइट में भी ज़रूरी बदलाव करें। आइए जानते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में जिनका सेवन करने से आप इस मौसम में बढ़े यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन करने में मदद मिलेगी। साथ ही दर्द और सूजन में भी काफी राहत मिल सकती है। सर्दियों में बढ़ें यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए इन 5 फूड्स बनाएं डाइट का हिस्सा- संतरा संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है। सर्दियों के मौसम में ताज़ा संतरा आसानी से मिल जाता है। आंवला और अन्य खट्टे फलों का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड का स्तर सही रहता है। नारियल पानी नारियल पानी का नियमित सेवन करने से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। ये बढ़े यूरिक एसिड लेवल को कम करने में भी सहायक माना जाता है। खीरे का रस खीरे के रस में पोटैशियम और फॉस्फोरस पाया जाता है जो यूरिक एसिड को कम करने में बेहद कारगर होता है। अगर आपको खीरे का जूस नहीं पसंद है तो सलाद के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं। चेरी एंटीइन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर चेरी बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में सहायक होती है। इसका सेवन करने से जोड़ों में होने वाले दर्द और जलन से भी राहत मिल सकती है। ब्लैक कॉफी ब्लैक कॉफी में अलग-अलग प्रकार से एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो यूरिक एसिड लेवल को मेंटेट करने में मदद कर सकता है। नियमित रूप से ब्लैक कॉफी का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है जो यूरिक एसिड में फायदेमंद साबित होता है। Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
  • कवर्धा मामले पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई, कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग
    रायपुर : दो दिनों के कवर्धा दौरे पर गए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने बुधवार को जन दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में ग्राम इंदौरी से दशरंपुर गांव तक 8 किलोमीटर की जन जागरण पद यात्रा में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया. इधर, कवर्धा मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा कवर्धा मामले को जिंदा रखना चाहती है. वहीं कवर्धा मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे पूर्व सीएम समेत अन्य भाजपाइयों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. कवर्धा मामले पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही भाजपा : सिंहदेव इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने रायपुर सीएम हाउस घेराव कर भाजपा के विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सिंहदेव ने कहा कि बीते दिनों कवर्धा (kawardha Violence) में हुई घटना में धार्मिक और सामाजिक परिस्थिति बनी थी, जिसे लेकर भारती जनता पार्टी राजनीतिक लाभ लेने का भरपूर प्रयास कर रही है. घटना को नियंत्रित करने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन इस मामले पर भाजपा दो समाज को आपस में बांटने का काम कर रही है. भाजपा कवर्धा के पूरे मामले पर राजनीति कर रही है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की राजनीति उचित नहीं है. भूपेश बोले-भाजपाइयों के पास कोई काम नहीं रह गया इधर, एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Cm Bhupesh Baghel) ने कवर्धा हिंसा में बीजेपी सांसदों और भाजपाइयों के धरना प्रदर्शन को लेकर उन पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि भाजपाइयों (BJP) के पास कोई काम नहीं रह गया है. हमने कवर्धा के मामले पर बार-बार प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों से तथ्य मांगा था, लेकिन इनके पास कोई तथ्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा के साथ न तो किसान हैं, न ही आदिवासी. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के लोग भी उनके साथ नहीं हैं. महिलाएं और युवा भी इनके साथ नहीं हैं. क्योंकि सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ( Government of Chhattisgarh) ने योजनाएं बनाई हैं और इसका लाभ छत्तीसगढ़वासियों को मिल रहा है. सीएम हाउस जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने रोका वहीं कवर्धा हिंसा मामले में न्यायिक जांच (judicial Investigation) की मांग को लेकर भाजपा के अधिकारी और कार्यकर्ता जिला एकात्म परिसर से सीएम हाउस घेराव करने पैदल निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा विधायक (BJP MLA) और नेता पदयात्रा में शामिल थे. इसी बीच इन्हें सिविल लाइन थाने में रोक दिया गया. इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai), नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित भाजपा के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद थे. पूर्व सीएम ने कहा-हम मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं इसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि हमारी पूरी टीम सीएम हाउस का घेराव करने निकली थी. कवर्धा में एक बहुत बड़ी घटना हुई और यह तुष्टीकरण की राजनीति का प्रताप थी. कबीरधाम में 14 दिन 16 दिन का कर्फ्यू लगे रहने से पूरा कवर्धा क्षेत्र एक तरह से प्रताड़ित हुआ. 70 लोगों को जेल में डाला गया था. इन सब बिंदुओं को लेकर हम चाहते हैं कि जो दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो और हम कवर्धा की घटना पर न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
  • Horoscope Today 25 November 2021: गुरु पुष्य नक्षत्र पर इन राशियों को हो सकता है लाभ, सभी राशियों का जानें राशिफल
    Horoscope Today 25 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 25 नवंबर 2021 गुरुवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. आज गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बना है. आज चंद्रमा कर्क राशि में मौजूद रहेगा. आज शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है. गुरुवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, मेष से मीन राशि तक के लोगों का जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन मित्र, सहयोगी व अन्य लोगों की भी मदद करनी पड़ सकती है.  यदि कोई मित्र बीमार और अकेला हो तो उसकी मदद करना आपका दायित्व है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज बॉस की बातों का पालन करना चाहिए उनके द्वारा दिए गए कार्यों को प्राथमिकता दें. व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें अन्यथा आत्मिक घात पहुंच सकता है. सेहत में शारीरिक स्वास्थ्य के बजाय मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान की संगत पर ध्यान दें. घर में किसी मेहमान के आने से घर का माहौल प्रसन्नता से भर जाएगा. वृष- आज के दिन अपने स्वभाव को बैलेंस करके रखना ही आपके लिए सबसे प्रमुख कार्य है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों उच्चाधिकारियों की बातों का पालन करना चाहिए, उनके द्वारा दिए गए कार्यों को प्राथमिकता दें. व्यापारी वर्ग को धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें. हेल्थ में दिमाग में अधिक लोड न लें, सिर दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में यदि कोई नाराज हैं तो उसकी शिकायतों को दूर करते हुए, उसको प्रसन्न रखें. एटीएम, ई-वॉलेट या चेक आदि का उपयोग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. मिथुन-  आज के दिन आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए आने वाले खर्च सोच-समझ कर ही करें. मन को काल्पनिक विचारों में व्यस्त न करें. ऑफिस में सैलरी से संबंधित किसी बात को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे. व्यापारियों के लिए समय थोड़ा निराशाजनक हो सकता है. जो व्यापारी एक से अधिक व्यापार कर रहे हैं उनको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है, मैनेजमेंट संबंधित मामलों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. स्वास्थ्य  में उच्च रक्त चाप के रोगियों को अधिक क्रोध करने से बचना होगा. मां को सलाह दें कि किचन में कार्य करते समय अग्नि का विशेष ध्यान रखें. कर्क- आज के दिन लक का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा, आजीविका से संबंधित जल्दी ही गुड न्यूज़ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. ऑफिस में कार्यभार अधिक हो सकता है, जिसको लेकर मन कुछ परेशान रहेगा. इलेक्ट्रिक डिवाइस के सामानों का व्यापार करने वालों को बदलाव करना होगा, जिससे व्यापारिक स्थितियां सामान्य होगी. युवा वर्ग सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. हेल्थ को देखते हुए आज नेत्र रोगों के प्रति सचेत रहें, और लैपटॉप, मोबाइल, टीवी व पढ़ते-लिखते समय चश्मा अवश्य लगाएं. जिन लोगों का हाल-ही में आंखों का ऑपरेशन हुआ है, उनको अधिक सचेत रहने की जरूरत है. मांगलिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.  सिंह- आज के दिन दूसरों पर अधिक निर्भर न रहें, क्योंकि वास्तविक प्रेम अंदर के गुणों को विकसित करने और परिपक्वता से प्राप्त होता है न कि किसी पर भावनात्मक रूप से निर्भर होने पर. कर्मक्षेत्र में जो काम पिछले दिनों बहुत धीमी गति से चल रहे थे उनमें आज कुछ तेजी देखने को मिलेगी. बड़े व्यापारियों के लिए दिन सचेत रहने वाला है, अचानक मुश्किलें सामने आ सकती है.  विद्यार्थी वर्ग अपने विषयों को याद करते रहें. स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान करने हो  सकती है खासकर सर्दी जुकाम को अनदेखा न करें. जीवनसाथी यदि नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो उनको शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है.  कन्या- आज के दिन अधिक धन के लोभ में निवेश करने से बचना चाहिए, क्योंकि धन हानि होने की आशंका बनी हुई है.कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ रहने वाला है, वहीं  कार्य से संबंधित मीटिंग भी हो सकती है. यदि आप व्यापारी हैं और प्रॉडक्ट को लेकर लगातार फीडबैक नकारात्मक मिल रहा हो तो इसमें सुधार करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. विद्यार्थियों को परीक्षा से  संबंधित विषयों पर फोकस करना चाहिए.  हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें, अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन एसिडिटी व अल्सर जैसी समस्याएं दे सकता है. परिवार,आस-पास या जानने वाले में यदि किसी का जन्मदिन है तो उन्हें कोई उपहार लाकर दें. तुला- आज के दिन सामाजिक दायित्वों को भी निभाने का प्रयास करना होगा, जो आपके मान-सम्मान और यश में वृद्धि करने वाला हो सकता है. सरकारी विभाग में कार्यरत लोग योजनाओं को पूरा करें, क्योंकि पिछले कार्यों की समीक्षा हो सकती है. दुग्ध से संबंधित व्यापार करने वाले को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है. जो विद्यार्थी नए कॉलेज में प्रवेश, परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनको अध्ययन पर ध्यान देने की जरूरत है. स्वास्थ्य में छोटी बीमारी को अनदेखा न करें अन्यथा लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है. आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, यदि आप उनका सहयोग करें. वृश्चिक- आज के दिन अंतर्मुखी रहने के बजाए बहिर्मुखी होना है अपने व्यक्तित्व को मुखर बनाना होगा.जो लोग फाइनेंस से संबंधित कार्य करते हैं, उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है तो वहीं जो लोग रिक्वरी का कार्य करते हैं उनको भागा-दौड़ी अधिक करनी पड़ेगी. व्यापारियों को अपने कंपटीटरों पर भी ध्यान देना होगा, कंपटीशन की वजह से व्यापार को मुश्किल में न डालें. आज गरिष्ठ भोजन करने से बचना चाहिए, हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें. छोटों का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसको लेकर आप चिंताग्रस्त रहने वाले है.घर में जरूरी वस्तुओं की मांग बढ़ेगी, आवश्यकतानुसार ही चीजों को खरीदें.   धनु- आज के दिन धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा. आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए.ऑफिस में अपनी टीम को प्रसन्न रखते हुए लक्ष्य तक पहुंचना होगा. थोक का व्यापार करने वालों को भरोसे पर बड़े सौदे करने से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना सकता है. युवा वर्ग  किहीं बातों को लेकर तनाव  में रह सकते है. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है यदि ऑपरेशन आदि करने का प्लान बना रहें हैं तो डॉक्टर की सलाह अनुसार कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए.परिवार के दबाव में आकर अनचाहे रिश्ते के लिए हामी भरनी पड़ सकती है. मकर- आज के दिन आपको विनम्रता का परिचय देना चाहिए, वहीं जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह सामंजस्य की स्थिति में चल रहें हैं. कर्मक्षेत्र में कार्य आसानी से नहीं होंगे, इसलिए काम करते समय आलस्य कतई न करें, और न ही दूसरे के भरोसे रहें. जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनको नई चुनौतियां मिलेगी, खासकर कानून से संबंधित चीजों को लेकर सचेत रहना होगा. साइंस साइड व मैथ के विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा.  हेल्थ में आज स्वयं पर फोकस करें, डाइट और व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए. परिवार में मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. कुंभ- आज का दिन कठोर तप के बाद ही लाभ तक पहुंच पाएंगे, हो सकता है जो कार्य सफलतापूर्वक हो जाते थे उनमें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाएं, इसलिए समय को बिल्कुल बर्बाद न करते हुए कार्य को करने में मन लगाना है. ऑफिस में आपने जो कार्य पूर्ण किए हैं उसकी लिस्ट बना लें बॉस कार्यों की गिनती कर सकते हैं. व्यापारी समझदारी पूर्वक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें, इसके अतिरिक्त परिश्रम करने की स्थिति में धैर्य का साथ न छोड़े. स्वास्थ्य की दृष्टि से फेफड़े में इंफेक्शन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहिए.  मीन- आज के दिन धैर्य बनाए रखना होगा, तैश में कर कोई निर्णय न लें. ग्रहों के प्रभाव के चलते आपको क्षणिक क्रोध आ सकता है.ऑफिस में बॉस के मन-मुताबिक कार्य करें, आपको लाभ होने की संभावना है. भूमि-भवन से संबंधित कारोबार करने वालों के लिये दिन बड़े मुनाफे लेकर आएगा, अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा रखें. विद्यार्थी वर्ग आलस्य से बचें क्योंकि अधिक आलस्य पढ़ाई के लिए ठीक नहीं. विषाक्त रोग से आपको अत्यधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है, यदि कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाते हैं तो लापरवाही न करते हुए, नियमों का पालन करें. जीवनसाथी का सहयोग मुश्किलों से बाहर निकलेगा